Saturday, 10 March 2018

बॉलीवुड में ग्लैमर की नई छौंक

आने वाले कुछ महीनों में हिंदी फिल्म दर्शकों को ग्लैमर की नई ब्रिगेड को देखने का मौका मिलेगा।  यह तमाम नए चेहरे सूंदर हैंप्रतिभाशाली है।  इनमे से कुछ को बॉलीवुड के बड़े एक्टर्स का साथ भी मिल रहा है।  यह तमाम चेहरे हिंदी फिल्मों की किसी सितारा अभिनेत्री श्रीदेवी या अमृता सिंह की बेटियां नहीं।  यह फ़िल्मी परिवार से हैं भी  और कुछ एकदम अपरिचित।  आइये जान पहचान करते हैं, ऐसे नए चेहरों से। 
साउथ की गायत्री की अजय देवगन के साथ रेड
सिक्स, श्रवण, नमो भूतात्मा, टाइसन, जग्गू दादा, आदि कन्नड़ फिल्मों की अभिनेत्री गायत्री अय्यरनिर्देशक राजकुमार गुप्ता की फिल्म रेड में अजय देवगन के साथ इनकम टैक्स की रेड करने वाली टीम की एक सदस्य बनी हैं। ख़ास बात यह है कि केरल की गायत्री इस लखनवी किरदार को कर रही हैं। साउथ की दूसरी तमाम अभिनेत्रियों से भिन्न गायत्री का यह किरदार ग्लैमरहीन, लेकिन लेकिन, बहुत महत्वपूर्ण  है। हालाँकि, अपनी कन्नड़ फिल्मों में पेड़ों के इर्दगिर्द नाच गा चुकी गायत्री का मानना है कि अगर आपकी ग्लैमरस भूमिका में सार नहीं है तो यह नीरस बन है। लेकिन, रेड में गायत्री का रोल ग्लैमरहीन होने बावजूद नीरस नहीं है। ख़ास बात यह है कि गायत्री ताइक्वांडो भी जानती हैं।
अर्जुन पाल के साथ अमला पॉल का बॉलीवुड डेब्यू
पिछले दिनों तमिल फिल्मों की अभिनेत्री अमला पॉल के फिल्म थिरुट्टू पयाले २ में नाभि प्रदर्शन की सनसनी की चर्चा थी। अमला पॉल दक्षिण में अपने उत्तेजक अंग प्रदर्शन के लिए चर्चित रहती हैं। लेकिन, इस बार उनकी चर्चा बॉलीवुड के कारण है। वह ज़ल्द ही एक हिंदी फिल्म में, अभिनेता अर्जुन रामपाल के अपोजिट नज़र आने वाली हैं। यह फिल्म मंद सुगन्धित बयार जैसे रोमांस वाली फिल्म है। इस फिल्म का निर्देशन नरेश मल्होत्रा करने वाले हैं। फिल्म निर्माताओं को एक आकर्षक और उत्तेजक सौदर्य वाली अभिनेत्री की तलाश थी।  अमला पॉल उनके पैमाने पर फिट बैठती थी। इसके बावजूद, फिल्म की भूमिका के अनुरूप अमला पॉल का स्क्रीन टेस्ट लिया गया। इस टेस्ट में अमला अव्वल नंबर से पास हुई। इस फिल्म में उनका लुक काफी अलग सा होगा। इसीलिए, अमला पॉल को स्क्रिप्ट पढ़ने के बाद अपनी भूमिका काफी पसंद आई। 
हेट स्टोरी ४ की इहाना ढिल्लन
दावा किया जा रहा है कि बॉलीवुड की हिट हेट स्टोरी फ्रैंचाइज़ी की चौथी फिल्म हेट स्टोरी ४ की  रिलीज के साथ ही दर्शकों का परिचय एक पंजाबी कुड़ी इहाना ढिल्लन से होगा । पंजाबी फिल्मों की यह कातिल हसीना डायरेक्टर विशाल पंड्या की हेट स्टोरी ४ से अपने करियर की शुरुआत करने जा रही हैं। फिल्म ९ मार्च को रिलीज हो रही है।  विशाल पंड्या ने इहना की पंजाबी फिल्म टाइगरदेखी थी । विशाल को फिल्म में इहना का काम पसंद आया । होटल मैनेजमेंट की पढ़ाई के दौरान ही मॉडलिंग की शुरुआत कर चुकी इहाना ने इस फिल्म में एक कॉरपोरेट लड़की रेशमा की भूमिका है, जो फिल्म की कहानी पर जबरदस्त और प्रभावी असर डालती है। इस लिहाज़ से इहना की यह फिल्म उनकी बेहतरीन शुरुआत है । अर्जुन रामपाल की आने वाली फिल्म नास्तिकमें इहाना का कैमियो हैं।
दक्षिण की रिजायना बॉलीवुड में
दक्षिण की रानी बॉलीवुड में कदम रखने जा रही है।  यह रानी है दक्षिण की तमिल और तेलुगु फिल्मों की अभिनेत्री रिजायना कैसांद्रा। लैटिन में रिजायना का अर्थ क्वीन या रानी होता है।  रिजायना कैसांद्रा दक्षिण की फिल्मों की अभिनय की रानी है। कैसांद्रा को अभिनय के लिहाज़ से अलग तरह की अभिनेत्री माना जाता है। उनकी पिछली रिलीज़ तेलुगु फिल्म आव् में एक वेट्रेस मीरा की भूमिका की थी, जिसे नशे की लत है, जो एक अमीर आदमी को लूटना चाहती है।  इस भूमिका में कैसांद्रा ने अज़ब भेष रखा था। उनकी नाक के बीच बुलाकी थी। शरीर में टैटू थे। ऎसी रिजायना अब बॉलीवुड में कदम रखने जा रही है। उनकी फिल्म का नाम एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा है। इस फिल्म का निर्देशन विधु विनोद चोपड़ा की बहन शैली चोपड़ा धर कर रही हैं। एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा में अनिल कपूर और जूही चावला की जोड़ी के अलावा सोनम कपूर और राजकुमार राव को लिया जा चुका है। सितारों से भरी इस फिल्म में रिजायना कैसांद्रा को कितना फुटेज मिलेगा
वारिना हुसैन की लव रात्रि !
सलमान खान ने वैलेंटाइन्स डे के मौके पर फिल्म लव रात्रि का फर्स्ट लुक पोस्टर जारी करते हुए अपने बहनोई आयुष शर्मा की नायिका वरिमा हुसैन का परिचय कराया था। चूंकि, फिल्म गुजरात की पृष्ठभूमि पर है। फिल्म का निर्देशन अभिराज मिनावाला कर रहे हैं। फिल्म के लीड एक्टर  आयुष शर्मा और वारिना हुसैन की तरह, मिनावाला की भी बतौर स्वतंत्र निर्देशक पहली फिल्म है लव रात्रि।
श्वेता तिवारी की बिटिया की 'क्विकी
कसौटी ज़िन्दगी की की प्रेरणा बासु यानि श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी भी फिल्मों में आ रही है। १७ साल की पलक माँ की तरह खूबसूरत है। उनकी माँ श्वेता टीवी की बड़ी एक्ट्रेस थी। हालाँकि, फिल्मों में वह खास सफल नहीं हो सकी। लेकिन, बेटी की आँखों में एक्ट्रेस बनने के सपने भी साथ जवान होने लगे हैं। उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट उनके चित्र, पलक की खुली आँखों से देखे जा रहे सपनों की गवाही दे रहे हैं। वह अपनी माँ की तरह खूबसूरत और सेक्सी है। पलक को फिल्म क्विकी के लिए साइन कर लिया गया है। इस फिल्म में उनके नायक तारे ज़मीन पर के दर्शील सफारी होंगे। 
अनिल शर्मा के जीनियस की इशिता चौहान 
निर्देशक अनिल शर्मा के बेटे उत्कर्ष को लांच करने वाली फिल्म जीनियस में उत्कर्ष की नायिका इशिता चौहान हैं। जीनियस एक रोमांटिक एक्शन फिल्म है। उत्कर्ष और इशिता पहली बार किसी फिल्म में नायक-नायिका के किरदार में आ रहे हैं । इशिता चौहान भी दो हिंदी फिल्मों और एक मलयालम थ्रिलर फिल्म में अभिनय कर चुकी हैं । दर्शक हाईजैक में शाइनी आहूजा की बेटी के तौर पर उन्हें याद कर सकते हैं । 
टीवी और एड वर्ल्ड से
यमला पगला दीवाना २, तुम बिन २ और मुबारकां जैसी  फिल्मों की नायिका नेहा शर्मा की छोटी बहन आइशा शर्मा का भी फिल्म डेब्यू होने जा रहा है।  वह एक मॉडल है और कई एड फ़िल्में कर चुकी हैं।  उन्हें मिलाप ज़वेरी की अनाम फिल्म में जॉन अब्राहम की नायिका बनाया गया है।  यह एक डार्क एक्शन थ्रिलर फिल्म है।  इस फिल्म में मनोज बाजपेई भी काम कर रहे हैं। टीवी सीरियल झाँसी की रानी में प्राची की भूमिका करने वाली बेबी अशनूर कौर अब एडल्ट हो गई है। अब अशनूर का भी फिल्म डेब्यू होने जा रहा है। वह इस समय टीवी सीरियल पृथ्वी वल्लभ में विलास की भूमिका कर रही हैं। वह अनुराग  कश्यप की फिल्म मनमर्ज़ियाँ में तापसी पन्नू की बहन की भूमिका कर रही हैं।  यह किरदार दिल वाले दुल्हनिया ले जायेंगे में काजोल की छोटी बहन चुटकी से मिलता जुलता है। टेली सीरियल ससुराल सिमर का की सिमर से मशहूर दीपिका कक्कड़ जेपी दत्ता की फिल्म पलटन में एशा गुप्ता, सोनल चौहान और मोनिका गिल के साथ डेब्यू करने जा रही हैं।सीरियल कुमकुम भाग्य में बुलबुल की भूमिका से मशहूर मृणाल ठाकुर को बड़ा मौक़ा मिल रहा है।  वह सुपर ३० में अभिनेता हृथिक रोशन के साथ भूमिका करने जा रही हैं। सलमान खान के शो बिग बॉस की परी के तौर पर मशहूर हुई श्रष्टि माहेश्वरी का फिल्म डेब्यू शादी तेरी बजायेंगे हम बैंड से होने जा रहा है।  वह इस फिल्म में प्रीती की भूमिका कर रही हैं। इसी फिल्म में राधा भट्ट और दिल्ली की मॉडल आफरीन अल्वी का भी डेब्यू हो रहा है।
मौनी रॉय का गोल्ड बना ब्रह्मास्त्र
कुछ समय पहले यह खबर गर्म थी कि मौनी रॉय ने पोपुलर टीवी शो नागिन छोड़ दिया है। उनके बॉलीवुड फिल्म करने की खबरे आ रही थी । इन खबरों के गर्म और ठंडी होने बीच, मौनी रॉय  पहले सलमान खान के शो बिग बॉस के विज्ञापन में सलमान खान के साथ नज़र आई और फिर बिग बॉस के घर गई । इसके बाद उनके अक्षय कुमार के साथ हॉकी पर बायोपिक फिल्म गोल्ड की नायिका चुने जाने का समाचार आया । इसके बाद मौनी को अयान मुख़र्जी निर्देशित फिल्म ब्रह्मास्त्र में भी रणबीर कपूर और अलिया भट्ट के साथ ले लिया गया । अब सलमान खान की दबंग सीरीज की फिल्म दबंग ३ में मौनी रॉय के सलमान खान की नायिका बनने की खबर भी काफी सुर्ख हैं ।

२०१८ की हॉरर फिल्म द पास्ट - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

२०१८ की हॉरर फिल्म द पास्ट

युवराज पराशर और वेदिता प्रताप सिंह अभिनीत हॉरर थ्रिलर द पास्ट २७ अप्रैल, २०१८ को रिलीज हो रही हैं। फिल्म बॉलीवुड की दूसरी हॉरर थ्रिलर फिल्मों की परंपरा में नहीं  है । इस फिल्म का पोस्ट-प्रोडक्शन लगभग पूरा हो चुका है । इस फिल्म की ज़्यादातर शूटिंग विरार में की है, जो कई हॉरर फिल्मों के लिए स्टॉम्पिंग ग्राउंड है। हॉरर शैली बॉलीवुड में बहुत अच्छी नज़रों से नहीं देखा जाता । हालांकि इन फिल्मों का एक बड़ा दर्शक वर्ग है । विक्रम भट्ट की फ़िल्में इसका प्रमाण भी हैं, जिन्होंने हॉरर को सी और बी ग्रेड की फिल्मों के खांचे से निकाल कर, सम्मानजनक स्थान दिया है । अब, अनुष्का शर्मा द्वारा हॉरर फिल्म का परी का निर्माण और अभिनय करने से आश्वस्त हुआ जा सकता है कि हॉरर फिल्मों का वक़्त फिर बदल रहा है । आने वाले कुछ महीनों में श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव भी फिल्म स्त्री में डराते नज़र आयेंगे । दक्षिण में तो हॉरर फिल्मों का सिलसिला काफी पहले से चल निकला है । पीकॉक मोशन फिल्मज ने 'द पास्ट' का निर्माण किया है और यह २७ अप्रैल, २०१८ को बॉक्स ऑफिस पर कंगना रानौत की महँगी ऐतिहासिक फिल्म मणिकर्णिका सैफ अली खान के बाज़ार और रजनीकांत का काल जैसी फिल्मों के साथ प्रतिस्पर्धा करती नज़र आयेगी। द पास्ट का निर्देशन नवोदित गगन पुरी ने किया है। अपनी फिल्म की कहानी का खुलासा तो वह नहीं करते।  लेकिन, फिल्म के बारे में बताते हुए वह कहते हैं, "हॉरर जॉनर में अभी बहुत कुछ किया जाना बाकी है। हमने हॉरर के उस क्षेत्र में जाने की कोशिश की गई है, जिसे अभी तक खंगाला नहीं गया है। आप अगर इस फिल्म को देखने के बाद रात में डरे नहीं तो फिर अपने फिल्म देखी ही नहीं।"  


Friday, 9 March 2018

अक्टूबर में क्यों नहीं सो पाए थे वरुण धवन ?

एक्टर वरुण धवन की फिल्म अक्टूबर का फर्स्ट लुक पोस्टर काफी कुछ कहानी बयां करने वाला है।  इस पोस्टर में वरुण धवन हरी  घास में लेते हुए हैं।  उनका चेहरा  दाढ़ी से भरा है।  वह गहरे सोच में डूबे लग रहे हैं।  इस पोस्टर से अक्टूबर में वरुण के किरदार की कहानी बयां तो नहीं होती, लेकिन यह ज़रूर पता चलता है कि वरुण धवन जुड़वाँ २ तक अपने सभी किरदारो से काफी अलग किरदार कर रहे हैं।  वरुण धवन ने फिल्म बदलापुर में ज़रूर  गंभीर किरदार किया था।  लेकिन, बदलापुर की कहानी बदले की थी।  यह बात दावे के साथ अक्टूबर के लिए नहीं कही जा सकती।  अक्टूबर में अपनी भूमिका को लेकर वरुण धवन काफी  उत्साहित है।  अक्टूबर का निर्देशन शूजित सरकार ने किया है।  शूजित टफ टास्क मास्टर माने जाते हैं।  वह अपनी फिल्म के चरित्र को वास्तविकता के करीब लाने के लिए अपने कलाकारों को पुश करते हैं।  फिल्म के एक सीन के लिए वरुण धवन को बेहद उदास, थका और टूटा हुआ नज़र आना था।  उनके संवादों में कमज़ोरी झलकनी चाहिए थी।  शूजित नहीं चाहते थे कि वरुण के चेहरे पर मेकअप लगा कर थका और टूटा दिखाया जाये।  इसलिए, उन्होंने वरुण को ताकीद थी कि वह कुछ दिन, लगभग एक हफ्ता या तो बिलकुल न सोएं या सिर्फ एक दो घंटा।  वरुण धवन अपनी भूमिका के लिए  कितने उत्साहित  रहे होंगे कि उन्होंने शूजित सरकार के आदेश को तत्काल मान लिया।  इसके फलस्वरूप, उनका वह सीन बेहद स्वाभाविक बन गया।  इस फिल्म में नया चेहरा बनिता संधू नायिका हैं।  वरुण धवन फिल्म में अपने परफॉरमेंस के लिए बनिता संधू को श्रेय देते हैं।  उनका कहना है कि  बनिता ने इस फिल्म में अपना सब कुछ झोंक दिया।  एक को-स्टार का बढ़िया अभिनय आपको उत्साहित करता है।  अक्टूबर अगले महीने १३ अप्रैल को रिलीज़ हो रही है।  



राहुल शर्मा ने घटाया एक्स रे के लिए २० किलो वजन

कौन कहता है कि बॉलीवुड में केवल महिलाओं को शारीरिक रूढीवादिताओं से निपटना पड़ता हैऐसे पुरुष भी हैं, जो इस तरह के पूर्वाग्रहों के शिकार होते हैं और अवसरों पर हार जाते हैं! आने वाले स्टार राहुल शर्मा ने हिंदी फिल्म उद्योग में अपना रास्ता बनाने के लिए कई बाधाओं को तोड़ दिया और २० किलो वजन कम करके महान बदलाव का उत्कृष्ट उदाहरण है।
बिहार के मुजरपुर से राहुल ने अपने रंगरूप के बारे में काफी सामना किया है। विदूर चतुर्वेदी की अभिनय अकादमी से अभिनय में औपचारिक प्रशिक्षण लेने के बावजूदअपने शुरुआती ऑडिशन मेंराहुल ने अपने अभिनय और रंगरुप के लिए अस्वीकार किएलेकिन अपना वजन कम करके और रंगरुप में सुधार करने का दावा किया। राहुल ने कहा, "हांयह सच है। रंगरुप और मोटापे की वजह से रिजेक्ट किया था। लेकिन अंत में वह अपनी पहली फिल्म 'एक्स रे -  इनर इमेज के चुने गए।
शर्मा ने कहा, "मैं ऑडिशन के लिए गया था जहां लोगों को मेरी प्रतिभा की तुलना में मेरी पसंद में अधिक रुचि थी। लेकिन यह फिल्म उन सभी लोगों के लिए मेरा जवाब है।" "मैंने इसे दूर करने के लिए कड़ी मेहनत की थी। मैंने अपने अभिनय कौशल को और भी परिष्कृत कियाऔर कुछ कैमेरा प्रशिक्षण भी हासिल किया और यह सब २० किलो वजन करके ही हुआए! यात्रा कठिन थीमैं इस शरीर को पाने के लिए पर्याप्त भोजन और कसरत से चला गया। मुझे खुशी है कि यह मेरे लिए काम करती है, "राहुल ने कहाजो वरुण धवन और टाइगर श्रॉफ जैसे अभिनेताओं से काफी प्रेरित हैं! राहुल ने कहा, "मुझे लगता है कि वे महान अनुशासन का प्रदर्शन करते हैं और यही वरुण और टाइगर दोनों के बारे में मैं प्रशंसा करता हूं। वे मुझे खुद पर मेहनत करने के लिए प्रेरणा देते हैं और इसलिए मैं उनके जैसा बनना चाहता हूं।"

संगीत वीडियो के साथ शुरू करना और कई फैशन शो होने के बादराहुल अपनी पहली फिल्म के बारे में बेहद उत्साहित हैं। "यह फिल्म राजीव एस. रुईया द्वारा निर्देशित एक थ्रिलर है," राहुल ने बहुत सावधानी से खुलासा करते हुए अधिक जानकारी देने से मना कर दिया। फिल्म का निर्माण बाबा मोशन पिक्चर्स ने किया है।


जॉन अब्राहम बनेंगे रॉ यानि रोमियो, अकबर और वालटर - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

जॉन अब्राहम बनेंगे रॉ यानि रोमियो, अकबर और वालटर

जॉन अब्राहम ने कई फिल्मों में एजेंट या पुलिस किरदार खेले हैं।  वह मद्रास कैफ़े में सैन्य अधिकारी और रॉकी हैंडसम मे पूर्व रॉ एजेंट बने थे।  लेकिन, अब लगता है वह फिर से रॉ एजेंट बनने जा रहे हैं।  काफी समय से यह खबर गर्म थी कि एक फिल्म रॉ बनाई जा रही  है।   इस फिल्म के लिए सुशांत सिंह राजपूत को साइन किया गया था।  लेकिन, सुशांत सिंह ने दूसरी फिल्मों में व्यस्तता के कारण इस स्पाई थ्रिलर फिल्म को तवज्जो नहीं दी।  अब इस फिल्म में जॉन  अब्राहम को ले लिया  गया है।  आज खुद  जॉन अब्राहम ने  इसका ऐलान अपने ट्विटर पेज से किया।   उन्होंने एक पोस्टर के ज़रिये  इसकी जानकारी दी।  इस फिल्म का नाम रोमियो अकबर वालटर है।  पोस्टर में फिल्म में हर नाम के पहले अक्षर को लाल रंग से उभारा गया है।  इससे फिल्म का छोटा टाइटल रॉ बन जाता है।  इस फिल्म के निर्माता धीरज वधावन, अजय कपूर, वनीसा वालिया और गैरी ग्रेवाल है।  इस फिल्म को निर्देशित करेंगे रोब्बी ग्रेवाल।  इस फिल्म की  कहानी भी रोब्बी ने ही लिखी है।  यह फिल्म १९७१ के भारत पाकिस्तान युद्ध की पृष्ठभूमि पर है।  सूत्र बताते हैं कि इस फिल्म की कहानी से वास्तविक घटनाओं को चित्रण होगा।  फिल्म की शूटिंग १ जून से शुरू होगी।  यह शूटिंग गुजरात, श्रीनगर और नेपाल में ६० दिनों में एकमुश्त होगी और फिल्म पूरी होने तक चलेगी।  इस फिल्म में जॉन अब्राहम की  भूमिका के बारे में अंदाज़े ही लगाए जा  सकते हैं।  लेकिन, सुशांत सिंह राजपूत को लिए जाने के दौरान यह खबर फैली थी कि एक ही एक्टर यानि सुशांत ही रोमियो भी होंगे, अकबर और वालटर भी।  चूंकि, फिल्म का नायक रॉ एजेंट है, इसलिए वह इन तीनों नामों और बदले वेश में अपना काम अंजाम देगा।  इसे देखते समय ऐयारी की याद आ सकती है।  फिल्म के इस साल के आखिर में रिलीज़ होने की संभावना है।  जॉन अब्राहम की फिल्म परमाणु द स्टोरी ऑफ़ पोखरण ६ अप्रैल को रिलीज़ हो रही है। 

जब अनुराग बासु ने इलीना को किया था प्रैंक - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

जब अनुराग बासु ने इलीना को किया था प्रैंक !

यह किस्सा, खुद अनुराग बासु ने ही सुनाया था कि उन्होंने कैसे इलीना डिक्रूज़ को बर्फी के सेट्स पर प्रैंक किया था।  यह सभी जानते हैं कि हिंदी फिल्म  इंडस्ट्री से इलीना का पहला परिचय अनुराग बासु ने ही कराया था।  उस समय तक इलीना साउथ का बड़ा नाम बन चुकी थी।  अनुराग बासु ने, फिल्म बर्फी (२०१२) में एक अहम् भूमिका में रणबीर कपूर और प्रियंका चोपड़ा के साथ इलीना को भी  लिया था। हिंदी फिल्मों के रणबीर कपूर और प्रियंका चोपड़ा जैसे बड़े सितारों के बावजूद इलीना ने अपनी सशक्त भूमिका और प्रभावशाली अभिनय से दर्शकों को प्रभावित किया था।  इसी का नतीजा था कि इलीना आज  हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में जम चुकी हैं।  पिछले दिनों, वह अजय देवगन के साथ अपनी फिल्म रेड के प्रमोशन पर सोनी से प्रसारित सुपर डांसर चैप्टर २ में गई थी। इलीना के सेट पर पहुंचते ही अनुराग बासु पुरानी यादों में खो गए।  उन्होंने इलीना का गर्मजोशी से स्वागत किया।  उन्होंने, कुछ पुरानी यादें दर्शकों के साथ भी साझा की।  उन्होंने यह रहस्य भी खोला कि कैसे उन्होंने पहले दिन इलीना को प्रैंक किया था।  अनुराग ने बताया कि जब इलीना सेट पर पहुंची तो उन्होंने इलीना से कहा कि वह एक पॉट उठायें।  उसे अपनी कमर पर रखे और कैटवाक करते हुए रणबीर तक पहुंचे और फिर उसे देखें।  इलीना ने बखूबी ऐसा ही किया।  लेकिन, इलीना उस समय सब कुछ समझ गई कि यह उनका  कोई शॉट नहीं था, जब यूनिट के लोगों सहित सभी हंसने लगे।  अनुराग बासु ने ऐसा क्यों किया।  अनुराग ने इसे एक्सप्लेन भी किया, "मैं इलीना के पहले दिन की नर्वस्नेस को ख़त्म करना चाहता था।" यह सुन कर इलीना भी पुराने पल याद करते हुए हंस पड़ी।  

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर सोसाइटी चाय का डिवास एट द ओपेरा - क्लिक करें 

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर सोसाइटी चाय का डिवास एट द ओपेरा (Sounds of Society – Divas at the Opera)

यमला पगला दीवाना फिर से में दीवाने हुए शत्रुघ्न, रेखा और सोनाक्षी !

देओल अभिनेताओं धर्मेन्द्र, सनी देओल और बॉबी देओल की फिल्मों के दर्शकों के लिए यह खुशखबर जैसी है । यमला पगला दीवाना फिर से में एक मेडले रखा गया है । इस मेडले को रेमो डिसूज़ा ने कोरियोग्राफ किया है। इस मेडले की काफी शूटिंग पूरी भी हो चुकी है ।  इस मेडले में कई पुरानी फिल्मों के गीतों के रिक्रिएशन सुनने को मिलेंगे । इन गीतों पर नई और पुरानी पीढ़ियों के एक्टर नॉस्टेल्जिया बिखेरते दिखाई देंगे । फ़िलहाल की ख़बरों के अनुसार धर्मेन्द्र और रेखा की ७० के दशक की फिल्म कहानी क़िस्मत की के रफ़्ता रफ़्ता देखो आँख मेरी लड़ी रे के गीत पर खुद धर्मेन्द्र और रेखा थिरकते नज़र आयेंगे । इस मेडले में, शत्रुघ्न सिन्हा और उनकी बेटी सोनाक्षी सिन्हा भी नज़र आयेंगे । शत्रुघ्न सिन्हा और धर्मेन्द्र की मर्दाना जोड़ी ने कभी अपनी एक साथ १९ फिल्मों से दर्शकों का मनोरंजन किया है । इसलिए, जब धर्मेन्द्र की फिल्म के लिए बुलावा आया तो शॉटगन को आना ही था । सोनाक्षी सिन्हा के करियर की शुरुआत सलमान खान की फिल्म दबंग से हुई थी । यमला पगला दीवाना फिर से में सलमान खान भी मेडले में थिरकते दिखाई देंगे । ऐसे में, जब गीत में सलमान खान हो तो बुलाया जाये और सोनाक्षी न आये, ऐसा हो ही नहीं सकता । सोनाक्षी सिन्हा अपने डैडी सिन्हा के साथ शम्मी कपूर और आशा पारेख की सस्पेंस थ्रिलर फिल्म तीसरी मंजिल के गीत ओ मेरे सोना रे सोना पर डांस कर रही होंगी । अभिनेत्री रेखा, शत्रुघ्न सिन्हा के साथ तो नहीं, सलमान खान के साथ इस मेडले में ज़रूर थिरकती नज़र आयेंगी । रेखा और सलमान खान, बीवी हो तो ऐसी के ३० साल बाद एक साथ स्क्रीन शेयर कर रहे होंगे । इन सभी एक्टर के हिस्से की शूटिंग की जा चुकी है । अभी इस मेडले से दूसरे एक्टर भी जुड़ सकते हैं । जिनके बारे में बाद में पता चलेगा । सनी देओल और बॉबी देओल की रील लाइफ भाइयों वाली फिल्म यमला पगला दीवाना फिर से में रियल लाइफ पापा धर्मेन्द्र रील में पेइंग गेस्ट बने हैं । इस फिल्म को पंजाबी फिल्मों के निर्देशक नवनियत सिंह ने निर्देशित किया है । यह उनकी डेब्यू हिंदी फिल्म है । फिल्म की नायिकाओं में कृति खरबंदा और नेहा शर्मा के नाम उल्लेखनीय हैं। 

क्या सीक्वल के बजाय ट्राइलॉजी  पर ख़त्म होगी टाइगर -  पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Thursday, 8 March 2018

क्या सीक्वल के बजाय ट्राइलॉजी पर ख़त्म होगी टाइगर ?

हालाँकि, यह दूर की कौड़ी है।  लेकिन, यह कौड़ी यशराज फिल्म्स और अली अब्बास ज़फर ने ही उछली थी। बॉक्स ऑफिस पर, ३००+ का कारोबार करने वाली, एक था टाइगर की सीक्वल  फिल्म टाइगर जिंदा है के आखिर के सीन के संवाद याद कीजिये।  वह अपने रॉ में बॉस से कहता है, "जब भी यह देश मुसीबत मे होगा, याद रखना, टाइगर अभी जिंदा है।  यह संकेत था कि टाइगर फ्रैंचाइज़ी अभी ख़त्म नहीं हुई है।  उसी समय फिल्म देख कर निकलते सलमान खान के फंस फैंस के चेहरे खिले हुए थे कि टाइगर अभी ज़िंदा है।  लेकिन, फिलहाल अगले  दो सालों तक टाइगर ट्राइलॉजी की तीसरी फिल्म की रिलीज़ नज़र नहीं आती।  अगले साल की ईद पर भारत रिलीज़ होनी है।  इस  फिल्म में, अली अब्बास ज़फर और सलमान खान की जोड़ी, सुल्तान और टाइगर ज़िंदा है के बाद तीसरी बार नज़र आएगी।  इसलिए, टाइगर ट्राइलॉजी की तीसरी फिल्म २०१९ से पहले शुरू नहीं हो पाएगी। फिर, सलमान खान को अपने भाई की फिल्म दबंग भी करनी है। लेकिन, खबरों पर यकीन किया जाए तो यशराज फिल्म्स के सर्वेसर्वा आदित्य चोपड़ा ने  भारत पूरी करने के बाद टाइगर सीरीज की आखिरी फिल्म पर काम शुरू करने के निर्देश दिए हैं।  सूत्र बताते हैं कि यह फिल्म टाइगर की आखिरी फिल्म होगी।  यह काफी महँगी फिल्म होगी।  इस फिल्म की रिलीज़ २०२० में किसी उचित तारिख में होगी।  यानि कि इस ट्राइलॉजी फिल्म में अली अब्बास ज़फर, सलमान खान और कटरीना कैफ की तिकड़ी तीसरी बार  बॉक्स ऑफिस पर धावा बोलेगी।




स्टार सिस्टम पहले जैसा नहीं रहा - अजय देवगन

निर्देशक राजकुमार गुप्ता ने आमिर में राजीव खंडेलवाल को निर्देशित करने के बाद, दो फिल्मों नो वन किल्ड जेसिका और घनचक्कर में  विद्या बालन और रानी मुख़र्जी जैसे सशक्त  एक्ट्रेस को निर्दशित किया। अब वह रेड में अजय देवगन को इनकम टैक्स अफसर बना कर आ रहे हैं।  अजय  देवगन इस फिल्म से कैसे जुड़े ? क्या स्टार सिस्टम ख़त्म हो रहा है ?  सिंघम और गोलमाल की अगली किस्ते आएंगी ? इन सब पर चर्चा हुई अजय देवगन से - 
फिल्म रेड से कैसे जुड़ना हुआ ?
मुझे फिल्म की कहानी सुनाई गयी थी। यह रीयल घटना पर आधारित कहानी है। जिसकी वजह से मैंने हाँ कह दिया।  
किरदार के बारे में बताएं ?
मेरा किरदार अमय पटनायक का है जो की इनकम टैक्स ऑफिसर है। अस्सी के दशक में किस तरह से एक बहुत बड़ी रेड मारी गयी थी, उसी के इर्द गिर्द यह फिल्म घूमती है। 
कभी आपके घर पर रेड पड़ी ?
हाँ , एक बार मेरे यहां भी रेड पड़ी थी मुझे लगता है, वह ९० के दशक की बात थी। हालांकि मैं शहर में नहीं था। मैं कहीं बाहर फिल्म की शूटिंग कर रहा था। रियल रेड लगभग दो दिन चली थी,  लेकिन आखिरकार ऑफिसर्स को कुछ नहीं मिला। 
डायरेक्टर राजकुमार गुप्ता के साथ काम कैसा रहा ?
वो बहुत ही सीधा इंसान है, लेकिन काम बहुत अच्छा करता है। राजकुमार का डायरेक्शन सेन्स बहुत बढ़िया है। 
रेड फिल्म के गाने काफी सराहे जा रहे हैं ?
हाँ मुझे अच्छे लिखे हुए गाने काफी पसंद आते हैं। अभी तक रिलीज हुए दोनों गाने जबरदस्त हैं और अच्छे भी लग रहे हैं। 
आपका घर पे क्रिटिक कौन है ?
मेरे काम के बारे में काजोल से ज्यादा मेरी बेटी नीसा क्रिटिक है। वह सब कुछ बोल देती है, उसे कैसी भी फिल्म लगती है। 
इंडस्ट्री में स्टार सिस्टम ख़त्म हो रहा है ?
मुझे लगता है कि स्टार सिस्टम अब पहले जैसा नहीं रहा। हम लोग लकी थे कि हमारे फैंस काफी रॉयल थे जो आज भी है। आजकल के जो दर्शक हैं वह काफी सोच समझकर फिल्मों का चयन करते हैं। यही कारण है कि अब वही फिल्में बनानी होंगी, जिन्हें दर्शक सिनेमाघर तक जा कर के देखना पसंद करें। 
सिंघम और गोलमाल की अगली किश्त आएगी ?

दोनों फिल्मों की अगली कहानी भी जल्द सुनने को मिलेगी। बस हमें इंतजार है एक अच्छी स्क्रिप्ट का। स्क्रिप्ट पर काम चल रहा है। 




करण सिंह ग्रोवर वॉयस ओवर करेंगे और चलाएंगे फिरकी !

करण सिंह ग्रोवर को, फिल्मों में अपेक्षित सफलता नहीं मिली।  कसौटी ज़िन्दगी के शरद और क़ुबूल है के असद की भूमिका में करण को काफी पसंद किया गया था।  इसीलिए, दिल्ली के इस सिख लडके को अलोन और हेट स्टोरी ३ जैसी भयावनी और इरोटिक फ़िल्में मिल भी गई।  लेकिन, शायद यह फिल्मों का गलत चुनाव था।  वह  एक ख़ास खांचे में फंस गए और दूसरे जॉनर से दूर हो गए।अलोन की शूटिंग के दौरान, करण का फिल्म की नायिका बिपाशा बासु से रोमांस चला।  जल्द ही दोनों  ने शादी कर ली।   अभिनय में बने रहने के लिए, करण ने काफी पापड बेले।   उन्होंने, फिल्मों के  अलावा वेब सीरीज जुदाई भी की।  इस समय उनकी दो फ़िल्में ३ देव और फिरकी निर्माण के विभिन्न चरण में हैं।  फिरकी के निर्देशक अंकुश भट्ट है।  यह एक गैंगस्टर एक्शन फिल्म है।  इस फिल्म में नील नितिन मुकेश के अलावा करण सिंह ग्रोवर, जैकी श्रॉफ, के के मेनन और संदीपा धर भी हैं।  इस फिल्म की तमाम शूटिंग लंदन में हुई है।  अब करण सिंह ग्रोवर वॉयस ओवर भी करेंगे।  वह एक एनीमेशन सीरीज के मुख्य अनिमेन्टेड किरदार को अपनी आवाज़ देंगे।  फिल्म के निर्माताओं को करण की भारी और गहरी आवाज़ इस  किरदार के लिए फिट लगी थी।  खुद करण को एनीमेशन फ़िल्में पसंद हैं।  इसलिए, वह इस  सीरीज के लिए काफी उत्सुक हैं।  करण का यह वॉयस ओवर इस साल के मध्य तक पूरा हो जायेगा।

वाडा चेन्नई के शतरंज खिलाड़ी  धनुष - पढ़ने के लिए  क्लिक करें 

वाडा चेन्नई के शतरंज खिलाड़ी धनुष

यह फर्स्ट लुक, तमिल फिल्म वाडा चेन्नई का है।  लइका प्रोडक्शंस, वंडरबार फिल्म्स और ग्रास रूट की फिल्म वाडा चेन्नई के नायक धनुष हैं। वह इस फिल्म में राष्ट्रीय स्तर के शतरंज खिलाड़ी की  भूमिका कर रहे हैं। इस फिल्म का निर्माण ट्राइलॉजी के तौर पर किया जा रहा है। यानि इसके दो भाग और बनाये जायेंगे। फिल्म की दूसरी मुख्य भूमिकाओं में समुथिरकनी, ऐश्वर्य राजेश और एंड्रिया जेरेमिया के नाम शामिल है।  खास बात यह है कि वाडा चेन्नई का निर्माण २००९ में शुरू किया जाना था। लेकिन इस फिल्म का ऐलान ही २०११ में संभव हो सका।  फिल्म की शूटिंग मार्च २०१२ से शुरू हुई। कुछ समय तक इस फिल्म को बंद भी कर दिया गया। इसमे बाद, मई २०१५ में फिर फिल्म के नए कलाकारों का ऐलान हुआ। मगर, शूटिंग की शुरुआत पिछले साल जून २०१७ से ही हो सकी। इस फिल्म के निर्देशक वेत्री मारन हैं। वेत्री मारन को अब तक चार राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिल चुके हैं। उन्होंने, २०११ में फिल्म आडुकलम के लिए श्रेष्ठ निर्देशक और श्रेष्ठ पटकथा का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीता। उनकी, २०१५ में रिलीज़ फिल्म कक्का मुत्तई को श्रेष्ठ बाल फिल्म का पुरस्कार मिला। चौथा राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार, २०१६ में विसारणाई फिल्म के लिए श्रेष्ठ तमिल फिल्म का मिला। वही, धनुष ने वेत्री की फिल्म आडुकलम के लिए श्रेष्ठ अभिनेता का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीता है। इस फिल्म के निर्माण में ८० करोड़ खर्च हुए हैं।


एक आधुनिक प्रेम कहानी 'ये प्यार नहीं तो क्या है' - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

एक आधुनिक प्रेम कहानी 'ये प्यार नहीं तो क्या है'

सोनी एंटरटेनमेंट ने कहानी कहने की अपनी अनोखी कला से एक दूजे के वास्ते, कुछ रंग प्यार के ऐसे भी और बड़े अच्छे लगते हैं जैसे प्यार और रोमांस के विभिन्न रंग बिखेरे हैं। बिंदु और एसजे स्टूडियोज के साथ साझेदारी में अब यह चैनल ये प्यार नहीं तो क्या है  में रोमांस की एक अनछुई, प्रसन्नचित्त पर दिलचस्प दुनिया लेकर आया है। यह सिद्धांत सिन्हा (नमित खन्ना) और अनुष्का रेड्डी (पलक जैन) के प्यार का वह रंग है जो अनकहा लेकिन स्पष्ट है, अव्यक्त लेकिन महसूस करने वाला है। सिद्धांत सिन्हा अपने करियर में प्रसिद्धि और सफलता पाने के लिए अंधाधुंध गति से दौड़ रहा है, लेकिन फिर भी उसे कुछ खोया हुए लगता है. यह क्या है? देश के सबसे बड़े 'बिजनस टाइकून्स' में से एक की बेटी अनुष्का रेड्डी उस समृद्धता से दूर है, जिसमें उसकी परवरिश की गई है . संवेदनशील पर प्रतिस्पर्धी अनुष्का के पास वह सब कुछ है जिसकी इच्छा कोई भी व्यक्ति कर सकता है, फिर भी वह अपनी उन भावनाओं को नहीं छोड़ सकती है, जो उसके मन में सिद्धांत के लिए है . क्यों? अपने दर्शकों को पूरी तरह से अलग सिनेमैटिक अनुभव देने और इसके किरदारों की दुनिया को जीवंत करने के लिए इस पूरे शो की शूटिंग दिल्ली की असली लोकेशंस में की जा रही है। टेलीविजन पर अनुष्का रेड्डी की अमीर और समृद्ध दुनिया दर्शकों के लिए विस्मयकारी और अनदेखा अनुभव होगा। इस शो से नमित खन्ना और पलक जैन अपना टीवी डेब्यू कर रहे हैं. उनके साथ मनीष चौधरी, अनुराग अरोड़ा, अल्का अमीन, अंकित राज, शहाना वर्मा और अन्य की ख़ास भूमिकाये हैं। ये प्यार नहीं तो क्या है १९ मार्च से परसारित होगा. 


विवाहेतर संबंधों का बेपनाह ट्विस्ट - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

विवाहेतर संबंधों का बेपनाह ट्विस्ट

जेनिफ़र विंगेट के शो बेहद की तरह बेपनाह में भी ट्विस्ट एंड टर्न बेपनाह हैं। तभी तो इस थ्रिलर शो का टाइटल बेपनाह रखा गया है।  इस शो की कहानी इस मिथ्याभास पर लिखी गई है कि दो गलत मिल कर सही साबित होते हैं। क्या यह विरोधाभास नहीं। इसीलिए, तो यह शो दिलचस्प है। यह सीरियल आदित्य और जोया की प्रेम कहानी के इर्दगिर्द घूमता है। आदित्य और जोया दोनों ही विवाहित है। यह जानते हुए भी आदित्य ज़ोया से प्रेम करने लगता है और जोया मना नहीं करती। इस शो में आदित्य की भूमिका हर्षद चोपड़ा कर रहे हैं। टीवी दर्शक हर्षद को सीरियल लेफ्ट राईट लेफ्ट के कैडेट अली बेग की भूमिका से पहचानते है। वह १० टेली सीरियल कर चुके हैं। वहीँ, जेनिफ़र विंगेट को संजय लीला भंसाली के शो सरस्वती चन्द्र की कुमुद के तौर पर अच्छी खासी पहचान मिली। जेनिफ़र अब तक कोई २४ शो कर चुकी हैं। उन्होंने, सीरियल बेहद में माया मेहरोत्रा के किरदार से दर्शकों को बुरी तरह से चौंकाया था। हर्षद और जेनिफ़र पिछले कई सालों से टीवी इंडस्ट्री में हैं तथा एक दूसरे को जानते हैं। लेकिन, यह दोनों पहली बार बेपनाह में स्क्रीन शेयर कर रहे हैं। इस शो में जोया के पति यश की भूमिका सहबान अज़ीम, आदित्य की पत्नी पूजा की भूमिका नमिता दुबे ने की है। इस शो का निर्माण गुजरे जमाने के एक्टर प्रेमनाथ और बीना रॉय के बेटे प्रेमकिसन ने किया है। प्रेमकिसन ने राजश्री की फिल्म दुल्हन वही जो पिया मन भाये जैसी बड़ी फिल्म की है। इसके बावजूद उनका फिल्म करियर जम नहीं सका। लेकिन, बतौर निर्माता अपने शो में वह काफी सफल हो रहे हैं। इस शो का प्रसारण, १९ मार्च से कलर्स पर होगा। 

उत्कर्ष का परिचय करवा कर अनिल शर्मा ने मनाया अपना जन्मदिन  - क्लिक करें 

उत्कर्ष का परिचय करवा कर अनिल शर्मा ने मनाया अपना जन्मदिन

ग़दर शर्मा के नाम से मशहूर फिल्म निर्माता - निर्देशक अनिल शर्मा ने ७ मार्च को अपना जन्मदिन मनाया।  आज वह ६३ साल  हो गए।  इस मौके को ज़्यादा बढ़िया सेलिब्रेट करने के लिए अनिल  शर्मा ने आज ही के दिन अपने बेटे उत्कर्ष शर्मा का परिचय मौजूद मीडिया से करवाया।  उत्कर्ष शर्मा, अपने पिता अनिल शर्मा निर्देशित फिल्म जीनियस से फिल्म डेब्यू कर रहे हैं।  इस मौके पर फिल्म की नायिका इशिता चौहान भी मौजूद थी।  अनिल शर्मा को ६६वे जन्मदिन की बधाई देने के लिए ६१ साल के सनी देओल अपने छोटे भाई बॉबी देओल के साथ पहुंचे थे।  उत्कर्ष ने, आगे बढ़ कर सनी देओल के पैर छुए।  सनी देओल ने  अनिल शर्मा को मिठाई खिला कर जन्मदिन की बधाई दी।  यहाँ याद दिला दें कि उत्कर्ष ने, १५ जून २००१ को एक्शन फिल्म ग़दर एक प्रेम कथा में सनी देओल और अमीषा पटेल के बेटे की भूमिका से अपने फिल्म करियर की शुरुआत की थी।  जीनियस उनकी बतौर नायक डेब्यू फिल्म है।  अनिल शर्मा और सनी देओल का बड़ा हिट साथ रहा है।  इस जोड़ी ने, पांच फ़िल्में ग़दर एक प्रेम कथा, द हीरो : लव स्टोरी ऑफ़ अ स्पाई, अपने और सिंह साहब द ग्रेट जैसी हिट फ़िल्में की हैं।  इससे पहले, अनिल शर्मा ने पापा धर्मेंद्र के साथ हुकूमत, एलान ए जंग, फ़रिश्ते, तहलका, पुलिस वाला गुंडा, आदि फ़िल्में बनाई हैं।  देओलों के साथ बनाई गई अनिल शर्मा की  तमाम फ़िल्में सुपरहिट रही हैं।  
दर्शकों की धड़कन बढ़ा देगा प्रभुदेवा का मरक्यूरी ट्रेलर - क्लिक करें 

दर्शकों की धड़कन बढ़ा देगा प्रभुदेवा का मरक्यूरी ट्रेलर

हिंदी फिल्म दर्शक, दक्षिण के कोरियोग्राफर, निर्देशक और अभिनेता प्रभुदेवा को एक अच्छे डांसर और हास्य अभिनेता के तौर पर पहचानती है।  प्रभुदेवा की डब फिल्मों तमिल  काधलन/ हमसे है मुक़ाबला, रासैया/छलियामिस्टर रोमियो, आदि ने  हिंदी दर्शकों के दिमाग में उनकी छाप बना दी थी।  नब्बे के दशक में प्रभुदेवा पर फिल्माया गया मुक्काला मुक़ाबला गीत बेहद पॉपुलर हुआ था। बतौर डायरेक्टर उनकी पहली  हिंदी फिल्म वांटेड ने सलमान खान को हिंदी फिल्मों का सुपरस्टार बना दिया था। उन्होंने अक्षय कुमार के साथ राउडी राठौर और  शाहिद कपूर के साथ आर  राजकुमार जैसी हिट फ़िल्में भी निर्देशित की।  अब वह सलमान खान की फिल्म दबंग ३ का निर्देशन करने जा रहे हैं।  प्रभुदेवा को बतौर अभिनेता एबीसीडी और एबीसीडी २ में देखा गया।  बहुत कम हिंदी फिल्म दर्शक जानते होंगे कि प्रभुदेवा जितना अच्छे कोरियोग्राफर हैं, जितने अच्छे डांस डायरेक्टर और फिल्म डायरेक्टर है और जितने अच्छे हास्य अभिनेता हैं, उतनी ही अच्छी तरह से दर्शकों को डरा भी सकते हैं।  जिन दर्शकों ने, प्रभुदेवा की तूतक तूतक तूतिया और डेवि (ल) जैसी तमिल हॉरर फ़िल्में देखी हैं, वह प्रभुदेवा के हॉरर में कॉमेडी की प्रतिभा से परिचित हैं।  लेकिन, अब हिंदी दर्शक  प्रभुदेवा को पूरी गंभीरता से डराते हुए देख सकते हैं।  यह फिल्म एक मूक फिल्म मर्क्युरी है।  इस फिल्म का निर्देशन कार्तिक सुब्बीराज ने किया है। इस फिल्म में प्रभुदेवा का किरदार काफी भयावना है।  इस फिल्म का टीज़र ट्रेलर देखिये। प्रभुदेवा को दीवाल पर चढ़ता देख कर आपकी सचमुच चीख निकल आएगी। मरक्यूरी, १३ अप्रैल को हिंदी, तमिल, तेलुगु और मलयालम में रिलीज़ की जाएगी।  ऊपर फिल्म का ट्रेलर देखिये। मगर चीखिएगा नहीं।


चीन की सेना को खदेड़ देने वाली 'पलटन' - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

चीन की सेना को खदेड़ देने वाली 'पलटन'

अभी तक यह अनुमान लगाया जा रहा था कि बॉलीवुड की युद्ध फिल्मों के महारथी फिल्मकार जेपी दत्ता की फिल्म पलटन भारत और चीन के बीच १९६२ में हुए युद्ध पर आधारित है। इस युद्ध में भारत को चीन से करारी हार मिली थी और चीन ने भारत के बड़े हिस्से पर जबरन कब्ज़ा कर लिया था। लेकिन, अब इस फिल्म का नया पोस्टर जारी करते हुए, जेपी दत्ता ने साफ कर दिया है कि फिल्म पलटन १९६२ के नहीं बल्कि १९६७ में चीन और भारत के बीच हुए युद्ध की अनकही सच्ची कहानी है। १९६७ का युद्ध ११ सितम्बर से १५ सितम्बर के मध्य नाथू ला और चो ला में हुआ था। चो ला पर कब्ज़े के लिए दोनों सेनाओं के बीच सिक्किम में कई झड़पें हुई / चीन की पीपल्स लिबरेशन आर्मी को १५ सितम्बर २०१७ को यहाँ से खदेड़ दिया गया। ऐसा ही एक युद्ध चो ला में अक्टूबर में हुआ था, जो उसी दिन ख़त्म भी हो गया। इस युद्ध मे भारतीय सेना के जांबाज़ सिपाहियों और ऑफिसरों ने चीन के कई बंकर और चौकियां नष्ट कर दी। पीपल्स लिबरेशन आर्मी को उस भारत से बुरी हार झेलनी पड़ी, जिसे उसने पाच साल पहले बुरी तरह से रौंद दिया था।  इस झड़प पर अभी तक किसी बॉलीवुड फिल्म निर्माता क्या, दूसरे निर्माताओं ने भी कोई फिल्म नहीं बनाई था। अब जेपी दत्ता ने इसे अंजाम दिया है तो दर्शकों का फर्ज़ बनता है कि बिना स्टार कास्ट का ख्याल किया, इस फिल्म को देखने जाएँ। इस फिल्म में सैन्य अधिकारी किरदार जैकी श्रॉफ, अर्जुन रामपाल, सोनू सूद, हर्षवर्द्धन राणे, गुरमीत चौधरी, रोहित रॉय, सिद्धांत कपूर, लव सिन्हा, अभिलाष चौधरी ने किये हैं। इनकी पत्नियों तथा दूसरे महिला किरदारों को एषा गुप्ता, सोनल चौहान, मोनिका गिल और दीपिका कक्कड़ ने किया है। भारतीय सेना के गौरव का एक नया पन्ना पलटने वाली फिल्म पलटन ७ सितम्बर को रिलीज़ हो रही है। 

जॉन अब्राहम की एसएमजे में नायिका आइशा शर्मा - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

जॉन अब्राहम की एसएमजे में नायिका आइशा शर्मा

निखिल अडवाणी ने लेखक मिलाप जावेरी को निर्देशक साबित होने का फिर एक मौका दे दिया है।  जाने कहाँ से आई है और मस्तीजादे जैसी फ्लॉप फिल्मों का निर्देशन कर चुके मिलाप जावेरी अब निर्माता निखिल आडवाणी और भूषन कुमार की फिल्म एसएमजे का निर्देशन करेंगे। एसएमजे एक डार्क एक्शन थ्रिलर फिल्म होगी। इस फिल्म के दो नायक जॉन अब्राहम और मनोज बाजपेई है। इस फिल्म का महूरत शॉट पिछले दिनों लिया गया। चूंकि, एसएमजे फिल्म लेखक मिलाप जावेरी की है, इसलिए इस फिल्म में जितने धुआंधार एक्शन होंगे, उतने ही तेज़ और धारधार संवाद होंगे। वैसे, इस एसएमजे का फुल फॉर्म क्या है, इस पर अनुमान लगाने का जिम्मा दर्शकों पर छोड़ दिया गया है ,शायद उत्सुकता बनाये रखने और बाद में इसका खुलासा करने के लिए। चूंकि, फिल्म में जॉन अब्राहम को मुख्य रूप से एक्शन करना है, इसलिए उनसे रोमांस लड़ाने के लिए एक अदद नायिका ज़रूरी हो जाती है। इस काम के लिए आइशा शर्मा को शामिल कर लिया गया है। आइशा शर्मा का परिचय केवल इतना है कि वह एक मॉडल हैं और क्या सुपर कूल हैं हम, तुम बिन २ और मुबारकां की एक नायिका नेहा शर्मा की छोटी बहन हैं। आइशा भी अपनी बड़े बहन की तरह उदार अंग प्रदर्शन पर भरोसा करती हैं। सोशल साइट्स पर उनके तमाम उघडे चित्र इसकी पुष्टि करते हैं। इसके बावजूद मिलाप जावेरी ने आइशा का स्क्रीन टेस्ट करने के बाद ही उन्हें फाइनल किया। आइशा  फिलहाल वर्कशॉप में व्यस्त हैं। वह १८ मार्च से अपने हिस्से की शूटिंग शुरू करेंगी। उत्तर की होने के कारण आइशा की हिंदी अच्छी है। लेकिन, मिलाप को आइशा की आवाज़ के उतार चढ़ाव पर ध्यान देना होगा। एसएमजे में रोमांटिक तडका मार रही, आइशा शर्मा की इच्छा भारतीय लारा क्रॉफ्ट बनने की है। 


शुरू होगी डॉन ३, होगी नई नायिका - पढ़ने के लिए क्लिक करें