Thursday, 28 September 2017

तेल अवीव में रोमांस करेंगे जैक्विलिन

उत्तराखंड में अभिषेक कपूर की फिल्म केदारनाथ की शूटिंग पूरी करने के बाद सुशांत सिंह राजपूत की व्यस्तता ख़त्म नहीं होगी। इस शेड्यूल के बाद सुशांत फिल्म ड्राइव की शूटिंग के लिए मुंबई लौटेंगें। इस फिल्म में उनकी को-स्टार हैंजैक्विलिन फर्नांडिस। जैक्विलिन और सुशांत इस फिल्म के लिए एक गाने की शूटिंग मुंबई के एक मशहूर स्टूडियो में करेंगें । फिर फिल्म ड्राइव के ही दूसरे पैप्पी नंबर की शूटिंग के लिए इजरायल जायेंगें । एक पुरस्कार समारोह में, सुशांत और जैकलिन ने अपने बेहतरीन डान्स परफॉर्मन्स की झलक दिखायी थी। इजरायल की राजधानी तेल अवीव में जैक्विलिन और सुशांत पर फिल्म ड्राइव का यह पैप्पी नंबर फिल्माया जायेंगा। फिरोज खान व्दारा कोरियोग्राफ होनेवाला यह गाना इजरायल के बीच पर, तेल अवीव शहर में और उसके आसपास के इलाको के साथ ही साथ एक लोकप्रिय नाइटक्लब में भी फिल्माया जायेंगा। अपने हर काम में परफेक्शन लाने की कोशिश करनेवाले सुशांत इस गाने की शुटिंग से पहले परफॉर्मन्स की  तैयारी  करेंगें। सूत्रों बताते हैं, “सुशांत हमारे फिल्म इंडस्ट्री के बेहतरीन डान्सर्स में से एक हैं। यह बात तो निश्चित हैं कि तेल अवीव की पृष्ठभूमि पर फिल्मायें जानेवाले इस गाने से जैकलिन और सुशांत की सिजलिंग केमिस्ट्री नजर आनेवाली हैं।" 

सिद्धार्थ मल्होत्रा को पसंद नहीं आई रेस ३ की स्क्रिप्ट

चौंकाने वाली खबर है कि एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा ने रेस ३ को न कह दी है।  रेस ३ टिप्स की सफल रेस फ्रैंचाइज़ी की तीसरी फिल्म थी।  इस फिल्म में सलमान खान मुख्य भूमिका में हैं।  सिद्धार्थ ने  इस फिल्म को इंकार करने की हिम्मत कैसे की ? २०१२ में करण जौहर की फिल्म स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर से फिल्म डेब्यू करने वाले सिद्धार्थ मल्होत्रा के फिल्म में सह नायक वरुण धवन कहाँ से कहाँ निकल चुके हैं।  यहाँ तक  कि फिल्म में इन दोनों की नायिका आलिया भट्ट का करियर भी राकेट की तरह उड़ रहा है।  लेकिन, सिद्धार्थ मल्होत्रा एक के बाद एक फ्लॉप फिल्म दिए जा रहे हैं।  उनकी पिछली दो सोलो हीरो फ़िल्में बार बार देखो और अ जेंटलमैन बॉक्स ऑफिस पर लुढ़क चुकी हैं।  ऐसे में उनके पास मल्टी स्टार्रर फिल्म करना ही विकल्प था।  इसके बावजूद उनका सलमान खान के साथ रेस ३ को ठुकराने चौंकाने वाला फैसला लगता है।  लेकिन, सिद्धार्थ मल्होत्रा को अब्बास-मुस्तान की लिखी पटकथा पसंद नहीं आई थी।  इसलिए, उन्होंने फिल्म को नकारना ही ठीक समझा।  जहाँ तक सिद्धार्थ मल्होत्रा की दूसरी फिल्मों का सवाल है, सिद्धार्थ की ड्रामा फिल्म ऐयारी और इत्तेफ़ाक़ रिलीज़ होनी है।  ऐयारी को बॉक्स ऑफिस पर रजनीकांत की विज्ञान फंतासी में २.० से मुक़ाबला करना होगा।  इस फिल्म में ब्रदर्स में सिद्धार्थ के भाई बने अभिनेता अक्षय कुमार विलेन के किरदार में है।  दूसरी फिल्म इत्तफ़ाक़ ३ नवंबर को बतौर सोलो फिल्म ही रिलीज़ होगी।  पहले ऐयारी का मुक़ाबला लव रंजन की कॉमेडी फिल्म सोनू के टीटू की स्वीटी के साथ हो रहा था।  लेकिन, अब लव रंजन की फिल्म अगले साल जनवरी में रिलीज़ होगी। 

जुड़वा वरुण धवन को तापसी के साथ बाँट रही है जैक्विलिन

श्रीलंकाई सुंदरी जैक्विलिन फर्नांडीज़ २००६ में मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के बाद २००९ में बॉलीवुड आ गई।  सुजॉय घोष की फिल्म अलादीन के लिए ऑडिशन दिया और चुन ली गई।  २०११ में उनकी दूसरी फिल्म जाने कहाँ से आई है रिलीज़ हुई।  यह दोनों ही फैन्टसी  फ़िल्में थी।  यह दोनों ही फ़िल्में  बॉक्स  ऑफिस पर बुरी तरह से  फ्लॉप हुई।  जैक्विलिन के बॉलीवुड करियर को बचाया मर्डर २ ने।  मोहित सूरी निर्देशित यह फिल्म २००४ की साइकोलॉजिकल हॉरर फिल्म मर्डर का सीक्वल थी।  इस फिल्म की ज़बरदस्त सफलता के बाद जैक्विलिन के पाँव  बॉलीवुड में जम गए। इसके बाद उनकी अक्षय कुमार के साथ फिल्म हॉउसफुल २, सैफ अली खान और जॉन अब्राहम के साथ रेस २, सलमान खान के साथ किक और रणबीर कपूर के साथ रॉय
रिलीज़ हुई और बॉक्स ऑफिस पर सफल भी हुई।  लेकिन, फर्नांडिस की पिछली तीन फ़िल्में ढिशूम औसत तथा अ फ्लाइंग जट्ट और अ जेंटलमैन असफल हुई। इस शुक्रवार उनकी कॉमेडी फिल्म जुड़वा २ रिलीज़ होने जा रही हैं।  इस फिल्म में वरुण धवन दोहरी भूमिका में हैं।  वह तापसी पन्नू  के साथ वरुण धवन का रोमांस शेयर कर रही हैं। जैसी खबर है, जुड़वाँ २  बॉक्स ऑफिस पर १२ करोड़ से ज़्यादा की ओपनिंग लेने जा रही है।  किक में सलमान खान की सोलो नायिका जैक्विलिन फर्नांडीज़ के लिए हीरो की दोहरी भूमिका वाली फिल्म की नायिका होना  कितना फायदेमंद हो सकता है ! यह सवाल इस लिए ख़ास हो जाता है कि फिल्म में पिंक से बॉलीवुड में नाम बना चुकी तापसी पन्नू भी एक नायिका हैं।   ऐसे में जैक्विलिन केवल ग्लैमर में ही तापसी का मुक़ाबला कर सकती है।  वैसे अगले साल जैक्विलिन फर्नांडीज़ की दो फ़िल्में ड्राइव और रेस ३ रिलीज़ होनी हैं। 


नहीं रहे प्लेबॉय के फाउंडर ह्यू हेफ्नर

सिर्फ आठ हजार डॉलर की पूँजी उधार लेकर दिसंबर १९५३ में प्लेबॉय मैगज़ीन की स्थापना करने वाले ९१ साल के ह्यू हेफ्नर की अपने घर प्लेबॉय मेंशन में स्वाभाविक मृत्यु हो गई ।  हेफ्नर ने प्लेबॉय के पहले अंक, दिसंबर १९५३ अंक में मैरीलीन मोनरो की नग्न तस्वीर छापी थी। इस लाइफस्टाइल मैगज़ीन के पहले अंक ने ही पुरुष पाठकों को आकर्षित किया।  मैगज़ीन की ८० प्रतिशत छपी प्रतियां बिक गई।  पहले अंक की ५३ हजार प्रतियां छापी  गई थी।  हर अंक के साथ प्लेबॉय की डिमांड बढती चली गई।  हेफ्नर ने हर प्रकार के मीडिया में दखल बनाया।  उन्होंने प्लेबॉय पेंटहाउस और पेंटहाउस आफ्टर डार्क जैसे  टीवी शो बनाये ।  वह रोमन पोलांस्की की फिल्म मैकबेथ और मोंटी पाइथन की एंड नाउ फॉर समथिंग कम्प्लीटली डिफरेंट जैसी फिल्मों के सह निर्माता थे।  टीवी शो में ह्यू हेफ्नर की बेहद डिमांड हुआ करती थी। वह सेक्सुअल रेवोलुशन  के अनधिकृत प्रवक्ता थे।  उन्होंने हॉलीवुड की बड़ी अभिनेत्रियों को भी प्लेबॉय के लिए नग्न फोटो शूट कराने के लिए राजी किया।  अलबत्ता, इन फोटोज के साथ हेफ्नर द्वारा उनसे किये गये बेहतरीन, गहराई वाले साक्षात्कार इसका स्तर ऊंचा ही रखते थे। वह गर्भपात और समलैंगिक विवाह की ज़बरदस्त वकालत करते थे।  हेफ्नर के बुलावे पर बारबरा स्ट्रेसैंड, मैडोना, मारिया करी, लिंडसे लोहान, केट मॉस, डॉली पार्टन, सैली  फील्ड, जोआन कॉलिंस और ड्रियू बैरीमोर जैसी हॉलीवुड हस्तियों ने  प्लेबॉय मैगज़ीन में अपने चित्र खिंचवाए और इंटरव्यू दिए।  प्लेबॉय में जैज़ सिंगर माइल्स डेविस, फिल्मकार स्टैनले कुब्रिक और वुडी एलन, एक्ट्रेस मए वेस्ट और बेट्टे डेविस, मानवाधिकार के लिए संघर्ष करने वाले डॉक्टर मार्टिन लूथर किंग जूनियर और मैलकम एक्स, लेखक-दार्शनिक अयन रैंड और द बीटल्स ने  इंटरव्यू दिए।

अल्पना कांडपाल 

फ्लॉप बेफिक्रे की वाणी कपूर का बेफिक्र अंदाज़

वाणी कपूर ने यशराज फिल्म्स के साथ तीन फिल्मों का कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था।  पहली फिल्म, सुशांत सिंह राजपूत और परिणीति चोपड़ा के साथ शुद्ध देसी रोमांस २०१३ में रिलीज़ हुई।  फिल्म सफल हुई।  वाणी कपूर को फिल्मफेयर का बेस्ट फीमेल डेब्यू अवार्ड मिला।  मगर फिल्म कोई नहीं मिली।  दक्षिण जा कर, तमिल की अहा कल्याणम फिल्म की।  इस फिल्म को सामान्य सफलता मिली।  पिछले साल ९ दिसंबर को आदित्य चोपड़ा निर्देशित फिल्म बेफ़िक्रे रिलीज़ हुई।  इस फिल्म की तमाम शूटिंग पेरिस में हुई थी।  फिल्म में वाणी के नायक रणवीर सिंह थे।  इसके बावजूद कि बेफ़िक्रे के निर्देशक दिल वाले दुल्हनिया ले जायेंगे, मोहब्बतें और रब ने बना दी जोड़ी जैसी सुपर हिट फिल्मों के निर्देशक आदित्य चोपड़ा थे, फिल्म के नायक बाजीराव रणवीर सिंह थे, बेफ़िक्रे बॉक्स ऑफिस पर ढेर होने से बच नहीं सकी।  शायद वाणी कपूर ऎसी पहली अभिनेत्री थी, जो अपने सेक्स अपील का उदार प्रदर्शन करने, बड़े डायरेक्टर और एक्टर के साथ फिल्म करने के बावजूद फिल्म हिट नहीं बना सकी।  

Wednesday, 27 September 2017

डायना पेंटी के पांच साल और तीन फ़िल्में

पांच सालों से हिंदी फिल्म इंडस्ट्री से जुडी अभिनेत्री डायना पेंटी के खाते में कुल तीन फ़िल्में ही दर्ज हैं।  २०१२ में सैफ अली खान और दीपिका पादुकोण के साथ हिट फिल्म कॉकटेल में मीरा का किरदार करने वाली डायना पेंटी की दूसरी फिल्म चार साल बाद हैप्पी भाग जायेगी रिलीज़ हुई।  यह फिल्म भी हिट हुई। टाइटल रोल में डायना पेंटी के अभिनय की प्रशंसा भी हुई।  इसी १५ सितम्बर को रिलीज़ फिल्म लखनऊ सेंट्रल में वह एक सोशल वर्कर गायत्री कश्यप के किरदार में दर्शकों को प्रभावित कर रही थी।  डायना के करियर की पांचवी फिल्म अभिनेता और फिल्म निर्माता जॉन अब्राहम की फिल्म परमाणु द स्टोरी ऑफ़ पोखरण होगी।  यह फिल्म अगले साल रिलीज़ होगी।  खबर है कि हैप्पी भाग जाएगी का सीक्वल बनाया जाना है। दर्शकों को उम्मीद है कि उन्हें एक बार फिर डायना पेंटी का  कॉमेडी किरदार देखने को मिलेगा।  

प्रियंका चोपड़ा को वैरायटी पॉवर ऑफ़ वीमेन अवार्ड

वैरायटी द्वारा अपने वार्षिक पॉवर ऑफ़ वीमेन की सम्मानित महिलाओं का ऐलान कर दिया है। लाइफटाइम टेलीविज़न की साझेदारी में दिए जाने वाले इन सम्मानित नामों में हॉलीवुड की बड़ी हस्तियों के साथ बॉलीवुड की अदाकारा प्रियंका चोपड़ा का नाम भी शामिल है।  यह पुरस्कार उन हस्तियों को दिए जाते हैं, जिन्होंने परोपकार के उल्लेखनीय काम किये हैं।  इस साल प्रियंका चोपड़ा (यूनिसेफ) के साथ केली क्लार्कसन (क्यूएक्स सुपर), पैटी जेंकिन्स (एंटी-रेसिडिवीज़म कोएलिशन), मिशेल फीफर (एनवायर्नमेंटल वर्किंग ग्रुप) और ऑक्टेविया स्पेंसर (सिटी ईयर) को भी दिया जा रहा है। इन पुरस्कारों को १३ अक्टूबर को दिया जाएगा।  इससे पहले वैरायटी के १० अक्टूबर के अंक में यह हस्तियां कवर पर नज़र आएंगी।  

ग्यारह साल बाद यशराज बैनर के साथ हृथिक रोशन

आज यश चोपड़ा के जन्मदिन पर उनके पुत्र आदित्य चोपड़ा ने बड़ा ऐलान किया। ग्यारह साल बाद, एक बार फिर हृथिक रोशन और यशराज फिल्म्स एक साथ काम करने जा रहे हैं। हृथिक रोशन  २००६ में रिलीज़ फिल्म धूम २ में आर्यन या मिस्टर ए का खल चरित्र कर रहे थे।  इस फिल्म का निर्देशन संजय गढवी ने किया था ।  यशराज बैनर के लिए धूम २ बड़ी हिट फिल्म साबित हुई थी।  लेकिन, इसके बाद इस बैनर ने कभी हृथिक रोशन के साथ कोई फिल्म नहीं बनाई। इस घोषित  फिल्म में हृथिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की जोड़ी बनाई जा रही है। यशराज फिल्म्स के साथ  टाइगर श्रॉफ की यह पहली फिल्म है।  अभी इस फिल्म का टाइटल नहीं रखा गया है। इस फिल्म का निर्देशन हृथिक रोशन की २०१४ में रिलीज़ एक्शन फिल्म बैंग बैंग के निर्देशक सिद्धार्थ आनंद करेंगे। फिलहाल, सिद्धार्थ आनंद टाइगर श्रॉफ को मुख्य भूमिका में लेकर रेम्बो का निर्माण कर रहे हैं।  यह फिल्म सिल्वेस्टर स्टैलॉन की फिल्म फर्स्ट ब्लड का ऑफिसियल रीमेक है। यशराज बैनर की अनाम फिल्म २५ जनवरी २०१९ को रिलीज़ होगी।  

अज़ूरे के साथ वार्नर ब्रदर्स !

केवल पांच साल पहले स्थापित अज़ूरे एंटरटेनमेंट के लिए यह खुशखबरी है।  वह कंपनी वॉर्नर ब्रदर्स के साथ मिल कर २००२ में रिलीज़ हांगकांग की क्राइम थ्रिलर फिल्म इन्फरनल अफेयर्स को हिंदी में बनाने जा रही है। इन्फरनल अफेयर्स को पूरी दुनिया में सफलता मिली।  इस फिल्म के सीक्वल और प्रीक्वेल बनाये गए।  मार्टिन स्कॉर्सेज़ की २००६ में रिलीज़ फिल्म द डिपार्टेड भी इन्फरनल अफेयर्स का रीमेक थी।  यह फिल्म पुलिस डिपार्टमेंट के भेड़िये और पुलिस के अंडरकवर एजेंट की कहानी है, जिन्हे एक ही काम सौंपा जाता है। यह काम है पता लगाने का कि पुलिस डिपार्टमेंट में भेड़िया कौन है और अंडरकवर एजेंट कौन ? अज़ूरे एंटरटेनमेंट और वॉर्नर ब्रदर्स की दो फिल्मों के रीमेक की डील हुई है।  फिलहाल, इन्फरनल अफेयर्स के लिए निर्देशक और एक्टरों की तलाश की जा रही है। वैसे निकट भविष्य में यह दोनों साझेदार दूसरे टाइटल का ऐलान भी कर सकते हैं, जिस पर हिंदी फिल्म बनाई जाएगी।  

बिकिनी बॉडी में शफ़क़ नाज़

शफ़क़ नाज़ टेलीविज़न एक्ट्रेस हैं।  उनके खाते में चिड़िया गहर, महाभारत (कुंती का किरदार), सपना बाबुल का बिदाई, आदि लोकप्रिय शो दर्ज हैं।  इन शो से उन्हें दर्शकों के बीच अपनी पहचान बनाने में मदद मिली।  अश्विनी धीर की फिल्म गेस्ट इन लंदन में शफ़क़ ने फिल्म की नायिका कृति खरबंदा की सहेली शेरी की भूमिका की थी।  टीवी शो हों या फिल्म, शफ़क़ नाज़ अपने भारी बदन और भरे गालों के कारण पसंद की जाती हैं।  लेकिन, इधर कुछ समय से वह अपना वजन कम करती नज़र आ रही हैं।  सूत्र बताते हैं कि शफ़क़ ने पिछले दो महीनों में अपना वजन १३ किलो तक घटा लिया है।  अब वह काफी पतली नज़र आने लगी हैं।  मीडिया में उनके बिकिनी पहने पोज़ भी सुर्खियां पा रहे हैं।  क्या उनका यह बदलाव किसी फिल्म की नायिका के लिए है ? खबर की पुष्टि तो नहीं होती।  लेकिन, शफ़क़ नाज़ कहती हैं, "सीरियलों में अत्यधिक व्यस्त हो जाने के कारण मैं पिछले छह सालों से खुद पर ध्यान नहीं दे पा रही थी।  इसलिए, मैंने तय किया कि अब मैं काम से ब्रेक लूंगी और खुद पर ध्यान दूँगी।  मैं लगातार अपनी चर्बी घटा रही हूँ।  इधर मुझमे काफी परिवर्तन आया है।  मैं इसे खुद महसूस भी कर रही हूँ।  मेरे अगले प्रोजेक्ट से दर्शक भी इसे महसूस करेंगे।" क्या है शफ़क़ नाज़ का अगला प्रोजेक्ट ? कोई फिल्म ? 

अवतार के सीक्वल की शूटिंग शुरू

सोमवार (२५ सितम्बर) से डायरेक्टर जेम्स कैमरून ने अवतार की चारों सीक्वल फिल्मों की शूटिंग मेनहट्टन बीच पर एक साथ शुरू कर दी है ।  यह सीक्वल १८ दिसम्बर २००९ को रिलीज़ फिल्म अवतार के हैं।  इन चारों सीक्वल के निर्माण के लिए फिलहाल एक बिलियन डॉलर का बजट रखा गया है।  अवतार (२००९) का निर्माण २३७ मिलियन डॉलर के भारी बजट से किया गया था।  इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर २.७८ बिलियन डॉलर का ग्रॉस किया है।  यह फिल्म दुनिया के विभिन्न देशों में ३४ हफ्ते में २३८ दिनों तक चलती रही थी।  फिल्म ३४६१ थिएटरों में रिलीज़ हुई थी।  अवतार सीक्वलों के बारे में खबर है कि इन फिल्मों के विज़ुअल इफेक्ट्स पर वेटा डिजिटल ने काफी पहले से काम करना शुरू कर दिया है।  अवतार के विज़ुअल इफेक्ट्स भी वेटा ने ही तैयार किये थे।  जिन दर्शकों ने वतार देखी है, उनके लिए उत्साहजनक उत्सुकता पैदा करने वाली खबर यह है कि सीक्वल फिल्मों के विज़ुअल इफेक्ट्स कहीं बहुत ज़्यादा एडवांस और प्रभावशाली होंगे।  जेम्स कैमरून कहते हैं, "मैंने दुनिया के श्रेष्ठ कलाकारों और तकनीशियनों को डिज़ाइन करने के लिए टीम में शामिल किया है।  इसलिए, फिल्म में बिम्ब सृजन की ऎसी प्रचुरता होगी, जिनकी कल्पना आज लोग नहीं कर सकते।  लेकिन, मैं तभी सच साबित होऊंगा, जब दर्शक इस फिल्म को देखेंगे।" अवतार की पहली सीक्वल यानि अवतार २ तीन साल बाद यानि १८ दिसंबर २०२० को रिलीज़ होगी । 

पाकिस्तान बॉक्स ऑफिस की टॉप फाइव फ़िल्में

पाकिस्तान की १ सितम्बर २०१७ को रिलीज़ उर्दू फिल्म पंजाब नहीं जाऊंगी ने उम्मीद से कहीं ज़्यादा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था।  इस समय यह पाकिस्तानी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर टॉप ३ फिल्मों में जा पहुंची हैं।  हालाँकि, पाकिस्तान के बॉक्स ऑफिस पर टॉप कलेक्शन करने वाली पहले नंबर पर फिल्म इस समय भी
जवानी फिर नहीं आनी ही बनी हुई है।  यह फिल्म भी पाकिस्तान के टॉप स्टार हुमायूँ सईद की ही फिल्म है। जवानी फिर नहीं आनी का लाइफ टाइम कलेक्शन ३४ करोड़ का है।  पाकिस्तानी फिल्म के बाद दूसरे नंबर पर बॉलीवुड की फिल्म सुल्तान है।  सलमान खान और अनुष्का शर्मा अभिनीत फिल्म सुल्तान को जिओ फिल्म्स
ने पाकिस्तान में रिलीज़ किया था।  इस फिल्म का लाइफ टाइम कलेक्शन ३३ करोड़ है।  पंजाब नहीं जाऊंगी अब तक २६.८ करोड़ का कलेक्शन कर चुकी है।  यह आंकड़े २४ सितम्बर तक है।  पंजाब नहीं जाऊंगी से पीछे २६.७ करोड़ के कलेक्शन के साथ दो फ़िल्में- उर्दू फिल्म एक्टर इन लॉ और हॉलीवुड फिल्म फ़ास्ट ८ है।  पंजाब
नहीं जाऊंगी पाकिस्तानी फिल्मों के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के लिहाज़ से दूसरे नंबर पर है।  इस फिल्म ने लाहौर, स्यालकोट, मुल्तान और सरगोधा में सर्वकालिक सर्वाधिक ग्रॉस किया है। पंजाब नहीं जाऊंगी के आंकड़ों से ऐसा नहीं लगता कि यह फिल्म सुल्तान और जवानी फिर नहीं आनी के लाइफ टाइम कलेक्शन को छू
पायेगी।  क्योंकि, पाकिस्तान में आशूरा के कारण शनिवार और रविवार थिएटर बंद रहेंगे।  सोमवार से पाकिस्तानी थिएटरों में वरुण धवन की दोहरी भूमिका वाली डेविड धवन निर्देशित फिल्म जुड़वाँ २ रिलीज़ होगी। 

Tuesday, 26 September 2017

प्रभुदेवा की फिल्म में सूरज पंचोली

आदित्य पंचोली और ज़रीना वहाब के बेटे सूरज पंचोली का हिंदी फिल्म डेब्यू निर्माता सलमान खान की फिल्म हीरो रेबल्स लव फ्रीडम (२०१५) से हुआ था। सुभाष घई की १९८३ की ब्लॉकबस्टर फिल्म हीरो के रीमेक वाली सूरज की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी थी।  इसके बाद सूरज पंचोली अपनी पूर्व प्रेमिका जिया खान की कथित आत्महत्या या हत्या में फंसे पुलिस थाना करते दिखाई पड़े थे।  हीरो के बाद उनकी दूसरी फिल्म न तो रिलीज़ हुई, न किसी फिल्म ऐलान हुआ। लेकिन, अब खबर है कि सूरज पंचोली को प्रभुदेवा के निर्देशन में बनने वाली एक फिल्म के लिए साइन किया गया है।  इस फिल्म की एक्शन भूमिका के अनुरूप सूरज को अपना वजन पांच किलो तक बढ़ाना है। सूरज पंचोली बताते हैं, "एक्शन सीक्वेंसेस के लिए थोड़ा मोटा होना ज़रूरी है। यह सिक्वेन्सेस फिल्म के पहले शूटिंग शेड्यूल में ही फिल्मायें जायेंगें। इसके लिए मैं विशेषज्ञों की देखरेख में व्यायाम करता हूँ और ज़्यादा कार्ब का भोजन लेता हूँ।" यहाँ बताते चलें कि अभी सलमान खान अपने दा-बंग टूर के लिए आदित्य पंचोली को भी ले गए थे।  इस टूर में सूरज को कई हाई जम्प वाले मूव्स किये थे।  इसके लिए सूरज को अपना वजन पांच किलो तक घटना पड़ा था।  सूरज बताते हैं, "मैं रोज की कसरत के अलावा शो के दिन के लिए दो बार प्रैक्टिस करता था।  मेरे डांस एक्ट में कई ऐसे मूव्स होते थे, जिनके लिए  मुझे अपना वजन कम करना पड़ा, ताकि बॉडी में लचीलापन आ जाये।" वजन घटाते और बढ़ाते सूरज पंचोली अपनी इस दूसरी फिल्म के बाद इंडस्ट्री में अपना कद कितना बढ़ा पाते हैं, इस पर सभी की निगाहें लगी होंगी। 

क्वीन के रीमेक की 'बटरफ्लाई' पारुल यादव

मुंबई में जन्मी पारुल यादव ने तमिल फिल्म ड्रीम्स से अपने फिल्म करियर की शुरुआत की थी।  लेकिन, उन्हें सफलता मिली कन्नड़ फिल्मों में, जब उन्हें कन्नड़ फिल्म गोविन्दाय नमः के लिए कई पुरस्कार मिले।  केवल ८० लाख में बनी गोविन्दाय नमः ने बॉक्स ऑफिस पर छह करोड़ का बिज़नेस किया।  इस फिल्म में मुमताज़ की भूमिका के लिए उन्हें ग्लैमर आइकॉन ऑफ़ द ईयर का पुरस्कार मिला।  अब तक कोई डेढ़ दर्जन फिल्मों में अपने ग्लैमर का जलवा बिखेरने वाली पारुल यादव अब डीग्लैम अवतार में नज़र आने वाली हैं।  वह बॉलीवुड की २०१४ में रिलीज़ हिट फिल्म क्वीन के कन्नड़ रीमेक बटरफ्लाई में कंगना रनौत वाला किरदार करेंगी।  बटरफ्लाई में रानी की  भूमिका में पारुल यादव माथे पर बिंदी लगाए और खुले बालों में नज़र आएंगी।  वह पूरी फिल्म में साधारण से कुरता और सलवार पहने नज़र आएँगी।  इस फिल्म की शूटिंग ४ अक्टूबर से शुरू हो जाएगी।  फिल्म की शूटिंग भारत के अलावा फ्रांस में भी होगी।  

पद्मावती के महारावल के लुक पर लगे चार महीने और २२ कारीगर

इसी हफ्ते संजय लीला भन्साली की फिल्म पद्मावती के एक किरदार महारावल रतन सिंह का पोस्टर जारी किया गया। फिल्म में इस किरदार शाहिद कपूर कर रहें हैं। एक बहादुर भारतीय राजपूत राजा के किरदार में नजर आनेवाले शाहिद का शाही लुक राजपूतों की गरिमा के अनुसार उभर कर आ रहा हैं। इस लुक को दिल्ली के डिजाइनर रिंपल और हरप्रीत नरूला ने डिजाइन किया हैं। इस लुक के लिए राजस्थान के जैविक फैब्रिक पर वहाँ के २२ स्थानिक कारीगरों द्वारा बूटेदारी का काम किया गया हैं। इन कारीगरों को शाहिद कपूर के शाही लुक की बारीकियों पर काम करने में चार महीने लगें।  शाहिद के कपडों के रंगों में राजस्थानी कप़डों के पारंपरिक रंगो पर खास ध्यान दिया गया हैं। भारतीय राजपूत राजा के राजसी रूप को निखर कर लाने के लिए वैसे ही मर्दाना कपडें शाहिद के लिए डिजाइन कियें गयें हैं । पद्मावती १ दिसंबर को रिलीज़ हो रही है।  

ऋचा शर्मा का नया एल्बम

मुंबई में बैरल एंड कंपनी बॉलीवुड हस्तियों के सेलिब्रेशन का ठिकाना बनता जा रहा है।  पिछले दिनों इस पब में जानीमानी गायिका ऋचा शर्मा का म्यूजिक एल्बम नैन न जोड़ी लांच हुआ।  इस मौके पर फिल्म और म्यूजिक इंडस्ट्री की तमाम बड़ी हस्तियां मौजूद रहीं।  प्रमुख हस्तियों में विशाल डडलानी, हरमीत मीट, जसपिंदर नरूला, मीका सिंह, शान, सुयश राय, किश्वर मर्चेंट, रोहित वर्मा, भारती सिंह, आदि ऋचा शर्मा को बधाई देने पहुंचे थे। इस मौके पर ऋचा शर्मा ने अपने एल्बम के अलावा भी कुछ गीत गाये।  

आज ही जन्मे थे देव आनंद

देव आनंद, अगर आज जीवित होते तो ९४ साल के हो गए होते।  वह अपने जीवन पर्यन्त कितने सक्रिय थे,  इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि उनकी बतौर निर्माता, निर्देशक और अभिनेता आखिरी फिल्म चार्जशीट ३० सितम्बर को रिलीज़ हुई थी, जबकि उनकी मृत्यु हृदयाघात से ३ दिसंबर को हुई।  देव आनंद ने बतौर फिल्म अभिनेता ११४ फ़िल्में की।  इनमे से ९० फ़िल्में सोलो हीरो थी।  देव आनंद के इस रिकॉर्ड को राजेश खन्ना ने ९२ सोलो हीरो फ़िल्में करके तोड़ा था।  उन्होंने बतौर निर्माता ३५ फ़िल्में बनाई।  उन्होंने १९ फिल्मों का निर्देशन भी किया।  उनकी लिखी १३ फिल्मों में आंधियां, प्रेम पुजारी, हरे रामा हरे कृष्णा, हीरा पन्ना, देश परदेश, आदि उल्लेखनीय थी।  देव आनंद की फिल्म हरे रामा हरे कृष्णा तत्कालीन गोवा में नशीली दवाओं में झूमते हिप्पियों की कहानी थी।  प्रेम पुजारी देश प्रेम से ओतप्रोत फिल्म थी।  सस्पेंस फिल्मों के लिहाज़ से उनकी फिल्म ज्वेल थीफ मील का पत्थर फिल्म थी।  उन्होंने सेंसर बोर्ड को तंज कसते हुए फ़िल्म सेंसर का निर्माण किया था।  मिस्टर प्राइम मिनिस्टर की पृष्ठभूमि में कच्छ का भूकंप था।  वह १९५७ से १९६४ के बीच बॉलीवुड के सबसे ज़्यादा फीस पाने वाले एक्टर थे।  देव आनंद के भांजे शेखर कपूर हैं।  शेखर कपूर का फिल्म डेब्यू देवानंद की फिल्म इश्क़ इश्क़ इश्क़ से हुआ था।  

हासिल के लिए वत्सल सेठ ने सीखी वाटर सर्फिंग

सोनी टीवी के शो जस्ट मोहब्बत में जय के किरदार से अपनी पहचान बनाने वाले वत्सल सेठ को अब्बास मुस्तान की फिल्म टार्ज़न : द वंडर कार में अजय देवगन और आयशा टाकिया के साथ नायक के बतौर लिया गया।  इस फिल्म के निर्माण में ५.५४ करोड़ खर्च हुए थे और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर १५ करोड़ का बिज़नेस किया। इसके बावजूद कांजी आँखों वाला यह एक्टर हिंदी फिल्मों के हीरो के लायक साबित नहीं हुआ। पिछले साल वत्सल ने टीवी सीरियल रिश्तों का बाज़ीगर -सौदागर में आरव त्रिवेदी की भूमिका में प्रभावित किया।  लेकिन, उनके सामने फिल्मों के प्रस्ताव नहीं आये।  अब वह एक बार फिर सोनी टीवी के सीरियल हासिल में कबीर रायचंद के किरदार में नज़र आने वाले हैं।  इस फिल्म में वह ज़ायद खान के करैक्टर रणवीर रायचंद के भाई की भूमिका कर रहे हैं।  इस रोमांटिक थ्रिलर शो की काफी शूटिंग मॉरिशस में हो चुकी है।  इस फिल्म में उन्हें वाटर राफ्टिंग करते दिखाया जायेगा।  वत्सल ने अपने रोल के प्रति समर्पण दिखाते हुए शूटिंग शुरू होने से पहले मॉरिशस के रुख किया और वहां राफ्टिंग सीखी। इस भूमिका के बारे में वत्सल सेठ बताते हैं, "हासिल के लिए मुझे बहुत ज़्यादा वॉटर राफ्टिंग करनी पड़ी।  शो में मेरा कबीर रायचंद का करैक्टर सर्फिंग का प्रदर्शन करता है।  मुझे इसे सही तरह से करना था। इस लिए मुझे मॉरिशस में सर्फिंग का क्रैश कोर्स करना पड़ा।"

कश्मीर में मेघना के साथ आलिया भट्ट 'राज़ी'

हरिंदर सिक्का के उपन्यास कॉलिंग सहमत पर आधारित मेघना गुलजार की फिल्म राज़ी की शूटिंग इस समय कश्मीर घाटी में जोरशोर के साथ हो रही है।  फिल्म की नायिका आलिया भट्ट और निर्देशक मेघना गुलजार इस मौके की तस्वीरें सोशल साइट्स पर पोस्ट करती रहती हैं।  इस फिल्म में आलिया भट्ट ने एक कश्मीरी युवती का किरदार किया है, जिसकी शादी एक पाकिस्तानी अधिकारी के साथ हो जाती है।  इस अधिकारी पर शक है कि वह पाकिस्तान के लिए जासूसी करता है।  मेघना ने फिल्म को क्या मोड़ दिया है, इसका पता तो फिल्म रिलीज़ होने पर ही चलेगा।  लेकिन, इतना तय है कि उड़ता पंजाब के बाद आलिया भट्ट के लिए राज़ी एक बढ़िया मौका है खुद के टैलेंट को साबित करने का।  इस फिल्म में विक्की कौशल ने पाकिस्तानी अधिकारी का किरदार किया है।  आलिया भट्ट के पास इस समय रणवीर सिंह के साथ गली बॉय और रणबीर कपूर के साथ ड्रैगन जैसी फ़िल्में हैं।  

सात सालों से परदे पर नहीं देखी गई सुष्मिता सेन

१९९४ की मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन १९ नवंबर को ४२ पूरे हो जाएँगी।  मिस वर्ल्ड ऐश्वर्या राय के साथ मिस यूनिवर्स बानी सुष्मिता सेन को भी हिंदी फिल्म इंडस्ट्री  हाथोंहाथ लिया।  उनकी पहली हिंदी फिल्म दस्तक १९९६ में रिलीज़ हुई।  विक्रम भट्ट निर्देशित इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर सफलता नहीं मिली।  अलबत्ता, विक्रम भट्ट से नाम जुड़ जाने के कारण सुष्मिता सेन के करियर को नुकसान ज़रूर हुआ। दूसरी फिल्म सनी देओल के साथ ज़ोर भी फ्लॉप हुई।  सुष्मिता सेन के करियर को फ्लॉप फिल्मों ने उतना नुकसान नहीं पहुंचाया, जितना उनके रोमांस और गैर ज़िम्मेदाराना रवैये और गलत फिल्मों के चुनाव ने।  उनकी पिछली हिंदी फिल्म नो प्रॉब्लम (२०१०) को रिलीज़ हुए सात साल हो चुके हैं।  उनके पास कोई हिंदी फिल्म नहीं है।  चूंकि, सुष्मिता सेन पहली भारतीय महिला हैं, जिसने मिस यूनिवर्स का खिताब जीता, इसलिए उन्हें अधिकार है कि वह मिस यूनिवर्स के लिए भारत से प्रतिनिधि सुंदरी भेजे।  इसके लिए सुष्मिता सेन ने आई एम शी- मिस यूनिवर्स इंडिया प्रोजेक्ट की स्थापना कर रखी है।