Thursday 26 April 2018

शिकारियों का शिकार करने वाली जेनिफर का रिवेंज !

तीन अमीर, मगर शादीशुदा आदमी (रिचर्ड, स्टैनली और दिमित्री), रेतीली घाटी में अपने वार्षिक शिकार कार्यक्रम के लिए इकठ्ठा होते हैं।

इनमे से एक व्यक्ति अपनी खूबसूरत और सेक्सी प्रेमिका जेनिफर को भी साथ ले आता है।

उसे देख कर बाकी दो में भी उसके साथ सेक्स करने की इच्छा पैदा होती है।

अब होता यह है कि परिस्थितियां हाथ से बाहर हो जाती हैं। जेनिफर के साथ बलात्कार किया जाता है।  उसका प्रेमी उसे एक पहाड़ी चोटी से धक्का दे देता है।  उस युवती को मरने के लिए छोड़ कर वह तीनों चले जाते हैं।

अब यह बात दीगर है कि वह लड़की मौत से बाहर आ जाती है।

इसके बादवह सेक्सी शिकारी महिला शुरू करती है क्रूरता से हत्याएं करते जाने का सिलसिला।

यह कहानी, लेखक निर्देशक करली फारगेट की बलात्कार, बदला हॉरर से भरपूर फ्रेंच फिल्म रिवेंज की है।

इस फिल्म में जेनिफर की भूमिका माटिल्डा लुट्ज़ ने की है।

केविन जानसेन्स रिचर्ड, विन्सेंट कोलम्बे स्टैनले और गुइलॉमे बौचड़े दिमित्री बने हैं।

माटिल्डा एक इतालवी मॉडल और एक्ट्रेस हैं। उन्हें पिछले साल हॉरर फिल्म रिंग्स में देखा गया था।
बड़ी मामूली सी लग रही इस फिल्म की कहानी में माटिल्डा के बदला लेने के दृश्यों को बड़ी कल्पनाशीलता के साथ दिलचस्प तरीके से फिल्माया गया है।

यह फिल्म ११ मई को रिलीज़ हो रही है।  


परमाणु : द स्टोरी ऑफ़ पोखरण का टीज़र - पढ़ने के लिए क्लिक करे 

परमाणु : द स्टोरी ऑफ़ पोखरण का टीज़र

स्मार्ट फ़ोन में हिना खान का डीग्लैम अवतार !

टेलीविज़न एक्टर हिना खान का, टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है की अक्षरा के तौर पर जलवा हुआ करता था।

हिना ने, अक्षरा की भूमिका आठ साल से ज़्यादा समय तक की।

इस शो के लिए उन्हें दादा साहब फालके एक्सीलेंस अवार्ड में बेस्ट एंटरटेनर का अवार्ड भी मिला। 

लेकिन, एक दिन, उन्होंने यकायक शो छोड़ने का ऐलान कर दिया।

एक साल बाद, वह कलर्स पर फियर  फैक्टर खतरों के खिलाड़ी ८ और बिग बॉस ११ में भी दिखाई पड़ी।  इन दोनों की वह रनर अप रहीं।

अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर हमेशा ग्लैमरस नज़र आने वाली हिना खान अब डीग्लैम अवतार में नज़र आने वाली है।

उनका यह डीग्लैम अवतार उनके प्रशंसकों को एक लघु फिल्म स्मार्ट फ़ोन में देखने को मिलेगा।  

इस फिल्म में अक्षय ओबेरॉय और कुणाल रॉय कपूर की सह भूमिका है।

अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी शार्ट फिल्म स्मार्ट फ़ोन का चित्र पोस्ट करते हुए हिना खान ने साफ किया कि उन्होंने अपनी स्टीरियोटाइप इमेज को आठ साल बाद तोड़ कर कुछ नया करने की कोशिश की।  लेकिन, उनका पहला प्यार एक्टिंग ही है।

वह कहती हैं, "यह तेज़ तकनीकी बदलाव का दौर है। हमारे चारों ओर तेज़ बदलाव हो रहा है। हमें अनहोनी होने की आशंका हमेशा करनी चाहिए।" 

इसका मतलब है कि स्मार्ट फ़ोन में हिना खान कुछ अनहोना पेश करने जा रही है।  

अवेंजर्स का जलवा - क्लिक करें 

अवेंजर्स का जलवा : पिट गई हमारी पल्टन, आदित्यम, इश्क़ तेरा और दास देव

हॉलीवुड की फिल्मों में, अवेंजर्स का जलवा टॉप पर है।

२७ अप्रैल को रिलीज़ होने जा रही रजनीकांत की फिल्म काला के ७ जून को खिसक जाने के बादहिंदी  फिल्मों की चुनौती नहीं रह  गई थी।

दर्शकों को उम्मीद देसी देवदास के राजनीतिक संस्करण से थी।

देवदास करैक्टर पर बनी ज़्यादातर फ़िल्में हिट हुई हैं।  यहाँ तक कि कश्यप का एलएसडी में डूबा रहने वाला देव डी हिट हुआ था।

लेकिनअवेंजर्स इंफिनिटी वॉर के २२ सुपरहीरोज के तूफ़ान में दास देव पिद्दी भी साबित नहीं हो पा रहा है।

दास देव को शहरों में स्क्रीन की किल्लत हो रही है। कुछ शहरों में तो मल्टीप्लेक्स थिएटरों में भी दास देव  को इक्का दुक्का स्क्रीन भी नहीं मिल पा रहे हैं।

ऐसे में, आदित्यम, हमारी पल्टन और इश्क़ तेरा की हालत पतली है।  इन फिल्मों का कोई नाम लेवा नहीं। इन फिल्मों को, पूरे भारत में १०० स्क्रीन तक मिल जाएँ तो बहुत होगा।

अवेंजर्स इंफिनिटी वॉर के टिकट्स के दामों में भारी वृद्धि कर दी गई है।  थ्री डी संस्करण के टिकट ७०० तक महंगे हो चुके हैं।  ऐसा लगता है कि जैसे सलमान खान की कोई फिल्म रिलीज़ हो रही है।

खबर है कि अवेंजर्स ढाई हजार प्रिंट तक में रिलीज़ की जाएगी।

ज़्यादातर शहरों में अवेंजर्स इंफिनिटी वॉर के अलावा कोई दूसरी फिल्म रिलीज़ नहीं हो  पाएगी।

"भारत के फिल्मो के कारोबार  के जानकार अनुमान लगा रहे है कि अवेंजर्स इंफिनिटी वॉर पहले दिन २०+ का कारोबार कर सकेगी।  यह संख्या बॉलीवुड के किसी  बड़े स्टार की फिल्म को लेकर आंकी जाती है।  एक हफ्ते पहले तक रेवेंजर्स इंफिनिटी  वॉर के  १५ करोड़ का कारोबार करने का अनुमान लगाया जा रहा था।  लेकिन, हर दिन के साथ अवेंजर्स के सुपरहीरोज का जैसा क्रेज बन रहा हैउसे देख कर यह आंकड़ा भी पार होता नज़र आ रहा है।"

इस फिल्म की बुकिंग, जिन शहरों में रविवार को शुरू हो गई थी, वहां फिल्म के सुबह ८ बजे और १० बजे के शो फुल हो चुके है।

सोमवार को बुद्ध पूर्णिमा के अवकाश के कारण हॉलीवुड की फिल्म को अतिरिक्त हॉलिडे का फायदा भी मिलेगा 

इस लिहाज़ से कहा जा सकता है कि अवेंजर्स इंफिनिटी वॉर के २२ सुपरहीरो २५  करोड़ के आसपास का कारोबार कर जाएँ।  

भारत में अवेंजर्स : इंफिनिटी वॉर इंग्लिश के अलावा हिंदी, तमिल और तेलुगु, आदि भारतीय भाषाओं में भी रिलीज़ की जा रही है।

फिल्म को नॉर्मल २डी के अलावा ३ डी और आईमैक्स प्रभाव में भी रिलीज़ किया जा रहा है।

इस फिल्म के लिए सिनेमाघरों की तकनीकी मरम्मत भी की जा रही है। 

"क्रिस्टोफर मार्कस और स्टीफेन मैफिली की पटकथा पर रूसो बंधुओ अन्थोनी और जोए द्वारा निर्देशित अवेंजर्स इंफिनिटी वॉर में रॉबर्ट डाउनी जूनियर, क्रिस हैम्सवर्थ, मार्क रूफलों, क्रिस इवांस, स्कारलेट जोहांसन, बेनेडिक्ट कम्बरबैच, डॉन  चीडल, टॉम हॉलैंड, चाडविक बोसमैन, पॉल बेटनी, एलिज़ाबेथ ओल्सन, अन्थोनी मैकि, सेबेस्टियन स्टेन, दानाई गुरिरा, लेटिटिआ राइटडेव बॉटिस्टा, जोए सल्डाना, जॉश ब्रोलिन और क्रिस प्राट जैसे हॉलीवुड के दिग्गज एक्टर एक साथ नज़र आएंगे। "


अब यह तो २७ अप्रैल के बाद ही पता लगेगा कि अवेंजर्स की टीम गार्डियंस ऑफ़ गैलेक्सी के सुपरहीरोज़ के साथ मिल कर थानोस से ब्रह्माण्ड को कैसे बचा पाती है। 


१०२ नॉट आउट : अमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर का भाई से बाप बेटे बनने का सफ़र ! - क्लिक करें 

१०२ नॉट आउट : अमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर का भाई से बाप बेटे बनने का सफ़र !

फिल्मों की संख्या के लिहाज़ से, १०२- नॉट आउट तक, ऋषि कपूर और अमिताभ बच्चन ने एक साथ कुल ९ फ़िल्में की हैं। उमेश शुक्ल की फिल्म १०२ नॉट आउट इस जोड़ी की नवी फिल्म है।  

अमिताभ बच्चन ने, १९६९ में ख्वाजा अहमद अब्बास निर्देशित फिल्म सात हिन्दुस्तानी से अपने फिल्म करियर की शुरुआत की थी। उन्हें शोहरत मिली, प्रकाश मेहरा की फिल्म ज़ंजीर से।

ऋषि कपूर ने, १९७० में, अपने पिता राज कपूर की फिल्म मेरा नाम जोकर में, राजकपूर के किशोर अवतार राजू को किया था। उन्हे, १९७३ में, राजकपूर ने अपनी फिल्म बॉबी में, डिंपल कपाडिया की नायिका बना कर पेश किया।

अमिताभ बच्चन के साथ ऋषि कपूर ने पहली फिल्म कभी कभी की।

इस समय तक, अमिताभ बच्चन बतौर एंग्री यंगमैन और ऋषि कपूर चॉकलेटी हीरो मशहूर हो चुके थे।

"कभी कभी की कहानी और इन दोनों एक्टरों का फिल्म में रिलेशन दिलचस्प था। अमिताभ बच्चन कॉलेज के दिनों में राखी से प्रेम करते थे। राखी की शादी शशि कपूर से हो जाती है। अमिताभ बच्चन की शादी वहीदा रहमान से हो जाती है। अमिताभ बच्चन और राखी की बेटी नीतू सिंह थी और ऋषि कपूर, अपने रियल चाचा शशि कपूर के वहीदा रहमान से बेटे। रियल लाइफ रोमांस कर रही ऋषि कपूर और नीतू सिंह की जोड़ी, इस फिल्म में भी रोमांस कर रही थी। फिल्म बड़ी हिट साबित हुई थी।"

इसके बाद, दो फिल्मों अमर अकबर अन्थोनी और नसीब में यह दोनों भाई भाई बने थे।

कुली में यह दोनों चचेरे भाई बने थे।

अजूबा में यह दोनों दोस्त थे।

लेकिन, अब १७ साल बाद, अमिताभ बच्चन- ऋषि कपूर की जोड़ी, पहली बार बाप-बेटा की भूमिका में नज़र आ रहे हैं।

बिछुड़े भाई-भाई से दोस्त और अब बाप-बेटा !

क्या यह जोड़ी इस नए अवतार में भी हिट होगी ?  

टीवी से फिल्मों तक माधुरी दीक्षित की धक् धक्  - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

टीवी से फिल्मों तक माधुरी दीक्षित की धक् धक्

२०१४ में, गुलाब गैंग और डेढ़ इश्क़िया की लगातार असफलता के बाद माधुरी दीक्षित ने खुद को कैमरा के सामने से हटा लिया था ।

इस दौरान, उन्होंने सिर्फ एक रियलिटी शो 'सो यू थिंक यू कैन डांस' को जज किया था।  माधुरी दीक्षित के लिए यह नया अनुभव था।

जहाँ तक नई फ़िल्में साइन करने का सवाल था, माधुरी दीक्षित इंतज़ार कर रही थी।  उन्हें इंतज़ार था, बड़े प्रोजेक्ट और बढ़िया स्क्रिप्ट का।

जैसे ही उन्हें, इंद्रकुमार और अभिषेक वर्मन की फिल्मों के प्रस्ताव मिले, उन्होंने इन्हे स्वीकार कर लिया। 

अभिषेक  वर्मन की फिल्म कलंक का निर्माण करण जोहर और साजिद नाडियाडवाला कर रहे हैं।  इंद्रकुमार की धमाल फ्रैंचाइज़ी की तीसरी फिल्म टोटल धमाल का निर्माण अजय देवगन फिल्म्स, मारुती इंटरनेशनल, फॉक्स स्टार स्टूडियोज, पेन इंडिया लिमिटेड और मंगल मूर्ति  फिल्म्स द्वारा किया जा रहा है।

"कलंक की जिस भूमिका को माधुरी दीक्षित कर रही है, उसे श्रीदेवी करने वाली थी।  इस फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा, आलिया भट्ट, वरुण धवन, आदित्य रॉय कपूर और संजय दत्त को भी शामिल किया गया है।"

इंद्रकुमार की टोटल धमाल में माधुरी दीक्षित के अलावा अजय देवगन, अनिल कपूर, रितेश देशमुख, अरशद वारसी, जावेद जाफरी आदि को भी लिया गया है।

"माधुरी दीक्षित, संजय दत्त के साथ २१ साल बाद और अनिल कपूर के साथ १७ साल बाद स्क्रीन शेयर कर रही है।"

माधुरी दीक्षित को टेलीविज़न पर भी देखा जाएगा।

वह एक डांस रियलिटी शो  डांस दीवाने को जज करेंगी। यह शो कलर्स से प्रसारित होगा।

डांस दीवाने टेलीविज़न पर माधुरी दीक्षित का तीसरा शो होगा, जिसे वह जज करेंगी।  इससे पहले वह, झलक दिखला जा और सो यू थिंक यू कैन डांस मे जज की भूमिका में नज़र आई थी। 


अब डॉक्टर देवदास बनेंगे शाहिद कपूर- पढ़ने के लिए क्लिक करें 

अब डॉक्टर देवदास बनेंगे शाहिद कपूर

तेलुगु अर्जुन रेड्डी में विजय देवरकोंडा 
तेलुगु फिल्म अर्जुन रेड्डी के हिंदी रीमेक में शाहिद कपूर आधुनिक डॉक्टर देवदास की भूमिका करेंगे।

पहले खबर यह थी कि अर्जुन रेड्डी के रीमेक के लिए अर्जुन कपूर को लिया गया है।

अर्जुन रेड्डी, एक काबिल सर्जन की कहानी है, जो अपनी प्रेमिका के विवाह के बाद, खुद को शराब में डुबो लेता है।

लेकिन, यह आधुनिक देवदास, १०० साल पहले के शरतचंद्र के देवदास की तरह खुद को मार नहीं देता, बल्कि शराब के नशे और हादसे उबर करखुद को फिर साबित करता है।

अर्जुन रेड्डी में, डॉक्टर अर्जुन रेड्डी देशमुख की भूमिका एक्टर विजय साई देवरकोंडा, जिन्हे तेलुगु फिल्मों में अपने स्टेज के नाम विजय देवरकोंडा से पहचाना जाता है, ने की थी।

उनकी प्रेमिका की भूमिका में शालिनी पांडेय थी।

"संदीप वंगा निर्देशित अर्जुन रेड्डी के निर्माण में पांच करोड़ से कुछ ज़्यादा खर्च हुए थे। लेकिन, पिछले साथ अगस्त मे रिलीज़ अर्जुन रेड्डी ने बॉक्स ऑफिस पर दस गुना कारोबार किया था।"

इस ब्लॉकबस्टर फिल्म का हिंदी रीमेक बनाया जाना लाजिमी था।

अर्जुन रेड्डी के हिंदी रीमेक के अधिकार मुराद खेतानी और आश्विन वरदे ने खरीद लिए थे।

खास बात यह है कि तेलुगु फिल्म के हिंदी रीमेक के लिए ओरिजिनल डायरेक्टर संदीप रेड्डी वंगा को ही लिया गया है। 


अभी इस फिल्म के दूसरे किरदारों के लिए एक्टरों को फाइनल किया जाना है। 



इसी साल, पद्मावत जैसी बड़ी हिट फिल्म में रावल रतन सिंह की भूमिका से सराहे जा चुके शाहिद कपूर, इस समय श्रद्धा कपूर और यामी गौतम के साथ श्रीनाथ सिंह की फिल्म बत्ती गुल मीटर चालू के आखिरी शिड्यूल को पूरा करने में व्यस्त है।  उन्हें राजा कृष्णा मेनन (एयरलिफ्ट और शेफ) की फिल्म में भी लिया गया है।  


कटरीना कैफ का ताबड़तोड़ 'कल्याण कैंपेन' - क्लिक करें 

Wednesday 25 April 2018

कटरीना कैफ का ताबड़तोड़ 'कल्याण कैंपेन'

ऊँघने को मज़बूर कर देता है वीरे दी वेडिंग का ट्रेलर


शशांक घोष की फिल्म वीरे दी वेडिंग का ट्रेलर आज रिलीज़ हुआ।  किसी फिल्म का ट्रेलर, उस फिल्म के प्रति दर्शकों की जिज्ञासा और  उत्सुकता बढ़ाता है।  दर्शक फिल्म से मनोरंजन की अपेक्षा करने लगते हैं।  वीरे की वेडिंग का ट्रेलर देखने के बाद कोई जिज्ञासा पैदा नहीं होती।  मन में फिल्म को देखने की उत्सुकता नहीं पनपती।  इस फिल्म से  अपेक्षा करने का सवाल ही  नहीं उठता है।  छह साल पहले, एक्टर सैफ अली खान से शादी कर करीना कपूर खान इस फिल्म में इसी साल आनंद आहूजा से शादी कर सोनम कपूर आहूजा बनाने जा रही सोनम के साथ नायिका हैं।  इन दोनों के साथस्टारडम के लिए अनारकली ऑफ़ आरा में अपना सब कुछ  झोंक देने वाली स्वरा भास्कर है।  इन तीनों के साथ चौंकोंण बना रही हैं थोड़ी वजनदार शिखा तलसानिया। फिल्म में इन चारों के किरदार क्या है, नहीं मालूम।  लेकिन, इतना  ज़रूर प्रचारित किया गया है कि यह चार सहेलियों की कहानी है।  ट्रेलर में यह चालों ज़रुरत से ज़्यादा चमकीले कपड़ों और गहनों  ओवरडोज़ से बेहाल ओवर एक्टिंग करती नज़र आती है। इनके शरीर के हावभाव कुछ दूसरा बयान करते  हैं और संवाद बिलकुल अलग।  उम्र के तीसवें पड़ाव में जूझ रही यह तीनों अभिनेत्रियां चुकी चुकी सी लगती हैं।  यहीं कारण है कि  जब तक वीरे दी वेडिंग का २ मिनट ४९ सेकंड का ट्रेलर ख़त्म होता है, ऊंघाई के एक दो झोंके लग चुके होते है।  वीरे  दी वेडिंग १ जून को रिलीज़ हो रही है।  इसलिए यह यकीन के साथ कहा जा सकता है कि  दर्शकों के लिए यह फिल्म बाहर  गर्मी से बचते हुए दो-ढाई घंटे सोने का  अच्छा जरिया हो सकती है।  

विक्रम भट्ट के शो ट्विस्टेड २ का ट्रेलर - क्लिक करें 

विक्रम भट्ट के शो ट्विस्टेड २ का ट्रेलर

विक्रम भट्ट की ओरिजिनल वेब सीरीज़ ट्विस्टेड २ का ट्रेलर आज सबर्बन थियेटर में रिलीज़ कर दिया गया।

ट्रेलर लाँच के समय इस शो के लीड स्टार निया शर्मा, राहुल सिंह, दिलनाज़ ईरानी और विक्रम भट्ट के साथ शो के डायरेक्टर अनुपम संतोष सरोज भी उपस्थित थे।

इस शो के ट्रेलर के बाद दो गाने दिखाए गए हैं, जिनमे- अर्नब दत्ता ने गाया हुआ घाव है घाव परऔर रवि मिश्रा द्वारा गाया हुआ प्यार ना हो जाए कहींशामिल थे। 

ट्विस्टेड 2 विक्रम भट्ट का हाल ही में लाँच हुआ ओटीटी प्लेटफार्म वीबी का दूसरा भाग है, जो वेब के मूल शो, ट्विस्टेड पर आधारित है।

ट्विस्टेड जब पहली बार डिजिटल प्लेटफार्म पर प्रसारित किया गया था तो दर्शकों द्वारा इस शो को बहुत अच्छा रिस्पांस मिला था।

निया शर्मा का रोल शो में दोहराया गया है और वे फिर एक बार अलिया मुखर्जी के किरदार में दिखेंगी।

राहुल सिंह, निया शर्मा के विरुद्ध रिटायर्ड पुलिस आर्यन माथुर का रोल प्ले कर रहे हैं।

इस सीरीज़ में दिलजीत ईरानी एक नया चेहरा है। दिलजीत इस शो में पुलिस आँफिसर अरुणिमा का रोल प्ले कर रही हैं ।


ट्विस्टेड २ को २५ अप्रैल, २०१८ को ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज़ करने की योजना है, जिसे विक्रम भट्ट के साथ जिओ सिनेमा ने प्रोड्यूस किया है।


अब क्रिअर्ज के साथ रिलीज़ होगी जॉन अब्राहम की परमाण- पढ़ने के लिए क्लिक करें 

अब क्रिअर्ज के साथ रिलीज़ होगी जॉन अब्राहम की परमाणु

इसी महीने, ४ अप्रैल को, फिल्म निर्माता और अभिनेता जॉन अब्राहम ने अपने ट्विटर पेज पर परमाणु : अ स्टोरी ऑफ़ पोखरण का पोस्टर लांच करते हुए, ऐलान किया था कि मिशन की अंतिम रूप से शुरुआत हो चुकी है।  देश भक्ति और गौरव की थ्रिलिंग यात्रा ४ मई को लांच होगी।  इस पोस्टर से साफ़ था कि जॉन अब्राहम अकेले निकल पड़े हैं।  उनके इस पोस्टर में फिल्म के दूसरे निर्माता ज़ी स्टूडियोज, कयता प्रोडक्शंस और क्रिअर्ज एंटरटेनमेंट के नाम नदारद थे।  सिर्फ जॉन अब्राहम की फिल्म निर्माण कंपनी जेए एंटरटेनमेंट का नाम ही पोस्टर पर था।  इसके साथ ही, जॉन अब्राहम के खिलाफ प्रेरणा अरोड़ा ने मोर्चा खोल लिया।  परमाणु के ट्रेलर को यूट्यूब से हटवा दिया गया।  जॉन  अब्राहम को कानूनी नोटिस दी गई।  पुलिस में रिपोर्ट  लिखाने की भी खबर थी।  लेकिन, अब लगता है कि सब ठीक हो गया है।  पिछले दिनों यह खबर थी कि क्रिअर्ज की प्रेरणा अरोड़ा और जेए एंटरटेनमेंट के जॉन अब्राहम के बीच बातचीत हुई है। अब ऐसा लगता है कि प्रेरणा ने मामला सुलाता लिया है।  वह केदारनाथ के अभिषेक कपूर के साथ भी जॉन अब्राहम वाली स्थिति में फंसी  थी।  उनकी एक दूसरी फिल्म बत्ती गुल मीटर चालू की शूटिंग भी  भुगतान न होने के कारण रोक दी गई थी।  प्रेरणा अरोड़ा फिल्म इंडस्ट्री में अक्खड़ अभिनेत्री के तौर पर शुमार की जाने लगी थी।  ऐसे में प्रेरणा अरोड़ा के सामने  समझौते के अलावा कोई विकल्प शेष नहीं था।  आज (२५ अप्रैल को) फिल्म परमाणु का नया पोस्टर रिलीज़ हुआ है।  इस पोस्टर में, सभी निर्माताओं के नाम शामिल है।  यह पोस्टर काफी प्रभावशाली लग रहा है।  इस पोस्टर में परमाणु बम को ले जाते ट्रक के साथ जॉन अब्राहम और डायना पेंटी के चरित्र सेना की पोशाक में नज़र आ रहे हैं। अपने पेज में जॉन अब्राहम ऐलान करते हैं, "नुक्लेअर स्टेट बनने का रास्ता चुनौतियों से भरा हुआ है। इतिहास बनाना कभी आसान भी नहीं होता।"  यह पोस्टर  इस बात का ऐलान करता है कि परमाणु: अ  स्टोरी ऑफ़ पोखरण अब एक महीने बाद यानि २५ मई को रिलीज़ होगी।


व्हर्लपूल से पानीपत के मैदान तक कृति सेनन - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

व्हर्लपूल से पानीपत के मैदान तक कृति सेनन

कृति सेनन के कन्धों पर अहम् ज़िम्मेदारी है।

वह, अपनी फ्लॉप फिल्म राब्ता के एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के साथ व्हर्लपूल की ब्रांड एम्बेसडर बनाई गई है।

यानि, आने वाले दिनों में  कृति सेनन और सुशांत सिंह राजपूत व्हर्लपूल के विभिन्न उपकरण बेचते नज़र आएंगे ।

कंपनी ने उन्हें युथ आइकॉन के तौर पर साइन किया है। कंपनी मानना है कि उन उत्पादों की विश्वस्तरीय पहचान को यह दोनों एक्टर आगे ले जायेंगे। 


राब्ता की बड़ी असफलता के बाद, कृति सेनन की रोमकॉम फिल्म बरेली की बर्फी को सफलता मिली थी।  इससे कृति काफी उत्साहित हैं।


कृति के लिए  उत्साह की बात यह भी है कि वह एक के बाद एक लगातार दो बड़ी फिल्मो की कास्ट में शामिल कर ली गई है। 


इस फिल्म के बाद, उनकी एक फिल्म अर्जुन पटियाला की चर्चा थी।  दिलजीत दोसांझ के साथ कॉमेडी फिल्म अर्जुन पटियाला का निर्देशन रोहित जुगराज कर रहे हैं।


अर्जुन पटियाला में कृति ने एक  पत्रकार की भूमिका की है।  इस फिल्म में दिलजीत दोसांझ एक छोटे शहर के युवा बने हैं।  

चूचा वरुण शर्मा भी फिल्म में शामिल हैं। 

कृति सेनन को पिछले दिनों ही निर्माता साजिद नाडियाडवाला की साजिद खान निर्देशित फिल्म हाउसफुल ४ में लिया गया था।  उनके अक्षय कुमार की नायिका बनाने की खबर हैं। 

यहाँ बताते चलें कि टाइगर श्रॉफ के साथ फिल्म हीरोपंथी से हिंदी फिल्म डेब्यू करने वाली कृति सेनन को दूसरी फिल्म अक्षय कुमार के साथ फिल्म सिंह इज ब्लिंग में करीना कपूर की जगह लिया गया था। लेकिन, शाह रुख खान के साथ फिल्म करने के लालच में कृति ने शुरूआती ट्रेनिंग लेने के बाद सिंह इज ब्लिंग छोड़ दी। उनकी जगह एमी जैक्सन आ गई। 

"कृति के लिए खराब बात यह हुई कि दिलवाले उनके करियर की बड़ी फ्लॉप फिल्म साबित हुई।"

अबजबकि वह हाउसफुल ४ में अक्षय कुमार की नायिका के बतौर साइन हुई हैं तो इतिहास खुद को दोहराता प्रतीत होता है। 

हाउसफुल ४ से पहले ही, कृति सेनन को आशुतोष गोवारिकर की पानीपत के तीसरे युद्ध पर फिल्म पानीपत मिल गई थी। 

पानीपत का युद्ध, १४ जनवरी १७६१ को अफगान आक्रमणकारी अहमद शाह अब्दाली और मराठा योद्धा सदाशिवराव भाउ की सेना के बीच लड़ा गया था।  यह युद्ध भारतीय इतिहास में क्रांतिकारी परिवर्तन लाने वाला युद्ध था।
 
"पानीपत में सदाशिवराव भाउ की भूमिका अर्जुन कपूर कर रहे हैं।  कृति उनकी पत्नी पार्वतीबाई बनी हैं।  संजय दत्त अहमदशाह अब्दाली की भूमिका में होंगे।"


पानीपत के बारे में कृति सेनन कहती हैं, "यह मेरी पहली पीरियड फिल्म है।  आशुतोष शानदार डायरेक्टर हैं।  मैं देखना चाहती हूँ कि वह मुझे पानीपत में किस दुनिया में ले जाते हैं!" 


पानीपत ६ दिसंबर २०१९ को रिलीज़ होगी।


डीसी फिल्म की पहली एशियाई  महिला डायरेक्टर कैथी यान - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

डीसी फिल्म की पहली एशियाई महिला डायरेक्टर कैथी यान

कैथी यान ने इतिहास बना दिया है।

चीन में जन्मी और न्यू यॉर्क सिटी की रहने वाली कैथी यान एक अमेरिकी फिल्मकार हैं।

वह हांगकांग के रास्ते वाशिंगटन आई थी।

उन्होंने हांगकांग इंटरनेशनल स्कूल में दाखिला लिया।

कैथी ने न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी के स्टर्न स्कूल ऑफ़ बिज़नस एमबीए किया।

टिश ग्रेजुएट फिल्म प्रोग्राम से उन्होंने, एमएफए किया। 

वह फिल्म निर्माण के क्षेत्र में जाने से पहले वाल स्ट्रीट जर्नल के लिए न्यूयॉर्क, हांगकांग और बीजिंग में रिपोर्टिंग किया करती थी।

उनकी कई लीड स्टोरी पत्र के मुख पृष्ठ पर छपी। वह ऐसा कर पाने वाली सबसे युवा लेखिकाओं में थी। 

उनकी बतौर निर्देशक पहली फिल्म डेड पिग्स थी। 

इस फिल्म का निर्माण अलीबाबा ग्रुप की कंपनी अलीबाबा पिक्चर्स ने किया था। 

इस फिल्म को इस साल जनवरी में सनडांस फिल्म फेस्टिवल में दिखाया गया। 

यह फिल्म समकालीन चीनी समाज के विरोधभासी आदर्शों पर तीखा व्यंग्य करती डार्क कॉमेडी थी। 

इसने स्पेशल जूरी अवार्ड जीता था।

उनकी नई फिल्म बर्ड्स ऑफ़ प्रे पर आधारित है। 

इस फिल्म को महिला चालित फिल्म कहा जा रहा है। 

इस फिल्म में सुसाइड स्क्वाड की हार्ले क्वींन सहित डीसी यूनिवर्स के सभी महिला चरित्र होंगे। 

जब यती के हाथों में फंसा स्मालफुट मानव ! - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

जब यती के हाथों में फंसा स्मालफुट मानव !


मिगो, एक यती को पूरा विश्वास हो गया है कि छोटे पैर वाले मायावी प्राणी (मानव) का अस्तित्व है। 

मिगो की मानव नामक मायावी प्राणी का सामना करने की इस कहानी को अमेरिकी ३डी कंप्यूटर एनिमेटेड कॉमेडी फिल्म स्मालफुट में देखा जा सकता है ।

वार्नर एनीमेशन ग्रुप की इस फिल्म के लेखक और निर्देशक करी किर्कपैट्रिक हैं ।

करी ने दो फिल्मों  इमेजिन दैट और ओवर द हेज का निर्देशन किया है ।

फिल्म के एनिमेटेड चरित्रों में मिगो को अभिनेता चैनिंग टटुम ने आवाज़ दी है ।

दूसरे करैक्टरों को जेम्स कॉर्डेन (पर्सी, पर्वतारोही मानव), ज़ेन्डया (मीची, यति), कॉमन (स्टोनकीपर, यती), लेब्रोन जेम्स (ग्वांगी, यति), जीना रोड्रिगुएज (कोलका, यती), डैनी डेविटो (डोरल, यती), यारा शाहिदी (ब्रेंडा, मानव), एली हेनरी (फ्लेम, यती) और जिमी टाटरो (थोर्प, यती) ने आवाज़ दी है । 

यह फिल्म २८ सितम्बर को रिलीज़ होगी । 


सलमान खान के साथ बॉलीवुड की परिपक्व और लोकप्रिय- पढ़ने के लिए क्लिक करें 

सलमान खान के साथ बॉलीवुड की परिपक्व और लोकप्रिय एक्टर बनी दिव्या दत्ता

इस बार के स्कोर ट्रेंड इंडिया पर बहुमुखी अभिनेत्री दिव्या दत्ता ने 'परिपक्व' श्रेणी में नंबर वन स्थान हासिल किया हैं। 

परिपक्व अभिनेताओं की श्रेणी में अग्रणी स्थान पर सलमान खान बने हुए हैं।

विद्या बालन, रवीना टंडन, जुही चावला, शिल्पा शेट्टी इन ग्लैमरस और परिपक्व अभिनेत्रियों को पीछे छोडकर दिव्या अपनी लोकप्रियता की वजह से नंबर वन बन गयीं हैं।

हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ब्लैकमेल में दिव्या दत्ता ने डॉली की भूमिका की है। 

इस मजेदार किरदार से दिव्या दत्ता को प्रशंसा मिल ही रही थी कि राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों का ऐलान हो गया।

इन पुरस्कारों में दिव्या दत्ता को फिल्म इरादा के लिए सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री का पुरस्कार मिला, जो उन्हें सोशल और डिजिटल प्लेटफार्मों पर लोकप्रियता हासिल करने के में मददगार साबित हुआ हैं।

दिव्या ने 13.08 अंको के साथ अव्वल स्थान हासिल किया हैं।

बीते जमाने की अभिनेत्री और लेखिका ट्विंकल खन्ना ने 12.66 अंकों के साथ दुसरा स्थान हासिल किया हैं।

परिपक्व अभिनेताओं की सूचि में सलमान खान 89.52 अंकों के साथ नंबर वन पर बने हुए हैं।

सलमान ने अक्षय कुमार, शाहरूख खान, आमिर खान, और हृतिक रोशन को पीछे छोड दिया हैं।

यह आंकड़े अमरिका की मीडिया-टेक कंपनी स्कोर ट्रेंड्स इंडिया व्दारा दिए गये हैं।

स्कोर रुझान के सह-संस्थापक अश्विनी कौल कहते हैं, वायरल न्यूज, ट्विटर और ब्रॉडकास्ट पर दिव्या की चर्चा ने उन्हें 'परिपक्व' श्रेणी में शीर्ष रैंकिंग पर पहुंचाया, जबकि सलमान इस हफ्ते के लिए सामान्य और परिपक्व श्रेणी दोनों रैंकिंग में सबसे अव्वल रहे हैं। "


अश्वनी कौल आगे कहतें हैं,  "यह नंबर फेसबुक, ट्विटर, प्रिंट प्रकाशन, वायरल न्यूज, ब्रॉडकास्ट और डिजिटल प्लेटफॉर्म जैसे सैकड़ों स्रोतों से उठाए गए हैं और फिर कई अत्याधुनिक एल्गोरिदम इस विशाल डेटा की प्रक्रिया में सहायता करते हैं। जिससे बॉलीवुड सितारों के स्कोर और रैंकिंग तक हम पहुंच पाते हैं।"


कृष्णा अभिषेक के साथ मुग्धा गोडसे का आइटम - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

कृष्णा अभिषेक के साथ मुग्धा गोडसे का आइटम

मुंबई में, अँधेरी के चांदिवली स्टूडियो में कल रात माहौल धमाकेदार संगीत वाला था।

रंगबिरंगी रोशनी से जगमगाते सेट पर, एक्टर कृष्णा अभिषेक और मुग्धा गोडसे एक आइटम गीत की शूटिंग कर रहे थे।

कृष्णा अभिषेक बहुत अच्छे डांसर है और मुग्धा गोडसे भी उतनी ही अच्छी।

मुग्धा गोडसे तीन साल बाद कैमरा फेस कर रही थी।

लेकिन, उनके स्टेप्स में कही से भी उनमे कोई झिझक नज़र नहीं आ रही थी।

मधुर भंडारकर की फिल्म फैशन (२००८) से प्रियंका चोपड़ा और कंगना रनौत के साथ फिल्म डेब्यू करने वाली मुग्धा गोडसे को हिंदी फिल्मों में ख़ास सफलता नहीं मिली।

हालाँकि, उनमे ग्लैमर और अभिनय की कोई कमी नहीं थी ।

बहरहाल, हम बात कर रहे थे शर्मा जी की लग गई के गीत की शूटिंग की ।

चांदिवली स्टूडियो में बस्ती का बड़ा सेट लगाया गया था ।

यहाँ, रॉक माउंटेन प्रोडक्शंस के नीलकंठ रेगमी और वंशमणि शर्मा की पहली हिंदी फ़िल्म शर्मा जी की लग गयी के दो गीत शूट किये गए।

गीत को लॉलीपॉप ने कोरिओग्राफ किया है। 

फ़िल्म शर्मा जी की लग गई के निर्देशक हैं मनोज शर्मा और संगीत दिया है प्रवीण भारद्वाज ने। 

इन दो गीतों की शूटिंग के बाद फ़िल्म पूरी हो जाएगी। 


फिल्म टीवी और डिजिटल सीरीज की रसिका दुग्गल - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

फिल्म टीवी और डिजिटल सीरीज की रसिका दुग्गल

फिल्म एंड टेलीविज़न इंस्टिट्यूट की पोस्ट ग्रेजुएट रसिका दुग्गल को अभिनय के क्षेत्र में कदम रखे १० साल हो गए हैं। 

इस दौरान उन्होंने फ़िल्में भी की, टीवी सीरियल भी और वेब सीरीज भी।

कोई दस फ़िल्में कर चुकी रसिका दुग्गल की किसी एक यादगार फिल्म का नाम याद किया जाये तो वह फिल्म किस्सा है। लेकिन, यह भी पंजाबी फिल्म है।

हिंदी में रसिका की कोई ऐसी फिल्म नहीं, जिसे यादगार कहा जा सके। 

यादगार किरदार तो रसिका ने टीवी और डिजिटल माध्यम पर किये है। 

उन्हें देवदत्त पटनायक के शो देवलोक की होस्ट के तौर पर पहचान मिली। हालाँकि, वह पाउडर और किस्मत जैसे शो कर चुकी थी। 

उन्हें निखिल अडवाणी की टीवी सीरीज पीओडब्लू : बंदी युद्ध के में शोभा विक्रम सिंह की भूमिका से सराहा गया। 

डिजिटल सीरीज में तो वह काफी सफल साबित हुई। 

वेब सीरीज परमानेंट रूममेट्स से उनका डिजिटल डेब्यू हुआ।

ह्युमरसली योर्स और साहिब बीवी एंड बिल में उनकी श्रीमती काव्या गोयल की भूमिका काफी चर्चित हुई। 

अब एक बार फिर वह चर्चा में हैं। लेकिन, उनकी यह चर्चा फिल्म के लिए है। 

यह चर्चा नंदिता दास की सादत हसन मंटो के जीवन पर फिल्म मंटो को लेकर है। 

इस फिल्म में मंटो की भूमिका नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी कर रहे हैं। 

रसिका दुग्गल ने मंटो की बीवी साफिया की भूमिका की है. इस फिल्म को विदेशी फेस्टिवल में काफी सराहना मिल रही है। 


रसिका कहती हैं, “मुझे पेशेवर अभिनय के क्षेत्र मे दस साल हो गए हैं। मैंने कई उतार चढाव देखे हैं। मैं अपने इन दस सालों को मंटो के कांन्स फिल्म फेस्टिवल में सिलेक्शन होने से सेलिब्रेट कर सकती हूँ। यह सम्मान मुझे खुद को ज्यादा अच्छी भूमिकाये करने के लिए प्रेरित करेगा।”




Tuesday 24 April 2018

नसीरुद्दीन शाह की फिल्म “होप और हम” का ट्रेलर लाँच

नसीरुद्दीन शाह की अगली फिल्म होप और हमका ट्रेलर पिछली शाम मुम्बई में एक समारोह में लाँच हुआ।

इस अवसर पर फिल्म के सितारे नसीरुद्दीन शाह, सोनाली कुलकर्णी, नवीन कस्तुरिया, कबीर साजिद और वीर्ति विघानी तथा लेखक और निर्देशक, सुदीप बंद्योपाध्याय और निर्माता समीरा बंद्योपाध्याय के साथ उपस्थित थे। 

यह मुंबई के एक परिवार की यादगार कहानी है, जिसका जीवन एक प्यारी सिनेमाई यात्रा के माध्यम से खोजा जाता है।

इसका कथानक श्रीवास्तव परिवार के इर्द-गिर्द घूमती है, जिनके जीवन परिवार के वरिष्ठ सदस्य, नागेश (नसीरुद्दीन शाह) से प्रभावित होते हैं, जिनकी परंपरागत कॉपिइंग मशीन, जिसे मिस्टर सोनेकेन कहा जाता है, के प्रति जुनून पूरे परिवार के रिश्ते पर असर करना शुरू कर देता है।

यह प्रत्येक परिवार के सदस्य के आपसी जीवन के माध्यम से मानवीय भावनाओं की खोज पर आधारित एक साधारण कहानी है। 

नसीरुद्दीन शाह ने कहा, होप और हम एक सुंदर फिल्म है और इन दो प्रतिभाशाली बच्चों के साथ काम करना काफी आनन्ददायक था।

अडल्ट्स की तुलना में बच्चों के साथ काम करना ज्यादा आसान है क्योंकि बच्चों के कोई बैगेज नहीं होते हैं। उनके साथ काम करने का यह एक शानदार अनुभव था।

हमें आशा है कि आपको फिल्म पसंद आएगी। 


थंबनेल पिक्चर्स द्वारा प्रोड्यूस की गई और पीवीआर पिक्चर्स द्वारा प्रस्तुत यह फिल्म 11 मई, 2018 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।  


मेरे सांई में राजीव मिश्रा - पढ़ने के लिए क्लिक करें