Tuesday, 5 June 2018

पूनम ढिल्लों के प्रशंसक बिजॉय आनंद का 'दिल ही तो है'

हमारी जिंदगी में, ऐसे कुछ ऐसे लोग होते हें जो हमारे रोल मॉडल्स की तरह काम करते हैं। वे अच्छा काम करने के लिए हमें प्रेरित करते हैं और उनके साथ काम करने का मौका मिलने से ज्यादा भाग्यशाली और क्या हो सकता है!

सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के आगामी शो 'दिल ही तो है' में विजयपथ नून की भूमिका निभा रहे प्रसिद्ध टेलीविजन एक्टर बिजय आनंद को भी ऐसा ही भाग्यशाली मौका मिला है।

यह अनुभवी एक्टर निपुण एक्ट्रेस पूनम ढिल्लो के साथ काम करने को लेकर काफी उत्साहित हैं, जिन्होंने सिनेमा और भारतीय टेलीविजन पर भी सफलता का स्वाद चखा है।

बिजय आनंद, रित्विक नून (करण कुन्द्रा) के पिता की भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे। इस शो में उनकी जोड़ी पूनम ढिल्लो के साथ बनाई गई है। पूनम रित्विक की मां की भूमिका निभा रही हैं।

पूनम ढिल्लो पिछले ४० सालों से मनोरंजन उद्योग का हिस्सा रही हैं। इस दौरान उन्होने कई यादगार फिल्में और शोज़ किए हैं।

शो में उनके कोस्टार बिजय आनंद भी सेट पर मौजूद उनके कई प्रशंसकों में से एक हैं।

उन्होंने पूनम ढिल्लो के साथ काम करने का मौका मिलने के बारे में सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर भी अपनी भावनाएं जाहिर की हैं।

अपनी पोस्ट के माध्यम से बिजय ने न केवल अपनी खुशी जाहिर की है, बल्कि अपने फॉलोअर्स के लिए पूनम ढिल्लो की एक खूबसूरत तस्वीर भी पोस्ट की है।

इस पोस्ट को सैकड़ों लाइक्स मिली है और यह गिनती तेजी से बढ़ रही है।


पूनम ढिल्लो के साथ काम करने के अपने अनुभव पर, बिजय आनंद ने कहा, “मैं प्रतिभाशाली एक्ट्रेस पूनम ढिल्लो के साथ काम करके खुश और सम्मानित महसूस कर रहा हूं।

१९७९ में, जब मैंने पूनम जी को उनकी फिल्म 'नूरी' में देखा था, तो मैंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि मुझे उनके साथ स्क्रीन साझा करने का मौका मिलेगा। ३९ साल बाद,  मुझे उनके पति की भूमिका में कास्ट किया गया है!

पूनम जी की आंखें अब भी उसी जोश, उत्साह, अच्छाई और थोड़े से नटखटपन के साथ चमकती है। सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर इस बेहतरीन शो 'दिल ही तो है' का इंतजार कर रहा हूं।


अब होगी बत्ती गुल मीटर चालू के दो पैपी सॉन्ग्स की शूटिंग ! - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

अब होगी बत्ती गुल मीटर चालू के दो पैपी सॉन्ग्स की शूटिंग !

निर्देशक श्री नारायण सिंह की फिल्म बत्ती गुल मीटर चालू पिछले कुछ  दिनों से होल्ड पर रखी गयी थी। लेकिन, इस दौरान भी अभिनेता शाहिद कपूर फिल्म के लिए तैयारी करते रहे थे। उन्होंने फिल्म के  दो गानो की रिहर्सल भी की। 

सूत्रों बताते है, "फिल्म की शूटिंग कुछ समय के लिए रोक दिए जाने के बावजूद शाहिद कपूर ने अपना समय बर्बाद किये बिना, फिल्म के दो गानों के रिहर्सल जारी रखी थी। फिल्म के दोनों गाने यूथ बेस्ड , पैपी, और फन नंबर्स है। इन गानों में शाहिद कपूर और श्रद्धा कपूर एक साथ नृत्य करते नज़र आएंगे।"

सभी जानते हैं की शाहिद कपूर एक बहुत ही बेहतरीन प्रशिक्षित नर्तक हैं। इसके बावजूद उन्होंने रिहर्सल के दौरान अपने कुछ डांस स्टेप्स को और भी इम्प्रोवाइज्ड करने का प्रयत्न  किया। इनमे से कुछ स्टेप्स इन दो गीतों में उपयोग भी किये गए हैं। 

आजकल, शाहिद कपूर और श्रद्धा कपूर के साथ फिल्म की शूटिंग टेहरी और देहरादून के आसपास की जा रही है। 


बत्ती गुल मीटर चालू बिजली की कमी और बिजली के बिलों की त्रुटियों के मुद्दे पर आधारित एक हल्की फुल्की सोशल ड्रामा फिल्म है। 


कावेरी विवाद पर खिला कमल, काला पर खामोश ! - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

कावेरी विवाद पर खिला कमल, काला पर खामोश !

अभी, तमिल फिल्म अभिनेता कमल हासन ने, कर्नाटक के मुख्य मंत्री एचडी कुमारस्वामी के साथ मुलाक़ात की।

इन दोनों नेताओं की कावेरी नदी के पानी के बंटवारे पर बात हुई ।

हालाँकि, तमिलनाडु में कमल हासन की राजनीतिक हैसियत सिर्फ इतनी सी है कि उन्होंने अपने राजनीतिक दल मक्कल नीधि मायम पार्टी की स्थापना कर रखी है।

कमल हासन और कुमारस्वामी की वार्ता के बाद खुद मुख्यमंत्री ने बताया कि  दोनों बीच कावेरी नदी के पानी को लेकर बातचीत हुई ताकि कावेरी जल विवाद दोनों सरकारों के बीच सौहार्द्रपूर्ण ढंग से सुलझाया जा सके।

जब पत्रकारों ने, कमल हासन से, रजनीकांत की फिल्म काला की रिलीज़ कर्णाटक में रोके जाने की बाबत पूछा तो कमल हासन ने साफ़ किया कि बातचीत में यह विषय शामिल नहीं था।  इसके लिए कर्णाटक फिल्म चेम्बर्स ऑफ़ कॉमर्स है। 

यहाँ, कमल हासन राजनीती कर रहे थे।  क्योंकि, कर्णाटक फिल्म चैम्बर्स ऑफ़ कॉमर्स ने ही रजनीकांत  की फिल्म काला की रिलीज़ पर बैन लगाया है।  कमल हासन ने कहा, "यह इतना महत्वपूर्ण नहीं है।"

जबकि, एक दूसरे फिल्म स्टार प्रकाश राज काला पर रोक लगाए जाने को लेकर बेहद वाचाल है।  उन्होंने इसे अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का मुद्दा बनाया है।  उन्होंने  कहा है, "कावेरी विवाद से काला  का क्या लेना देना।"

तब एक फिल्म अभिनेता का अपने साथी फिल्म अभिनेता की फिल्म पर रोक को महत्वपूर्ण क्यों नहीं माना गया ? जबकि, कमल हासन और रजनीकांत दोनों अच्छे दोस्त हैं।  इन दोनों ने कई फ़िल्में साथ की हैं। 

दरअसल, कमल हासन रजनीकांत से बिलकुल अलग दिखना चाहते हैं। रजनीकांत ने कावेरी मुद्दे को लेकर साफ़ कहा है कि जो भी सरकार हों वह कावेरी जल बोर्ड के निर्णय के साथ मिल कर विवाद हल करें।

कमल हासन नहीं चाहते कि वह रजनीकांत के पिछलग्गू नज़र आये। 

रजनीकांत ने अपनी राजनीतिक पार्टी को कोई नाम तो नहीं दिया है।  लेकिन, अपने  स्वयंसेवकों की फौज खडी कर ली है। 

रजनीकांत अलग तरह की राजनीती करना चाहते हैं।

वह राजनीतिक फायदे के लिए राज्य या देश को नुकसान होते देखना नहीं चाहते।

यही कारण था कि उन्होंने कावेरी जल विवाद पर सर्वोच्च न्यायालय के फैसले का समर्थन किया।  उन्होंने तूतीकोरिन में पुलिस वालों पर हमला करने वाले लोगों की भी कड़ी आलोचना की। वह पुलिस पर हमला व्यवस्था पर हमला मानते हैं।
 
अब देखने वाली बात होगी कि तमिलनाडु की जनता को पोलिटिकल लाइफ में रील लाइफ के किस हीरो की राजनीतिक समझ रास आती है। 


टोरबाज़ की शूटिंग में बिश्केक में राहुल देव - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

टोरबाज़ की शूटिंग में बिश्केक में राहुल देव

बाॅलीवुड एक्टर राहुल देव फिलहाल क्रिजिस्तान में अपनी नई फिल्म टोरबाजशूटिंग में बिजी हैं। 

बताया जाता है कि राहुल देव इस फिल्म में अपनी अलग भूमिका को लेकर पूरी तरह से रौ में आ गए हैं और संजय दत्त की लीड भूमिका वाली इस फिल्म में उनके प्रतिद्वंद्वी के तौर पर खुद को बहुत रोमांचित महसूस कर रहा हैं। 

टोरबाजमें उनका चरित्र उनके द्वारा निभाई गई पूर्ववर्ती हिंदी या साउथ की फिल्मों से बहुत अलग है।

इतना ही नहीं, फिल्म की यूनिट भी क्रिजिस्तान के कई कठिन स्थानों पर अप्रत्याशित मौसम में शूटिंग को आंजाम दे रही है।

लेकिन व्यस्त शूटिंग कार्यक्रम के बावजूद, राहुल देव, जो फिटनेस फ्रीक भी हैं, कभी भी बिश्केक में स्थानीय जिम में अपने कसरत को भूलते नहीं है।

वह स्थानीय जिम में जाकर एक्सरसाइज जरूर कर लेते हैं।

खास बात यह कि यहां ट्रेन में स्थानीय प्रशंसक भी अपने पसंदीदा अभिनेता राहुल देव के साथ सफर करने का लुत्फ उठाते हैं, ताकि उनकी निकटता हासिल कर सकें।

उल्लेखनीय है कि राहुल देव, जिन्होंने संजय दत्त के साथ इस फिल्म के अलावा भी अतीत में कई फिल्मों में काम किया है, इस फिल्म के निर्माता और सह-अभिनेता राहुल मित्रा के साथ भी बहुत अच्छा वक्त विता रहे हैंक्योंकि दोनों न केवल दिल्ली के हैं, बल्कि एक ही तरह की पृष्ठभूमि से ताल्लुक भी रखते हैं।

राहुल देव जहां एक पुलिस अफसर के बेटे हैं, वहीं राहुल मित्रा एक नौकरशाह के पुत्र हैं। दोनों,  अक्सर शॉट्स के बीच चैटिंग करते नजर आते हैं।


बता दें कि गिरीश मलिक द्वारा निर्देशित और राजू चड्ढा द्वारा प्रस्तुत फिल्म टोरबाजशानदार स्थानों पर शूटिंग के लिए खबरों में खबरों में रही है।

फिल्म में नर्गिस फाखरी भी अहम भूमिका निभा रही हैं।

सच्ची अपराध कथाओं पर वेब सीरीज में अनूप सोनी - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

सच्ची अपराध कथाओं पर वेब सीरीज में अनूप सोनी

टेलीविज़न दर्शकों ने, अनूप सोनी को अपने दर्शकों को सच्ची अपराध कहानियों पर सीरीज दिखाते हुए, ऎसी घटनाओं से सावधान रहने की हिदायत देते हुए देखा है।

नब्बे के दशक में माधवन के साथ समुद्र में रक्षक बोट लेकर घूमते रक्षकों की कहानियों पर शो सी हॉक से समीर सोनी को काफी लोकप्रियता मिली थी।

इस लोकप्रियता के बलबूते अनूप ने कुछ हिंदी फ़िल्में भी की।

लेकिन, फिल्मों में अनूप को सफलता नहीं मिली।

इसके बाद अनूप सोनी टेलीविज़न शो के बदले स्वरुप अपराध की घटनाओं पर शो क्राइम पेट्रोल को प्रेजेंट करने लगे।

अब अनूप सोनी वेब सीरीज करने जा रहे हैं।

यह वेब सीरीज सच्ची अपराध कथाओं पर ही होगी।  आठ एपिसोड्स की इस सीरीज में अनूप सोनी मुख्य भूमिका निभाते नज़र आएंगे।

फिलहाल इस सीरीज की कहानियों पर स्क्रिप्टिंग का काम चल रहा है। अनूप इस काम में क्राइम पेट्रोल का अपना अनुभव उंडेल रहे हैं।

इस साल के अंत में इस सीरीज की शूटिंग शुरू हो जाएगी।

अपनी इस सीरीज के बारे में अनूप सोनी कहते हैं, "कांसेप्ट एक एक्टर के तौर पर उत्साह बढ़ाने वाला और रुचिकर है।  फिलहाल अभी कुछ फाइनल नहीं हुआ है। इस महीने के अंत तक शायद कोई ऐलान हो।"

अनूप सोनी को एक वेब सीरीज द टेस्ट केस में भी देखा जा चुका है। 


तापसी की मनमर्जियां मुल्क के ट्रेलर की सूरमा - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

तापसी की मनमर्जियां मुल्क के ट्रेलर की सूरमा

२०१३ में कॉमेडी फिल्म चश्मे  बद्दूर से अपने हिंदी फिल्म करियर की शुरुआत करने वाली साउथ की सनसनी तापसी पन्नू ने हर साल एक हिट फिल्म दी है।

उन्होंने, २०१५ में बेबी, २०१६ में पिंक और पिछले साल जुड़वाँ २ जैसी हिट फ़िल्में दी हैं।

इस साल तापसी की चार हिंदी फ़िल्में और रिलीज़ होने वाली है।

इन फिल्मों के ट्रेलर दे ताबड़तोड़ सिनेमाघरों में उतरने वाले हैं।

१३ जुलाई को रिलीज़ होने वाली फिल्म सूरमा का ट्रेलर ११ जून को, २७ जुलाई को रिलीज़ होने वाली अनुभव सिन्हा की फिल्म मुल्क का ट्रेलर जून के आखिर में और ७ सितम्बर को रिलीज़ होने जा रही फिल्म मनमर्ज़ियाँ का ट्रेलर जुलाई या अगस्त में  रिलीज़ होगा।

ज़ाहिर है कि २०१८ तापसी पन्नू के लिए बेहद ख़ास है।

उनकी एक कॉमेडी फिल्म दिल जंगली रिलीज़ हो कर फ्लॉप हो चुकी है।

सूरमा की कहानी हॉकी खिलाड़ी संदीप सिंह की बायोग्राफी है। लेकिन, तापसी की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण है।

मुल्क एक सोशल पोलिटिकल फिल्म है।

मनमर्ज़ियाँ अनुराग कश्यप की शैली की कॉमेडी फिल्म है।

ज़ाहिर है कि तापसी को भिन्न जॉनर और अलग शैली की फ़िल्में बनाने वाले निर्देशकों के साथ काम करने का मौक़ा मिल रहा है।

इस लिहाज़ से, तापसी के लिए सबसे ज़्यादा ख़ास है सुजॉय घोष की फिल्म बदला। इस फिल्म में वह एक बार फिर अमिताभ बच्चन के साथ काम कर रही हैं।

फिल्म पिंक में अमिताभ के साथ तापसी ने दर्शकों को अपने अभिनय से प्रभावित किया था।

कहती हैं तापसी पन्नू, "बदला में मेरी भूमिका थोड़ी ज़्यादा ग्लैमरस है।  लेकिन, जुड़वा २ की तरह नहीं। मेरा किरदार काफी सशक्त है।"

तापसी पन्नू एक शार्ट फिल्म नीतिशस्त्र में भी अभिनय कर रही हैं।

उनकी तेलुगु फिल्म निवेवरू शूटिंग भी शुरू होने वाली है।  

डा बनोत्रा एक बार फिर प्यार में 'बहका ज़रा सा' - क्लिक करें 

डा बनोत्रा एक बार फिर प्यार में 'बहका ज़रा सा'

जब आप प्यार में होते हैं तो कायनात खूबसूरत नज़र आती है।

इस घिसी पिटी कहावत को अपने तौर पर गा कर कहने की कोशिश की है डा बनोत्रा ने बहका ज़रा सा गीत के ज़रिये।

डा बनोत्रा के गीतों में २०१६ में प्यार वाला गाना और २०१७ में डोंट फॉल इन लव पॉपुलर हुए थे ।

ज़ी म्यूजिक कंपनी के लिए इस गीत के गीतकार, संगीतकार और शिवांगी भयाना के साथ गायक डा बनोत्रा ही हैं।

इस गीत के वीडियो में गायक जोड़ी के साथ शिवानी दास नज़र आती है।

इस म्यूजिक वीडियो के डायरेक्टर सईद तनवीर रियाज़ के साथ खुद डा बनोत्रा  हैं। 


देखिये इस वीडियो को।



क्या एक  बार फिर हिट साबित होगी कारतूस तिकड़ी  ! - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

क्या एक बार फिर हिट साबित होगी कारतूस तिकड़ी !

निर्माता और अभिनेता संजय दत्त तेलुगु की हिट फिल्म प्रस्थानम (२०१०) की हिंदी रीमेक फिल्म का निर्माण करने जा रहे हैं।

पिछले दिनों, इस फिल्म में मनीषा कोइराला को शामिल किये जाने का ऐलान हुआ था।

अब इस स्टार कास्ट में संजय दत्त के साथ मनीषा कोइराला के आने के  बाद जैकी श्रॉफ भी शामिल हो गए हैं।यह असाधारण नज़ारा है ।  क्योंकि, यह तीनों सितारे १९ साल बाद फिर तिकड़ी बना रहे थे।

अपने करियर के उठान के दौर में इन तीनों ने महेश भट्ट के निर्देशन में फिल्म कारतूस में अभिनय किया था।

१ मई १९९३ को हुए एक काल्पनिक बम विस्फोट में एक पुलिस अधिकारी द्वारा अपराधी के ज़रिये अपराधी पकड़ने की इस कहानी में संजय दत्त ने मौत की सज़ा पाए अपराधी राजा और जैकी श्रॉफ ने पुलिस अधिकारी जय राजवंशी की भूमिका की थी।  यहाँ मनीषा कोइराला का रोमांटिक एंगल था।

यह फिल्म हॉलीवुड की  फिल्म पॉइंट ऑफ़ नो रिटर्न्स की रीमेक फिल्म थी।

इस फिल्म की रिलीज़ के १९ साल बाद, यह तीनों फिर एक साथ है।  फिल्म में मनीषा कोइराला ने संजय दत्त की पत्नी की भूमिका की है।

प्रस्थानम की हिंदी रीमेक फिल्म में जैकी श्रॉफ की भूमिका अभी  साफ़  नहीं  है।

लेकिन, संजय दत्त और जैकी श्रॉफ का पुराना दोस्ताना देखते हुए उम्मीद है कि जैकी श्रॉफ की भूमिका दमदार होगी ही।

संजय दत्त और जैकी श्रॉफ ने पहली बार फिल्म हम भी इंसान हैं (१९८९) में जोड़ी बनाई थी।  इसके बादइन दोनों ने जीने दो, खलनायक, कारतूस, जंग, मिशन कश्मीर, पिता, एक और एक ग्यारह और एकलव्य द रॉयल गार्ड जैसी आठ फ़िल्में और की।

संजय दत्त की आगामी फिल्मों में साहेब बीवी और गैंगस्टर ३, टोरबाज़, कलंक और पानीपत हैं।


जैकी श्रॉफ भी कोई कम व्यस्त नहीं।  उनकी आगामी फिल्मों में फेमस, फिरकी, साहो, पल्टन और रोमियो  अकबर वालटर उल्लेखनीय हैं।  

राकेश ओमप्रकाश मेहरा की फिल्म में रणवीर सिंह ! - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

राकेश ओमप्रकाश मेहरा की फिल्म में रणवीर सिंह !

मुम्बई के अख़बारों में आजकल बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह और फ़िल्मकार राकेश ओमप्रकाश मेहरा की बैठकें सुर्खियों में है ।

बॉलीवुड में कोई किसी से नाहक नहीं मिलता ।

इसलिये यह क़यास लगाया जा रहा है कि रणवीर सिंह, राकेश की किसी फिल्म में काम करने जा रहे हैं ।

क्या यह अनुमान सही हैं ?

यह बात ठीक है कि राकेश ओमप्रकाश मेहरा के पास दो स्क्रिप्ट तैयार है ।

इसमें से एक स्पोर्ट्स फिल्म है । कबड्डी के खेल पर ।

दूसरी स्क्रिप्ट पिता पुत्र के सम्बन्धों पर इमोशनल फिल्म है ।

रणवीर सिंह, इन दोनों में से किस स्क्रिप्ट पर काम करेंगे ?

रणवीर सिंह ने पहले ही एक खेल फिल्म '८३ साइन कर रखी है । यह फिल्म, भारत की क्रिकेट टीम के १९८३ का विश्व क्रिकेट कप जीतने की घटना पर आधारित है ।

इसलिये लगता नहीं कि वह एक ही जॉनर खेल पर फिल्म करे ।

इसलिये, अगर बात बन गयी तो रणवीर, सिंह पिता पुत्र के सम्बन्धों पर फिल्म कर सकते हैं ।

सूत्र बताते हैं कि अभी कुछ फ़ाइनल हुआ है । अभी कुछ दौर तक बातें और होंगी ।

उसके बाद ही पता चलेगा कि राकेश ओमप्रकाश मेहरा कि किस फिल्म में रणवीर सिंह काम करेंगे ?

रणवीर सिंह की आगामी फिल्मों में सिम्बा के निर्देशक रोहित शेट्टी और गली बॉय की निर्देशक ज़ोया अख्तर हैं।

सिम्बा इसी साल २८ दिसंबर को रिलीज़ हो रही है।  गली बॉय अगले साल १४ फरवरी को रिलीज़ होगी।

तेरी भाभी है पगले का ट्रेलर  - देखने के लिए क्लिक करें 

Monday, 4 June 2018

तेरी भाभी है पगले का ट्रेलर

कृष्ण अभिषेक, रजनीश दुग्गल, मुकुल देव और सुनील पॉल की मुख्य भूमिका वाली कॉमेडी फिल्म का ट्रेलर। 

इस फिल्म के दर्शक फिल्म में अमन वर्मा और दीपशिखा नागपाल को भी देख सकेंगे। 

फिल्म के निर्देशक विनोद तिवारी हैं। 

यह फिल्म ६ जुलाई २०१८ को रिलीज़ हो रही है। 

फिलहाल देखिये फिल्म का ट्रेलर।

जुलाई में रिलीज़ होगी आइल ऑफ़ डॉग्स - पढ़ने के लिए  क्लिक करें 

जुलाई में रिलीज़ होगी आइल ऑफ़ डॉग्स

द रॉयल टेनेंबॉम्स और फैंटास्टिक मिस्टर फॉक्स तथा हालिया रिलीज़ द ग्रैंड बुडापेस्ट होटल से दुनिया के दर्शकों को प्रभावित करने वाले फिल्मकार वेस एंडरसन की स्टॉप-मोशन एनिमेटेड फिल्म आइल ऑफ़ डॉग्स ६ जुलाई को हिन्दुस्तान में रिलीज़ होगी।

इस फिल्म को अमेरिका में सीमित  सिनेमाघरों में २३ मार्च को प्रदर्शित किया गया था। बाद में इसे कई सिनेमाघरों में रिलीज़ किया गया। 

वेस एंडरसन इस फिल्म के लेखक, निर्माता और निर्देशक हैं।

इस फिल्म को वेस एंडरसन की सबसे अधिक कलात्मक, राजनीतिक और विस्तृत फिल्म कहा जा रहा है।

भविष्य के मृतप्राय जापान में कुत्तों को डॉग-फ्लू वायरस का हमला हो गया है। एक प्रोफेसर इस बीमारी का ईलाज  ढूंढने के निकट है। लेकिन, ट्रैश आइलैंड का मेयर इन सभी कुत्तों को आइल से बाहर कर देने का निर्देश देता है।

आइल ऑफ़ डॉग्स में तमाम एनिमेटेड किरदारों को आवाज़ ब्र्यान क्रांस्टन, स्कारलेट जोहांसन, योको ओनो, बिल मरे, फ्रांसिस मैकडोर्मंड और लीव श्रेइबर ने दी है।

बॉक्स ऑफिस पर राज़ी की चमक बरक़रार - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

बॉक्स ऑफिस पर राज़ी की चमक बरक़रार, ११४.८९ के पार

जंगली पिक्चर और धर्मा प्रोडक्शन  के बैनर तले बनी फ़िल्म राज़ी पिछले चार हफ्तों से बॉक्स  ऑफिस पर अपनी पकड़ बनाये हुए है ।

मेघना गुलज़ार के निर्देशन में बनी फिल्म राज़ी ने तीसरे हफ्ते के बाद 100 करोड़ का जादुई आंकडा पार कर लिया था।

परन्तु इसकी पकड़ बॉक्स ऑफिस पर आज भी बरक़रार है। 


आलिया भट्ट और विकी कौशल स्टारर फिल्म राज़ी ने इस रविवार बॉक्स ऑफिस  कुल २.३० करोड़ रुपयों की कमाई की है, और अब फिल्म का ग्रैंड टोटल कुल ११४.८९ करोड़ हो चुका है।

राज़ी के बाद कई फिल्म पे बॉक्स ऑफिस पर रिलीज़ की गयी हैं, पर इन फिल्मो से राज़ी के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर कोई असर नहीं पड़ा।  


हाथी मेरे साथी का दूसरा शिड्यूल पूरा - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

इरोस इंटरनेशनल की फिल्म हाथी मेरे साथी का दूसरा शिड्यूल पूरा

इरोस इंटरनेशनल की जंगल फिल्म हाथी मेरे साथी का दूसरा शिड्यूल पूरा कर लिया गया है।

तीन भारतीय भाषाओँ हिंदी, तमिल और तेलुगु  में बनाई जा रही इस फिल्म का निर्देशन कई फिल्म पुरस्कार जीतने वाले निर्देशक प्रभु सालोमन ने किया है।

फिल्म में राणा डग्गुबाती की प्रमुख भूमिका है।

उनके अलावा  फिल्म में पुलकित सम्राट, विष्णु विशाल, ज़ोया हुसैन  और कल्कि कोएच्लिन भी अहम् भूमिकाओं में हैं।

हिंदी में हाथी मेरे साथ टाइटल वाली फिल्म को तमिल में कादन और तेलुगु में अरण्य टाइटल के साथ रिलीज़ किया जायेगा।

प्रभु सालोमन की इस त्रिभाषी फिल्म की शूटिंग हिंदी, तमिल और तेलुगु में साथ साथ की जा रही है।  इसका अर्थ है कि इस फिल्म की डबिंग नहीं की जाएगी।

१९७१ की, राजेश खन्ना, तनूजा और हाथी के त्रिकोण वाली फिल्म हाथी मेरे साथी से  प्रेरित इस फिल्म को एम ए थिरुमुगम की फिल्म को श्रद्धांजलि बताया जा रहा है। 

ख़ास बात यह है कि राणा डग्गुबाती, ज़ोया हुसैन और कल्कि कोएच्लिन तीनों भाषाओँ में नज़र आएंगी।

पुलकित सम्राट का किरदार तमिल में विष्णु विशाल और तेलुगु में रघु बाबू द्वारा किया जायेगा।

फिल्म का संगीत शांतनु मोइत्रा तैयार कर रहे हैं।

ऑस्कर विजेता रसूल पूकुट्टी इस साउंड डिज़ाइनर हैं। 

फिल्म के नायक राणा डग्गुबाती ने अपने  किरदार के लिए काफी मेहनत की है।  उन्होंने थाईलैंड में हाथियों को समझने के लिए ५० दिनों की ट्रेनिंग ली थी।  इस चरित्र के लिए राणा ने अपना वजन १५  किलोग्राम तक घटाया। 

बड़े पैमाने पर बनाई जा रही यह फिल्म अपने दृश्यों के कारण अनोखी होगी।  फिल्म की शूटिंग थाईलैंड और केरल में की गई है। 

फिल्म के बारे में बताते हुए इरोस इंटरनेशनल के सुनील लूला कहते हैं, "यह सही मायनों में, मानव और पशुओं के रिश्तों को दर्शाने वाली पशु फिल्म है।  हम इस फिल्म को मनोरंजक तरीके से प्रकृति के नज़दीक बना रहे हैं। हमें उम्मीद है कि फिल्म तीन भाषाओँ के दर्शकों तक पहुंचेगी। 

इस फिल्म पर प्रभु सालोमन कहते हैं, "यह फिल्म मुझे मेरे पसंदीदा विषय हाथी पर वापस ले आई है।  अपने साथी कलाकारों के साथ जंगलों में फिल्म की शूटिंग करना बहुत लुभावना अनुभव था।  हम इस फिल्म को अपने दर्शकों के साथ शेयर करने के उत्सुक है।"  

भारतीय बॉक्स ऑफिस पर जून में हॉलीवुड - पढ़ने के लिए क्लिक करें