हॉलीवुड की फिल्मों में, अवेंजर्स
का जलवा टॉप पर है।
२७ अप्रैल को रिलीज़ होने जा रही रजनीकांत की फिल्म काला के ७ जून को
खिसक जाने के बाद, हिंदी फिल्मों
की चुनौती नहीं रह गई थी।
दर्शकों को उम्मीद देसी देवदास के राजनीतिक संस्करण से थी।
देवदास करैक्टर पर बनी ज़्यादातर फ़िल्में हिट हुई हैं। यहाँ तक
कि कश्यप का एलएसडी में डूबा रहने वाला देव डी हिट हुआ था।
लेकिन,
अवेंजर्स इंफिनिटी वॉर के २२ सुपरहीरोज के तूफ़ान में दास देव पिद्दी
भी साबित नहीं हो पा रहा है।
दास देव को शहरों में स्क्रीन की किल्लत हो रही है। कुछ शहरों में तो
मल्टीप्लेक्स थिएटरों में भी दास देव को इक्का दुक्का स्क्रीन भी नहीं मिल पा रहे हैं।
ऐसे में, आदित्यम, हमारी पल्टन और इश्क़ तेरा
की हालत पतली है। इन
फिल्मों का कोई नाम लेवा नहीं। इन फिल्मों को, पूरे भारत में १०० स्क्रीन तक मिल जाएँ तो बहुत होगा।
अवेंजर्स इंफिनिटी वॉर के टिकट्स के दामों में भारी वृद्धि कर दी गई
है। थ्री डी
संस्करण के टिकट ७०० तक महंगे हो चुके हैं। ऐसा लगता है कि जैसे सलमान
खान की कोई फिल्म रिलीज़ हो रही है।
खबर है कि अवेंजर्स ढाई हजार प्रिंट तक में रिलीज़ की जाएगी।
ज़्यादातर शहरों में अवेंजर्स इंफिनिटी वॉर के अलावा कोई दूसरी फिल्म
रिलीज़ नहीं हो
पाएगी।
"भारत के
फिल्मो के कारोबार
के जानकार अनुमान लगा रहे है कि अवेंजर्स इंफिनिटी वॉर पहले दिन २०+
का कारोबार कर सकेगी।
यह संख्या बॉलीवुड के किसी बड़े स्टार की फिल्म को लेकर
आंकी जाती है। एक हफ्ते
पहले तक रेवेंजर्स इंफिनिटी वॉर के १५ करोड़
का कारोबार करने का अनुमान लगाया जा रहा था। लेकिन, हर दिन
के साथ अवेंजर्स के सुपरहीरोज का जैसा क्रेज बन रहा है, उसे देख
कर यह आंकड़ा भी पार होता नज़र आ रहा है।"
इस फिल्म की
बुकिंग, जिन
शहरों में रविवार को शुरू हो गई थी, वहां फिल्म के सुबह ८ बजे
और १० बजे के शो फुल हो चुके है।
सोमवार को बुद्ध पूर्णिमा के अवकाश के कारण हॉलीवुड की फिल्म को
अतिरिक्त हॉलिडे का फायदा भी मिलेगा ।
इस लिहाज़ से कहा जा सकता है कि अवेंजर्स इंफिनिटी वॉर के २२ सुपरहीरो
२५ करोड़ के
आसपास का कारोबार कर जाएँ।
भारत में अवेंजर्स : इंफिनिटी वॉर इंग्लिश के अलावा हिंदी, तमिल और
तेलुगु, आदि
भारतीय भाषाओं में भी रिलीज़ की जा रही है।
फिल्म को नॉर्मल २डी के अलावा ३ डी और आईमैक्स प्रभाव में भी रिलीज़
किया जा रहा है।
इस फिल्म के लिए सिनेमाघरों की तकनीकी मरम्मत भी की जा रही है।
"क्रिस्टोफर
मार्कस और स्टीफेन मैफिली की पटकथा पर रूसो बंधुओ अन्थोनी और जोए द्वारा निर्देशित
अवेंजर्स इंफिनिटी वॉर में रॉबर्ट डाउनी जूनियर, क्रिस
हैम्सवर्थ, मार्क
रूफलों, क्रिस
इवांस, स्कारलेट
जोहांसन, बेनेडिक्ट
कम्बरबैच, डॉन चीडल, टॉम
हॉलैंड, चाडविक
बोसमैन, पॉल
बेटनी, एलिज़ाबेथ
ओल्सन, अन्थोनी
मैकि, सेबेस्टियन
स्टेन, दानाई
गुरिरा, लेटिटिआ
राइट, डेव
बॉटिस्टा, जोए
सल्डाना, जॉश
ब्रोलिन और क्रिस प्राट जैसे हॉलीवुड के दिग्गज एक्टर एक साथ नज़र आएंगे। "
अब यह तो २७ अप्रैल के बाद ही पता लगेगा कि अवेंजर्स की टीम
गार्डियंस ऑफ़ गैलेक्सी के सुपरहीरोज़ के साथ मिल कर थानोस से ब्रह्माण्ड को कैसे
बचा पाती है।
१०२ नॉट आउट : अमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर का भाई से बाप बेटे बनने का सफ़र ! - क्लिक करें