Showing posts with label Nawazuddin Siddiqui. Show all posts
Showing posts with label Nawazuddin Siddiqui. Show all posts

Wednesday 24 October 2018

नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी के साथ अतिया शेट्टी का मोतीचूर चकनाचूर



आखिरकार, अभिनेत्री आथिया शेट्टी ने, अपने करियर की तीसरी फिल्म साइन कर ही ली। इस फिल्म का टाइटल मोतीचूर चकनाचूर है।

मोतीचूर चकनाचूर की शूटिंग १९ अक्टूबर से शुरू भी हो चुकी है । आथिया शेट्टी ने फिल्म की शूटिंग में हिस्सा २३ अक्टूबर से लिया। इस फिल्म में आथिया के नायक नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी हैं।

यह एक वेडिंग कॉमेडी यानि विवाह की पृष्ठभूमि पर हास्य फिल्म है। मोतीचूर चकनाचूर एक्टर नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी की पहली कॉमेडी फिल्म फिल्म है। यह पहला मौक़ा होगा, जब नवाज़ पूरी फिल्म में दर्शकों को हंसाने की कोशिश करेंगे।  नवाज़ ने कभी स्टेज के दिनों में कॉमेडी की थी।


इस लिहाज़ से आथिया शेट्टी अनुभवी साबित होती हैं।  २०१५ में एक्शन रोमांस फिल्म  हीरो से सूरज पंचोली के साथ डेब्यू के बाद, अथिया शेट्टी २०१७ में अनिल कपूर और अर्जुन कपूर के साथ कॉमेडी फिल्म मुबारकां में अर्जुन की प्रेमिका की भूमिका में नज़र आई थी।

चूंकिअनीस बज़्मी की फिल्म मुबारकां में कॉमेडी का पूरा दारोमदार रील लाइफ में रियल चाचा भतीजा जोड़ी अनिल कपूर और अर्जुन कपूर के कन्धों पर था।  इसलिए, अथिया की हास्य अभिनय प्रतिभा का ज़्यादा अंदाज़ा नहीं लगता था। इस लिहाज़ से  मोतीचूर चकनाचूर उनके हास्य की परीक्षा लेगी।


भोपाल की पृष्ठभूमि पर मोतीचूर चकनाचूर में आथिया ने उत्तर भारत के एक छोटे शहर की लड़की की भूमिका की है।

फिल्म के प्रोडूसर राजेश भाटिया बताते हैं, "यह फिल्म दूल्हा और दुल्हन के  परिवारों के इर्दगिर्द घूमने वाली सीटुएशनल कॉमेडी फिल्म है।"

मोतीचूर चकनाचूर, देबामित्र हासन की बतौर निर्देशक पहली फिल्म है।  


क्या पहले दिन ५० करोड़ कमा पायेगी ठग्स ऑफ़ हिन्दोस्तान ? - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Thursday 18 October 2018

'बाज़ार' के प्रचार के लिए मीटू के बाजार में चित्रांगदा सिंह



जब मीटू की तू तू मैं मैं चल रही थी, उस दौर में चित्रांगदा सिंह भी तू तू मैं मैं पर उतर आई थी।

उन्होंने मीटू के हैशटैग से फिल्म बाबूमोशाय बन्दूकबाज़ के निर्माताओं और निर्देशक कुषाण नंदी पर फिल्म के सेट्स पर परेशान करने का आरोप मढ़ दिया था।

इस आरोपबाजी की आपाधापी में उन्होंने इस फिल्म के नायक नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी को भी लपेट लिया था कि नवाज़ ने भी किसी को रोकने की कोशिश नहीं की और उदासीन से सब देखते रहे।

हालाँकि, चित्रांगदा जिस समय की बात कर रही हैं, उस समय चित्रांगदा सिंह की फिल्म के सेट पर नख़रेबाज़ी के चर्चे ग्लॉसी मैगजीन्स के पृष्ठों पर खूब चमके थे।

इसी वजह से चित्रांगदा सिंह बाबूमोशाय बन्दूकबाज़ से बाहर हो गई थी और उनकी जगह बिदिता बाग़ आ गई थी।

जो लोग, बाबूमोशाय बन्दूकबाज़ के घटनाक्रम से परिचित थे, उन्होंने चित्रांगदा सिंह के आरोपों को तवज्जों नहीं दी।

चित्रांगदा सिंह, इंडस्ट्री की नखरेबाज एक्ट्रेस मानी जाती हैं। वह पत्रकारों को भी चूना  लगाने से बाज़ नहीं आती।  फोटो शूट के लिए यकायक लोकेशन पर न पहुंचना चित्रांगदा सिंह की आदतों में शुमार है।

चित्रांगदा सिंह की नई फिल्म बाज़ार २६ अक्टूबर को रिलीज़ हो रही है।  इस फिल्म में, सैफ अली खान, रोहन मेहरा और राधिका आप्टे के साथ चित्रांगदा  सिंह भी हैं।  वह फिल्म मेंसैफ अली खान के किरदार शकुन कोठरी की पत्नी मंदिरा की भूमिका कर रही हैं।

चित्रांगदा सिंह की इसी साल रिलीज़ फिल्म साहेब बीवी और गैंगस्टर ३ असफल हो चुकी है।

फिल्म बाजार के प्रचार में खुद को महत्त्व न मिलता देख, चित्रांगदा मीटू टू के बाज़ार में उतर पड़ी थी । लेकिन, इस अभियान में उनेह उतनी सफलता नहीं मिली।

इसलिए अब उन्होंने नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी को क्लीनचिट देने का शोशा छोड़ा है।

उन्होंने एक इवेंट में मीडिया से बात करते हुए कहा, "मैं नवाज़ को दोषी ठहराना नहीं चाहती।  क्योंकिवह समझ ही नहीं पाए होंगे कि मैं कैसा अनुभव कर रही हूँ। उनके अपने कारण भी रहे होंगे। इसलिए, मैं उन पर उंगली नहीं उठाना चाहती।"  


डिज़्नी कॉंज़र्वेशन फंड से संरक्षण संस्थानों को 5 मिलियन डॉलर का अनुदान- पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Saturday 29 September 2018

एक्टर ऑफ द ईयर नवाजुद्दीन सिद्दीकी


नवाजुद्दीन सिद्दीकी ऐसी प्रतिभावान सख्शियत है. जो अभिनय का कोई भी रंग हो, उस मे पूरी तरह से घुल जाते है । इसीलिए, उन्हें इस साल एक्टर ऑफ द ईयर के अवार्ड से नवाजा गया है।

यह जीक्यु अवार्ड नवाज को दूसरी बार मिला है। इस से पहले साल 2012 में भी नवाजुद्दीन को एक्टर ऑफ द अवार्ड दिया गया था ।


साल 2018 में नवाज ने सेक्रेड गेम्स से डिजिटल दुनिया में अपने नाम का डंका बजा दिया है। 

हाल ही में प्रदर्शित फ़िल्म में मंटो के लिए भी नवाज को खूब सराहा गया है ।

सेक्रेड गेम्स में नवाज ने गणेश गायतोंडे नामक एक गैंगस्टर का किरदार किया है। उन्होंने इस किरदार को इस तरह निभाया है कि उनके बोले हुए संवाद देश का नौजवान बोल रहा है। उनका यह किरदार सोशल मीडिया पर छाया हुआ है ।

इस साल नवाज सारी दीवारे तोड़ते हुए एक ग्लोबल स्टार बन गए है। उनके अभिनय का यह जलवा लगातार चल रहा है, जिसके चलते उन्हें साल 2018 का एक्टर ऑफ द ईयर अवार्ड दिया गया है ।



केम छो मजा मा ! फिल्म बाज़ार - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Tuesday 18 September 2018

मंटो के मुंबई प्रीमियर पर क्यों देर से पहुंचे नवाजुद्दीन सिद्दीक़ी ?

कल मुंबई में, नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी की फिल्म मंटो का प्रीमियर था। इस फिल्म में, नवाज़ुद्दीन ही मंटो की भूमिका में है।

प्रीमियर में मेहमानों की भीड़ जमा थी। इंतज़ार हो रहा था नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी का।

लेकिन, नवाज़ुद्दीन का आता पता नहीं था।  मेहमान इंतज़ार करते रहे गए। नवाज़ुद्दीन नहीं पहुंचे।

दूल्हे के कारण बारात देर से बिदा हुई । यानि मंटो का प्रीमियर देर से संपन्न हुआ ।

कहाँ चले गए थे नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी ? किसी एक्टर के लिए उसकी फिल्म का प्रीमियर बड़ी महत्वपूर्ण बात होती है।

मंटो एक अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त फिल्म थी। हिंदुस्तान और पाकिस्तान की साझा शख्शियत थे मंटो। ऐसे किरदार को करना ही बड़ी इज़्ज़त की बात होती है। नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी को यह इज़्ज़त बख्शी गई थी।

ऐसे में उनका इतनी महत्वपूर्ण फिल्म के प्रीमियर में देर से पहुंचना सवाल पैदा करने वाला था।  कहाँ चले गए थे नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी ? मंटो के प्रीमियर से ज़्यादा महत्वपूर्ण कौन सा काम आ गया था उन्हें ?

सूत्र बताते हैं कि जिस समय, मुंबई में फिल्म मंटो का प्रीमियर होना था, उस समय नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी दिल्ली में थे।

वह दिल्ली में, राष्ट्रीय स्वयम सेवक संघ के कार्यक्रम में हिस्सा ले रहे थे। जिस समय मंच से राष्ट्रीय स्वयं सेवक प्रमुख मोहन भगवत द फ्यूचर ऑफ़ भारत : एन आरएसएस पर्सपेक्टिव पर बोल रहे  थेनवाज़ुद्दीन सामने बैठे हुए, उन्हें सुन रहे थे।

इसके बाद, नवाज़ुद्दीन  सिद्दीक़ी की मोहन भागवत से बात भी हुई।  आरएसएस प्रमुख से बात करने के बाद नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी अपनी फिल्म के प्रीमियर में हिस्सा लेने मुंबई चले गए।

नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी, किस धर्म को मानते हैं! वह किससे बात करते हैं, कहाँ जाते हैं ! यह उनका निजी मामला है।

लेकिन नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी का आरएसएस के कार्यक्रम में हिस्सा लेना मंटो की निर्देशक नंदिता दास को नागवार गुजरा होगा ।

नंदिता दास ठेठ वामपंथी हैं। उन्हें हिंदुत्व शब्द से एलर्जी है। आरएसएस से उनका सांप नेवले का नाता है।

वह किस प्रकार से सहन कर सकती हैं कि उनकी फिल्म का मंटो किसी हिन्दु संगठन के मुखिया से मिलने जाए !

वैसे इन सभी सवालों के जवाब नंदिता दास या नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी ही दे सकते हैं।



पाकिस्तान में रिलीज़ होगी ठग्स ऑफ़ हिन्दोस्थान और जीरो - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Saturday 8 September 2018

नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी की हॉलीवुड फिल्म को न

सेक्रेड गेम्स में नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी 
 
खबर है कि अनुराग कश्यप के गैंगस्टर नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी ने हॉलीवुड की एक फिल्म को न बोल दी है।

आज जबकि, बॉलीवुड के बड़े बड़े सितारे हॉलीवुड की किसी फिल्म में छोटी सी भूमिका के लिए रात दिन एक किये हुए हैं, नवाज़ का हॉलीवुड फिल्म छोड़ना बड़ी बात है। वह भी तब, जब यह फिल्म, हॉलीवुड की सुपरहीरो फिल्मों के थॉर क्रिस हेम्सवर्थ की फिल्म ढाका थी।

इस फिल्म की शूटिंग हिंदुस्तान के कई शहरों में होनी थी।

इस फिल्म के लिए, नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी से नेटफिल्क्स ने संपर्क किया था।

नेटफ्लिक्स की फिल्म सेक्रेड गेम्स से नवाज़ुद्दीन को भारी प्रशंसा मिली थी।

लेकिन, नेटफ्लिक्स के अनुरोध के बावजूद, नवाज़ुद्दीन द्वारा क्रिस हेम्सवर्थ की फिल्म छोड़ने के जायज़ कारण थे।

बॉलीवुड के तीनों खानों के साथ स्क्रीन शेयर कर चुके नवाज़ुद्दीन ने हाल ही में, रजनीकांत की नई फिल्म पेटा साइन की है। फिल्म में उनकी खल भूमिका बताई जा रही है।

दरअसल, नवाज़ुद्दीन ने फिल्म इस लिए छोड़ी कि उनकी प्लेट पूरी तरह से भरी हुई है।

वह आजकल एक तमिल फिल्म की शूटिंग भी कर रहे हैं। बाल ठाकरे पर फिल्म ठाकरे की टाइटल भूमिका का काम अभी काफी बाकी है। इस फिल्म को अगले साल गणतंत्र दिवस पर रिलीज़ होना है।

उन्होंने, द माया टेप, फोटोग्राफ, घूमकेतु, आदि फ़िल्में पहले से ही साइन कर रखी हैं।

वह, हृथिक रोशन की फिल्म कृष ४ के विलेन बनाये गए हैं।

ऐसे में उनके सामने क्रिस हेम्सवर्थ की फिल्म ढाका को इंकार करने के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं था।  


करण जौहर बने २.० के प्रेज़ेंटर - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Tuesday 28 August 2018

रजनीकांत की तमिल फिल्म में नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी

आज, बॉलीवुड फिल्म अभिनेता नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी ने अपना एक चित्र अपलोड करते हुए कमेंट किया- मैं तमिल फिल्म  थलाइवर १६५ के लिए अपनी लाइनों की रिहर्सल कर रहा हूँ। सुपरस्टार थलाइवर के साथ फिल्म से बहुत खुश हूँ।"

नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी की यह अनाम फिल्म नवाज़ की डेब्यू तमिल फिल्म है। यह फिल्म, तमिल फिल्म इंडस्ट्री में आदर से थलाइवर पुकारे जाने वाले, अभिनेता रजनीकांत की १६५वी फिल्म है।

अभी इस फिल्म का टाइटल फाइनल नहीं हुआ है।

इस प्रकार से, थलाइवर १६५, नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी की रजनीकांत के साथ पहली फिल्म भी हो जाती है।

यह एक  एक्शन फिल्म है।

इसके निर्देशक कार्तिक सुब्बाराज हैं।

कार्तिक सुब्बाराज, १९९० के दशक से, रजनीकांत की फ़िल्में देखते हुए बड़े हुए हैं।वह रजनीकांत के बड़े प्रशंसक हैं।

इस लिहाज़ से थलाइवर १६५ रजनीकांत के लिए उनके एक फैन की फिल्म बन जाती हैं।

कार्तिक इससे पहले विजय सेतुपति, बॉबी सिम्हा और एसजे सूर्या के साथ फ़िल्में बना चुके हैं।

उनका फोर्ट एक्शन है। इस साल, उनकी  मूक हॉरर फिल्म मर्क्युरी रिलीज़ हुई है।  इस फिल्म में नायक की भूमिका प्रभुदेवा ने की है।

थलाइवर १६५ चूंकि, रजनीकांत की एक्शन फिल्म है, इसलिए पूरी संभावना है कि नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी इस फिल्म में खल भूमिका कर रहे हों।

नवाज़ की हाल ही में, खल भूमिका वाली एक फिल्म जीनियस रिलीज़ हुई है।

अभी इस साल उनकी बायोपिक फिल्म मंटो रिलीज़ होनी है।


पत्रिका ने लगाईं फेक न्यूज़, हृथिक ने उड़ाया मज़ाक !- पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Wednesday 22 August 2018

क्या उत्कर्ष शर्मा मचा सकेगा ग़दर !

१५ जून २०१८ कोसनी देओल और अमीषा पटेल की मुख्य भूमिका वाली फिल्म ग़दर एक प्रेम कथाआमिर खान की फिल्म लगान के सामने रिलीज़ हुई थी।  उम्मीद की जा रही थी कि लगान के सामने ग़दर एक प्रेम कथा कहीं ठहर नहीं पाएगी।  लेकिनग़दर ने देश के तमाम सिनेमाघरों में ग़दर मचा दिया था।  फिल्म हिंदुस्तान की सबसे बड़ी हिट फिल्म बन गई थी। लगभग १९ करोड़ के बजट से बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर १३३ करोड़ का कारोबार किया था। यह आज के लिहाज़ से ४८६ करोड़ है। फिल्म को ५ करोड़ दर्शकों द्वारा देखा गया। इस फिल्म के ट्रक ड्राइवर तारा सिंहदेश विभाजन के दौरान भारत छूट गई खूबसूरत पाकिस्तानी सकीना और शादी के बाद उनके बेटे का यह त्रिकोणात्मक ग़दर दर्शकों को बार बार सिनेमाघरों तक खींच रहा था। 

सनी देओल ने  मचाया था पाकिस्तान में ग़दर 
सनी देओल के धुंआधार एक्शन और रवि दीवान और टीनू वर्मा के स्टंट्स से ग़दर काटती इस फिल्म में अमीषा पटेल की खूबसूरती और रोमांस फिल्म को रोमांटिक भी बना रहा था। उनका इकलौता बेटा जीते फिल्म को इमोशनल टच दे रहा था। जबफिल्म में अमीषा पटेल के पिता बने अमरीश पुरी अमीषा को छल से पाकिस्तान ले जाते हैं तो उन्हें वापस लाने के लिए सनी देओल का किरदार पाकिस्तान जाने का फैसला करता है। यहींसनी देओल के साथ हिंदुस्तान से पाकिस्तान के सफर में चल रहे थे उत्कर्ष शर्मा।  उत्कर्ष शर्माफिल्म के निर्देशक अनिल शर्मा के ७ साल के बेटे थे। उनका माँ के लिए बिलखना और मोटी मोटी आँखों से पाकिस्तानी किरदारों को घूरना दर्शकों की तालियां बटोर रहा था। 

जीते से जवान उत्कर्ष शर्मा 
ग़दर एक प्रेम कथा के ट्रक ड्राइवर तारा सिंह का बेटा जीते अब जवान हो गया है। वहपूरे २४ साल का गबरू जवान बन गया है। कभी पिता अनिल शर्मा नेधर्मेंद्र और सनी देओल के साथ एक से एक सुपर हिट फ़िल्में बनाई थी । उनकी फिल्मों में एक्शन और रोमांस के साथ साथ देश प्रेम की चाशनी हुआ करती थी। इन्ही, अनिल शर्मा नेअब अपने बेटे उत्कर्ष शर्मा को हिंदी फिल्मों का हीरो बनाने का निश्चय किया है। फिल्म ग़दर एक प्रेम कथा के ट्रक ड्राइवर तारा सिंह का यह बेटा ही  उत्कर्ष शर्मा है।  वह अब अपने पिता अनिल शर्मा के निर्देशन में एक्शन रोमांस फिल्म जीनियस के नायक बन कर आ रहे हैं। इस फिल्म के ट्रेलर से ऐसा लगता हैजैसे वह मिलिट्री इंटेलिजेंस के अधिकारी है। फिल्म में उनका टकराव नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी के आतंकवादी से होता है। अनिल शर्मा ने अपनी आदत के अनुरूपअपने बेटे के लिए भी एक्शनरोमांसदेश भक्तिगोला-बारूद और गीत संगीत से भरपूर फिल्म  बनाई है। जीनियस का ३ मिनट २० सेकंड का ट्रेलर पूरी तरह से उत्कर्ष के चरित्र को उभारने में कामयाब नज़र आता है।

जीनियस बन कर जीते साबित होंगे उत्कर्ष ?
क्याउत्कर्ष शर्मा जीनियस बन कर दर्शकों को उसी प्रकार से आकर्षित कर पाएंगेजैसे १८ साल पहले जीते के रूप में आकर्षित कर सके थेइस सवाल का जवाब हाँ में देना बहुत आसान नहीं होगा। ग़दर एक प्रेम कथा में उत्कर्ष शर्मा केवल एक किरदार थे।  पूरी फिल्म सनी देओल और अमीषा पटेल के किरदारों पर निर्भर थी । जीनियस में यह सुविधा नहीं है। पूरी फिल्म जीते के जीनियस पर केंद्रित है। यानिजो एक्शन सनी देओल ने किये थेवह जीनियस उत्कर्ष को करने हैं। सनी देओल को सुविधा थी कि उनका घूँसा फिल्म दामिनी से ही ढाई किलो का साबित हो चुका था। दर्शक सनी देओल के हर हैरतअंगेज़ एक्शन को स्वीकार कर लेता था।  उत्कर्ष को यह साबित करना है कि हाथ ढाई किलों का न सहीइतना मज़बूत ज़रूर है कि अपने किरदार के एक्शन को स्वीकार्य बना सके । 

संवाद और अभिनय 
सवाल केवल उत्कर्ष की खासियत का नहीं है।  ग़दर एक प्रेम कथा के शक्तिमान द्वारा लिखे गये संवाद ज़बरदस्त और तालियां बटोरू थे। जीनियस के संवाद खुद अनिल शर्मा ने अपनी कहानी पर सुनील सिरवैया और अमजद अली के साथ लिखे हैं।  क्या यह संवाद, ग़दर के शक्तिमान के लिखे संवादों जितने दमदार बन पाए होंगे ?  जहाँ तक अभिनय का सवाल हैउत्कर्ष की संवाद अदायगी तो ठीक ठाक हैलेकिन अभिनय के मामले में उन्हें थोड़ी मेहनत करनी होगी। ग़दर एक प्रेम कथा की खासियत अमीषा पटेल का हुस्न था। वह अपनी भूमिका में खूब फबी थी।  सनी देओल और अमीषा पटेल की केमिस्ट्री ज़बरदस्त थी। इस लिहाज़ से जीनियस की इशिता चौहान कमज़ोर लगती है। इशिता ने बतौर बाल कलाकार आपका सुरूर और हाईजैक जैसी फ़िल्में की हैं। जीनियस उनकी बतौर नायिका पहली फिल्म है। वह भारी बदन की एक्टर है।  इसलिएनायक का उनके साथ रोमांस भारी लगता है।

बॉक्स ऑफिस  की लड़ाई दिमाग से 
जीनियस २४ अगस्त को रिलीज़ हो रही है। जीनियस की टैग लाइन हैदिल की लड़ाई दिमाग से। अब देखने वाली बात होगी कि उत्कर्ष इस दिल की लड़ाई को किस प्रकार से दिमाग से और कितना अपने ज़बरदस्त घूंसों से लड़ते है। क्योंकिउनका सामनानवाज़ुद्दीन सिद्दीकी जैसे एक्टर से है।  वह काफी  सशक्त अभिनेता है।  किक में तो वह सलमान खान पर भी भारी पड़ गए थे।  यों ग़दर में भी सनी देओल का मुक़ाबला अमरीश पूरी जैसे अभिनेता से था।  लेकिनसनी देओल के साथ उनके ढाई किलों वाले हाथ का एक्शन था। उत्कर्ष शर्मा के साथ ऎसी कोई खासियत जुडी हुई नहीं है। तो क्या इसके बावजूद वह खुद को ऐसा जीनियस अभिनेता साबित कर सकेंगेजो दिल की लड़ाई दिमाग से लड़ता है क्या उत्कर्ष शर्मा की फिल्म जीनियस बॉक्स ऑफिस पर ग़दर मचा सकेगी ?

Tuesday 24 July 2018

अनिल शर्मा का जीनियस बेटा उत्कर्ष !

ट्रक ड्राइवर तारा सिंह का बेटा जीते अब जवान हो गया है।

अब वह जीनियस बन कर, प्रेम तो करेगा ही, देश की रक्षा भी करेगा।

फिल्म ग़दर एक प्रेम कथा का तारा सिंह का यह बेटा है उत्कर्ष शर्मा, जो अब अपने पिता अनिल शर्म के निर्देशन में एक्शन रोमांस फिल्म जीनियस के नायक बन गए हैं।

आज जारी ट्रेलर से ऐसा लगता है जैसे वह मिलिट्री इंटेलिजेंस के अधिकारी है। फिल्म में उनका टकराव नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी के आतंकवादी से होता है।

अनिल शर्मा ने अपनी आदत के अनुरूप, अपने बेटे के लिए भी एक्शन, रोमांस, देश भक्ति, गोला-बारूद और गीत संगीत से भरपूर फिल्म  बनाई है।

जीनियस का ३ मिनट २० सेकंड का यह ट्रेलर पूरी तरह से उत्कर्ष के चरित्र को उभारने में कामयाब नज़र आता है।  उनकी संवाद अदायगी तो ठीक ठाक है, लेकिन अभिनय के मामले में उन्हें थोड़ी मेहनत करनी होगी।

फिल्म में उनकी नायिका इशिता चौहान थोड़ी खाते पीते घर की लगती है।  इतना मोटापा भी अच्छा नहीं। हीरो की नायिका की सहेली बनाई  जा सकती हो। फिल्म में अनिल शर्मा की भूमिका ख़ास है।                                                                              निर्माता-निर्देशक अनिल शर्मा की इस फिल्म की  पटकथा अनिल शर्मा के साथ सुनील सिरवैया और अमजद अली ने लिखी है और संवाद अमजद अली के हैं।  यह फिल्म २४ अगस्त को रिलीज़ हो रही है।

Wednesday 18 July 2018

नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी के रोम रोम में कौन है लड़की !

विवादित नेटफ्लिक्स सीरीज सेक्रेड गेम्स के गणेश गायतोंडे उर्फ़ नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी, दिल्ली हाई कोर्ट के कारण आपत्तिजनक संवाद बोलने के कथित अपराध से साफ़ साफ़ बच गए हैं।

लेकिन, अपने सोशल मीडिया अकाउंट में डाली गई एक तस्वीर से वह परेशांनी में पड़ सकते हैं।

कुछ देर पहले नवाज़ुद्दीन ने, अपने ट्विटर पेज पर एक युवा विदेशी लड़की के साथ अपना चित्र पोस्ट करने के साथ टिपण्णी की- यह लड़की मेरे 'रोम रोम में' है।

नवाज़उद्दीन सिद्दीक़ी के यह फोटो पोस्ट करने के साथ ही सोशल मीडिया पर उनके अकाउंट में सक्रियता बढ़ गई।  ट्विटरेट्टी ने तरह तरह के हल्केफुल्के कमैंट्स करने शुरू कर दिया।

इसके बावजूद, यह भेद नहीं खुल सका कि वह लड़की कौन है ? नवाज़उद्दीन, उस लड़की के साथ कहाँ हैं और क्या कर रहे हैं ?

इसलिए अनुमानों का बाज़ार गर्म हो गया।

नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी के अपनी बीवी से सम्बन्ध नर्मगर्म चल रहे हैं। इसलिए, उस रहस्यमई लड़की को नवाज़ की नई विदेशी प्रेमिका समझा जाना स्वाभाविक था। चित्र में नवाज़ काफी रोमांटिक भी लग रहे हैं।

लेकिन, यह चित्र किसी विदेशी लोकेशन पर फिल्म का भी हो सकता है।

उनकी टिपण्णी में रोम रोम में शब्द के हिंदी में लिखे होने से दो अर्थ ज़रूर हो सकते हैं।

ऐसा लगता है कि नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी उस रहस्यमय किरदार के साथ फिल्म रोम रोम में कर रहे हों। क्या है, यह नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी ही बता सकते हैं।

फिलहाल, तो सब कुछ अनुमान ही है।


सलमान खान पिछड़े संजय दत्त बने नंबर वन - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Tuesday 5 June 2018

क्या तापसी पन्नू रंगभेदी है !

नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी की कुछ दिनों पहले ट्विटर पर अंकित पोस्ट पढ़ कर उनके प्रशंसक चौंक पड़े थे।

एक्टर ने लिखा था कि उनके साथ एक एक्ट्रेस ने थ्रिलर फिल्म करने से मना कर दिया।

अभी कयास ही लगाए जा रहे थे कि यह एक्ट्रेस कौन थी कि कुछ अख़बारों ने यह लेख छापा कि तापसी पन्नू ने हनी त्रेहन की हत्या रहस्य फिल्म को इंकार कर दिया है। क्योंकि वह फिल्म में नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी के साथ काम करना नहीं चाहती थी।

इसमें कोई शक नहीं कि नवाज़ुद्दीन बहुमुखी प्रतिभा के धनी एक्टर हैं।

लेकिन, उनका चेहरा मोहरा बेहद सामान्य है।

शायद इसीलिए जुड़वा २ की ग्लैमर डॉल तापसी पन्नू ने उनके साथ फिल्म ठुकरा दी।

हालाँकि, विवाद बढ़ने पर बाद में नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी ने फिर ट्वीट कर साफ़ किया कि वह कभी किसी थ्रिलर फिल्म का हिस्सा नहीं थे।  इसलिए, किसी एक्ट्रेस द्वारा उनके साथ फिल्म करने से इंकार करने का सवाल ही नहीं उठता है। यह खबर  आधारहीन है।

हालाँकि, नवाज़ुद्दीन की तुलना में तापसी पन्नू ने इसे सिरे से खारिज नहीं किया।

तापसी ने एक अखबार से बातचीत में साफ किया, "एक एक्ट्रेस के पास बहुत से प्रोजेक्ट आते हैं।  लेकिन, उसके लिए हर फिल्म को स्वीकार करना संभव नहीं हो सकता। किसी प्रोजेक्ट को इंकार करने के कारण भिन्न हो सकते हैं। जहाँ तक मेरी बात है, मैं कभी किसी फिल्म को किसी एक्टर के कारण इंकार नहीं कर सकती। न कभी करूंगी।"

लेकिन, स्त्रोत का कहना है कि हनी त्रेहन और तापसी पन्नू के बीच बात हुई थी।  लेकिन, तापसी ने इस फिल्म को नवाज़ुद्दीन के कारण इंकार कर दिया।

इससे ऐसा प्रतीत होता है कि तापसी पन्नू एक काले कमोबेश एक्टर के साथ फिल्म नहीं करना चाहती थी।

इसका मतलब यह हुआ कि बॉलीवुड ग्लैमर के दरवाज़े पर रंगभेद ने दस्तक दे दी है।   


पूनम ढिल्लों के प्रशंसक बिजॉय आनंद का 'दिल ही तो है' - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Tuesday 15 May 2018

बगैर प्रोस्थेटिक मेकअप के रसिका दुग्गल बनी मंटो की साफ़िया

कान फिल्म फेस्टिवल में नंदिता दास की फिल्म मंटो चर्चा में रही।

इस फिल्म में मंटो का किरदार अभिनेता नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी कर रहे हैं और उनकी पत्नी साफ़िया की भूमिका में अभिनेत्री रसिका दुग्गल हैं।

रसिका को निखिल अडवाणी की सीरीज पीओडब्ल्यू: बंदी युद्ध के की श्रीमती शोभा विक्रम सिंह की भूमिका से पहचान मिली।

उन्होंने कई फ़िल्में की हैं, लेकिन इन फिल्मों में उनकी भूमिका उल्लेखनीय नहीं रही। सिवाय, नंदिता दास की फिल्म मंटो की साफ़िया के।

इस भूमिका के लिए रसिका ने काफी तैयारी की थी।

फेस्टिवल के दौरान उन्होंने बताया कि सफिया के लुक के लिए उन्हें किसी भी प्रोस्थेटिक्स या मेकअप की जरूरत नहीं पड़ी। स्टाइलिस्टों ने मिलकर उनके कपड़े और बालों को इस तरह तैयार किया, जिससे दर्शकों को उस दौर की असली झलक मिल सके।

उनके इस लुक के नतीजे काफी दिलचस्प रहे, जिसकी बदौलत रसिका इस फिल्म में असल जिंदगी की सफिया की तरह लग रही हैं।

बिना हैवी मेकअप या प्रोस्थेटिक्स के इस तरह का बिल्कुल असली लुक हासिल कर पाना रसिका की बड़ी कामयाबी थी।

क्योंकि, आमतौर पर रियल लाइफ स्टोरी या बायोपिक के फिल्म मेकर, एक्टर के लुक को बिल्कुल रियल बनाने के लिए ज्यादा से ज्यादा मेकअप की मदद लेते हैं।

कांन्स फिल्म फेस्टिवल के दौरान रसिका दुग्गल ने सलमा हायेक, पेटी जेनकिन्स, केट ब्लैंचेट, जेन फोंडा, नंदिता दास और अन्य ८२ महिलाओं के साथ मी टू कैम्पेन के लिए स्पेस शेयर करते हुए अपनी मौजूदगी दर्ज की।

मंटो की कहानी, इंडो-पाक लेखक सआदत हसन मंटो के आजादी के बाद के जीवन पर आधारित है। रसिका मंटो की पत्नी सफिया के रोल में नजर आएंगी।


नंदिता के इस प्रोजेक्ट में राजश्री देशपांडे भी मशहूर लेखिका इस्मत चुगताई के रोल में दिखाई देंगी।इस फिल्म में शबाना आज़मी, पूरब कोहली और चंदन रॉय सान्याल के अलावा कई दूसरे एक्टर भी गेस्ट रोल में दिखाई देंगे।

खुद को पिंजड़े में क्यों बंद किया मल्लिका शेरावत ने ? - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Saturday 24 February 2018

१९वी शताब्दी की मुंबई की राजनेता-अपराधी गठजोड़ का सेक्रेड गेम्स

डिजिटल प्लेटफॉर्म पर शीघ्र रिलीज़ होने जा रही सीरीज सेक्रेड गेम्स का फर्स्ट लुक कहानी की गहराई और प्रभाव को दर्शाने वाला है।  यह सीरीज, पत्रकार विक्रम चंद्र के क्राइम थ्रिलर उपन्यास सेक्रेड गेम्स पर आधारित है।  यह नेटफ्लिक्स की उन तीन मौलिक सीरीज की पहली फिल्म है, जो भारत में भारत के निर्माताओं द्वारा भारतीय कलाकारों के साथ बनाई जा रही हैं।   आठ घंटे की इस सीरीज का निर्देशन अनुराग कश्यप और विक्रमदित्य मोटवाने द्वारा किया जा रहा है।  यह फिल्म इनकी कंपनी फैंटम फिल्म्स द्वारा ही बनाई जा रही है।  मुंबई का तिरस्कृत पुलिस अधिकारी सरताज सिंह को किसी अज्ञात  सूत्र से अपराधियों के एक सरगना गणेश गायतोण्डे के बारे में पता चलता है।  जब, वह इस सूत्र पर आगे बढ़ता है तो पता चलता है कि अपराध गायतोण्डे तक सीमित नहीं।  इसकी  कड़ियों में बहुत से और बड़े लोग शामिल  हैं।  विक्रम चंद्रा का यह उपन्यास २००६ में प्रकाशित  हुआ था। यह उपन्यास, १९वी शताब्दी की मुंबई, इसके भाईअपराध और अपराधी-राजनेताओं के गठजोड़ का व्योरा था।  इस उपन्यास पर फिल्म में सरताज सिंह की  भूमिका सैफ अली खान, गणेश गायतोण्डे नवाज़उद्दीन सिद्दीकी और राधिका आप्टे ने रॉ की एनालिस्ट की भूमिका की है ।  यह पहली ऐसी सीरीज है, जिसमे बॉलीवुड के एक बड़े अभिनेता ने अभिनय किया है।  यह सीरीज हिंदी और इंग्लिश में एक एक घंटे के आठ एपिसोड में प्रसारित होगी।


सोशल साइट्स पर बॉलीवुड सुंदरियाँ- पढ़ने के लिए क्लिक करें