Sunday 15 July 2018

बॉलीवुड के सूरमा पर भारी हॉलीवुड की चींटी !

बॉलीवुड एक बार फिर सदमे में है।

बॉलीवुड को यह उम्मीद नहीं थी कि हॉलीवुड की चींटी उनके सूरमा पर भारी पड़ेगी। लेकिन, बॉक्स ऑफिस पर ऐसा हो चुका है।

दिलजीत दोसांझ की भारतीय हॉकी के ड्रैग फ्लिकर संदीप सिंह की फिल्म सूरमा को, पॉल रड के सबसे छोटे सुपरहीरो अंट-मैन की फिल्म अंट-मैन एंड द वास्प ने मात दे दी है।  

शुक्रवार (१३ जुलाई) को दो फ़िल्में सूरमा और अंट-मैन एंड द वास्प रिलीज़ हुई थी।  

सूरमा को फिल्म समीक्षकों की सराहना मिली थी।

फिल्म ने पहले दिन ३.२० करोड़ का कारोबार किया।

चूंकि, सूरमा को हर ओर से सराहा जा रहा था, सिनेमाघरों से निकल रहे दर्शक भी फिल्म की प्रशंसा कर रहे थे। इसलिए, फिल्म को दूसरे दिन, यानि शनिवार को उछाल मिलने की उम्मीद की जा रही थी। और ऐसा हुआ भी।

सूरमा ने शनिवार को बॉक्स ऑफिस पर ६०  प्रतिशत से ज़्यादा की छलांग मारी। शनिवार को सूरमा ने ५.०५ करोड़ का कारोबार हुआ।

ज़ाहिर है कि दिलजीत दोसांझ की बांछे खिल गई होंगी।

लेकिन, बॉक्स ऑफिस पर सूरमा साबित हो रहा बॉलीवुड का यह सूरमा, हॉलीवुड की चींटी द्वारा पीछे धकेला जा चुका था।

डायरेक्टर पेटों रिड की फिल्म अंट-मैन एंड द वास्प, अपने पहले हिस्से की तरह हिंदी दर्शकों पर छा चुकी थी।

फिल्म ने पहले दिन, सूरमा से २.३० करोड़ की ज़्यादा कमाई करते हुए ५.५० करोड़ का कारोबार कर लिया था। अंट-मैन एंड द वास्प का पहले दिन का यह कारोबार सूरमा को मिली प्रशंसा के बाद हुए दूसरे दिन के कलेक्शन से भी ज़्यादा था।

वीकेंड में तफरी करते दर्शकों ने अंट-मैन एंड द वास्प की ओर ज़्यादा संख्या मे रुख किया। फिल्म ने दूसरे दिन ७.२५ करोड़ का कारोबार कर लिया था।

ज़ाहिर है कि अंट-मैन एंड द वास्प ने हर दिन सूरमा से २ करोड़ ज़्यादा का कारोबार किया था।  

इस प्रकार से जहाँ सूरमा ने दो दिनों में ८.२५ करोड़ का कारोबार कर लिया है, वहीँ, अंट-मैन एंड द वास्प ने पहले दो दिनों में १२.७५ करोड़ का कारोबार कर लिया था।

यानि अंट-मैन एंड द वास्प का कारोबार सूरमा से साढ़े चार करोड़ ज़्यादा।

अब देखने की बात होगी कि हॉलीवुड और बॉलीवुड के बीच बॉक्स ऑफिस का यह फासला संडे को कितना बढ़ता है ?



साइंस फिक्शन फिल्म 'बूम' करेंगे रणवीर सिंह - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

No comments: