Saturday, 6 June 2015

मर्डर ४ के एली एवरम और पत्रलेखा के प्रेम त्रिकोण का तीसरा कोण कौन !

शायद  पहली बार ऐसा हुआ है कि विशेष फिल्म्स की किसी फिल्म का ऐलान हुआ हो, लेकिन फिल्म के नायक पर रहस्य की परतें अभी भी चढ़ी हुई हों।  पिछले दिनों महेश भट्ट और मुकेश भट्ट ने अपनी मर्डर फ्रैंचाइज़ी की चौथी फिल्म मर्डर ४ ऐलान का किया था। यह एक मर्डर मिस्ट्री प्रेम त्रिकोण फिल्म है। यानि दो नायिकाएं और एक नायक। इस चौथी फ्रैंचाइज़ी फिल्म में पहली दो फिल्मों  मर्डर और मर्डर २ के इमरान हाशमी और मर्डर ३ के रणदीप हुडा की जगह कौन एक्टर लेगा?  इमरान हाशमी के होने का तो सवाल ही नहीं उठता है।  क्योंकि, बकौल महेश भट्ट, "इमरान हाशमी मर्डर ४ में नहीं होंगे।  उसे अब फ्रैंचाइज़ी फिल्म की कोई ज़रुरत नहीं।" ऐसे में विक्रम भट्ट के निर्देशन वाली फिल्म मर्डर ४ में दो खूबसूरत नायिकाओं के साथ रोमांस कौन करेगा? जी हाँ, विशेष फिल्म्स ने अपनी फ्रैंचाइज़ी फिल्म की दो नायिकाओं के नामों का ऐलान कर दिया है।  मर्डर ४ की दो नायिकाएं एली एवरम  और पत्रलेखा होंगी।  एली एवरम को सलमान खान की ख़ास दोस्त के बतौर पहचाना जाता है।  वह फिल्म मिक्की वायरस में मनीष पॉल की नायिका थी। उन्होंने भट्ट कैंप की किसी फिल्म में पहले कभी काम नहीं किया है।  परन्तु, पत्रलेखा भट्ट कैंप की एक फिल्म 'सिटीलाइट्स' की नायिका बन चुकी हैं।  सिटीलाइट्स का निर्देशन हंसल मेहता ने किया था। राजस्थान के किसानो की दशा पर इस फिल्म को प्रशंसा ज़रूर मिली, लेकिन दर्शक नहीं मिले।  इसलिए, पत्रलेखा भी हिंदी दर्शकों का बहुत पहचाना चेहरा नहीं है।  अब देखने की बात होगी कि विक्रम भट्ट की फिल्म मर्डर ४ की दो कातिल हसीनाओं के साथ गर्मागर्म रोमांस कौन एक्टर निभाएगा ? 

कोंकणा के ल‌िए इतिहास की क्लास

कहा जाता है कि लगातार अभ्यास और अध्ययन से इंसान परफेक्ट बन सकता हैं। अनंत महादेवन को भी अपनी अगली निर्देशित फिल्म गौर हरी दास्तां को तथ्यात्मक रूप से परफेक्ट बनाने के ल‌िए कई तरह के कदम उठाने पड़े थे। इस फिल्म की कहानी स्वतंत्रता सेनानी गौर हरी दास की असल जिंदगी से प्रेरित है। इस फिल्म को आकार देने और बनाने से जुड़ी पूरी रचनात्मक प्रक्रिया में न सिर्फ फिल्म की कहानी से जुड़े असल हीरो को शामिल किया गया, बल्कि इतिहास की गहन जानकारी रखने वाले स्कॉलर्स की पूरी टीम भी इस प्रक्रिया में शामिल रही। ऐसा करने के पीछे वजह थी, यह सुनिश्चित करना कि कुछ खास ऐतिहासिक अवसरों का प्रस्तुतिकरण कुशलतापूर्वक हुबहु वास्तविकता जैसा ही किया जा सके। अनंत किसी भी तरह गलती की गुंजाइश नहीं छोड़ना चाहते थे। स्कॉलर्स की टीम में दो लोग खासतौर पर फिल्म की कास्ट को फिल्म से संबंधित इतिहास पढ़ाने के ल‌िए रखे गये थे। कोंकणा सेन शर्मा समेत फिल्म से जुड़ी पूरी कास्ट ने शूटिंग शुरू होने से पहले इन स्कॉलर्स से निजी तौर पर भी सेशंस लिए , ताकि फिल्म में मिनट दर मिनट घटने वाली घटनाओं से जुड़े तथ्यों को बारीकी से समझा जा सके। इस दौरान मिलने वाली जानकारी ने कोंकणा को एक अलग ही तरह के समय और दुनिया में पहुंचा दिया।  इस जानकारी से सामने आए तथ्यों से उन्हें अपने किरदार को पूरी तरह समझने और गढ़ने में काफी मदद मिल सकी। परफेक्शन को लेकर हमेशा सतर्क रहने वाली कोंकणा कहती हैं, 'भारतीय बायोपिक्स में ऐसे शोध बहुत ही कम देखने को मिलते थे। यही सही तरीका भी था एक बीते हुए समय को दोबारा दर्शाने का ।"

Displaying Ananth-54.jpg

फिर खतरों से खेलेंगे टॉम हैंक्स

कोई १७ साल पहले, फिल्म 'सेविंग प्राइवेट रयान' में निर्देशक स्टीवन स्पीलबर्ग ने टॉम हैंक्स को दुश्मन यूरोपियन टेरिटरी में भेजा था।  सेविंग प्राइवेट रयान ने स्टीवन स्पीलबर्ग को श्रेष्ठ निर्देशक का ऑस्कर दिलवाया था। अब एक बार फिर स्पीलबर्ग टॉम हैंक्स को खतरे में डालने को तैयार हैं।  फिल्म 'ब्रिज ऑफ़ स्पाईज' में  एक वकील जेम्स डोनोवन को सीआईए द्वारा कोल्ड वॉर के दौरान के दो जटिल मामलों को सुलझाने के लिए बुलाया जाता है। इन दोनों ही मामलों से डोनोवन का सम्बन्ध पहले से रहा है।  उसने १९५७ में अमेरिकन कोर्ट में एक सोवियत जासूस की पैरवी की थी।  इससे अमेरिकियों में नाराज़गी फैली थी।  दूसरा मामला १९६२ का था, जिसमे उसे एक अमेरिकी जासूस को सोवियत रूस की कैद से छुड़वाने के बदले में कैदी देने के सन्दर्भ में बातचीत करनी थी।  कैदियों की यह अदला बदली पूर्वी बर्लिन के एक पुल पर हुई थी।  इसी घटना पर फिल्म का नाम 'ब्रिज ऑफ़ स्पाईज' रखा गया है। फिल्म में वकील डोनोवन का किरदार टॉम हैंक्स ही कर रहे हैं।  इसी किरदार में वह एक बार फिर बर्लिन जाते हैं।  पिछले दिनों इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ किया गया।  इसी ट्रेलर से फिल्म की इन दोनों घटनाओं का पता चलता था।  ब्रिज ऑफ़ स्पाईज में टॉम हैंक्स के साथ एलन अल्डा, एमी रयान और मार्क रीलांस उनकी सह भूमिकाओं में हैं।  यह फिल्म १६ अक्टूबर को रिलीज़ हो रही है। 

Friday, 5 June 2015

अपनी होम प्रोडक्शन के विलेन हैं कमल हासन

कमल हासन हिंदी फिल्मों में अपनी धमाकेदार वापसी कर यह जाता देना चाहते हैं कि दस साल पहले उनकी डिरेल हुई फिल्म 'मुंबई एक्सप्रेस' एक हादसा भर थी।  मुंबई एक्सप्रेस हादसे के बाद कमल हासन हिंदी फिल्म दर्शकों को अपनी तमिल फिल्मों 'दशावतारम्' और 'विश्वरूपम' के हिंदी डब संस्करणों में नज़र आये।  विश्वरूपम को हिंदी दर्शकों ने काफी पसंद भी किया।  अब कमल हासन मूल रूप में हिंदी में बनाई गई फिल्म 'अमर हैं' के ज़रिये हिंदी दर्शकों के सामने आएंगे।  इस फिल्म की स्क्रिप्ट पर कमल हासन पिछले छह सालों से काम कर रहे हैं।  यह हॉलीवुड क्लासिक 'द अनटचबल' की लाइन पर है। फिल्म में राजनीतिज्ञों और अंडरवर्ल्ड के गठजोड़ को दिखाया गया है।  इसमे हिंदी फिल्मों के कई सितारे काम करेंगे।  फिलहाल सैफअली खान का नाम फाइनल कर लिया गया है।  इसी फिल्म में कमल हासन विलन के किरदार में होंगे।  अपने अब तक के फिल्म करियर में कमल हासन पहली बार खलनायक के चोले में होंगे।  बकौल कमल हासन, "अमर हैं' में ढेर सा एक्शन होगा और खूब सा इमोशन भी।" अमर हैं की शूटिंग मुंबई और दिल्ली के अलावा दुनिया के दुबई, लंदन, जॉर्डन और अमेरिका के कुछ हिस्सों में की जाएगी।

Mumbai Express Stills & Gallery
मुंबई एक्सप्रेस २००५ 

दलबीर के किरदार में ऐश्वर्या राय बच्चन

खबर है कि ऐश्वर्या राय बच्चन पाकिस्तान की जेल में मारे गए भारतीय कैदी सरबजीत सिंह की बहन दलबीर कौर का किरदार करेंगी।  सरबजीत सिंह एक भारतीय किसान था, जो भटकता हुआ पाकिस्तान पहुँच गया था।  जहाँ उसे गिरफ्तार कर पाकिस्तान में १९९० में हुए सीरियल ब्लास्ट का आरोप लगा कर जेल में बंद कर दिया गया था।  सरबजीत को इस मामले मे पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट से तक फांसी की सज़ा हुई थी।  उसे माफ़ी दिलाने के लिए दुनिया भर से प्रयास हुए थे।  इसके लिए सरबजीत सिंह की बहन दलबीर कौर ने एड़ी चोटी का ज़ोर लगा दिया था।  लेकिन, बाद में सरबजीत की पाकिस्तान की जेल में साथियों द्वारा हत्या कर दी गई।  अपने भाई के लिए दलबीर के प्रयासों पर सबसे पहले फिल्म बनाने के ऐलान सुभाष घई ने किया था।  वह अपने बैनर मुक्ता आर्ट्स के तले बनाई जाने वाली फिल्म में दलबीर के किरदार के लिए सोनाक्षी सिन्हा को लेना चाहते थे।  फिर मुक्ता आर्ट्स ने इस प्रोजेक्ट को बंद कर दिया। अब सरबजीत सिंह पर फिल्म बनाने के अधिकार प्रोडूसर ज़ीशान कादरी को मिल गए।  इसी बीच यह खबर आई कि  सरबजीत पर फिल्म का निर्देशन हंसल मेहता करेंगे।  इस दौरान हंसल मेहता को  'शाहिद' फिल्म के लिए शाबासियां मिल रही थी।  लेकिन, ज़ीशान कादरी ने सरबजीत पर फिल्म का ज़िम्मा मैरी कॉम के डायरेक्टर ओमंग कुमार को सौंप दिया। ओमंग  कुमार ने दलबीर कौर के लिए ऐश्वर्या राय बच्चन को साइन कर लिया।  माँ बनने के बाद ऐश्वर्य राय बच्चन कुछ अच्छी फ़िल्में साइन कर पाने में सफल हुई हैं।  संजय गुप्ता की फिल्म 'जज़्बा' पर तमाम निगाहें हैं।  यह फिल्म पूरी तरह से श्रीमती बच्चन पर केंद्रित है।  इस फिल्म के अलावा ऐश्वर्या करण जौहर की फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' में भी महत्वपूर्ण भूमिका कर रही हैं।  उन्हें सुजॉय घोष ने अपनी अगली फिल्म के लिए भी साइन कर लिया है।  सुजॉय घोष की फिल्म को कंगना रनौत ने न कह दिया था।  अब सरबजीत सिंह पर फिल्म ऐश्वर्या राय  को हीरोइन केंद्रित फिल्म के ज़रिये अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने का मौका देगी। यह फिल्म अक्टूबर में फ्लोर पर जाएगी और अगले साल कांन्स फिल्म फेस्टिवल में सबसे पहले दिखाई जाएगी।
Aishwarya Rai Bachchan

Thursday, 4 June 2015

गोविंदा की बेटी की फिल्म

यह तब की बात है, जब शत्रुघ्न सिन्हा की बेटी सोनाक्षी ने दबंगई नहीं दिखाई थी।  गोविंदा अपनी बेटी को लांच करने के लिए अपने दोस्त सलमान खान के पास गए थे।  सलमान खान और गोविंदा के जोड़ी ने कई हिट-सुपर हिट फ़िल्में दी हैं।  इसलिए उनमे गहरा दोस्ताना होना लाजिमी था।  सलमान खान ने गोविंदा को नर्मदा को खुद के साथ लांच करने का भरोसा दिलाया था।  लेकिन, नर्मदा से पहले सलमान खान के साथ दबंग की हीरोइन बन कर स्टार बन गई सोनाक्षी सिन्हा।  खुद सलमान खान भी गोविंदा से किया अपना वायदा शायद भूल गए।  इसके बाद नाराज़ गोविंदा पहलाज निहलानी के पास गए।  पहलाज निहलानी ने नर्मदा को हीरोइन बनाने का ऐलान किया। लेकिन, बात ऐलान से आगे नहीं बढ़ सकी। पिछले दिनों एक रोमकॉम फिल्म 'सेकंड हैंड हस्बैंड का ट्रेलर मुंबई में लांच किया गया।  इस लॉन्चिंग के मौके पर पंजाब के देसी रॉकस्टार गिप्पी ग्रेवाल मौजूद थे।  उनके साथ एक नया पर जाना पहचाना चेहरा टीना आहूजा का नज़र आ रहा था। जी हाँ समिप कंग की फिल्म 'सेकंड हैंड हस्बैंड' के नायक पंजाब के सुपर स्टार गिप्पी ग्रेवल थे। उनके साथ नज़र आने वाला चेहरा फिल्म में उनकी नायिका टीना का था।  टीना आहूजा ही वास्तव में नर्मदा गोविंदा आहूजा हैं।  लम्बे समय तक कैमरा फेस करने की जद्दोजहद के बाद नर्मदा अब टीना बन कर हिंदी फिल्म की नायिका बन गई थी।  समिप कंग पंजाबी फिल्म एक्टर और डायरेक्टर हैं।  उन्होंने चक दे फट्टे, कैर्री ऑन जट्टा, लकी दि अनलकी स्टोरी, भाईजी इन ट्रबल और डबल द ट्रबल जैसी ब्लॉकबस्टर पंजाबी फ़िल्में बनाई हैं। इन ब्लॉकबस्टर फिल्मों से ज़ाहिर है कि समिप की दर्शकों की नब्ज़ की परख है।  वह गिप्पी और नर्मदा का एक ठहाकेदार फैमिली कॉमेडी फिल्म के  साथ हिंदी फिल्म डेब्यू करवा रहे हैं। यह फिल्म शादी तलाक और शादी-तलाक़ के बीच के मामलात को लेकर है। कंग की भी यह पहली  हिंदी फिल्म है।  इस फिल्म में दोनों नए चेहरों को सहारा देने के लिए धर्मेन्द्र, रति अग्निहोत्री, रवि किशन, गीता बसरा, संजय मिश्रा और विजय राज़ जैसे हिंदी फिल्म दर्शकों के जाने पहचाने चेहरे हैं।  दोनों नवोदितों को अपना आशीर्वाद देने गोविंदा, कपिल शर्मा, आदि भी पहुंचे। गिप्पी ग्रेवाल अभिनय के उस्ताद तो हैं ही, गायिकी के उस्ताद भी हैं।  उनके देश विदेश में प्रशंसकों की संख्या करोड़ों में हैं।  उनके गाये फिल्म 'कॉकटेल' के 'देसी बीट रे' को ज़बरदस्त सफलता हासिल हुई थी।  गोविंदा उम्मीद करेंगे कि गिप्पी के साथ टीना बेटी की फिल्म को भी वैसी ही सफलता मिले। जब टीना आहूजा से फिल्म के ट्रेलर के मौके पर बात की गई तो टीना आहूजा ने कहा, "दूसरे न्यूकमर की तरह मैं भी एक्साइट भी हूँ और नर्वस भी।  मैं जानती हूँ कि मेरी तुलना मेरे पिता से होगी।  लेकिन, मुझे उम्मीद है कि  दर्शक मुझे मेरी तरह से लेंगे। 'सेकंड हैंड हस्बैंड' ३ जुलाई को रिलीज़ होगी। 
Displaying Poster 1.jpg





एक बार फिर वासेपुर का जादू बिखेरेंगे नवाज़ और हुमा

'गैंग्स ऑफ़ वासेपुर' के बाद पिछली बार बदलापुर में नज़र आई हुमा कुरैशी और नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी की हिट जोड़ी एक बार फिर नज़र आनेवाली है. खबर है की इस बार यह ज़बरदस्त जोड़ी एक नामी ब्रांड के विज्ञापन में साथ नज़र आएगी. कल से फिल्म सिटी में शूट होने जा रही इस विज्ञापन फिल्म को उनके हिट फिल्म गैंग्स ऑफ़ वासेपुर का एक्सटेंशन भी कहा जा सकता है. दिलचस्प बात यह है की हुमा कुरैशी और नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी की इस अनयूज़्युअल जोड़ी को ना सिर्फ दर्शकों ने पसंद किया बल्कि काफी सराहा भी. यही वजह है की इस हिट जोड़ी को इस नामी ब्रांड ने अपनी विज्ञापन फिल्म के लिए चुना. यह खबर क्रेस राइस एजेंसी के एक सूत्र ने खुद बताई. फिलहाल हम इस दिलचस्प जोड़ी से एक बार फिर उस जादु  की उम्मीद करते है जो उन्होंने अपनी पिछली फिल्मों के ज़रिये दर्शकों को परोसा है. 

बहुभाषी तापसी

तापसी पन्नू साऊथ फिल्म इंडस्ट्री का जाना माना नाम है जिनकी अधिकतर फ़िल्में हिट हुई हैं. फिलहाल उनकी हालिया फिल्म ने पुरूष प्रधान साऊथ फिल्म इंडस्ट्री में पहली बार १०० करोड़ क्लब में अपनी उपस्थिति दर्ज़ करवाई है. गौरतलब है की तापसी की  ज़िन्दगी  इतनी हसीन  नहीं थी जितनी की अब है. अपने करियर की शुरूआत में तापसी को बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ा था और इसकी वजह थी उनकी भाषा. मूल रूप से पंजाबी तापसी को सिर्फ पंजाबी और हिन्दी बोलनी आती थी सो ऐसे में वह पूरा पूरा दिन अपने डायलॉग याद करने में बिताती थी. साऊथ की भाषा ना जानने का सबसे अधिक दुःख उन्हें तब होता था जब वह कुछ भावनाओं को समझते हुए भी शब्दों के ज़रिये बयान नहीं कर पाती थीं. तभी तापसी ने फैसला किया की चाहे जो हो जाए वह भाषा सीखेंगी. मज़े की बात यह है की तब से लेकर अब तक तेलुगू भाषा पर तापसी ने ऐसी पकड़ बनाई की अब वह उस भाषा में पारंगत हो चुकी हैं. जी हाँ इस भाषा का उन्हें इतना अच्छा ज्ञान उन्हें है की वह इसे बड़ी ही खूबसूरती से बोलती भी हैं. जब उनसे उनकी इस बहुभाषीय कला के बारे में बात की गयी तो उन्होंने कहा, ''मैं हमेशा यही सोचती थी की अगर मैं इस भाषा को सीख जाऊं तो अपने दर्शकों से बेहतर रिश्ता कायम कर पाऊंगी. इससे मुझे वाकई काफी फ़ायदा मिला. फिलहाल मैं तमिल सीखना चाहती हूँ क्योंकि मैं अभी २ तमिल फिल्मों में काम कर रही हूँ".

कड़े पहरे में हो रही है बाजीराव मस्तानी की शूटिंग

​निर्माता निर्देशक संजय लीला भंसाली की आगामी फिल्म ​बाजीराव मस्तानी के सेट पर की गई सुरक्षा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था चर्चा में है।  शूटिंग स्थल पर अतिरिक्त सिक्योरिटी रखी गयी है। लेकिन, यह सिक्योरिटी दीपिका पादुकोण, प्रियंका चोपड़ा या रणवीर सिंह के लिए नहीं है।  सभी को पता है कि संजय लीला भंसाली की फिल्मों में बड़े और आलीशान सेट्स तैयार किये जाते हैं।  सितारों के  लुक को भी काफी महत्व दिया जाता है। बाजीराव मस्तानी तो एक ऐतिहासिक फिल्म है। फिल्म में हर किरदार का लुक असल लगे, इसका ख़ास ध्यान रखा जा रहा है।  खास तौर पर हर किरदार को असल जेवरात पहनाये गए हैं। इसलिए सेट पर तक़रीबन ३ करोड़ के जेवर हमेशा रखे रहते है । इन गहनो की हिफाजत के लिए ही संजय लीला भंसाली सेट पर कड़े पहरे के साथ ज्यादा सिक्योरिटी भी रखी है । 




हैरी पॉटर के स्पिन-ऑफ में एडी रेडमायने

हैरी पॉटर सीरीज की फिल्मों में विराम लग चुका है।  लेकिन, इस सीरीज पर एक स्पिन-ऑफ फिल्म ज़रूर बनाई जा रही है।  वार्नर ब्रदर्स द्वारा बनाई जा रही इस फिल्म 'फैंटास्टिक बीस्ट्स एंड वेयर टू फाइंड दैम'  के एडवेंचर पसंद मुख्य नायक नेवट स्कमंडेर की भूमिका फिल्म 'द थ्योरी ऑफ़ एवरीथिंग' में स्टीफेन हाकिंग की भूमिका के लिए बेस्ट एक्टर का ऑस्कर पाने वाले अभिनेता एड्डी रेडमायने करेंगे। स्कमंडेर महानतम मैजिज़ूलॉजिस्ट है। यहाँ दिलचस्प जानकारी यह है कि  'फैंटास्टिक बीस्ट्स एंड वेयर टू फाइंड दैम' टाइटल वाली किताब हैरी पॉटर सीरीज की लेखिका जेके रौलिंग ने लिखी थी।  लेकिन, इस किताब के कवर पर रोलिंग का नाम नहीं दिया गया।  इस किताब को नेवट स्कमंडेर के नकली नाम से प्रकाशित किया गया। फिल्म की कहानी में भी इसका जिक्र है।  फिल्म की कहानी हैरी पॉटर से ७० साल पहले के न्यू यॉर्क पर है।  नेवत कई विचित्र प्राणियों को डॉक्यूमेंट कर रहा है।  इन प्राणियों के फोटो किताब में हैं।  अपनी किताब पर स्क्रिप्ट लिखने का काम खुद रोलिंग कर रही हैं।  फिल्म को डेविड हेमन प्रोडूस और डेविड यट्स निर्देशित करेंगे।  यह फिल्म अगले साल १८ नवंबर को यूके और यूएस में एक साथ रिलीज़ होगी। 

लिटिल चाइना में ड्वेन जॉनसन का बिग ट्रबल

ड्वेन जॉनसन की डिजास्टर फिल्म 'सान एंड्रेअस' ने वर्ल्डवाइड ११९ मिलियन डॉलर की बड़ी ओपनिंग ली है।  इस प्रकार से जॉनसन की फिल्म पहले वीकेंड में ही अपनी लागत ११० मिलियन डॉलर से अधिक का का कलेक्शन बॉक्स ऑफिस पर कर चुकी है।  ज़ाहिर है कि यह फिल्म के हीरो ड्वेन जॉनसन की इमेज का कमाल है।  सान एंड्रेअस की सफलता के बाद स्वाभाविक है कि  जॉनसन के प्रशंसकों को ड्वेन की अगली फिल्म का इंतज़ार हो।  खबर है कि ड्वेन जॉनसन फॉक्स स्टूडियो के साथ जॉन कारपेंटर की एक्शन फिल्म 'बिग ट्रबल इन लिटिल चाइना' का रीमेक बनाना चाहते हैं।  वह इस फिल्म में जैक बर्टन की मुख्य भूमिका भी करेंगे।  फिल्म की स्क्रिप्ट 'एक्स-मेन: फर्स्ट क्लास' के राइटर जैक स्टेंट्ज़ और अश्ली मिलर लिख रहे हैं।  'बिग ट्रबल इन लिटिल चाइना' १९८२ में रिलीज़ हुई थी।  इस फिल्म में कर्ट रस्सेल ने ट्रक ड्राइवर की भूमिका की थी, जो सान फ्रांसिस्को के चाइनाटाउन में लड़ी गई प्राचीन लड़ाई में फंस जाता है।  हालाँकि, प्रारम्भ में इस फिल्म को फ्लॉप घोषित कर दिया गया था।  लेकिन, बाद में यह कल्ट क्लासिक फिल्मों में शुमार कर ली गई।  



'द लिटिल मरमेड' का रीमेक निर्देशित नहीं करेंगी सोफ़िया कोप्पोला

लगभग एक साल पहले १९८९ की अमेरिकन एनिमेटेड म्यूजिकल फंतासी फिल्म 'द लिटिल मरमेड' के रीमेक की खबरें थी।  इस लाइव एक्शन फिल्म को सोफ़िया कोप्पोला डायरेक्ट करने वाली थी।  अब यह खबर है कि सोफ़िया इस फिल्म से बाहर हो गई है। सोफ़िया का फिल्म से बाहर होना क्रिएटिव डिफरेंस बताया जा रहा है।  कहा जाता है कि  यूनिवर्सल स्टूडियोज की सोफ़िया इस फिल्म में एरियल के किरदार के लिए नए चेहरे उमा थरमन और एथन हॉक की बेटी माया थरमन हॉक को लेना चाहती थी।  अभी यह साफ़ नहीं है कि क्या स्टूडियो इस रोल में किसी दूसरी एक्टर को चाहता था।  लेकिन, सोफ़िया कोप्पोला इस प्रोजेक्ट से बाहर हो गई हैं।  'द लिटिल मरमेड' के रिबूट का काम २०११ से चल रहा था।  इस प्रोजेक्ट से जुड़ने वाली कोप्पोला दूसरी डायरेक्टर थी।  उनसे पहले 'एटोनमेंट' के डायरेक्टर जो राइट इस प्रोजेक्ट पर काम कर रहे थे।  'द लिटल मरमेड' के अलावा सोफ़िया के पास दूसरी कोई फिल्म नहीं थी।  वह बिल मरे और मिच ग्लेज़र की कहानी पर फिल्म 'अ वेरी मरे क्रिसमस' पर अपना काम पूरा कर चुकी है।  अब देखने वाली बात होगी कि अगली खबर 'द लिटिल मरमेड' के ने डायरेक्टर की आती हैं या सोफ़िया की नई फिल्म की ! 

मॉडल रैना अग्नि की कामुक अदाएं (फोटोज)

Displaying 1. RAINA AGNI DSC_5674.JPGDisplaying 2. RAINA AGNI DSC_5756.JPGDisplaying 3. RAINA AGNI DSC_5947.JPGDisplaying 4. RAINA AGNI DSC_5937.JPGDisplaying 5. RAINA AGNI DSC_5942.JPGDisplaying 6. RAINA AGNI DSC_5983.JPGDisplaying 7. RAINA AGNI DSC_5973.JPG

Wednesday, 3 June 2015

'मेरे जिनी अंकल' में शक्ति कपूर बने जूनियर जफ़र

शक्ति कपूर, अपने ऑन स्क्रीन रोल्स के कारण कभी काफी बदनाम विलेन हुआ करते थे।  उनकी ऑन स्क्रीन हरकतों के कारण लोग उनसे नफ़रत किया करते थे।  अब यह बात दीगर है कि पहले कादर खान और बाद में गोविंदा के साथ फिल्मों में शक्ति कपूर ने खुद की कॉमिक इमेज बनाई।  अब शक्ति कपूर एक बार फिर कॉमिक विलेन बन कर आ रहे हैं। बच्चों की त्रिआयामी फिल्म 'मेरे जिनी अंकल' में शक्ति कपूर का जूनियर जफ़र का किरदार सीधा सादा, मूर्ख हरकते करने वाला बेवक़ूफ़ आतंकवादी का है। बॉलीवुड का हीरो बनना चाहता है।  इस फिल्म में शक्ति कपूर के किरदार जफ़र की हीरो बनने के लिए की जा रही जद्दोजहद को देख कर कोई भी उसके गंभीर अपराधों को भूल जायेगा। शक्ति कपूर ने कुछ ऐसा ही किरदार १९९४ में रिलीज़ सलमान खान और आमिर खान की जोड़ी वाली फिल्म 'अंदाज़ अपना अपना' में 'क्राइम मास्टर गोगो' का किया था।  निर्देशक आशीष भावसर की फिल्म 'मेरे जिनी अंकल' एक हास्य सा भरपूर हलकी फुलकी कॉमेडी फिल्म है।  इस फिल्म में शक्ति कपूर के अलावा टिकु तलसानिया, अनुज सिकरी, एहसान कुरैशी, नवीन बोले और मुश्ताक़ खान भी ख़ास रोल कर रहे हैं। फिल्म में जफ़र के किरदार में शक्ति कपूर को लेने के बारे में फिल्म के लेखक और निर्देशक आशीष भावसर कहते हैं, "हमारे  देश में कितने कॉमिक विलेन हैं ? जब मैंने इस रोल को लिखा, तुरंत ही मेरे दिमाग में शक्तिदा आये।  वह एक्सेप्शनल हैं कि दोनों प्रकार के किरदार कर सके। मैं महसूस करता हूँ कि उनके स्वभाव में हास्य है।  उन्हें तो 'क्राइम मास्टर गोगो' होना ही है।" फिल्म 'मेरे जिनी अंकल' ५ जून को रिलीज़ हो रही है।




क्यों हैप्पी नहीं हैं अपनी 'न्यू ईयर' से कंगना रनौत ?

आज कंगना रनौत की रोमांस कॉमेडी फिल्म 'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स' ने रिलीज़ के ११वे दिन १०० करोड़ का नेट कलेक्शन कर लिया।  इस प्रकार से यह इस साल की पहली सबसे तेज़ कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। यह फिल्म फिलहाल कलेक्शन के लिहाज़ से २०१५ की सबसे ज़्यादा  कलेक्शन करने वाले फिल्म है।  बॉलीवुड २०१५ की सौ करोड़ का बिज़नेस करने वाली पहली फिल्म भी है ।  इसके बावजूद कंगना रनौत खुश नहीं हैं।  वह नाराज़ हैं।  नाराज़ी की वजह है भूषण कुमार और किशन  कुमार की प्रोडूसर जोड़ी ।  यह जोड़ी अपनी दो साल से रुकी फिल्म 'आई लव न्यू ईयर' को रिलीज़ करने जा रहे हैं।  फिल्म के ३ जुलाई को रिलीज़ किये जाने की खबर है।  ज़ाहिर है कि कुमार जोड़ी भी बहती गंगा में हाथ धोना चाहती है।  तनु वेड्स मनु  रिटर्न्स  की सफलता के सैलाब में 'आई लव न्यू ईयर' भी बह  सकती है।  फिल्म 'आई लव न्यू ईयर' की रिलीज़ से कंगना रनौत की नाराज़गी की एक वजह यह बताई जा रही है कि कंगना ने एक प्रोग्राम में इंटरव्यू देते हुए कहा था कि वह अब सेलेक्टिव फ़िल्में ही करेंगी और साल में केवल एक फिल्म ही करेंगी।  कंगना के साल में एक फिल्म करने का ऐलान कंगना की नाराज़गी की वजह नहीं हो सकता।  क्योंकि, कंगना रनौत की  एक अन्य फिल्म 'कट्टी बट्टी' भी १८ सितम्बर को रिलीज़ होने जा रही है।  कंगना इसकी रिलीज़ से नाराज़ नहीं।  इसका मतलब यह हुआ कि साल में एक फिल्म का ऐलान वजह नहीं।  तब क्या वजह हो सकती है ? कंगना रनौत की फिल्म 'आई लव न्यू ईयर' पिछले दो साल से रिलीज़ का इंतज़ार कर रही है। फिल्म को अप्रैल २०१३ में रिलीज़ होना था।  फिल्म के निर्देशक विनय सप्रू और राधिका राव है।  मूल रूप  में   कोरियोग्राफर, इस जोड़ी ने सलमान खान के साथ 'लकी नो टाइम  फॉर लव' बनाई थी।  २००५ में रिलीज़ यह फिल्म बुरी तरह से असफल रही थी। क्या इस जोड़ी का फ्लॉप होना वजह है ? लेकिन, कट्टी बट्टी के निखिल अडवाणी ने भी सलाम ए इश्क़,  चांदनी चौक टू चाइना और पटियाला हाउस जैसी बड़ी फ्लॉप फ़िल्में दी हैं। क्या फ्लॉप सनी देओल का 'आई लव न्यू ईयर' हीरो होना ' कंगना को नाराज़ कर रहा है ? सनी देओल का अब वह समय नहीं रहा कि वह धमाकेदार बॉक्स ऑफिस कलेक्शन दिया करते थे।  मगर, सनी का फ्लॉप दर्ज़ा भी इस लिहाज़ से मायने नहीं रखता कि इमरान खान भी लगातार फ्लॉप फिल्मों से जूझ रहे हैं।  वह कट्टी बट्टी में कंगना के नायक हैं।  तब कंगना की नाराज़गी वजह क्या हो सकती है ? कंगना रनौत की चिंता लम्बे समय से रुकी फिल्म की रिलीज़ एक कारण हो सकती है, क्योंकि हिंदी फिल्मों का इतिहास गवाह है कि लम्बे समय से रुकी फ़िल्में बासी होकर बॉक्स ऑफिस पर अपना आकर्षण खो बैठती हैं। कॉमेडी शैली में बनी फिल्म भी कंगना की चिंता का कारण हो सकती है।  यो कंगना रनौत कॉमेडी में माहिर हैं।  लेकिन,  सनी देओल इसमे कच्चे हैं।  उन पर एक्शन फबता है।  जब वह अपने ढाई किलो के मुक्के से गुंडों को हवा में उड़ाते हैं तो दर्शक तालियां बजाते हैं।  लेकिन, जब वह कॉमेडी करते हैं तो दर्शक उनका मज़ाक उड़ाते हैं।  कंगना की नाराज़गी की वजह यही हो सकती है।  लेकिन, कंगना चिंता नॉट।  तुम बॉलीवुड वह इकलौती अभिनेत्री  हो जो 'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स' जैसी फिल्म को  भी सौ करोडिया फिल्म बना सकती है।


राजेंद्र कांडपाल


शिल्पा शेट्टी कुंद्रा बनी आरजे

फिल्म अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी कुंद्रा अब 'आरजे' यानि रेडियो जॉकी बन गई हैं।  बेशक,  मुंबई या इंडिया के लोग  'हेलो मुंबई' कहती शिल्पा शेट्टी को नहीं सुन सकेंगे।  क्योंकि, वह आरजे बनी हैं लंदन के रेडियो २ की। मुंबई या इंडिया की तरह लंदन में शिल्पा के चाहने वाले कम नहीं। रियलिटी शो 'बिग ब्रदर' में उन पर रंगभेदी कमेंट्स ने शिल्पा को लंदन में जाना पहचान चेहरा बना दिया है।  इस मामले को शिल्पा ने जिस खूबी से हैंडल किया, उससे उनके प्रशंसकों की संख्या में इज़ाफ़ा ही हुआ।  इसे देखते हुए लंदन के लोकप्रिय रेडियो स्टेशन 'रेडियो २' ने शिल्पा शेट्टी को एक शो के लिए अप्रोच किया।  यह शो बॉलीवुड पर आधारित है।  शिल्पा शेट्टी ने पिछले दिनों लंदन में इस शो के चार सप्ताह के कार्यक्रमों की रिकॉर्डिंग की।  इस शो में शिल्पा शेट्टी बॉलीवुड लेजेंड्स, हिंदी फिल्मों की तकदीर बदल देने वाले पल और अपने प्रिय गीत सुनवाएंगी।  इस शो के बारे में शिल्पा शेट्टी कहती हैं, "जब उन्होंने (रेडियो २ ने) मुझसे संपर्क किया तो मैं चकित रह गई।  लेकिन, बिग ब्रदर के दौरान लंदन के लोगों ने जिस प्रकार से मुझे समर्थन दिया था, मैं रेडियो २ के इस ख़ास प्रोग्राम को करने से मना नहीं कर सकी।" इस प्रकार से अब तक शिल्पा शेट्टी को देखने के आदी दर्शकों के लिए उन्हें सिर्फ सुनने का मौक़ा मिलने वाला है।


जब एड्रिएन ब्रॉडी से मिली जैक्विलिन

पिछले महीने ख़त्म हुए ६८ वे कांन्स फिल्म फेस्टिवल में बॉलीवुड फिल्म अभिनेत्री जैक्विलिन फर्नांडीज़ मलयेशिया की महारानी की ख़ास मेहमान थी।  महारानी की रिक्वेस्ट पर जैक्विलिन ने मोनैको ग्रैंड प्रिक्स भी अटेंड किया।  उसके बाद वह नाओमी कैम्पबेल की ४५वी बर्थडे सेलिब्रेट करने के लिए आयोजित यॉट पार्टी में शामिल होने के लिए उड़ ली।  यह पार्टी बाद में पूरी तरह से प्राइवेट होकर एक महल में शिफ्ट हो गई।  इस पार्टी में हॉलीवुड के सितारे लेओनार्डिओ डि केप्रिओ, किम कारदर्शियन की बहन केंडल जेनर, सिंगर मैरी जे ब्लिग, क्रिस ब्राउन और ऑस्कर विजेता अभिनेता एड्रिएन ब्रॉडी के नाम उल्लेखनीय थे।  जैक्विलिन की एड्रिएन ब्रॉडी से भारत और पश्चिम का भारतीय संस्कृति के प्रति झुकाव पर लम्बी बातचीत हुई। जैक्विलिन को 'द पियानिस्ट और मिडनाइट इन पेरिस के एड्रिएन ख़ास पसंद हैं।  एड्रिएन को जैक्विलिन को बताया कि वह 'द दार्जिलिंग एक्सप्रेस' की शूटिंग के लिए दो बार भारत गए हैं।  एड्रिएन के भारतीय संस्कृति और लोगों के  प्रति लगाव को देख कर जैक्विलिन ने उन्हें भारत फिर आने का न्योता दिया।  इस खबर की पुष्टि करते हुए जैक्विलिन फर्नांडीज़ के प्रवक्ता ने कहा, "हाँ, नाओमी कैम्पबेल की बर्थडे पार्टी में जैक्विलिन और एड्रिएन ब्रॉडी मिले थे।  दोनों ने हिंदी फिल्मों और एड्रिएन के अगले भारत दौरे को डिसकस किया।"

Tuesday, 2 June 2015

बड़े परदे पर आ रहा है चींटा (अंट-मैन)

मार्वेल ने अपनी १७ जुलाई को रिलीज़ होने जा रही नए सुपर हीरो 'अंट-मैन' की कुछ तस्वीरें।  इन तस्वीरों को देख कर कहानी का अंदाज़ा हो जाता है।  स्कॉट लांग (परदे पर पॉल रड ने यह भूमिका की है) के पास के सूट है, जिसको पहनने के बाद वह अपने शरीर को चींटी की मानिंद सिकोड़ सकता है।  लेकिन, ऐसा करता समय उसकी ताक़त में अनुपातिक इज़ाफ़ा होता है।  हेंक पीम (परदे पर माइकल डगलस) और होप वैन डीन (परदे पर एवंजलिन लिली) उसे सलाह देते हों कि  वह अपने पुरखों के इस सूट को पहन कर दुनिया को बचाने के लिए एक डकैती को रोके।  इस कहानी को बड़े परदे पर देखने का रोमांच बिलकुल अलग होगा।  इन फोटोज को देखते हुए इसे समझा जा सकता है। मार्वेल सिनेमेटिक यूनिवर्स की निर्देशक पीटों रीड की यह फिल्म १७ जुलाई को वर्ल्ड  वाइड रिलीज़ होगी। देखिये फिल्म के फोटो, जिन्हे मार्वल ने अपनी वेब साइट पर जारी किया है।













Sunday, 31 May 2015

आइफा के साथ कार्निवाल ग्रुप

'बिग सिनेमाज' का प्रबंधन अपने हाथ में लेने के बाद मशहूर कार्निवाल ग्रुप अब इंटरनेशनल इंडियन फिल्म अकादमी से जुड़ गया है।  इस साल मलेशिया में ७ जून से होने जा रहे फिल्म पुरस्कारों में इस ग्रुप का सहयोग नज़र आएगा।  इस फिल्म फेस्टिवल में होने वाली फिल्म 'दिल धड़कने दो' की स्क्रीनिंग का को- प्रेजेंटर यही ग्रुप है।  इस बात की घोषणा के समय कर्निवल सिनेमा के सीईओ पीवी सुनील के साथ ह्रितिक रोशन, अनिल कपूर, सोनाक्षी सिन्हा, शाहिद कपूर और अर्जुन कपूर मौजूद थे। 
Displaying Sonakshi Sinha, Carnival Group Director Vaishali Sarwankar and Carnival Cinemas CEO PV Sunil at IIFA 2015 event in Mumbai.jpgDisplaying Sonakshi Sinha, Anil Kapoor, Anirudh Dhoot, Carnival Cinemas CEO PV Sunil and Hrithik Roshan at IIFA 2015 announcement in Mumbai.jpgDisplaying Sonakshi Sinha poses for Carnival Cinemas at an event in Mumbai to announce IIFA 2015 (3).jpgDisplaying Sonakshi Sinha poses for Carnival Cinemas at an event in Mumbai to announce IIFA 2015 (2).jpgDisplaying Carnival Cinemas CEO PV Sunil at the IIFA 2015 press conference in Mumbai.jpgDisplaying Carnival Group Director Vaishali Sarwankar, Hrithik Roshan and Carnival Cinemas CEO PV Sunil during an IIFA 2015 event in Mumbai (2).jpgDisplaying Carnival Group Director Vaishali Sarwankar, Arjun Kapoor and Carnival Cinemas CEO PV Sunil during an IIFA 2015 event in Mumbai.jpg
Displaying Carnival Cinemas CEO PV Sunil and Carnival Group Director Vaishali Sarwankar in conversation with Chief Executive Colors Raj Nayak at IIFA 2015 event in Mumbai (2).jpgDisplaying Carnival Cinemas CEO PV Sunil addressing the media at the IIFA 2015 press conference in Mumbai (4).jpg

रिलीज़ हुआ 'चलो चलें साईं धाम'

पिछले दिनों विद्युत म्यूजिक की पेशकश "चलो चले साईं धाम" का ऑडियो और वीडियो एल्बम गायक व अदाकार अरविंदर सिंह और टीना घई के हाथो अँधेरी के ऐश्वर्या हॉल में संपन्न हुआ। इस अवसर पर खास मेहमानो में मोहम्मद फारूख आज़म (इंडियन कौंसिल ऑफ़ कल्चरल रिलेशंस, मिनिस्ट्री ऑफ़ एक्सटर्नल अफेयर्स, गवर्नमेंट ऑफ़ इंडिया के सदस्य), लाइफलाइन एजेंसी के शब्बीर भाई, कई मीडिया के लोग और एल्बम से जुड़ी पूरी टीम मौजूद थी । इस एल्बम की निर्मात्री उषा मजूमदार हैं। संगीत अनिल मजूमदार का है और गीत रविन्द्र रावल ने लिखे हैं।  इन गीतों को पामेला जैन, मनोज मिश्रा, वैशाली, राज बजेता, शिवम शर्मा एवं राखी ने गाय है।  वीडियो निर्देशन देवा का है।  इस एल्बम के संगीतकार अनिल मजूमदार का जन्म तत्कालीन पाकिस्तान में बंगलादेश बनने  से पहले हुआ था। १९८० में उनका संगीत का सफर शुरू  हुआ। उन्होंने डॉन (अमिताभ बच्चन) जैसी कई बॉलीवुड फिल्मों के लिए साउंडट्रैक दिया।  सचिन देव बर्मन, हेमंत कुमार, मदन मोहन, नौशाद, शंकर जयकिशन और रवि जैसे संगीतकारों की मौजूदगी में अपना एक स्थान बनाया।  उन्होंने मनहर उधास, कुमार सानू, अलका याग्निक, साधना सरगम, सपना मुख़र्जी, उदित नारायण, सुनिधि चौहान, सिंगर्स को ट्रेनिंग भी  दी है ।