Saturday 14 July 2018

सेक्रेड गेम्स के दूसरे सीजन में पंकज त्रिपाठी

पंकज त्रिपाठी ऐसे अभिनेता हैं, जिन्हे अब तक कोई ऎसी फिल्म नहीं मिली है, जो उन्हें नायक बनाती हो ।

आम तौर पर निगेटिव भूमिका में नज़र आने वाले पंकज त्रिपाठी, इसके बावजूद भीड़ में भी अपनी पहचान बना ले जाते हैं।

अनुराग कश्यप की गैंगस्टर फिल्म गैंग्स ऑफ़ वासेपुर में सुल्तान कुरैशी की भूमिका से दर्शकों के बीच अपनी पैठ बना ले जाने वाले पंकज त्रिपाठी, अपनी फिल्मों के नायक के बोझ से दबे होने के बावजूद, उभर कर आते हैं।

पिछले साल, पंकज त्रिपाठी को न्यूटन में आत्मा सिंह की भूमिका के लिए सर्वश्रेष्ठ सह अभिनेता का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिला था।

उन्होंने, अनारकली ऑफ़ आरा, बरेली की बर्फी और फुकरे रिटर्न्स में अपनी भूमिकाओं से दर्शकों का ध्यान खींचा।

उनके सशक्त अभिनय का तकाज़ा था कि नेटफिल्क्स की वीडियो ऑन डिमांड सीरीज सेक्रेड गेम्स में, सैफ अली खान, नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी, राधिका आप्टे, नीरज कबि, कुबरा सैत और ल्यूक केनी जैसे एक्टर्स के बीच भी खुद की खन्ना गुरूजी की भूमिका को कुछ इतने सशक्त तरीके से किया कि वह दूसरे किरदारों पर भी छा गए।

इसके परिणामस्वरूप, पंकज त्रिपाठी को, सेक्रेड गेम्स के दूसरे सीजन के लिए पहले ही बुक कर लिया गया है।

सेक्रेड गेम्स सीजन २ में खन्ना गुरूजी का किरदार ज़्यादा ख़ास होगा।  यह नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी के किरदार गणेश गायतोंडे से भी ज़्यादा खतरनाक और निडर होगा।

पंकज त्रिपाठी की इस साल, कालकांडी, काला, अंग्रेजी में कहते हैं और फेमस जैसी फ़िल्में रिलीज़ हो चुकी हैं। उनकी आगामी फिल्मों में ड्राइव, सुपर ३० और भैयाजी सुपरहिट उल्लेखनीय हैं।

No comments: