नवदीप
सिंह की अनाम फिल्म में ज़ोया और मानव
पिछले दिनों, आनंद एल राज के बैनर कलरयलो प्रोडक्शंस
के अंतर्गत एक अनाम फिल्म का ऐलान किया गया था।
इस फिल्म में,
मुख्य भूमिका
सैफ अली खान की थी। फिल्म का निर्देशन
नवदीप सिंह को करना था। नवदीप सिंह ने, अभय देओल के साथ थ्रिलर फिल्म मनोरमा
सिक्स फ़ीट अंडर के आठ साल बाद, अनुष्का शर्मा की फिल्म एनएच १० का निर्देशन किया था। इन दोनों फिल्मों से साफ़ है कि नवदीप सिंह का
थ्रिल कहने का अंदाज़ अनोखा है। सैफ के बाद, इस फिल्म से जोया हुसैन और मानव विज को भी शामिल किया गया हैं।
जोया हुसैन का फिल्म डेब्यू इस बैनर की फिल्म मुक्केबाज़ से हुआ था। इस फिल्म के लिए ज़ोया ने साइन-लैंगुएज सीखी
थी। वह मेथड एक्टिंग की नायिका एक्टर बनकर उभरी । वही मानव विज ने फिल्म उडता
पंजाब, रंगून, फिलौर और नाम शबाना जैसी फिल्मों में महत्वपूर्ण किरदार निभाए है। अब
ज़ोया इस फिल्म के लिए घुड़सवारी सीख रही हैं। इस फिल्म में मानव पूरी तरह से
ट्रांसफॉर्म होंगे। कलर यलो प्रोडक्शंस के संस्थापक, आनंद एल राय कहते हैं, "इस फिल्म के लिए बोर्ड पर जोया हुसैन और
मानव का होना बेहद खुशी की बात है। दोनों बहुत अच्छे एक्टर हैं। यह दोनों पात्रों के मूल को गहराई से समझते है।
काम के प्रति उनका दृष्टिकोण इसका बयान करता हैं।
उन्हें सौंपी गई भूमिकाओं के लिए वे सही विकल्प हैं।"
रेस ३ में महिला चरित्र भी करेंगे हाथापाई !
कोरियोग्राफर
से डायरेक्टर बने रेमो डिसूज़ा की रेस फ्रैंचाइज़ी की तीसरी फिल्म रेस ३ के सात
चरित्रों का परिचय,
इन चरित्रों
के करैक्टर पोस्टर के माध्यम से दिया जा चुका है।
इन सात चरित्रों में सिर्फ दो ही महिला चरित्र है। इनमे एक चरित्र संजना का है और दूसरा जेसिका
का। संजना की भूमिका डेज़ी शाह ने की है, जबकि जेसिका जैक्विलिन फर्नॅंडेज़ बनी
है। इन दोनों अभिनेत्रियों के करैक्टर
पोस्टरों में जैक्विलिन फर्नॅंडेज़ और डेज़ी शाह के हाथों में गन है। फिल्म से जुड़े
सूत्र बताते हैं कि इन दोनों अभिनेत्रियों के किरदार एक दूसरे के कट्टर दुश्मन
हैं। दोनों के बीच तनातनी चलती रहती है।
लेकिन,
एक समय ऐसा
आता है, जब दोनों आमने सामने आ जाते हैं। दोनों के बीच लड़ाई होने लगती है। यह लड़ाई
हाथापाई की होती है। यानि हैण्ड टू हैण्ड
कॉम्बैट ! ख़ास बात यह है कि इस लड़ाई में, सिर्फ यह दोनों अभिनेत्रियाँ ही आपस में
भिड़ी होंगी । इस लड़ाई के लिए फिल्म के निर्देशक रेमो ने फिल्म के फाइट
कोरियोग्राफर से मिल कर, ख़ास फाइट कोरियोग्राफ की है । तो मज़ा आया न केवल यह सोच
कर कि दो खूबसूरत महिलाये किस प्रकार से हाथापाई करती लग रही होंगी ?
रणवीर
सिंह के आईपीएल में पांच करोड़
७ अप्रैल को,
जब देश में आईपीएल के क्रिकेट मैचों की शुरुआत होगी, उसकी ओपनिंग सेरेमनी में
रणवीर सिंह भी परफॉरमेंस कर रहे होंगे । आईपीएल के ११वे संस्करण की शानदार शुरुआत
के लिए रणवीर सिंह जैसा युवा और लोकप्रिय एक्टर से अच्छा चुनाव और कौन हो सकता है ।
रणवीर सिंह, बॉलीवुड में आज के सबसे अधिक सफल अभिनेताओं में शुमार किये जाते हैं ।
पद्मावत के बाद उनकी प्रशंसकों की संख्या में भारी इजाफा हुआ है । दर्शकों को उनकी
आगामी फिल्मों गली बॉयज और सिम्बा की बेताबी से प्रतीक्षा है । ख़ास बात यह है कि
रणवीर सिंह, १९८३ में पहला विश्व क्रिकेट कप जीतने वाली टीम पर फिल्म ८३ में कपिल
देव की भूमिका कर रहे हैं । जिन लोगों ने, रणवीर सिंह को डांस करते देखा है, वह
उनकी उर्जा के कायल हैं । उनका नृत्य बिजली की तरह होता है । उनकी अपीयरेंस भी
युवाओं के लिए प्रेरणा होती है । यहीं कारण है कि आईपीएल के आयोजकों ने, आईपीएल की
ओपनिंग में रणवीर सिंह का १५ मिनट का कार्यक्रम रखा है । इस कार्यक्रम के लिए
उन्हें पांच करोड़ की फीस चुकाई जाएगी । अब वक़्त बतायेगा कि रणवीर सिंह के
परफॉरमेंस की बदौलत आईपीएल का ११वा एडिशन कितना सफल होता है ?
बॉबी
देओल के मेंटर सलमान खान !
क्या सलमान
खान, बॉबी देओल के मेंटर बन गए हैं ? यह अनुमान इसलिए लगाया जा रहा है कि सलमान
खान की सिफारिश पर ही बॉबी देओल को फिल्म रेस ३ में लिया गया था । फिल्म में
सितारों की भीड़ के बावजूद, बॉबी की भूमिका काफी मज़बूत है । इस फिल्म के लिए बॉबी
देओल का फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन सलमान खान के निर्देश पर ही हुआ है । इतना ही नहीं,
खबर है कि सलमान खान की साजिद नाडियाडवाला निर्देशित फिल्म किक २ में भी बॉबी देओल
को शामिल कर लिया गया है । इतना ही नहीं, सलमान खान ने अपनी फिल्म भारत के
निर्देशक अली अब्बास ज़फर से कहा है कि वह बॉबी देओल के लिए कोई स्कोप वाला किरदार
फिल्म में डाले । दरअसल, भारत पूरी तरह से सलमान खान की फिल्म है । बॉबी देओल का
प्रभाव तभी पड़ेगा, जब उसमे उनकी भूमिका सशक्त होगी । सलमान खान क्यों बॉबी देओल की
दूसरी पारी संवारने में जुटे हुए हैं ? दरअसल, सलमान खान देओलों को काफी पसंद करते
हैं । वह बॉबी देओल और सनी देओल के पिता धर्मेन्द्र की फ़िल्में देख कर बड़े हुए हैं
। सनी देओल और सलमान खान बाल सखा हैं । दोनों की अच्छी दोस्ती है । इन दोनों का
करियर भी साथ शुरू हुआ है । सलमान खान, देओलों का कितना सम्मान करते हैं, इसका
अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि सलमान खान ने तीनों देओलों के अभिनय वाली फिल्म
यमला पगला दीवाना फिर से में एक आइटम सोंग करना मंज़ूर किया । यहाँ बताते चलें कि
सलमान खान ने बॉबी देओल को अपने टैलेंट कंपनी बीइंग टैलेंट से साइन किया है ।
क्या डेडपूल २ को भी मिलेगी बड़ी सफलता ?
एक्स-मेन
सीरीज की आठवीं फिल्म डेडपूल को बड़ी सफलता मिली थी। फिल्म डेडपूल ८ फरवरी २०१६ को रिलीज़ हुई
थी। डेडपूल की कहानी वेड विल्सन की उस
व्यक्ति की खोज से शुरू होती थी, जिसने उसे म्युटेंट क्षमता तो दे है, परन्तु उसका शरीर काफी डरावना बना दिया है। बदले रूप वाला वेड विल्सन ही डेडपूल है। टिम मिलर के निर्देशन में बनी इस फिल्म के
निर्माण में ५८ मिलियन डॉलर खर्च हुए थे।
इस फिल्म को बड़ी सफलता मिली थी। नतीजतन, फिल्म ने ७८३.१ मिलियन डॉलर का कारोबार कर लिया था। इस करैक्टर की खासियत थी सेंस ऑफ़ हुमूर। अभिनेता रयान रेनॉल्ड्स ने डेडपूल को क्या खूब किया था। डेडपूल को बॉक्स ऑफिस पर सफलता मिलेगी, इसका अंदाज़ा फिल्म के निर्माताओं को
था। इसीलिए, फिल्म की रिलीज़ से पहले ही डेडपूल २ बनाये जाने का निर्णय ले लिया गया
था। डेडपूल २ में भी रयान रेनॉल्ड्स वेड
विल्सन की भूमिका कर रहे हैं। परन्तु, निर्देशक की कुर्सी पर टिम मिलर के बजाय
डेविड लीच बैठे हुए हैं। टिम को रयान
रेनॉल्ड्स के साथ क्रिएटिव डिफरेंस के
कारण डेडपूल २ छोड़ने पड़ी। डेडपूल २ की
पटकथा रयान रेनॉल्ड्स के साथ पॉल वेर्निक्क और रेट रीस ने लिखी है। फिल्म में जॉश ब्रोलिन, मोरेना बकरिन, जूलियन डेनिसों, ज़ज़ी बिट्ज़, टीजे मिलर,
ब्रिआना
हिल्डरब्रांड,
जैक कैसी और
स्टेफन कपीसिस अपनी डेडपूल वाली भूमिकाओं में ही हैं। यह फिल्म १८ मई को रिलीज़
होने जा रही है।
श्रद्धा कपूर और सिद्धार्थ मल्होत्रा की शॉटगन शादी
चार साल पहले, मोहित सूरी की फिल्म एक विलेन प्रदर्शित हुई थी । इस फिल्म में रितेश देशमुख विलेन की भूमिका में थे । लेकिन, श्रद्धा कपूर की जोड़ी सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ बनी थी । इस फिल्म को अच्छी सफलता मिली थी । मगर, एक विलेन के बाद, श्रद्धा कपूर और सिद्धार्थ मल्होत्रा की जोड़ी फिर नहीं बनी । अब सिद्धार्थ मल्होत्रा और श्रद्धा कपूर, फिर एक साथ आने वाले हैं । शैलेश आर सिंह की फिल्म शॉटगन शादी में यह जोड़ी बनेगी । इस फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा एक बिहारी युवा की भूमिका में है । इस भूमिका के लिए उन्हें भोजपुरी बोलनी होगी । फिल्म में, जब सिद्धार्थ मल्होत्रा भोजपुरी बोलते नज़र आयेंगे तो दर्शकों को बिग बॉस का वह सीजन याद आ जायेगा, जिसमे बोलते समय सिद्धार्थ मल्होत्रा ने भोजपुरी में बातचीत को लैट्रिन आने जैसी फीलिंग होने की टिपण्णी की थी । इसके लिए उनकी काफी आलोचना हुई थी । एक्ट्रेस नीतू चन्द्र ने इसे बिहारियों के लिए अपमानजनक टिपण्णी बताया था । बाद में, सिद्धार्थ मल्होत्रा ने इसके लिए माफ़ी भी मांगी थी । अब देखने वाली बात यह होगी कि शॉटगन शादी में संवाद बोलते समय सिद्धार्थ मल्होत्रा को लैट्रिन फीलिंग होती है या नहीं !
तैंतालीस साल की उर्मिला मातोंडकर का आइटम
ओनिर की
फिल्म बस एक पल (२००६) में अनामिका की भूमिका करने के बाद, न जाने कब उर्मिला मातोंडकर आइटम सांग्स
में सरक गई। उन्होंने,
रामगोपाल
वर्मा की फिल्म आग के लिए पहला महबूबा महबूबा आइटम किया । न तो आइटम हिट हुआ, न फिल्म। इसके बाद, उर्मिला मातोंडकर फराह खान की फिल्म ओम
शांति ओम के समूह गान दीवानगी दीवानगी में थिरक रही थी। पिछली बार उर्मिला को अमोल
गुप्ते की मराठी फिल्म हृदयनाथ में याना याना नंबर पर थिरकते देखा गया था। अब वह
एक बार फिर आइटम गर्ल के किरदार में ही नज़र आ रही हैं। वह इरफ़ान खान और कृति कुल्हारी
की अभिनय देव निर्देशित ब्लैक कॉमेडी फिल्म ब्लैकमेल में एक गीत बेवफा ब्यूटी में
आइटम सांग से अपनी वफ़ा निभाती नज़र आ रही हैं। फोर्टी प्लस की उम्र में उर्मिला
मातोंडकर का यह जोश काबिले तारीफ है।
बॉक्स ऑफिस पर हॉलीवुड की डब फिल्मों की इंफिनिटी वॉर - क्लिक करें