Showing posts with label Ranbir Kapor. Show all posts
Showing posts with label Ranbir Kapor. Show all posts

Wednesday 4 July 2018

२०२० में परदे पर आएगा रणबीर कपूर का शमशेरा

शायद, रणबीर कपूर के ११ साल लम्बे करियर में पहली बार ऐसा होगा कि वह एक खालिस मसाला फिल्म में नज़र आएंगे।

इस फिल्म का टाइटल शमशेरा रखा गया है।

इस फिल्म में माइंडलेस्स एक्शन होगा, हिंसा और टकराव होगा।

रणबीर कपूर के लिए यह फिल्म यशराज फिल्म्स बना रहे हैं।

कुछ दिनों पहले इस फिल्म का ऐलान किया गया था।  उस समय फिल्म की रिलीज़ की तारीख़ तय नहीं की गई थी। अब तारीखों का ऐलान कर दिया गया है।

शमशेरा ने सलमान खान की फिल्मों की जगह ले ली है।

जी हाँ, करण मल्होत्रा निर्देशित शमशेरा ईद वीकेंड २०२० में रिलीज़ होगी।

करण मल्होत्रा ने ब्लॉकबस्टर फिल्म अग्निपथ का निर्देशन भी किया था।

अग्निपथ के खलनायक संजय दत्त शमशेरा में भी नज़र आएंगे। वह फिल्म के नायक रणबीर कपूर के रास्ते में कांटे बोयेंगे।

शमशेरा में शमशेरा एक्टर रणबीर कपूर की शमशीर यानि नायिका वाणी कपूर होंगी। रणबीर कपूर और वाणी कपूर की जोड़ी पहली बार परदे पर नज़र आएगी। 

रणबीर कपूर ने हालिया रिलीज़ फिल्म संजू में संजय दत्त के किरदार को जीवंत कर के  न केवल खुद के लिए प्रशंसा बटोरी, बल्कि संजू को बड़ी हिट फ़िल्म साबित होने में भी रणबीर कपूर के शानदार अभिनय को सेहरा पहनाया जा रहा है।


शमशेरा की शूटिंग इस साल के आखिर में शुरू होगी और अगले साल के मध्य में पूरी हो जाएगी।  


सोनाली बेंद्रे को कैंसर : इंडियाज बेस्ट ड्रामेबाज़ में  हुमा कुरैशी - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Saturday 30 June 2018

क्या रील लाइफ के संजू की रियल लाइफ में बजेंगी शादी की घंटियाँ

क्या रणबीर कपूर की शादी की घंटियां बजने वाली हैं ?

आलिया भट्ट और रणबीर कपूर का रोमांस ब्रह्मास्त्र की आउटडोर शूटिंग से बाहर आ चुका है। देश के अखबारों में इन दोनों के रोमांस की सचित्र खबर खूब पढ़ी जा रही हैं। दोनों से ही इस रोमांस की बाबत पूछा जाता है।  अब यह बात दीगर है कि दोनों न खंडन करते हैं और न पुष्टि करते हैं।

आलिया भट्ट के, रणबीर कपूर के परिवार के साथ पेरिस में नीतू कपूर की जन्मदिन पार्टी में शामिल होने की खबर है।

२९ जून को, रणबीर कपूर की फिल्म संजू बड़ी हिट फिल्म साबित हो चुकी है। आज यानि ३० जून को ऋषि कपूर यह ट्वीट करते हैं। क्या यह मौका नहीं है शादी का - सफलता भी और लड़की भी ?

ऋषि कपूर ने शायद इस ओर इशारा कर दिया है। मगर, साथ में रणबीर कपूर के बचपन के दोस्त अयान मुख़र्जी को भी लपेट लिया है। उन्होंने रणबीर कपूर और अयान मुखर्जी का चित्र शेयर करते हुए लिखा, "अच्छे दोस्त ! क्या ही अच्छा हो दोनों की शादी हो जाये।  अब समय आ गया है।"

पापा ऋषि की इस ट्वीट के बाद रणबीर कपूर की शादी होगी या नहीं, आने वाला समय बताएगा। 

लेकिन, इस ट्वीट पर याद आ रहा है, वह दौर जब नीतू सिंह और ऋषि कपूर के प्यार के चर्चे हर जुबान पर हुआ  करते थे।  इन दोनों ने, १९७४ से १९८९ के बीच कोई १५ फ़िल्में की थी।  इन दोनों के रोमांस की हवा सिनेमाघरों में तक इस कदर बिखरी रहती थी कि इस जोड़ी की फ़िल्में हिट हो जाया करती थी। उस समय, कपूर खानदान से ऋषि कपूर से शादी कर लेने की गुहार लगाई जाती थी।  अब यह बात दीगर थी कि ऋषि-नीतू जोड़ा रोमांस में मुब्तिला रहा।  मगर, कई हिट फ़िल्में देने के बाद इन दोनों ने १९८० में शादी कर ली। 


इस किस्से से ऐसा लगता है कि अगर रोमांस सच्चा हो तो कपूर शादी कर लेते हैं।  क्या आलिया  भट्ट का रणबीर कपूर से रोमांस सच्चा है ?


सलमान खान १९९३ से कर रहे थे संजू का प्रचार - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

सलमान खान १९९३ से कर रहे थे संजू का प्रचार ?

ऋषि कपूर भी गज़ब की चीज़ हैं।  उनका सेंस ऑफ़ ह्यूमर भी गज़ब का है।  कहाँ कहाँ से चीज़ें ढूंढ लाते हैं।

सलमान खान की फिल्म रेस ३, १५ जनवरी को रिलीज़ हुई थी। इस फिल्म के बड़ी हिट फिल्म साबित होने की उम्मीद की जा रही थी।

लेकिन, शुरूआती कलेक्शन के बाद, वीक डेज में यह फिल्म फ्लैट गिर पड़ी।  २०० करोड़ के लाले पड़ गए। 

सलमान खान ने, कुछ दिनों पहले, यह बयान दिया था कि संजू में संजय दत्त का किरदार खुद संजय दत्त को करना चाहिए था। कम से कम, बाद का हिस्सा तो करना ही चाहिए था। 

संजू, २९ जून को रिलीज़ होने जा रही थी। 

ऋषि कपूर ने, १९९३ में छपा एक फोटो अपने ट्विटर पेज पर लगाया।

यह चित्र १९९३ का था, जिसमे अजय देवगन, सलमान खान, सैफ अली खान और अक्षय कुमार, जेल भेजे गए संजय दत्त के समर्थन में प्लेकार्ड उठाये हुए जेल के बाहर खड़े हुए थे।

इस फोटो में अजय देवगन के अलावा बाकि तीन एक्टर के हाथ में 'संजू हम तुम्हारे साथ हैं" स्लोगन वाला प्लेकार्ड नज़र आ रहा है । 

ऋषि कपूर ने लिखा, "धन्यवाद, यह लोग तब से फिल्म को प्रमोट कर रहे हैं।"

फोटो में देखिये- सलमान खान के हाथ में भी संजू वी आर विथ यू स्लोगन वाला पोस्टर है। 

इसे कहते हैं दहला। 


क्या रणबीर कपूर के ३४.७५ करोड़ को पछाड़ पाएंगे खान अभिनेता ?

आंकड़ों की बात करें तो निर्देशक राजकुमार हिरानी की संजय दत्त बायोपिक फिल्म संजू का पहले दिन का कारोबार पांचवे नंबर पर खड़ा नज़र आता है।  लेकिन, रणबीर कपूर की भूमिका वाली इस फिल्म का ३४.७५ करोड़ का कारोबार उस समय अभूतपूर्व हो जाता है, जब यह पता चलता है कि संजू को देश के हर सेंटर ए, बी और सी पर सामान सफलता मिली।  २९ जून, किसी हॉलिडे वीकेंड की एक तारिख नहीं थी।  इसके बावजूद संजू सीधे पांचवे नंबर पर जा खडी हुई।  इसका यह कारोबार, सिर्फ बाहुबली २ के हिंदी संस्करण के ४१ करोड़ के कारोबार से ही पीछे है।



संजू से ज़्यादा कमाई करने वाली बाकी तीन फिल्मों में पहले नंबर पर शाहरुख़ खान और दीपिका पादुकोण की मुख्य भूमिका वाली मल्टीस्टारर फिल्म हैप्पी न्यू ईयर (४२.६० करोड़), दूसरे नंबर पर बाहुबली २  (४१ करोड़), सलमान खान और सोनम कपूर की फिल्म प्रेम रतन धन पायो (४०.३५ करोड़) और सलमान खान और अनुष्का शर्मा की फिल्म सुल्तान (३६.५४ करोड़) हैं । लेकिन, ख़ास बात यह है कि सलमान खान और शाहरुख़ खान की यह सभी फ़िल्में दीवाली और ईद के हॉलिडे वीकेंड पर रिलीज़ हुई थी।



तीस करोड़ या इससे अधिक का कारोबार करने वाली, बाद की पांच फिल्मों में आमिर खान और कैटरीना कैफ की फिल्म धूम ३ (३४.५० करोड़), सलमान खान और कैटरीना कैफ की फिल्म टाइगर ज़िंदा है (३४.१० करोड़), शाहरुख़ खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस (३३.१० करोड़), सलमान खान और कैटरीना कैफ की फिल्म एक था टाइगर (३३ करोड़) और अजय देवगन और काजल अगरवाल की फिल्म सिंघम रिटर्न्स (३२ करोड़) के नाम शामिल है।  लेकिन, यह सभी फ़िल्में ईद, स्वतंत्रता दिवस, दीवाली और क्रिसमस के हॉलिडे वीकेंड पर रिलीज़ हुई हैं।



टॉप टेन की ९ फ़िल्में, अपने अभिनेता की इमेज को भुनाने वाली फिल्म थी। इन फिल्मों मे पूरा ध्यान अपने नायक अभिनेता की इमेज बिल्डिंग पर था।  इन फिल्मों को स्थापित अभिनेत्रियों का सहारा भी था। संजू इस लिहाज़ से अलग है कि फिल्म में कई अभिनेत्रियां है, लेकिन वह केवल संजू के किरदार को सपोर्ट करने वाले किरदार कर रही है । संजू में रणबीर कपूर के लिए खतरे की बात यह थी कि वह किसी दूसरे अभिनेता की इमेज (संजय दत्त की) को परदे पर कर रहे थे।  संजय दत्त कभी टॉप के अभिनेताओं में शामिल हुआ करते थे।  लेकिन, फिलहाल तो उनकी ज़्यादातर फ़िल्में असफल ही हुई हैं।  उनके किरदार को करने पर संजू के असफल होने का खतरा भी था।



सबसे बड़ी बात।  रणबीर कपूर की सबसे ज़्यादा कारोबार करने वाली फिल्म यह जवानी है दीवानी है। इस फिल्म के बाद से रणबीर कपूर की तमाम फ़िल्में (ऐ दिल है मुश्किल के अलावा) बॉक्स ऑफिस पर अच्छी ओपनिंग लेने के बावज़ूद फ्लॉप रही है।  इसलिए, संजू के अब फ्लॉप हो रहे एक्टर पर बायोपिक और लगातार फ्लॉप फ़िल्में दे रहे एक्टर के अभिनय वाली फिल्म के असफल होने के खतरे ज़्यादा थे।  लेकिन, फिल्म के कंटेंट, रणबीर कपूर के शानदार अभिनय तथा विक्की कौशल के सशक्त सपोर्ट का नतीज़ा है कि फिल्म तमाम रिकॉर्ड तोड़ चुकी है और खान अभिनेताओं को पीछे छोड़ चुकी है।  अब फिल्म के निर्देशक राजकुमार हिरानी तो जीनियस हैं ही।



संजू की प्रशंसा हो रही है।  इस फिल्म में अभिनय ही नहीं, कहानी, पटकथा और निर्देशन भी टॉप क्लास का है।  और हो भी क्यों न राजकुमार हिरानी है न ! इसलिए, कोई शक नहीं कि संजू आगे भी कई कीर्तिमान ध्वस्त करती हुई नज़र आये।



अब रणबीर कपूर चुनौती के रूप में हैं।  तमाम खान अभिनेताओं आमिर खान, शाहरुख़ खान और सलमान खान को अपनी खान पावर दिखानी है तो अपनी किसी फिल्म को नॉन-हॉलिडे वीकेंड में रणबीर कपूर के ३४.७५ करोड़ के पार ले जाने की होगी। 


असीस कौर की 'ज़रुरत' - क्लिक करें 

Thursday 28 June 2018

क्या संजू बनाएगी रणबीर कपूर को २०० करोड़ क्लब का हीरो ?

यह तो तय हो गया है कि सलमान खान की फिल्म रेस ३, २०० करोड़ क्लब तक भी नहीं पहुँच पाएगी।  हालाँकि, रेस ३ अपने निर्माताओं के लिए मोटे फायदे की रेस साबित होती है। तमाम राइट्स बेच कर इस फिल्म के निर्माताओं ने कई गुना फायदा बटोर लिया है। सलमान खान की स्टार पावर की वजह से यह फिल्म पहले तीन दिनों में ही, १०० करोड़ क्लब तक भी पहुच गई।  लेकिनइसकी कहानी अगर बढ़िया होती तो....!
रणबीर के स्टारडम की परीक्षा 
अब किन्तु-परन्तु का मौक़ा नहीं। चालू हफ्ता काफी ख़ास है।  सलमान खान के स्टारडम के बाद, रणबीर कपूर के स्टारडम का इम्तिहान होगा।  इस वीकेंड पर, २९ जून को रणबीर कपूर की संजय दत्त की भूमिका वाली फिल्म संजू रिलीज़ हो रही है।  इस फिल्म में संजय दत्त मुख्य किरदार कर रहे हैं। फिल्म की, छोटी-बड़ी भूमिकाओं में कई दूसरे एक्टर भी हैं।  लेकिन, तमाम फोकस रणबीर कपूर के किरदार पर ही है। जहाँ तक बॉक्स ऑफिस का सवाल है, संजय दत्त की फ़िल्में अब चलती नहीं।  तो क्या उनके किरदार पर बनी फिल्म चलेगी ?

रील में रियल लाइफ 
बात, संजय दत्त की रील लाइफ की नहीं है। यों समझिये संजू एक कहानी है। एक एक्टर की, जो नशेड़ी था, जो जेल गया, जो टॉप पर भी पहुंचा। इस कहानी में कई रंग हो सकते हैं। बेशक यह सारे रंग संजय दत्त की कहानी में है। लेकिन, संजू को तो एक फिल्म की कहानी की तरह देखना होगा।संजू में, संजय दत्त की उतार चढ़ाव से भरी ज़िन्दगी है।  उनका नशे में डूबना, स्टारडम पाना और फिर तत्काल ही देशद्रोह के अपराध में जेल जाना। एक व्यक्ति  के जीवन के इतने रंग ! क्या ट्विस्ट एंड टर्न वाली हिंदी फिल्मों के लिहाज़ से यह कहानी बढ़िया नहीं ? 

रणबीर के एक्टर की परीक्षा 
संजय दत्त की इस रियल लाइफ को परदे पर कोई संजय दत्त नहीं कर रहा।  संजय दत्त का रियल में भोगा हुआ, रणबीर कपूर रील में भोगेंगे।  वह परदे पर  संजय दत्त के जीवन के उतार-चढ़ाव को जियेंगे। यह रणबीर कपूर के अभिनय की परीक्षा होगी।  इसमें कोई शक नहीं कि रणबीर कपूर आज की पीढ़ी के सबसे प्रतिभाशाली अभिनेता है। वह इसे पहली फिल्म सावरिया से लेकर राजनीति, बर्फी, तमाशा, ऐ दिल है मुश्किल, जग्गा जासूस, आदि फिल्मों तक, बार बार साबित कर चुके हैं। संजू में उन्हें अपनी प्रतिभा फुख्ता करने का एक और मौक़ा है।

दिखानी होगी बॉक्स ऑफिस पर पकड़ 
उनकी बॉक्स ऑफिस पर पकड़ भी है।  उनकी पिछली फ़िल्में इसकी गवाह है कि रणबीर की फिल्मों का पहला दिन ज़ोरदार होता है।  उनकी टॉप १० की फिल्मो में, सबसे कम कलेक्शन करने वाली तीन फ़िल्में अनजाना अनजानी (८ करोड़), जग्गा जासूस (८.५७ करोड़) और बर्फी (९.२० करोड़) भी दर्शक जुटा ले जाती हैं।  उनकी सात फिल्मों ने १० करोड़ से ज़्यादा का कारोबार किया है। उनकी फ्लॉप फिल्म बेशर्म ने बॉक्स ऑफिस पर सबसे अधिक २१.५६ करोड़ का इनिशियल जुटाया था। ये जवानी है दीवानी ने पहले दिन १९.४५ करोड का इनिशियल मिला।  रणबीर कपूर की १० करोड़ से ज़्यादा का इनिशियल जुटाने वाली पांच फिल्मों में ऐ दिल है मुश्किल (१३.३० करोड़), रॉकस्टार (११ करोड़), तमाशा (१०.८७ करोड़), रॉय (१०.४० करोड़) और राजनीति (१०.२१ करोड़)  के नाम शामिल है।

रणबीर कपूर की दोहरी परीक्षा !
रणबीर कपूर की कड़ी परीक्षा है।  वह एक ऐसे सितारे हैं, जिसे हर फिल्म में दोहरी परीक्षा देनी होती है।  पहली परीक्षा उनके अभिनय की होती है।  कैसा अभिनय किया है ! कितना जी पाए हैं अपना किरदार ! अब यह बात दीगर है कि रणबीर कपूर इस परीक्षा में हमेशा सफल होते रहे हैं। वह जिस शिद्दत से बेशर्म का बकवास सा किरदार कर ले जाते हैं, उसी महारत से वह बर्फी के हकलाने वाले बर्फी को कर ले जाते हैं।  इतना गहरा और संवेदनशील अभिनय रणबीर के बस की ही बात है। इसके अलावा उन्हें बॉक्स ऑफिस पर भी अपनी परीक्षा देनी पड़ती है।  बतौर नायक, अपने करियर की १७ फिल्मों में, १० करोड़ से ज़्यादा का इनिशियल देने वाली सात  फ़िल्में देने वाले रणबीर कपूर से बॉक्स ऑफिस को कुछ ज़्यादा की चाहत होती है। उन्हें एक अदद हिट फिल्म की सख्त ज़रुरत है। वह ये जवानी है दीवानी के बाद से बेशर्म, रॉय, बॉम्बे वेलवेट, तमाशा और जग्गा जासूस जैसी असफल फिल्म दे चुके हैं।  रणबीर कपूर की सबसे अधिक कारोबार करने वाली फिल्म ये जवानी है दीवानी ही थी। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस अपर १९० करोड़ का नेट किया था।  क्या संजू अपने खाते में नए आंकड़े या नया क्लब  पाएंगे ?

२०० और ३०० करोड़ क्लब के राजकुमार !
संजूरणबीर कपूर को बढ़िया इनिशियल दिला सकती है।  संजू, रणबीर कपूर के खाते में नया क्लब ऐड कर सकती है।  इस फिल्म से २०० करोड़ की उम्मीद की जा रही है। यह संभव हो सकता है।  क्योंकि, रणबीर कपूर के साथ संजू के निर्देशक राजकुमार हिरानी हैं।  राजकुमार हिरानी ने बॉलीवुड के २०० करोड़ और ३०० करोड़ के क्लब बनाये हैं। उनकी फिल्मों ३ इडियट्स ने २०० करोडिया और पीके ने ३०० करोड़ क्लब बनाया था। संजू को बड़े पैमाने पर रिलीज़ किया जा रहा है। संजू को देश में ४००० प्रिंट्स में रिलीज़ किया जा रहा है। इस साल रेस ३ के बाद, यह सबसे ज़्यादा स्क्रीन हैं।  विदेश में, ६५ देशों में फिल्म को १३०० से ज़्यादा स्क्रीन पर रिलीज़ किया जाएगा। स्क्रीन्स की इतनी बड़ी संख्या रणबीर कपूर की किसी फिल्म के लिए अभूतपूर्व है ही, राजकुमार हिरानी की फिल्म के लिए भी। ऐसी दशा में भी, क्या राजकुमार हिरानी की फिल्म संजू को २०० करोड़ क्लब में जगह बनाने में सफलता हासिल नहीं हो सकेगी ?  


हॉलीवुड फ़िल्में देख कर कॉमेडी करेगी कृति खरबंदा- देखने के लिए क्लिक करें 

Wednesday 27 June 2018

संजू के सामने एस्केप प्लान २

जिस समय बॉलीवुड अपने एक एक्टर संजय दत्त की जीवन गाथा को रूपहले परदे पर रणबीर कपूर के रूप में देख रहा होगा, उसी समय हॉलीवुड अपने एक्शन हीरो सिल्वेस्टर स्टैलॉन साथ हेड्स की जेल से निकल भागने की योजना बना रहा होगा।

जी हाँ आपने ठीक अनुमान लगाया। राजकुमार हिरानी निर्देशित बॉलीवुड की फिल्म संजू के सामने हॉलीवुड की स्टीवन सी मिलर निर्देशित एक्शन फिल्म एस्केप प्लान २: हेड्स रिलीज़ हो रही है।

इस फिल्म में, रॉकी और रेम्बो अभिनेता सिल्वेस्टर स्टेलॉन एक पहुंचे हुए सुरक्षा विशेषज्ञ रे ब्रेस्लिन की भूमिका कर रहे हैं।  रे और  उसकी टीम को बेहतरीन सुरक्षा व्यवस्था वाली जेलों से कैदियों को निकाल भगाने में कुख्याति प्राप्त है। 

रे के एक विश्वसनीय सुरक्षा कर्मचारी शु रेन का सर्वोच्च सुरक्षा वाली जेल हेड्स के अंदर ही कहीं अपहरण हो जाता है। अब रे ब्रेस्लिन के सामने अपने आदमी को इस कड़ी सुरक्षा वाली जेल से छुड़ा निकलवाना है। इसमें मदद के लिए वह एक टीम गठित कर देता है।

एस्केप प्लान २, सिल्वेस्टर स्टैलॉन और अर्नाल्ड श्वार्ज़नेगर की जोड़ी की, २०१३ में रिलीज़ फिल्म एस्केप प्लान की सीक्वल फिल्म है। 

एस्केप प्लान २ में सिल्वेस्टर स्टैलॉन के साथ कर्टिस ५० सेण्ट के अलावा डेव बॉटिस्टा, हुआंग शिआओमिंग, जैमे किंग, जैसे मेटकॉफे, टाइटस वेलीवर और वेस चैथम भी दूसरी भूमिकाओं में हैं। 

इसमें कोई शक नहीं कि संजू बॉलीवुड के सबसे विश्वसनीय एक्टर रणबीर कपूर और सबसे सफल डायरेक्टर राजकुमार हिरानी की फिल्म है।

लेकिन, सिल्वेस्टर स्टैलॉन की भी भारतीय दर्शकों पर बड़ी मज़बूत पकड़ है। पूरी दुनिया की तरह, भारतीय दर्शकों ने भी सिल्वेस्टर स्टैलॉन की रॉकी और रेम्बो सीरीज की फिल्मों को देखा और पसंद किया है।

उनके और अर्नाल्ड श्वार्ज़नेगर की वजह से एस्केप प्लान को २०१३ में अच्छी सफलता मिली थी। 

इसलिए, यह कहा जा सकता है कि सोलो हिंदी फिल्म होने के बावजूद संजू को हॉलीवुड फिल्म एस्केप प्लान २ : हेड्स से कड़ी टक्कर मिलने जा रही है। 

पेरिस फैशन वीक ​में कनिका कपूर! - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Sunday 24 June 2018

संजय दत्त के किये सीन पर एक्ट करते रणबीर कपूर !

संजय दत्त पर बायोपिक फिल्म संजू २९ जून को रिलीज़ होने जा रही हैं।

इसके साथ ही इसका प्रचार जोर पकड़ता जा रहा है।  खास तौर पर सोशल मीडिया पर यह प्रचार ज़्यादा आक्रामक हो गया है।

संजय दत्त ऐसे अभिनेता हैं, जो हमेशा विवादित रहे हैं।

खास तौर पर, १९९३ के मुंबई बम ब्लास्ट में उनकी भूमिका उन्हें खलनायक बना देती थी।  इसके बावजूद, संजय दत्त आज भी बॉलीवुड में जमे हुए हैं तो अपने बल बूते पर।

इसीलिए, संजय दत्त की बायोपिक पर तमाम निगाहें हैं।

इसलिए भी कि  संजय दत्त को रील लाइफ में रणबीर कपूर ने किया है।

आज इस फिल्म का एक रिक्रिएशन रिलीज़ किया गया।

इस वीडियो मेंरणबीर कपूर ने संजय दत्त की फिल्म मुन्नाभाई एमबीबीएस का सीन रीक्रिएट किया है।  इस सीन को देख कर ऐसा लगता नहीं कि फिल्म के किसी दौर में संजय दत्त को खुद अपना किरदार करने की ज़रुरत महसूस हो।

यह बात इसलिए कि कुछ दिनों पहले  सलमान खान ने कहा था कि संजय दत्त को संजू के आखिरी हिस्सों में खुद अभिनय करना चाहिए था।

बहरहाल, सवाल यह है कि क्या दर्शक संजू को देखेंगे ? अगर देखेंगे तो किसके लिए संजय दत्त के जीवन को जानने के लिए या रणबीर कपूर के अभिनय के लिए?

सवाल गंभीर हैं।

इस फिल्म पर रणबीर कपूर की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है।  क्योंकि, ये जवानी है दीवानी (२०१३) के बाद रणबीर कपूर की ऐ दिल है मुश्किल के अलावा तमाम फ़िल्में बुरी तरह लुढ़की है।  इनमे जग्गा जासूस, तमाशा, बॉम्बे वेलवेट, रॉय और बेशरम जैसी फ़िल्में उल्लेखनीय हैं।

जहाँ तक संजय दत्त के जीवन को जानने का सवाल है, संजय दत्त के बारे में दर्शक अख़बारों और पत्रिकाओं में खूब पढ़ चुके हैं।  लेकिन, उनकी फिल्मों को अब दर्शक नहीं मिलते।


इसलिए, संजू को दर्शक तभी मिलेंगे, जब राजकुमार हिरानी एक दिलचस्प जीवनी लिख पाए होंगे।  और रणबीर कपूर का अभिनय बेहद स्वाभाविक और संजू के करैक्टर को जीवन देने वाला होगा।  


'पोरस' के सेट पर घायल हुए रोहित पुरोहित - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Thursday 21 June 2018

जब टीना मुनीम के लिए ऋषि कपूर से मारामारी करने जा पहुंचे थे संजय दत्त

इस चित्र में ऋषि कपूर, संजय दत्त और रणबीर कपूर दिखाई दे रहे हैं।

ऋषि कपूर के बेटे हैं रणबीर कपूर, यह तो सभी जानते हैं।

यह भी सभी जानते हैं कि रणबीर कपूर २९ जून को रिलीज़ हो रही फिल्म संजू में संजय दत्त की भूमिका रणबीर कपूर निबाह रहे हैं।

यह चित्र इन तीनों के बीच काफी हंसी ख़ुशी वाला लग रहा है।

लेकिन, संजूसंजय दत्त और रणबीर कपूर का रियल कनेक्शन भी है।

क्या आपको मालूम है कि संजय दत्त कभी ऋषि कपूर से मारामारी करने जा पहुंचे थे ?

आइये बताते हैं आपको।

संजय दत्त की बतौर नायक पहली फिल्म रॉकी थी।

इस फिल्म में संजय दत्त का रील लाइफ रोमांस टीना मुनीम (अब अम्बानी) थी।

रॉकी से संजय दत्त और टीना मुनीम रोमांस ने जन्म ले लिया।

कहा जा सकता है कि वह संजय दत्त का पहला रोमांस थी।

इस जोड़ी ने रील लाइफ में केवल रॉकी में ही अभिनय किया था।

लेकिनसंजय दत्त टीना के  प्रति काफी गंभीर हो चले थे।

जबकि टीना मुनीम खालिस पेशेवर एक्ट्रेस थी।

रॉकी से पहले ही टीना मुनीम और आज के ‘संजू’ के पिता ऋषि कपूर के साथ जोड़ी हिट हो चुकी थी। टीना मुनीम और ऋषि कपूर ने आपके दीवानेक़र्ज़कातिलों के कातिलये वादा रहादीदार ए यार और बड़े दिल वाला जैसी फ़िल्में साथ की थी।

लेकिनटीना मुनीम की मोहब्बत में पागल नशेड़ी एक्टर संजय दत्त को लगा कि ऋषि कपूर उनसे उनका प्यार छीन रहे हैं।

एक दिन वह गुलशन ग्रोवर के साथ  पहुँच गए ऋषि कपूर से मारामारी करने।

लेकिनउस समय रणबीर कपूर की माँ नीतू सिंह ने संजय दत्त को समझाया कि इंडस्ट्री में हो तो विश्वास करना सीखो। ऋषि कपूर और टीना मुनीम के सम्बन्ध खालिस पेशेवर हैं, और कुछ नहीं। 

संजय दत्त का गुस्सा शांत हो गया।

अब यह बात दीगर है कि रॉकी की रिलीज़ के १० साल बाद टीना मुनीमटीना अम्बानी बन गई। 

आज, यह दोनों यानि ऋषि कपूर और संजय दत्त उस घटना को याद कर खूब हँसते है ।

अब संजय दत्त के नादानी भरे कारनामों पर कौन न हँसे।  

क्या, राजकुमार हिरानी ने इस किस्से को अपनी फिल्म संजू में रखा होगा ?

क्या रील के संजू रणबीर कपूर अपने ही पिता से मारपीट करने पहुंचे होंगे ?

जवाब तो २९ जून को ही मिलेगा! 

म्यूजिक वीडियो में सोनल चौहान और अमायरा दस्तूर - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Friday 8 June 2018

नहीं होगी संजू से रेस ३ की टक्कर

जी हाँ ! एक समय ऐसा था, जब रियल लाइफ के अच्छे दोस्त सलमान खान और संजय दत्त अपनी फिल्मों के ज़रिये आपस में टकरा रहे थे।

इन दोनों की फ़िल्में यानि संजय दत्त की बायोपिक फिल्म संजू और सलमान खान की एक्शन फिल्म रेस ३ एक ही तारीख़ यानि २९ जून को रिलीज़ हो रही थी।

लेकिन, यह एक ही तारिख में संजू और रेस ३ की रिलीज़ और दो दोस्तों का टकराव भारत में नहीं पाकिस्तान में हो रहा था।

भारत में सलमान खान की फिल्म रेस ३ ईद वीकेंड पर १५ जून को और संजय दत्त की बायोपिक फिल्म संजू २९ जून को रिलीज़ हो रही है।

जहाँ तक पाकिस्तान में इन दोनों फिल्मों की रिलीज़ का सवाल है, यह दोनों ही फ़िल्में २९ जून को रिलीज़ होनी थी। 

क्योंकि, पाकिस्तान के फिल्म निर्माता और अभिनेताओं की हमेशा से मांग रही है कि हिंदी फ़िल्में ईद वीकेंड पर हमारा कारोबार खा जाती है।

ख़ास तौर पर सलमान खान, जो भारत और पाकिस्तान में समान रूप से लोकप्रिय है, की फिल्म पाकिस्तानी फिल्मों को बड़ा नुकसान देती है।

इसलिए, पाकिस्तान में यह नियम बना दिया गया था कि हिंदी फिल्मे ईद (जुलाई (अब जून) और अगस्त) से दो दिन पहले और ईद के दो हफ्ते तक कोई बीच हिंदी फिल्म थिएटरों में रिलीज़ नहीं होगी। 

इस नियम की वजह से सलमान खान की फिल्म, पाकिस्तान की फिल्मों ७ दिन मोहब्बत इन, न बैंड न बाराती, आज़ादी, शोरशराबा और वजूद को टक्कर देने के लिए १५ जून को रिलीज़ होने से रोक दी गई।

रेस ३ को, नियम के अनुपालन में पाकिस्तान में १५ जून के बजाय २९ जून को रिलीज़ होने के लिए हरी झंडी दे दी गई थी ।  इसी दिन, रणबीर कपूर की फिल्म संजू पूरी दुनिया के साथ  २९ जून को रिलीज़ हो रही थी। 

ईद ऐसा  मौक़ा होता है, जब पाकिस्तानी फिल्म इंडस्ट्री के सभी अंगों को खूब फायदा होता है।  

इसलिए, रेस ३ की रिलीज़ दो हफ्ते टाल देने और संजू के साथ टकराव होने से होने वाले नुकसान को भांप कर पाकिस्तान के वितरकों और प्रदर्शकों ने पाकिस्तानी सरकार पर दबाव बनाना शुरू किया। 

इसी का परिणाम था कि सरकार को अपने नियमों में बदलाव करना पड़ा, ताकि फिल्म इंडस्ट्री के वितरकों और प्रदर्शकों को नुकसान न हो।  


Sunday 20 May 2018

क्या सलमान खान के दबंग को घायल करेगा रणबीर कपूर का ब्रह्मास्त्र ?

क्या सलमान खान और रणबीर कपूर की अपनी अपनी फिल्मों के ज़रिये भिडंत होगी ? अगर, यह भिडंत होगी तो क्या सलमान खान का दबंग, रणबीर कपूर के ब्रह्मास्त्र को झेल पायेगा ?

ऐसे कुछ सवाल आने वाले समय के लिए पूछे जा सकते हैं। 

फिलहाल, सलमान खान, इस समय काफी व्यस्त हैं।

उनकी फिल्म रेस ३ का ट्रेलर रिलीज़ हो चुका है। अगले कुछ दिनों में, सलमान खान इस फिल्म के प्रमोशन में ज़्यादा व्यस्त हो जायेंगे।

जब तक रेस ३ रिलीज़ होगी, सलमान खान अपनी निर्माणाधीन फिल्मों को पूरा करने में जुट जायेंगे।

उन्हें भारत की शूटिंग शुरू करनी है।

उनकी फिल्म दबंग ३ इसी साल रिलीज़ होनी थी। 

लेकिन, अदालती लफड़े में फंसने के बाद, सलमान खान की फिल्मों का शिड्यूल काफी गड़बड़ा गया है। रेस ३ की बाकी शूटिंग देश में ही करनी पड़ी।

किक २ की कोई बात नहीं कर रहा।

सलमान खान, पहले भारत की शूटिंग में जुटेंगे।

इन सभी कारणों से दबंग ३ की रिलीज़ अगले साल तक के लिए टाल दी गई है।  अब यह फिल्म दिसंबर २०१८ में रिलीज़ होने के बजाय अगले साथ गणतंत्र दिवस पर रिलीज़ होगी।

इसी तारिख को, रणबीर कपूर की फिल्म ब्रह्मास्त्र की पहली कड़ी रिलीज़ होनी है। अगर, ऐसा हुआ तो अभी तक कैटरीना कैफ के कारण आमने सामने आने वाले सलमान खान और रणबीर कपूर अपनी फिल्मों से आमने सामने होंगे।

यह एक धमाकेदार लेकिन, दोनों फिल्मों के लिए नुकसानदेह मुक़ाबला होगा।

आजकल फ़िल्में काफी महँगी बन रही है।  इसलिए, उनका २००-३०० करोड़ का कारोबार ज़रूरी हो गया है।

दो बड़ी फिल्मों का टकराव इतने बड़े कलेक्शन की इज़ाज़त नहीं देगा। 

इसलिए, उम्मीद की जानी चाहिए कि रणबीर कपूर के ब्रह्मास्त्र से घायल नहीं होगा सलमान खान का दबंग।

कृष ४ की नायिका कौन : प्रियंका चोपड़ा या कैटरीना कैफ ? - पढ़ने के लिए क्लिक करें