अवेंजर्स इंफिनिटी वॉर २७ अप्रैल की रिलीज़ के लिए तैयार है। मार्वेल सिनेमेटिक यूनिवर्स की यह फिल्म पिछले
दस सालों की अभूतपूर्व सिनेमाई यात्रा है।
पूरी दुनिया के दर्शकों के साथ
भारतीय दर्शकों को भी अवेंजर्स इंफिनिटी वॉर के सुपर हीरो और विलेन का इंतज़ार है।
२२ सुपरहीरो वाली इस फिल्म को भारतीय प्रभाव देने के लिए डिज्नी इंडिया ने
इस फिल्म के तमाम किरदारों की डबिंग स्थानीय आर्टिस्टों से करवाई है। भारतीय फिल्म उद्योग के बड़े सितारों को भी जोड़ा जा रहा है। इनमे राणा डग्गुबाती भी एक हैं। बाहुबली सीरीज की फिल्मों के भल्लालदेवा की
भूमिका से हिंदुस्तान के सबसे बड़े विलेन के तौर पर स्थापित हो चुके राणा डग्गुबाती
इंफिनिटी वॉर के विलेन थनोस को अपनी आवाज़ देंगे। यह सभी जानते हैं कि हॉलीवुड सुपरहीरो
फ़िल्में, हिंदुस्तान में हिंदी के साथ साथ तमिल और
तेलुगु भाषा में भी डब कर रिलीज़ की जाती हैं। राणा डग्गुबाती इंफिनिटी वॉर के सुपर विलेन को तेलुगु भाषा में संवाद
देंगे। डिज्नी इंडिया ने,
भारत में दर्शकों में आधार बनाने के लिए हमेशा कुछ नया करने की कोशिश की
है। जब २०१६ में द जंगल बुक भारत में की जानी थी, तब
दर्शकों में पैंठ बनाने के लिए इसके तमाम
एनीमेशन किरदारों को बॉलीवुड के सितारों ने आवाज़ दी थी। इस फिल्म से प्रियंका
चोपड़ा, इरफ़ान खान, नाना पाटेकर,
ओमपुरी और शेफाली शाह को जोड़ा गया था। कैप्टेन अमेरिका सिविल वॉर में
कैप्टेन अमेरिका के किरदार को वरुण धवन ने आवाज़ दी थी। यह एक प्रकार से हॉलीवुड की फिल्मों में
बॉलीवुड का कास्टिंग कू था। अब ऐसा ही कुछ
२७ अप्रैल को अवेंजर्स इंफिनिटी वॉर में नज़र आने जा रहा है।
देखिये अवेंजर्स इंफिनिटी वॉर का ट्रेलर
-
सनी लियॉन की जीवनी है डिजिटल सीरीज करेनजीत कौर - क्लिक करें
No comments:
Post a Comment