Showing posts with label बॉलीवुड-हॉलीवुड. Show all posts
Showing posts with label बॉलीवुड-हॉलीवुड. Show all posts

Saturday 29 June 2019

Th Lion King में बॉलीवुड के सितारे


डिज्नी की, पूरी दुनिया के साथ, भारत के बच्चों द्वारा भी बेसब्री से इंतज़ार की जा रही, फिल्म द लायन किंग के दर्शकों के लिए बढ़िया खबर है। जैसा कि पहले बताया गया था कि फिल्म के दो मुख्य एनीमेशन चरित्रों प्राइड लैंड के राजा मुफासा और उसके बेटे सिम्बा को, बॉलीवुड के किंग शाहरुख़ खान और उनके बेटे आर्यन खान क्रमशः अपनी आवाज़े दे रहे हैं। द इन्क्रेदिब्लेस के बाद, यह दूसरा मौका है, जब खान पिता-पुत्र किसी एनीमेशन करैक्टर को वॉइसओवर कर रहे हैं। 


टीमोन पुम्बा जाजू और स्कार
डिज्नी की सबसे प्रसिद्द जंगल गाथा द जंगल बुक ने २०१६ में भारत के दर्शकों को मुग्ध कर लिया था। अब, डिज्नी द लायन किंग के ज़रिये भारतीय दर्शकों का मनोरंजन उत्कृष्ट और प्रेरणाप्रद कथानक तथा श्रेष्ठ तकनीक के साथ पेश कर रहे हैं। जॉन फाव्रो निर्देशित इस फिल्म में, पिता और बेटा मुफासा और सिम्बा की जोड़ी दर्शकों को अपने भावुक संबंधों से प्रभावित करेगी ही, कुछ दूसरे करैक्टर इसे हलके फुल्के और तनावपूर्ण क्षण भी देंगे। इनमे टीमोन और पुम्बा की श्रेष्ठ हास्य जोड़ी के साथ चतुर चिड़िया जाजू और खतरनाक खलनायक स्कार शामिल है। 


आशीष विद्यार्थी के स्कार तेवर  
अब चूंकि, मुफासा और सिम्बा को शाहरुख़ खान और उनके बेटे आवाज़ दे रहे है तो दूसरे चरित्रों को बॉलीवुड के अपने काम में माहिर एक्टर आवाज़ दे रहे हैं। आशीष विद्यार्थी को अपने श्रेष्ठ अभिनय के लिए नेशनल अवार्ड सहित कई पॉपुलर अवार्ड मिले हैं। उनके खल तेवर दर्शकों को गुस्सा दिलाने वाले होते हैं। वह द लायन किंग में, मुफासा के द्रोही भाई स्कार को अपनी आवाज़ देंगे। 


असरानी के साथ श्रेयस और संजय मिश्रा
फिल्म में, सिम्बा को पालने वाले नेवले टिमोंन और सूअर पुम्बा के किरदार काफी ख़ास हैं। यह दोनों सिम्बा के साथ हमेशा रहने और रक्षा करने वाले हैं। इनसे फिल्म में हास्य भी पैदा होता है। इन दोनों चरित्रों को हिंदी फिल्मों के मशहूर एक्टर श्रेयस तलपडे और संजय मिश्र आवाज़ दे रहे हैं। बड़ा पक्षी हार्नबिल जाजू की भूमिका भी मुफासा के निकट की है। वह मुफासा के घर का प्रबंधक है। मुफासा उससे राय लेता है। इस एनीमेशन करैक्टर को असरानी ने अपनी विशिष्ट शैली में आवाज़ दी है।  



Sunday 5 May 2019

कुछ ऐसे बही Bollywood के देश में Hollywood की हवा !


बॉक्स ऑफिस पर कोलाहल क्या होता है, इसे हॉलीवुड की दो दर्जन से ज्यादा सुपर पॉवर रखने वाले हीरोज की फिल्म एवेंजरस एन्डगेम ने फिर से परिभाषित कर दिया । यह बात कम से कम, हिंदुस्तान के बॉक्स ऑफिस के लिहाज़ से तो कही ही जा सकती है । बॉलीवुड के तमाम खान और कुमार शर्मिंदा हो कर कहीं कोने में पड़े होंगे । एन्डगेम ने, बॉलीवुड के कथित सुपर स्टारों की पोल खोल दी है । इस फिल्म ने, हॉलिडे वीकेंड में खड़े किये गए इन सुपर सितारों के बॉक्स ऑफिस के महल को ध्वस्त कर दिया है । यह फिल्म सिर्फ दो दिनों में १०० करोड़ का कारोबार करने का कारनामा कर  चुकी है । वह भी बिना किसी त्यौहार के ! इसे ध्वस्त करना तो फिलहाल किसी बॉलीवुड स्टार के बूते की बात नहीं लग रही है ।

पहले दिन ही ध्वस्तीकरण
एवेंजरस एन्डगेम ने, बिना किसी हॉलिडे वीकेंड के दर्शकों को कैसे खींचा जा सकता है, इसे साबित कर दिया है । यह फिल्म पहले दो दिनों में, बिना किसी गिरावट को दर्ज किये १०५ करोड़ से ज़्यादा का कारोबार कर चुकी है । दो दिनों में १०० करोड़ कमाने का ऐसा कारनामा कोई हिंदी फिल्म दर्ज नहीं कर सकी है । इस फिल्म ने आमिर खान की पिछले साल दिवाली वीकेंड पर रिलीज़ फिल्म ठग्स ऑफ़ हिंदुस्तान के ५२.२५ करोड़ के कीर्तिमान को ध्वस्त करते हुए, पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर ५३.१० करोड़ की कमाई का आंकड़ा दर्ज करा लिया है । इस फिल्म का बिना किसी छुट्टी वाले वीकेंड के १६५ करोड़ तक पहुँचने की उम्मीद की जा रही है । यह पहली ऎसी हॉलीवुड फिल्म बन सकती है, जो हिन्दुस्तानी बॉक्स ऑफिस पर ४०० करोड़ क्लब की शुरुआत कर देगी । अलबत्ता, एवेंजरस एन्डगेम से आगे, दक्षिण की दो फ़िल्में तेलुगु फिल्म बाहुबली २ द कांक्लुजन और तमिल फिल्म २.० हैं । इन दोनों फिल्मों के हिंदी के अलावा तमिल और तेलुगु संस्करणों ने पहले दिन  क्रमशः १२२ करोड़ और ५४ करोड़ का कारोबार किया था ।

जुरैसिक पार्क से हुई थी शुरुआत
आज याद आ रहा है, हॉलीवुड की फिल्मों का हिंदुस्तान में सफ़र ! १९९३ में रिलीज़ फिल्म जुरैसिक पार्क ने पूरी दुनिया में तहलका मचा रखा था । दुनिया के नक़्शे से लुप्त हो गए विशालकाय डायनासोर ने भारतीय दर्शकों को चकित कर दिया । हालाँकि, यह फिल्म काफी देर से १४ अप्रैल १९९४ को हिंदुस्तान में रिलीज़ हुई थी । लेकिन, इस फिल्म ने भारत के आम दर्शकों का परिचय हॉलीवुड की विज्ञान फंतासी फिल्मों से करवा दिया । स्टीवन स्पीलबर्ग की इस फिल्म ने बॉलीवुड के बॉक्स ऑफिस पर हॉलीवुड फिल्मों के अंगद पाँव की शुरुआत कर दी थी । इसके बाद, जेम्स कैमरून की फिल्म टाइटैनिक ने, भारतीय बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया । इस फिल्म को आज की तरह डब कर रिलीज़ नहीं किया गया था । टाइटैनिक मूल इंग्लिश में ही रिलीज़ हुई थी । दुनिया के देशों में १९९७ में रिलीज़ यह फिल्म भारत में १३ मार्च १९९८ को रिलीज़ हुई टाइटैनिक का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन, उस साल टॉप में रही करण जौहर की फिल्म कुछ कुछ होता है से पीछे था । जुरैसिक पार्क ने जहाँ, आज के लिहाज़ से १२५ करोड़ का नेट किया, वहीँ टाइटैनिक ने ५५८ करोड़ का कारोबार कर डाला । इसके साथ ही, बॉक्स ऑफिस इंडिया पर हॉलीवुड का जादू चल गया ।

इतिहास रचाने वाली सात फ़िल्में
जिन हॉलीवुड फिल्मों ने, समय समय पर, भारत के बॉक्स ऑफिस पर कमाई का कीर्तिमान रचा था, ऐसी सात फ़िल्में उल्लेखनीय हैं । जुरैसिक पार्क (१९९४) और टाइटैनिक (१९९८) के बाद लम्बे समय तक हॉलीवुड की फ़िल्में ख़ामोश रही । ऐसा कोई कलेक्शन नहीं हुआ, जिससे बॉक्स ऑफिस के  पंडित चौंकते । मगर, पहले २००७ में रिलीज़ स्पाइडर-मैन ३ और फिर २०१२ (२००९), फ़ास्ट एंड फ्युरिअस ७ (२०१५), द जंगल बुक (२०१६) और एवेंजरस: इनफिनिटी वॉर (२०१८) ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर अपने कलेक्शन को यादगार बना दिया । इन फिल्मों ने संकेत दे दिया था कि हिंदुस्तान के बॉक्स ऑफिस पर तूफ़ान आने वाला है । एवेंजरस इनफिनिटी वॉर ने भारत में २००० स्क्रीन्स पर रिलीज़ हो कर पहले दिन ३१.३० करोड़ का कारोबार किया था ।



५० करोड़ से ऊपर हॉलीवुड की फ़िल्में
जुरैसिक पार्क ने, भारत में हॉलीवुड की फिल्मों को जो बढ़िया शुरुआत दी थी, उसका फायदा आगामी फिल्मों को मिला । हॉलीवुड फिल्म निर्माताओं की निगाहों में हिंदुस्तान के दर्शक चढ़ गए । भारत एक बड़ा बाज़ार नज़र आने लगा था। पहले सिर्फ अंग्रेजी में रिलीज़ की जाने वाली हॉलीवुड फ़िल्में हिंदी और दूसरी भारतीय भाषाओँ मुख्यतः तमिल और तेलुगु में रिलीज़ की जाने लगी । आज स्थिति यह है कि हॉलीवुड की फिल्मों के इंग्लिश संस्करण से कहीं बहुत ज्यादा कारोबार भारतीय भाषाओँ में डब संस्करण करते हैं । एवेंजरस एन्डगेम से पहले एवेंजरस की ही फिल्म इनफिनिटी वॉर ने २२८.४७ करोड़ के कारोबार का कीर्तिमान स्थापित किया था । द जंगल बुक (२०१६) सिर्फ १३ करोड़ से भी कम के अंतर से २०० का आंकड़ा तो दर्ज नहीं करा पाई । लेकिन, १८७.७४ करोड़ का उम्दा कलेक्शन आपने नाम दर्ज करा ले गई । इसके बाद फ़ास्ट एंड फ़ुरियस ७ (२०१५) ९७.८६ करोड़, जुरैसिक वर्ल्ड (२०१५) ९०.६२ करोड़, फ़ास्ट एंड फ़ुरियस ८ (२०१७) ८६.७९ करोड़, कैप्टेन मार्वेल   (२०१९) ८५ करोड़, जुरैसिक वर्ल्ड : फालेन किंगडम (२०१८) ८२.८१ करोड़, मिशन इम्पॉसिबल फॉलआउट (२०१८) ७९ करोड़, एवेंजरस एज ऑफ़ उल्ट्रॉन (२०१५) ७६.४८ करोड़, २०१२ (२००९) ६३.६६ करोड़, द कांजुरिंग २ (२०१६) ६२.४३ करोड़, लाइफ ऑफ़ पाई (२०१२) ६१.१९ करोड़, थॉर रग्नारॉक  (२०१७) ६०.०४ करोड़, कैप्टेन अमेरिका सिविल वॉर (२०१६) ५९.३१ करोड़, द अमेजिंग स्पाइडर-मैन २ (२०१४) ५७.८२ करोड़ और स्पाइडर-मैन होमकमिंग (२०१७) ५७.५५ करोड़ ने बढ़िया कारोबार कर भारतीय बॉक्स ऑफिस पर हॉलीवुड फिल्मों के पैर मज़बूती से जमा दिए ।

दुनिया के नक़्शे में भारतीय बॉक्स ऑफिस
एवेंजरस एन्डगेम के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन ने भारत के बॉक्स ऑफिस को दुनिया के मानचित्र में स्थापित कर दिया है।  इस फिल्म के कारण भारत का  बॉक्स ऑफिस कारोबार के  लिहाज़ से चौथी पायदान पर आ गया है। एवेंजर्स एन्डगेम ने पहले दिन उत्तर अमेरिका में १५७ मिलियन डॉलर का ग्रॉस किया था।  इस लिहाज़ से चीन का दूसरा स्थान था।  एन्डगेम ने चीन में १०७.६ मिलियन डॉलर की संख्या दर्ज कराई।  तीसरे  स्थान पर और भारत से ऊपर यूनाइटेड किंगडम रहा, जहाँ एन्डगेम का पहला दिन १५.३ मिलियन डॉलर का दर्ज हुआ। भारत में इस फिल्म ने ९.०५ मिलियन डॉलर यानि ६३.२१ करोड़ का ग्रॉस कर दिखाया। 

हॉलीवुड फिल्मों की सुपर पॉवर !
इंडियन बॉक्स ऑफिस पर, देर से ही सही, बड़ी तेज़ी के साथ हॉलीवुड फिल्मों ने अपना ज़बरदस्त दबदबा कायम कर लिया है । जुरैसिक पार्क सीरीज में डायनासोर फिल्मों का भारत में क्रेज है । इसी का नतीजा था कि जुरैसिक वर्ल्ड फालेन किंगडम उतनी सशक्त फिल्म न होने के बावजूद भारतीय दर्शकों से ८२.२१ करोड़ का कारोबार ले सकी । सुपर हीरो के लिहाज से, बिना शक स्पाइडर-मैन सर्वश्रेष्ठ है । यह फिल्म भारत में हॉलीवुड की टॉप फिल्मों में ७वे नंबर पर है । इसी प्रकार से टॉम क्रूज़ की मिशन इम्पॉसिबल सीरीज की फ़िल्में हिंदुस्तान में पसंद की जाती हैं । लेकिन, इस सीरीज की पिछली क़िस्त फॉलआउट को सबसे बड़ी सफलता मिली ।

क्या मार्वेल के सुपर हीरोज का एन्डगेम ?
मार्वेल कॉमिक्स के सुपर हीरो पर आधारित मार्वेल सिनेमेटिक यूनिवर्स की सुपर हीरो फिल्मों की शुरुआत २००८ में आयरन मैन की रिलीज़ के साथ हुई थी । एवेंजर्स एन्डगेम इस यूनिवर्स की २२वी और आखिरी फिल्म है । इस दौरान, आयरन मैन, हल्क, थॉर, कैप्टेन अमेरिका, गार्डियनस ऑफ़ गैलेक्सी, अंट मैन, डॉक्टर स्ट्रेंज, ब्लैक पैंथर और कैप्टेन मार्वेल जैसे सुपर हीरोज का परदे पर जन्म हुआ । लगभग इन सभी सुपर हीरोज को भारतीय दर्शकों ने पसंद किया । यह किरदार हिंदुस्तान के दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बना पाने में कामयाब हुए । एवेंजर्स एन्डगेम के साथ इन सुपर हीरोज फिल्मों का अंत हो रहा है । लेकिन मार्वल के सुपर हीरोज का अंत नहीं होने जा रहा । यह किसी न किसी रूप में हिन्दुस्तानी दर्शकों के सामने आते रहेंगे और अपनी जगह बनाने का प्रयास करते रहेंगे ।

Friday 15 March 2019

एवेंजर्स से सहमे हुए कलंक के सितारे !


भारतीय बॉक्स ऑफिस पर, हॉलीवुड की फ़िल्में बॉलीवुड की फिल्मों की सांस फुला सकती है।  पिछले शुक्रवार रिलीज़ फिल्म बदला ने एक बार फिर इसे पुख्ता किया था।

बदला से तीन गुणा कैप्टेन मार्वल
अमिताभ बच्चन, तापसी पन्नू, अमृता सिंह और मानव कौल अभिनीत फिल्म बदला के सामने, पहली बार सुपरहीरो बन रही ब्री लार्सन की फिल्म कैप्टेन मार्वल रिलीज़ हुई थी। बदला ने जहाँ सुस्त शुरुआत करते हुए, पहले दिन ५ करोड़ का कारोबार किया, वहीँ कैप्टेन मार्वल ने पहले शो से ही उड़ान भर दी थी।  फिल्म ने हॉलीवुड फिल्मों का दूसरा सबसे अच्छा इनिशियल १५ करोड़ का दर्ज किया।

करण जौहर का अनुभव
हालाँकि, माउथ पब्लिसिटी के ज़रिये बदला के दर्शक बढ़ेंगे, लेकिन यह फिल्म कैप्टेन मार्वल की रफ़्तार नहीं रोक पाएगी। शायद इसे भांपते हुए ही, फिल्म कलंक के अनुभवी निर्माता करण जौहर ने अपनी फिल्म की रिलीज़ की तारिख दो दिन पहले कर दी है।

अब दो दिन पहले कलंक
फिल्म कलंक की रिलीज़ की मूल तारीख़ १९ अप्रैल बताई गई थी।  इसके एक हफ्ते बाद यानि २६ अप्रैल को मार्वल सिनेमेटिक यूनिवर्स की सुपरहीरोज फिल्म अवेंजर्स एन्डगेम रिलीज़ हो रही है।  इस लिहाज़ से, कलंक को सिर्फ एक हफ्ते का ही समय था बॉक्स ऑफिस पर चांदी बटोरने का।

३०० करोड़ के लिए दौड़
मगर, कलंक एक महंगी सितारा बहुल फिल्म है।  इस फिल्म का बजट १५० करोड़ के करीब है।  हालाँकि, फिल्म में संजय दत्त, माधुरी दीक्षित, वरुण धवन, आलिया भट्ट, सोनाक्षी सिन्हा और आदित्य रॉय कपूर  जैसे सितारों का मजमा लगा हुआ है।  इन सितारों को देखने के लिए भीड़ का जुटाना स्वभाविक है। लेकिन, १५० करोड़ की फिल्म को ३०० करोड़ से ऊपर का कारोबार करना ही होगा।

इसलिए दो दिन पहले !
इसे देखते हुए करण जौहर ने फिल्म कलंक को १९ अप्रैल के बजाय १७ अप्रैल को ही रिलीज़ करने का फैसला किया है।  इस प्रकार से कलंक को महावीर जयंती और गुड फ्राइडे के हॉलिडे क्राउड को आकर्षित करने का मौका मिलेगा ही, ९ दिन का सप्ताह भी मिल जाएगा। 

रोहित शेट्टी का कॉप सिनेमेटिक यूनिवर्स ! - क्लिक करें 

Sunday 10 March 2019

बॉलीवुड की कैप्टेन मार्वल?


डीसीयू की फिल्म वंडर वुमन के बाद, मार्वल सिनेमेटिक यूनिवर्स की स्टैंड-अलोन महिला सुपरहीरो फिल्म कैप्टैन मार्वल पिछले शुक्रवार रिलीज़ हो गई।  यह फिल्म, अमेरिकन वायु सेना की फाइटर पायलट कैरोल डैनवर्स को एक युद्ध में डीएनए के फ्यूज़न के कारण सुपर पावर मिल गई है।  वह इस शक्ति के बल पर दुश्मनों से उन्ही की तरह मुक़ाबला कर सकती है।  फिल्म में अभिनेत्री ब्री लार्सन ने, हैरतअंगेज़ एक्शन किये हैं।  इन एक्शन सीक्वेंस को देख कर हिंदी फिल्म दर्शक हैरत में है।  कैसे, ऐसे खतरनाक एक्शन कर सकती है, एक महिला ! उस समय वह सोचता भी हैं कि काश हमारा बॉलीवुड भी ऎसी कोई महिला सुपरहीरो वाली एक्शन फंतासी फिल्म बनाये। उस समय दिमाग में आता है कि कैप्टेन मार्वल की बॉलीवुड बदल कौन अभिनेत्री हो सकती है ? क्या दीपिका पादुकोण, प्रियंका चोपड़ा, आलिया भट्ट या श्रद्धा कपूर या कोई दूसरी अभिनेत्री ? आइये, पहले जानने की कोशिश करती है कि कैरोल डैनवर्स के कैप्टेन मार्वल बनने का माद्दा किस अभिनेत्री में है ? यह अभिनेत्रियां इस भूमिका के लिए क्या कर सकती है ?


बॉलीवुड से हॉलीवुड तक एक्शन में प्रियंका चोपड़ा
प्रियंका चोपड़ा, बॉलीवुड की ब्री लार्सन साबित हो सकती है। बॉलीवुड की सेक्सी एक्टर प्रियंका चोपड़ा का हॉलीवुड भी लोहा मानता है।  उन्होंने डॉन सीरीज की फिल्मों में बन्दूक उठाई तो एक्शन फंतासी फिल्म द्रोण में अभिषेक बच्चन के किरदार आदित्य की बॉडीगार्ड के तौर पर ज़बरदस्त एक्शन किये थे।  उन्होंने इस फिल्म के लिए प्राचीन युद्ध शस्त्र गटका चलाना सीखा था। खूब तलवार भांजी थी। उन्होंने, कृष ३ और जय गंगाजल में भी एक्शन किये हैं। उनके खाते में एक हॉलीवुड फिल्म बेवॉच भी है। वह टेलीविज़न सीरीज क्वांटिको की अलेक्स पार्रिश के तौर पर अमेरिकी दर्शकों की पसंदीदा अभिनेत्री बन गई थी। वह कैप्टेन मार्वल की युद्ध पोशाक की प्रबल दावेदार बन सकती है। 


हॉलीवुड में एक्शन कर चुकी दीपिका पादुकोण
प्रियंका चोपड़ा के बाद, हॉलीवुड फिल्म कर चुकी दीपिका पादुकोण भी बॉलीवुड की ब्री लार्सन बन सकती है।  रेस २ की बात न करें तो भी दीपिका पादुकोण की चांदनी चौक टू चाइना फिल्म को कौन भूल सकता है, जिसमे दीपिका ने दोहरी भूमिका में एक चीनी किरदार के तौर पर मार्शल आर्ट्स में निपुणता का प्रदर्शन किया था।  इस फिल्म के अलावा दीपिका पादुकोण ने, गोलियों की रासलीला : राम-लीला के अलावा पद्मावत में भी तलवारबाज़ी के एक्शन किये थे। उन्हें एक हॉलीवुड फिल्म ट्रिपल एक्स: रिटर्न ऑफ़ जेंडर केज में सेरेना उंगेर की भूमिका में विन  डीजल के साथ खूब एक्शन करने का  मौका मिला था।  उनकी एक्शन में सफाई को देख कर ही, उन्हें अगली ट्रिपल एक्स फिल्म में फिर मौक़ा मिलने की खबर है। इसके अलावा, पिछले दिनों यह खबर गर्म थी कि भारत की पहली महिला सुपरहीरो फिल्म की तैयारी की जा रही हैं।  इस फिल्म में दीपिका पादुकोण के सुपर पावर रखने वाली भूमिका करने की खबर थी।


तापसी पन्नू का नाम शबाना
फिल्म नाम शबाना जैसी एक्शन फिल्म की अंडरकवर एजेंट तापसी पन्नू भी पन्नू कैप्टन मार्वल के लिए सबसे अच्छा विकल्प साबित हो सकती है। तापसी की खासियत है उनकी अच्छी तरह से टोंड शरीर संरचना।  वह मूवमेंट में तेज़ और चपल हैं। उन्होंने आत्मरक्षा की तकनीक कर्व मागा सीखी है। यह तमाम खासियतें उन्हें सुपरहीरो कैप्टेन मार्वल बनने का बड़ा दावेदार बनाती है।


अकीरा एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा
सोनाक्षी सिन्हा पर एक्शन खूब फबते हैं।  वह राउडी राठौर फिल्म अपनी एक्शन क्षमता का  परिचय दे चुकी हैं। लेकिन, फोर्स २ और अकीरा जैसी फिल्मों में वह काफी रफ़टफ साबित होती थी। दिलचस्प बात यह है कि सोनाक्षी सिन्हा ने सलमान खान, अजय देवगन और अक्षय कुमार की एक्शन फ़िल्में कर कर के एक्शन सीखा। आगामी फिल्म कलंक में भी उनके एक्शन की खबर है।


घोल की राधिका आप्टे
राधिका आप्टे की उनकी सेक्सी भूमिकाओं से पहचान बनी है। अलबत्ता, नेटफ्लिक्स सीरीज ने उन्हें भिन्न भूमिकाये दी। राधिका आप्टे ने पैट्रिक ग्रैहम की नेटफ्लिक्स के लिए सीरीज घोल में एक सैन्य अधिकारी की भूमिका की थी।  यह सीरीज भविष्य में विनाश के बाद की दुनिया पर केंद्रित थी। इस सीरीज के एक्शन उन्हें कैप्टेन मार्वल की होड़ में शामिल करते हैं।


रोमांस की रानी आलिया भट्ट
क्या आलिया भट्ट एक्शन फिल्म के अनुकूल है ? जवाब के लिए आपको आलिया की पिछले साल की हिट फिल्म राज़ी को याद करना होगा।  इस फिल्म में एक अंडरकवर एजेंट के तौर पर उन्हें कुछ एक्शन करने का मौक़ा मिला था।  वह फिल्म ब्रह्मास्त्र में एक्शन से भरपूर भूमिकाएं कर रही हैं।  इसके लिए उन्होंने इजराइल के प्रशिक्षक से प्राचीन युद्ध विद्याएं सीखी हैं।  आलिया भट्ट भी, थोड़ी मेहनत के बाद कैरोल डेनवर बन सकती हैं।


साहो के कारण श्रद्धा कपूर भी
श्रद्धा कपूर को हिंदी फिल्म दर्शक रोमांटिक फिल्मों की एक्ट्रेस के तौर पर पहचानते हैं।  लेकिन, फिल्म साहो में उनके खतरनाक एक्शन करने की खबर है। उन्होंने बागी के लिए मार्शल आर्ट्स की ट्रेनिंग पहले से ही ले रखी है। 


एक्शन फिल्मों की रकुल प्रीत सिंह
रकुल प्रीत सिंह ने, दर्जनों तेलुगु, तमिल, हिंदी और कन्नड़ फ़िल्में की हैं।  इन फिल्मों में, तेलुगु और तमिल फिल्मों के कई एक्शन एक्टर के साथ एक्शन फ़िल्में की है। मिलाप ज़वेरी की एक्शन थ्रिलर फिल्म मरजावा मे उन्हें कई एक्शन फ़िल्में करनी है।  इस भूमिका के लिए राकुल खुद को योग द्वारा चुस्त-दुरुस्त कर रही हैं। वह भी ब्री लार्सन की बॉलीवुड बदल साबित हो सकती है। 


बाहुबली अनुष्का शेट्टी
ब्री लार्सन की कैरोल की भूमिकातेलुगु फिल्मों की सुपरस्टार अभिनेत्री अनुष्का शेट्टी बखूबी कर सकती हैं। अनुष्का शेट्टी ने बाहुबली श्रृंखला की फ़िल्में ही नहीं की है, बल्कि कई तेलुगु फिल्मों में धुंआधार एक्शन फ़िल्में की हैं। बाहुबली की देवसेना के बल पर वह मार्वल सिनेमाई यूनिवर्स की कैप्टेन मार्वल बन  सकती है।


हॉलीवुड में एक्शन कर चुकी ऐश्वर्या 
कुछ साल पहले असिन को लेकर तमिल, इंग्लिश और जापानी भाषा में एक जापानी फिल्म द १९थ स्टेप का निर्माण किया जा रहा था। असिन की खासियत है कि वह प्राचीन युद्ध कला कालरिप्पयट्टु की माहिर हैं। ऐश्वर्या राय बच्चन ने भी मार्शल आर्ट्स का प्रशिक्षण लिया है।  उन्होंने फिल्म जोधा अकबर और द लास्ट लीजन में तलवारबाज़ी के पैंतरे दिखाए थे। एक कन्नड़ फिल्म एक्ट्रेस आयेशा को लेडी ब्रूस ली कहा जाता है। बॉलीवुड फिल्म अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी कराटे में ब्लैक बेल्ट हैं। आयेशा टाकिया भी मार्शल आर्ट्स एक्सपर्ट और नीतू चंद्र ताई क्वॉन डो एक्सपर्ट है। इसी प्रकार से, तनुश्री दत्ता, कोएना मित्रानंदना सेन, एशा कोपिकर, आदि भी युद्ध विद्या में निपुण अभिनेत्रियां हैं।


ब्री लार्सन ही चुनौती   
बॉलीवुड की तमाम अभिनेत्रियों के सुपरवूमन किरदार  के रास्ते में खुद ब्री लार्सन चुनौती बन कर  खडी है। फिल्म रूम के लिए, २०१५ में ऑस्कर जीत चुकी ब्री लार्सन ने कैप्टेन मार्वल की भूमिका की तैयारी के लिए गहन स्ट्रेंथ ट्रेनिंग ली है। उन्होंने बीमार पड़ने के बावजूद अपना प्रशिक्षण जारी रखा! अभिनेत्री ने खुद को इस भूमिका के लिए खुद को निश्चित आकार में लाने के लिए लगभग २५०० किलो की जीप को भी धकेला है। उन्होंने हवाई ट्रेनिंग भी ली है । क्या बॉलीवुड की तमाम फिल्म तमाम फिल्म अभिनेत्रियां, ब्री लार्सन की चुनौती को स्वीकार करेंगी ? । इसमे कोई शक नहीं कि प्रियंका चोपड़ा, अलिया भट्ट, आदि अभिनेत्रियाँ मेहनती हैं । वह खुद को किसी भी किरदार में ढाल पाने मे सक्षम है । याद कीजिये मैरी कोम की प्रियंका चोपड़ा को । अलिया भट्ट भी ब्रह्मास्त्र के लिए जम कर ट्रेनिंग कर रही हैं । श्रद्धा कपूर ने भी बागी के बाद साहों में अपनी भूमिका को स्वाभाविक बनाने के लिए कठिन परिश्रम किया है । प्रियंका चोपड़ा, दीपिका पादुकोण और ऐश्वर्या राय अपनी क्षमता से हॉलीवुड के निर्देशकों को भी प्रभावित कर चुकी हैं । 

बॉलीवुड न्यूज़ १० मार्च २०१९ - क्लिक करें 

Monday 4 February 2019

शैलेश सिंह के डिटेक्टिव बनेंगे अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) ?


कंगना रनौत (Kangana Ranaut) और राजकुमार राव (Rajkumar Rao) के साथ ब्लैक कॉमेडी फिल्म मेन्टल है क्या और सिद्धार्थ मल्होत्रा (Siddharth Malhotra) और परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) के साथ रोमकॉम फिल्म जबरिया जोड़ी के निर्माता शैलेश आर सिंह अब एक थ्रिलर फिल्म बनाने जा रहे हैं।

शैलेश की फिल्म दरअसल फ्रैंच डायरेक्टर फ्रेडेरिक जार्डिन द्वारा निर्देशित फ्रेंच फिल्म नुइत ब्लैंचे  (स्लीपलेस नाईट) की हिंदी रीमेक हैं ।


फ्रेंच फिल्म की कहानी एक पुलिस डिटेक्टिव की है, जो एक ड्रग डीलर की कोकीन उसके आदमियों से ज़बरन छीन लेता है । इस पर वह ड्रग डीलर, पुलिस डिटेक्टिव के बेटे का अपहरण कर लेता है । वह डिटेक्टिव से बेटे को छोड़ने की एवज में उसकी कोकीन वापस करने के लिए कहता है । डिटेक्टिव इसके लिए तैयार है कि तभी वह पाता है कि कोकीन गायब हो गई है । अब डिटेक्टिव को अपने बच्चे को बचाने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था करनी है ।

ज़ाहिर है कि अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) से डिटेक्टिव के बेटे की भूमिका के लिए तो संपर्क नहीं ही किया गया होगा । वह शैलेश की फिल्म में ड्रग माफिया या डिटेक्टिव किरदार ही कर सकते हैं । खबर है कि अभिषेक बच्चन डिटेक्टिव किरदार करेंगे ।


२०१७ में स्विस डायरेक्टर बरन बो ओडर द्वारा इस फिल्म का इंग्लिश रीमेक एक्टर जेमी फॉक्स और मिशेल मोनाघन के साथ स्लीपलेस नाईट बनाया गया था ।

दक्षिण भारत इससे भी आगे रहा। राजेश एम सेल्वा द्वारा २०१५ में नुइत ब्लैंचे का तमिल और तेलुगु रीमेक थूंगा वनम कमल हासन, प्रकाश राज, तृषा कृष्णन, आदि के साथ बनाया जा चुका है । इस फिल्म को खाकी- द रियल पुलिस टाइटल के साथ हिंदी में डब कर रिलीज़ किया गया ।

यहाँ बताते चलें कि शैलेश ने अपनी फिल्म के लिए पहले सैफ अली खान से संपर्क किया था । हिंदी रीमेक का निर्देशन बिजॉय नाम्बियार करेंगे । 



रूल ब्रेकर हैं एबीसीडी ३ के वरुण धवन - क्लिक करें 

Monday 10 December 2018

२०२० में अजय देवगन की दे दे प्यार दे


कुछ समय पहले, यह खबर थी कि ४९ साल के एक्टर अजय देवगन, परदे पर २८ साल की रकुल प्रीत सिंह के साथ रोमांस करेंगे। इस फिल्म का निर्माण लव रंजन कर रहे हैं। लेकिन, वह फिल्म का निर्देशन नहीं करेंगे।

एडिटर आकिव बने डायरेक्टर
लव ने, दे दे प्यार दे में अजय-रकुल रोमांस की कमान अपने एडिटर आकिव अली को सौंप दी है।  आकिव ने, लव रंजन की सोनू के टीटू की स्वीटी तक, सभी फिल्मों का संपादन किया था। आकिव ने, अपनी प्रतिभा का परिचय बर्फी, यह जवानी है दीवानी, वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई और इसके सीक्वल, बैंग बैंग, ब्रदर्स और काबिल जैसी हिट फिल्मों में दिया है। अब वह बतौर डायरेक्टर अपनी काबिलियत का परिचय देंगे।


२२ फरवरी से २६ अप्रैल
इस रोमांस कॉमेडी फिल्म की रिलीज़ की तारीख़ २२ फरवरी २०१९ तय की गई थी।  अक्टूबर में इस तारीख़ को बदल कर २६ अप्रैल कर दिया गया था।  सब कुछ ठीक चल रहा था कि हॉलीवुड ने खलल पैदा कर दी ।

अवेंजर्स: एन्डगेम २६ अप्रैल को
अवेंजर्स सीरीज की आखिरी फिल्म अवेंजर्स : एन्डगेम की तारीख़ ३ मई से बदल कर २६ अप्रैल कर दी गई।  भारतीय दर्शकों के बीच अवेंजर्स फ़िल्में काफी लोकप्रिय है।  इन फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर बढ़िया सफलता भी मिली है। ऐसे में, रोमकॉम फिल्म को एक्शन फिल्म से कड़ी टक्कर मिलती। इसलिये, फिल्म की तारीख़ को बदलना ही उपयुक्त होता।


इसलिए २०२० में रोमकॉम
चूंकि, २०१९ में कई बड़ी बड़ी फ़िल्में रिलीज़ होनी है। खुद अजय देवगन की फ़िल्में भी २०१९ में रिलीज़ होनी है।  इसलिए, अब दे दे प्यार दे २५ दिसंबर २०२० को रिलीज़ होगी।  इस फिल्म में तब्बू और रणबीर कपूर की भी भूमिका है।  

केदारनाथ के बाद, सिम्बा पर सारा की निगाहें ! - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Thursday 6 December 2018

यह एस्केप रूम नहीं मौत का खेल है


छह अजनबी, एक एस्केप रूम में फंस चुके हैं। उन्हें उस कमरे से बाहर निकलने की जुगत करनी है। जैसे जैसे वह कोशिश करते जाते हैं, ज़्यादा से ज़्यादा फंसते चले जाते हैं।

इसी प्रयास में उन्हें पता चलता है कि जो व्यक्ति उस एस्केप रूम का आखिरी होगा, वह मर जाएगा। लेकिन अब तक छहों अजनबी जीवित बचने के प्रयास में एकजुट हो जाते हैं।
 
साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म एस्केप रूम के छह अजनबी टेलर रसेल (जोए), लोगन मिलर (बेन), डेबोरा एन वॉल (अमांडा हार्पर), टाइलर लेबिन (माइक), जे एलिस (जैसन) और निक डोडानी (डैनी) की  भूमिका में हैं।  इस  फिल्म के निर्देशक एडम रॉबिटेल हैं।

एस्केप रूम को हिंदी में, मौत के खेल टाइटल के साथ सोनी एंटरटेनमेंट इंडिया द्वारा रिलीज़ किया जा रहा है।

पूरी दुनिया में ४ जनवरी को कोलंबिया पिक्चर्स द्वारा रिलीज़ की जा रही फिल्म एस्केप रूम को हिंदुस्तान के दर्शकों के लिए १८ जनवरी को रिलीज़ किया जा रहा है। 

ऊपर देखिये फिल्म का हिंदी ट्रेलर।  

एक बार फिर, एशा गुप्ता का  कामुक अंदाज़  - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Monday 26 November 2018

जब हॉलीवुड के बालू से मिला बॉलीवुड का बालू


रुडयार्ड किपलिंग की पुस्तक आल द मोगली स्टोरीज में मोगली से सम्बंधित तमाम लघु कहानियां संकलित हैं।

रुडयार्ड किपलिंग की मोगली कहानियाँ
इसी संकलन को, कैली क्लोव्स ने अपनी पटकथा का आधार बनाया। कैली क्लोव्स की पटकथा पर आधारित है, वार्नर ब्रदर्स पिक्चर्स की फिल्म मोगली द लीजेंड ऑफ़ द जंगल। इस फिल्म का निर्देशन एंडी सर्किस ने किया है।

२०१६ में रिलीज़ होना था
इस मोगली कथा को, २०१६ में रिलीज़ होना था। लेकिन, इससे पहले ही, डिज्नी की फिल्म द जंगल बुक रिलीज़ हो गई। इस कारण से, फिल्म की रिलीज़ टलती चली गई। अब, डिज्नी ने मोगली लीजेंड ऑफ़ द जंगल को, नेटफ्लिक्स को बेच दिया है। नेटफिल्क्स द्वारा इस फिल्म का वितरण पूरे भारत में किया जाएगा।


नेटफ्लिक्स के लिए द जंगल बुक चुनौती
भारत में, द जंगल बुक की सफलता, नेटफ्लिक्स के लिए चुनौती की तरह है। इसलिए, नेटफ्लिक्स ने बॉलीवुड के कई सितारों को फिल्म के एनीमेशन चरित्रों को आवाज़ देने के लिए अनुबंधित किया है।

अनिल कपूर बालू, जैकी श्रॉफ शेर खान
बॉलीवुड अभिनेत्री माधुरी दीक्षित ने मादा भेड़िया निशा को आवाज़ दी है । फिल्म में अभिषेक बच्चन बघीरा की तरह गुर्राते सुनाई देंगे । अनिल कपूर मोगली के दोस्त भूरे भालू बालू को आवाज़ देंगे ।  करीना कपूर खान की आवाज़ अजगर का की फुंकार में सुनाई देगी। शेर खान के संवाद जैकी श्रॉफ ने बोले हैं।


बालू विरुद्ध बालू
पिछले दिनों, बॉलीवुड के बालू और हॉलीवुड के बालू आमने सामने आ गए थे। मौका था फिल्म मोगली लीजेंड ऑफ़ द जंगल के ट्रेलर रिलीज़ का। इसी समय, जब एंडी सर्किस मंच पर थे, अनिल कपूर भी जा पहुंचे । इस तरह बालू से बालू का मिलन का दृश्य बन गया । क्योंकि, मोगली लीजेंड ऑफ़ द जंगल में बालू को एंडी सर्किस ने आवाज़ दी है ।


कबीर बेदी की आवाज़ में द लायन किंग का ट्रेलर - क्लिक करें