Wednesday, 4 July 2018

सत्यमेव जयते में सिर्फ तुम का दिलबर

जॉन अब्राहम और मनोज बाजपेई की मिलाप झावेरी निर्देशित फिल्म सत्यमेव जयते में, १९९९ में रिलीज़, संजय कपूर, सुष्मिता सेन और प्रिया गिल अभिनीत फिल्म सिर्फ तुम के दिलबर दिलबर गीत को रीक्रिएट कर शामिल किया गया है।

सिर्फ तुम में, अलका याग्निक के गाये गीत को सुष्मिता सेन और संजय कपूर पर फिल्माया गया था। यह गीत अपने समय का काफी हिट गीत साबित हुआ था (नीचे देखिये इस गीत का वीडियो) ।

सत्यमेव जयते में, इसी गीत (ऊपर देखिये) को तनिष्क बागची ने रीक्रिएट किया है।

समीर के बोलों को शब्बीर अहमद और इक्का ने रीराइट किया है। इस रीक्रिएशन को नेहा कक्कड़, धवनि भानुशाली और इक्का ने गया है।

सत्यमेव जयते में जॉन अब्राहम के सामने नोरा फतेही थिरकी हैं।

यह गीत अरेबिक थीम पर है और इस मोरक्को की सुंदरी नोरा फतेही ने गीत की धुन पर अपना बदन क्या खूब थिरकाया है।

नोरा ने इस गीत की कोरियोग्राफी खुद ही की है।

सत्यमेव जयते, अक्षय  कुमार की फिल्म गोल्ड के सामने१५ अगस्त को रिलीज़ हो रही है।


सीक्वल फिल्मों में सैफीना ! - पढ़ने के लिए क्लिक करे 

No comments: