Showing posts with label Ranveer Singh. Show all posts
Showing posts with label Ranveer Singh. Show all posts

Sunday 6 January 2019

बॉक्स ऑफिस पर सिम्बा की दहाड़ से भागा रंगीला राजा


रणवीर सिंह की फिल्म सिम्बा की, बॉक्स ऑफिस पर दहाड़ से, केवल खान अभिनेता ही नहीं काँप रहे हैं, बल्कि राजे-महाराजे तक कांपने की स्थिति में पहुँच चुके हैं।

सिम्बा बॉक्स ऑफिस पर १५० करोड़ से ज़्यादा का कारोबार कर चुकी है। इसके बावजूद इसकी रफ़्तार में कमी नहीं आई है। इसे भांपते हुए ही, अनुभवी फिल्म निर्माता पहलाज निहलानी ने, अपनी गोविंदा की दोहरी भूमिका वाली फिल्म रंगीला राजा को पोस्टपोन यानि पीछे की तारिख में रिलीज़ के लिए धकेल दिया है। अब रंगीला राजा ११ जनवरी के बजाय १८ जनवरी को रिलीज़ होगी।


११ जनवरी को, सिम्बा तीसरे हफ्ते में प्रवेश करेगी। चूंकि, यह बॉक्स ऑफिस पर, इस समय भी बढ़िया कारोबार कर रही है, तो कोई भी प्रदर्शक रंगीला राजा के लिए अपने सिनेमाघरों की स्क्रीन्स से सिम्बा को नहीं उतारना चाहेगा।

गोविंदा की पिछली फिल्म फ्राईडे ने पहले दिन मामूली ३० लाख का कारोबार किया था । फिल्म ने वीकेंड में १.२० करोड़ का कारोबार किया। इस फिल्म का लाइफटाइम कलेक्शन १.७५ करोड़ रहा । जब गोविंदा की फ़िल्में इतना बुरा कलेक्शन देती हों तो कौन गोविंदा की फिल्म के लाइफटाइम कलेक्शन से कई गुना ज्यादा कारोबार कर रही, सिम्बा को उतार कर रंगीला राजा को प्रदर्शित करना चाहेगा !


लेकिन, रंगीला राजा को १८ जनवरी को भी रंगरेलियां मनाने का मौका नहीं मिल पायेगा । क्योंकि, इस शुक्रवार (१८ जनवरी) वॉर फिल्म ७२ ऑवरस, ड्रामा बोम्बरिया, इमरान हाश्मी की फिल्म चीट इंडिया, अरशद वारसी की कॉमेडी फिल्म फ्रॉड सैयां, हॉरर ७०६ और फरहान अख्तर की ड्रामा फिल्म द फ़क़ीर ऑफ़ वेनिस भी रिलीज़ हो रही है ।

इसलिए, सिम्बा की दहाड़ से भागे रंगीला राजा को फ्रॉड सैयां, चीट इंडिया और द फ़क़ीर ऑफ़ वेनिस चैन लेने देंगे, नहीं कहा जा सकता ! 

सतीश कौशिक की फिल्म के निर्माता-वितरक बने सलमान खान - क्लिक करें 

Friday 4 January 2019

गली बॉय बताते हैं असली हिप हॉप


एक्सेल एंटरटेनमेंट और फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी, मुंबई के धारावी के रैपर के जीवन पर रियल लाइफ फिल्म गली बॉय को सफल बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे।

पहले फिल्म के तीन पोस्टर,  जिनमे से दो में रणवीर सिंह अकेले और दूसरे में आलिया भट्ट के साथ दिखाई दे रहे थे, जारी कर फिल्म में दर्शकों की उत्सुकता पैदा करने की कोशिश की गई।

अब इस फिल्म के ट्रेलर की रिलीज़ का ऐलान भी ‘ऐलान ट्रेलर” (ऊपर देखिये) रिलीज़ कर किया गया।

इस ट्रेलर में, रणवीर सिंह असली हिप हॉप की ट्यून पर रैप करते दिखाई देते हैं। इस विडियो में रैपर की चाल मे रहने वाले सड़क के रैपर से दुनिया में कामयाब रैपर की कहानी की जानकारी होती है।

विडियो से ऐसा लगता है कि आसपास के लोग उस रैपर यानि रणवीर सिंह की सड़कछाप हरकतों से उससे नफ़रत करते हैं। इनमे अपवाद दो लोग हैं, एक रैपर की माँ और दूसरा अलिया भट्ट, जो रैपर से प्रेम करती हैं। इस विडियो का खात्मा अपना दिन भी आएगा के साथ होता है।

इस विडियो में कल्कि कोएच्लिन का किरदार भी नज़र आता हैं। सूत्र बताते हैं कि कल्कि के किरदार के भी रणवीर के किरदार से सम्बन्ध हैं। फिल्म में अलिया भट्ट और कल्कि कोएच्लिन के साथ रणवीर सिंह ने खूब चूमा-चाटी की है।

इस विडियो को स्पिटफायर ने कंपोज़ किया है। फिल्म की निर्देशक जोया अख्तर हैं। जोया अख्तर की पिछली फिल्म दिल धड़कने दो के नायक रणवीर सिंह ही थे।

इस फिल्म का ट्रेलर ९ जनवरी को रिलीज़ होगा।  


The Investigation up for quick viewing from 6th January- पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Wednesday 2 January 2019

ज़ोया अख्तर (Zoya Akhtar) निर्देशित फिल्म गली बॉय (Gully Boy) के तीन पोस्टर


रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर के बैनर एक्सेल एंटरटेनमेंट की फिल्म गली बॉय का पहला पोस्टर नए साल के पहले दिन यानि १ जनवरी २०१९ को रिलीज़ किया गया था।  इस पोस्टर में, सर्द सुबह में अपने लबादे से सर ढके व्यक्ति की पीठ नज़र आ रही थी।  ठीक सामने की ऊंची बिल्डिंग के पीछे से सूरज झांकता नज़र आ रहा था।  इस पोस्टर से केवल यह अनुमान लगाया जा सकता था कि वह व्यक्त रणवीर सिंह है।  यह पोस्टर फिल्म के १४ फरवरी को आने का ऐलान करता ही था, फिल्म की थीम का भी ऐलान करता था कि अपना टाइम आएगा।

गली बॉय के कथानक से परिचित फिल्म प्रेमी जानते हैं कि यह फिल्म मुंबई के रैपरों की ज़िन्दगी पर आधारित है, जो अपने संघर्ष के बल पर ऊंचाइयों को छूते हैं।  यानि यह फिल्म ज़मीन से आसमान छूने की दास्ताँ है। 


आज इस फिल्म के दो पोस्टर रिलीज़ किये गए।  एक पोस्टर में, रणवीर सिंह हुड पहने हुए दूर कहीं शून्य में झाँक रहे हैं।  शायद सोच रहे हैं कि मेरा वक़्त कब आएगा।  इस फिल्म में वह रैपर की भूमिका में हैं।  फिल्म में रणवीर सिंह की जोड़ीदार आलिया भट्ट तो हैं ही, उन्हें आलिया के साथ साथ कल्कि कोएच्लिन को एक बार नहीं बार बार चूमने का मौक़ा मिलेगा।  ऐसा मौका उन्हें गोलियों की रास लीला राम-लीला  में ही मिला था।


दूसरे पोस्टर में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट, साथ साथ बैठे नज़र आ रहे हैं।  आलिया भट्ट ने हिजाब पहन रखी है।  इसका मतलब यह है कि वह फिल्म में मुस्लिम किरदार कर रही हैं।  पोस्टर में यह जोड़ा एक दूसरी की विपरीत दिशा में देखता हुआ, कुछ सोच रहा है।  शायद अपने भविष्य को लेकर चिंतित है।


फरहान अख्तर, रितेश सिधवानी और ज़ोया अख्तर की इस फिल्म में, सभी मुख्य युवा किरदार रैपर हैं।  धारावी की पृष्ठभूमि पर इस फिल्म में, पूजा गौर, शीबा चड्डा, आकांक्षा  पुरी, परमीत सेठी, अली असगर और सुदेश लाहिरी की भूमिकाये भी ख़ास हैं।  ज़ोया अख्तर के निर्देशन में यह फिल्म १४ फरवरी को रिलीज़ हो रही है।  यह फिल्म बर्लिन फिल्म फेस्टिवल में भी दिखाई जा रही है।



मनवा क्यों डरे - म्यूजिक वीडियो - क्लिक करें 

Monday 24 December 2018

प्रियंका चोपडा की शादी सबसे चर्चित


पिछले दिनों प्रियंका चोपड़ा पूरे भारत में सुर्खियां बटोर रही थी। इंटरनेशनल सिंगर निक जोनास के साथ प्रियंका के शादी ने इस ग्लोबल आइकन को स्कोर ट्रेंड्स इंडिया के चार्ट में सबसे ऊपर रखा है।

प्रियंका और निक की शादी अब तक की सबसे लोकप्रिय, चर्चित और ट्रेंडिंग सेलिब्रिटी शादी बन गई है। प्रियंका के बाद उनकी प्रतियोगी मानी जाती, दीपिका की शादी स्कोर ट्रेंड्स इंडिया के चार्ट पर दूसरे स्थान पर पहूँच गयीं हैं।

जोधपुर में पारंपरिक तरीके से शादी करने से लेकर मुंबई में हुए रिसेप्शन तक तीन सप्ताह तक चले प्रियंका के बिग फैट इंडियन वेडिंगने स्कोर ट्रेंड्स इंडिया के चार्ट पर हाल ही में बॉलीवूड में हुए सबसे चर्चित विवाह में सबसे अव्वल स्थान हासिल किया हैं। 


आंतरराष्ट्रीय मैगजिन और मीडिया ने प्रियंका-निक के शादी के फोटो, विडीयो चलायें। जो इससे पहले की बॉलीवूड शादीयों के साथ नही हुआ था। साथ हीमुंबई में हुए रिसेप्शन की तस्वीरें भी सोशल मीडिया, डिजीटल और न्यूज प्रिंट में ट्रेंड हुई हैं। इसिलिए दीपिका और रणवीर की शादी की कवरेज को पिछे छोडते हुए प्रियंका और निक की शादी सबसे चर्चित रहीं। यह आँकड़े अमेरिका की मीडिया टेक कंपनी स्कोर ट्रेंड्स इंडिया द्वारा प्रमाणित तौर पर दिए गयें हैं। 

स्कोर ट्रेंड्स के सह-संस्थापक अश्विन कौल , बताते हैं, "निक जोनास और प्रियंका चोपड़ा दोनों ने दीपिका-रणवीर की शादी की कवरेज को मात देते हुए डिजिटल न्यूज, फेसबुक, न्यूजप्रिंट, ट्विटर, इंस्टाग्राम और वायरल न्यूज रैंक पर शादी के हफ्तों में राज किया।" 



अश्वनी कौल जानकारी देते हुए कहते हैं," 14 भारतीय भाषाओं में उपलब्ध 600 से अधिक समाचार स्रोतों से यह रैंकिंग उपलब्ध होती हैं। यह नंबर फेसबुक, ट्विटर, प्रिंट प्रकाशन, वायरल न्यूज, ब्रॉडकास्ट और डिजिटल प्लेटफॉर्म जैसे सैकड़ों स्रोतों से उठाए गए हैं और फिर कई अत्याधुनिक एल्गोरिदम इस विशाल डेटा की प्रक्रिया में सहायता करते हैं। जिससे बॉलीवुड सितारों के स्कोर और रैंकिंग तक हम पहुंच पाते हैं



ऑफिसियल म्यूजिक वीडियो गुज़ारिश - क्लिक करें 

Thursday 20 December 2018

आला रे आला! सिम्बा आला ! - फिल्म सिम्बा

Tuesday 18 December 2018

कपिल देव का नटराज शॉट सीख रहे हैं रणवीर सिंह


रोहित शेट्टी की फिल्म सिम्बा में, रणवीर सिंह ने, एक भ्रष्ट पुलिस अधिकारी की भूमिका की है। यह  फिल्म २८ दिसंबर को रिलीज़ हो रही है।

इस भूमिका के लिए रणवीर सिंह ने सिर्फ खाकी ही नहीं पहनी है, बल्कि अपना वजन भी काफी बढ़ाया है । एक पुलिस वाले के लिए, हट्टाकट्टा होना, पहली शर्त तो होनी ही चाहिए ।


रणवीर सिंह को सिम्बा के लिए अपना वजन बढाने के ज़रुरत इस लिए पड़ी कि सिम्बा से पहले, वह जोया अख्तर की फिल्म गली बॉय कर रहे थे । गली बॉय, स्लम के रैप आर्टिस्ट की कहानी है । इस में, रणवीर सिंह रैपर की भूमिका कर रहे थे । इस भूमिका के लिए तो रणवीर सिंह को अपना वजन काफी घटाना पडा था । क्योंकि, रैपर को तो डांस करने के लिए ठीकठाक देह का होना ही पड़ेगा ।

इसके अलावा, वह गली बॉय से पहले पद्मावत कर रहे थे । पद्मावत में, रणवीर सिंह, दिल्ली के सुल्तान अलाउद्दीन खिलजी की भूमिका कर रहे थे । खिलजी की भूमिका के लिए रणवीर सिंह ने अपना वजन काफी बढ़ाया था । फिल्म में काफी भारी लगे थे रणवीर सिंह ।


बहरहाल, गली बॉय के बाद, रणवीर सिंह को अपना वजन फिर बढ़ना पड़ रहा है । उन्हें वजन बढाने की ज़रुरत महसूस हुई है, निर्देशक कबीर खान की फिल्म के लिए । कबीर खान की, पीरियड फिल्म ’८३ में, रणवीर सिंह, १९८३ की भारतीय क्रिकेट टीम के कैप्टेन कपिल देव की भूमिका करेंगे । कपिल देव की कप्तानी में, भारतीय क्रिकेट टीम में वर्ल्ड क्रिकेट कप १९८३ जीता था ।

कपिल की क्रिकेट खिलाड़ी की कद काठी बनाने के लिए रणवीर सिंह को अपने रैपर अवतार से निकल कर क्रिकेटर अवतार में जाना है । रणवीर सिंह सिर्फ वजन बढा कर कपिल देव नहीं बन जायेंगे ।


इस भूमिका के लिए रणवीर सिंह को कपिल देव की शैली में गेंद भी फेंकनी होगी । कपिल की गेंद को पकड़ने और फेंकने की अपनी एक खास शैली थी । रणवीर को उसी कपिल-स्टाइल को परफेक्ट सीखना होगा ।

इसके अलावा, कपिल देव की बैटिंग का नटराज शॉट काफी पॉपुलर हुआ करता था । फिल्म में इसका चित्रण किया जाएगा । इसलिए,  रणवीर सिंह को नटराज शॉट भी सीखना होगा । तभी रणवीर सिंह बन पायेंगे ’८३ के परफेक्ट कपिल देव । 


नूतन की पोती के साथ सलमान के दोस्त के बेटे की नोटबुक  - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Friday 7 December 2018

तीन फ़िल्में तीन सितारे और ४०० करोड़ बजट


आज (१३ दिसंबर को) केदारनाथ रिलीज़ हो गई । यह फिल्मदिसंबर में रिलीज़ हो रहीउन तीन फिल्मों में से पहली हैजिनका कई कारणों से दर्शकों और ट्रेड को इंतज़ार था।  आज केदारनाथ की रिलीज़ के साथ इसका सिलसिला शुरू हो गया।  इसके बादजीरो और सिम्बा रिलीज़ होनी हैं। 
केदारनाथ का इंतज़ार सारा अली खान के कारण था।  सारा अली खानबॉलीवुड फिल्म अभिनेता सैफ अली खान और अभिनेत्री अमृता सिंह की बेटी हैं।  दर्शक पूरे सालइसी पशोपेश में थे कि सारा की पहली फिल्म कौन सी होगी - केदारनाथ या सिम्बा ! अब  केदारनाथ सारा की डेब्यू फिल्म बन चुकी है।  साराउन स्टार किड्स में से एक हैंजिन्हे आसानी से स्टारडम हासिल हो जाता है।  सारा की तो एक ही महीने मे दो फ़िल्में रिलीज़ होनी है।  उन्होंनेबिना किसी फिल्म की रिलीज़ हुएदो फ़िल्में पहले ही साइन कर ली है।  हर नवोदित अभिनेत्री को निर्माताओं का ऐसा अंध विश्वास प्राप्त नहीं होता।  केदारनाथयह दिखाने की कोशिश कर सकती है कि सारा में कितनी और किस स्टार की प्रतिभा है।  उनके माँ और पिता ऐसे प्रतिभाशाली एक्टर नहीं है कि उनसे तुलना की जा सके।  केदारनाथ में कई इमोशनल  दृश्य हैं।  सारा अली खानइन दृश्यों में अपने अभिनय के जौहर दिखा सकती है।  उन्हेंफिल्म में सुशांत सिंह राजपूत जैसा नायक मिला है।  ट्रेड के लिहाज़ सेकेदारनाथ को बॉक्स ऑफिस पर सफल हो के दिखाना होगा।  इस फिल्म का बजट ३५ करोड़बहुत ज़्यादा नहीं है।  लेकिनइसे ७० करोड़ बनाने के लिए फिल्म को केदारनाथ जैसी चढ़ाई चढ़नी पड़ सकती है।  हालाँकिकेदारनाथ के लिए खुला दो हफ्ता है।


२.० और मॉर्टल इंजिन्स से चुनौती !
मगररजनीकांत और अक्षय कुमार की विज्ञान फंतासी फिल्म २.० सफल हो रही है।  केदारनाथ को इससे टक्कर मिलेगी।  इसके अलावाहॉलीवुड की फिल्म मॉर्टल इंजिन्स भीकेदारनाथ की स्पीड पर ब्रेक लगाने आएंगे।  यह फिल्म प्रलय के बाद सभ्यता के नष्ट हो जाने के हजारों साल बाद की घटनाओं पर आधारित है।  क्रिस्चियन रिवर्स की फिल्म मोर्टल इंजिन्स नायिका प्रधान फिल्म है। जीवित प्राणी किस प्रकार से इंजिन्स पर घूमते शहर के कहर से बचने के लिए हेस्टर शॉ (हेरा हिलमर) के नेतृत्व में संघर्ष  करते हैं।  केदारनाथ के ढीली फिल्म साबित होते हीदर्शक इस नायिका प्रधान एक्शन फिल्म की तरफ मुड़ सकते हैं।

'केदारनाथ' के बाद 'जीरो' 
केदारनाथ के दो हफ्ते बादशाहरुख़ खानअनुष्का शर्मा और कैटरीना कैफ की फिल्म जीरो रिलीज़ हो रही है।  आनंद एल राय की यह फिल्म एक बौने के रोमांस और सफलता की कहानी है।  इस फिल्म में बौने की भूमिका शाहरुख़ खान कर रहे हैं।  शाहरुख़ खान को तीन फ़ीट की बौने के रूप में देखनादर्शकों के लिए उत्सुकतापूर्ण होगा। लेकिनयही किरदार शाहरुख़ खान के लिए चुनौती साबित हो सकता है।  हालाँकिशाहरुख़ खान ने माय नेम इज खान एस्पेर्गेर सिंड्रोम से ग्रस्त व्यक्ति की भूमिका की थी।  लेकिनएक बौने किरदार में अपने करैक्टर को बॉक्स ऑफिस की ऊंचाइयों पर पहुँचना खान के लिए आसान नहीं होगा।  वह इस किरदार को अपनी इमेज से हटकर नहीं बना सकेंगे तो सफलता नहीं पा सकेंगे।  इस मामले मेंआनंद एल राय की निर्देशकीय प्रतिभा का इम्तिहान भी हो जाएगा। 


जीरो को हीरो बनना ज़रूरी !
शाहरुख खान को अपना बादशाह खान का खिताब बचाने के लिए जीरो को हीरो साबित करना बहुत ज़रूरी है।  इस सालतीन खान त्रिमूर्तियों में से दो मूर्तियां बॉक्स ऑफिस पर ध्वस्त हो चुकी हैं।  सलमान खान की फिल्म रेस ३ और आमिर खान की फिल्म ठग्स ऑफ़ हिंदुस्तान को दर्शकों ने पूरी तरह से नकारा बताते हुए नकार दिया था।  यह फ़िल्में अपनी लागत निकालने को तरस गई थी।  शाहरुख़ खान को अपनी इज़्ज़त भी बचानी है और लागत भी वापस करवानी है।  टाइटल से जीरो के बजट के पीछे दो जीरो लगे हैं।  यानि यह फिल्म २०० करोड़ के बजट से बनी फिल्म है। यानि फिल्म को हिट साबित होने के लिए ४०० करोड़ का कारोबार करना होगा।  इस फिल्म कोहिंदी में डब कन्नड़ की एक्शन फिल्म केजीएफ चैप्टर १धनुष की तमिल  ड्रामा फिल्म मारी २ और तेलुगु ड्रामा अन्तरिक्षं ९००० केएमपीएच टक्कर देंगे। इन फिल्मों के कारणजीरो को अखिल भारतीय रिलीज़ में परेशानी होगी।  एक हफ्ते पहले रिलीज़ सुपरहीरो फिल्म एक्वामैन के हिट होने की दशा में जीरो को कुछ स्क्रीन्स का नुकसान उठाना पड़ सकता है।  ऐसे मेंजीरो के हीरो साबित न होने पर२०० करोड़ के लाले तक लग सकते हैं।


आखिर में सिम्बा 
इस साल की आखिरी फिल्म सिम्बा होगी।  जूनियर एनटीआर की हिट एक्शन तेलुगु फिल्म टेम्पर के इस हिंदी रीमेक में जूनियर की भूमिका रणवीर सिंह कर रहे हैं।  रणवीर सिंह ने अभी तक इस जॉनर की कोई फिल्म नहीं की है।  यह फिल्म उनके लिए कडा इम्तिहान साबित हो सकती है।  रोहित शेट्टी  के लिए भीरणवीर सिंह को एक्शन हीरो बनाने में इम्तिहान से गुजरना पड़ेगा ।   शायद इसे भांपते हुए ही रोहित शेट्टी ने फिल्म की एक अहम् भूमिका में अजय देवगन को इंस्पेक्टर सिंघम के तौर पर लिया है।  वह फिल्म के लिए दर्शक खींच लाने वाले साबित हो सकते हैं। लेकिनयह फिल्म को और रणवीर सिंह को भारी पड़ सकता है।  क्योंकिअजय देवगन की कम भूमिका से उन्हें निराशा होगी और रणवीर सिंह के सिम्बा पर अजय देवगन का सिंघम भारी पड़ सकता है।  फिल्म का बजट १५० करोड़ बताया जा रहा है।  इस लिहाज़ से फिल्म को ३०० करोड़ की कमाई कर खुद को हिट साबित होना होगा।  अन्यथा तो यह फिल्म १५० करोड़ निकाल ले जाएयही संतोष की बात होगी।

इंडियन आइडल के जजों को बादशाह की चुनौती - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Wednesday 5 December 2018

रणवीर सिंह की एक्शन फिल्म सिम्बा के दो पोस्टर

Monday 3 December 2018

रोहित शेट्टी की करप्ट सिंघम कॉपी है सिम्बा



रोहित शेट्टी की, रणवीर सिंह और सारा अली खान अभिनीत फिल्म सिम्बा का ट्रेलर आज जारी हुआ।इस ट्रेलर से फिल्म रोहित शेट्टी की पुरानी फिल्म सिंघम पर आश्रित लगती है।

सिंघम का कहानी बयान 
शुरुआत ही, अजय देवगन के सिंघम के नदी से नहा कर निकलने वाले सीन से होती है।  वही कहानी बताते चलते हैं।

ट्रेलर में नयापन नहीं 
ट्रेलर नयेपन को तरसता है। सिम्बा का भीड़ के साथ कार के बोनट पर बैठे आना, अजय देवगन की फिल्म गोलमाल की याद दिला देता है।  तमाम गीतों में एक्स्ट्रा आर्टिस्ट की भीड़ रोहित शेट्टी ब्रांड है। लेकिन, अब यह ब्रांड अजय देवगन के साथ कुछ इतना जुड़ गया है कि अजय देवगन ब्रांड बन जाता है। पर फिल्म में रणवीर सिंह हीरो हैं।

सिंघम टाइप एक्शन 
फिल्म के एक्शन भी जाने पहचाने है।  तमाम सीन चुराए हुए लगते हैं।  अजय देवगन और प्रकाश राज के बीच आटा माझी सटकेला संवाद को याद कराने वाला एक दृश्य भी है।

बच्चा, जो करप्ट पुलिस बनना चाहता है 
सिर्फ कहानी यह है कि सिंघम जिस छोटे बच्चे की कहानी सुना रहा है, वह बचपन से पुलिस बनना चाहता है, लेकिन पैसा कमाने के लिए। एक हादसा उसे ईमानदार बना देता है।

टेम्पर की रीमेक सिम्बा 
यह फिल्म, जूनियर एनटीआर की तेलुगु फिल्म टेम्पर की रीमेक है।  कितना अलग रख पाए हैं, रणवीर सिंह इसे दर्शकों के मन में कितना उतार पाते हैं, इसकी जानकारी तो २८ दिसंबर को ही हो सकेगी।

प्रियंका चोपड़ा की शादी से पहले का जश्न -पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Wednesday 28 November 2018

ग्रैंड हयात में दे रहे रणवीर- दीपिका रिसेप्शन






Bappi Da turns 65, turns Director - पढ़ने के लिए क्लिक करें

Thursday 22 November 2018

फ़िल्मफ़ेयर ने पोस्ट किया बैंगलोर के दीपिका- रणवीर वेडिँग रिसेप्शन का वीडियो

फ़िल्मफ़ेयर ने पोस्ट किया बैंगलोर के दीपिका- रणवीर वेडिँग रिसेप्शन का वीडियो


Ranveer Singh’s style contributed to his fame: Nischita Babu


If there is one word to describe Ranveer Singh’s persona and style, it is QUIRKY. Ranging from the choice of roles he played to the humour he exhibited during AIB, his approach towards everything has been anything but conventional. Right before he earned name and fame for displaying spectacular acting skills, Ranveer caught everybody’s eye for his uncanny fashion sense.

Fashion Blogger Nischita Babu strongly believes that Ranveer’s style – which although gave nightmares to fashion police- wrote the initial pages of his ‘book of stardom’.


“Ranveer wore a skirt with pleats to the launch of Malhari song from ‘Bajirao Mastani’ and made everyone swoon. Another day, he wore a statement t-shirt with a silk nightgown, muppets pyjamas, and Sylvester fluffy slippers to The GQ Best Dressed Men Awards 2015. No matter how well other actors dress up, Ranveer knows how to steal the show.”

From rocking the mad hatter look to confidently walking in rainbow coloured pants, Bajirao Mastani actor has no competition in making headlines for whatever reasons. But is it actually his ‘I-don't-care-what-people-say’ attitude or a well-planned step for branding and image management?


Nischita thinks he understands how the industry works and how important it is to be in news. “Ranveer very well knows this is the era of social media and to keep trending on it, you need to be exceptional. He is using his bold attitude and confident personality to stand apart from rest of the actors. Moreover, nobody else in the industry has the guts to beat him in the fashion game,” she added.


“Having said that, there are no second thoughts about Ranveer’s acting talent. Undoubtedly, he is one of the best actors Bollywood has right now. He doesn’t really need other tricks and tactics to keep up his fan following, but his out-of-the-box styling ideas are adding to his popularity...which isn’t harmful either,” she concluded.


4D sound technology used in 2.0 - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

अनुष्का-विराट से पिछड़ी दीपिका- रणवीर की शादी


विरूश्का के बाद एक साल के अंदर ही दीपवीर की भी शादी हुई। ऐसे में अनुष्का शर्मा और विराट कोहली की शादी सबसे लोकप्रिय थी, या दीपिका पदुकोण और रणवीर सिंह की शादी ज्यादा लोकप्रिय, इसके बारे में इन दिनों बॉलीवूड की गलियारों में बात छिडी हुई है। लेकिन स्कोर ट्रेंड्स इंडिया के आंकडों के अनुसार, यह बात साबित हुई हैं की, अनुष्का-विराट की ही शादी सबसे ज्यादा लोकप्रिय और वायरल शादी रही हैं।

अनुष्का-विराट पिछले साल 11 दिसंबर को शादी के बंधन में बंध गये थें। 08 से 14 दिसंबर 2017 के आंकड़ों के मुताबिक उस दौरान ट्विटर, अख़बार, वायरल न्यूज़ और डिजिटल न्यूज रैंकिंग में उन्होंने लोकप्रियता में सबसे अधिक याने की 100 अंक बनाए। और वह नंबर वन स्थान पर रहें। जबकि फेसबुक पर 61 अंकों के साथ यह जोडी चौथे स्थान पर रही।

हाल ही में 14 और 15 नवंबर को दीपिका और रणवीर के शादी के सप्ताह में ट्विटर, वायरल न्यूज़ और डिजिटल न्यूज पर 100 अंक के साथ यह जोडी पहले स्थान पर रही। तो फेसबुक रेंकिंग में 88 अंकों के साथ यह जोडी दूसरे स्थान पर और न्यूजपेपर रेंकिंग में 45 अंकों के साथ तिसरे स्थान पर रहीं। 

दोनों शादीयों के आंकडे देखने के बाद विरूश्का पहले स्थान पर तो दीपवीर लोकप्रियता में दूसरे स्थान पर हैं। यह आंकडे अमरिका की मीडिया टेक कंपनी स्कोर टेंड्स इंडिया व्दारा प्रमाणित तौर पर दिए गये हैं।

स्कोर ट्रेंड्स के सह-संस्थापक अश्वनी कौल बताते हैं, "विराट की लोकप्रियता वैश्विक है इसलिए उनके बारे में आंतरराष्ट्रीय समाचार पत्रों, वेबसाइटों, समाचार, मनोरंजन और खेल पोर्टलों पर लिखा गया।  इसिलिए दीपिका- रणवीर के शादी कवरेज की तुलना में विरूश्का की शादी ज्यादा लोकप्रिय रहीं। "

कौल आगे बताते हैं, “फेसबुक पर दीपिका और रणवीर की फैन फॉलोविंग ज्यादा होने की वजह से विराट और अनुष्का की तुलना में दीपिका और रणवीर के शादी की चर्चा फेसबुक पर अधिक रही। अब जल्द ही प्रियंका-नीक की शादी होनेवाली हैं। यह मचअवेटेड शादी गेमचैंजर साबित हो सकती हैं।“ 


अश्वनी कौल जानकारी देते हुए कहते हैं," 14 भारतीय भाषाओं में उपलब्ध 600 से अधिक समाचार स्रोतों से यह रैंकिंग उपलब्ध होती हैं। यह नंबर फेसबुक, ट्विटर, प्रिंट प्रकाशन, वायरल न्यूज, ब्रॉडकास्ट और डिजिटल प्लेटफॉर्म जैसे सैकड़ों स्रोतों से उठाए गए हैं और फिर कई अत्याधुनिक एल्गोरिदम इस विशाल डेटा की प्रक्रिया में सहायता करते हैं। जिससे बॉलीवुड सितारों के स्कोर और रैंकिंग तक हम पहुंच पाते हैं



Bollywood goes Gaga Over the web-series trailer - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Tuesday 20 November 2018

लेक कोमो इटली में आनंद कारज सेरेमनी

दीपिका और रणवीर की कोंकणी शादी









The first look poster of the Shakeela Biopic - क्लिक करें