Friday, 16 February 2018

क्या फिर महकेगी जुही बब्बर सोनी !

काफी लोग नहीं पहचान पाए होंगे।  निर्देशक नीरज पांडेय की फिल्म ऐय्यारी में मनोज बाजपेयी की बीवी का एक किरदार है।  वह वर्किंग वुमन है।   लेकिन, अपने पति के ज़्यादातर बाहर रहने के बावजूद, उससे नाराज होने के बजाय,  अपना घर बखूबी  सम्हाले रखती है।  यह किरदार काफी छोटा है।  मगर अपनी मौजूदगी जताता है।  क्या आप  जानते हैं इस भूमिका को परदे पर किसने किया है ? अगर नहीं तो बताये देते हैं।  यह अभिनेत्री और कोई नहीं अभिनेता राज बब्बर और नाट्यकर्मी और फिल्म अभिनेत्री नादिरा ज़हीर बब्बर की बेटी जूही बब्बर हैं।  जूही, २००३ में रिलीज़ फिल्म काश आप हमारे होते में गायक से अभिनेता बने सोनू निगम की नायिका के बतौर फिल्म डेब्यू किया था।  फिल्म बड़ी फ्लॉप साबित हुई।  इस असफलता का  खामियाज़ा सबसे ज़्यादा जूही बब्बर को  भुगतना पड़ा।  सोनू निगम तो फिर गीत गाने में मगन हो गए।  लेकिन, जूही एक बार जो उखड़ी तो जम नहीं सकी। उन्होंने जिमी शेरगिल के साथ एक पंजाबी फिल्म के अलावा फिल्म अंस लव फॉरएवर भी की।  इसके बाद वह थिएटर में व्यस्त हो गई। इस बीच जूही की ज़िन्दगी में कई उतार चढ़ाव आये।  उनका विवाह फिल्म डायरेक्टर बिजॉय नाम्बियार से हुआ, जो तलाक़ पर ख़त्म हो गया।  इसके बाद , उन्होंने अपने नाटकों के एक्टर अनूप सोनी से विवाह कर लिया।  अब यह जोड़ा काफी खुश है।  अब  वह कोई १२ साल बाद  कैमरे के सामने हैं।  क्या चरित्र भूमिका से जूही  की वापसी बॉलीवुड को महका पाएगी ?  जवाब तो वक़्त के घेरे में है। 




महेश भट्ट ने लॉन्च किया डिजिटल स्पेस में विक्रम भट्ट का प्लेटफॉर्म

फिल्म डायरेक्टर और लेखक, विक्रम भट्ट ने अपने ओटीटी प्लेटफॉर्म, वीबीऑनदवेब के लॉन्च के साथ डिजिटल स्पेस में अपने नए वेंचर की शुरुआत कर दी है। यह थिएटर को वेब पर लाने का एक अनोखा कांसेप्ट है, जिसमें दर्शक को केवल उस प्रीमियम शो के लिए पैसे देने होते हैं, जिसे वह देखना चाहता है। विक्रम की इस नई मुहिम को प्रोत्साहन देने में उनके फैमिली फ्रेंड, महेश भट्ट ने उनका साथ दिया। यह भारत का पहला ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म है, जो अपने अनोखे सब्सक्रिप्शन मॉडल के साथ सिनेमा को मोबाइल फोन पर लाने के विचार को बढ़ावा देता है। दर्शक केवल 18 रुपये का भुगतान कर एक शो/ पूरी सीरीज देखने के लिए पास खरीद सकते हैं। भारत में ऐसा पहली बार हुआ है जब दर्शक को केवल उसी शो के लिए भुगतान करना होगा जिसे वह देखना चाहते हैं, पूरे एप्लीकेशन के लिए नहीं। विक्रम की बेटी कृष्णा भट्ट के डायरेक्शन में बनी "अनटचेबल्स" की ऑरिजिनल सीरीज के साथ इस ऐप को लॉन्च किया गया। 'अनटचेबल्स' जीवन की सच्ची घटनाओं पर आधारित कोर्टरूम ड्रामा है। इसके अलावा इस ऐप पर माया, ट्विस्टेड, रेन, तंत्रा, हद जैसे शो भी उपलब्ध हैं, जिसे मुफ्त में देखा जा सकता है। फिलहाल वीबीऑनदवेब को एंड्रॉइड और आईओएस प्लेटफार्मों से डाउनलोड किया जा सकता है। 




नीरज पांडेय की ऐय्यारी, थ्रिल पर भारी

हिंदी फिल्म दर्शक, नीरज पांडेय की फिल्म ऐय्यारी काउनकी पहले की फिल्मों अ वेडनेसडे, स्पेशल २६, बेबी और एमएस धोनी :द अनटोल्ड स्टोरी जैसी फिल्मों के कारण कर रहे थे। नीरज पांडेय की थ्रिलर फ़िल्में रहस्य की परतें कुछ इस तरह से खोलती चलती है कि क्लाइमेक्स दर्शकों को चौंका मारता है।  उनकी फिल्मों के संवादों में देशभक्ति कूट कूट कर भरी होती है।  लेखक-निर्देशक नीरज पांडेय की फिल्म ऐय्यारी संवादों के  मामले में तो तालियां बजवा ले जाती है।  लेकिन, कहानी कहने में वह थोड़ा चूक गए और कहा जाए तो चुक भी गए लगते हैं। कहा जा रहा है कि नीरज ने  फिल्म की कहानी आदर्श सोसाइटी घोटाले पर लिखी है।  लेकिन, यह घोटाला सनसनीखेज नहीं, सनसनी को बचाने के लिए रचा गया लगता है।  ऐसा लगता है कि नीरज ने फिल्म को या तो टुकड़ों में लिखा है या इसमें समय समय पर काफी बदलाव भी किया है।  क्योंकि, नीरज कहीं भी रुकते प्रतीत नहीं होते।  वह, जब तक हथियारों की खरीद में घोटाले पर नज़र रखते हैं, कहानी तेज़ रफ़्तार भागती है।  रहस्य की परतें खुलती  जाती हैं, दर्शकों की रूचि बढ़ती ही जाती है।  यही उलझ जाते हैं नीरज पांडेय।  स्टोरी को  कैसे लपेटे।  मिलिट्री की सीक्रेट सर्विस  को बचाने की आड़ में नीरज पांडेय आर्म्स डीलर से  समझौता करते लगते हैं।  वह पहले तो पत्रकारों को  लपेटते लगते हैं, फिर उन्हें बख्श भी देते हैं।  जिस बचकाने ढंग से चैनल की बड़ी रिपोर्टर घोटाले को पेश करती है, वह फिल्म के अब तक के प्रभाव को ख़त्म कर देता है। स्पेशल २६ में जिस प्रकार से दर्शक हतप्रभ रह जाते हैं, यहाँ ऐय्यारी में वह नीरज पांडेय की ऐय्यारी का शिकार हो  जाते हैं। फिल्म सामान्य-सी  बन कर रह जाती है।  कहा जा सकता है कि ऐय्यारी में लेखक नीरज पांडेय ने अपने डायरेक्टर नीरज पांडेय को कुछ बढ़िया लिख कर नहीं दिया। काफी अस्वाभाविक घटनाये फिल्म को नुकसान पहुंचाने वाली साबित होती है। अभिनय के लिहाज़ से, मेजर जय बक्शी और कर्नल अभय सिंह की भूमिका में  सिद्धार्थ मल्होत्रा और मनोज बाजपेई बढ़िया काम कर जाते हैं।   लेकिन, मनोज अब थके थके से लगते  हैं। शायद वह कुछ बीमार हैं । उनके चेहरे से चमक नदारद है । सोनिया  गुप्ता की भूमिका में रकुल प्रीत सिंह से ज़्यादा कैप्टेन माया सेमवाल की भूमिका में पूजा चोपड़ा जमी हैं। सबसे ज़्यादा प्रभावित करते हैं रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल गुरिंदर सिंह की भूमिका में कुमुद मिश्रा।  जब वह परदे पर आते हैं छा जाते हैं।  विक्रम गोखले जनरल प्रताप मलिक की भूमिका में अपना काम  बखूबी करते हैं।  लेकिन, अफसोस हुआ हथियार विक्रेता मुकेश कपूर की भूमिका में आदिल हुसैन, बाबूराव  शास्त्री की भूमिका में नसीरउद्दीन शाह और तारिक़ अली की भूमिका में अनुपम खेर को देख कर । इन लोगों ने खुद को जाया किया है।संजय चौधुरी का बैकग्राउंड म्यूजिक फिल्म के प्रभाव को बढ़ाने वाला है।  सुधीर पलसाने का कैमरा अपना शिकार ढूंढ पाने में कामयाब रहता है।  १६० मिनट की फिल्म को छोटा किया जा सकता था। 

ब्लैक पैंथर : सुपरहीरो जो सुपरह्यूमन ज़्यादा है – पढ़ने के लिए क्लिक करें  

ब्लैक पैंथर : सुपरहीरो जो सुपरह्यूमन ज़्यादा है

मार्वल सिनेमेटिक यूनिवर्स के सुपरहीरोज को भारतीय दर्शक खूब पहचानने लगे हैं।  अवेंजर्स इंफिनिटी वॉर के ट्रेलर के दौरान रोबर्ट डाउनी जूनियरजॉश ब्रोलिन, मार्क रूफ्लोटॉम हिडलस्टन, क्रिस इवांस, क्रिस हेम्सवर्थ, जेरेमी रेनर, क्रिस प्राट, एलिज़ाबेथ ओल्सन, बेनेडिक्ट कम्बरबैच, पॉल बेटनी, आदि के सुपरहीरोज के लिए तालियां और सीटियां बचाते हिंदी दर्शक इसमे प्रमाण है।   कुछ ऎसी ही तालियां और सीटियां चैडविक बोसेमन के ब्लैक पैंथर के लिए भी बजी ।  साफ़ है कि कैप्टेन अमेरिका सिविल वॉर से ही  भारतीय दर्शकों में ब्लैक पैंथर/ टीचल्ला ने अपने पहचान बना ली है।  मार्वेल सिनेमेटिक यूनिवर्स के पहले अश्वेत सुपरहीरो की पहली सोलो फिल्म दुनिया में या कहें अमेरिका में अश्वेत आबादी के प्रति भेदभाव के प्रति अपना आक्रोश व्यक्त करती है ब्लैक पैंथर। टीचल्ला जब वाकांडा वापस आता है तो उसे मालूम होता है कि उसकी वाकांडा का सम्राट बनने की राह में कई कांटे हैं।  उसे सम्राट बनने के लिए मृत्य का खेल खेलना होगा।  फिल्म की लेखक जोड़ी रयान कूगलर और जोए रॉबर्ट कोल ने अपने सुपरहीरो को मानवीय बनाये रखा है।  वह सत्ता के लिए शक्ति प्रदर्शन से नहीं डरता, लेकिन मार डालना उसकी फितरत नहीं।  वह ऐसा राजा है, जो  दुनिया को बचाने के लिए अपने शकित का इस्तेमाल करता है।  वह अन्य सम्राटों  की  तरह यह नहीं मानता कि हम अपने ज्ञान, विज्ञान और रिसोर्सेज को छिपा कर रखे।  वह  इन्हे बांटना चाहता है।  मार्वेल सिनेमेटिक यूनिवर्स के तमाम श्वेत  सुपरहीरोज में यह अलग सुपरहीरो है।  परदे पर टीचल्ला के किरदार को चैडविक बोसमैन ने बड़ी खूबसूरती से अंजाम दिया है।  वह सुपरहीरो है, लेकिन ह्यूमन ज़्यादा है।   नजदका की भूमिका  में माइकल बी जॉर्डन, नाक़िआ की भूमिका में ल्युपिटा न्योंगो, ओकोयो की भूमिका में डनाई गुरिरा, एवरेट के रॉस की भूमिका में डेनियल फ्रीमैन, वकाबी की भूमिका में डेनियल कालूया और रमोन्डा की भूमिका में एंजेला बेसेटे ने अपने किरदार बढ़िया तरह से किये हैं।  रयान कूगलर ने अपने सुपरहीरो को मानवीय सुपरहीरो बनाये रखने का कठिन काम बढ़िया तरह से किया है।  १३४ मिनट की यह फिल्म कभी सुस्त होते होते तेज़ रफ़्तार चलने लगती है।  हॉलीवुड के इस अश्वेत हीरो को देखना हिंदुस्तानी दर्शकों के लिए सुखद अनुभव साबित होगा।  फिल्म के निर्माण में २०० मिलियन डॉलर का खर्च इसके वीएफएक्स में बखूबी नज़र आता है।


Thursday, 15 February 2018

आल ब्लैक स्टार कास्ट फिल्म ब्लैक पैंथर

कल (शुक्रवार १६ फरवरी को) रिलीज़ हो रही ब्लैक पैंथर, मार्वल सिनैमेटिक यूनिवर्स की पहली अश्वेत सुपर हीरो फिल्म है। इस फिल्म का निर्देशन रयान कूगलर ने किया है। इस फिल्म को सर्व अश्वेत फिल्म कहा जा रहा है, क्योंकि फिल्म के निर्देशक रयान कूगलर अश्वेत हैं। फिल्म में ब्लैक पैंथर यानि टीछल्ला का किरदार करने वाले अभिनेता चैडविक बोसमैन भी अश्वेत है। इनके अलावा माइकल बी जॉर्डन, लुपिता न्योंग, डनाई गुरिरा, मार्टिन फ्रीमैन, डेनियल कालूया, लेटिटिआ राइट, विंस्टन ड्यूक, एंजेला बासेट, फारेस्ट व्हिटकर और एंडी सर्किस भी अश्वेत एक्टर हैं। वाकंदा का राजा टी’छल्ला वापस आता है तो पाता है कि उसके लिए चुनौती गंभीर है । यह चुनौती दुनिया के अस्तित्व के लिए खतरनाक है । इस पर वह अपनी सुपर पॉवर को प्राप्त कर ब्लैक पैंथर के रूप में चुनौती का सामना करने निकल पड़ता है । यह फिल्म प्रेसिडेंट डे वीकेंड पर रिलीज़ हो रही है । अब तक इस फिल्म को पूरी दुनिया में, जैसी एडवांस बुकिंग मिली है, उससे यह फिल्म सबसे बड़ी ओपनिंग लेने वाली सुपर हीरो फिल्मों में शुमार हो जायेगी । यह श्वेत प्रधान अमेरिका में अश्वेत शक्ति का प्रदर्शन भी होगा ।  



सेना में घोटाले की पड़ताल करती 'ऐय्यारी'

सैन्य पृष्ठभूमि पर नीरज पाण्डेय की फिल्म ऐय्यारी दो सैन्य अधिकारीयों कर्नल अभय सिंह और मेजर जय बक्षी के बीच बहस से मोड़ लेती है । कर्नल को अपने देश के सिस्टम पर भरोसा है । जय की हकीकत देखना और गहराई तक समझना आदत है । उसका विश्वास सिस्टम पर उस समय हिल जाता है, जब वह सेना में घोटाले देखता है । कर्नल अभय सिंह मेजर बक्षी को ३६ घंटे के लिए अपने अधिकार सौंप देता है । उसे नहीं मालूम की मेजर के पास ऎसी गुप्त सूचनाएं हैं, जिससे सरकार तक गिर सकती है । अब होता क्या है, इसे जानना हो तो शुक्रवार (१६ मार्च) घर से निकल कर पास के सिनेमाघर तक जाना होगा । निर्माता शीतल भाटिया, धवल जयंतीलाल गाडा, अक्षय जयंतीलाल गाडा, मोशन पिक्चर्स केपिटल की रिलायंस एंटरटेनमेंट, प्लान सी स्टुडियो, फ्राइडे फिल्मवर्क्स और जयंतीलाल गाडा की प्रस्तुति फिल्म में मेजर जय बक्षी का किरदार सिद्धार्थ मल्होत्रा ने किया है । मनोज बाजपेई कर्नल अभय सिंह की भूमिका में हैं । अन्य भूमिकाओं में पूजा चोपड़ा, रकुल प्रीत, नसीरुद्दीन शाह, आदिल हुसैन, विक्रम गोखले, कुमुद मिश्रा, आदि के नाम उल्लेखनीय हैं ।यह फिल्म पिछले कुछ सप्ताह से पैडमैन की रिलीज़ की तारिख के बार बार टलने से टलती जा रही थी । इस फिल्म को आदर्श घोटाले से जोड़े जाने के कारण सैन्य अधिकारियों द्वारा देखे जाने के बाद ही सेंसर हो पाई थी ।  





एक लेखक की खिड़की 'द विंडो'

निर्देशक और लेखक  वी के चौधरी की हिंदी और अंग्रेजी भाषा में फिल्म द विंडो एक कलाकार लेख की  अपनी कला के प्रति समर्पित  रहने की कोशिश और निजी ज़िन्दगी की उलझनों और निराशाओं से जूझने की कहानी है।   उसका दोस्त इरफ़ान उसे एक तेलुगु फिल्म का रीमेक लिखने का प्रोजेक्ट ला कर देता है।  लेख को यह काम नापसंद है।  दोनों में झगड़ा होता है।  फिर लेख रीमेक लिखने के लिए तैयार तो हो जाता हैलेकिन लिख  नहीं पाता। इसके बाद यह फिल्म कई घुमाव और  उतार-चढ़ाव में  उठती गिरती, हैप्पी  एंडिंग में ख़त्म होती है । इस फिल्म में अमित वशिष्ठ, प्रीती शर्मा, टीना सिंह, सयोनी मिश्र, प्रवीण महेश्वरी और अतुल हनवत की मुख्य भूमिका है ।  



रितेश देशमुख और करण जोहर की कॉमिक जोड़ी

वेलकम टू न्यू यॉर्क रितेश देशमुख और करण जौहर की शानदार ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री की गवाह है।विभिन्न पुरस्कार समारोहों में मंच साझा करते रहने वाले यह दोनों कलाकार वेलकम टू न्यू यॉर्क के ट्रेलर में शानदार जुगलबंदी करते है। उनके पंच लाइन वाले संवाद दर्शकों को हंसने पर मजबूर कर देते है। रितेश तो अपनी असाधारण कॉमिक टाइमिंग के लिए जाने जाते जाता है। परन्तु करण जौहर भी उनके साथ कदम से कदम मिलाते लग रहे है। एक दृश्य में रितेश, करन से एक भूमिका मांग रहे है और करन बडे ही कूल और अलग तरीके से जवाब देते नजर आ रहे है। इस अद्भुत संवाद अदायगी को दोनों अभिनेताओं द्वारा शानदार तरीके से निभाया गया है। एक और सीन में करन कहते हैं, 'मैं करन अर्जुन हूँ। जिसके जवाब में रितेश बोलते है, 'मैं राखी हूं। इतना कह कर वह ये बन्धन तो गाना शुरू कर देते है। ये एक प्रसिद्ध गीत है जिसे फिल्म करन-अर्जुन में अभिनेत्री राखी जी पर फिल्माया गया था। निदेशक चकरी टोलेटी कहते हैं, "जब आपके पास दो शानदार अभिनेता हो, जिसमें से एक स्मॉल स्क्रीन का किंग और दूसरे के पास बेहतरीन कॉमिक टाइमिंग है, तो उन्हें स्क्रीन पर देखना एक सुखद अनुभव होता है। शूटिंग के दौरान रितेश और करन की अच्छी बात यह थी कि दोनों ने एक-दूसरे की हौसला अफजाई की और अपने पंचेज को इम्प्रूव करने के लिए मेहनत भी की है।" पूजा फिल्म्स और विज़ फिल्म्स द्वारा निर्मित और चकरी टोलेटी द्वारा निर्देशित, "वेलकम टू न्यूयॉर्क" दुनिया भर में 23 फरवरी, 2018 को रिलीज होने जा रही है। 


जॉन अब्राहम और मनोज बाजपेयी की फिल्म टीसीरीज और एम्मे एंटरटेनमेंट साथ साथ

बॉलीवुड के एक्शन हीरो जॉन अब्राहम जल्द ही मिलाप झवेरी की आनेवाली एक्शन थ्रिलर फिल्म में नजर आएंगे। इस फिल्म में जॉन के साथ दिग्गज कलाकार मनोज बाजपेयी भी होंगे। मनोज बाजपेई की थ्रिलर फिल्म ऐयारी कल (१६ फरवरी) रिलीज़ हो रही है। इस फिल्म का टाइटल अभी बताया  नहीं गया है. इस फिल्म का निर्माण निखिल अडवाणी  की प्रोडक्शन कंपनी एम्मे एंटरटेनमेंट और भूषण कुमार की टी सीरिज़ मिलकर कर रहे हैं।  इस बात का ऐलान करते समय जॉन अब्राहम, मिलाप ज़वेरी, निखिल अडवाणी और भूषन कुमार मौजूद थे। इस सहयोग के बारे में टीसीरीज के मालिक भूषण कुमार ने बताया, "हम लोग इस  जॉइंट वेंचर  से  बेहद  खुश  हैं। निखिल और उनकी टीम रचनात्मक और तकनीकी रूप से बेहद सक्षम हैं। मिलाप लोगो की पसंद बखूबी जानते हैं। उन्होंने बेहद ख़ूबसूरत और दमदार  स्क्रिप्ट और डायलॉग लिखे हैं। इस फिल्म के लिए मनोज बाजपेई और जॉन अब्राहम ही परफेक्ट चॉइस हैं।" निखिल अडवाणी को टी-सीरीज के नेटवर्क का अच्छी तरह से पता है।  वह कहते हैं, "इस फिल्म को प्रेजेंट करने के लिए टी सीरीज श्रेष्ठ है।  इनका मार्केटिंग सहयोग और वितरण का क्षेत्र काफी बड़ा है।  हम उन्हें अपने साथ पाकर बेहद खुश हैं।" पिछले साल दिसंबर में इस फिल्म के बंद कर दिए जाने की खबर थी।  क्योंकि, भूषन कुमार ने फिल्म में कोई रूचि नहीं दिखाई थी।  लेकिन, अब जबकि भूषन साथ है तो इस अनाम फिल्म को नाम मिलता नज़र आ रहा है। 



वेलेंटाइन डे के अवसर पर दिल्ली में सोनू के टिटू की स्वीटी


आगामी कॉमेडी ड्रामा फ़्लिक सोनू के टिटू की स्वीटी के सुपर रोमांचक कलाकार नई दिल्ली में वैलेंटाइन के खास दिन के दौरान देखा गया। चूंकि यह फिल्म रिलीज के करीब है, इसलिए कार्तिक आर्यन, सनी सिंह और नुसरत भरूचा सीएसी के होटल ले मेरिडियन में हुई प्रेस सम्मेलन के लिए एक साथ आए थे। उन्होंने मीडिया के साथ बातचीत की और मूवी के साथ-साथ वेलेंटाइन डे के बारे में अपने विचारों और रहस्यों को साझा किया। उन्होंने बताया कि यह फिल्म ब्रोमेंस और रोमांस के बीच एक खुली युद्ध के रूप में घोषित की गई है। फिल्म और शीर्षक के बारे में कार्तिक को पूछने पर उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि यह फिल्म अलग-अलग है, अब तक ऐसी कोई फिल्म नहीं देखी गई है, जो इस तरह की कहानी का प्रदर्शन करती है जो रोमांस और ब्रोमन्स से संबंधित होती है। सोनू के टिटू की स्वीटी उस विषय को छूती है जहां एक लड़का और लड़की एक लड़के के लिए लड़ रही है। एक अपने दोस्त के लिए और प्यार के लिए अन्य एक यह फिल्म प्रेम और भाईचारे के एक साथ मिलकर रखती है। मुझे यकीन है कि हर कोई इस अवधारणा को प्यार करेगा। हम अधिक आत्मविश्वास से भरोसा नहीं कर रहे हैं, लेकिन इसके लिए भी आश्वस्त हैं। "पंंचमा सेक्वेल की तुलना में, उन्होंने कहा," यह पंचन्नामा की अगली कड़ी नहीं है जाहिर है, दोनों फिल्मों में एक अंतर है, जब आप सोनू के टीटू देखते हैं, तो आप अंतर का एहसास है। "प्रमुख अभिनेत्री नुसरत भी उत्साहित लग रही थीं, फिल्म के गाने के लिए उन्होंने कहा," फिल्म में हमारे पास बहुत अच्छा संगीत है, हनी सिंह ट्रैक्स वास्तव में खास हैं, और हमने उसी जादू को बनाए रखने में बहुत मेहनत की है गाने के लिए शूटिंग।" जहां तक ​​सनी ने अपने अनुभव के बारे में अब तक पूछते हुए कहा, "मेरा अनुभव कार्तिक और नुसरत दोनों के साथ बहुत अच्छा था, क्योंकि मुझे दोनों पक्षों से लाड़ प्यार था। हम वास्तविक और रील जीवन में एक महान रसायन विज्ञान को एक साथ साझा करते हैं।" टी-सीरीज और लव फिल्म्स की प्रस्तुति और लूव रंजन द्वारा निर्देशित "सोनू के टिटू की स्वीटी"  २३ फरवरी, २०१८ को रिलीज करने के लिए किया गया है।




ओनीर की रोमांटिक ड्रामा फिल्म कुछ भींगे अल्फाज़

फिल्म परिणीता में जूनियर  शेखर, माय वाइफस मर्डर मे करणचेन कुली की मेन कुली के करण, हरी पुत्तर : अ  कॉमेडी ऑफ़ टेररस में हरी, डिटेक्टिव नानी मेजन नकुल और चांस पे डांस में टीना के भाई जैसे महत्वपूर्ण किरदारों के पीछे  सिर्फ एक नाम है, वह है ज़ैन मलिक का।  मुंबई के इस एक्टर  को अपने बालक किरदारों से काफी शोहरत मिली।  २००५ में, प्रदीप सरकार की फिल्म परिणीता में  शेखर यानि सैफ अली खान के बचपन  की भूमिका करने वाले ज़ैन मलिक अब युवा हो गए हैं।  वह इस शुक्रवार रिलीज़ होने जा रहे रोमांस फिल्म कुछ  भीगे अलफ़ाज़ के नायक ज़ैन मलिक ही हैं।  ओनीर द्वारा निर्देशित सारेगामा की यूडली फिल्म 'कुछ भीगे अल्फाज़', सोशल मीडिया के दौर में आधुनिक युग की प्रेम कहानी है, जो दो किरदारों - अभिनेता जैन खान दुर्रानी द्वारा अभिनीत आरजे अल्फाज़, और गीतांजली थापा द्वारा अभिनीत मेमे आर्टिस्ट- अर्चना के इर्द-गिर्द घूमती है। गीतांजलि थापा सिक्किम से हैं।  वह २०१४ में लिअरस डाइस फिल्म में नायिका कमला की भूमिका के लिए श्रेष्ठ अभिनेत्री का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीत चुकी हैं।इस फिल्म में जो जीता वही सिकंदर के रोमांटिक मेलोडी 'पहला नशा' के ओरिजिनल कंपोजीशन का इस्तेमाल किया गया है। यह गीत एक परफेक्ट मेलोडी है जो एक आदर्श प्रेम कहानी का सारांश प्रस्तुत करती हैं, और सबसे बड़ी बात यह है कि तीन दशक बीत जाने के बावजूद यह गीत आज भी प्रासंगिक है।



भ्रष्टाचार को जाने क्यों दे यारों !

शुक्रवार (१६ फ़रवरी) रिलीज़ हो रही फिल्म जाने क्यों दे यारों को राजनीति व्यंग्य फिल्म नहीं है।  लेकिन, यह पुलिस अत्याचार के खिलाफ संघर्ष पर है।  फिल्म के दो चरित्र रघु और अभिषेक रैप सिंगर हैं।  आम जन उन्हें सुनना पसंद करते हैं, लेकिन संगीत  के खलीफा उन्हें सुनना नहीं चाहते। उन्हें सफलता  मिलती है शेरा के आने के बाद।  वह उनकी मदद  करता है।  शराब पीकर गाडी चलाने के आरोप में फंसे अभिषेक को बेदाग़ रिहा भी करवा लेता है। यह फिल्म भ्रष्टाचार के विरोध मे, युवाओं की भविष्य की फिल्म है।  इस फिल्म का निर्देशन  अक्षय आनंद कर रहे हैं।  वह इस फिल्म के लेखक भी  है और अजय की भूमिका भी कर रहे हैं। उन्होंने फिल्म की कहानी अजित राजपाल के साथ लिखी है। अक्षय आनंद फिल्म एक्टर हैं। वह देवानंद की खोज हैं।  देवानंद ने उन्हें अपनी फिल्म हम नौजवान में जॉनी गार्डनर की भूमिका के लिए चुना था।  वह तीन दर्जन  फिल्मों में अभिनय कर चुके हैं।  फिल्म गुलाम में उन्होंने रानी मुख़र्जी के भाई की भूमिका की थी।  जाने क्यों दे यारों उनकी बतौर निर्देशक पहली फिल्म है।  फिल्म  में शेरा का किरदार कबीर बेदी ने किया है।  रघु राजा, अभिषेक शर्मा, चेतना पांडे, हीना पांचाल, उषा नाडकर्णी, आदि सह भूमिकाओं में हैं।





बधाई हो ! बिना आमिर खान के सान्या मल्होत्रा


निर्माता और अभिनेता आमिर खान की फिल्म दंगल की कहानी थी तो एक पहलवान पिता के अपनी बेटियों को अंतर्राष्ट्रीय स्तर का पहलवान बनाने की। लेकिन इस फिल्म में दो महिला चरित्र ख़ास थे। यह चरित्र गीता फोगाट और बबिता फोगाट के थे। गीता फोगाट की बाल भूमिका ज़ायरा वासिम ने की थी और युवा गीता फातिमा सना शैख़ थी। बबिता फोगाट की बाल भूमिका में सुहानी भटनागर और युवा भूमिका में सान्या मल्होत्रा थी। आमिर खान ने कलाकारों के बीच भेदभाव करते हुए, फातिमा सना शैख़ को ग्लैमर गर्ल के रूप में भी दिखा दिया। बाद में उन्होंने फातिमा को अपनी फिल्म ठग्स ऑफ़ हिन्दोस्थान में ले लिया। वही ज़ायरा वासिम को अपने बैनर की फिल्म सीक्रेट सुपरस्टार की नायिका बना दिया। इस लिहाज़ से दमदार अभिनय करने के बावजूद  मुसलमान न  होने का नुकसान सान्या मल्होत्रा और सुहानी भटनागर को हुआ।  सुहानी का कुछ पता नहीं है कि वह क्या कर रही हैं। लेकिन, सान्या का नाम सीक्रेट सुपरस्टार की डिज़ाइनर के रूप में ज़रूर आया. जहाँ तक परदे पर आने का सवाल है, सान्या मल्होत्रा ने अपने बूते पर दो फ़िल्में साइन कर ली है. एक फिल्म रितेश बत्रा निर्देशित नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी के साथ अनाम फिल्म है, जबकि दूसरी फिल्म बधाई ! हो आयुष्मान खुराना के साथ है . इस फिल्म का निर्देशन अमित शर्मा कर रहे हैं.  आमिर खान का साथ पाकर दंगल गर्ल फातिमा बड़ी स्टार बन सकती है, लेकिन सान्या मल्होत्रा का अपने बूते पर दो कम बजट की फ़िल्में बना ही बड़ी बात होगी. लेकिन, इतना तो साफ़ है कि आमिर खान धर्म के आधार पर कला में भी भेद करते हैं. यही है बॉलीवुड की धर्म निरपेक्षता !!! 


प्रियंका चोपड़ा ने यह चित्र पोस्ट कर अपने प्रशंसकों को अपना वैलेंटाइन बनने के लिए आमंत्रित किया

हिम्मत हो तो दिखाओं अनुष्का शर्मा की तरह डरावना चेहरा !

रंग खेल के फारिग दर्शकों को परी बुला रही है।  इसमे कोई शक नहीं कि २ मार्च को फ़गुआए दर्शक निर्देशक प्रोसित रॉय की फिल्म परी को देखना चाहेंगे।   हालाँकिहालाँकि, उस दिन उनके पास दो विकल्प होंगे । २ मार्च को हॉलीवुड की एक्शन फिल्म डेथ विश रिलीज़ हो रही है । हिंदी कॉमेडी वीरे की वेडिंग भी २ मार्च को ही है । एक्शन और रोमकॉम के विकल्प के बीच हॉरर फिल्म का चुनाव साबित करने के लिए काफी है कि परी कोई आम हॉरर फिल्म नहीं । ट्रेलर देखते दर्शक को लगता है कि इस फिल्म में ऐसा कुछ है कि पहला दिन पहला शो देखना ज़रूरी है । आम दर्शक की ज़रुरत एक फिल्म इस लिए बन जाती है कि उसकी नायिका एक ग्लैमरस एक्ट्रेस है । अभी तक वह फिल्मों में रोमांस करती रही है । वह खुद पर चाहते हुए भी कोई प्रयोग नहीं करवा सकती हैं ! यह अभिनेत्री है अनुष्का शर्मा ! अनुष्का शर्मा ने फिल्म निर्माण के क्षेत्र में कदम रखने के साथ ही अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं । वह जानती हैं कि बॉलीवुड इमेज ओढ़ कर चलता है । वह कभी भी अनुष्का शर्मा पर प्रयोग करके, अपनी फिल्मों का स्कोप मारना नहीं चाहेगा । फिर जो फायदा किसी खान के साथ मसाला फिल्म बनाने से है, वह किसी अनुष्का शर्मा या हीरोइन ओरिएंटेड फिल्म बनाने में नहीं है । अनुष्का शर्मा, निर्माता के तौर पर प्रयोग करने लगी है । उनकी बतौर निर्माता पहली फिल्म एनएच १० में वह हादसे का शिकार, बदला लेने वाली लड़की के अलग किरदार मे थी । फिल्लौरी में वह भूत बनी थी । अब परी में वह टाइटल के विपरीत खतरनाक, घायल चेहरा दिखा कर दर्शकों को डराने आ रही है । ज़ाहिर है कि अनुष्का शर्मा का यह कदम दूसरी अभिनेत्रियों के लिए चुनौती होगा । वह किसी भी ग्लैमरस कैटरिना, करीना, प्रियंका, दीपिका, आदि को चुनौती दे रही हैं कि आओ भूत बन कर दिखाओं अपना डरावना चेहरा ! है हिम्मत !! तो देखें ट्रेलर-

भंसाली के साथ हैट्रिक लगाते रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण

संजय लीला भंसाली के साथ तीन फिल्मों की हैट्रिक बनाने के बाद, रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की जोड़ी, फिर एक हैट्रिक बनाने जा रही है।  संजय लीला भंसाली  ने,  पहली बार २०१३ में, रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की जोड़ी के साथ फिल्म गोलियों की रासलीला : राम-लीला का निर्माण किया था।  इस फिल्म के निर्माण में, संजय लीला भंसाली  प्रोडक्शन और इरोस इंटरनेशनल ने ८८ करोड़ खर्च किये थे। फिल्म का लाइफटाइम कलेक्शन २२० करोड़ का  हुआ था।  अगली फिल्म, भंसाली का काल्पनिक इतिहास फिल्म बाजीराव मस्तानी (२०१५) एक  महँगी फिल्म थी।  इस फिल्म के निर्माण में निर्माताओं ने १२० करोड़ खर्च किये थे ।  यह फिल्म वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर २०७० करोड़ का कारोबार कर चुकी है । इस साल रिलीज़ भंसाली प्रोडक्शन के साथ वायकॉम १८ की फिल्म पद्मावत अब तक की सबसे महँगी फिल्म है, जिसके निर्माण में २१५ करोड़ खर्च हो गए । यह फिल्म अब तक ४८४ करोड़ से ज्यादा का कारोबार कर चुकी बताई जा रही है । जब एक तिकड़ी मिल कर लगातार सफलता की हैट्रिक जमा रही हो तो उस पर विश्वास जमना स्वाभाविक है । इसलिए, खबर यह है कि तमाम पहले के दावों को नकारते हुए रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण, संजय लीला भंसाली के साथ फिर हैट्रिक लगाने जा रहे है । अभी यह हैट्रिक तीन फिल्मों के रूप में लगेगी । यह रियल लाइफ रोमांटिक सितारा जोड़ी संजय लीला भंसाली के प्रोडक्शन के साथ तीन फिल्मों की डील साइन करने जा रहे हैं । अगर, रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण यह डील कर लेते हैं तो उन्हें अपने करियर के अगले छः साल भंसाली की फिल्मों को देने पड़ेंगे । इस समय यह दोनों ही एक्टर ३२-३२ साल के हैं । छः साल बाद यह दोनों चालीस का आंकड़ा छूने लगेंगे । रणवीर सिंह को तो बॉलीवुड चालीस की उम्र में भी खपा लेगा । लेकिन, दीपिका पादुकोण का क्या होगा ! क्या वह भंसाली की फिल्मों के बाद, दीपिका बॉलीवुड को अलविदा कह देंगी ? लेकिन, यहाँ किन्तु-परन्तु बहुत से हैं । ज़रूरी नहीं कि इस तिकड़ी की चौथी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ऐसे ही सफल हो जाये ! अगर ऐसा हुआ तब...! क्या उस समय तक फिल्म प्रोडूसरों का इस जोडी के प्रति क्रेज ऐसा ही बना रहेगा ! भविष्य के गर्भ में क्या है, इसे आज नहीं बताया जा सकता । फिलहाल तो इस तिकड़ी को शुभकामनायें । 




सेलिब्रिटी पॉप सिंगर ऐश्वर्या राय बच्चन !

ऐश्वर्या राय बच्चन का यह लुक, उनकी ईद वीकेंड पर रिलीज़ होने जा रही म्यूजिकल ड्रामा फिल्म फन्ने खान का है। इस चित्र में, ऐश्वर्या ने हरी मिलिट्री जैकेट  में काला टॉप पहन रखा है । आँखों पर धूप का चश्मा उनके व्यक्तित्व पर बेहद फब रहा है । वह एक ऎसी महिला लग रही हैं, जो लोकप्रिय हस्ती है । अतुल मांजरेकर निर्देशित फन्ने खान, हॉलीवुड की ऑस्कर नामित डच फिल्म एवरीबॉडी इज फेमस (२०००) की आधिकारिक रीमेक फिल्म है । डच फिल्म एक ऐसे पिता की कहानी है, जो अपनी बेटी के बड़ी गायिका बनने के जुनून को पूरा करने के लिए देश की मशहूर पॉप गायिका का अपहरण कर लेता है । इस फिल्म को राकेश ओमप्रकाश मेहरा ने कितना भारतीयकरण कर प्रस्तुत किया है, इस पर काफी निर्भर करेगा ।  फिल्म में ऐश्वर्या राय बच्चन ने सेलेब्रिटी पॉप सिंगर का किरदार किया है । ऐश्वर्या का यह फर्स्ट लुक इसे साबित करता है । क्रिअर्ज एंटरटेनमेंट की फिल्म में अनिल कपूर ने, अपनी बेटी के गायिका बनने की इच्छा को पूरा करने के लिए कुछ भी कर गुजरने वाले पिता की भूमिका की है । राजकुमार राव फिल्म का रोमांटिक चेहरा हैं । फिल्म में नवोदित पीहू संड अनिल कपूर की गायिका बेटी के किरदार में नज़र आयेंगी । फिल्म का संगीत अमित त्रिवेदी तैयार कर रहे हैं । इस म्यूजिकल फिल्म का संगीत अहम् हिस्सा होगा । इसलिए, फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर प्रदर्शन अमित त्रिवेदी के संगीत की गुणवत्ता पर काफी निर्भर करेगा । फन्ने खान, १५ जून को सलमान खान की फिल्म रेस ३ से टकराएगी ।



Wednesday, 14 February 2018

सात सितम्बर के लिए ज़ूम कर गई सुशांत की ड्राइव


सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म ड्राइव, उनकी पीके की नायिका अनुष्का शर्मा की फिल्म परी से सीधे मुक़ाबले में फंसी  हुई थी। यह दोनों फ़िल्में २ मार्च को होली वीकेंड पर रिलीज़ होनी थी।  इसी वीकेंड पर हॉलीवुड की फिल्म डेथ विश के अलावा पुलकित सम्राट की फिल्म वीरे की वेडिंग भी रिलीज़ हो रही थी।  सुशांत सिंह राजपूत को रंज था कि उनकी फ़िल्में हमेशा कड़े मुक़ाबले में फंस जाती है।  इस साल दिसंबर में रिलीज़ होने जा रही केदारनाथ भी शाहरुख़ खान की बौने किरदार वाली फिल्म जीरो से टकरा रही थी।   मगर, अब सुशांत सिंह राजपूत अब चैन  की   सांस लेंगे । ड्राइव के प्रोडूसर धर्मा प्रोडक्शन के करण जोहर ने आज ऐलान किया कि ड्राइव परी से टकराव टालते हुए ७ सितम्बर की तारीख़ पर ज़ूम कर गई है । फिलहाल, ड्राइव सोलो रिलीज़ की तरह रिलीज़ होती लग रही है । इस फिल्म मे सुशांत सिंह राजपूत और जैक्विलिन फर्नॅंडेज़ मुख्य भूमिका में हैं । इस फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत स्टंट ड्राईवर की भूमिका में हैं, जो विदेश जा कर रेसिंग में नाम कमाना चाहता है । फिल्म में जैक्विलिन फर्नॅंडेज़ भी स्ट्रीट कार रेसर बनी हैं । ज़ाहिर है कि दोनों तेज़ रफ़्तार कार ड्राइविंग करने के महारथी किरदारों को कर रहे हैं । इसलिए, तरुण मनसुखानी निर्देशित फिल्म में रफ़्तार का जलवा होगा ही । इस फिल्म में सुशांत और जैक्विलिन की जोड़ी पहली बार बन रही है । अन्य भूमिकाओं में विभा छिब्बर, सपना पब्बी, पंकज त्रिपाठी, बोमन ईरानी और विक्रमजीत विर्क के नाम उल्लेखनीय हैं। फिल्म की तमाम शूटिंग तेल अवीव इजराइल में हुई हुई है । इस फिल्म में इजराइल के कई स्टंट भी शामिल किये गए हैं ।