Friday, 22 June 2018

ओफ्फ़ हो ! इतने ढेर सितारे मनाएंगे १५ अगस्त !

धर्मेंद्र, सनी देओल और बॉबी देओल !

अक्षय कुमार, जॉन अब्राहम और मनोज बाजपेई !

कुणाल कपूर, अमित साध और विनीत कुमार सिंह !

मौनी रॉय, आइशा शर्मा, कृति खरबंदा और बिंदु ढिल्लों !

असरानी, सतीश कौशिक और शरत सक्सेना !

इतने सितारे, एक दिन ! आखिर यह माजरा क्या है ?

जी हाँ, इस साल स्वतंत्रता दिवस को यह सितारे दर्शकों को नज़दीकी सिनेमाघरों में नज़र आएंगे। 

स्वतंत्रता दिवस वीकेंड अक्षय कुमार की फिल्मों के लिए सुरक्षित रहता है। इसलिए, अक्षय कुमार की, भारतीय हॉकी टीम का स्वतंत्रता के बाद का पहला हॉकी का गोल्ड जीतने की कहानी की पृष्ठभूमि पर फिल्म गोल्ड का ५ अगस्त २०१८ को रिलीज़ होना पिछले साल ही तय हो चुका था।

इसके बाद, इसी साल ऐलान हुई और बन कर पूरी हो चुकी, अक्षय कुमार के बढ़िया दोस्त जॉन अब्राहम की फिल्म सत्यमेव जयते की रिलीज़ भी तय कर दी गई।

अभी ट्रेड पंडित और फिल्म दर्शक दो दोस्तों की दो फिल्मों के इस मुक़ाबले को दिलचस्पी से देख रहे थे कि ट्रायंगल बन गया।

निर्माता धर्मेंद्र ने अपनी कॉमेडी फिल्म यमला पगला दीवाना फिर से रिलीज़ की तारीख़ भी १५ अगस्त २०१८ तय कर दी।

बॉक्स ऑफिस पर त्रिकोणीय संघर्ष ! 

दूसरे अर्थों में हिंदुस्तान की पांच हजार स्क्रीन्स के लिए तीन तीन हिंदी फिल्मों की झड़प !

मुश्किल से औसत १७०० स्क्रीन मिल पाएंगे एक फिल्म को !

ट्रेड के जानकारों का कहना था कि गोल्ड और सत्यमेव जयते के सामने यमला पगला दीवाना फिर से को हट जाना चाहिए। क्योंकि उसे पर्याप्त स्क्रीन नहीं मिल पाएंगे।

लेकिन, कहानी का एक दूसरा पहलू भी है।

अक्षय कुमार की फिल्म एयरलिफ्ट २२ जनवरी २०१६ को रिलीज़ हुई थी। इस सोलो रिलीज़ फिल्म को भी सिर्फ १९५० स्क्रीन मिले थे।

इसी साल, जॉन अब्राहम की फिल्म परमाणु द स्टोरी ऑफ़ पोखरण २५ मई को, डैनी डैंग्जोप्पा की फिल्म बॉयोस्कोपवाला के साथ रिलीज़ हुई थी। जॉन अब्राहम की फिल्म  को स्क्रीन मिले थे १९०० बस।

देखा जाए तो इन तीनों फिल्मों का फ्लेवर बिलकुल अलग अलग है।

गोल्ड ड्रामा, पीरियड स्पोर्ट्स फिल्म है।

सत्यमेव जयते एक्शन ड्रामा फिल्म है।

जबकि, यमला पगला दीवाना फिर से तो परिवार को पसंद आने वाली कॉमेडी फिल्म है।  

ऐसे में टकराव कैसा ! तय करने दीजिये प्रदर्शकों-वितरकों को कि वह कितनी-कितनी स्क्रीन उचित समझते हैं इन तीन फिल्मों को ! 

Thursday, 21 June 2018

इनक्रेडिबल २ देखने पहुंचे सितारे और उनके परिवार

अविका गोर 

हिना खान 

हितेन तेजवानी और बच्चे 

इन्द्रनील सेनगुप्ता 

इक़बाल खान और परिवार 

जश्मिन भसीन 

मीरा देवस्थले 

मेयन चेंग 

नामिक पॉल 

परम सिंह 

रागिनी खन्ना 

रजत बरमेचा 

रिधीमा तिवारी 



हिंदी फिल्म ‘लव अलर्ट’ का मुहूर्त संपन्न हुआ - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

हिंदी फिल्म ‘लव अलर्ट’ का मुहूर्त संपन्न हुआ

निर्माता ममता रॉय ने अपने करीबी दोस्तों और प्रियजनों को अपनी पहली हिंदी फिल्म लव अलर्टके मुहूर्त के मौके पर आमंत्रित किया। फिल्म की पूरी टीम और बाकी आमंत्रित लोगों ने वहाँ आकर इस ख़ास मौके को हमेशा के लिए यादगार बना दिया।

फिल्म के लीड एक्टर सौरभ रॉय ने बताया कि नॉएडा मेरा शहर है और अपने शहर में इस लेवल पर कुछ करना ख़ुशी की बात होती है। मैं इस शहर को भली-भांति जानता हूँ और शायद इसी वजह से मैं इस शहर की असली ख़ूबसूरती इस फिल्म के माध्यम से दिखा पाऊं।

फिल्म निर्देशक संजीव मेहता ने बताया कि हमारा इस फिल्म को शूट करने का ख्याल नॉएडा में ही था और आज हमलोगों ने इसकी नीव रख दी। सच कहूँ तो यहाँ के लोगों ने हमारी बहुत मदद की।

लव अलर्ट’ हरि प्रोडक्शनस के बैनर तले बन रही एक रोमकॉम फिल्म है ।

इस फिल्म में आज के युवा रिलेशनशिप को कैसे डील करते हैं, इस बारे में दिखाया गया है।

सौरभ के. रॉय, जिम्मी शर्मा, सुरभि सिंगलाशमीम अकबरअली, अतीक, आदि इस फिल्म में मुख्य भूमिका में नज़र आएँगे।



टीना मुनीम के लिए ऋषि कपूर से संजय दत्त की मारामारी ! - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

जब टीना मुनीम के लिए ऋषि कपूर से मारामारी करने जा पहुंचे थे संजय दत्त

इस चित्र में ऋषि कपूर, संजय दत्त और रणबीर कपूर दिखाई दे रहे हैं।

ऋषि कपूर के बेटे हैं रणबीर कपूर, यह तो सभी जानते हैं।

यह भी सभी जानते हैं कि रणबीर कपूर २९ जून को रिलीज़ हो रही फिल्म संजू में संजय दत्त की भूमिका रणबीर कपूर निबाह रहे हैं।

यह चित्र इन तीनों के बीच काफी हंसी ख़ुशी वाला लग रहा है।

लेकिन, संजूसंजय दत्त और रणबीर कपूर का रियल कनेक्शन भी है।

क्या आपको मालूम है कि संजय दत्त कभी ऋषि कपूर से मारामारी करने जा पहुंचे थे ?

आइये बताते हैं आपको।

संजय दत्त की बतौर नायक पहली फिल्म रॉकी थी।

इस फिल्म में संजय दत्त का रील लाइफ रोमांस टीना मुनीम (अब अम्बानी) थी।

रॉकी से संजय दत्त और टीना मुनीम रोमांस ने जन्म ले लिया।

कहा जा सकता है कि वह संजय दत्त का पहला रोमांस थी।

इस जोड़ी ने रील लाइफ में केवल रॉकी में ही अभिनय किया था।

लेकिनसंजय दत्त टीना के  प्रति काफी गंभीर हो चले थे।

जबकि टीना मुनीम खालिस पेशेवर एक्ट्रेस थी।

रॉकी से पहले ही टीना मुनीम और आज के ‘संजू’ के पिता ऋषि कपूर के साथ जोड़ी हिट हो चुकी थी। टीना मुनीम और ऋषि कपूर ने आपके दीवानेक़र्ज़कातिलों के कातिलये वादा रहादीदार ए यार और बड़े दिल वाला जैसी फ़िल्में साथ की थी।

लेकिनटीना मुनीम की मोहब्बत में पागल नशेड़ी एक्टर संजय दत्त को लगा कि ऋषि कपूर उनसे उनका प्यार छीन रहे हैं।

एक दिन वह गुलशन ग्रोवर के साथ  पहुँच गए ऋषि कपूर से मारामारी करने।

लेकिनउस समय रणबीर कपूर की माँ नीतू सिंह ने संजय दत्त को समझाया कि इंडस्ट्री में हो तो विश्वास करना सीखो। ऋषि कपूर और टीना मुनीम के सम्बन्ध खालिस पेशेवर हैं, और कुछ नहीं। 

संजय दत्त का गुस्सा शांत हो गया।

अब यह बात दीगर है कि रॉकी की रिलीज़ के १० साल बाद टीना मुनीमटीना अम्बानी बन गई। 

आज, यह दोनों यानि ऋषि कपूर और संजय दत्त उस घटना को याद कर खूब हँसते है ।

अब संजय दत्त के नादानी भरे कारनामों पर कौन न हँसे।  

क्या, राजकुमार हिरानी ने इस किस्से को अपनी फिल्म संजू में रखा होगा ?

क्या रील के संजू रणबीर कपूर अपने ही पिता से मारपीट करने पहुंचे होंगे ?

जवाब तो २९ जून को ही मिलेगा! 

म्यूजिक वीडियो में सोनल चौहान और अमायरा दस्तूर - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Wednesday, 20 June 2018

५० शेड्स ऑफ़ ग्रे से प्रेरित म्यूजिक वीडियो में सोनल चौहान और अमायरा दस्तूर

सोनल चौहान 
सोनल चौहान, आजकल अपनी आगामी फिल्म ​जे पी दत्ता निर्देशित पलटन की उत्सुकता से प्रतीक्षा कर ​रही हैं​ ।

इस समय वह एक म्यूजिक वीडियो में भी काम कर रही हैं, ​​जिसे फिल्म निर्माता अनुभव सिन्हा द्वारा ​निर्देशित किया गया है ।​

​अमेरिकी की कामुक फिल्म ५० शेड्स ऑफ़ ग्रे की फ़्रैंचाइज़ी से प्रेरित इस म्यूजिक वीडियो का टाइटल ५ शेड्स ऑफ़ लव रखा गया है।

इस टाइटल के अंतर्गत पांच विडियो में रोमांस की पांच शेड्स होंगे ।

जुबिन नौटियाल द्वारा बनाए गए पहले दो एकल में सोनल चौहान दिखाई देंगी।

इस विडियो में पहली बार यह खूबसूरत अभिनेत्री कुछ अलग अंदाज में दिखेंगी ।

उनका यह अंदाज़ मेंटल है क्या फिल्म में राजकुमार राव के रोमांस अमयारा दस्तूर पर भारी पड़ेगा।  
अमयारा बाकी तीन विडियो में प्यार के शेड्स दिखा रही हैं ।

ज़ाहिर है कि इसे देखने का उनके फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे है।

फिल्मकार अनुभव सिन्हा, जो लंबे समय बाद संगीत वीडियो निर्देशित ​कर रहे है, ​पांच ​म्यूजिक वीडियो शूटिंग शुरू करने के लिए पिछले हफ्ते लंदन गए हुए ​है।

अनुभव सिन्हा ने कोई २०० म्यूजिक विडियो निर्देशित किये हैं ।

उन्होंने तुम बिन जैसी रोमांटिक फिल्म का निर्देशन किया था ।

इस समय उनकी दो फ़िल्में मुल्क और अभी तो पार्टी शुरू हुई है निर्माण के भिन्न चरणों में हैं । 


उत्तराखंड के मुख्यमंत्री से मिले पूजा हेगड़े और महेश बाबू - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री से मिले पूजा हेगड़े और महेश बाबू

तेलुगु फिल्मों के सुपरस्टार महेश बाबू और पूजा हेगड़े, जो ​कि इस समय देहरादून में ​वर्किंग टाइटल वाली फिल्म महेश ​२५ की ​शूटिंग कर रहे हैं, वह और उनकी ​फिल्म की स्टारकास्ट और पूरा क्रू उस समय ख़ुशी से आश्चर्यचकित रह गया, ​जब खुद उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत कलाकारों ​से मिलने सेट पर पहुंचे।

उत्तराखंड की राजधानी  में ​१८  जून से फिल्म की शूटिंग ​कर रही प्रतिभाशाली अभिनेत्री पूजा हेगड़े को मुख्यमंत्री से मिलने और बातचीत कर के बहुत प्रसन्नता हुई।

अश्विनी दत्त और दिल राजू द्वारा निर्मित, महेश ​२५ ​में  ​पूजा​ ​मुख्य ​नायिका का किरदार निभा​ रही ​है। वह पहली बार, ​दक्षिण​ के​ सुपरस्टार महेश बाबू के साथ ​स्क्रीन शेयर कर रही​ है।

फिल्म का पहला ​शेडूल ​६ जुलाई तक जारी रहेगा। इसके ​बाद टीम​ ​अमेरिका में एक ​लंबे शेडूल के लिए​ चली जाएगी, जहां फिल्म के महत्वपूर्ण ​सीन्स को फिल्माया जाएगा।


पूजा​ कहती हैं, "यह देहरादून ​में शूटिंग का पहला दिन था जहां हमें सम्माननीय मुख्यमंत्री के साथ बातचीत करने का सम्मान और विशेषाधिकार ​मिला । ​उन्होंने हमें शुभकामनाएं दी और​ ​​हर संभव सहायता देने की पेशकश की।"

पूजा हेगड़े का हिंदी फिल्म दर्शकों से परिचय आशुतोष गोवारिकर की पीरियड फिल्म, हृथिक रोशन के साथ फिल्म मोहनजोदड़ो से हो चुका है।  

फिल्म धड़क का टाइटल ट्रैक सुन कर दिल धड़का !- देखने के लिए क्लिक करें 

फिल्म धड़क का टाइटल ट्रैक सुन कर दिल धड़का !

क्या जीनियस एक्टर साबित होंगे उत्कर्ष शर्मा ?

देओल्स के साथ कई सुपर डुपर हिट फिल्म बनाने वाले निर्देशक अनिल शर्मा पांच साल बाद वापसी कर रहे हैं।

सनी देओल को सिंह साहब द ग्रेट बनाने वाले अनिल शर्मा अब अपने बेटे उत्कर्ष शर्मा को जीनियस बनाने आ रहे हैं।

आज, २४ अगस्त २०१८ को रिलीज़ होने जा रही फिल्म जीनियस का टीज़र जारी किया गया।

अनिल शर्मा के बेटे के अलावा उत्कर्ष शर्मा का परिचय क्या है ? इस ८८ सेकंड के टीज़र (ऊपर देखिये) से उत्कर्ष शर्मा का दर्शकों से परिचय भी हो जाता है। 

उत्कर्ष शर्मा ने, अपने पिता के निर्देशन में, फिल्म ग़दर एक प्रेम कथा (२००१) में सनी देओल और अमीषा पटेल के बेटे जीते की भूमिका की थी। सनी लियॉन और अमीषा पटेल की इस एक्शन पैक्ड प्रेम कथा में उत्कर्ष का किरदार जीते इमोशन एंगल देता था।

२२ मई १९९४ को जन्मे उत्कर्ष शर्मा ने सिनेमा में ग्रेजुएशन किया है।  वह अच्छी कद-काठी ५ फ़ीट ९ इंच के हैं। वह अपनी सेहत के प्रति सचेत है। टीज़र में वह फिट बॉडी वाले एक्टर साबित होते हैं।

टीज़र से साफ़ है कि जीनियस एक रोमांटिक एक्शन फिल्म है।

फिल्म में, उत्कर्ष की नायिका इशिता चौहान है। इशिता ने बतौर बाल कलाकार आपका सुरूर और हाईजैक जैसी फ़िल्में की हैं। जीनियस उनकी पहली बतौर नायिका फिल्म है।

फिल्म में अन्य भूमिकाओं में मिथुन चक्रवर्ती, आयेशा जुल्का, देव गिल, केके रैना, नवाज़उद्दीन सिद्दीक़ी और अभिमन्यु सिंह है।

उत्कर्ष शर्मा का हिंदी फिल्म इंडस्ट्री से परिचय कराने वाली निर्देशक अनिल शर्मा की फिल्म जीनियस की टैग लाइन है, दिल की लड़ाई दिमाग से।

अब देखने वाली बात होगी कि उत्कर्ष इस दिल की लड़ाई को किस प्रकार से दिमाग से और कितना अपने ज़बरदस्त घूंसों से लड़ते है।

यह फिल्म २४ अगस्त को रिलीज़ हो रहे है। 

नेहा कक्कड़ का इस्पेशल यारी सॉंगदेखने के लिए क्लिक करें 

Tuesday, 19 June 2018

नेहा कक्कड़ का इस्पेशल यारी सॉंग



फ़िल्म "प्रेमक बसात" का म्यूजिक लांच - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

फ़िल्म "प्रेमक बसात" का म्यूजिक लांच

इस शनिवार (१६ जून २०१८ को), मैथिली भाषा में बनी फिल्म "प्रेमक बसात" के म्यूजिक रिलीज़ का भव्य समारोह अंधेरी स्तिथ 'टेक इट इजी' में सम्पन्न हुआ।

फ़िल्म से जुड़े सारे व्यक्ति एवं मीडिया कर्मी इस अवसर पर मौजूद थे।

निर्माता वेदांत झा हमेशा से फ़िल्म निर्माण में जाना चाहते थे।

लोगो के प्रादेशिक भाषा के फिल्मों के प्रति रुझान देख कर, उन्होंने अपनी मातृभाषा मैथिली में इस फ़िल्म का निर्माण किया।

निर्देशक रूपक शरर ने फ़िल्म के टाइटल का अर्थ बताया कि प्रेमक बसात का मतलब है, प्रेम की बयार अर्थात हवा।

उन्होंने बताया कि फ़िल्म विशुद्ध रूप से रूहानी प्रेम कथा पर आधारित है।

यह कहानी मोहन और माहिरा की है, जो दो अलग धर्मो के होने के बावजूद, प्रेम के बयार में एक दूसरे के हो गए।

'प्रेमक बसात' इसी को दर्शाता है, कि प्रेम सब से बड़ी पूजा है, इबादत है, धर्म है।

फ़िल्म के निर्माता वेदांत झा, लेखक-निर्देशक रूपक शरर हैं।

संगीत-सरोज सुमन, प्रवेश मल्लिक और एस कुमार के हैं।

गीत-शेखर अस्तित्व, सारिका कुमार, अयोध्यानाथ चौधरी, सरोज सुमन, एस कुमार और प्रवेश मल्लिक के हैं।

गायक-आदित्य नारायण, तोची रैना, साधना सरगम, आलोक कुमार, पामेला जैन, सावनी मुदगल, प्रवेश मल्लिक, सुनील मल्लिक, सरोज सुमन एवं दिलीप दरभंगिया हैं।

फ़िल्म के कार्यकारी निर्माता कुणाल ठाकुर हैं।

फ़िल्म के कलाकार पीयूष कर्ण, रैना बनर्जी, शरत सोनू, जीतू सम्राट, प्रेमनाथ झा, मोना रे, राकेश त्रिपाठी, अनुराग कपूर, आकाश दीप, राजीव झा, आशुतोष सागर, कल्पना मिश्रा, शैल झा, प्रज्ञा झा, एस सी मिश्रा इत्यादि हैं।


फ़िल्म जल्द ही बड़े पर्दे पर आ रही है।

कियरा अडवाणी की मदद में मनीष मल्होत्रा ! - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

कियरा अडवाणी की मदद में मनीष मल्होत्रा !

एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी में साक्षी धोनी की भूमिका करने वाली अभिनेत्री कियरा अडवाणी ने बॉलीवुड के बाद दक्षिण का रुख किया था।

उनकी पहली तेलुगु फिल्म महेश बाबू के साथ भारत आने नेनु को बड़ी सफलता मिली है।

२०१८ की इस फिल्म के बाद, कियरा आडवाणी को तेलुगु दर्शकों में पहचान बन गई।

इस समय वह एक बड़ी तेलुगु फिल्म में अभिनय कर रही हैं।

इस फिल्म की शूटिगं के दौरान वह एक बड़ी समस्या से घिर गई।

हुआ यह कि एक ही फिल्म से दक्षिण की फिल्मों की पहचान बन चुकी कियरा अडवाणी को हालिया फिल्मफेयर पुरस्कार समारोह के लिए आमंत्रित किया गया था।

चूंकि, उस समय कियरा अपनी अगली महत्वपूर्ण तेलुगु फिल्म की शूटिंग में व्यस्त थी, इसलिए उन्होंने इस इवेंट पर न जाने का फैसला किया।

अब हुआ यह कि फिल्मफेयर इवेंट के दिन, उन्हें अपनी फिल्म की शूटिंग से छुट्टी मिल गई।

उन्होंने इवेंट में शामिल होने का फैसला किया।

लेकिन, अब मुसीबत यह थी कि कियरा इस इवेंट के लिए तैयार नहीं थी।

उनके पास, इस समारोह के उपयुक्त पोशाकें नहीं थी।

ऐसे समय में उन्हें याद आये अपने अच्छे दोस्त और भारत के फैशन डिज़ाइनर मनीष मल्होत्रा।

उन्होंने मनीष को संदेसा भेजा।

मनीष ने देखते ही देखते, कियरा के लिए एक नहीं दस गाउन उस शाम के लिए भेज दिए। साथ में मनीष की टीम भी थी, ताकि कियरा को ठीक तरह से तैयार करवा सके।

इसके बाद, फिल्मफेयर साउथ के फंक्शन में कियरा अडवाणी छा गई थी।

अरुण खेतरपाल पर फिल्म - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

बनेगी पाकिस्तान के टैंक ध्वस्त करने वाले अरुण खेतरपाल पर फिल्म

वरुण धवन, नवाज़उद्दीन सिद्दीक़ी, राधिका आप्टे, यामी गौतम, हुमा कुरैशी, दिव्या दत्ता और विनय पाठक की फिल्म बदलापुर का निर्माण इरोस इंटरनेशनल के सुनील लुल्ला के साथ दिनेश विजन ने किया था।

इस थ्रिलर फिल्म का निर्देशन श्रीराम राघवन कर रहे थे।

अपनी पत्नी और बच्चे की मौत का बदला लेने वाले युवक की इस थ्रिलर फिल्म को बड़ी सफलता मिली थी।

इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ७८.९० करोड़ का कारोबार किया, जबकि फिल्म के निर्माण में १६ करोड़ खर्च हुए थे।

इस फिल्म में  वरुण धवन ने अब तक की फिल्मों से बिलकुल  अलग भूमिका की थी।

इस फिल्म  के कारण ही, वरुण धवन को  अक्टूबर और सुई धागा मेड इन इंडिया जैसी फ़िल्में करने का  हौसला मिला।

अब इस फिल्म के निर्माता दिनेश विजन और निर्देशक श्रीराम राघवन ने फिर हाथ मिला लिया है।

यह दोनों एक बायोपिक फिल्म बनाने जा रहे हैं।

यह बायोपिक फिल्म १९७१ के भारत पाक युद्ध के दौरान वीरता दिखाने के लिए सर्वोच्च वीरता पदक  परम वीर चक्र पाने वाले सेकंड लेफ्टिनेंट अरुण खेतरपाल के जीवन और वीरता का चित्रण करने वाली फिल्म है।

अभी इस फिल्म के बारे में ज़्यादा विवरण जारी नहीं हुए हैं।

वैसे बता दें कि इस युद्ध पर एक मलयालम फिल्म १९७१ बियॉन्ड बॉर्डर्स का निर्माण किया जा चुका है।

इस फिल्म में मोहनलाल ने भारतीय सेना के वीर अधिकारी कर्नल होशियार सिंह दाहिया की भूमिका की थी, जबकि तेलुगु एक्टर अल्लू सिरीश ने इस फिल्म में अरुण खेतरपाल की भूमिका में थे  ।


यह अल्लू की पहली मलयालम फिल्म थी।  


जरीना वहाब की सबसे बड़ी दुविधा आदित्य पंचोली से शादी करना - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

आदित्य पंचोली से शादी का निर्णय जरीना वहाब की ज़िन्दगी की सबसे बड़ी दुविधा थी

जिंदगी के क्रॉसरोड्स जल्द ही सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर प्रसारित होने वाला है।

इसमें कुछ जिंदगी को बदल देने वाली कहानियां सुनाई जाएंगी, जो जिंदगी की नाटकीयता पर आधारित होंगी।

ज्ञान, सलाह-मशविरा और विचारों के इमोशनल रोलरकोस्टर पर सवार करने का वादा करने वाले जिंदगी के क्रॉसरोड्स को राम कपूर होस्ट करेंगे।

इसे शबीना खान ने प्रोड्यूस किया है और लिखा है महादेव ने।

यह शो हर एपिसोड में नई कहानी को प्रस्तुत करेगा और कलाकारों के सामने आने वाली दुविधा को चर्चा के लिए खुला छोड़ दिया जाएगा।

स्टुडियो में ऑडियंस भी खास होगी।

वीकडे प्राइमटाइम पर एक रोचक और अब तक अनदेखा फॉर्मेट है, जिसके रोमांचक होने की उम्मीद की जा सकती है।

इस शो की एक ऐसी ही कहानी है मांके विषय पर हैं, जहां बहुमुखी प्रतिभा की धनी अदाकारा जरीना वहाब एक माँ की भूमिका में नजर आएंगी, जो अपने बेटे की खुशी के लिए सबकुछ करती है। 
यह कहानी ऐसी मां के ईर्द-गिर्द घूमती है, जो अपनी बहू का सारा सच जानती है।

क्या वह अपने बेटे की खुशी के लिए सच को छिपा जाएंगी?

यह एक भावुक कहानी है, जो न केवल ऑडियंस को अपने विचार व्यक्त करने को प्रेरित करेगी, बल्कि उनके फैसले के पीछे छिपे क्योंपर बहस भी छेड़ेगी।

निश्चित तौर पर ऑडियंस के विचारों में मतभेद उभरेंगे तो कई ऐसी बातें भी सामने आएंगी, जो हर एक को विचार करने को मजबूर करेगी।

जरीना वहाब ने कहा, “वे लोग हमेशा मुझे मां का किरदार देते हैं। हर बार मां का किरदार देना ठीक है, लेकिन उसमें कुछ तो चुनौतीपूर्ण होना चाहिए।

मैंने जो भी किरदार निभाए हैं, वह एक-दूसरे से बिल्कुल अलग है।

मैंने इस छोटी कहानी को खुशी-खुशी स्वीकार कर लिया क्योंकि स्क्रिप्ट बहुत अच्छी थी। मैं भी एक मां हूं और इस नाते हम अपने बच्चों को हरसंभव तरीके से खुश रखने की कोशिश करती हैं।

मेरे और मेरे बच्चों के बीच बॉन्ड बहुत अच्छा है और हम दोस्तों की तरह है।

शबीना खान (शो की प्रोड्यूसर) बहुत ही स्वीट गर्ल है। वह मेरी बिल्डिंग में आती रहती है इसलिए उनसे मुलाकात हो जाती है।

जब मुझे उनसे इस शो के कंसेप्ट के बारे में पता चला तो मुझे खुशी भी हुई और आश्चर्य भी कि जिंदगी के क्रॉसरोड्स जैसे कंसेप्ट पर भी कोई शो टीवी पर प्रस्तुत किया जा सकता है।

मैं आश्वस्त हूं कि यह चमत्कार करेगा और मैं खुद भी इस शो को देखने को आतुर हूं।


अपनी जिंदगी में आई दुविधा के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, “मेरी मां मेरी आदित्य (पंचौली) से शादी को लेकर बहुत खुश नहीं थी लेकिन मैं उनसे प्यार करती थी और उनके साथ शादी करना चाहती थी।

यह मेरी जिंदगी की सबसे बड़ी दुविधा थी।

अब मुझे महसूस होता है कि मेरा फैसला बिल्कुल सही था।

हर व्यक्ति अपनी जिंदगी में किसी न किसी वक्त दुविधाओं से घिरा होता है और विकल्प भी खुद के अंदर से ही आते हैं।

हम सबसे सलाह ले सकते हैं लेकिन करते वहीं हैं जो दिल कहता है।

३०० करोड़ की रेस को तरसेगी रेस ३ !- पढ़ने के लिए क्लिक करें