सुपरहिट फ्रैंचाइज़ी फिल्मों का सिलसिला चल निकलना इस दशक की
खासियत रही। अपनी फिल्मों की बदौलत सलमान खान और अक्षय कुमार ने खुद को स्टारडम के टॉप पर रखने में सफलता हासिल की। सलमान खान की दबंग और अक्षय कुमार की हाउसफुल फ्रैंचाइज़ी की
शुरुआत इसी दशक में हुई। हालाँकि, उस समय ऐसा नज़र नहीं आता था। लेकिन, दबंग और हाउसफुल की बड़ी
सफलता ने इन फिल्मों के निर्माताओं को इन फिल्मों को फ्रैंचाइज़ी फिल्मों के तौर पर
विकसित करने के लिए प्रेरित किया। सलमान खान की फिल्म दबंग १० सितम्बर २०१० को प्रदर्शित हुई थी। दबंग के निर्माण में ४२ करोड़ खर्च किये गए थे। यह फिल्म अब तक १४१ करोड़ का नेट कर चुकी है। दबंग से पहले, अक्षय कुमार की फिल्म हाउसफुल ३० अप्रैल २०१० को प्रदर्शित हुई थी। हाउसफुल के निर्माण में ४१ करोड़ खर्च हुए थे। इस फिल्म ने भी अब तक १६५ करोड़ से ज़्यादा का नेट किया है। इसी का परिणाम था कि २०१० से २०१९ तक दबंग
फ्रैंचाइज़ी में दो नई फ़िल्में दबंग २ और दबंग ३ तथा हाउसफुल फ्रैंचाइज़ी में तीन
फ़िल्में हाउसफुल २, हाउसफुल ३ और हाउसफुल ४ प्रदर्शित हो सकी। दबंग ३ को २० दिसंबर को रिलीज़ होना है। हाउसफुल फ्रैंचाइज़ी की तो
पांचवी फिल्म हाउसफुल ५ भी ७५ करोड़ के बजट से बनाई जा रही है। दबंग फ्रैंचाइज़ी के बारे में भी चौथी दबंग बनाए
जाने की खबर है। २०१०-२०१९ के दस सालों ने अक्षय कुमार को सुपरस्टार के तौर पर
स्थापित कर दिया।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Tuesday 17 December 2019
सुपरहिट फ्रैंचाइज़ी फिल्मों की शुरुआत
Labels:
Indian Box Office,
बॉक्स ऑफिस पर
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment