Saturday, 1 September 2018

Studio 5 Elements Launch

Producers Arjun N Kapoor ,Om Prakash Bhatt, Kashish Khan and Virendra Arora , represented by daughter Prernaa Arora ,today announced the launch of “Studio 5 Elements”.

After producing successful and socially relevant films like Rustom, Toilet : Ek Prem Katha, Padman and Pari , producers Arjun N Kapoor & Prernaa Arora of KriArj Entertainment join hands with Om Prakash Bhatt of Purple Bull Entertainment and Mumbai based producer and investor Kashish Khan for Studio 5 Elements. The studio will be involved in production, acquisitions, distribution and also cater to the digital platform.

Says Arjun N Kapoor, “Studio 5 Elements is a collaboration between like minded people. We share a common passion for excellence and believe in bringing quality content to the big screen. We will continue to take ahead the kind of work we have been doing and making films we believe in".

Says Kashish Khan, “ At Studio 5 Elements , we hope to revolutionize the way films are made and offer a variety of content to Indian audiences.We are raring to go".

Adds Om Prakash Bhatt, “I believe in creating and co-creating and therefore in the context of current opportunities this alliance and coming together with Prerna Arjun and Kashish will open doors for all of us to scale up .The vision for the group is clear . We believe in the philosophy of delivering message that is imperative for the nation and be that change agent exploiting the platform of films".

Says Prernaa Arora, “ Arjun and I are happy to collaborate with Mr Prakash Bhatt and Kashish Khan, both of whom are first generation entrepreneurs who have a deep understanding of cinema and who believe in strong content and resource management at the core . This association is an extension of our vision”


Apart from unveiling the logo, the studio announced their interesting line up of films starting with the Amitabh Bachchan and SJ Surya starrer The Tall Man directed by T Tamilvaanan, three films with Ahmed Khan and Shaira Khan's production house Paperdoll Entertainment , Ganit and Radha Kyun Gori Main Kyu Kaala with director Prem Soni , and the official remake of the 1964 classic Woh Kaun Thi with director Kanishk Varma .


अमिताभ बच्चन ने कहा- हिंदी ज्यादा से ज्यादा बोलें - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

अमिताभ बच्चन ने कहा- हिंदी ज्यादा से ज्यादा बोलें

क्विज़ शो कौन बनगा करोड़पति, उस शुद्ध हिंदी के लिए बहुत भी बहुत प्रसिद्ध है जो बॉलीवुड के सुपरस्टार अमिताभ बच्चन इस शो को होस्ट करने के दौरान बोलते हैं।

हिंदी भाषा पर अमिताभ बच्चन का अधिकार बहुत स्पष्ट तरीके से उस समय दिखता है, जब वह हॉट सीट पर बैठे प्रतिभागी और दर्शकों के साथ एक समान तरीके से बातचीत करते  है।

चूंकि शो का 10 वां सीजन सोमवार, 3 सितंबर को प्रीमियर के लिए तैयार है। इस शो के बारे में जब अमिताभ बच्चन पूछा गया कि क्या उन्हें लगता है कि नई पीढ़ी हिंदी का इस्तेमाल कम कर रही है और वह भाषा के स्तर पर पश्चिमी हो रही है।

अमिताभ बच्चन जवाब देने के लिए एकदम तैयार थे, "हां, मैं सहमत हूँ। जब भी केबीसी की बात आती है, तो मैं किसी पर भी कुछ भी जबरन कुछ नहीं थोपता, मगर शो की भाषा हिंदी है और इसलिए मैं हिंदी बोलता हूं। यदि यह चीज़ युवा पीढ़ी को हिंदी में बोलने के लिए प्रेरित करती है तो यह बहुत ही अच्छी बात है।"

उन्होंने आगे कहा, "इन दिनों, जब मुझे रोमन हिंदी में लिखा गया एक स्क्रिप्ट मिलती है, तो मैं इसे व्यक्ति के पास वापस भेजता हूं, और उसे देवनागिरी लिपि में लिखने के लिए कहता हूं।"

जब बच्चन के घर में इस्तेमाल की जाने वाली भाषा के बारे में उनसे पूछा तो उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा, "हम एक यूनिवर्सल भाषा में बोलते हैं ... हम दोनों हिंदी और अंग्रेजी में बोलते हैं। हमारे कुछ परिवार के सदस्य उत्तर भारत से हैं, कुछ दक्षिण और कुछ पश्चिम बंगाल से हैं। तो यदि आप हमारे घर आते हैं, तो हम हिंदी, पंजाबी, बंगाली और हर दूसरी भाषा में बात करते हैं। "


देखें कौन बनेगा करोड़पति केवल सोनी एंटरटेनमेंट टेलीवीजन पर 3 सितंबर, से हर सोमवार से शुक्रवार रात 9 बजे। 



क्या !!! संजय लीला भंसाली की फिल्म में टाइगर !


क्या युवा एक्शन स्टार टाइगर श्रॉफ, पद्मावत डायरेक्टर संजय लीला भंसाली की फिल्म करने जा रहे हैं।

मुंबई के अख़बारों की खबरें तो यहाँ तक है कि टाइगर श्रॉफ और संजय लीला भंसाली इस बाबत कई बैठके कर चुके हैं। बात लगभग तय है।

संजय लीला भंसाली मसाला बुक राइटर अमिश त्रिपाठी की एक किताब पर फिल्म बनाने जा रहे हैं।  लेकिन, यह किताब द इम्मॉर्टल्स ऑफ़ मेल्हुआ नहीं होगी।

अमिश की जिस किताब पर संजय फिल्म बनाना चाहते हैं, वह अभी छपी नहीं है।

बताते हैं कि संजय लीला भंसाली यह चाहते हैं कि अमिश की यह किताब तभी बुक स्टोर्स में आये, जब उनकी फिल्म रिलीज़ होने को हो।

अब सवाल यह है कि क्या टाइगर श्रॉफ, संजय लीला भंसाली की फिल्म में काम करके अपनी एक्शन इमेज बदलना चाहते हैं ? वास्तविकता यह नहीं है।

संजय  की फिल्म से, टाइगर को एक बड़ा और प्रतिष्ठित बैनर मिल जायेगा। लेकिन, इससे उनकी एक्शन इमेज में कोई विशेष फर्क नहीं पड़ने वाला।

अमिश त्रिपाठी की लेखनी एडवेंचर फंतासी और माइथोलॉजी का मिश्रण करते हुए चलती है। अमिश की नई किताब बिलकुल इसी लाइन पर होगी।

ऐसी फिल्मों के लिए टाइगर श्रॉफ जैसी कदकाठी वाला एक्टर ही जमेगा।

इसीलिए, संजय लीला भंसाली रणबीर कपूर, रणवीर सिंह, सलमान खान और शाहरुख़ खान को भूल कर टाइगर श्रॉफ को अपनी फिल्म में लेना चाहते हैं।

संजय लीला भंसाली की फिल्म टाइगर श्रॉफ के लिए सुनहरा मौक़ा होगी।

इसीलिए तमाम व्यस्तता के बावजूद टाइगर श्रॉफ, भंसाली की फिल्म के लिए तारीखें टटोल रहे हैं। 

अगर कुछ ज़्यादा गड़बड़ी नहीं हुई तो टाइगर श्रॉफ संजय लीला भंसाली की एक्शन एडवेंचर माइथोलॉजिकल फिल्म में दर्शकों को फंतासी के संसार में ले जाते नज़र आएंगे।  

स्टूडेंट ऑफ़ द इयर २ में गुल - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

स्टूडेंट ऑफ़ द इयर २ में गुल

गुल पनाग की याद है आपको !

वही अभिनेत्री, जिसने अपनी पहली ही फिल्म धूप (२००३) से दर्शकों को अपने गालों के गड्ढों में डुबो दिया था।  डोर (२००६) की ज़ीनत के तौर पर भी गुल पनाग ने दर्शकों को आकर्षित किया था। 

प्रतिभा और ग्लैमर के बावजूद, गुल पनाग का बॉलीवुड करियर सुस्त रफ़्तार ही रहा।

उनकी पिछली फिल्म अब तक छप्पन २ (२०१५) तीन साल पहले रिलीज़ हुई थी।

बीच बीच में गुल पनाग को दूसरे कारणों से जाना गया।

वह भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन और महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार के खिलाफ खडी होने वाली महिला का तौर पर जानी जाने लगी।

मगर हद तो तब हो गई, जब २००९ की दिल्ली हाफ मैराथन में किसी मनचले ने उनके भारी वक्षस्थल को दबा दिया।  गुल पनाग बहुत भड़की चिल्लाई, लेकिन जो होना था हो चूका था।

बहरहाल, अब तीन साल बाद, उनके परदे पर लौटने की खबर है।

वह करण जौहर के बैनर धर्मा प्रोडक्शंस की फिल्म स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर २ से वापसी करेंगी । इस फिल्म में, गुल पनाग, स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर २ के स्टूडेंट टाइगर श्रॉफ, तारा सुतरिया और अनन्या पांडेय की स्पोर्ट्स कोच की भूमिका में नज़र आएंगी। फिल्म का निर्देशन पुनीत मल्होत्रा कर रहे हैं। 

स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर २ की स्पोर्ट्स कोच के लिए गुल पनाग का चुनाव उनकी  गज़ब की फिटनेस और बाइक की सवारी कर सकने की क्षमता के कारण किया गया।

दिलचस्प बात यह है कि गुल पनाग की वापसी इतनी खामोश हुई कि उनके प्रशंसकों तक को यह पता नहीं चल सका कि वह मई से ही मसूरी में फिल्म की शूटिंग कर रही हैं।

स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर २, अगले साल १० मई को रिलीज़ होने जा रही है।

इसका मतलब यह है कि वह पूरे चार साल बाद, दर्शकों के रूबरू होंगी।  

राय लक्ष्मी की फिल्म नीया २ का पोस्टर - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Friday, 31 August 2018

राय लक्ष्मी की फिल्म नीया २ का पोस्टर



ऐश्वर्या राय ने कहा - फिर से लिखो ! - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

ऐश्वर्या राय ने कहा - फिर से लिखो !

संजय दत्त और ऐश्वर्या राय के गर्मागर्म 'शब्द'
ऐश्वर्या राय बच्चन ने दो रीमेक फिल्मों को हाँ की थी।

फन्ने खान के बाद, ऐश्वर्या रात और दिन और वह कौन थी के रीमेक में काम करने वाली थी। इसी के साथ उन्हें उधार की कोख विषय वाली फिल्म जास्मिन भी मिली थी। ऐश्वर्या राय को तीनों फिल्मों की कहानियां पसंद आई।

उन्हें इनकी स्क्रिप्ट में कुछ खामियां लगी थी।  इसलिए, ऐश्वर्या राय ने वह कौन थी और रात और दिन के पटकथाकारों को हिदायत दी कि वह स्क्रिप्ट को थोड़ा और चमकाए।

लेकिन, उनका जास्मिन के लिए फरमान था, "फिर से लिखो।" ऐश्वर्या राय बच्चन के लिए जास्मिन  ख़ास फिल्म हो सकती है। सरोगेसी पर इस फिल्म में ऐश्वर्या को खुद का मौलिक दिखाना होगा।  

जबकि, वह कौन थी और रात और दिन के कारण उनकी तुलना की जाएगी। रात और दिन के रीमेक में नरगिस दत्त से और वह कौन थी में साधना से।

साधना के सौंदर्य जैसी रहस्यमयता उनमें खोजी जाएगी। नरगिस के जोड़ के अभिनय की पड़ताल की जाएगी।

जबकि, जस्मिन मे जो कुछ होगा, ऐश्वर्या का अपना होगा।

परन्तु, कहा जा रहा है कि ऐश्वर्या राय बच्चन ने जस्मिन, वह कौन थी और रात और दिन के लिए फिर लिखो का फरमान गुलाब जामुन के लिए जारी किया है।

गुलाब जामुन निर्देशक अनुराग कश्यप की फिल्म है।

ऐश्वर्या को इस फिल्म के किरदार काफी पसंद आये।

ऎसी भूमिका उन्होंने पहले कभी नहीं की।

इस फिल्म में वह अपने पति अभिषेक बच्चन के साथ जोड़ी बना रही है।

गुलाब जामुन अभिषेक के करियर के लिए दूसरी गुरु साबित हो सकती है। इसलिए ऐश्वर्या ने, इन  सब फिल्मों में गुलाब जामुन को प्राथमिकता देना ठीक समझा।

वैसे, संजय दत्त यह ज़रूर चाहते हैं कि लीना यादव की फिल्म शब्द में उनके साथ गर्मागर्म रोमांस लड़ा चुकी ऐश्वर्या राय बच्चन, रात और दिन के रीमेक में उनकी माँ वाला किरदार ज़रूर करें। 

कौन करेगा जॉन और अभिषेक के साथ पागलपंथी ? - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

कौन करेगा जॉन और अभिषेक के साथ पागलपंथी ?

दोस्ताना (२००८) 
जॉन अब्राहम और अभिषेक बच्चन का दोस्ताना २००८ में, तरुण मनसुखानी निर्देशित फिल्म दोस्ताना से बना था। दोस्ताना का निर्माण ४० करोड़ के बजट से हुआ था। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ८७ करोड़ का ग्रॉस किया।

उसी समय से इस फिल्म का सीक्वल बनाये जाने की खबरें थी। मगर, यह सीक्वल कभी नहीं बनाया जा सका।

लेकिन, इस फिल्म की जॉन अब्राहम और अभिषेक बच्चन की दोस्ताना जोड़ी फिर बनने जा रही है।

इन दोनों को लेकर, अनीस बज़्मी पागलपंथी करने जा रहे हैं। 

पागलपंथी टाइटल वाली इस फिल्म में जॉन अब्राहम और अभिषेक बच्चन १० साल बाद साथ काम करने जा रहे हैं।

अनीस बज़्मी ने, जॉन अब्राहम के साथ एक फिल्म वेलकम बैक (२०१५) का निर्माण किया था।

परन्तु, अभिषेक बच्चन के साथ, वह पहली बार कोई फिल्म कर रहे होंगे।

खबर है कि पहले जॉन अब्राहम की भूमिका के लिए अजय देवगन को लिया जाना था।

अजय देवगन और अनीस बज़्मी की जोड़ी ने प्यार तो होना ही था, हलचल और दिल्लगी जैसी फ़िल्में की थी।

खबर है कि पागलपंथी में, संजय दत्त और अनिल कपूर में से किसी एक को भी लिया जा सकता है।

अनिल कपूर और अनीस बज़्मी ने वेलकम, वेलकम बैक और मुबारकां जैसी फ़िल्में की हैं।

अनीस, संजय दत्त के साथ फिल्म नो प्रॉब्लम कर चुके हैं।

परन्तु, बड़ा सवाल तारीखों का है।

संजय दत्त और अनिल कपूर दोनों ही काफी व्यस्त हैं।

संजय दत्त, इस समय तोरबाज़, प्रस्थानम रीमेक और कलंक की शूटिंग साथ साथ कर रहे हैं।  इन फिल्मों के बाद वह, आशुतोष गोवारिकर की फिल्म पानीपत में अहमद शाह अब्दाली की भूमिका की  तैयारी करेंगे।

अनिल कपूर भी इस समय टोटल धमाल और एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा की शूटिंग कर रहे हैं। उन्होंने, निर्माता करण  जौहर की ऐतिहासिक फिल्म तख़्त भी साइन कर रखी है।

अब देखने वाली बात होगी कि इन दोनों में से कौन करता है अनीस बज़्मी की फिल्म में पागलपंथी !

विक्की कौशल के हेयर स्टाइल पर मनमर्ज़ियाँ - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

विक्की कौशल के हेयर स्टाइल पर मनमर्ज़ियाँ

अभिनेता विक्की कौशल फिल्म  मनमर्ज़ियाँ में विक्की नामक एक किरादर निभा रहे है।

यह किरदार उनकी शख्सियत के पूरा अलग है।

यह किरदार एक मनमौजी और शरारती किस्म का है।

इस किरदार को निभाने के लिए विक्की अपनी भूमिका में इस कदर घुस गए कि उन्होंने फिल्म के इस किरदार के लिए अपनी हेयर स्टाइल में अज़ब और गज़ब बदलाव करना भी मंज़ूर कर लिया। 

फिल्म के लिए विक्की ने पहली बार अपने बालों को कलर करवाया वह भी कई रंगो में।

हेयर स्टाइल में और एक खासियत है। गौर से देखने पर पता चलता है कि बालों के साथ नक्काशी  की गयी है। कई तरह के कट उनकी हेयर स्टाइल में नजर आ रहे है। साथ ही फूल भी बना हुआ है, जो कि हेयर स्टाइल को और निखार रहा है।

जब से फिल्म का ट्रेलर और गाने लांच हुए है तब से विक्की और चर्चा में आगए है हेयर स्टाइल के कारण।  उनका यह हेयर स्टाइल बेहद पसंद किया जा रहा है खास कर युवाओं में देखा जा रहा है की वे सलून में मनमर्ज़ियाँ के विक्की जैसा हेयर स्टाइल की डिमांड कर रहे है। यह कहना सही होगा की मनमर्ज़ियाँ हेयर स्टाइल डिमांड में है। 



अभिषेक बच्चन , तापसी पन्नू और विक्की कौशल अभिनीत तथा अनुराग कश्यप निर्देशित फिल्म मनमर्ज़ीयाँ १४  सितंबर को सभी सिनेमा घरो में प्रदशित होने वाली है ।


स्टार भारत पर आने वाले शो राधा कृष्ण का प्रोमो - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

स्टार भारत पर आने वाले शो राधा कृष्ण का प्रोमो

साविओ डीसा द्वारा आयोजित आई-सिंग इंडिया फिनाले

सोनू सूद क्यों हुए मणिकर्णिका से बाहर ?

सोनू सूद का सिम्बा लुक 
आज की सबसे गर्म खबर यही है कि सोनू सूद ने, ऐतिहासिक फिल्म मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ़ झाँसी छोड़ दी है।

उनके, मणिकर्णिका छोड़ने के लिए मणिकर्णिका की रियल किरदार यानि कंगना रनौत को जिम्मेदार बताया जा रहा है।

खबर है कि सोनू सूद, अपनी फिल्म की नायिका कंगना रनौत के रवैये से पहले से ही नाराज़ थे।  उन्हें लगता था कि फिल्म के डायरेक्टर कृष के बजाय कंगना रनौत डायरेक्शन देती रहती हैं, जबकि उन्हें फिल्म डायरेक्शन के बारे में कुछ भी नहीं मालूम।

(शायद सोनू सूद को ही नहीं मालूम कि कंगना रनौत ने फिल्म मेकिंग का कोर्स करने के लिए, २०१४ में अमेरिका की न्यू यॉर्क फिल्म अकडेमी में दाखिला लिया था।)

इसलिए, जैसे ही, कृष ने एनटीआर बायोपिक के लिए फिल्म मणिकर्णिका को छोड़ा और कंगना रनौत ने मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ़ झाँसी की कमान सम्हाली, सोनू ने फिल्म छोड़ दी।

कहा जा रहा है कि मणिकर्णिका के कुछ हिस्सों की शूट के दौरान डायरेक्टर कंगना रनौत और एक्टर सोनू सूद के बीच ज़बरदस्त तू तू मैं मैं हुई।  इसके बाद नाराज सोनू ने फिल्म छोड़ दी। 

हालाँकि, कंगना रनौत ने भी सोनू सूद के फिल्म से बाहर चले जाने की पुष्टि तो की है। लेकिन कारण दूसरे दिए हैं।

कंगना रनौत के कैंप का कहना है कि सोनू सूद ने फिल्म के कुछ हिस्सों के पैच वर्क के लिए दूसरे सितारों से मिलती तारीखें नहीं दी। वह सिम्बा में व्यस्त थे।

कुछ तो यह बताते हैं कि सोनू सूद किसी महिला फिल्म निर्देशक के साथ फिल्म नहीं करना चाहते थे।  इसलिए वह कभी सेट पर मौजूद ही नहीं रहे।

सोनू के फिल्म से निकलने का एक तीसरा कारण भी बताया जा रहा है।

सोनू सूद, इस समय रोहित शेट्टी की एक्शन फिल्म सिम्बा में रणवीर सिंह के पुलिस किरदार के विरोधी की खल भूमिका कर रहे हैं।

इस किरदार के लिए, सोनू सूद ने दाढ़ी बढ़ा रखी है।

मणिकर्णिका में, सोनू सूद का चरित्र सदाशिवराव सफाचट चेहरे वाला योद्धा है। सोनू सूद पैचवर्क के लिए दाढ़ी कटवाने के लिए तैयार नहीं थे।

इसके बाद, फिल्म स्क्रिप्ट को थोड़ा बदल कर, सदाशिव की कुछ साल बाद वापसी करवा के उन्हें दाढ़ी के साथ पेश करने की सोची गई।  लेकिन, यह कारगर साबित नहीं हुआ।

इसके बाद, सोनू सूद के फिल्म से बाहर होने के अलावा कोई चारा नहीं था।


अब देखें, मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ़ झाँसी में सदाशिवराव का किरदार कैसे सामने आता है !


क्या खतरे में है मणिकर्णिका ?- पढ़ने के लिए क्लिक करें 

क्या खतरे में है मणिकर्णिका ?

अगले साल, २५ जनवरी २०१९ को रिलीज़ होने जा रही फिल्म मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ़ झाँसी के लिए बुरी खबर है।

इस फिल्म को, बीच में ही अधूरा  छोड़ कर फिल्म के डायरेक्टर कृष, एक दूसरी बायोपिक फिल्म एनटीआर का निर्देशन करने चले गए थे।

उनके जाने के बाद, २५ जनवरी की रिलीज़ तारीख़ को बनाये रखने के लिए, फिल्म की कमान फिल्म की मणिकर्णिका यानि झाँसी की रानी लक्ष्मीबाई एक्टर कंगना रनौत के पास आ गई थी।

उनके द्वारा फिल्म  का शॉट लेने का क्लैपर बोर्ड का चित्र सोशल मीडिया में वायरल हो गया था।  उस बोर्ड पर डायरेक्टर की जगह कंगना रनौत का नाम लिखा हुआ था।

इस पर फिल्म से जुड़ी कंगना की टीम ने सफाई दी कि कंगना डेडलाइन पूरी करने के लिए पैच वर्क और पोस्ट प्रोडक्शन वर्क के लिए फिल्म की कमान सम्हाले हुए हैं।

क्लैपर बोर्ड पर कंगना का नाम डायरेक्टर के तौर पर इसलिए दर्ज है,   ताकि सीन पर कोई भ्रम पैदा न हो। फिल्म के डायरेक्टर कृष ही है।

लग रहा था कि सब ठीकठाक है। अगले साल, गणतंत्र दिवस पर, बड़े परदे पर झाँसी की रानी की हुंकार गूंजती सुनाई देगी।

लेकिन, अब ऐसा लगता  है कि झाँसी की रानी का अस्तित्व ही खतरे में आ गया है।

खबर है कि सोनू सूद ने फिल्म छोड़ दी है।  वह इस फिल्म में, रानी लक्ष्मी बाई के धुर विरोध सदाशिवराव की भूमिका कर रहे थे।  रानी लक्ष्मी बाई के जीवन के  आखिरी दिनों के लिहाज़ से यह किरदार महत्वपूर्ण था।

सेट पर मौजूद लोग बताते हैं कि सोनू सूद को कभी भी कंगना रनौत का रवैया पसंद नहीं आया था। वह सेट पर उन्हें किसी सीन को कैसे करना है बताती रहती थी। सोनू सूद को लगता था कि वह किसी भी सीन को अच्छी तरह से करना जानते हैं।

ऐसे मनमुटाव के बीच, जैसे ही कंगना रनौत ने मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ़ झांसी की कमान सम्हाली, सोनू सूद ने विद्रोह कर दिया।  वह फिल्म से निकल गए।


अब सवाल यह है कि मणिकर्णिका का क्या होगा ?

क्या वह बॉक्स ऑफिस पर झाँसी की रानी साबित होगी ?

क्या उसे रील लाइफ किरदार सदाशिवराव के रियल लाइफ एक्टर के विद्रोह का खामियाज़ा भुगतना पड़ेगा

सब कुछ निर्भर करेगा कि फिल्म के निर्माता इस पूरे मामले से कैसे  निबटते हैं।

लेकिन, बता दें कि बॉलीवुड में कंगना रनौत के विरोधी कैंप में ख़ुशी की लहर है। उनको सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जाने लगा है। हृथिक रोशन की फिल्म सुपर ३० को बेहतर बताया जा रहा है।

यहाँ तक कि नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी अभिनीत बाल ठाकरे की बायोपिक फिल्म ठाकरे और इमरान हाश्मी की चीट इंडिया को मणिकर्णिका से बड़ा बताया जा रहा है।

चारों ओर से घिरी हुई है मणिकर्णिका ! 


तमिल और भोजपुरी पोस्टर का कामुक मुक़ाबला !- पढ़ने  के लिए क्लिक करें 

तमिल और भोजपुरी पोस्टर का कामुक मुक़ाबला !

हिंदी या दक्षिण की फिल्मों की नक़ल करने में भोजपुरी फिल्म उद्योग बेजोड़ है।

कहानी हो, एक्शन हों, गीत संगीत या फिल्म की नायिका का मेकअप और गेटअप, भोजीवुड यानि भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री तेज़ तर्रार है।

पिछले साल, ३० नवंबर को निर्देशक सुषि गणेशन की तमिल थ्रिलर फिल्म थिरूट्टू पयाले २ रिलीज़ हुई थी। इस फिल्म में, अमला पॉल और बॉबी सिम्हा नायक-नायिका थे।

इस फिल्म का एक पोस्टर काफी चर्चित हुआ था।

इस पोस्टर में नायिका अमला पॉल और बॉबी सिम्हा बारिश में भीगते नज़र आ रहे थे।  इस पोस्टर में अमला पॉल का नाभि दर्शना, कामुक अंदाज़ वायरल हो गया था।

इसकी जितनी आलोचना हुई, उतनी ही इसको देखने वालों का साथ मिला। अमला पॉल शादीशुदा है।  पाया गया कि शादी के बाद वह ज़्यादा सेक्सी हो गई है।

इस पोस्टर की भोजीवुड में नक़ल की है निर्माता रवि किशन ने।

उनकी, सैफ किदवई निर्देशित फिल्म सनकी दरोगा के पोस्टर में रवि किशन और नायिका अंजना सिंह भी बारिश में हैं।

इस पोस्टर में, अंजना सिंह का बिलकुल अमला पॉल की नक़ल वाला अंदाज़ है। पाठक दोनों पोस्टर देखें।

अंदाज़ा लगाए कि कौन सा पोस्टर ज़्यादा कामुक है ! बेशक, तमिल फिल्म वाला ही।

इतनी समानता हो गई तो यह माने लेते हैं कि जिस प्रकार तमिल फिल्म का नायक बॉबी सिम्हा पुलिस अधिकारी था, वैसे ही सनकी दरोगा का पुलिस अधिकारी होना इत्तेफ़ाक़ की बात है। 


जॉन अब्राहम के न होने के बावजूद चोर निकल के भागा !- पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Thursday, 30 August 2018

जॉन अब्राहम के न होने के बावजूद चोर निकल के भागा !

इस शुक्रवार रिलीज़ हो रही हॉरर कॉमेडी फिल्म स्त्री के डायरेक्टर अमर कौशिक, स्त्री से पहले राजकुमार राव के साथ फिल्म चोर निकल के भागा में काम करने जा रहे थे।

इस फिल्म में जॉन अब्राहम को भी लिया गया था। परन्तु, यह फिल्म शुरू ही नहीं हो सकी।

इस फिल्म में विलम्ब होता देख, अमर कौशिक हॉरर कॉमेडी मे जुट गए। हालाँकि, उन्होंने कभी भी चोर निकल के भागा को बंद कर देने का दावा नहीं किया।

दरअसल, चोर निकल के भागा की शुरुआत २०१७ में हुई थी।

उस समय, इस फिल्म के निर्माता क्रिअर्ज की प्रेरणा अरोड़ा, अर्जुन एन कपूर और राजकुमार  गुप्ता थे।

उस समय फिल्म में, जॉन अब्राहम और राजकुमार राव की जोड़ी बनाई जा रही थी। फिल्म में तमन्ना भाटिया को लिए जाने की भी खबर थी।

यह फिल्म हीरों की डकैती करने वाले चोरों पर फिल्म थी।

इस फिल्म में तमन्ना भाटिया को जॉन अब्राहम के अपोजिट लिया जाना था। परन्तु, जॉन को चोर निकल कर भागा का दूसरा किरदार पसंद आया था। इसलिए, वह फिल्म छोड़ कर चले गए।

खबर है कि बाद में कार्तिक आर्यन और राजकुमार राव की जोड़ी फाइनल कर ली गयी थी।

अब यह फिल्म किन सितारों के साथ बनेगी, इसकी जानकारी तभी हो सकेगी, जब निर्देशक अमर कौशिक अपनी फिल्म स्त्री को रिलीज़ कर देंगे।

वैसे चोर निकल के भागा की तमाम शूटिंग दिल्ली और मुंबई में होगी। 



अब शाहिद कपूर बनेंगे मुक्केबाज़, करेंगे बॉक्सर डिंगको सिंह बायोपिक- क्लिक करें 

अब शाहिद कपूर बनेंगे मुक्केबाज़, करेंगे बॉक्सर डिंगको सिंह बायोपिक

फिल्म हैदर में कश्मीरी आतंकवादी, उड़ता पंजाब में नशे का शिकार रैपर, रंगून का रंगीन मिजाज नवाब और  पद्मावत में महारावल रतन सिंह की भूमिका कर चुके अभिनेता शाहिद कपूर अब बॉक्सिंग रिंग पर उतरने जा रहे हैं।

वह एशियाई गेम्स या ओलंपिक्स के बॉक्सिंग रिंग में पदक जीतने के लिए नहीं उतर रहे। उनकी यह बॉक्सिंग रिंग रील लाइफ के लिए होगी।

वह एक बायोपिक फिल्म में, बैंकाक एशियाई गेम्स १९९८ में बॉक्सिंग का गोल्ड जीतने वाले मुक्केबाज़ डिंगको सिंह की भूमिका करेंगे।

डिंगको सिंह हिंदुस्तान से, बेंटमवेट श्रेणी में बॉक्सिंग का गोल्ड पाने वाले इकलौते भारतीय मुक्केबाज़ हैं।

इस फिल्म को अक्षय कुमार की फिल्म एयरलिफ्ट के डायरेक्टर राजा कृष्णा मेनन निर्देशित कर रहे हैं।

डिंगको सिंह की कहानी प्रेरणा देने वाली है। उन्होंने सिर्फ १९ की उम्र में बॉक्सिंग का गोल्ड जीता।  फिर वह कैंसर के शिकार घोषित हुए। उनका कैंसर से लम्बा संघर्ष चला। डिंगको सिंह की १४ कीमोथेरेपी हुई। उनकी मदद को सबसे पहले क्रिकेटर गौतम गंभीर आगे आये। बाद में डिंगको सिंह की कहानी दूसरे लोगों को भी मालूम हुई। लोग उनकी मदद के लिए आगे आने लगे। तेरह डॉक्टरों की एक टीम, डिगकों सिंह के इलाज़ के लिए सामने आई।

इसके बाद, डिंगकों सिंह कैंसर पर जीत हासिल कर पाने में सफल हुए।

डिंगको सिंह की कहानी काफी दिलचस्प और प्रेरक है। उसमे काफी मोड़ और उतारचढ़ाव हैं।

एक समय डिंगको सिंह नक्सली बनने के लिए भी तैयार हो गए थे ।

ज़ाहिर है कि शाहिद कपूर के लिए डिगको सिंह का किरदार किसी लाटरी से कम नहीं। वह इस भूमिका से खुद को बेजोड़ साबित कर पाने की स्थिति में होंगे।

शाहिद कपूर की अगली फिल्म बिजली गुल मीटर चालू का अखिल भारतीय प्रदर्शन २१ सितम्बर २०१८ को होगा ।

उनको मुक्केबाज़ बनाने वाली बॉक्सर डिंगको सिंह की शूटिंग अगले साल अप्रैल में शुरू हो पाएगी।   

प्रियंका चोपड़ा के साथ ही बनेगी विशाल की फिल्म- पढ़ने के लिए क्लिक करें 

प्रियंका चोपड़ा के साथ ही बनेगी विशाल की फिल्म

सैफ अली खान, शाहिद कपूर और कंगना रनौत के साथ द्वितीय विश्वयुद्ध की पृष्ठभूमि पर फिल्म रंगून को मिली बड़ी असफलता से बौखलाए विशाल भरद्वाज के लिए बड़ी राहत की बात यह है कि उनकी आगामी फिल्म पटाखा के प्रोमोज को दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है।

दो बहनों के आपसी रिश्तों को दर्शाने वाली फिल्म पटाखा में टीवी एक्ट्रेस राधिका मान के साथ दंगल गर्ल सान्या मल्होत्रा हैं।

इस फिल्म के ट्रेलर में इन दो रील लाइफ बहनों के बीच की नोकझोंक ने, दर्शकों मे फिल्म के प्रति दिलचस्पी पैदा कर दी है।

इसलिए, अब विशाल भरद्वाज ने एक बार फिर पंख फड़फड़ाने शुरू कर दिए हैं। वह ऊंची उड़ान भरने की तैयारी कर रहे हैं।

उन्होंने, इस बात की पुष्टि की है कि वह प्रियंका चोपड़ा के साथ एक फिल्म बनाएंगे। 

कुछ महीनों पहले ही प्रियंका चोपड़ा और विशाल भरद्वाज के एक साथ काम करने की खबरें थी।  

लेकिन, प्रियंका चोपड़ा द्वारा निक जोनास से कथित शादी के लिए सलमान खान की फिल्म भारत छोड़ देने के बाद, उन तमाम निर्माताओं को निराशा हुई थी, जो इस क्वांटिको स्टार को लेकर फिल्म बनाना चाहते थे।

इसके बाद ही प्रियंका चोपड़ा के विशाल भरद्वाज और संजय लीला भंसाली की फिल्म न करने की ख़बरे भी सुर्ख हुई थी।

लेकिन, पटाखा के एक इवेंट्स में विशाल भरद्वाज ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि वह प्रियंका चोपड़ा के साथ फिल्म बनाने के लिए तैयार है।

यह फिल्म भी विशाल की पहले की तमाम फिल्मों की तरह, विलियम शेक्सपियर के नाटक ट्वेल्फ्थ नाईट पर आधारित है।

पत्रकारों से बातचीत में  विशाल भारद्वाज ने कहा, "प्रियंका मेरे साथ फिल्म करना चाहती हैं।  हम दोनों ने पहले भी (७ खून माफ़ और कमीने) साथ काम किया है।  उम्मीद है कि हम अगले साल फिल्म शुरू कर देंगे।"

यहां बताते चलें कि जब पटाखा छुरियां हुआ करती थी, तब फिल्म का निर्देशन विशाल भरद्वाज के सहायक हनी त्रेहन कर रहे थे। लेकिन, क्रिएटिव डिफरेंसेस के कारण, विशाल ने हनी को हटा कर फिल्म की कमान खुद सम्हाल ली थी।

राधिका मदान, सान्या मल्होत्रा, विजय राज़ और सुनील ग्रोवर की मुख्य भूमिका वाली फिल्म पटाखा २८ सितम्बर को रिलीज़ हो रही है।

काँटा लगा गर्ल शेफाली ज़रीवाला की वापसी - पढ़ने के लिए क्लिक करें