Showing posts with label इस शुक्रवार. Show all posts
Showing posts with label इस शुक्रवार. Show all posts

Saturday 1 June 2019

चतुरनाथ को ईद का तोहफा



शुक्रवार (३१ मई) एक समुदाय विशेष के लिए खास था। देश के बड़े मुसलमान समुदाय के रोज़े चल रहे हैं। रमज़ान का यह आखिरी शुक्रवार है, जिसे अलविदा जुमा कहते है। कुछ लोग इसको छोटी ईद भी कहते हैं।

इस अलविदा जुमा ने हिंदी फिल्म चतुरनाथ को खास बना दिया है। फिल्म ३१ मई को आल इंडिया प्रदर्शित हुयी है। निर्माता को सिनेमाघरों से मिली रिपोर्ट के मुताबिक हर जगह फिल्म को बम्पर ओपनिंग मिली  है। ३१ मई को फिल्म प्रदर्शित करते हुए निर्माता डर रहे थे कि, अगले हफ्ते सलमान खान की 'भारत' रिलीज़ हो रही है। फिल्म को ५ दिन में सिनेमाघरों से निकाल दिया जायेगा। किन्तु शानदार ओपनिंग मिलने से इस फिल्म को अगले सप्ताह भी अपने सिनेमाघरों में चलाने का वादा सिनेमा मालिकों ने किया है। अब यह फिल्म 'भारत' के साथ भी स्क्रीन शेयर करेगी. भले डेली एक शो ही फिल्म को मिले।

आपको बता दें कि, आर्गन एंटरटेनमेंट की फिल्म 'चतुरनाथ' में पीपली लाइव फेम ओंकारदास मानिकपुरी पहली बार लीड रोल में दिखेंगे। उनका फिल्म में चतुरनाथ के टाइटल रोल के साथ तीन किरदार है। इसी फिल्म में स्पेन की प्रसिद्द नृत्यांगना-अभिनेत्री नीरा सुआरेज़ ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी है। फिल्म में ओंकारदास और नीरा सुआरेज़ के अलावा उत्तर प्रदेश के कलाकार देश दीपक, राजेश मौर्या, अरविन्द अग्रवाल, लल्लन लहिरी, मनोज अग्रवाल,  महिमा तिवारी, कंचन भारद्वाज, आरती, अखिलेश गौड़ आदि ने अहम् भूमिका निभायी है।

फिल्म का संगीत सिंह ब्रदर्स और डीजे भरली ने दिया है, गीत लिखे हैं सुप्रसिद्ध गीतकार पंडित किरण मिश्र, एस आर भारती और निरंजन ने। कैमरामैन पप्पू के शेट्टी और एडिटर दीपक गुप्ता है। फिल्म के प्रचार- प्रसार की जिम्मेदारी वनअप रिलेशन्स पीआर एजेंसी ने संभाली है। फिल्म को सीबीऍफ़सी ने यू / ए सर्टिफिकेट दिया है। फिल्म हास्य और मनोरंजन से भरपूर है। कॉमेडी के साथ एक्शन है, इमोशन है, ड्रामा है। इस फिल्म के  निर्माता अरविन्द अग्रवाल और निर्देशक स्वदेश है। 

Wednesday 22 May 2019

अब Bollywood करेगा Bharat की बात !


देश की नई सरकार लगभग तय हो चुकी होगी।  इसके बाद देश की बात होगी।  बॉलीवुड (Bollywood) पहले से ही देश की बात करने के लिए कमर कस चुका है। आज रिलीज़ हो रही तीन की तीन फ़िल्में  देश की बात ही कर रही होंगी। हालाँकि, बॉलीवुड की तमाम उम्मीदे सलमान खान (Salman Khan) की ५ जून को रिलीज़ हो रही फिल्म भारत (Bharat) पर लगी है। क्योंकि, यही फिल्म पहले वीकेंड में १००-२०० करोड़ का कारोबार कर सकती है। लेकिन, ख़ास बात यह है कि अली अब्बास ज़फर (Ali Abbas Zafar) की फिल्म भारत भी  देश की बात ही करती है। सलमान  खान की भारत की भूमिका भारत की कल्पना ही है।



देश के लिए मोस्ट वांटेड पकड़ने वाले
निर्देशक राजकुमार गुप्ता (Rajkumar Gupta) की एक्शन थ्रिलर फिल्म इंडियाज मोस्ट वांटेड (India's Most Wanted) भारत में कई बम धमाके लिए वांटेड आतंकी अब्दुल सुभान कुरैशी, जिसे भारत का ओसामा बिन लादेन कहा जाता था, की दिल्ली पुलिस द्वारा नेपाल से बिना एक गोली चलाये ज़िंदा गिरफ्तार करने के घटनाक्रम पर फिल्म है।  इस फिल्म में  अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) ने एक गुप्तचर संस्था के अधिकारी प्रभात कपूर की भूमिका की है।इस फिल्म के रिलीज़ दो गीत अकेला और वन्दे मातरम फिल्म की भावना को उजागर करने वाले हैं। राजकुमार गुप्ता की पिछले साल रिलीज़ फिल्म रेड (Raid) को बड़ी सफलता मिली थी।



सेलुलॉइड पर PM Narendra Modi
ओमंग कुमार (Omung Kumar) निर्देशित फिल्म पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को चुनाव से पहले ही रिलीज़ होना था। लेकिन, राजनीतिक दलों की शिकायत परचुनाव  आयोग ने इस फिल्म को २३ मई के बाद ही रिलीज़ किये जाने की अनुमति दी थी। प्रधान मंत्री के अब तक की राजनीतिक यात्रा पर फिल्म में मुख्य भूमिका विवेक ओबेरॉय (Vivek Oberoi) ने की है।  यह फिल्म २३ भिन्न भाषाओं में रिलीज़ की जा रही है।



देश की विकास की बात
इस शुक्रवार की तीसरी फिल्म Yeh Hai India, इस फिल्म के लेखक और निर्देशक लोमहर्ष (Lomharsh) के निजी अनुभवों की कहानी है। यूनाइटेड किंगडम में रह रहा, एक २५ साल का एनआरआई  युवा, भारत के बारे में फैले दुष्प्रचार की हकीकत जानने के लिए, भारत आता है।  देश में आकर, वह पाता है कि अपनी अनियंत्रित आबादी के लिए कुख्यात देश ने कितनी प्रगति कर ली है। इस प्रकार से यह फिल्म देश की प्रगति को दर्शाने वाली साबित होती है। फिल्म में एनआरआई की भूमिका गैवी चहल (Gavy Chahal) ने की है।

अब को रोक नहीं सकता PM Narendra Modi को - क्लिक करें 

Friday 22 March 2019

जंगली के जंगल में आशा भट पूजा सावंत का सौंदर्य !


हॉलीवुड के डायरेक्टर चक रसेल की फिल्म जंगली की कहानी केरल के वनों में हाथियों के अवैध शिकार और तस्करी की है।  इस फिल्म में विद्युत् जम्वाल एक पशु चिकित्सक की भूमिका कर रहे हैं, जो हाथियों का शिकार करने वाले तस्करों से भिड़ जाता है।  इस फिल्म मेंविद्युत् जम्वाल और अक्षय ओबेरॉय के साथ दो नए चेहरों का हिंदी फिल्म डेब्यू हो रहा है। ख़ास बात यह है कि इन तीनों के करैक्टर एक दूसरे से काफी जुड़े हुए और सहयोगी है।


मिस सुप्रानेशनल आशा भट 
खाकी पहन कर गर्व महसूस करने वाली एनसीसी कैडेट आशा भट के लिए, ५ दिसंबर २०१४ का दिन, देश का नाम रौशन करने वाला साबित हुआ।  कर्णाटक के भद्रावती की आशा भटमिस सुप्रनेशनल का खिताब जीतने वाली पहली भारतीय बन गई। आशा, फिल्म में जंगली में मीरा की भूमिका कर रही हैं।  जंगली में, आशा की मीरा एक वाइल्ड लाइफ फोटो जॉर्नलिस्ट है।  उसे जानवरों से, खास तौर पर हाथियों से प्यार है।  इसीलिए वह हाथियों के पार्क में जाती है।  यहीं उसकी मुलाक़ात विद्युत् जम्वाल के पशु चिकित्सक चरित्र राज से होती है।


मराठी फिल्मों की पूजा सावंत
फिल्म की दूसरी नायिका पूजा सावंत है।  आशा की तरह पूजा का भी हिंदी फिल्म डेब्यू हो रहा है।  मगर फर्क यह है कि आशा के विपरीत पूजा को अभिनय का अच्छा ख़ासा अनुभव है।  वह मराठी फिल्मों की नामचीन अभिनेत्री हैं। उनके खाते में सतरंगी रे, पोश्टर बॉय, दागड़ी चॉल और चीटर  जैसी हिट मराठी फ़िल्में कर चुकी हैं।  पूजा को वन्य जीवन से लगाव है।  फिल्म में उनकी भूमिका भी कुछ ऎसी ही है।  वह जंगली में ,महिला महावत शंकरा की भूमिका कर रही हैं।


विद्युत् जैसे एक्शन के जम्वाल
इन दोनों अभिनेत्रियों के बीच हैं अभिनेता विद्युत जम्वाल।  वह फिल्म में हाथियों की  देखभाल करने के अलावा मार्शल आर्ट्स और केरल की प्राचीन युद्ध विद्या कलरिपयट्टु का अभ्यास करते रहते हैं।  फिल्म में विद्युत् के विद्युत् गति से भी तेज़ एक्शन देखने को मिलेंगे।  

बाकी सब फर्स्ट क्लास है- फिल्म कलंक - क्लिक करें 

Tuesday 12 March 2019

नवाज़ुद्दीन का फोटोग्राफर के लिए था पहला ऑडिशन


रितेश बत्रा की फ़िल्म "फोटोग्राफ" इस महीने के मध्यम में रिलीज होने के लिए तैयार है। फ़िल्म के ट्रेलर, पोस्टर और अब तक रिलीज हुए कंटेंट ने फ़िल्म के प्रति दर्शकों की रुचि बढ़ा दी है। तो वही प्रशंसक सान्या और नवाज़ की जोड़ी को पहली बार एक साथ बड़े पर्दे पर देखने के लिए उत्सुक है। 

आप को शायद ही पता होगा की नवाज़ ने उनके शुरवाती दिनों में बहुत छोटेबड़े किरदार निभाए थे , जिसके लिए कई बार ऑडिशन देना पड़ा कई बार सेलेक्ट हुए तो कई बार रिजेक्ट भी हुए। जब नवाज़ ने पहली बार किसी ऑडिशन के लिए फोटो खिचवाए और कई जगह उन्होंने वह फोटो भेजे थे।  वह फोटो देख कर नवाज़ को एक फोटोग्राफर के किरदार लिए बुलाया गया था, लेकिन उस समय नवाज़ का चयन  उस फोटोग्राफर के किरदार के लिए नहीं हुआ था।  नवाज़ ने यह वाकया हालही  में हुए एक इवेंट में बयां की किस तरह वह उनकी अच्छी फोटो के बदौलत ऑडिशन तक तो पहुंचे पर सेलेक्शन नहीं हुआ।

दिलचस्प बात है की नवाज़ तब फोटोग्राफर बनते बनते रह गए थे लेकिन फिल्म फोटोग्राफ ने उन्हें रील लाइफ में फोटोग्राफर बना ही दिया।


मुम्बई की धारावी की पृष्ठभूमि में स्थापित फ़िल्म में नवाज़ एक फ़ोटोग्राफ़र का किरदार निभाते हुए नज़र आएंगे और सान्या मल्होत्रा फ़िल्म में एक अंतर्मुखी कॉलेज गर्ल की भूमिका निभाते हुए दिखाई देंगी जो अपनी पढ़ाई में अव्वल है।

पुरस्कार विजेता निर्देशक की इस आगामी फिल्म का प्रतिष्ठित सनडांस फिल्म फेस्टिवल में प्रीमियर किया गया था और हाल ही में बर्लिन फिल्म फेस्टिवल में भी प्रदर्शित की गई थी।


रितेश बत्रा द्वारा लिखित और निर्देशित, फ़ोटोग्राफ़ को अमेज़ॅन स्टडियस द्वारा द मैच फैक्ट्री के साथ मिलकर प्रस्तुत किया गया है और यह फ़िल्म इस शुक्रवार रिलीज़ हो रही है। 


अनीस बज्मी की पागलपंथी के वाईफाई अनिल कपूर- क्लिक करें 

Monday 11 March 2019

मिल्खा सिंह और सुनील गावस्कर ने देखी मेरे प्यारे प्राइम मिनिस्टर


राकेश ओमप्रकाश मेहरा की सामाजिक मुद्दे पर आधारित आगामी ड्रामा फिल्म मेरे प्यारे प्राइम मिनिस्टर अपनी रिलीज से पहले ही वाहवाही बटोर रही है। चंडीगढ़ में आयोजित की गई फ़िल्म की विशेष स्क्रीनिंग के अवसर पर मिल्का सिंह, सुनील गावस्कर, संजय मांजरेकर, कार्तिक मुरली और किरन खेर फिल्म पर अपने प्यार की बौछार करते हुए नज़र आये।

 निर्देशक राकेश ओमप्रकाश मेहरा के साथ इंडियन स्प्रिंटर मिल्खा सिंह अपनी बायोपिक पर एक साथ काम करने के बाद स्नेहभरा रिश्ता साझा करते है। स्पोर्ट्स स्टार और निर्देशक के बीच विशेष दोस्ती के कारण, राकेश ओमप्रकाश मेहरा ने भारत के फ्लाइंग सिख और उनके सम्पूर्ण परिवार के लिए एक विशेष स्क्रीनिंग का आयोजन किया था।

मिल्खा सिंह ने साझा किया फिल्म का आईडिया बहुत ही भावुक और दिल को छू लेने वाला है। राकेश मेहरा मेरे पसंदीदा निर्देशक हैं और जिस तरह से उन्होंने एक फिल्म में कहानी को दर्शाया वह शानदार है, बिल्कुल रंग दे बसंती और भाग मिल्खा भाग की तरह जो एक ब्लॉकबस्टर हिट साबित हुई थी और दर्शकों द्वार खूब पसंद की गई थी। इसी तरह से मैं चाहता हूं और आशा करता हूं कि लोग उसी तरह का प्यार और स्वीकृति फ़िल्म मेरे प्यारे प्राइम मिनिस्टर को दें जिसकी यह फ़िल्म हक़दार है। ” 

चंडीगढ़ में स्पेशल स्क्रीनिंग में मौजूद अभिनेत्री किरण खेर को यह फिल्म बहुत पसंद आई जिसे देख कर वह भावुक भी हो गयी थी। वही, क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने कार्तिक मुरली और संजय मांजरेकर के साथ इस लाजवाब फ़िल्म का आनंद लिया।


सुनील गावस्कर ने कहा, "यह एक बहुत ही प्यारी फिल्म है। सभी ने वास्तव में अच्छा अभिनय किया है, खासकर बच्चे - ओम ने। उन्होंने मेरा दिल जीत लिया है। फिल्म के जरिये शौचालय होने की आवश्यकता के बारे में एक महान और महत्वपूर्ण संदेश दिया गया है। हमें कभी भी मलिन बस्तियों में रहने वाले लोगों की समस्याओं का एहसास नहीं हुआ है .. और मुझे वास्तव में उम्मीद है कि यह फिल्म पूरे देश में संदेश देने में कामयाब होगी। हमारे देश में पहले से ही पिछले कई वर्षों से राष्ट्र में शौचालय का निर्माण हो रहा है .. और मैं चाहता हूं कि हमारे नागरिकों की पवित्रता और सुरक्षा के लिए फिल्म के संदेश के माध्यम से भी ऐसा ही हो। 

 इससे पहले, आध्यात्मिक लीडर सद्गुरु भी राकेश ओमप्रकाश मेहरा की प्रशंसा करते हुए नज़र आये, जब निर्देशक ने कोयम्बटूर में उनके लिए विशेष तौर पर फ़िल्म की स्क्रीनिंग आयोजन किया था।

 राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेत्री अंजलि पाटिल, मकरंद देशपांडे, रसिका अगाशे, सोनिया अल्बिज़ुरी और नचिकेत पूर्णापत्रे फ़िल्म में नज़र आएंगे। फिल्म का संगीत शंकर-एहसान-लॉय और लिरिक्स गुलजार द्वारा लिखे गए है।


डॉ. जयंतीलाल गडा (पेन) और पीवीआर सिनेमा प्रस्तुत करते है राकेश ओमप्रकाश मेहरा के निर्देशन में बनी फ़िल्म "मेरे प्यारे प्राइम मिनिस्टर" इस शुक्रवार रिलीज़ हो रही हैं।


नो फ़ादर्स इन कश्मीर को UA सर्टिफिकेट - क्लिक करें 

Thursday 7 March 2019

अमिताभ बच्चन को टक्कर दे रही है ब्री लार्सन


बॉलीवुड की किसी हिंदी फिल्म की दृष्टि से देखें तो अमिताभ बच्चन, तापसी पन्नू और निर्देशक सुजॉय घोष की फिल्म क्राइम थ्रिलर फिल्म बदला के लिए बॉक्स ऑफिस खुला हुआ है।  क्योंकि, तीन तलाक़ पर डॉक्टर अलीना खान की फिल्म कोड ब्लू तलाक़ और बिलकुल अनजाने चेहरों वाली फिल्म ये सुहागरात इम्पॉसिबल कोई मुक़ाबला हो भी नहीं सकती हैं।  इसके बावजूद, अमिताभ बच्चन की पिंक जोड़ीदार तापसी पन्नू के साथ फिल्म बदला सिर्फ ७५०  स्क्रीन्स पर रिलीज़ हो रही है।  बदला से कहीं  ज़्यादा स्क्रीन्स पर तो सोलो वुमन सुपर हीरो फिल्म कैप्टेन मार्वल रिलीज़ हो रही है ।


अजय देवगन, कार्तिक आर्यन और विक्की कौशल का बदला 
ऐसा नहीं कि बदला के स्क्रीन्स, हॉलीवुड की फिल्म ने छीन लिए । बदला से बदला ले रही हैं अजय देवगन की कॉमेडी फिल्म टोटल धमाल, कार्तिक आर्यन की फिल्म लुका छुपी और विक्की कौशल की फिल्म उरी द सर्जिकल स्ट्राइक । यह तीनों फ़िल्में आज भी बढ़िया कारोबार कर रही है और आगे भी करते रहने की उम्मीद है । इसलिए, वितरक और प्रदर्शक इन तीन फिल्मों के ज्यादा स्क्रीन्स बदला के लिए छोड़ना नहीं चाहते ।


हॉलीवुड की सुपरहीरो फिल्मों के दर्शक 
लेकिन, हॉलीवुड की फिल्म कैप्टेन मार्वल का मामला बिलकुल दूसरा है । हॉलीवुड की फिल्मों, ख़ास तौर सुपर हीरो फिल्मों का एक बड़ा दर्शक दर्शक वर्ग है । इन दर्शकों को, मार्वल की पहली महिला सुपर हीरो सोलो फिल्म का बेसब्री से इंतज़ार है । वंडर वुमन की बाद, ब्री लार्सन की कैप्टेन मार्वल हिंदी दर्शकों का अच्छा मनोरंजन कर सकती है । इसके अलावा फिल्म को हिंदी के साथ साथ इंग्लिश, तमिल और तेलुगु में भी रिलीज़ किया जा रहा है । इसलिए, स्वाभाविक तौर पर पूरे देश में कैप्टेन मार्वल की स्क्रीन्स बदला से कहीं ज्यादा होंगी ।


स्पेनिश थ्रिलर फिल्म की बदला 
सस्पेंस थ्रिलर फिल्मों का अपना एक दर्शक वर्ग है । क्राइम थ्रिलर उन्हें ज्यादा आकर्षित करती है । बदला की कहानी स्पेनिश फिल्म द इनविजिबल पर आधारित है । स्पेनिश फिल्म बड़ी हिट साबित हुई थी । बदला में अपने प्रेमी की हत्या के आरोप में फंसी तपसी पन्नू को छुडाने की कोशिश उनके वकील अमिताभ बच्चन करेंगे । फिल्म का निर्देशन उन सुजोय घोष का है, जिन्होंने कहानी जैसी थ्रिलर फिल्म बनाई थी ।


बदला के २-३ करोड़ से कैप्टेन मार्वल कितनी ज़्यादा ? 
बदला की ओपनिंग २-३ करोड़ होने की भविष्यवाणी की जा रही है । सिनेमाघरों से बाहर निकल रहे दर्शकों की प्रतिक्रिया, बदला के कारोबार की दृष्टि से महत्वपूर्ण होगी । ऐसे में यह देखना होगा कि कैप्टेन मार्वल बदला से कितना ज्यादा कारोबार कर ले जाती है !


आज भी बड़ी मस्त मस्त है रवीना टंडन - क्लिक करें 

Friday 1 March 2019

क्या हिट फ्लॉप की लुका छुपी से उबर पायेंगे कार्तिक आर्यन ?


अब गेंद  कार्तिक आर्यन के पाले में हैं।  उनकी फिल्म लुका छुपी आज रिलीज़ हो रही है।  लिव- इन रिलेशनशिप पर यह फिल्म रोमकॉम है।  इस फिल्म के निर्माता लव रंजन तो है।  लेकिन, निर्देशक लव रंजन नहीं है।  अब कार्तिक आर्यन को यह साबित करना है कि वह डायरेक्टर के एक्टर हैंन कि डायरेक्टर लव रंजन के। 

फिल्म लुका छुपी के डायरेक्टर लक्षमण उतेकर हैं।  कार्तिक आर्यन  की अब तक की सफल फिल्मों के नुसरत भरुचा उनका साथ देती रही थी।  इस फिल्म में भी नुसरत नहीं हैं।  देखा जाए तो कार्तिक आर्यन बिना नुसरत के सफल नहीं होते।


प्यार का पंचनामा और आकाश-वाणी की सफलता के बाद, कार्तिक आर्यन को सुभाष घई जैसे दिग्गज शोमैन की फिल्म कांची द अनब्रेकेबल का नायक बनने का मौक़ा मिला था।  इस फिल्म की नायिका नवोदित मिष्टी थी।  सुभाष घई की यह रोमांस फिल्म बुरी तरह से असफल रही थी।

इसके  बाद, कार्तिक आर्यन, निदेशक अश्विनी  धीर की फिल्म गेस्ट इन लंदन के नायक बन कर आये।  दो साल पहले ही, कार्तिक आर्यन की फिल्म प्यार का पंचनामा २ हिट हुई थी। गेस्ट इन लंदन, अजय देवगन की २०१० में रिलीज़ कॉमेडी फिल्म अतिथि तुम कब जाओगे का सीक्वल फिल्म थी।  फिल्म की नायिका कृति खरबंदा थी। परेश रावल के अतिथि किरदार वाली यह फिल्म बुरी तरह से असफल रही।


इससे ऐसा लगता है कि  कार्तिक आर्यन, निर्देशक लव रंजन के एक्टर और नुसरत भरुचा के नायक हैं।  जबकि, लुका छुपी के डायरेक्टर लव रंजन तो नहीं ही हैं, उनकी नायिका भी नुसरत भरुचा नहीं हैं।  लुका छुपी में कार्तिक आर्यन को कृति सैनन के साथ लुका छुपी करनी पड़ रही है।


क्या कार्तिक आर्यन खुद को सोलो हीरो मटेरियल वाला एक्टर साबित कर पाएंगे ?


म्यूजिक विडियो लोगों की जली - गायक राहुल साठे - क्लिक करें 

Thursday 21 February 2019

क्या गली बॉय की रफ़्तार रोक पाएगी टोटल धमाल ?


कल, शुक्रवार २२ फरवरी को इंद्रकुमार की धमाल फ्रैंचाइज़ी की तीसरी फिल्म टोटल धमाल रिलीज़ हो रही है। धमाल सीरीज की इस तीसरी फिल्म में, अभिनेता अजय देवगन पहली बार शामिल हो रहे हैं।  अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित की जोड़ी भी पहली बार धमाल सीरीज में जमाई गई है।  यह तीनों एक्टर, डायरेक्टर इंद्रकुमार के साथ पहले भी फ़िल्में कर चुके हैं।  इस फिल्म में दूसरे कलाकारों में रितेश देशमुख, अरशद वारसी, जावेद जाफ़री, बोमन ईरानी, संजय मिश्रा, जॉनी लीवर, एषा गुप्ता, राजपाल यादव, निहारिका रायज़ादा और आफताब शिवदासानी की स्टार कास्ट जुटाई गई है।  


अजय देवगन की फिल्म होने के कारण, टोटल धमाल के बड़ी ओपनिंग लेने की उम्मीद की जा रही।ट्रेड पण्डितो को भरोसा है कि फिल्म का पहले दिन का कारोबार २५ करोड़ के आसपास हो सकता है।कुछ ट्रेड पंडित इसके २० करोड़ से नीचे रहने की भविष्यवाणी कर रहे हैं।  वैसे यह फिल्म घरेलु बाज़ार में ३५०० स्क्रीन्स में रिलीज़ हो रही है।


तमाम निगाहें २२ फरवरी और टोटल धमाल के बॉक्स ऑफिस पर प्रदर्शन पर टिकी हुई हैं।  बड़ा सवाल यह है कि क्या टोटल धमाल की मैड कॉमेडी गली बॉय की रैप यात्रा को रोक पाएगी? रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की मुख्य भूमिका वाली ज़ोया अख्तर निर्देशित फिल्म गली बॉय, घरेलु बाजार में ३३५० स्क्रीन्स में और वर्ल्डवाइड ४ १०१ स्क्रीन्स रिलीज़ हुई थी। इस फिल्म ने पहले दिन १९.४० करोड़ का कारोबार किया था ।  यह फिल्म ५ दिनों में ८१ करोड़ के आसपास का कारोबार कर चुकी थी । क्या गली बॉय की रफ़्तार धीमी होगी ?



रणवीर सिंह की पिछली फिल्म सिम्बा २८ दिसंबर को रिलीज़ हुई थी।  इस फिल्म ने पहले दिन २० करोड़ का कारोबार किया था। सिम्बा ने २०० करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था।  सिम्बा की रफ़्तार को रोका था, विक्की कौशल की भारत के सर्जिकल स्ट्राइक पर फिल्म उरी द सर्जिकल स्ट्राइक ने।  इस प्रकार से, सिम्बा को दो हफ्ते का खुला बॉक्स ऑफिस मिल गया था।  लेकिन, इस बार एक हफ्ते में ही टोटल धमाल की चुनौती है।  क्या गली बॉय इस चुनौती को पार पा सकेगी ? क्या टोटल धमाल बॉक्स ऑफिस पर कमाल दिखाते हुए, गली बॉय के रैप का द एन्ड कर देगी? इंतज़ार कीजिये शुक्रवार २२ फरवरी २०१९ तक।  

तिग्मांशु धुलिया की फिल्म मिलन टॉकीज का ट्रेलर लांच- क्लिक करें 

Monday 18 February 2019

पहली बार कॉमेडी कर टोटल धमाल मचा पाएगी माधुरी दीक्षित ?


फिल्म टोटल धमाल से, माधुरी दीक्षित की वापसी हो रही हैं। वह इंद्रकुमार निर्देशित कॉमेडी फिल्म टोटल धमाल से ५ साल बाद, बड़े परदे पर वापसी कर रही हैं। इस फिल्म में उनके जोड़ीदार अनिल कपूर हैं, जिनके साथ माधुरी दीक्षित ने कई सुपरहिट फ़िल्में दी हैं। क्या माधुरी दीक्षित अपनी वापसी को टोटल धमाल वापसी बना पाएंगी ?


पहली वापसी आजा नचले
माधुरी दीक्षित की यह तीसरी वापसी होगी. फिल्म देवदास (२००२) में चंद्रमुखी की भूमिका करने के बाद, माधुरी दीक्षित श्रीराम नेने की डोली में बैठ कर अमेरिका चली गई थी। २००७ में, उन्होंने फिल्म आजा नचले से हिंदी फिल्म दर्शकों की नब्ज़ टटोलने की कोशिश की थी। ओपन डांस थिएटर पर केन्द्रित फिल्म आजा नचले को हिंदी फिल्म दर्शकों का ठंडा रिस्पांस मिला। लेकिन, यह रिस्पांस माधुरी के खिलाफ कम, फिल्म की पुरानी कहानी के खिलाफ ज्यादा था। 


सात साल बाद दूसरी वापसी
माधुरी दीक्षित ने दूसरी बार बॉलीवुड की ओर रुख किया २०१४ मे रिलीज़ फिल्म डेढ़ इश्किया से। विद्या बालन के साथ, इश्किया जैसी हिट फिल्म बनाने वाले निर्देशक अभिषेक चौबे ने डेढ़ गुना छलांग मारते हुए डेढ़ इश्किया बनाई पूरी दो हीरोइनों के साथ। माधुरी दीक्षित के साथ हुमा कुरैशी दूसरा इश्क थी। लेकिन, फिल्म डेढ़ इश्किया अपनी पहली फिल्म इश्किया का खराब स्पूफ साबित हुई। हर प्रकार से खराब बनी इस फिल्म मे माधुरी दीक्षित भी खराब एक्टर लग रही थी। 


पांच साल बाद तीसरी वापसी
शौमिक सेन निर्देशित फिल्म गुलाब गैंग (२०१४) के पांच साल, माधुरी दीक्षित की तीसरी वापसी हो रही है। माधुरी दीक्षित, आजा नचले में निर्देशक अनिल मेहता, डेढ़ इश्किया में अभिषेक चौबे और गुलाब गैंग में शौमिक सेन के साथ पहली बार फिल्म कर रही थी। लेकिन, टोटल धमाल के इंद्रकुमार के साथ वह पहले भी तीन फ़िल्में कर चुकी हैं। फिल्म में, रितेश देशमुख, संजय मिश्र और पितोबाश के अलावा, वह बाकी सभी कलाकारों के साथ अभिनय कर चुकी हैं। माधुरी कहती भी हैं, “यह मेरा घर आने जैसा है।

क्या घर वापसी शुभ वापसी होगी ?
माधुरी दीक्षित की पांच साल बाद तीसरी वापसी सुखद होगी ? माधुरी दीक्षित ने पहली वापसी डांस फिल्म आजा नचले से की थी। दूसरी वापसी में डेढ़ इश्किया ब्लैक कॉमेडी और गुलाब गैंग क्राइम ड्रामा फिल्म थी। अब तीसरी वापसी वाली फिल्म खालिस कॉमेडी फिल्म है। क्या अपने परिवार के साथ कॉमेडी करने वाले माधुरी दीक्षित की यह तीसरी वापसी टोटल धमाल साबित होगी ? माधुरी ने अभी तक कोई भी खालिस कॉमेडी फिल्म नहीं की है। देखने वाली बात होगी कि उन जैसी संवेदनशील अभिनेत्री के करियर में कॉमेडी क्या धमाल करती है ?

ड्रग फ्री इंडिया" के लिए संजय दत्त, कपिल शर्मा और बादशाह  - क्लिक करें 

Tuesday 5 February 2019

इस हफ्ते (शुक्रवार ८ फरवरी) रिलीज़ होंगी बॉलीवुड फ़िल्में


इस शुक्रवार, रिलीज़ होने वाली हिंदी फ़िल्में ऎसी नहीं कि बॉक्स ऑफिस को भरपूर तौर पर गुलजार कर दे।  हालाँकि, इस हफ्ते रिलीज़ होने जा रही फ़िल्में ड्रामा भी हैं, हॉरर भीकॉमेडी भी है, बायोपिक भी और एक्शन भी।  लेकिन, सबसे ज़्यादा ध्यान खींचने वाली फिल्म है नरगिस फाखरी की अमवास।  बाकी फ़िल्में तो बड़ी स्टार कास्ट वाली फिल्म मे अपना ज़ोरदार सहयोग दे सकने  वाले सितारों की ही हैं। 

एसपी चौहान अ स्ट्रगलिंग मैन- जिमी शेरगिल (Jimmy Shergil), युविका चौधरी (Yuvika Chaudhary) और यशपाल शर्मा (Yashpal Sharma) अभिनीत, मनोज के झा निर्देशित फिल्म एसपी चौहान अ स्ट्रगलिंग मैन, करनाल हरियाणा  के मशहूर समाजसेवी ठाकुर सतपाल सिंह की है, जिन्होंने गरीबी और विपरीत  परिस्थितियों के बावजूद, संघर्ष करते हुए महिला सशक्तिकरण और शराब मुक्त समाज का सपना साकार किया।  इस फिल्म में मुख्य भूमिका में जिमी शेरगिल हैं।  यह काफी लम्बे समय से रुकी फिल्म है।


अमावस- एक जोड़ा, शहर से काफी दूर, एक वीरान बंगले में रात बिताने जाता है।  लेकिन, उसे मालूम नहीं कि उनकी यह अँधेरी रात उनके जीवन को अँधेरा कर सकती है।  क्योंकि, उस बंगले में बुरी आत्माये उनका इंतज़ार कर रही है।  यहाँ कहानी है भूषण पटेल (Bhooshan Patel) निर्देशित फिल्म अमावस की।  इस फिल्म की शूटिंग इंग्लैंड में ससेक्स के उसी कैसल गोरिंग में हुई है, जहाँ १९२०- अ ईविल रिटर्न्स, अलोन और रागिनी एमएमएस २ की शूटिंग हुई थी। यह फिल्म नरगिस फाखरी (Nargis Fakhri) के लिए काफी महत्त्व रखने वाली है, क्योंकि वह इससे बॉलीवुड मे वापसी करना चाहती हैं।  क्या सचिन जोशी (Sachin Joshi), मोना सिंह (MOna Singh) और अली असगर (Ali Asgar) के साथ, उनकी यह हॉरर फिल्म, उनके अमावस मे जा रहे करियर को पूर्णिमा के चाँद जैसी चमक दे पाएगी ?


एन्ड एनकाउंटर- अलोक श्रीवास्तव निर्देशित फिल्म एन्ड एनकाउंटर के एनकाउंटर स्पेशलिस्ट, उसकी उपन्यासकार पत्नी और उसके दोस्त की है, जब पत्नी को पता चलता है कि उसके पति को गंभीर अपराध में,  उसके दोस्त ने ही फंसा दिया है।  क्या पत्नी अपने पति को बचा पाएगी ? इसका रहस्य क्या है ? फिल्म में प्रशांत नारायण (Prashant Narayan), अभिमन्यु सिंह (Abhimanyu Singh), अनुपम श्याम (Anupam Shyam), वृजेश हिरजी (Brijesh Hirji) और मृणमल कोलकर की मुख्य भूमिका है। 


दोस्ती के साइड इफेक्ट्स- यह फिल्म गायिका सपना चौधरी (Sapna Chaudhary) की बतौर नायिका फिल्म है। हादी अली अबरार और अनुशिखा त्रिपाठी निर्देशित फिल्म दोस्ती के साइड इफेक्ट्स बचपन के दोस्तों की है, जो आपस में बिछड़ जाते हैं।  लेकिन, उनकी ज़िन्दगी में हलचल तब मचती है, जब यह लोग एक ही कॉलेज में पढ़ने आते हैं। इस फिल्म में खुशी, विक्रांत आनंद, अंजू जाधव, जुबेर के खान और नील मोटवानी, सह भूमिकाओ में हैं।


पार्किंग क्लोज्ड- योगेश मिश्रा निर्देशित फिल्म पार्किंग क्लोज्ड एक रहस्य फिल्म है, जो रॉकी के इर्दगिर्द घूमती है, जो अपनी कॉलेज की दोस्त से  बदला लेना चाहता है, क्योकि उसी के कारण उसे कॉलेज से निकाल दिया गया था। फिल्म में मौलिक भरद्वाज, मोहित गौर, अकबर खान, एंजेलिना मल्होत्रा, आदि की मुख्य भूमिकाये हैं। 


फातिमा सना शैख़ क्यों बनाना चाहे प्रोडक्शन हाउस ?- क्लिक करें