Sunday, 15 July 2018

बॉलीवुड न्यूज़ १५ जुलाई

हृथिक रोशन नहीं बनेंगे भंसाली के पुलिमुरुगन !
कुछ दिनों पहले यह खबर सुर्ख़ियों में थी कि संजय लीला भंसाली और हृथिक रोशन एक बार फिर साथ आने जा रहे हैं।  भंसाली ने, मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल की मुख्य भूमिका वाली फिल्म पुलिमुरुगन का हिंदी रीमेक बनाये जाने का ऐलान क्या था। पुलिमुरुगन यानि चीतों का शिकारी। पुलिमुरुगन एक  शिकारी की कहानी थी, जो अपने गाँव को तेंदुए के हमलों से बचाने के लिए उसका शिकार करने के लिए जंगल जाता है।  यह फिल्म तस्करी और नशे  की समस्या पर भी  रोशनी  डालती थी।  इस फिल्म में एक्शन के साथ फंतासी और थ्रिल भी था।  फिल्म को बड़ी सफलता मिली थी।  मोहनलाल वाली भूमिका के लिए संजय लीला भंसाली ने हृथिक रोशन से संपर्क किया था।  अभी कयास ही लगाए जा रहे थे कि हृथिक रोशन ८ साल बाद संजय की फिल्म में काम करेंगे कि हृथिक रोशन ने इस फिल्म को नकार दिया । अब जबकि, हृथिक रोशन ने संजय के लिए परदे पर जंगली जानवरों का शिकार करने से इंकार कर दिया है,  संजय की अपने हिंदी पुलिमुरुगन के लिए अभिनेता की तलाश फिर शुरू हो गई है।  दिलचस्प तथ्य यह  भी है कि हिंदी पुलिमुरुगन के निर्देशक का चुनाव भी नहीं हुआ है।  क्या इस फिल्म को संजय लीला भंसाली निर्देशित करेंगे ?  अनुमान यह लगाया जा रहा है कि हिंदी पुलिमुरुगन के निर्देशन का जिम्मा मलयालम पुलिमुरुगन के निर्देशक वैसाख को सौंपा जा सकता है।

राजकुमार हिरानी की अगली फिल्म रणबीर कपूर के साथ ?
संजू के प्रमोशन के दौरान, जब किसी ने राजकुमार हिरानी से सवाल पूछा था कि क्या वह रणबीर कपूर के साथ एक और फिल्म करेंगे ? राजकुमार हिरानी ने संजय दत्त के साथ दो फ़िल्में बतौर नायक मुन्नाभाई  एमबीबीएस और लगे रहो मुन्नाभाई बनाई थी। इसके बाद, उन्होंने आमिर खान के साथ भी दो फ़िल्में ३ इडियट्स और पीके बनाई थी। इसलिए, यह सवाल स्वभाविक था। लेकिन, राजकुमार हिरानी का सपाट जवाब था, "कोई नहीं।" उस समय ऐसा लगा कि शायद राजकुमार हिरानी अपने प्रिय सितारे आमिर खान के साथ ही फ़िल्में बनाना चाहते हैं।  उस समय ३ इडियट्स का सीक्वल बनाये जाने की खबरें भी सुर्ख हो गई। लेकिन, अब जबकि संजू ३०० करोड़ क्लब में प्रवेश को तैयार है,  फिर अफवाहें उड़नी लगी हैं। एक अफवाह यह है कि राजकुमार हिरानी और रणबीर कपूर पांच फ़िल्में करेंगे।  दूसरी अफवाह यह है कि राजकुमार हिरानी इस बार मुन्नभाई फ्रैंचाइज़ी की तीसरी फिल्म रणबीर कपूर के साथ बनाएंगे। लेकिन, इतना तय है कि राजकुमार हिरानी की अगली फिल्म रणबीर कपूर के साथ ही होगी। इस फिल्म में ओरिजिनल संजू यानि संजय दत्त भी होंगे। हो सकता है कि यह किसी ट्विस्ट के साथ मुन्नाभाई फ्रैंचाइज़ी में फिल्म ही हो। 

हॉलीवुड की पहली छमाही की टॉप ५
इस साल, जनवरी से जून तक, हॉलीवुड की छह फिल्मों का वर्ल्डवाइड कलेक्शन काफी प्रभावशाली साबित हुआ है। इस छमाही की वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के लिहाज़ से टॉप की ५ फ़िल्में इसका प्रमाण हैं। इस साल टॉप वर्ल्डवाइड कारोबार करने वाली फिल्म अवेंजर्स इंफिनिटी वॉर को घरेलु बाजार से ज़्यादा वर्ल्डवाइड सफलता मिली। इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड २.०४ बिलियन डॉलर का कारोबार किया। लेकिन, घरेलु बॉक्स ऑफिस पर यह ब्लैकपैंथर से पिछड़ कर ६७४ मिलियन डॉलर का कारोबार ही कर सकी। आल ब्लैक स्टार कास्ट वाली फिल्म ब्लैक पैंथर वर्ल्ड वाइड १.३४ बिलियन डॉलर बटोर चुकी है। इस फिल्म ने घरेलु बाजार में ६९९ मिलियन डॉलर का कारोबार किया है। यह दूसरे स्थान पर है । जुरैसिक वर्ल्ड फालेन किंगडम ने घरेलु मार्किट में ३३३ मिलियन डॉलर का कारोबार ही किया। लेकिन, यह फिल्म पूरी दुनिया में दोगुने से ज़्यादा यानि ७२५ मिलियन डॉलर का कारोबार कर १.०६ बिलियन डॉलर का आंकड़ा छू चुकी है। इनक्रेडिबल २ ने घरेलु बाजार में ५०४ मिलियन डॉलर का कारोबार किया है। लेकिन, वर्ल्डवाइड इसका कारोबार ७७२ मिलियन डॉलर तक ही सीमित है। डेडपूल २ को भी घरेलु मार्किट से ज़्यादा वर्ल्डवाइड सफलता हासिल हुई है।  इस फिल्म ने घरेलु बाजार में ३१४ मिलियन डॉलर का कारोबार किया।  लेकिन, इसके खाते में वर्ल्डवाइड ७२७ मिलियन डॉलर जमा हो चुके हैं।

आँखें २ में अमिताभ, कार्तिक और सुशांत  
निर्माता गौरांग जोशी की २००२ में रिलीज़ बैंक डकैती पर थ्रिलर फिल्म आँखे का सीक्वल बनने जा रहा है।  आँखे २ टाइटल के साथ बनाई जाने वाली इस फिल्म में मुख्य किरदार अमिताभ बच्चन का ही होगा, लेकिन दूसरे सभी किरदार बदले होंगे।  जहाँ, २००२ में रिलीज़ फिल्म में अक्षय कुमार, अर्जुन रामपाल, परेश रावल और सुष्मिता सेन की मुख्य भूमिकाये थी, वही सीक्वल फिल्म मे, इनमे से कोई एक्टर नज़र नहीं आएगा।  आँखे २ का ऐलान २०१६ में ही किया गया था। लेकिन, फिल्म के निर्माता गौरांग जोशी के अदालती पचड़े मे फंस जाने के कारण फिल्म का काम आगे नहीं बढ़ सका।अब फिल्म की कमान गौरांग जोशी के बजाय राजतरु स्टूडियोज ने सम्हाल ली है।  आँखे २ में अमिताभ बच्चन का साथ, आज के सफल युवा अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत और कार्तिक आर्यन दे रहे हैं। अभी कुछ दूसरे किरदारों के लिए भी एक्टरों का चुनाव किया जाना है। पाठकों को याद दिला दें कि आँखें (२००२) की कहानी, अपमानित कर नौकरी से निकाले गए बैंक मैनेजर द्वारा तीन अंधे लोगों के माध्यम से अपने ही बैंक में डकैती डलवाने की थी। फिल्म की कहानी का आँखे से कोई सम्बन्ध होगा या नहीं, इसका पता नहीं चल सका है।

जॉन कैजोल अभिनीत सभी फ़िल्में ऑस्कर में
हॉलीवुड फिल्मों की हस्तियों के सुनहरे इतिहास में जॉन कैजोल का नाम अपने अनोखे करियर के तौर पर याद किया जाएगा।  बोस्टन अमेरिका में १२ अगस्त १९३५ को जन्म कैजोल की मृत्यु सिर्फ ४२ साल की कमउम्र में १२ मार्च १९७८ को हो गई थी।  उन्होंने अपने हॉलीवुड फिल्म करियर में सिर्फ पांच फिल्मों में अभिनय किया।  उनकी यह पांचो फ़िल्में ऑस्कर अवार्ड्स में बेस्ट पिक्चर की श्रेणी में नामांकित हुई।  उनकी पहली फिल्म फ्रांसिस फोर्ड कोप्पोला की द गॉडफादर ( १९७२) थी।  इस फिल्म में कैजोल ने फ्रेडो कोरलियॉन की भूमिका की थी। कैजोल के अभिनय से प्रभावित हो कर कोप्पोला ने अगली गॉडफादर पार्ट २ (१९७४) में भी ख़ास तौर पर फ्रेडो के दृश्य को लिखवाया। इसी बीच कैजोल ने द कन्वर्सेशन (१९७४) में स्टेन के भूमिका की। यह तीनों ही फ़िल्में ऑस्कर की बेस्ट पिक्चर की श्रेणी में नामित हुई। दोनों गॉडफ़ादर ने बेस्ट पिक्चर का अवार्ड जीता। द कन्वर्सेशन को गॉडफ़ादर की वजह से ऑस्कर की बेस्ट पिक्चर की ट्रॉफी नहीं मिल सकी। कैजोल ने, १९७५ में डॉग डे आफ्टरनून में साल और १९७६ में द डियर हंटर में स्टेन की भूमिका की थी। यह तीनों फ़िल्में भी ऑस्कर की बेस्ट पिक्चर की श्रेणी में नामित हुई।  लेकिन, ऑस्कर नहीं  जीत सकी।  इसके साथ ही जॉन कैजोल ऐसे अभिनेता बन गए, जिनकी अभिनीत पाँचों फिल्मों ने ऑस्कर अवार्ड्स की बेस्ट पिक्चर श्रेणी  में नॉमिनेशन पाया।

द बॉडी के हिंदी रीमेक की शूटिंग पूरी
मलयालम फिल्मों के पटकथा लेखक और निर्देशक जीतू जोसफ की पहली हिंदी फिल्म बॉडी की शूटिंग पूरी हो गई है। इस फिल्म की शूटिंग मई में शुरू हुई थी। इसका ४५ दिन का शिड्यूल मुंबई और मॉरिशस में शूट किया गया। जीतू जोसफ की हिन्दी डेब्यू फिल्म एक स्पेनिश फिल्म द बॉडी का हिंदी रीमेक है।  इस फिल्म में एक पोस्टमार्टम घर में एक चौकीदार दहशत से भागता है और मारा जाता है। पुलिस जांच में पाती है कि हालिया मृत घोषित की गई एक महिला का मृत शरीर गायब है।  इसके बाद ही फिल्म में रहस्य और रोमांस के क्षण आते रहते हैं।  जीतू जोसफ को थ्रिलर बनाने में महारत हासिल है। उनकी, २०१३ में रिलीज़ मलयालम फिल्म दृश्यम का कन्नड़, तमिल और तेलुगु के अलावा हिंदी में भी रीमेक हुआ था। हिंदी दृश्यम का निर्देशन निशिकांत कामथ ने किया था। इस फिल्म में अजय देवगन, तब्बू और श्रिया सरन ने मुख्य भूमिकाये की थी।  जीतू जोसफ की पहली हिंदी फिल्म में भी बॉलीवुड के ए लिस्टर एक्टर हैं। इस फिल्म में ऋषि कपूर और इमरान हाशमी पहली बार एक साथ आ रहे हैं।  फिल्म से दक्षिण की सुंदरी वेदिका का भी हिंदी फ़िल्म डेब्यू हो रहा है। फिल्म की दूसरी एक्ट्रेस शोभिता धूलिपाला हैं। फिलहाल बॉडी टाइटल वाली इस फिल्म के निर्माता अज़ूरे एंटरटेनमेंट और वायकॉम मोशन पिक्चर्स हैं।

अब आनंद एल राय की हॉरर 'तुम्बाड़' 
अभी तक छोटे शहरों-कस्बों और उनमे रहने वाले लोगों पर हलक फुलकी कॉमेडी फ़िल्में बनाने वाले आनंद एल राय ने नए जॉनर में कदम रखा है। उनकी अगली फिल्म 'तुम्बाड़' हॉरर थ्रिलर फिल्म होगी। फिल्म में फ़न्तासी भी होगी। इस फिल्म की पृष्ठभूमि १८वी शताब्दी का ब्रितानी शासित भारत है।  इस फिल्म का फर्स्ट लुक ट्वीट करते हुए आनंद एल राय ने लिखा, "आपका 'तुम्बाड़' के संसार से परिचय कराते हुए है मैं अति उत्साहित हूँ ।  यह हमारा पहला हॉरर थ्रिलर जॉनर है।" इस फिल्म के एक निर्माता शोहम शाह हैं।  शोहम शाह ने अब तक दो फिल्मों काल (२००५) और लक (२००९) का निर्देशन किया है। परन्तु इस फिल्म का निर्देशन राही अनिल बर्वे कर रहे हैं। यह उनकी पहली निर्देशित फिल्म है। आनंद द्वारा ट्वीट किये गये पोस्टर से फिल्म की कास्ट का कोई पता नहीं चलता है।  दो लोग एक विशालकाय मूर्ति के  सामने खड़े हुए हैं।  लाल और गहरे भूरे रंगों वाले इस पोस्टर से फिल्म जादू टोने वाली लगती है। मूर्ति  के हाथ का घड़ा इसके ख़ज़ाने के रहस्य की कहानी की तरफ भी संकेत करता लगता है। आनंद एल राय कहते हैं, "आओ अपने अंदर के डर से मिलें।"

सनी लियॉन पर सनी लियॉन की फिल्म
टीज़र के बाद, करनजीत कौर : द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ़ सनी लियॉन का जारी ट्रेलर भी, सनी लियॉन के जीवन के कई सनसनीखेज लेकिन दिल को छू लेने वाले पन्ने खोलने वाला लगता है। यह सीरीज वीडियो ऑन डिमांड वेबसाइट ज़ी ५ के लिए बनाई जा रही है। इस सीरीज में कनाडा की, आम सी नज़र आने वाली सिख परिवार की बेटी करनजीत कौर के बॉलीवुड फिल्म स्टार सनी लियॉन बनने की कहानी को सिलसिलेवार दिखाया जा रहा है।  इस सीरीज के ट्रेलर से करनजीत की कहानी काफी सेंसिटिव और प्रभावशाली लगती है। क्षण भर के दृश्यों में भी सनी का दर्द, मज़बूरी, बोल्डनेस और सपाटबयानी नज़र आती है।  इस सीरीज में खुद के चरित्र को सनी लियॉन भी करेंगी। ट्रेलर में सनी लियॉन की ज़िन्दगी के कई पड़ाव दर्शाये गए हैं। सनी लियॉन एक मात्र ऎसी फ़िल्मी हस्ती हैं, जिसने अपना किरदार खुद ही करने का साहस किया। इस सीरीज के निर्देशक आशिक़ बनाया अपने और टेबल नंबर २१ के आदित्य दत्त है। इस सीरीज की तमाम शूटिंग केप टाउन में हुई है। करनजीत कौर : द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ़ सनी लियॉन का प्रीमियर १६ जुलाई को होगा ।  
 
किरदार के साथ खुद को बदलती अमायरा
अमायरा दस्तूर एक ऐसी अभिनेत्री हैं, जो ज़रुरत पड़ने पर फिल्म के किरदार के साथ साथ अपने लुक, हेयर स्टाइल में बदलाव लाने के लिए तैयार रहती हैं। निर्देशक लीना यादव की फिल्‍म राजमा चावल में एक एनआरआई लड़की की भूमिका में अमायरा ने किरदार के अनुरूप अपने बालो को साइड में सेक्सी शेव करा लिया था । अब वह अपनी तेलुगु फिल्म प्रस्‍थानम के हिंदी रीमेक में एक नये अवतार में नजर आएंगी। निर्देशक देव कट्टा और स्टाइलिस्ट मान्‍यता दत्त के सुझाव पर अमायरा ने फिल्म में अपने किरदार को विचित्र और मजेदार बनाने के लिए डीप परपल स्‍ट्रीक के साथ बदलना मंज़ूर कर लिया । दरअसल, निर्देशक देव कट्टा, जो मूल फिल्म के निर्देशक भी थे, तेलुगु फिल्म की तुलना में इस किरदार को और अधिक रूचिकर और आधुनिक बनाना चाहते थे। अमायरा दस्तूर का यह लुक निर्माता और अभिनेता संजय दत्त के अलावा जैकी श्रॉफ और मनीषा कोइराला को भी पसन्‍द आया। उन्‍होंने इसे डिफरेंट और कूल बताया। अमायरा की फिल्म राजमा चावल ३१ अगस्त २०१८ को रिलीज हो रही हैं। प्रस्‍थानम रीमेक की शूटिंग अभी लखनऊ में चल रही है। इस फिल्म के अगले साल की पहली तिमाही में रिलीज होने की संभावना है।


बन रहा है सिलसिला खेल फिल्मों का ?- पढ़ने के लिए क्लिक करें 

बन रहा है सिलसिला खेल फिल्मों का ?

भारतीय हॉकी टीम के स्ट्राइकर संदीप सिंह पर बायोपिक फिल्म सूरमा १३ जुलाई को रिलीज़ हो चुकी है। निर्देशक शाद अली की इस फिल्म में संदीप सिंह की ज़िन्दगी पर, ख़ास तौर पर उनको गोली लगाने के बाद व्हील चेयर पर पहुँच जाने और केवल खुद की जिजीविषा के बल पर भारतीय टीम में सफल वापसी करने की दास्ताँ है। फिल्म से संदीप सिंह को निकट से न जानने वाले खेल प्रेमी दर्शकों को भी उनके संघर्ष की दास्ताँ मालूम पड़े सकेगी। इस फिल्म में संदीप सिंह की भूमिका, हिंदी फिल्म दर्शकों के बीच उड़ता पंजाब और फिल्लौरी से परिचित दिलजीत दोसांझ कर रहे हैं। तपसी पन्नू और अंगद बेदी ने इन संघर्ष के दिनों में संदीप सिंह का साथ देने वाले किरदार किये हैं।
पिछले कुछ सालों से खेल पर फ़िल्में सफल हुई हैं। इनमे प्रियंका चोपड़ा की मैरी कोम  के जीवन पर फिल्म मैरी कोम और धावक मिल्खा सिंह के जीवन पर भाग मिल्खा भाग उल्लेखनीय हैं। इन फिल्मों की खास बात यह थी कि हिंदी फिल्मों के ए ग्रेड एक्टरों प्रियंका चोपड़ा और फरहान अख्तर ने रियल किरदारों को रील पर उतारने के लिए अपना सब कुछ झोंक दिया था। इससे अब खेल फिल्मों के प्रति बॉलीवुड के गंभीर होने का पता चलता था। अन्यथा तो बॉलीवुड ने बड़े ही कामचलाऊ ढंग से हिंदी फिल्मों में खेल को शामिल किया है। 

फिल्में खेल के दृश्यों वाली
अपनी फिल्म में खेल के कुछ दृश्य रखने या सरसरी तौर पर ज़िक्र करने के लिहाज़ से बॉलीवुड की कई फ़िल्में उल्लेखनीय हैं। इनमे शाहरुख़ खान की फिल्म कभी अलविदा न कहना (२००६) में फुटबॉल, शाहरुख़ खान और हृथिक रोशन की फिल्म कभी ख़ुशी कभी गम (२००१) में क्रिकेट, शाहरुख़ खान की ही फिल्म कुछ कुछ होता है (१९९८) में बास्केटबॉल, सलमान खान की फिल्म हम आपके हैं कौन (१९९४) में बच्चों के साथ क्रिकेट खेलती माधुरी दीक्षित, सैफ अली खान की फिल्म टारा रम पम (२००७) में कार रेसिंग और फिल्म टाइमआउट (२०१५) में बास्केटबॉल के दृश्य दिखाए गए थे। सत्यजित रे की फिल्म शतरंज के खिलाडी (१९७७) और अमिताभ बच्चन और फरहान अख्तर की फिल्म वजीर (२०१६) में दो मुख्य किरदार शतरंज खेलते हुए शह और मात का खेल खेलते नज़र आते हैं। 

बहुत से खेलों को आजमाया है बॉलीवुड ने
यह कहना तो ठीक नहीं होगा कि बॉलीवुड खेल को लेकर उदासीन रहा है। क्योंकि, भिन्न खेलों पर कई फ़िल्में बॉलीवुड ने बनाई हैं। अलबत्ता, यह कहना ठीक होगा कि बॉलीवुड फिल्म निर्माता खेल के प्रति गंभीर नज़र नही आते। बड़े फिल्मकारों ने खेल को तवज्जो नहीं दी। छोटे फिल्मकारों ने फ़िल्में बनाई, लेकिन पैसों के अभाव में तकनीक अपनाना मुश्किल हो गया। वैसे भी खेल फिल्मों के लिए किरदार करने वाले एक्टरों को काफी तैयारी करनी होती है। लेकिन, बॉलीवुड एक्टर्स तो एक समय में कई कई फिल्मों को  डेट दिया करते हैं। ऐसे में बढ़िया खेल फ़िल्में बनने का सवाल ही नहीं उठता है। इसके बावजूद काफी फ़िल्में बड़े-छोटे स्टार और सुपर स्टार के साथ बनाई गई हैं। 
चीनी मार्शल आर्ट्स पर
बॉलीवुड में चीनी मार्शल आर्ट्स पर भी फ़िल्में बनाई गई हैं. इनमे मुख्य किरदार मार्शल आर्ट्स का माहिर है. लेकिन, यह फ़िल्में मार्शल आर्ट्स पर ही केन्द्रित होने के बजाय हीरो की व्यक्तिगत समस्याओं पर आ कर हिंसक हो गई। इनमे अजय देवगन की फिल्म जिगर (१९९२), देब मुख़र्जी की फिल्म कराटे (१९८३), सुनील शेट्टी की फिल्म फाइट क्लब: मेम्बेर्स ओनली (२००६), अक्षय कुमार की चांदनी चौक टू चाइना (२००९) उल्लेखनीय हैं। यहाँ पर ब्रदर्स, रिश्ते, आदि फिल्मों का ज़िक्र करना भी उपयुक्त होगा।  

खेल फ़िल्में यानि फुटबॉल और क्रिकेट
हिंदी फिल्म निर्माताओं ने सबसे ज्यादा खेल फ़िल्में फुटबॉल और क्रिकेट पर ही बनाई हैं। यह दोनों खेल भारत में काफी लोकप्रिय भी हैं। इन खेलों के कई क्लब भी बनाए गए हैं। इसलिए, स्वाभाविक था कि फिल्म निर्माता लोकप्रिय खेलों पर फ़िल्में बनाएं ताकि दर्शक आकर्षित किये जा सकें।
फुटबॉल पर फ़िल्में
फुटबॉल पर बनी फिल्मों में प्रकाश झा की राज किरण अभिनीत फिल्म हिप हिप हुर्रे और अनिल गांगुली की अनिल कपूर और अमृता सिंह अभिनीत फिल्म साहेब उल्लेखनीय है। हिप हिप हुर्रे विशुद्ध खेल फिल्म थी। इसमे फुटबॉल के साथ साथ फुटबॉल के साथ साथ खेली जाने वाली राजनीति का भी गम्भीरता से ज़िक्र किया गया था। निर्दशक अनिल गांगुली की फिल्म साहेब में थोड़ी नाटकीयता थी। नायक अनिल कपूर फुटबॉल का बढ़िया खिलाड़ी है, लेकिन, एक अहम टूर्नामेंट से पहले उसे परिवार की मदद के लिए अपनी किडनी बेचनी पड़ती है। इन दो फिल्मों के अलावा तू है मेरा सन्डे, मानसून फुटबॉल, धन धना धन गोल, इंशाल्लाह फुटबॉल, सिकंदर, स्टैंड बाय, फुटबॉल शूटबल हाय रब्बा और द गोल में फुटबॉल के खेल और उसकी राजनीति को दिखाने की कोशिश की गई थी। ख़ास बात यह रही कि फुटबॉल पर फिल्मों की सफलता का औसत फिफ्टी फिफ्टी ही है। 

क्रिकेट पर फ़िल्में
सबसे ज्यादा हिंदी फ़िल्में क्रिकेट पर ही बनाई गई हैं। क्रिकेट पर देवानंद जैसे फ़िल्मकार भी लट्टू थे। उनकी फिल्म आमिर खान के साथ मालामाल इसका प्रमाण है। लेकिन, यह फिल्म बड़ी असफल हुई। क्रिकेट पर दूसरी फिल्मों में मालामाल, क्रिकेटर, आल राउंडर, इक़बाल, स्टंप्ड, लगान, चमत्कार, मीराबाई नॉट आउट, से सलाम इंडिया, चैन खुली की मेन खुली, हैट्रिक, विक्ट्री, किरकिट, कई पो चे, पटियाला हाउस, दिल बोले हड़प्पा, चले चलो, ढिशूम, अजहर, एमएस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी, सचिन : अ बिलियन ड्रीम्स, आदि के नाम उल्लेखनीय हैं।  

दारासिंह की कुश्ती पर फ़िल्में
दारा सिंह कुश्ती वर्ल्ड चैंपियन थे। उन्होंने किंगकांग फिल्म से डेब्यू किया। उनकी ज़्यादातर फिल्मों में कुश्ती ख़ास हुआ करती थी। रुस्तम जैसी फिल्मों में कुश्ती की राजनीति का बढ़िया चित्रण हुआ था। दारा सिंह की फिल्मों के अलावा कुश्ती पर अनिल कपूर की कॉमेडी फिल्म चमेली की शादी, सलमान खान की सीरियस फिल्म सुल्तान और आमिर खान की बायोपिक फिल्म दंगल भी उल्लेखनीय और सफल फ़िल्में हैं। 

बॉक्सिंग पर फ़िल्में 
बॉक्सिंग, बॉक्सिंग की तैयारियों और उसकी राजनीती पर फिल्मों की कमी नहीं। बॉक्सिंग की ओर गंभीरता से ध्यान दिलाने की सफल कोशिश ओमंग कुमार द्वारा प्रियंका चोपड़ा अभिनीत फिल्म मैरी कोम में की गई थी। इस फिल्म की सफलता के बाद माधवन की फिल्म साला खडूस और अनुराग कश्यप की मुक्काबाज़ उल्लेखनीय बॉक्सिंग फ़िल्में थी। वैसे इन दो फिल्मों से पहले भी आर्यन द अनब्रेकेबल, अपने, लाहौर, लफंगे परिंदे, बॉक्सर, मैं इंतकाम लूँगा, गुलाम, आदि फ़िल्में बॉक्सिंग पर बनाई गई थी। 

कुछ दूसरी खेल फ़िल्में
स्केटिंग पर हवा हवाई, गोल्फ पर फ्रीकी अली, साइकिलिंग पर आमिर खान की फिल्म जो जीता वही सिकंदर के अलावा साइकिल किक और स्टूडेंट ऑफ़ द इयर जैसी फ़िल्में बनी। एथलेटिकस पर भाग मिल्खा भाग, बुधिया सिंह: बोर्न टू रन, एहसास अ फीलिंग, ४२ किलोमीटरस और पान सिंह तोमर फ़िल्में बनी हैं।  

अभी और खेल फ़िल्में
सूरमा के अलावा हॉकी पर अक्षय कुमार की रीमा कागटी निर्देशित फिल्म गोल्ड १५ अगस्त को रिलीज़ हो रही है। इस फिल्म में १९४८ के लन्दन ओलंपिक्स में भारतीय हॉकी टीम के आज़ादी के बाद पहली बार गोल्ड जीतने का गौरव दिखाया गया है। कबीर खान इस बार क्रिकेट का गौरव पेश करने जा रहे है. कपिल देव के नेतृत्व में भारत द्वारा पहली बार क्रिकेट वर्ल्ड कप जीतने के क्षणों को फिल्म ’८३ में उतारा जा रहा है। इस फिल्म में रणवीर सिंह कपिल देव की भूमिका में नज़र आयेंगे। जोया फैक्टर में क्रिकेट के खेल में सट्टे पर पड़ताल की गई है। शूटर अभिनव बिंद्रा के पहला ओलिंपिक गोल्ड जीतने की घटना को केंद्र में रख कर भी फिल्म बनाई जा रही है। इस फिल्म में अभिनव बिंद्रा की भूमिका हर्षवर्द्धन कपूर करेंगे। बैडमिंटन खिलाडी सायना नेहवाल के ओलिंपिक में भारत को पहला पदक जिताने पर केन्द्रित फिल्म में सायना नेहवाल की भूमिका श्रद्धा कपूर कर रही हैं। सायना नेहवालपीवी सिन्धुपरुपल्ली कश्यपश्रीकांत किदम्बीआदि जैसी भारत की बैडमिंटन की शान खिलाड़ियों को पैदा करने वाले कोच पुलेला गोपीचंद के जीवन पर तेलुगुहिंदी और इंग्लिश में बनाई जा रही फिल्म गोपीचन्द में मुख्य भूमिका सुधीर बाबु कर रहे हैं। हॉकी के लीजेंड ध्यानचंद पर बायोपिक फिल्म में मुख्य भूमिका वरुण धवन कर सकते हैं। पैरालिम्पिक्स में ५० मीटर फ्रीस्टाइल स्विमिंग में विश्व कीर्तिमान बनाने वाले मुरलीकांत पेटकर पर भी फिल्म का निर्माण हो रहा है। फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत पेटकर की भूमिका कर सकते हैं। इन फिल्मों के अलावा बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिन्धुधाविका पी टी उषा और क्रिकेटर मिथिला राज के जीवन पर भी फ़िल्में बनाई जा रही हैं। खबर है कि निर्देशक अश्विनी अय्यर तिवारी कबड्डी पर फिल्म बनाने जा रही है। इस फिल्म में महिला कबड्डी खिलाड़ी की भूमिका कंगना रानौत करेंगी। 

प्रकाश झा के साथ कटरीना कैफ की चाणक्य- नीति - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

प्रकाश झा के साथ कटरीना कैफ की चाणक्य- नीति

२०१० में, प्रकाश  झा के साथ राजनीति करने के बाद, एक्टर कैटरीना कैफ, अब आठ साल बाद प्रकाश झा के साथ चाणक्य-नीति भी करेंगी।

जी हाँ, कैटरीना कैफ ने, २०१० में प्रकाश झा की फिल्म राजनीति में एक नेता का किरदार किया था। उस समय कहा गया था कि यह भूमिका रियल लाइफ की सोनिया गाँधी से प्रेरित है।

राजनीति में, कैटरीना कैफ के अलावा अजय देवगन, रणबीर कपूर, नाना पाटेकर, नसीरुद्दीन शाह, अर्जुन रामपाल, मनोज बाजपेयी, आदि का जमघट लगा हुआ था। फिल्म हिट हुई थी।

अब आठ साल बाद, प्रकाश झा चाणक्य-नीति बनाने जा रहे हैं तो देश की राजनीति में खासा बदलाव आ चुका है। देश की राजनीति के किस पक्ष को लेकर प्रकाश झा इतने उत्साहित हुए हैं कि अपनी फिल्म का टाइटल चाणक्य नीति रजिस्टर करवा लिया है? 

प्रकाश झा की तरफ से फिलहाल कुछ नहीं बताया जा रहा है।

अफवाह है कि यह फिल्म प्रकाश झा की फिल्म राजनीति की सीक्वल फिल्म होगी। इसीलिएदूसरी कास्ट से पहले ही कैटरीना का किरदार फाइनल कर लिया गया है।

फिल्म में, प्रकाश झा की असफल फिल्म चक्रव्यूह की एशा गुप्ता भी हो सकती हैं।

कुछ समय पहले ही, अजय देवगन ने नीरज पांडेय की ऐतिहासिक फिल्म चाणक्य को हरी झंडी दी है।

देखें चाणक्य और चाणक्य नीति का टकराव क्या रंग लाता है ? 

शोनाली बोस से हिस्सा बाँट करेंगी प्रियंका चोपड़ा ? - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Saturday, 14 July 2018

शोनाली बोस से हिस्सा बाँट करेंगी प्रियंका चोपड़ा ?

जबसे, प्रियंका चोपड़ा हॉलीवुड गई और वहां उन्होंने फिल्म बेवॉच और क्वांटिको जैसे शो किये, बॉलीवुड में उनके भाव बढ़ गए।

पहले तो यही अनुमान लगाया जाता रहा कि प्रियंका चोपड़ा कब  स्वदेश वापस आएंगी ? वह किस फिल्म को मंज़ूरी देंगी ?

हॉलीवुड से वापसी के बाद, प्रियंका चोपड़ा ने पहली फिल्म सलमान खान अभिनीत और अली अब्बास ज़फर निर्देशित फिल्म भारत साइन की।

यह खबर फैली की हॉलीवुड रिटर्न इस एक्ट्रेस ने भारत में अपनी भूमिका के लिए १४ करोड़ की मांग रख दी। बाद में खबर आई कि प्रियका चोपड़ा को १२ करोड़ में साइन किया गया है। इस खबर में कितनी दम है, पता नहीं।

लेकिन, भारत से जुड़े लोग दावा करते हैं कि प्रियंका चोपड़ा को भारत में अभिनय के ऐवज में ६.५० करोड़ दिए गए हैं।

अभी भारत में मोटी फीस का दावा ठंडा भी नहीं पड़ा था कि प्रियंका चोपड़ा के शोनाली बोस की फिल्म द स्काई इज पिंक के मुनाफे में हिस्सा बाँट करने की खबर आ गई।

यह फिल्म गंभीर जैविक बीमारी से ग्रस्त आइशा चौधरी के जीवन पर फिल्म है। फिल्म में प्रियंका चोपड़ा और फरहान अख्तर आइशा के माता-पिता की भूमिका कर रहे हैं।

इस भूमिका के लिए प्रियंका चोपड़ा का प्रॉफिट शेयर कुछ समझ में नहीं आता है।

क्योंकि, निर्माता के साथ प्रॉफिट शेयरिंग का फंडा तो पूरी फिल्म को अपने कन्धों पर ढोने वाले  बॉलीवुड के फिल्म अभिनेताओं की ईज़ाद है।

लेकिन, प्रियंका चोपड़ा हॉलीवुड रिटर्न है। बॉलीवुड ज़्यादा तवज्जो देगा ही।   


कोमोलिका की 'कसौटी' में हिना खान ! - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

कोमोलिका की 'कसौटी' में हिना खान !

२००१ में, स्टारप्लस के दर्शकों की कसौटी पर खरा उतरने वाले शो 'कसौटी ज़िन्दगी की' की एक बार फिर कसौटी कसी जानी है।

एकता कपूर, आठ साल तक लगातार दर्शकों को आकर्षित कर पाने वाले इस शो का रिबूट करने जा रही हैं।

फिलहाल, कसौटी रिबूट सीरियल के किरदारों के लिए एक्टर ढूंढने में जुटा हुआ है। जैसे ही एक्टर फाइनल होंगे, टेली सीरियल की शूटिंग शुरू हो जाएगी।

कसौटी ज़िन्दगी की २ में कौन कौन किरदार होंगे, पहले की कसौटी के कौन से किरदार इस रिबूट में शामिल होंगे, कौन से नए किरदार जोड़े जायेंगे, आदि आदि को ध्यान में रख कर कास्टिंग चालू है। 

प्रोडक्शन हाउस से निकली और अख़बारों में उछली खबरों पर भरोसा करें तो कसौटी ज़िन्दगी की में प्रेरणा बासु की राह में कांटे बोने वाली कोमोलिका की खोज पूरी हो गई है।

कसौटी ज़िन्दगी की में कोमोलिका की भूमिका को उर्वशी ढोलकिया ने क्या खूब किया था। उनका वैमपिश किरदार दूसरे तमाम किरदारों पर छा गया था।

खबर है कि कसौटी ज़िन्दगी की २ की कोमोलिका, स्टार प्लस के ही सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है की अक्षरा नैतिक सिंघानिया करेंगी।

हिना ने सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है २०१६ में छोड़ दिया था।

अक्षरा की भूमिका से अच्छी बहू साबित होने वाली हिना खान अब परिवार की खराब सदस्य साबित होने जा रही हैं। वह, कसौटी ज़िन्दगी की २ में एरिका फर्नॅंडेज़ की प्रेरणा की ज़िन्दगी में ज़हर घोलेंगी।

एरिका को दर्शकों ने सोनी टीवी के शो कुछ रंग प्यार के ऐसे भी में डॉक्टर सोनाक्षी बोस दीक्षित की भूमिका में पसंद किया था।

कसौटी ज़िन्दगी की २ में अनुराग बासु की भूमिका के लिए इस प्यार को क्या नाम दू के मशहूर एक्टर वरुण सोबती को लिया गया है। 


सेक्रेड गेम्स के दूसरे सीजन में पंकज त्रिपाठी - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

सेक्रेड गेम्स के दूसरे सीजन में पंकज त्रिपाठी

पंकज त्रिपाठी ऐसे अभिनेता हैं, जिन्हे अब तक कोई ऎसी फिल्म नहीं मिली है, जो उन्हें नायक बनाती हो ।

आम तौर पर निगेटिव भूमिका में नज़र आने वाले पंकज त्रिपाठी, इसके बावजूद भीड़ में भी अपनी पहचान बना ले जाते हैं।

अनुराग कश्यप की गैंगस्टर फिल्म गैंग्स ऑफ़ वासेपुर में सुल्तान कुरैशी की भूमिका से दर्शकों के बीच अपनी पैठ बना ले जाने वाले पंकज त्रिपाठी, अपनी फिल्मों के नायक के बोझ से दबे होने के बावजूद, उभर कर आते हैं।

पिछले साल, पंकज त्रिपाठी को न्यूटन में आत्मा सिंह की भूमिका के लिए सर्वश्रेष्ठ सह अभिनेता का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिला था।

उन्होंने, अनारकली ऑफ़ आरा, बरेली की बर्फी और फुकरे रिटर्न्स में अपनी भूमिकाओं से दर्शकों का ध्यान खींचा।

उनके सशक्त अभिनय का तकाज़ा था कि नेटफिल्क्स की वीडियो ऑन डिमांड सीरीज सेक्रेड गेम्स में, सैफ अली खान, नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी, राधिका आप्टे, नीरज कबि, कुबरा सैत और ल्यूक केनी जैसे एक्टर्स के बीच भी खुद की खन्ना गुरूजी की भूमिका को कुछ इतने सशक्त तरीके से किया कि वह दूसरे किरदारों पर भी छा गए।

इसके परिणामस्वरूप, पंकज त्रिपाठी को, सेक्रेड गेम्स के दूसरे सीजन के लिए पहले ही बुक कर लिया गया है।

सेक्रेड गेम्स सीजन २ में खन्ना गुरूजी का किरदार ज़्यादा ख़ास होगा।  यह नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी के किरदार गणेश गायतोंडे से भी ज़्यादा खतरनाक और निडर होगा।

पंकज त्रिपाठी की इस साल, कालकांडी, काला, अंग्रेजी में कहते हैं और फेमस जैसी फ़िल्में रिलीज़ हो चुकी हैं। उनकी आगामी फिल्मों में ड्राइव, सुपर ३० और भैयाजी सुपरहिट उल्लेखनीय हैं।

डांस के बाद सैनिक की भूमिका में सूरज पंचोली

पहली फिल्म हीरो के प्रमोशन के दौरान सूरज पंचोली ने किसी फिल्म में सैनिक वर्दी पहनने की ख्वाहिश ज़ाहिर की थी।

उनकी यह ख्वाहिश, उनके करियर की तीसरी फिल्म से पूरी होती लगाती है। वह अब बड़े परदे पर सैनिक वर्दी में नज़र आएंगे।

आजकल, लंदन में डांस फिल्म टाइम टू डांस में दो अभिनेत्रियों इसाबेले कैफ और वालुशा डीसौसा के साथ डांस मुक़ाबला कर रहे सूरज पंचोली, निर्माता-निर्देशक इरफ़ान कमल की फिल्म में सैनिक की भूमिका करेंगे।

इस फिल्म के लिए उन्हें सैनिक वर्दी तो पहननी ही होगी, अपने शारीरिक ढांचे और गेटअप में भी बदलाव करना पड़ेगा।

इसलिए, वह इरफ़ान कमल की फिल्म, आजकल शूट हो रही स्टैनले डिकोस्टा की फिल्म टाइम टू डांस की शूटिंग ख़त्म होने के बाद ही शुरू कर पाएंगे।

इरफ़ान कमल की फिल्म में सैनिक की भूमिका के लिए उन्हें अपने शारीरिक गठन पर काम करना होगा। बालों को भी एक सैनिक की तरह बहुत छोटा करवाना होगा।

इसलिए, टाइम टू डांस की शूटिंग ख़त्म होने के तुरंत बाद वह इरफ़ान कमल की फिल्म के सैनिक की भूमिका के लिए तैयारी शुरू कर देंगे।

इस भूमिका के लिए उन्हें कॉम्बैट ट्रेनिंग यानि मल्ल्युद्ध का प्रशिक्षण भी लेना है।

खबर है कि इरफ़ान कमल की फिल्म की शूटिंग अक्टूबर में शुरू होगी। यह फिल्म कश्मीर में स्टार्ट टू फिनिश होगी। यानि फिल्म को एक ही शिड्यूल में खत्म कर लिया जाएगा।     

मिशन इम्पॉसिबल फॉलआउट का पेरिस वर्ल्ड प्रीमियर - देखने के लिए क्लिक करें 

मिशन इम्पॉसिबल फॉलआउट का पेरिस वर्ल्ड प्रीमियर

अमायरा दस्तूर का स्विमिंग पूल में समुद्र ?






क्या रजनीकांत के साथ फहद फ़ासिल ? - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

क्या रजनीकांत के साथ फहद फ़ासिल ?

निर्देशक कार्तिक सुब्बाराज की 'काला करिकालन' रजनीकांत के साथ फिल्म रजनी : द प्रोफेसर की शूटिंग जून से उत्तराँचल के देहरादून में हो चुकी है।

इस फिल्म का पहला शिड्यूल जुलाई के पहले हफ्ते में ख़त्म हो गया था। इस शिड्यूल में रजनीकांत के साथ बॉबी सिम्हा और मेघा  आकाश ने हिस्सा लिया था।

इस फिल्म की पूरी आउटडोर शूटिंग देहरादून में ही होनी है। सिर्फ फिल्म का क्लाइमेक्स मदुरै में सेट खड़ा करके शूट किया जायेगा।

इस फिल्म का दूसरा शिड्यूल जुलाई में ही शुरू हो जाएगा। इस शिड्यूल में रजनीकांत के साथ विजय सेतुपति भी  खल भूमिका करते नज़र आएंगे।

ताज़ा अफवाह यह है कि कार्तिक की रजनीकांत के साथ फिल्म में मलयालम फिल्मों के राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त अभिनेता फहाद फ़सील भी शामिल किये जा सकते हैं। हालाँकि, कार्तिक ने इस खबर को महज अफवाह बताया है।

तमिल फिल्म निर्देशक कार्तिक सुब्बाराज पहली बार रजनीकांत के साथ कोई फिल्म कर रहे हैं। 

लेकिन, वह पिज़ा में विजय सेतुपति और बॉबी सिम्हा, जिगरठण्डा में सिद्धार्थ, बॉबी सिम्हा और पारवती मेनन और इरैवी में एसजे सूर्या को निर्देशित कर चुके हैं। अभी अप्रैल में, उनकी प्रभुदेवा के साथ साइलेंट हॉरर फिल्म मर्क्युरी रिलीज़ हो चुकी है।

रजनी द प्रोफेसर एक हल्की-फुल्की फिल्म होगी।  इसमें राजनीतिक टोन नदारद होगी।

फिल्म के अगले साल रिलीज़ होने की संभावना है।  


एंटी-रोमियो स्क्वाड के खिलाफ होटल मिलन - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

एंटी-रोमियो स्क्वाड के खिलाफ होटल मिलन

अर्नब गोस्वामी की नक़ल में बनाये गए एक पत्रकार द्वारा पाकिस्तान में डी कंपनी यानि दाऊद इब्राहिम से इंटरव्यू के कथानक पर फिल्म कॉफ़ी विथ डी बनाने वाले विशाल मिश्रा की अगली फिल्म का कैनवास काफी सिकुड़ गया है।

उनकी अगली फिल्म उत्तर प्रदेश में कानपूर की पृष्ठभूमि पर है।

फिल्म के निशाने पर उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ का एंटी रोमियो स्क्वाड है। 

गैंगस्टर से योगी तक छलांग लगाने वाले विशाल मिश्रा फिल्म की कहानी का खुलासा तो नहीं करते। परन्तु अपनी फिल्म को डेरिंग यानि साहसी फिल्म ज़रूर बताते हैं।

लड़कियों से छेड़छाड़ कर, उनका जीना हराम करने वाले सड़कछाप रोमियो के खिलाफ मुहीम को अपने निशाने में लेने वाले विशाल मिश्रा, किस साहस का परिचय दे रहे हैं, इसकी जानकारी तो फिल्म देखने के बाद ही हो सकेगी।

इस फिल्म को बनाने में, विशाल का साथ, एडी फिल्म्स के हरेश पटेल दे रहे हैं। हरेश पटेल पिछले दो दशकों में बॉलीवुड के निर्माण और वितरण के कारोबार में हैं।

वह रेस ३, रुस्तम, कहानी २, उड़ता पंजाब, कमांडो २, राउडी राठौर, ग्रैंड मस्ती, शिवाय और एंटरटेनमेंट जैसी फिल्मों का वितरण कर चुके हैं।  उन्होंने दस से ज़्यादा गुजराती फिल्मों का निर्माण किया है।  वह डायरेक्टर जोड़ी अब्बास- मस्तान के अब्बास के बेटे मुस्तफा बर्मावाला की डेब्यू फिल्म मशीन के निर्माता थे।

होटल मिलन कानपूर का एक मशहूर होटल है। इसलिए होटल मिलन की शूटिंग कानपूर की भिन्न लोकेशंस पर ही की जा रही है।

इस फिल्म में कुणाल रॉय कपूर, करिश्मा शर्मा (रागिनी एमएमएस ३), जयदीप अहलावत, ज़ीशान कादरी, राजेश शर्मा और ज़ाकिर हुसैन की केंद्रीय भूमिका है।

फिल्म की मैराथन शूटिंग शुरू हो चुकी है।

इस फिल्म का पहला ट्रेलर अगस्त में रिलीज़ होगा।  फिल्म १४ सितम्बर को प्रदर्शित भी हो जाएगी। 


कुछ ऐसे बदलेगी सारा अली खान की डेब्यू फिल्म - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Friday, 13 July 2018

कुछ ऐसे बदलेगी सारा अली खान की डेब्यू फिल्म


अभी इस सवाल का जवाब देना असंभव नहीं तो कठिन ज़रूर है कि सारा अली खान की डेब्यू फिल्म यानि पहली रिलीज़ फिल्म कौन होगी - केदारनाथ या सिम्बा ?

सारा ने, अपनी पहली फिल्म केदारनाथ साइन की थी।

इस फिल्म को अभिषेक कपूर निर्देशित कर रहे थे।  सुशांत  सिंह राजपूत उनके नायक थे।

केदारनाथ, २०१३ की केदारनाथ मंदिर के इलाके में हुई तूफानी बारिश के कारण हुए हादसे की पृष्ठभूमि पर एक हिन्दू पंडित की लड़की और मुस्लिम पिट्ठू के प्यार की कहानी है। यह रोमांटिक फिल्म सारा का डेब्यू कराने वाली श्रेष्ठ फिल्म साबित होती थी।

सारा के करियर का कठिन दौर रहा कि केदारनाथ विवादों में फंसती चली गई। अभिषेक कपूर और फिल्म की एक दूसरी निर्माता प्रेरणा अरोड़ा के बीच का यह विवाद कोर्ट की दहलीज़ तक जा पहुंचा। 

हालाँकि, इस बीच अभिषेक कपूर ने अपनी रुकती बनती फिल्म केदारनाथ की रिलीज़ की तारीख़ ३० नवंबर तय कर दी।  यानि, अब फिल्म शाहरुख़ खान की फिल्म जीरो से नहीं टकरा रही थी।

इस तारीख़ को कोई दूसरी बड़ी फिल्म की रिलीज़ भी तय नहीं थी। इसलिए, केदारनाथ सारा अली खान की सोलो रिलीज़ फिल्म लग रही थी।

लेकिन, अब अक्षय कुमार ने सब कुछ गुड़गोबर कर दिया है। केदारनाथ की पूर्व निर्माता  प्रेरणा अरोड़ा के साथ टॉयलेट एक प्रेम कथा और रुस्तम जैसी फ़िल्में बना चुके अक्षय कुमार ने, अपनी विज्ञानं फंतासी फिल्म २.० की रिलीज़ की तारीख़ केदारनाथ की रिलीज़ से एक दिन पहले यानि २९ नवंबर किये जाने का ऐलान कर दिया है।

हालाँकि, २.० के नायक रजनीकांत है और अक्षय कुमार की विलेन की भूमिका है।  मगर हिंदी बेल्ट में २.० अक्षय कुमार के नाम के कारण ही बड़ा कारोबार कर सकेगी।

इस ऐलान के साथ ही केदारनाथ में तूफ़ान पैदा हो गया है।

क्या केदारनाथ और २.० का टकराव होगा ? क्या केदारनाथ की रिलीज़ की तारीख़ बदल दी जानी चाहिए?

केदारनाथ की रिलीज़ की तारीख़ बदली जाएगी या नहीं, आने वाला समय बताएगा।

अगर केदारनाथ की रिलीज़ की तारीखें बदलती हैं और यह फिल्म २०१९ में शिफ्ट हो जाती है, तो ऎसी दशा में सारा अली खान की डेब्यू फिल्म सिम्बा हो जाएगी।

यानि सारा अली खान रोमांस फिल्म से एक्शन हीरो की फिल्म की नायिका कहलाएगी।.

साहेब बीवी और गैंगस्टर ३ का बाबा थीम सॉंग - सुनने के लिए क्लिक करें 

साहेब बीवी और गैंगस्टर ३ का बाबा थीम सॉंग

तृषा और विजय सेतुपति की तमिल रोमांस फिल्म ९६ का टीज़र




मिका सिंह की अकीरा  - पढ़ने के लिए क्लिक करें