जेम्स वान निर्देशित डीसी हीरो एक्वामैन का पोस्टर आज रिलीज़ हुआ।
इस पोस्टर में, फिल्म में
आर्थर करी उर्फ़ एक्वामैन बने जैसन मोमोआ समुद्र की गहराइयों में अपने करैक्टर में
डूबे नज़र आते हैं।
जैसन मोमोआ को दर्शकों
ने फिल्म जस्टिस लीग में इसी भूमिका में देखा होगा।
एक्वामैन में जैसन के अलावा एक्टर एम्बर हर्ड,
पैट्रिक विल्सन और याह्या अब्दुल-मतीन द्वितीय भी नज़र आएंगे।
इस फिल्म का ट्रेलर इसी हफ्ते सैन डिएगो में
जारी किया जाएगा।
डीसी कॉमिक्स का सुपर हीरो एक्वामैन डीसी एक्सटेंडेड यूनिवर्स की छठी
क़िस्त है।
जेम्स वान,
विल बेल और जॉफ जोंस की कहानी पर इस फिल्म की पटकथा डेविड लेस्ली जॉनसन-
मैकगोल्ड्रिक और विल बेल ने लिखी है।
डॉल्फ लुंडग्रेन और निकोल किडमैन इस फिल्म के ख़ास आकर्षण होंगे।
एक्वामैन के साथ बनाई जाने वाली तीसरी लाइव एक्शन फिल्म है। इससे पहले, बैटमैन
वर्सेज सुपरमैन : डौन ऑफ़ जस्टिस और जस्टिस लीग फ़िल्में एक्वामैन करैक्टर के साथ
बनाई जा चुकी हैं।
अलबत्ता,
पूरी तरह से एक्वामैन पर केंद्रित रहने वाली यह पहली फीचर फिल्म है।
समुद्र की गहराई में बसे देश अटलांटिस के आर्थर करी को अपने भाई की तरह अपने
राज्य और अपनी प्रजा को आगे ले जाने के लिए नेतृत्व करना है। आर्थर का सौतेला भाई ऑर्म सात देशों को
ऊपर की दुनिया के खिलाफ एकत्रित करने की
कोशिश कर रहा है।
एक्वामैन २१ दिसंबर को रिलीज़ होगी।
हॉलीवुड फिल्म एक्वामैन का पोस्टर - देखने के लिए क्लिक करें