Showing posts with label TridhaChaudhury. Show all posts
Showing posts with label TridhaChaudhury. Show all posts

Thursday, 26 June 2025

#SoLongValley में #Ashram की #TridhaChaudhury



फिल्म निर्माता निर्देशक, कहानीकार और पटकथा लेखक मान सिंह के शौर्य स्टूडियोज की क्राइम थ्रिलर फिल्म सो लॉन्ग वैली अगस्त एंटरटेनमेंट द्वारा २५ जुलाई २०२५ को प्रदर्शित किया जा रहा है।





मनोरंजक बात यह है कि फिल्म के सब कुछ मान सिंह, कैमरा के सामने भी चमकते दिखाई देंगे। फिल्म में उनका साथ आकांक्षा पुरी के साथ त्रिधा चौधरी दे रही है।  त्रिधा चौधरी, बॉलीवुड फिल्म अभिनेता बॉबी देओल की सीरीज आश्रम में प्रमुख भूमिका में थी।





 

सो लॉन्ग वैली में भी त्रिधा का चरित्र असाधारण है।  वह इस फिल्म में वह इंस्पेक्टर सुमन नेगी की भूमिका कर रही है। आश्रम में अपनी भूमिका से पहचानी जाने वाली त्रिधा चौधरी को सो लॉन्ग वैली की सुमन के रूप में वह अपनी बहुमुखी प्रतिभा का प्रदर्शन करती दिखाई देंगी। 





फिल्म का रहस्य से भरपूर कथानक एक भयभीत लड़की के मनाली पुलिस स्टेशन को यह सूचना देती है कि उसकी बहन कुछ घंटा पहले शिमला से मनाली के लिए निकली थी, किन्तु अभी तक घर नहीं पहुंची है।  उस लड़की की खोज में शिमला और मनाली की पुलिस जुट जाती है।  इसके साथ ही दर्शकों को छविगृहों की कुर्सियों तक बांध  रखने वाले रहस्य और रोमांच से भरपूर कथा आगे बढती जाती है।