यह दो फिल्म निर्माता हैं आनंद एल राय और यशराज फिल्म्स।
इन दोनों की दो फ़िल्में इस साल नवंबर और दिसंबर में रिलीज़ होने वाली है।
पहले, ८ नवंबर को, यशराज फिल्मस की, विजय कृष्ण आचार्य उर्फ़ विक्टर की फिल्म ठग्स ऑफ़ हिंदोस्थान रिलीज़ होगी।
इसके बाद, २१ दिसंबर को, आनंद एल राय निर्देशित फिल्म जीरो रिलीज़ होगी।
ठग्स ऑफ़ हिंदोस्थान में आमिर खान, अमिताभ बच्चन, कैटरीना कैफ और फातिमा सना शैख़ मुख्य भूमिका में हैं।
फिल्म जीरो में भी कैटरीना कैफ ही नायिका है। लेकिन, उनके हीरो शाहरुख़ खान है और सह नायिका की भूमिका में अनुष्का शर्मा हैं।
पाकिस्तान में भारतीय फिल्म रिलीज़ करने वाली संस्था आईएमजीसी ने इन दोनों फिल्मों को पूरे पाकिस्तान में रिलीज़ करने का ऐलान कर दिया है।
शाहरुख़ खान और आमिर खान, जितने हिंदुस्तान में लोकप्रिय हैं, उतने ही पाकिस्तान में भी हैं। इसलिए, ठग्स ऑफ़ हिंदोस्थान और जीरो के पाकिस्तान में रिलीज़ किये जाने से सबसे ज़्यादा खुश पाकिस्तान के फिल्म प्रदर्शक ही खुश होंगे, क्योंकि बॉक्स ऑफिस पर बढ़िया कारोबार करने के लिहाज़ से बॉलीवुड के खान अभिनेता बेमिसाल हैं।
उम्मीद यह की जा रही है कि यह दोनों फ़िल्में, ठग्स ऑफ़ हिंदोस्थान और जीरो, पाकिस्तान में ३०+ करोड़ का कारोबार कर ले जाएँगी।
ठग्स ऑफ़ हिंदोस्थान में समुद्री डाकू खुदाबख्श अमिताभ बच्चन - पढ़ने के लिए क्लिक करें
ठग्स ऑफ़ हिंदोस्थान में समुद्री डाकू खुदाबख्श अमिताभ बच्चन - पढ़ने के लिए क्लिक करें
No comments:
Post a Comment