Showing posts with label बॉक्स ऑफिस पर. Show all posts
Showing posts with label बॉक्स ऑफिस पर. Show all posts

Tuesday 17 December 2019

सुपरहिट फ्रैंचाइज़ी फिल्मों की शुरुआत


सुपरहिट फ्रैंचाइज़ी फिल्मों का सिलसिला चल निकलना इस दशक की खासियत रही। अपनी फिल्मों की बदौलत सलमान खान और अक्षय कुमार ने खुद को स्टारडम के टॉप पर रखने में सफलता हासिल की।  सलमान खान की दबंग और अक्षय कुमार की हाउसफुल फ्रैंचाइज़ी की शुरुआत  इसी दशक में हुई। हालाँकि, उस समय ऐसा नज़र नहीं आता था। लेकिन, दबंग और हाउसफुल की बड़ी सफलता ने इन फिल्मों के निर्माताओं को इन फिल्मों को फ्रैंचाइज़ी फिल्मों के तौर पर विकसित करने के लिए प्रेरित किया। सलमान खान की फिल्म दबंग १० सितम्बर २०१० को प्रदर्शित हुई थी।  दबंग के निर्माण में ४२ करोड़ खर्च किये गए थे। यह फिल्म अब तक १४१ करोड़ का नेट कर चुकी है। दबंग से पहले, अक्षय कुमार की फिल्म हाउसफुल ३० अप्रैल २०१० को प्रदर्शित हुई थी।  हाउसफुल के निर्माण में ४१ करोड़ खर्च हुए थे।  इस फिल्म ने भी अब तक १६५ करोड़ से ज़्यादा का नेट किया है। इसी का परिणाम था कि २०१० से २०१९ तक दबंग फ्रैंचाइज़ी में दो नई फ़िल्में दबंग २ और दबंग ३ तथा हाउसफुल फ्रैंचाइज़ी में तीन फ़िल्में हाउसफुल २, हाउसफुल ३ और हाउसफुल ४ प्रदर्शित हो सकी। दबंग ३ को २० दिसंबर को रिलीज़ होना है। हाउसफुल फ्रैंचाइज़ी की तो पांचवी फिल्म हाउसफुल ५ भी ७५ करोड़ के बजट से बनाई जा रही है। दबंग फ्रैंचाइज़ी के बारे में भी चौथी दबंग बनाए जाने की खबर है। २०१०-२०१९ के दस सालों ने अक्षय कुमार को सुपरस्टार के तौर पर स्थापित कर दिया।

Wednesday 11 December 2019

The unstoppable Kartik Aaryan delivers a box-office hattrick



As is the saying, with big power comes big responsibilities. This is a position that Kartik Aaryan is finding himself in today after the biggest box office opening of his career, Pati Patni aur Woh, and he can well be expected to be ecstatic about that. In a span of just twenty months, the actor has now ensured big opening of his third film in a row, hence establishing himself the new prince of the box-office.

The best part about Kartik's journey is that he has successfully transitioned from the image that he had built after Pyaar Ka Punchnama series. While both the installments were great successes, the change started coming when Sonu Ke Titu Ki Sweety (2018) released. From youth, he found himself in a zone where kids started falling in love with him as well.



Post that it was time for some Luka Chuppi as family audiences warmed up to him as well, hence ensuring that Kartik managed the biggest opening ever of his career. The film emerged as one of the earliest successes of the year and while that did wonders for Kartik's career, the manner in which Pati Patni aur Woh has gone ahead of that is remarkable indeed. The film has taken one of the biggest openings of the year and that too on a clash with another big film, something that has now managed to keep the flag high for Kartik. Popular trade expert Taran Adarsh too sings praise about the actor and says, "From 90 lakhs to 9 crore on day 1, from 3.25 crore to 35-36 crore opening weekend, from Pyaar Ka Punchanama to Pati Patni Aur Woh..  It has been a meteoric rise for Kartik Aaryan! That’s not all, 2019 started with Luka Chuppi for Kartik and has ended with Pati Patni Aur Woh, both super hit films. The good thing is, Kartik is working in movies that not just appeal to youngistan but also to the family audience, so his fan based is not limited to young girls or teenage crowd. What makes his success journey meritorious, is the fact that he has made it without any star Godfather or a star producer backing him. It's purely on his merit, strength and his own decisions."


We couldn’t agree more, Kartik Aaryan has worked hard to reach to this pedestal. Today he’s called one of the youngest actors in tinsel who enjoys immense mass-popularity and recieves so much love from the audiences.


Seconding our thoughts is trade expert and film critic Joginder Tuteja says, “It is always heartening when a young actor manages to earn a loyal audience fan base on a pan-India level. From multiplexes and class audiences, Kartik is aggregating audiences at single screens amongst the masses as well. Pati Patni aur Woh has been doing well across A, B and C centres which is a testimony to his star status. He is still an unexplored talent and if the different shades that he has shown in Pati Patni aur Woh is any indication, I am sure there many more surprises up Kartik’s sleeves.”

Thursday 28 November 2019

मैं सुपर किंग डॉन हूं को मुंबई में मिली भारी सफलता



पिछले शुक्रवार को अविनाश फिल्म प्रोडक्शन की भोजपुरी फिल्म "मैं सुपर किंग डॉन हूं" का मुंबई और गुजरात में भव्य प्रदर्शन हुआl पहले सप्ताह मुंबई व गुजरात में भारी सफलता के बाद अब दूसरे सप्ताह में यह फिल्म मुंबई के साथ बिहार और उत्तर प्रदेश में प्रदर्शित की जा रही हैl

कहानी माफिया डॉन के आतंक से शहर को भय मुक्त कराने की हैl पूरे शहर में माफिया डॉन (एस डी गौतम) का आतंक फैला हैl दो जांबाज पुलिस ऑफिसर (प्रमोद प्रेमी और पवन कुमार) शहर में आते हैं और अपने मिशन में लग जाते हैंl यही उनको दो लड़कियां (तनुश्री चटर्जी और श्रेया मिश्रा) मिलती हैं और आपस में प्यार हो जाता हैl दोनों अपनी प्रेमिकाओं के साथ नाचते - गाते माफिया डान का बैंड बजा देते हैं और शहर से आतंक का नामोनिशान मिट जाता हैl

 फिल्म के कलाकार हैं प्रमोद प्रेमी, तनुश्री चटर्जी,  पवन कुमार, श्रेया मिश्रा, संजय पांडे, डॉ एसडी गौतम,  अयाज खान अनूप अरोड़ा हीरा यादव ललिता पंडित डॉ रंजीत डॉ रघुवीर राजन,  डॉ रघुवीर रंजन आरके पुरी अनुष्का अखिलेश कुमार जयसवाल आदि। कहानी एसडी गौतम और संजय महतो की है तथा संगीत दिया है अनुज तिवारी- अशोक राव ने।  इस फिल्म में गाने लिखे हैं प्यारेलाल यादव आजाद सिंह, श्याम जी श्याम, अमित राज, सरोज सरगम और रामजीत शिल्पी नेl  फिल्म के गाने मधुर और कर्ण प्रिय हैंl कोरियोग्राफर कानू मुखर्जी और संतोष सर्वदरशी ने  कलाकारों से बहुत बढ़िया काम लिया हैl हीरालाल यादव का एक्शन जोरदार है।

 दिलीप जॉन ने निर्देशन मे भोजपुरी एक्शन फिल्म "मैं सुपर किंग डॉन हूं" की सिनेमैटोग्राफी जगमिंदर हुंडल ने किया हैl इस फिल्म का निर्माण अविनाश फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले किया गया हैl यह एक एक्शन फिल्म हैंl "मैं सुपर किंग डॉन हूँ" "फ़िल्म के निर्माता हैं डॉ. डी. एस. गौतमl सह निर्मात्री हैं शारदा देवी।  

Tuesday 19 November 2019

Marjaavaan Takes A Jump On Sunday, Garners 10.18 crore



Sidharth Malhotra's Marjaavaan has received a phenomenal response from mass centres and has garnered a business of 10.18 crore.


The buzz of the film has grown from word to word in single screens pan India. With this film, Sidharth has certainly found a strong holding in the mass markets.

Now Marjaavan fist weekend collection stands-
Fri 7.03 cr,
Sat 7.21 cr,
Sun 10.18 cr,
Mon 4.15 cr.
Total:  28.57 cr.

Friday 15 November 2019

Box Office पर Hrithik Roshan और Tiger Shroff की WAR ख़त्म !



बॉक्स ऑफिस पर, हृथिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की सेना की वॉर ख़त्म हो चुकी है। सिद्दार्थ आनंद की वॉर का लाइफटाइम कलेक्शन ३१७.७७ करोड़ का बताया गया है। २ अक्टूबर २०१९ को रिलीज़ यह फिल्म, सिनेमाघरों में कुल छः सप्ताह तक चलती रही। एक एक्शन थ्रिलर फिल्म के लिए यह बढ़िया बात है। इस फिल्म ने पहले हफ्ते में २३८.३५ करोड़ का कारोबार किया था। यह पहला हफ्ता, एक्सटेंडेड वीकेंड का होने के कारण ९ दिनों का था। दूसरे हफ्ते में फिल्म ने ४९.६५ करोड़ का कारोबार किया। इसके बाद, स्वाभाविक रूप से वॉर का कलेक्शन कम होता चला गया। लेकिन, इसके बावजूद फिल्म ने तीसरे हफ्ते में २१.३५ करोड़, चौथे हफ्ते में ५.३२ करोड़, पांचवे हफ्ते में २.३४ करोड़ तथा छठे हफ्ते में सिर्फ ७६ लाख का कारोबार कर, बॉक्स ऑफिस पर अपनी वॉर के ख़त्म होने का ऐलान कर दिया। इस प्रकार से, वॉर बॉलीवुड की ब्लॉकबस्टर फिल्मों में शामिल हो गई है। किसी बॉलीवुड फिल्म द्वारा इस साल का यह सबसे ज्यादा कारोबार भी है। वॉर को हिंदी के अलावा तमिल और तेलुगु भाषाओँ में डब कर भी रिलीज़ किया गया था। फिल्म के तमिल और तेलुगु संस्करणों का सम्मिलित कलेक्शन १४.६७ करोड़ का था। यह फिल्म टाइगर श्रॉफ और हृथिक रोशन के फ़िल्मी जीवन की सबसे बड़ी हिट फिल्म बन गई है। वॉर, हृथिक रोशन की  इस साल की दूसरी फिल्म है, जिसने बॉक्स ऑफिस पर १०० करोड़ का आंकड़ा पार किया। मगर, टाइगर श्रॉफ की इस साल रिलीज़ फिल्म द स्टूडेंट ऑफ़ द इयर २ बॉक्स ऑफिस पर असफल रही थी। 

Saturday 9 November 2019

बाला के १०.१५ करोड़ : Ayushman Khurana और Amar Kaushik की रिकॉर्ड ओपनिंग फिल्म


हॉरर कॉमेडी फिल्म स्त्री से सफल फिल्म डेब्यू  करने वाले निर्देशक अमर कौशिक और लगातार हिट फिल्म दे रहे आयुष्मान खुराना की जोड़ी रंग ला रही है। इस जोड़ी की कॉमेडी फिल्म बाला ने पहले दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से इसे साबित भी कर दिया। एक गंजे होते जा रहे युवक की कहानी बाला ने पहले दिन १०.१५ करोड़ का कारोबार किया है। यह आयुष्मान खुराना और अमर कौशिक की किसी फिल्म की सबसे बड़ी ओपनिंग है।

आयुष्मान खुराना की फ़िल्में २०१७ से लगातार अच्छा कारोबार कर रही हैं। आयुष्मान की हर अगली फिल्म बेहतर कारोबार ही करती है। खुराना की २०१७ में प्रदर्शित फिल्म बरेली की बर्फी ने पहले दिन २.४२ करोड़ की ओपनिंग ली थी।  २०१७ में ही रिलीज़ आयुष्मान खुराना की अगली फिल्म शुभ मंगल सावधान ने २.७१ करोड़ का कारोबार किया था।  २०१८ में रिलीज़ आयुष्मान खुराना की फिल्म अंधाधुन ने २.७० करोड़ की ओपनिंग ली।

अंधाधुन की सफलता के बाद, आयुष्मान खुराना की फिल्मे छलांगे मारने लगी। आर्टिकल १५ ने ५.०२ करोड़ और बधाई हो ने ७.३५ करोड़ का कारोबार किया। इसी साल रिलीज़ फिल्म ड्रीम गर्ल से, आयुष्मान खुराना की फिल्मों ने दोहरे अंकों वाली ओपनिंग लेनी शुरू कर दी।  ड्रीम गर्ल ने १०.०५ करोड़ की ओपनिंग ली।  अब बाला ने इसे भी १०.१५ करोड़ के कलेक्शन के साथ बेहतर कर लिया है।


बाला के निर्देशक अमर कौशिक के लिए यह सफलता उत्साहित करने वाली हैं। अमर की राजकुमार  राव और श्रद्धा कपूर की भूमिका वाली पहली हॉरर कॉमेडी फिल्म स्त्री ने ६.८२ करोड़ की ओपनिंग निकाली थी। इस लिहाज से आयुष्मान खुराना और अमर कौशिक की जोड़ी का यह प्रदर्शन काफी प्रभावशाली है। 

Sunday 27 October 2019

सफलता की हैटट्रिक से मनेगी Akshay Kumar की दिवाली ?



अक्षय कुमार की पुनर्जन्म कॉमेडी फिल्म हॉउसफुल ४, धनतेरस को रिलीज़ हो जाएगी। इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ बॉबी देओल, रितेश देशमुख, पूजा हेगड़े, कृति सेनन और कृति खरबंदा भी हैं। लेकिन, पूरी फिल्म और इसका प्रचार, अक्षय कुमार पर केंद्रित है। अक्षय कुमार खुद इस फिल्म  को सफल होते देखना चाहेंगे। जब तक यह लेख प्रकाशित होगा और दीवाली की लक्ष्मी पूजा शुरू होगी, बॉक्स ऑफिस पर हाउसफुल ४ का प्रदर्शन साफ़ हो जाएगा।  अगर हाउसफुल ४ ने, ज़बरदस्त ओपनिंग ले ली तो हाउसफुल ४ का १०० करोडिया वीकेंड तय है।  ऐसे में हाउसफुल ४ अक्षय कुमार की इस साल की तीसरी फिल्म बन जायेगी, जो १०० करोड़ का कारोबार कर चुकेगी। एक ही साल में तीन बड़ी सफलताएं अक्षय कुमार के स्टारडम पर चार चाँद लगा देंगी। खबर है कि अक्षय कुमार को एक प्रोजेक्ट के लिए १०० करोड़ की फीस दी गई है। ऐसे में २०१८ की दीवाली अक्षय कुमार के लिए तो ख़ास हो ही जाएगी।  लेकिन, यह दीवाली हाउसफुल ४ के दूसरे सितारों के लिए भी खास होगी। लम्बे समय से असफलता से जूझ रहे बॉबी देओल को हॉउसफुल ४ की सफलता खुश कर देगी। रितेश देशमुख की इस साला रिलीज़ फिल्म टोटल धमाल सफल हुई थी।  हाउसफुल ४ उनकी दूसरी सफलता बन जाएगी। हाउसफुल ४ में अक्षय कुमार की नायिका पूजा हेगड़े की पहली हिंदी फिल्म मोहन जोदड़ो असफल हुई थी। क्या हाउसफुल ४ से उन्हें सफलता का स्वाद चखने को मिलेगा ! कृति सेनन, पहली बार अक्षय कुमार के साथ फिल्म कर रही हैं। फिल्म की दो कृति अभिनेत्रियों के लिए हाउसफुल ४ की सफलता बेहद ज़रूरी है। कृति सेनन ने सफल लुका छुपी के बाद दो असफल  फ़िल्में कलंक और अर्जुन पटियाला दी हैं । वह इस कलंक को धोना चाहेंगी। यह कृति खरबन्दा की इस साल रिलीज़ होने वाली पहली फिल्म है।  इसलिए उनके लिए हाउसफुल ४ की सफलता ज़रूरी है। 

Friday 11 October 2019

Bala vs Ujda Chaman : Box Office पर दो गंजों का टकराव


बॉलीवुड में भाई-चारा जारी है। इसी भाईचारे का परिणाम कि निर्माता भूषण कुमार और दिनेश विजन ने अपनी अपनी फिल्मों की स्वैपिंग कर ली है। अब, भूषण कुमार की एक्शन फिल्म मरजावां १५ नवम्बर को तथा दिनेश विजन की कॉमेडी फिल्म बाला ७ नवम्बर को रिलीज़ होगी। इससे पहले, जॉन अब्राहम ने, अपने मित्र निखिल अडवाणी की दोस्ती की खातिर, अपनी कॉमेडी फिल्म पागलपंथी की रिलीज़ ८ नवम्बर से शिफ्ट कर २२ नवम्बर कर दी थी। उस समय, जॉन अब्राहम की कॉमेडी फिल्म पागलपंथी का टकराव बाला से हो रहा था।

तारीखों का बदलाव
दरअसल, बाला और मरजावां के प्रदर्शन की तारीखों में बदलाव होता रहता है। मरजावां, पहले २ अक्टूबर को प्रदर्शित होनी थी। जब, यशराज फिल्म्स ने, अपनी हृथिक रोशन और टाइगर श्रॉफ के साथ एक्शन फिल्म वॉर की रिलीज़ की तारीख़ २ अक्टूबर की तो मरजावां के निर्माताओं ने फिल्म की रिलीज़ की तारीख़ २२ नवम्बर कर दी। बाद में इसे ७ नवम्बर कर दिया गया। वहीँ, बाला भी, पागलपंथी और मरजावांकी तारीखों के बदलाव के कारण जॉन अब्राहम की फिल्म से टकरा रही थी।

भूत की जगह बाला !
बाला और पागलपंथी के इस टकराव को भांप कर, बाला के निर्माता दिनेश विजन से बात कर, करण जौहर ने बाला की तारीख़ २२ नवम्बर से शिफ्ट कर १५ नवम्बर कर दी। दिलचस्प बात यह है कि करण जौहर का यह ऐलान उस समय हुआ, जब उनकी विक्की कौशल अभिनीत हॉरर फिल्म भूत पार्ट १ : द हॉन्टेड शिप को १५ नवम्बर के बजाय २१ फरवरी २०२१ कर दी गई थी।

टकरायेंगे दो गंजे
बाला की तारीख़ के इस बदलाव के साथ ही, बॉक्स ऑफिस पर दो गंजों का टकराव सुनिश्चित हो गया है। बाला और उजड़ा चमन के कथानक एकदम समान हैं। बाला की कहानी आयुष्मान खुराना के चरित्र बाला की है, जिसके बाल असमय झड़ते जा रहे हैं। इसी तारीख़ को, सोनू के टीटू की स्वीटी के टीटू यानि सनी सिंह की फिल्म उजड़ा चमन भी रिलीज़ हो रही है। उजड़ा चमन की कहानी युवक चमन कोहली की है, जिसके बाल असमय झड रहे हैं। यह फिल्म २०१७ में रिलीज़ एक कन्नड़ फिल्म ऊंडु मोत्तेया काथे की रीमेक है।

दोनों गंजों के साथ सौरभ शुक्ल

अब, बॉक्स ऑफिस पर दो गंजे किरदारों के टकराव के साथ साथ दो एक्टरों आयुष्मान खुराना और सनी सिंह का टकराव भी होगा। आयुष्मान खुराना ने, लगातार बधाई हो, अंधाधुन, आर्टिकल १५ और ड्रीम गर्ल जैसी हिट फ़िल्में दे कर खुद को भरोसेमंद साबित कर दिया है। जबकि सनी सिंह, कार्तिक आर्यन के जोड़ीदार बन कर ही सफल होते रहे हैं। उनकी पिछली फिल्म झूठा कहीं का फ्लॉप हुई थी। इस लिहाज़ से, सनी सिंह के गंजेपन पर गंजे आयुष्मान खन्ना भारी लगते हैं।  यहाँ ख़ास बात यह कि इन दोनों ही फिल्मों में सौरभ शुक्ल की भूमिकाये ख़ास हैं। 

Friday 4 October 2019

Hrithik, Tiger smash eight records, make history with WAR



WAR has broken all major records in the history of Hindi cinema on day 1 by collecting 53.35 crore net!

Hrithik Roshan and Tiger Shroff’s WAR has created eight new records on its opening day! The biggest action spectacle of Bollywood, starring two of the biggest action superstars in the history of Indian cinema, lived up to its massive pre-release hype as it collected 53.35 crore net all India (Hindi: 51.60 Cr and Tamil & Telugu - 1.75 Cr)!

Here are the 8 new records created by War  with its incredible opening day :

1. Biggest Opening in the history of Hindi cinema
2. Biggest Opening for Hrithik
3. Biggest Opening for Tiger
4. Biggest opening for director Siddharth Anand
5. Biggest all-time holiday Opening for a Hindi film
6. YRF’s Biggest All Time Opener
7. Biggest opening for an original film which is not a sequel or a spin-off
8. Biggest opening for a film releasing on Gandhi Jayanti

The lead actors of the film, Hrithik and Tiger opened up about the monumental feat delivered by them with this YRF action spectacle.

Hrithik says, “It is an incredible response to our hard work and I’m truly grateful to the audiences for loving our film. When we decided to make War, we were clear that we were attempting to do something that has never been done in Indian cinema and we went all out to make it happen. So, it’s hugely validating to see the fantastic response of the people enjoying our action entertainer in the theatres. As an actor, you live and thrive for such moments and I’m truly blessed that our film is getting such overwhelming love. I congratulate my partner in crime Tiger, my director Sid, YRF for its belief and the incredible effort to make this film spectacular, Vaani and everyone associated with this film at this incredible moment. The entire team worked really really hard on War and it’s amazing to see this kind of euphoria around our movie.”

Tiger says, “I’m touched by the fantastic response that our film has been getting from audiences across India. I have no words to describe what I’m feeling right now except that I feel blessed to be getting this love and appreciation from people. I have always wanted my films to be out and out entertainers, films that make people happy in theatres and I’m glad that WAR has become that film. I feel blessed to have this opportunity to work side by side with Hrithik who has been my hero and idol. Just this opportunity is a victory in itself for me. I would like to thank and congratulate Aditya Chopra, Hrithik sir, my director Sid, YRF for going all guns blazing to make this a spectacle, Vaani and every single person associated with this film. This has truly been an incredible team effort.”

Produced by YRF, War released in 4000 screens. The film is receiving unanimous love and appreciation from critics and audiences alike for delivering a never seen before action spectacle and a superb story with twists and turns that keeps audiences at the edge of their seats till the end.

The biggest action entertainer of India, War, sees Hrithik and Tiger waging a ferocious war against each other. The high-octane film that also stars Vaani Kapoor opposite Hrithik, sees the two superstars pitted in a massive showdown which has mesmerised audiences of all ages across India.

Wednesday 2 October 2019

WAR से शुरू हो रही है २०१९ की आखिरी तिमाही

आज, बॉलीवुड की, २०१९ की आखिरी तिमाही की शुरुआत हो रही है। आज यशराज फिल्म्स की एक्शन फिल्म वॉर प्रदर्शित हो रही है। सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में, हृथिक रोशन, टाइगर श्रॉफ और वाणी कपूर अभिनीत इस फिल्म का बजट १७५ करोड़ है।  फिल्म के ५० करोड़ की ओपनिंग लेने की उम्मीद की जा रही है। बॉलीवुड को उम्मीद है कि दो बड़ी और महँगी फिल्मों डब तेलुगु फिल्म सयेरा नरसिम्हा रेड्डी और हॉलीवुड की जोकर से मुक़ाबले के बावजूद, वॉर शानदार कारोबार करेगी। बॉलीवुड को ऎसी ही उम्मीद इस आखिरी तिमाही की आने वाली बाद की फिल्मों से भी है।

छोटे बजट की फ़िल्में   
इस आखिरी तिमाही में, लूटकेस, पी से प्यार एफ से फरार, दोस्ती ज़िंदाबाद, किरकेट, याराम, घोस्ट, जंक्शन वाराणसी, शिकार, झलकी, दीनदयाल एक युग पुरुष, आदि फ़िल्में रिलीज़ हो रही हैं. यह फ़िल्में कुछ चर्चित, बड़े बजट और सितारों वाली फिल्मों की रिलीज़ के दौरान सैंडविच जैसी स्थति में रिलीज़ होंगी। इसलिए इनके हिट होने की उम्मीद नहीं की जा सकती है।

अपने विषय से दर्शकों का ध्यान खींचेंगी
इस आखिरी तिमाही में कुछ ऎसी फ़िल्में रिलीज़ हो रही है, जिनके विषय दर्शकों का ध्यान आकर्षित कर सकते हैं। इन फिल्मों में प्रियंका चोपड़ा और फरहान अख्तर की फिल्म द स्काई इज पिंक, सैफ अली खान की फिल्म लाल कप्तान, राजकुमार राव और मौनी रॉय की फिल्म मेड इन चाइना, तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर की फिल्म सांड की आँख, नील नितिन मुकेश की फिल्म बाईपास रोड, सिद्धार्थ मल्होत्रा और रितेश देशमुख की फिल्म मरजावां, आयुष्मान खुराना की फिल्म बाला, अनिल कपूर और जॉन अब्राहम की फिल्म पागलपंथी, सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म दिल बेचारा, सैफ अली खान की फिल्म जवानी जानेमन, कार्तिक आर्यन की फिल्म पति पत्नी और वह और रानी मुख़र्जी की फिल्म मर्दानी २ के नाम शामिल हैं।

अक्षय कुमार की दो फ़िल्में
आखिरी तिमाही में, अक्षय कुमार की दो फ़िल्में रिलीज़ होंगी। गाँधी जयंती पर वॉर के बाद, अक्षय कुमार की कॉमेडी फिल्म हाउसफुल ४ दीवाली वीकेंड पर रिलीज़ हो रही है। छह सौ साल के भारत की पृष्ठभूमि पर हाउसफुल ४, पुनर्जन्म पर हॉरर कॉमेडी फिल्म है। इस फिल्म का बजट ७५ करोड़ बताया गया है। २५ अक्टूबर को हाउसफुल ४ के बाद, अक्षय कुमार की दूसरी फिल्म गुड न्यूज़ होगी, जो २७ दिसंबर को रिलीज़ होगी। सरोगेसी पर इस फिल्म में, करीना कपूर, दिलजीत दोसांझ और किआरा अडवाणी भी हैं।

संजय दत्त, अमिताभ बच्चन और सलमान खान

६ दिसंबर को, पानीपत के मैदान में अर्जुन कपूर के साथ संजय दत्त तीसरा युद्ध लड़ रहे होंगे।  इस ऐतिहासिक फिल्म के निर्देशक आशुतोष गोवारिकर हैं। १३ दिसंबर को, अमिताभ बच्चन सड़क के लड़कों को फुटबॉल सिखाते नज़र आएंगे।  सलमान खान की दबंग फ्रैंचाइज़ी की तीसरी फिल्म दबंग ३ भी २० दिसंबर को प्रदर्शित हो रही है। इस फिल्म में सलमान खान के साथ सोनाक्षी सिन्हा और अरबाज़ खान अपनी दबंग  भूमिकाओं में होंगे। इस फिल्म का निर्देशन प्रभुदेवा कर रहे हैं।   

Sunday 29 September 2019

गाँधी जयंती पर बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट मुक़ाबला !


इस साल गाँधी जयंती पर बॉक्स ऑफिस पर दिलचस्प वॉर होगी। हमेशा की तरह बॉलीवुड से एक बड़ी फिल्म गाँधी जयंती के राष्ट्रीय अवकाश का फायदा उठाने के लिए प्रदर्शित हो रही है। यशराज फिल्म्स की सिद्धार्थ आनंद निर्देशित एक्शन ड्रामा थ्रिलर फिल्म वॉर में हृथिक रोशन, टाइगर श्रॉफ और वाणी कपूर मुख्य भूमिका में है। हिंदी बेल्ट के ज़्यादातर सिनेमाघरों और मल्टीप्लेक्स थिएटरों में वॉर की धूम है। लेकिन, इस फिल्म को चुनौती दें प्रदर्शित हो रही है तेलुगु फिल्म अभिनेता चिरंजीवी की तेलुगु फिल्म सयेरा नरसिम्हा रेड्डी का हिंदी में डब संस्करण। सयेरा दक्षिण भारत से पहले स्वतंत्रता संग्राम पर बड़े बजट की पीरियड ड्रामा एक्शन फिल्म है। इस फिल्म का बजट २५० करोड़ है तथा चिरंजीवी और उनके बेटे रामचरण का महत्वकांक्षी प्रोजेक्ट है। चिरंजीवी भी अपनी फिल्म को ख़ास तौर पर हिंदी बेल्ट में सफल बनाने को लेकर चिंतित है। दरअसल, वॉर भी हिंदी के अलावा तेलुगु और तमिल में डब कर रिलीज़ हो रही है। चिरंजीवी को लगता है कि तेलुगु वॉर उनकी फिल्म को हिंदी बेल्ट में नुकसान पहुंचा सकती है। यही चुनौती वॉर के सामने भी है। सयेरा हिंदी में रिलीज़ हो रही है। इस फिल्म को फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी की कंपनी एक्सेल एंटरटेनमेंट जोरशोर से रिलीज़ करने जा रही है। इस कंपनी द्वारा पिछले साल प्रदर्शित फिल्म केजीएफ़ चैप्टर १ ने शाहरुख़ खान की फिल्म जीरो को उखाड़ दिया था। यशराज फिल्म की भी यही चिंता है। इसलिए, ज्यादा से ज्यादा स्क्रीन बटोरने के प्रयास किये जा रहे हैं। हृथिक रोशन और टाइगर श्रॉफ का बहुचर्चित डांस मुकाबला गीत जय जय शिव शंकर रिलीज़ किया जा चुका है। उधर निर्माता रामचरण भी सयेरा नरसिम्हा रेड्डी के हिंदी ट्रेलर में अमिताभ बच्चन और तमन्ना भाटिया के किरदारों को तरजीह दे रहे हैं। इस लिहाज़ से, २ अक्टूबर का मुकाबला दिलचस्प होने जा रहा है। 

Sunday 8 September 2019

बॉक्स ऑफिस पर Prabhas की जय हो करती SAAHO !


बाहुबली द कांक्लुजन के बाद, एक्टर प्रभास की पहली हिंदी फिल्म साहो ने मुंबई के खुद को सरकार मानने वाले फिल्म समीक्षकों के फतवे को नकार दिया है। मुंबई के लगभग सभी पत्रकारों ने, बाहुबली को डिजास्टर और वशआउट फिल्म बता कर नकार दिया था। लेकिन, हिंदी भाषा सहित देश के दूसरे हिस्से के दर्शकों ने उन्हें धता बता दी। समीक्षकों द्वारा बताई गई तमाम कमियों के बावजूद प्रभास और फिल्म के श्रेष्ठ तकनीक का जादू चल गया। प्रभास की इस एक्शन फिल्म ने पहले दिन बाहुबली के बाद दूसरे नंबर की ओपनिंग ली। यह ओपनिंग हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगु और दूसरी दक्षिण की दूसरी कुछ भाषाओं की थी। बॉक्स ऑफिस पर दौड़ते हुए प्रभास ने बॉलीवुड के सुपरस्टार आमिर खान और अक्षय कुमार के साथ तमिल फिल्मों के सुपरस्टार रजनीकांत को भी पछाड़ दिया। साहो ने पहले दिन सभी भाषाओं में लगभग ८८ करोड़ का कारोबार किया। यह आंकड़े, शंकर निर्देशित रजनीकांत और अक्षय कुमार की विज्ञान फंतासी फिल्म २.० के ६० करोड़ से २८ करोड़ ज्यादा थे। बुरी दशा हुई आमिर खान और अमिताभ बच्चन की फिल्म ठग्स ऑफ़ हिंदुस्तान की, जो हॉलिडे वीकेंड में रिलीज़ हो कर ५२.२५ करोड़ का कारोबार कर पाने में कामयाब हुई थी, साहो से लगभग ३६ करोड़ पीछे रह गई। सभी भाषाओं में पहले दिन कारोबार करने के ख्याल से प्रभास की ही फिल्म बाहुबली द कांक्लुजन है, जिसने पहले दिन १२१ करोड़ का कीर्तिमान कलेक्शन कर रखा है। टॉप ५ की सूची में प्रभास की फिल्म बाहुबली द बिगिनिंग ५० करोड़ की ओपनिंग के साथ पांचवे स्थान पर है।

Sunday 25 August 2019

लगातार रिलीज़ होंगी Shraddha Kapoor की दो फ़िल्में


प्रभास की फिल्म साहो के ३० अगस्त को शिफ्ट हो जाने के बाद, एक समय ३० सितम्बर को छिछोरे और मेड इन चाइना के बीच त्रिकोणीय संघर्ष की स्थिति लग रही थी। इसके बाद,  जब राजकुमार राव और  मौनी रॉय की कॉमेडी फिल्म मेड इन चाइना की रिलीज़ टाल दी गई, तब भी टकराव की स्थिति थी।  यह टकराव इस लिहाज़ से दिलचस्प था कि यह एक ही अभिनेत्री की दो फ़िल्में एक ही दिन रिलीज़ होने का था।  कॉलेज के  छात्रों की कहानी पर फिल्म छिछोरे की नायिका श्रद्धा कपूर थी। श्रद्धा कपूर, प्रभास के साथ फिल्म साहो की भी नायिका हैं। ऐसा बहुत कम होता है कि एक ही अभिनेत्री की दो फ़िल्में एक ही शुक्रवार रिलीज़ हों। अमूमन, इस प्रकार के टकराव को टाला जाता है।साहो और छिछोरे टकराव में भी ऐसा ही किया गया।   छिछोरे के निर्माताओं ने, अपनी फिल्म को एक हफ्ता पीछे खींच लिया । अब छिछोरे ६ सितम्बर को रिलीज़ हो रही है। हालाँकि, ऐसा नहीं लगता कि छिछोरे की रिलीज़ श्रद्धा कपूर की दो फिल्मों का टकराव न होने देने के लिए टाली गई है। बड़ा कारण  साहो का भारी भरकम कद लगता है।  फिल्म साहो ३०० करोड़ की लागत में बनी है। फिल्म मे प्रभास  के साथ नील नितिन मुकेश, जैकी श्रॉफ, चंकी पांडेय,  महेश मांजरेकर, मंदिरा बेदी, एवलीन शर्मा, आदि बॉलीवुड के सितारों की भरमार भी है। साहो के तूफ़ान में छिछोरे की हँसी मंद पड़ सकती थी।  शायद, साहो के निर्माता भी ऐसा ही कुछ चाहते होंगे। लेकिन,  अब दूसरा मज़ेदार दृश्य बन गया है। श्रद्धा कपूर की लगातार दो फ़िल्में रिलीज़ हो रही हैं। साहो और छिछोरे,  दोनों ही फिल्मों में श्रद्धा कपूर की भूमिका अहम् है। अगर साहो को बड़ी सफलता मिलती है तो दर्शकों के सर पर साहो की श्रद्धा कपूर का हैंगओवर होगा। छिछोरे देखते समय वह श्रद्धा कपूर की भूमिका में साहो  का अक्स महसूस करेंगे। ऐसे में छिछोरे की एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर की चमक फीकी पड़  सकती है। इसीलिए तो किसी अभिनेत्री की लगातार दो फ़िल्में प्रदर्शित होना भी बढ़िया नहीं माना जाता।   

Thursday 22 August 2019

Hrithik Roshan को लड़नी होगी Amitabh Bachchan के खिलाफ 'WAR'


फरहान अख्तर ने एक बार फिर हृथिक रोशन की फिल्म के आगे फच्चर फंसा दिया है।   हृथिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की एक्शन फिल्म वॉर, २ अक्टूबर २०१९ को सोलो रिलीज़ हो रही थी।  लेकिन, अब एक्सेल एंटरटेनमेंट ने, यशराज फिल्म्स की इस भारी बजट की फिल्म के सामने चिरंजीवी की अमिताभ बच्चन की अहम् भूमिका वाली तेलुगु फिल्म सय रा नरसिम्हा रेड्डी का डब संस्करण उतार दिया है।  

रईस बनाम काबिल
कोई ढाई साल पहले, हृथिक रोशन की, संजय गुप्ता निर्देशित एक्शन थ्रिलर फिल्म काबिल को २५ जनवरी को रिलीज़ किये जाने का ऐलान लगभग एक साल पहले ही कर दिया था। गणतंत्र दिवस वीकेंड पर प्रदर्शित हृथिक रोशन की फिल्म अग्निपथ ने बढ़िया कारोबार किया था।  काबिल के भी गणतंत्र दिवस वीकेंड २०१७ में सोलो रिलीज़ होने के कारण बढ़िया कारोबार करने की उम्मीद थी। लेकिन, शाहरुख़ खान के साथ फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी ने फच्चर फंसाया शाहरुख़ खान की फिल्म रईस को भी २५ जनवरी के दिन ला खड़ा किया। इस टकराव से हृथिक रोशन की फिल्म काबिल को नुकसान उठाना पड़ा।

बारी शाहरुख़ खान की
एक्सेल  एंटरटेनमेंट के फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी ने पिछले साल ऐसा ही कुछ शाहरुख़ खान के साथ किया था।  शाहरुख़ खान की १८६ करोड़ के बजट में बनी फिल्म जीरो २१ दिसंबर को रिलीज़ हो रही थी। इस फिल्म को सामने आते देख करसारा अली खान और सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म केदारनाथ के प्रदर्शन की तारीख़ २१ के बजाय ७ दिसंबर कर दी गई थी। ऐसे में, जब ऐसा लगा रहा था कि शाहरुख़ खान की फिल्म जीरो सोलो रिलीज़ हो कर मोटा फायदा कमाएगी, फरहान अख्तर ने कन्नड़ फिल्म केजीएफ चैप्टर १ के हिंदी डब संस्करण को २१ दिसंबर को प्रदर्शित किये जाने का ऐलान कर दिया। शाहरुख़ खान ने केजीएफ चैप्टर १ के हीरो यश की चुनौती को गंभीरता से नहीं लिया।  लेकिन, बॉक्स ऑफिस पर कमाल हो गया।   केजीएफ चैप्टर १, हिंदी दर्शकों को शाहरुख़ खान की जीरो से ज़्यादा खींचने में कामयाब हो गई।  जीरो फ्लॉप हो गई, कन्नड़ फिल्म  केजीएफ चैप्टर १ ने २०० करोड़ का कीर्तिमान कारोबार कर डाला।

खुद को दोहराएगा इतिहास !

तेलुगु फिल्म सय रा नरसिम्हा रेड्डी की कहानी भारत के प्रथम स्वतंत्र संग्राम १८५७ से तीस साल पहले की पृष्ठभूमि पर, स्वतंत्रता सेनानी  सय रा नरसिम्हा रेड्डी के जीवन पर है।  इस भूमिका को चिरंजीवी कर रहे हैं। अमिताभ बच्चन की ख़ास भूमिका है।  ऐसे में, हृथिक रोशन यशराज फिल्म की चिंता हो सकती है कि कहीं तेलुगु फिल्म का हिंदी संस्करण पिछले साल वाला  इतिहास न दोहरा दे!

Friday 16 August 2019

Mardaani 2 के लिए करना होगा मर्दाना प्रदर्शन ?


रानी मुख़र्जी की, कॉप भूमिका वाली फिल्म मर्दानी (२०१४) की सीक्वल फिल्म मर्दानी २ का पूरी दुनिया में प्रदर्शन १३ दिसंबर को होगा।  इस फिल्म मेंरानी मुख़र्जी ने, बालिकाओं की स्मगलिंग से जुड़े माफिया के खिलाफ जंग छेड़ने वाली सीनियर इंस्पेक्टर शिवानी शिवजी रॉय की भूमिका की थी।  २१ करोड़ की लागत वाली मर्दानी ने बॉक्स ऑफिस पर दुगने से ज़्यादा यानि ५७ करोड़ का कारोबार किया था।  इसलिए फिल्म का सीक्वल बनाया जाना स्वाभाविक था।

पांच साल बाद रिलीज़ हो रही सीक्वल फिल्म मर्दानी २ में शिवानी अब प्रमोट हो कर सुपरिन्टेन्डेन्ट ऑफ़ पुलिस बन चुकी है।  इस फिल्म में, शिवानी को एक बेरहम, ईश्वर से न डरने वाले और पूरी तरह से राक्षस २१ साल के खलनायक का सामना करना है।  मर्दानी का निर्देशन प्रदीप सरकार ने किया था, लेकिन, मर्दानी २ के निर्देशक  की कुर्सी नवोदित निर्देशक गोपी पुथरन को सौंपी गई है।  

लेकिन, रानी मुख़र्जी को अपनी फिल्म मर्दानी २ को हिट कराने के लिए बॉक्स ऑफिस पर मर्दाना प्रदर्शन करना होगा।  क्योंकि, मर्दानी २ तीन फिल्मों के बीच सैंडविच बनी हुई है।  मर्दानी २ जब तक रिलीज़ होगी, बॉक्स ऑफिस पर पानीपत का युद्ध लड़ा जा चुका होगा तथा पति और पत्नी के बीच वह आ चुकी होगी।  यानि ६ दिसंबर को, अर्जुन कपूर, संजय दत्त, पद्मिनी कोल्हापुरे, ज़ीनत अमान और कृति सेनन की, पानीपत के तीसरे युद्ध पर फिल्म पानीपत तथा बीआर चोपड़ा निर्देशित संजीव कुमार, विद्या सिन्हा और रंजीता अभिनीत फिल्म पति पत्नी और वह की रीमेक फिल्म रिलीज़ हो चुकी होगी।

अगर, मर्दानी २ युद्ध और रोमकॉम से उबर भी गई तो  चोरी चोरी चुपके चुपके, हर दिल जो प्यार करेगा, हेलो ब्रदर, आदि जैसी कोई ९ फिल्मों में उनके नायक सलमान खान की दबंग सीरीज की तीसरी फिल्म दबंग ३, अगले ही हफ्ते रिलीज़ हो रही होगी।  सलमान खान की फिल्म की रिलीज़ वाले शुक्रवार से एक शुक्रवार पहले और दो शुक्रवार बाद में कोई फिल्म रिलीज़ नहीं होती।  यशराज फिल्म्स ने तो अपने टाइगर सलमान खान को चुनौती देने की कोशिश की है। क्या अपनी फिल्मों के रोमांटिक नायक सलमान खान से रानी मुख़र्जी बॉक्स ऑफिस का युद्ध जीत कर मर्दानी साबित हो पाएगी ?

Sunday 11 August 2019

४ महीने ६ फ़िल्में ७ डेब्यू

२०१९ की पहले छमाही में, अनन्या पाण्डेय, तारा सुतारिया, श्रेया धन्वन्तरी और मृणाल ठाकुर जैसे नवोदित और ताजगी भरे चेहरे देखने के बाद, दूसरी छमाही में भी कुछ नए चेहरों को देखने के लिए तैयार हो जाइए। यह ६ फ़िल्में ६ सितम्बर से रिलीज़ होनी शरू हो जाएंगी।

तीन हफ्ते तीन फ़िल्में चार डेब्यू
निर्देशक इरफ़ान कमल की एक्शन रोमांस फिल्म सॅटॅलाइट शंकर (६ सितम्बर) में सूरज पंचली के साथ दक्षिण की सितारा मेघा आकाश का हिंदी फिल्म डेब्यू हो रहा है। अगले ही हफ्ते डेब्यूटांट  डायरेक्टर स्नेह तौरानी की कॉमेडी फिल्म भांगड़ा पा ले (१३ सितम्बर) से सनी कौशल के साथ रुखसार ढिल्लों का डेब्यू हो रहा है। रुखसार भी दक्षिण की व्यस्त अभिनेत्री हैं। इसके बाद, २० सितम्बर को सनी देओल, अपने बेटे करण का फिल्म डेब्यू खुद के निर्देशन में फिल्म पल पल दिल के पास से, नया चेहरा सहर बाम्बा के साथ करवा रहे हैं। यह ड्रामा रोमांस एक्शन से भरपूर मसाला फिल्म होगी ।

दो नए चेहरों का टकराव
नवम्बर में दो नए चेहरों का टकराव होगा । ९ नवम्बर को कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबरा की बतौर फिल्म डायरेक्टर रोमांटिक ड्रामा फिल्म दिल बेचारा और नितिन कक्कर की रोमांटिक ड्रामा फिल्म जवानी जानेमन रिलीज़ हो रही हैं । इन दो फिल्मों से दो नए चेहरे टीवी एक्ट्रेस संजना संघी और कबीर बेदी की नातिन अलिया फर्नीचरवाला का टकरा रहे है । अलबत्ता, अपनी फिल्मों में इन दोनों नए चेहरों को सुशांत सिंह राजपूत और सैफ अली खान जैसे स्थापित अभिनेताओं का साथ मिला हुआ है ।

और आखिर में सई मांजरेकर
साल के आखिरी शुक्रवार से पहले, सलमान खान की फिल्म दबंग ३ रिलीज़ हो रही है । प्रभुदेवा निर्देशित इस एक्शन फिल्म में सलमान खान के साथ सोनाक्षी सिन्हा तो हैं ही, फिल्म के अतीत के दौर में, चुलबुल पाण्डेय के रोमांस के रूप में महेश मांजरेकर की छोटी बेटी सई मांजरेकर नज़र आयेंगी l

Sunday 4 August 2019

अब Hrithiik Roshan ऑफिस पर WAR


किसी एक फिल्म का सफल या असफल होना, किसी एक्टर के लिए कितना मायने रखता है, यह हृथिक रोशन (Hrithiik Roshan) से पूछिए। जब, लगातार ज़िन्दगी न मिलेगी दोबारा, अग्निपथ, कृष ३ और बैंग बैंग जैसी सुपरहिट फ़िल्में देने के बाद, हृथिक रोशन की पीरियड फिल्म मोहनजोदड़ो फ्लॉप हुई थी, हृथिक रोशन का जैसे पूरा करियर ठप्प हो गया था। आशुतोष गोवारिकर निर्देशित ११५ करोड़ के बजट से बनी यह फिल्म १०७ करोड़ का कारोबार करने के बावजूद फ्लॉप में शुमार की गई। इसी का नतीजा था कि शाहरुख़ खान की फिल्म रईस के सामने बढ़िया कारोबार करने वाली हृथिक रोशन की फिल्म काबिल की सफलता को तवज्जो नहीं दी गई।

अब लगता है, हृथिक रोशन के करियर में नया शुक्रवार आ चुका है। जब हृथिक की गणितज्ञ आनंद कुमार के जीवन पर फिल्म सुपर ३० रिलीज़ हुई थी, तब उसकी ओपनिंग हृथिक के स्टारडम के अनुरूप नहीं थी। ऐसा लगा कि हृथिक रोशन अपने करियर के खराब समय से उबर नहीं पाए हैं। लेकिन, दर्शकों ने उन्हें उबार लिया। दर्शकों की  ज़बरदस्त प्रशंसा का नतीजा था कि सुपर ३० ने रफ़्तार पकड़नी शुरू कर दी।

आज हृथिक रोशन के करियर को नया जीवन मिल गया है। यशराज बैनर तले बनाई जा रही सिद्धार्थ आनंद निर्देशित एक्शन फिल्म वॉर की सफलता सुनिश्चित मानी जा रही है। बैनर का इरादा, फिल्म की रिलीज़ की तारीख़ २ अक्टूबर से पहले, फिल्म को ज़बरदस्त आक्रामक प्रचार देने का है। वह हृथिक रोशन के एक्शन पर ज्यादा काम करवा रहे हैं। हालाँकि फिल्म में टाइगर श्रॉफ भी है।

फिल्म में, हृथिक रोशन और टाइगर श्रॉफ के एक्शन और डांस के मुकाबलों को खूब हवा दी जायेगी। यशराज फिल्म्स को तथा फिल्म के डायरेक्टर, जो हृथिक रोशन के साथ एक्शन फिल्म बैंग बैंग कर चुके हैं का मानना है कि फिल्म के ट्रेलर को गज़ब का रिस्पांस मिला है। वह कहते है, “इससे हम पर बहुत अच्छा देने की ज़िम्मेदारी आ गई है। लेकिन, मैं इससे खुश हूँ। यकीन कीजिये, दर्शक फिल्म को देख कर चौंक पड़ेंगे। टीज़र से जो नज़र आ रहा है, वह सब मिलेगा।