Wednesday 26 June 2019

पीएम नरेंद्र मोदी के साथ कॉस्मॉस-माया के मोटू पतलू



प्रमुख एनिमेशन कंपनी द्वारा युवा दर्शकों के लिए बनाये जा रहे मनोरंजक, बच्चों के अनुकूल योग वीडियो को प्रधानमंत्री ने प्रोत्‍साहन दिया।

कॉस्मॉस-माया के प्रतिष्ठित पात्रों, मोटू और पतलू ने रांची में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के पांचवें संस्करण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ योग किया। ये पात्र बच्चों को योग की ओर प्रेरित करने के लिए आयोजित कार्यक्रम में मौजूद थे। यह प्रयास योग की अच्‍छाई को युवा दर्शकों के जीवन में लाने के कॉस्मॉस-माया के प्रयासों के अनुरूप है। स्टूडियो, 23 मिलियन दर्शकों वाले अपने यूट्यूब प्लेटफॉर्म, वाउकिड्स पर प्रसारण के लिए योग वीडियो बनाने की प्रक्रिया में है।

इन योग वीडियो में कंपनी की हिट सीरीज वीर: द रोबोट बॉयके पात्र वीर और इमली होंगे, जो बच्चों को आसन करना सिखायेंगे, जो कि बच्चों के अनुकूल, आसान और मनोरंजक फॉर्मेट में होंगे। ये वाउकिड्स पर दर्शकों के लिए 12 प्रमुख भारतीय भाषाओं में उपलब्ध होंगे।

कॉसमॉस-माया के सीईओ अनीश मेहता ने बताया कि हमें खुशी है कि हमारे पात्र, मोटू और पतलू प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मंच साझा कर रहे हैं। भगवद्गीता कहती है कि योग स्वयं के माध्‍यम से, स्वयं के लिए, स्‍वयं की यात्रा है। हमारा प्रयास रहा है कि हम अपने सभी कर्मचारियों और दर्शकों तक इस संदेश को प्रसारित करें। इसके लिए हम उत्‍कृष्‍ट वीडियो बनाने की प्रक्रिया में हैं ताकि बच्चों को योग के लाभों को समझने में मदद मिल सके। 23 मिलियन ग्राहकों के साथ, इन वीडियो की पहुंच और दायरा बहुत ही व्‍यापक रहेगा। अपने प्रधानमंत्री के नक्शेकदम पर चलते हुए हमें बहुत गर्व है, और हम 12 क्षेत्रीय भाषाओं में योग को देश के कोने-कोने तक ले जाएंगे।

45 मिनट तक चलने वाले विशाल योग कार्यक्रम में भाग लेने के लिए 40, 000 लोग मैदान में एकत्रित हुए थे। निकलोडियन ने चैनल के हिस्से के रूप में मोटू पतलू को शामिल किया था।प्रतिष्ठित लोगों ने एनिमेटेड पात्रों को मैदान में योग करते हुए देखा। योग दिवस के मेगा उत्सव को संबोधित करते हुए, पीएम मोदी ने सभी लोगों को इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए धन्यवाद दिया और उनसे योग को अपने जीवन का अभिन्न अंग बनाने का आग्रह किया। मोदी के साथ झारखंड की राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू, मुख्यमंत्री रघुबर दास, आयुष मंत्री श्रीपाद नाइक, राज्य के स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र केसरी सहित कई मंत्री और वरिष्ठ सरकारी अधिकारी मौजूद थे।

झारखंड सरकार ने अपने बयान में कहा कि "बच्चों को योग की ओर आकर्षित करने के लिए पात्र, यानी मोटू और पतलू मैदान में उपस्‍थित थे।"

R Madhavan के निर्देशक की रॉकेट्री


हिंदी फिल्म दर्शकों का, आर माधवन से पहला परिचय, निर्देशक गौतम मेनन की फिल्म रहना है तेरे दिल में में दिया मिर्ज़ा के नायक के तौर पर हुआ था।  हालाँकि, वह इस फिल्म के पांच साल पहले, सुधीर मिश्रा की फिल्म इस रात की सुबह नहीं में एक क्लब सिंगर के तौर पर नज़र आये थे।

रहना है तेरे दिल में हिट हुई। इसके बाद, माधवन ने हिंदी की रंग दे बसंती, गुरु और दिल्ली हाइट जैसी फ़िल्में की।  कंगना रनौत के साथ फिल्म तनु वेड्स मनु और तनु वेड्स मनु रिटर्न्स में माधवन की जोड़ी खूब जमी और फिल्म खूब चली।  माधवन ने हिट फ़िल्में ही नहीं दी, आमिर खान जैसे बॉलीवुड सुपरस्टार के साथ रंग दे बसंती और ३ इडियट्स में रंग जमा दिया।

इसके बावजूद, वह कभी भी बॉलीवुड के बड़े अभिनेताओं में शुमार नहीं किये गए।

अब हिंदी दर्शकों का माधवन से नया परिचय होने जा रहा है।  वह अब दर्शकों के सामने बतौर निर्देशक पेश होने जा रहे हैं।  फिल्म रॉकेट्री : द नाम्बी इफ़ेक्ट का निर्देशन आर माधवन कर रहे हैं।  इस फिल्म में वह इसरो के वैज्ञानिक नाम्बी नारायणन की भूमिका भी करेंगे।

यह फिल्म उस घटना पर आधारित है, जिसमे केरल पुलिस द्वारा इसरो के एक वैज्ञानिक को जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया था।  पिछले साल ही, सर्वोच्च न्यायलय ने इस वैज्ञानिक को न्याय दिया। रॉकेट्री द नाम्बी इफ़ेक्ट इसी वैज्ञानिक की संघर्ष कथा है।

इस फिल्म में, फिल्म अभिनेत्री सिमरन ने नाम्बी की पत्नी की भूमिका की है।  माधवन और सिमरन ने २००१ और २००२ में के बालाचंदर और मणिरत्नम की फिल्मों में नायक-नयिका की भूमिका की थी। सिमरन ने, सावन कुमार टाक की फिल्म सनम हरजाई से हिंदी फिल्म डेब्यू किया था।  उनकी पिछली रिलीज़ हिंदी फिल्म युवा (२००४) थी। इस प्रकार से, सिमरन १५ साल बाद हिंदी फिल्म दर्शकों के सामने होंगी।

रॉकेट्री द नाम्बी इफ़ेक्ट हिंदी, अंग्रेजी  और तमिल में रिलीज़ की जाएगी।  इस फिल्म की शूटिंग भारत के अलावा प्रिंसटन, स्कॉटलैंड, फ्रांस और रूस में हुई है।  रॉकेट्री द नाम्बी इफ़ेक्ट अगले साल रिलीज़ होगी।

नवोदय टाइम्स २६ जून २०१९





Tuesday 25 June 2019

Box Office पर Kabir Singh के सौ करोड़ !


दक्षिण के निर्देशक संदीप रेड्डी वंगा की पहली हिंदी फिल्म अर्जुन रेड्डी ने बॉक्स ऑफिस पर भूकंप लाये हुए है। हर  अगले दिन के साथ, इसके कारोबार में इज़ाफ़ा होता चला जा रहा है।  संदीप की ही, हिट तेलुगु फिल्म अर्जुन रेड्डी की हिंदी रीमेक इस फिल्म ने आज १०० करोड़ क्लब में जगह बना ली है।

किसी हिंदी फिल्म के, बिना  छुट्टियों वाले सामान्य दिनों में इतना बढ़िया कारोबार करने के उदाहरण नहीं मिलते। यह फिल्म, २०१९ में अब तक रिलीज़ फिल्मों में ऐसी फिल्म बन गई है, जिसने पहले सोमवार को सबसे अच्छा कारोबार किया। यही कारण था कि आज मंगलवार को पांचवे दिन ही, कबीर सिंह १०० करोड़ की सीमा लाँघ गई।

इस फिल्म ने सोमवार को १७.०८ करोड़ का कारोबार किया।  ऐसा कारोबार इस साल की उरी द सर्जिकल स्ट्राइक, टोटल धमाल और भारत भी नहीं कर सकी है।  भारत ने तो अपने पहले सोमवार में सिर्फ ८.८३ करोड़ का कारोबार ही किया।


कबीर सिंह के मामले में ख़ास बात यह है कि यह फिल्म हर सेंटर पर, चाहे वही ए, बी या सी सेंटर होज़बरदस्त कारोबार कर रही है। इस फिल्म को दर्शकों का प्यार मल्टीप्लेक्स  या सिंगल स्क्रीन दर्शकों में समान रूप से मिल रहा है। फिल्म को क्लास दर्शक भी पसंद कर रहा है और मास भी। 

इस लिहाज़ से, बॉलीवुड के तमाम  सुपर सितारों को सोचना पड़ेगा कि क्या कारण है कि उन्हें अपनी फिल्मों के बढ़िया कारोबार के लिए हॉलिडे वीकेंड का सहारा होता है?

कबीर सिंह ने पहले दिन यानि शुक्रवार को २०.२१ करोड़, शनिवार को २२.७१ करोड़, रविवार को २७.९१ करोड़ और सोमवार को १७.५४ करोड़ का कारोबार कर महज चार दिनों में ८८.३७ करोड़ का कारोबार कर लिया था।  इस प्रकार से आज मंगलवार को जैसे ही इस फिल्म ने ११.६३ करोड़ का आंकड़ा छुआ १०० करोड़ क्लब में शामिल हो गई।

फिल्म के मंगलवार को भी १६-१७ करोड़ के बीच कारोबार का अनुमान है।  यानि कबीर सिंह की मच गई है धूम ! 

४५ की करिश्मा कपूर का अपने प्रशंसकों को रिटर्न गिफ़्ट


तुम्बाद के मोहम्मद समद मेरे साईं में



lksuh ,aVjVsuesaV Vsyhfotu ds esjs lkbZa& J)k vkSj lcqjh us 'kq#vkr ls gh n'kZdksa dk /;ku viuh vksj [khapk gS vkSj bldh yksdfç;rk fnu&çfrfnu c<+rh tk jgh gSA gky gh esa] dsrdh nos vkSj fot; d';i tSls çfrf"Br c‚yhoqM vkSj Vsyhfotu vfHkusrkvksa us 'kks esa viuh mifLFkfr ntZ djkbZ vkSj vc] fd'kksjh xksMcksys ds lkFk gh] ,d vkSj uke bl lwph esa tqM+ x;k gSA çeq[k cky vfHkusrk eksgEen len tks gky gh esa ,d osc J`a[kyk vkSj fQYe ^rqEckM* esa viuh Hkwfedk ds fy, çfl) gq, Fks] 'kks esa viuh bUVªh djus tk jgs gSaA

D;wV vkSj ifjiDo vfHku; 'kSyh ds la;kstu ds fy, çfl) eksgEen len dks 'kks esa cyjke dh Hkwfedk fuHkkrs ns[kk tk,xkA cyjke tks ,d cgqr gh mTToy vkSj gksugkj yM+dk Fkk] rc thou esa lkjh vk'kk [kks nsrk gS tc mlds firk dk fu/ku gks tkrk gS] tks mlds xq# Hkh FksA yM+ds us vius thou esa lHkh mRlkg] vkSj fn'kk [kks nh vkSj varr% ,d ,slh fLFkfr esa igqap tkrk gS] tgka mldk thou [krjs esa iM+ tkrk gSA blds vykok] og ;g ekurk gS fd og fdlh rjg vius firk dh e`R;q ds fy, ftEesnkj gS vkSj blhfy,] og c<+bZ ds iSr`d O;olk; esa tkus ls drjkrk gS D;ksafd og tks dqN Hkh djrk gS] mlls mls vius firk dh e`R;q dh ;kn vkrh gSA ckn esa] lkbZa mlds cpko esa vkrs gSa vkSj mls thou esa ,d egRoiw.kZ lcd fl[kkus ds fy, 5 rRoksa ;kuh iap egkHkwr dk mi;ksx djrs gSaA

len viuh Hkwfedk ds fy, csgn mRlkfgr gSa vkSj vius fiNys çn'kZuksa ds vk/kkj ij vkSj v‚fM'ku ds nkSj ls u xqtjus ij xoZ eglwl djrs gSaA ;g 'kks muds ifjokj ds ilanhnk 'kkst esa ls ,d gS vkSj os fcuk NksM+s bls jkst ns[krs gSaA os lHkh cgqr [kq'k Fks tc mUgsa irk pyk fd len dks esjs lkbZa esa ,d egRoiw.kZ Hkwfedk fuHkkus dh is'kd'k dh xbZ gSA len lkbZa lrpfj= vkSj vU; tSlh lkbZa ckck ij fy[kh xbZ fdrkcsa i<+dj 'kks dh rS;kjh dj jgs gSa rkfd og iwjh n{krk ds lkFk viuk fdjnkj fuHkk ldsA

bl ckjs esa mUgksaus dgk] Þ'kks ds ltx Q‚yksvj gksus ds ukrs] esjk ifjokj vkSj eSa csgn mRlkfgr Fks tc eq>s 'kks esjs lkbZa& J)k vkSj lcqjh esa Hkwfedk fuHkkus dk çLrko feykA eSaus vfHkusrkvksa dks LØhu ij mRlqdrk ls ns[krs gq,] 'kks dh rS;kjh 'kq: dj nh gSA lsV ij fofHkUu nkSjs Hkh fd, gSa vkSj dke ds iSVuZ dks le>us vkSj ekgkSy ds lkFk rkyesy fcBkus ds fy, iwjs ny ls eqykdkr dh gSA fd'kksjh xksMcksys vkSj vchj lwQh tSls vuqHkoh dykdkjksa ds lkFk dke djus dk ;g ,d 'kkunkj ekSdk gksxkA cyjke dh Hkwfedk fnypLi gS vkSj ;g Hkkoukvksa ds dkQh mrkj&p<+ko dks fn[kk,xhA ;g esjs vfHku; dkS'ky dks lh[kus vkSj c<+kus dk ,d 'kkunkj volj gksxkAß

'kks dk orZeku VªSd cw<+s ekrk&firk vkSj muds cPpksa ds fj'rs ds bnZ&fxnZ ?kwerk gS] tgka tkus&ekus vfHkusrk fot; d';i dks ,dukFk dh dsaæh; Hkwfedk esa ns[kk tk ldrk gS] tks vius gh csVs }kjk NksM+ fn, tkrs gSa vkSj ckn esa lkbZa }kjk mudh enn dh tkrh gS tks mUgsa viuh }kjdk ekbZ esa txg nsrs gSaA

रूपसा बतब्याल बनी सुपर डांसर



dksydkrk dh 6 o"khZ; çfr;ksxh :ilk crC;ky] lqij Mkalj & pSIVj 3 dh fotsrk cu xbZ gSaA muds lcls djhc eqacbZ ds çfr;ksxh rstl oekZ Fks ftUgsa mifotsrk ?kksf"kr fd;k x;kA xzSaM fQukys fuf'pr :i ls ns[kus yk;d Fkk D;ksafd çfr;ksfx;ksa vkSj muds xq#vksa us eap ij ,d vkf[kjh ckj bls ;kn cukus ds fy, jkr esa çn'kZu fd;kA estcku _fRod /kutkuh vkSj Vhvkjih ekek ¼ifjrks"k f=ikBh½ ds lkFk tt vuqjkx clq] f'kYik 'ksêh vkSj xhrk diwj us bl vn~Hkqr ;k=k dks ;kn fd;k vkSj 'kks ds ek/;e ls vuqHko fd, x, dqN 'kkunkj iyksa ij çdk'k MkykA

f'kYik 'ksêh dqaæk ds lqij Mkalj pSIVj 3 ds çfrf"Br eap ij Vsfyfotu ij igyh ckj HkjrukVîe dk çn'kZu djus ls ysdj —".k vfHk"ksd }kjk viuh csfelky d‚fed Vkbfeax ds lkFk 'kke dks 'kkunkj cukus vkSj /kesaZæ lj vkSj jk?ko tq;ky }kjk çfr;ksfx;ksa dk mRlkg c<+kus rd] xzSaM fQukys ;kn j[kus dh jkr FkhA

lIrkg nj lIrkg çfr;ksfx;ksa us ikoj iSDM ijQ‚esaZl nsus ds fy, vius daQVZ tksu ls ckgj fudydj u flQZ tt cfYd n'kZdksa dks Hkh jksekafpr fd;kA 'kh"kZ 5 çfr;ksfx;ksa & :ilk crC;ky] rstl oekZ] xkSjo lkjoku] l{ke 'kekZ vkSj t;Jh xksxksbZ dh ;k=k çsj.kknk;d jgh gS vkSj bu NksVs&NksVs vtwcksa ls cgqr dqN lh[kus dks feyrk gSA

cgqr vf/kd /kwe/kke vkSj mRlkg ds lkFk] :ilk us vius lqij xq# fu'kkar Hkê ds lkFk çfrf"Br Vª‚Qh vkSj lksuh ,aVjVsuesaV Vsyhfotu ls Øe'k% 15 yk[k ¼:ilk½ vkSj 5 yk[k ¼fu'kkar½ dk psd gkfly fd;kA çR;sd QkbufyLV dks 1 yk[k ds psd ds lkFk ç'kalk i= ls lEekfur fd;k x;kA blds vfrfjä] V‚i 5 QkbufyLV dks yksVl gcZYl ls 1 yk[k ds psd ls lEekfur fd;k x;kA

Anurag Kashyap की नई कंपनी की नई फिल्म में Saiyami Kher


कथित रूप से, विकास बहल (Vikas Bahl) के मीटू मूवमेंट में फंसने के बाद, अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) ने विक्रमादित्य मोटवाने (Vikramaditya Motwane) और विकास बहल के साथ अपनी फिल्म निर्माण कंपनी फैंटम फिल्म्स (Phantom Films) को ख़त्म कर दिया था।

अब अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) ने अपनी एक नई कंपनी खडी कर ली है। उन्होंने इस कंपनी के अंतर्गत एक फिल्म की शूटिंग भी शुरू कर दी है। अनुराग कश्यप ने इस फिल्म की नायिका के लिए किसी ऋचा चड्डा (Richa Chadda), कल्कि कोएच्लिन (Kalki Koechlin), राधिका आप्टे (Radhika Apte) या तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) के बजाय सैयमी खेर (Saiyami Kher) को लिया है।

अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) ने अपनी फिल्म का ऐलान करते हुए तथा सैयमी खेर  (Saiyami Kher) ने फिल्म की शूटिंग करते हुए भी इस फिल्म के बारे में कुछ नहीं बताया है। लेकिन, यह तो तय है कि फिल्म अनुराग कश्यप की शैली की ही होगी।

सैयमी खेर (Saiyami Kher) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में अपनी फोटो पोस्ट करते हुए, जो कुछ लिखा है, उससे ऐसा लगता है कि वह अनुराग कश्यप की फिल्म में गैंगस्टर किरदार कर रही होंगी। इस फिल्म के नायक मलयालम फिल्म एक्टर रोशन मैथ्यू (Roshan Mathew) होंगे। क्या अनुराग कश्यप की फिल्म की नायिका बन कर सैयमी को खुश होना चाहिए ?



सैयमी खेर (Saiyami Kher) के करियर की शुरुआत, २०१६ में रिलीज़, राकेश ओमप्रकाश मेहरा (Rakeysh Omprakash Mehra) की फिल्म मिर्ज्या (Mirzya) से, अनिल कपूर (Anil Kapoor) के बेटे हर्षवर्द्धन कपूर (Harshvardhan Kapoor) के साथ हुई थी। लेकिन, अक्स, रंग दे बसंती, दिल्ली ६ और भाग मिल्खा भाग जैसी हिट फ़िल्में बनाने वाले राकेश की ४५ करोड़ के बजट से बनी फिल्म मिर्ज्या बॉक्स ऑफिस पर १० करोड़ ही जुटा पाई। जब, सैयामी खेर का करियर राकेश ओमप्रकाश मेहरा की फिल्म नहीं बना पाई, क्या अनुराग कश्यप की फिल्म सचमुच बना पाएगी, यह भविष्य की बात है।
ख़ास बात यह है कि सैयामी खेर (Saiyami Kher) ने हिदी फिल्म के अलावा दूसरे माध्यमों पर भी भाग्य आजमाना शुरू कर दिया है। वह रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) के साथ हिट मराठी फिल्म मौली की नायिका थी। वह अमेज़न प्राइम की एक डिजिटल सीरीज ब्रीथ २ (Breathe 2) में अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) के साथ भूमिका निबाह रही हैं। 

Monday 24 June 2019

‘बेकाबू’ Anandita का इंटरनेशनल प्रोजेक्ट


अपने वेब शो बेकाबू से लाखो दिलो पर राज़ करने वाली अभिनेत्री अनंदिता (Anandita), अब एक इंटरनेशनल प्रोजेक्ट में नज़र आयेंगी।

आनंदित (Anandita) का शो बिज़नेस का सफ़र यशराज फिल्म्स के लिए टैलेंट हंट करते करते, टीवी शो में खुद का टैलेंट शो दिखाने तक पहुँच गया।

उन्होंने वेब सीरीज इनसाइड एज (Inside Edge) और ऑल्ट बालाजी की वेब सीरीज बेकाबू (Bekaboo) में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। बेकाबू में वह एक ऐसी महिला बनी थी, जो अपने पति से खौफ खाती हैं। लेकिन, वह बाद में इसका बदला लेती है।


Anandita ने, पॉप गायक मीका सिंह के साथ ६ पैक बैंड २.० के विडियो में टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) के साथ काम किया है। नीरज कबी, सुनील शानबाग और भारत झा से प्रशिक्षित आनंदिता अब एक इंटरनेशनल प्रोजेक्ट कर रही हैं।

यह अंतरराष्ट्रीय प्रोजेक्ट, मैक्सिकन डायरेक्टर अर्टुरो अलनीस गर्जा की अमेरिका और भारत के निर्माताओं के साथ कोलैबोरेशन से बनी शॉर्ट फिल्म ग्रिम रीपर है। इसकी शूटिंग हाल ही में लोनावाला में की गई है।

अपने प्रोजेक्ट के बारे में बताते हुए आनंदिता (Anandita) कहती है, “हम इस प्रोजेक्ट को इंडियन फिल्म फेस्टिवल से लेकर फॉरेन फिल्म फेस्टिवल मैं प्रदर्शित करना चाहते हैं। हम इसे फीचर फिल्म में भी कन्वर्ट करना चाहते हैं।”

करण जौहर: 2019 के सबसे लोकप्रिय भारतीय फिल्ममेकर



फिल्ममेकर करण जौहर बॉलीवूड के लोकप्रिय फिल्ममेकर्स की सूची में सबसे उपर हैं। पिछले छमाही में बॉलीवूड में लोकप्रिय फिल्मकारों की स्कोर ट्रेंड्स इंडिया की फहरिश्त में करण जौहर अव्वल होने की बात सामने आयी हैं।

इस सूची के अनुसार, करण जौहर पहले स्थान पर तो, फिल्म 2.0 के निर्देशक शंकर दूसरे स्थान पर, फरहान अख्तर तिसरे स्थान पर, रोहित शेट्टी चौथे स्थान पर तो अनुराग कश्यप पांचवे स्थान पर हैं।यह आँकड़े अमेरिका की मीडिया टेक कंपनी स्कोर ट्रेंड्स इंडिया द्वारा प्रमाणित किए गयें हैं।

सिंबा, केसरी, कलंक और स्टुडंट ऑफ दि इयर-2 इन फिल्मों की वजह से करण जौहर बॉलीवूड के फिल्मकारों में सबसे अधिक चर्चा में रहें हैं। साथ ही, उनका कॉफ़ी विथ करण सीजन 6 भी सबसे चर्चित टॉक शो रहा।

स्कोर ट्रेंड्स इंडिया के आंकड़ों के अनुसार, वायरल न्यूज, न्यूजप्रिंट, डिजिटल, सोशल प्लेटफॉर्म और वेबसाइट्स इन लोकप्रियता की सभी श्रेणियों में करण 100 अंकों के साथ छायें हुए थें। वहीं, दक्षिण भारतीय फिल्मों के लोकप्रिय फिल्मकार शंकर 89.15 अंकों के साथ लोकप्रियता में दुसरे स्थान पर हैं। रजनीकांत और अक्षय कुमार स्टारर 2.0के निर्देशक रहें शंकर, डिजीटल श्रेणी में 93.07 अंक, वायरल समाचार श्रेणी में 17 अंक और न्यूजप्रिंट श्रेणी में 100 अंकों के साथ लोकप्रियता के दुसरे पायदान पर हैं।

लोकप्रियता में फिल्ममेकर फरहान अख्तर तिसरे स्थान पर हैं। अपनी फिल्म गली बॉयऔर वेबसीरिज मेड इन हेवनकी लोकप्रियता के साथ ही, मॉडेल शिबानी दांडेकर के साथ डेटिंग की खबरों की वजह से भी वह लोकप्रियता में तिसरे पायदान तक पहुँचे हैं।

फिल्ममेकर और टेलीविजन के लोकप्रिय होस्ट रोहित शेट्टी 30.24 अंकों के साथ चौथे स्थान पर हैं। अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्म सिंबाऔर हालही में आये रिएलिटी शोज में सबसे ज्यादा टीआरपी हासिल हुए टेलीविजन शो खतरों के खिलाडीके सफलता की वजह से रोहित शेट्टी चौथे पायदान तक पहुँच पायें हैं। साथ ही, पिछले एक महिने में फिल्म सुर्यवंशीके बारे में मीडिया में छायी खबरों की वजह से भी रोहित लोकप्रियता में बनें हुए हैं।

नेटफ्लिक्स की सबसे लोकप्रिय वेब श्रृंखला सैक्रेड गेम्सके निर्माता और निर्देशक रहें अनुराग कश्यप अपनी इस वेबसीरिज के दूसरे पार्ट को लेकर दर्शकों में बनी उत्सुकता की वजह से सुर्खियों में रहें हैं। साथ ही, वह हृतिक रोशन स्टारर सुपर 30के भी निर्माता हैं। इस फिल्म को लेकर रहीं कॉन्ट्रोवर्सी की वजह से और सोशल मीडिया पर अपने बेबाक बयानों की वजह से अनुराग मीडिया में छाए रहें। साथ ही साथ अनुराग कश्यप की हालही में रिलीज हुई फिल्म गेम ओवरकी वजह से भी वह चर्चा में रहें हैं।

स्कोर ट्रेंड्स के सह-संस्थापक अश्वनी कौल खुलासा करते हैं, “करण जौहर खुद में एक ब्रांड हैं। वह सिर्फ अपनी फिल्मों की वजह से ही नही बल्कि वह सोशली भी काफी एक्टिव्ह रहने से लोग उन्हें चाहते हैं। करण के डुडल्स हो या फिर उनके एअरपोर्ट लुक्स..  वह लगभग हर दिन सुर्खियाँ बटौरतें हैं। उनकी फॉलोविंग मासेस और क्लासेस दोनों में हैं। शायद वह इकलौते ऐसे फिल्ममेकर हैं, जिनकी ब़ॉलीवूड एक्टर्स की तरह फैन फॉलोविंग हैं।

अश्वनी कौल आगे बताते हैं, “ 14 भारतीय भाषाओं में उपलब्ध 600 से अधिक समाचार स्रोतों से यह रैंकिंग उपलब्ध होती हैं। यह नंबर फेसबुक, ट्विटर, प्रिंट प्रकाशन, वायरल न्यूज, ब्रॉडकास्ट और डिजिटल प्लेटफॉर्म जैसे सैकड़ों स्रोतों से उठाए गए हैं और फिर कई अत्याधुनिक एल्गोरिदम इस विशाल डेटा की प्रक्रिया में सहायता करते हैं। जिससे बॉलीवुड सितारों के स्कोर और रैंकिंग तक हम पहुंच पाते हैं

Dharmendra की पहली हॉरर कॉमेडी फिल्म


साठ के दशक के ही-मैन धर्मेन्द्र, अभी तक अपनी बहुमुखी प्रतिभा से दर्शकों को हंसाते और रुलाते रहे थे। अब, ८३ साल के धर्मेन्द्र का नया अवतार होने जा रहा है। वह, लेखक-निर्देशक मनोज शर्मा की हॉरर कॉमेडी फिल्म 'खली बली' में डरने या डराने आ रहे हैं । यह धर्मेंद्र की पहली हॉरर कॉमेडी फिल्म होगी।

धर्मेन्द्र ने, अपने साठ साल लम्बे फिल्म करियर में ३०० से ज्यादा फ़िल्में की हैं। उन्होंने अपने समय की तमाम टॉप की अभिनेत्रियों के साथ फ़िल्में की। उन्होंने रोमांटिक, रोमांटिक पारिवारिक, एक्शन, एक्शन कॉमेडी और खालिस कॉमेडी फ़िल्में भी की। लेकिन, कभी भी उन्हें हॉरर कॉमेडी या हॉरर फिल्मों में नहीं लिया गया। उनकी १९९६ में प्रदर्शित फिल्म आतंक को इस लिहाज़ से हॉरर फिल्म कहा जा सकता है, क्योंकि इस फिल्म से शार्क के हमले का कथानक भी जुड़ा था, जो हॉलीवुड फिल्म जाज से प्रेरित था।


धर्मेन्द्र पिछले कुछ सालों से अपनी घरेलु फिल्मों में व्यस्त हो गए थे। उन्होंने अपने बेटों और पत्नी हेमा मालिनी की फिल्मों मे ही अभिनय किया। वह सनी देओल के साथ यमला पगला दीवाना १ और २ तथा यमला पगला दीवाना फिर से तथा सिंह साहब दी ग्रेट में एक्शन और एक्शन कॉमेडी कर रहे थे। पत्नी हेमा मालिनी की फिल्म टेल मी ओ खुदा में उनकी भूमिका बेटी एषा देओल और पत्नी हेमा मालिनी के साथ थी। इस फिल्म की निर्देशक हेमा मालिनी ही थी।
धर्मेन्द्र की नई फिल्म खली बली की शूटिंग मुंबई के अलावा लखनऊ में ही होगी। इस फिल्म में धर्मेन्द्र ने एक मनोचिकित्सक की भूमिका की है। इस फिल्म में उनके साथ, रोजा से मशहूर एक्ट्रेस मधु की वापसी हो रही है। वैसे रिश्ते में धर्मेन्द्र. मधु के फूफा हैं। 

Suryavanshi की सेक्स अपील का मोहरा Tip Tip Barsa Paani


रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) ने पिछली बार, जब अजय देवगन (Ajay Devgan) और शाहरुख़ खान (Shahrukh Khan) के बजाय अपनी फिल्म सिम्बा (Simba) का हीरो रणवीर सिंह (Ranveer Singh) को बनाया तो आइटम सांग रखने का मोह नहीं टाल सके। उन्होंने १९९६ में रिलीज़ अरशद वारसी, सिमरन और चंद्रचूड सिंह की फिल्म तेरे मेरे सपने का लड़की आँख मारे (Ladki Aankh Maare) गीत का रीमिक्स वर्शन रणवीर सिंह और सारा अली खान (Sara Ali Khan) पर फिल्मा लिया। यह बड़ा हिट साबित भी हुआ।


अब फिर, जबकि वह अजय देवगन (Ajay Devgan) और रणवीर सिंह (Ranveer Singh) के बजाय अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के साथ अपनी पहली फिल्म बना रहे हैं तो इस बार फिर आइटम सांग शामिल कर रहे हैं। ख़ास बात यह है कि यह आइटम सांग, अक्षय कुमार की ही फिल्म का होगा। १९९४ में अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी (Sunil Shetty) और रवीना टंडन (Raveena Tandon) अभिनीत राजीव राय (Rajiv Roy) की फिल्म मोहरा (Mohra) का, अक्षय कुमार और रवीना टंडन पर फिल्माया गया गीत टिप टिप बरसा पानी काफी पॉपुलर हुआ था।


हालाँकि, मोहरा का एक दूसरा गीत तू चीज बड़ी है मस्त मस्त इससे ज़्यादा लोकप्रिय हुआ था। इस गीत ने रवीना टंडन (Raveena Tandon) को मस्त मस्त गर्ल का खिताब दे दिया गया था। तब मस्त मस्त के बजाय टिप टिप क्यों ? दरअसल, इसका कारण यह था कि पानी में भीगती रवीना टंडन की सेक्स अपील कामुकता की हद तक थी। शायद सूर्यवंशी को उसी कामुकता की दरकार है। या फिर यह गीत फिल्म में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की नायिका कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) पर माकूल बैठता है।


दरअसल, कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) का भीगी साड़ी में ऊम्फ फैक्टर उभर कर आता है। कैटरीना कैफ ने, अक्षय कुमार के साथ फिल्म दे दना दन के लग जा गले गीत में पानी में भीगती अपनी सेक्स अपील का प्रदर्शन किया था। कैटरीना कैफ का यह गीत, फिल्म मोहरा के टिप टिप गीत के साथ बॉलीवुड के छः सबसे सेक्सी रेन डांस में शामिल है।


टिप टिप बरसा पानी गीत के ढेरों वर्शन बने हैं। कई अभिनेत्रियों और परफ़ॉर्मर ने अपनी नृत्य प्रतिभा का प्रदर्शन इसी गीत के सहारे किया है। बॉलीवुड के हिट बारिश गीतों के लिहाज़ से फिल्म १९४२ अ लव स्टोरी का मनीषा कोइराला (Manisha Koirala) पर फिल्माया गया रिमझिम रिमझिम, रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) की फिल्म दिलवाले का काजोल (Kajol) और शाहरुख़ खान (Shahrukh Khan) पर फिल्माया गया गेरुआ तथा हाल ही में रिलीज़ सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म भारत का दिशा पटनी (Disha Patani) पर का स्लो मोशन उल्लेखनीय है। ख़ास बात यह है कि यह सभी पीली साडी में हैं। लेकिन, इन सबमे टॉप पर टिप टिप बरसा पानी ही है। 

Hollywood फिल्म में Radhika Apte भी


बॉलीवुड फिल्म अभिनेत्री राधिका आप्टे (Radhika Apte), एक हॉलीवुड फिल्म लिबर्टे अ कॉल टू स्पाई में, द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान, जर्मनी के खिलाफ ब्रिटिश सेना के लिए, जर्मनी के कब्ज़े वाले फ्रांस में जासूसी करने वाली भारतीय मूल की, जासूस नूर इनायत खान की भूमिका में नज़र आएंगी। चर्चिल ने, दूसरे विश्वयुद्ध में हिटलर के मंसूबों को ध्वस्त करने के लिए स्पेशल ऑपरेशन एग्जीक्यूटिव की स्थापना की थी। इस ऑपरेशन के लिए चुनी गई तीन महिलाओं में एक नूर इनायत खान भी थी। लिबर्टे अ कॉल टू स्पाई का निर्देशन लीडिया डीन पिल्चर ने किया है।


राधिका आप्टे बनी नूर
फिल्म में, राधिका आप्टे (Radhika Apte) की भूमिका के अलावा सरा मेघन थॉमस, स्टैन कैटिच, लिनस रॉशे और  रॉसिफ सुदरलैंड की भूमिकाये भी अहम् हैं।  राधिका की नूर की भूमिका के अलावा, उनकी साथी महिला जासूस सारा मेघन टॉमस और स्टेन कैटिच की भूमिका वर्जिनिया हॉल और ज्यूज वेरा एटकिंस ने की है।  फिल्म में राधिका की नूर को टॉर्चर करने के बाद गोली मार कर हत्या कर दी जाती है। कहा जाता है कि नूर के आखिर शब्द लिबर्टे यानि स्वतंत्रता थे।



Honey त्रेहन की फिल्म में राधिका
Radhika Apte की नूर की भूमिका, उनकी अब तक की भूमिका से बिलकुल अलग है। इस लिहाज़ से, उनकी लिबर्टे अ कॉल टू स्पाई में भूमिका उनके लिए नए मौके खोल सकती है। राधिका आप्टे ने हाल ही में Honey Trehan की क्राइम थ्रिलर फिल्म रात अकेली है की शूटिंग पूरी की है। ग्रामीण परिवेश  वाली इस फिल्म में, राधिका आप्टे के नायक नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी हैं। इसके अलावा, राधिका दो इंग्लिश फिल्मों द वेडिंग गेस्ट और द आश्रम में भी अभिनय कर रही हैं। 

Sunday 23 June 2019

राष्ट्रीय सहारा २३ जून २०१९




Box Office पर फिल्मों के टकराव अच्छे हैं !


पिछले साल दिसंबर में, जब रोहित शेट्टी ने अक्षय कुमार के साथ कॉप मूवी सूर्यवंशी के निर्माण का ऐलान किया था, तब इस जोड़ी से एक अदद सुपरहिट फिल्म की उम्मीद की जा रही थी। सूर्यवंशी को ईद २०२० में रिलीज़ किये जाने का ऐलान भी हुआ था । ईद वीकेंड सलमान खान की फिल्मों के लिए बुक हुआ करता हैं। सूर्यवंशी की रिलीज़ का ऐलान होने के बावजूद सलमान खान ने सांस तक नहीं ली। इससे ऐसा लगा कि खान की कोई भी फिल्म ईद २०२० तक रिलीज़ नहीं हो रही ।  लेकिन, शेट्टी और कुमार खुशफहमी में थे। बॉलीवुड के दूसरे खान अभिनेताओं की तरह सलमान खान ने भी दबंगई दिखाई। जैसे ही, संजय लीला भंसाली के साथ फिल्म इंशाअल्लाह का ऐलान हुआ, सुगबुगाहट होने लगी कि सलमान खान ने, अक्षय कुमार से सूर्यवंशी को ईद वीकेंड से हटा लेने का अनुरोध किया है। अब यह बात दीगर है कि खान कैंप ने इसे गलत बताया। अलबत्ता, सलमान खान ने इंशाअल्लाह को ईद २०२० में रिलीज़ किये जाने का ऐलान कर दिया। ऐसे में बॉक्स ऑफिस पर रोचक मुक़ाबले की उम्मीद की जाने लगी थी। मगर, अब अक्षय कुमार और रोहित शेट्टी की जोड़ी ने इस रोमांच को ख़त्म कर दिया है।

ब्रह्मास्त्र बनाम सूर्यवंशी बनाम  दबंग ३                             
जब २० दिसंबर २०१९ को, रोहित शेट्टी और अक्षय कुमार ने अपनी एक्शन फिल्म सूर्यवंशी को क्रिसमस वीकेंड पर रिलीज़ किये जाने का ऐलान किया, रणबीर कपूर की फिल्म ब्रह्मास्त्र से सूर्यवंशी के टकराव की स्थिति बन गई थी। उस समय करण जौहर की अयान मुख़र्जी निर्देशित फंतासी फिल्म ब्रह्मास्त्र की रिलीज़ का ऐलान पहले से ही हुआ था । इसके बाद, सलमान खान ने भी अपनी दबंग फ्रैंचाइज़ी की तीसरी फिल्म दबंग ३ को भी क्रिसमस वीकेंड पर रिलीज़ करने का ऐलान कर दिया। इसे देख कर अक्षय कुमार और रोहित शेट्टी ने सूर्यवंशी की रिलीज़ को ईद २०२० के लिए टाल दिया। अब मुकाबला ब्रह्मास्त्र और दबंग ३ के बीच होता नज़र आ रहा था। कटरीना कैफ के दो पूर्व प्रेमियों की फिल्मों के बीच का यह मुकाबला दिलचस्पी से देखा जा रहा था। लेकिन, तभी करण जौहर ने वीएफएक्स का हवाला देते हुए, ब्रह्मास्त्र को २० दिसम्बर को रिलीज़ करने से इनकार कर दिया। इस प्रकार से सलमान खान की फिल्म दबंग ३ त्रिकोणीय मुकाबले से निकल कर, सोलो रिलीज़ हो गई। लेकिन सलमान खान की दबंगई फिर सूर्यवंशी को इंशाल्लाह से चुनौती तक पहुँच गई।

क्या खान अभिनेताओं से दबते हैं स्टार ?
ऐसा लगता है कि खान अभिनेताओं  की दबंगई से बाक़ी के स्टार दबते हैं ! दबंग ३ से टकराव टालने  के लिए अप्रैल में, करण जौहर ने ब्रह्मास्त्र की रिलीज़ २०२० तक टाल दी थी । मगर, खान अभिनेताओं के हौसले बुलंद लगते हैं। रणबीर कपूर और अजय देवगन की लव रंजन निर्देशित अनाम फिल्म को क्रिसमस २०२० में रिलीज़ होना है । लेकिन, अब इस फिल्म का टकराव आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्डा से होगा। क्योंकि, आमिर खान ने अपनी फिल्म को भी क्रिसमस वीकेंड पर रिलीज़ किये जाने का ऐलान कर दिया है । अजय देवगन पहले भी आमिर खान और शाहरुख़ खान की दबंगई का शिकार हो चुके हैं । जब उनकी मधुर भंडारकर निर्देशित फिल्म दिल तो बच्चा है जी रिलीज़ होनी थी, तब आमिर खान ने अपनी दूसरी बीवी किरण राव की फिल्म धोबी घाट घुसेड कर अजय देवगन को तारीख़ बदलने को मज़बूर कर दिया । लेकिन, इन्ही अजय देवगन ने आमिर खान की फिल्म से अपनी फिल्म के टकराव को टालने का जिम्मा लव रंजन पर डाल दिया है । वही रणबीर कपूर भी फिल्म की रिलीज़ आगे बढाने के लिए तैयार नज़र आते हैं । क्योंकि, उनको ऐसा लगता है कि २०२० में उनकी दो फ़िल्में ब्रह्मास्त्र और शमशेरा भी रिलीज़ हो रही है। दर्शक, उनकी एक ही साल में तीन फिल्मे देख कर ऊब जाएंगे।

खान अभिनेताओं से कभी पराजित नहीं !
हालाँकि, अगर खान अभिनेताओं की किसी फिल्म से किसी अक्षय कुमार और अजय देवगन या किसी दूसरे अभिनेताओं का टकराव हो तो कम से कम दूसरे अभिनेता की फिल्म का नुकसान नहीं हुआ है । इतना ही नहीं किसी खान को मुक़ाबला कडा देख कर अपनी फिल्म की रिलीज़ की  तारीख़ भी बदलनी पड़ सकती है। अक्षय कुमार और सलमान खान की फिल्मों का जब भी टकराव हुआ है, नुकसान सलमान खान की फिल्म को ही हुआ है । गरम मसाला और क्योंकि, ब्लू और मैं और मिसेज खन्ना, सुहाग और अंदाज़ अपना अपना, हम हैं बेमिसाल और संगदिल सनम का टकराव इसका प्रमाण है, जिनमे सलमान खान की फ़िल्में घाटे में रही । सलमान खान की तरह शाहरुख़ खान भी पंगा लेने में तेज़ हैं । पिछले साल ही, शाहरुख़ खान ने अपनी फिल्म जीरो को उसी तारीख़ में रिलीज़ करने का ऐलान किया, जिस तारीख़ को सुशांत सिंह राजपूत और सारा अली खान की फिल्म केदारनाथ रिलीज़ हो रही थी । अभिषेक कपूर ने टकराव टालने के लिए अपनी फिल्म की रिलीज़ प्रीपोन कर दी । लेकिन, जीरो को कन्नड़ फिल्म केजीएफ़ चैप्टर १ का टकराव झेलना पडा और जीरो को नुकसान हुआ । इससे पहले, २०१७ में, शाहरुख़ खान ने अपनी फिल्म रईस की रिलीज़ की तारीख़ गणतंत्र दिवस वीकेंड में हृथिक रोशन की फिल्म काबिल के सामने तय कर दी । शाहरुख़ खान को उम्मीद थी कि राकेश रोशन अपनी फिल्म का प्रदर्शन टाल देंगे । लेकिन, राकेश रोशन ने ऐसा करने से मना कर दिया । काबिल और रईस का टकराव हुआ । अब यह बात दीगर है कि दोनों ही फिल्मों को उतना फ़ायदा नहीं हुआ, जितना सोलो रिलीज़ पर हो सकता था । इसीलिए, जब शाहरुख़ खान ने देखा कि अक्षय कुमार अपनी फिल्म पैडमैन को जब हैरी मेट सेजल के मुकाबले से नहीं हटा रहे हैं तो उन्होंने अपनी फिल्म को ११ अगस्त के बजाय ४ अगस्त को रिलीज़ कर दिया । वैसे इसमे कोई शक नहीं कि टकराव होने पर शाहरुख़ खान नुकसान उठाते हैं । मसलन, २०१५ में संजय लीला भंसाली की फिल्म बाजीराव मस्तानी के खिलाफ उनकी फिल्म दिलवाले को नुकसान उठाना पडा था ।

जब टला टकराव
आम तौर पर, टकराव से नुकसान को देखते हुए, फिल्मों की तारिख बदल दी जाती हैं। २०१७ में, एक समय अजय देवगन की हॉरर कॉमेडी फिल्म गोलमाल अगेन और रजनीकांत की विज्ञानं फंतासी फिल्म २.० का टकराव होने जा रहा था।  इस टकराव से होने वाले नुकसान को भांपते हुए अजय देवगन और रोहित शेट्टी गोलमाल अगेन की तारीख़ बदलने ही जा रहे थे कि २.० को २०१८ के लिए टाल दिया गया।  कुछ ऐसा ही, संजू और टाइगर ज़िंदा है का टकराव टालने के लिए संजू के निर्माताओं ने किया।  अक्षय कुमार ने भी, पद्मावत से पैडमैन का टकराव टालने के लिए अपनी फिल्म सामने से हटा ली।

फिर भी टकराव हुए
टाले जाने के बावजूद काफी टकराव हुए। नुकसान और फायदे भी हुए। गोल्ड और सत्यमेव जयते का टकराव बराबरी पर छूटा। स्त्री और यमला पगला दीवाना फिर से में स्त्री जीती।  वीरे दी वेडिंग ने भावेश जोशी सुपरहीरो को मात दी। अंधाधुन के सामने लवयात्री की यात्रा फीकी रही।  बधाई हो के मुक़ाबले नमस्ते लंदन को दर्शकों ने नमस्ते कर दी। मुल्क, कारवां और फन्ने खान के त्रिकोणीय  मुक़ाबले में नुकसान ऐश्वर्य राय बच्चन और अनिल कपूर की फिल्म फन्ने खान का हुआ। जीरो और केजीएफ चैप्टर १ के मुक़ाबले में चैप्टर १ ने पांचवे दिन से बढ़त बना ली।  यह सभी मुक़ाबले २०१८ के हैं। इस साल भी यह सिलसिला जारी रहेगा। अक्षय कुमार ने इंशाअल्ला के कारण सूर्यवंशी की रिलीज़ करने का गुस्सा अपनी फिल्म मिशन मंगल को फिर से १५ अगस्त को लाकर मरजावां पर निकालने की कोशिश की। मगर वह प्रभाष की एक्शन फिल्म साहो से पंगा ले बैठे हैं।

हमेशा से होता  रहा है सुपरहिट  मुक़ाबला
बॉक्स ऑफिस पर, हमेशा से दिलचस्प मुक़ाबले होते रहे हैं। बॉलीवुड के एकाधिक सितारों की फ़िल्में टकराती रही हैं। कभी दोनों फ़िल्में हिट हो जाती हैं तो कभी एक हिट, दूसरी फ्लॉप या दोनों ही फ्लॉप हो जाती है। अलबत्ता, इन सभी मुक़ाबलों को आज की तरह सुर्खियां नहीं मिला करती थी। दर्शकों में भी हर शुक्रवार फिल्म देखने का क्रेज हुआ करता था। इसलिए फिल्म सितारों की किसी ख़ास हॉलिडे वीकेंड की ज़रुरत नहीं हुआ करती थी। इस लिहाज़ से ऐसे कुछ मुक़ाबलों का ज़िक्र करना ज़रूरी है।

१९९० में दिल और घायल- पहली बार आमिर खान की दिल और सनी देओल की घायल एक ही दिन यानि २२ जून १९९० को रिलीज़ हुई हैं। यह दोनों ही फ़िल्में हिट हुई।

१९९२ मे जागृति और चमत्कार- सलमान खान की ११ वी फिल्म जागृति तथा शाहरुख़ खान के करियर की दूसरी फिल्म चमत्कार ईद के सप्ताह में पांच दिनों के अंतराल में  रिलीज़ हुई।  हालाँकि, सलमान खान उस समय तक मैंने प्यार किया, बागी, सनम बेवफा और साजन जैसी फिल्मों से स्टार बन चुके थे।  इसके बावजूद शाहरुख़ खान की फिल्म चमत्कार ने, उस समय सलमान खान की फिल्म से २५ लाख ज़्यादा कमाए।

१९९३ में बाज़ीगर और बेदर्दी- अगले ही साल, शाहरुख़ खान और अजय देवगन मुक़ाबले में थे। दिवाली वीकेंड पर १२ नवंबर को शाहरुख़ खान की बाज़ीगर और अजय देवगन की फिल्म बेदर्दी रिलीज़ हुई। हालाँकि, यह दोनों ही फ़िल्में हिट हुई थी। लेकिन, बाज़ीगर ने बेदर्दी के मुक़ाबले ३ गुना कारोबार किया।

१९९५ में अकेले हम अकेले तुम और राम जाने - दो साल बाद, ३० नवंबर १९९५ को, आमिर खान की फिल्म अकेले हम अकेले तुम और शाहरुख़ खान की फिल्म राम जाने रिलीज़ हुई। यह दोनों ही फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर कोई ख़ास कमाल नहीं कर सकी।

१९९८ में कुछ कुछ होता है और बड़े मिया छोटे मिया- इसी प्रकार से, दीवाली १९९८ वीकेंड में, १६ अक्टूबर को, शाहरुख़ खान, काजोल और रानी मुख़र्जी की क़रण जौहर निर्देशित फिल्म कुछ कुछ होता है और अमिताभ बच्चन,गोविंदा और रवीना टंडन की फिल्म बड़े मिया छोटे मिया रिलीज़ हुई।  यह दोनों ही फ़िल्में बड़ी हिट साबित हुई। 
 
२००० में मोहब्बतें और मिशन कश्मीर- मगर, २००० में इतिहास नहीं दोहराया जा सका। आदित्य चोपड़ा की अमिताभ बच्चन, शाहरुख़ खान और ऐश्वर्या राय अभिनीत फिल्म मोहब्बतें तो हिट साबित हुई, लेकिन हृथिक रोशन, संजय दत्त और प्रीटी ज़िंटा की फिल्म मिशन कश्मीर फ्लॉप हो गई।

२००१ में लगान और ग़दर-  आमिर खान और सनी देओल की फिल्मों का दूसरा सीधा मुक़ाबला १५ जून २००१ को लगान और ग़दर एक प्रेम कथा के ज़रिये हुआ। यह दोनों ही फ़िल्में बड़ी हिट साबित हुई।

२००४ में वीर-ज़ारा और ऐतराज़- शाहरुख़ खान और अक्षय  कुमार की फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर पहला सीधा टकराव २००४ में फिल्म वीर ज़ारा और ऐतराज़ से हुआ था।  भिन्न जॉनर वाली यह दोनों फ़िल्में हिट हुई।