बॉक्स ऑफिस पर, हृथिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की सेना की वॉर ख़त्म हो चुकी
है। सिद्दार्थ आनंद की वॉर का लाइफटाइम कलेक्शन ३१७.७७ करोड़ का बताया गया है। २
अक्टूबर २०१९ को रिलीज़ यह फिल्म, सिनेमाघरों में कुल छः सप्ताह तक चलती रही। एक
एक्शन थ्रिलर फिल्म के लिए यह बढ़िया बात है। इस फिल्म ने पहले हफ्ते में २३८.३५
करोड़ का कारोबार किया था। यह पहला हफ्ता, एक्सटेंडेड वीकेंड का होने के कारण ९ दिनों
का था। दूसरे हफ्ते में फिल्म ने ४९.६५ करोड़ का कारोबार किया। इसके बाद, स्वाभाविक
रूप से वॉर का कलेक्शन कम होता चला गया। लेकिन, इसके बावजूद फिल्म ने तीसरे हफ्ते में
२१.३५ करोड़, चौथे हफ्ते में ५.३२ करोड़, पांचवे हफ्ते में २.३४ करोड़ तथा छठे हफ्ते
में सिर्फ ७६ लाख का कारोबार कर, बॉक्स ऑफिस पर अपनी वॉर के ख़त्म होने का ऐलान कर
दिया। इस प्रकार से, वॉर बॉलीवुड की ब्लॉकबस्टर फिल्मों में शामिल हो गई है। किसी बॉलीवुड फिल्म द्वारा इस
साल का यह सबसे ज्यादा कारोबार भी है। वॉर को हिंदी के अलावा तमिल और तेलुगु
भाषाओँ में डब कर भी रिलीज़ किया गया था। फिल्म के तमिल और तेलुगु संस्करणों का
सम्मिलित कलेक्शन १४.६७ करोड़ का था। यह फिल्म टाइगर श्रॉफ और हृथिक रोशन के फ़िल्मी
जीवन की सबसे बड़ी हिट फिल्म बन गई है। वॉर, हृथिक रोशन की इस साल की दूसरी फिल्म है, जिसने बॉक्स ऑफिस पर
१०० करोड़ का आंकड़ा पार किया। मगर, टाइगर श्रॉफ की इस साल रिलीज़ फिल्म द स्टूडेंट
ऑफ़ द इयर २ बॉक्स ऑफिस पर असफल रही थी।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Friday 15 November 2019
Box Office पर Hrithik Roshan और Tiger Shroff की WAR ख़त्म !
Labels:
Hrithik Roshan,
Siddharth Anand,
Tiger Shroff,
बॉक्स ऑफिस पर
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment