Sunday, 9 September 2018

बॉलीवुड न्यूज़ ०९ सितम्बर

अगले हफ्ते शुरू होगी हृथिक- टाइगर फिल्म
कुछ समय पहले, यशराज फिल्म्स द्वारा ऐलान की गई, निर्देशक सिद्धार्थ मल्होत्रा की अनाम एक्शन फिल्म की शूटिंग अगले हफ्ते से शुरू हो जायेगी। टाइगर श्रॉफ ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर मैसेज डाल कर सूचना दी कि फिल्म पहला शिड्यूल शुरू होने में चार दिन शेष। यशराज फिल्म्स की यह फिल्म खालिस मसाला एक्शन फिल्म है। इसका अंदाज़ा इसकी स्टार कास्ट और निर्देशक से भी लगाया जा सकता है। सलाम नमस्ते जैसी हिट फिल्म से निर्देशकीय शुरुआत करने वाले सिद्धार्थ मल्होत्रा ने ता रा रम पम, अंजना अनजानी और बचाना ऐ हसीनों जैसी हलकीफुलकी रोमांस फ़िल्में बनाने के बाद  बैंग बैंग जैसी खालिस स्पाई एक्शन फिल्म बनाई। फिल्म में उनके नायक हृथिक रोशन थे। फिल्म खतरनाक एक्शन से भरपूर स्टाइलिश फिल्म थी। यह हॉलीवुड की २०१० में रिलीज़ टॉम क्रुइज़ और कैमरून डियाज़ अभिनीत फिल्म नाइट एंड डे की ऑफिसियल रीमेक फिल्म थी। हृथिक रोशन, सिद्धार्थ का साथ इस अनाम फिल्म में भी दे रहे हैं। फिल्म में उनके जोड़ीदार टाइगर श्रॉफ की पहचान ही एक्शन हीरो के तौर पर है। उनका हैरतअंगेज़ एक्शन करने में कोई जोड़ीदार नहीं। ज़ाहिर है कि हृथिक- टाइगर जोड़ी जमेगी। साथ की फोटो में हृथिक रोशन और टाइगर श्रॉफ का चेहरा जोड़ कर तैयार किया गया है।  

स्वतंत्रता दिवस पर अक्षय कुमार की फिल्म केसरी
बॉलीवुड के बड़े सितारों की त्रासदी है कि उन्हें अपने स्टारडम से ज़्यादा, हॉलिडे वीकेंड पर भरोसा होता है।  हर बड़ा स्टार अभिनेता, अपनी फिल्मों के लिए छुट्टियों वाले शुक्रवार को चुन लेता है।  सलमान खान अपनी फ़िल्में ईद वीकेंड पर रिलीज़ करते हैं । अजय देवगन की ज़्यादातर हिट फ़िल्में दीवाली वीकेंड पर रिलीज़ होती आई हैं।  हृथिक रोशन को, खुद से ज़्यादा गणतंत्र दिवस वीकेंड पर भरोसा है। कुछ ऐसा ही हाल, नए नए भारत कुमार बने अक्षय कुमार का भी है।  उनकी फ़िल्में  स्वतंत्रता दिवस वीकेंड पर रिलीज़ होती रहती है। अब उनकी बैटल ऑफ़ सारागढ़ी पर फिल्म केसरी अगले साल स्वतंत्र दिवस वीकेंड पर रिलीज़ हो सकती है।  कुछ दिनों पहले, इस फिल्म के पंचगनी के पास वई में बने सेट्स पर आग लग गई थी।  उस समय, इस फिल्म को फिलहाल के लिए टाल दिया गया था। अब खबर है कि फिल्म के निर्माता इस फिल्म को जल्द से जल्द पूरी करना चाहते हैं ताकि फिल्म को अगले साल स्वतंत्रता दिवस वीकेंड पर रिलीज़ किया जा सके। अब इस फिल्म के लिए  अक्षय कुमार से तारीखें भी ली जाएंगी।  मानसून की वजह से फिलहाल तो सेट्स बनाये नहीं जा सकते।  लेकिन, जैसे ही मानसून बीतेगा, केसरी पर काम शुरू हो जाएगा।  केसरी अक्षय कुमार की महत्वकांक्षी फिल्म है।  इसलिए, वह इस फिल्म के लिए अपनी तारीखों में फेरबदल कर सकेंगे

संजय लीला भंसाली की फिल्म में टाइगर !
संजय लीला भंसाली मसाला बुक राइटर अमिश त्रिपाठी की एक किताब पर फिल्म बनाने जा रहे हैं।  लेकिन, यह किताब द इम्मॉर्टल्स ऑफ़ मेल्हुआ नहीं होगी। अमिश की जिस किताब पर संजय फिल्म बनाना चाहते हैं, वह अभी छपी नहीं है। बताते हैं कि संजय लीला भंसाली यह चाहते हैं कि अमिश की यह किताब तभी बुक स्टोर्स में आये, जब उनकी फिल्म रिलीज़ होने को हो। टाइगर श्रॉफ को इस फिल्म का नायक बनाए जाने की खबर है । क्या टाइगर श्रॉफ, संजय लीला भंसाली की फिल्म में काम कर अपनी एक्शन इमेज बदलना चाहते हैं ? वास्तविकता यह नहीं है। संजय  की फिल्म से, टाइगर को एक बड़ा और प्रतिष्ठित बैनर मिल जायेगा।  लेकिन, इससे उनकी एक्शन इमेज में कोई विशेष फर्क नहीं पड़ने वाला। अमिश त्रिपाठी की लेखनी एडवेंचर फंतासी और माइथोलॉजी का मिश्रण करते हुए चलती है।  अमिश की नई किताब बिलकुल इसी लाइन पर होगी। ऐसी फिल्मों के लिए टाइगर श्रॉफ जैसी कदकाठी वाला एक्टर ही जमेगा। संजय लीला भंसाली की फिल्म टाइगर श्रॉफ के लिए सुनहरा मौक़ा होगी।  इसीलिए तमाम व्यस्तता के बावजूद टाइगर श्रॉफ, भंसाली की फिल्म के लिए तारीखें टटोल रहे हैं। अगर कुछ ज़्यादा गड़बड़ी नहीं हुई तो टाइगर श्रॉफ संजय लीला भंसाली की एक्शन एडवेंचर माइथोलॉजिकल फिल्म में दर्शकों को फंतासी के संसार में ले जाते नज़र आएंगे।
 
स्टूडेंट ऑफ़ द इयर २ में गुल
गुल पनाग की याद है आपको ! वही अभिनेत्री, जिसने अपनी पहली ही फिल्म धूप (२००३) से  दर्शकों को अपने गालों के गड्ढों में डुबो दिया था। डोर (२००६) की ज़ीनत के तौर पर भी गुल पनाग ने दर्शकों को आकर्षित किया था।  प्रतिभा और ग्लैमर के बावजूद, गुल पनाग का बॉलीवुड करियर सुस्त रफ़्तार ही रहा। उनकी पिछली फिल्म अब तक छप्पन २ (२०१५) तीन साल पहले रिलीज़ हुई थी। अब तीन साल बाद, उनके परदे पर लौटने की खबर है।  वह करण जौहर के बैनर धर्मा प्रोडक्शंस की फिल्म स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर २ से वापसी करने जा रही है।  इस फिल्म में, गुल पनाग, स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर २ के स्टूडेंट टाइगर श्रॉफ, तारा सुतरिया और अनन्या पांडेय की स्पोर्ट्स कोच की भूमिका में नज़र आएंगी।  इस फिल्म का निर्देशन पुनीत मल्होत्रा कर रहे हैं।  स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर २ की स्पोर्ट्स कोच के लिए गुल पनाग का चुनाव उनकी  गज़ब की फिटनेस और बाइक की सवारी कर सकने की क्षमता के कारण किया गया।  दिलचस्प बात यह है कि गुल पनाग की वापसी इतनी खामोश हुई है कि उनके प्रशंसकों तक को यह पता नहीं चल सका कि वह मई से ही मसूरी में फिल्म की शूटिंग कर रही हैं। स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर २, अगले साल १० मई को रिलीज़ होने जा रही है। 
ऐश्वर्या राय ने कहा- फिर से लिखो
ऐश्वर्या राय बच्चन ने दो रीमेक फिल्मों को हाँ की थी।  फन्ने खान के बाद, ऐश्वर्या रात और दिन तथा वह कौन थी के रीमेक में काम करने वाली थी।  इसी के साथ उन्हें उधार की कोख विषय वाली फिल्म जास्मिन भी मिली थी। ऐश्वर्या राय को तीनों फिल्मों की कहानियां पसंद आई। उन्हें स्क्रिप्ट में कुछ खामियां लगी थी।  इसलिए, ऐश्वर्या राय ने वह कौन थी और रात और दिन के पटकथाकारों को हिदायत दी कि वह स्क्रिप्ट को थोड़ा और चमकाए। लेकिन, उनका जास्मिन के लिए फरमान था, "फिर से लिखो।" ऐश्वर्या राय बच्चन के लिए जस्मिन ख़ास फिल्म हो सकती है। सरोगेसी पर इस फिल्म में ऐश्वर्या को खुद का मौलिक दिखाना होगा।  जबकि, वह कौन थी और रात और दिन के कारण उनकी तुलना नरगिस दत्त से और  साधना से की जायेगी । उनमें, साधना जैसा रहस्यमय सौंदर्य खोजा जाएगा ।  नरगिस के जोड़ के अभिनय की पड़ताल की जाएगी।  जबकि, जस्मिन मे जो कुछ होगा, ऐश्वर्या का अपना होगा। इस फिल्म के अलावा, वह निर्देशक अनुराग कश्यप की फिल्म गुलाब जामुन भी कर रही है।  ऐश्वर्या ने  ऎसी भूमिका पहले कभी नहीं की है । इस फिल्म में वह अपने पति अभिषेक बच्चन के साथ जोड़ी बना रही है।  गुलाब जामुन अभिषेक के करियर के लिए दूसरी गुरु साबित हो सकती है। 

एक्टर और कास्टिंग डायरेक्टर दिनेश सोई
कास्टिंग डायरेक्टर दिनेश सुदर्शन सोई इंडस्ट्री के सबसे व्यस्त कास्टिंग डायरेक्टर है। इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज़ उनकी नवीनतम उपलब्धि इसका प्रमाण है। दिनेश सोई का नाम 4500 प्रोजेक्ट्स -टीवी शो, फ़िल्म और विज्ञापन फिल्मों की कास्टिंग करने के कारण, दुनिया में अधिकतम कास्टिंग का रिकॉर्ड स्थापित करने के लिए जोड़ा गया है! दिनेश सोई बताते हैं, "मैं वास्तव में इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स के बारे में सोचता तक नहीं था। अब जब मैं वापस देखता हूं, तो पाता हूँ कि मैंने एक हजार फिल्मों की कास्टिंग की है। हॉलीवुड और अंतर्राष्ट्रीय फिल्म्स, फेस्टीवल फिल्म्स, शॉट्स फिल्म्स, पंजाबी फिल्म्स, गुजराती फिल्म्स, हिंदी फिल्म्स, आदि है।" यही दिनेश सोई अब खुद कास्ट होने जा रहे है। वह एक मल्टीस्टारर प्रोजेक्ट फैमिली ऑफ ठाकुरगंज में अभिनय करने जा रहे है।  इस फिल्म में मुख्य १४ कलाकारों के अलावा, शेष कलाकारों में १०२  कलाकार ऐसे शामिल हैं, जो सभी उत्तर प्रदेश से है। शायद गैंग्स ऑफ वासेपुर के बाद यह सबसे बड़ी कास्टिंग वाला प्रोजेक्ट होगा। इस प्रोजेक्ट के बारे में बताते हुए दिनेश सोई कहते हैं, "मैं इस नए प्रोजेक्ट को लेकर बहुत उत्साहित हूँ।  इस फिल्म में मैंने काम किया है। मैं वास्तव में, स्क्रीन पर अपना काम देखना चाहता हूं।"

अब फ्लोर पर कमांडो ३
पांच साल पहले रिलीज़ फिल्म कमांडो अ वन मैन आर्मी ९२०१३)अब तीसरी पायदान तय कर रही है। दिलीप घोष निर्देशित पहली कमांडो फिल्म को सफलता मिलने के बाद इसकी सीक्वल फिल्म कमांडो २: द ब्लैक मनी ट्रेल २०१७ में रिलीज़ हुई। पहली कमांडो में, एक्टर विद्युत् जम्वाल की नायिका पूजा चोपड़ा थी, सीक्वल फिल्म में अदा शर्मा आ गई।  पहली फिल्म के डायरेक्टर दिलीप घोष की जगह एक्टर- डायरेक्टर देवेन भोजानी ने ले ली। पहली कमांडो में विद्युत् जम्वाल का सैनिक कमांडो करणवीर सिंह डोगरा चीन की सीमा पर आतंकी गतिविधियों को ख़त्म करने में जुटा हुआ था तो दूसरी कमांडो में वह ब्लैक मनी के खिलाफ मुहीम छेड़ रहा था। अब इस सीरीज की तीसरी फिल्म शुरू होने जा रही है।  इस तीसरी कमांडो में विद्युत् जम्वाल को निर्देश टेबल नंबर वन और करेनजीत कौर: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ़ सनी लियॉन के डायरेक्टर आदित्य दत्त देंगे। कमांडो ३ में, कमांडो २ की अदा शर्मा तो होंगी ही, उनके साथ अंगिरा धर और गुलशन देवैया को भी शामिल किया गया है। इस फिल्म का निर्माण रिलायंस एंटरटेनमेंट और विपुल शाह ने किया है। फिल्म २०१९ के उत्तरार्ध मे रिलीज़ होगी। कमांडो २ को बॉक्स ऑफिस पर सफलता नहीं मिल पाई थी । क्या आदित्य दत्त का साथ विद्युत् जामवाल की कमांडो ३ को हिट बना पायेगा ?

मेंटल हैं क्या के सेट पर घायल  हुईं अमायरा

अमायरा दस्तूर, राजकुमार राव और कंगना रानावत की फिल्म ‘मेंटल है क्या की शूटिंग हाल ही में शुरू हुई है। अपने काम के प्रति बेहद समर्पित रहनेवाली अमयारा दस्तूर को अपने सह-अभिनेता राजकुमार राव के साथ शूटिंग करते समय एक मामूली हादसे का सामना करना पड़ा। दरअसल अमायरा और राजकुमार स्टूडियो में कुछ ईंटों के पास अपने दृश्य की शूटिंग कर रहे थे। उन्होंने अपने सीन की कई बार प्रैक्टिस कर ली थी पर जैसे ही डायरेक्टर ने  'एक्शन' कहा अमायरा उलझकर ईंटों पर गिर पड़ीं, जिससे उनके दोनों घुटने छिल गए और खून आने लगा। अपने घावों को साफ करने के बाद अमायरा ने निश्चय किया कि टिटनेस का इंजेक्शन लगवाने के लिए हॉस्पिटल जाने से पहले वे अपने सारे सीन्स पूरे करेंगी। हालांकि उनकी हालत देखते हुए शूट जल्दी पूरा कर लिया गया। घटना के बारे में अमायरा से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि ''मैं उस दर्द और असहजता का उपयोग अपने सीन के लिए करना चाहती थी क्योंकि मैं जानती थी कि इससे मेरी परफॉमेंस और भी बेहतर होगी। डायरेक्टर ने शिड्यूल में बदलाव करते हुए मेरे सीन जल्दी से जल्दी पूरे करवाए ताकि मैं वक्त पर हॉस्पिटल पहुंच सकूं।'' 

अजय देवगन और हृथिक रोशन को कंगना रनौत की चुनौती !- क्लिक करें 

अजय देवगन और हृथिक रोशन को कंगना रनौत की चुनौती !

अभिनेत्री कंगना रनौत बगावत की मुद्रा में हैं।  वह किसी से भी टकराने को तैयार हैं।  पहले उन्होंने, बॉलीवुड फिल्म निर्माता और निर्देशक करण जौहर को, उनकी फिल्मों में बॉलीवुड के एक्टर्स के बेटा, बेटी, भाई, भतीजा, भांजा, आदि को लिए जाने पर, भाई-भतीजावाद का झंडाबरदार बता दिया।  करण जौहर ने इसका बुरा माना।  एक शो के दौरान, कंगना रनौत का मज़ाक भी बनाया। परन्तु, कंगना रनौत डिगी नहीं। कंगना को इंडस्ट्री में कुछ लोगों का समर्थन भी मिला।  आखिरकार, करण जौहर को हार माननी पड़ी।  हालाँकि, उन्होंने अपनी फिल्मों में बॉलीवुड स्टार्स के भाई-भतीजों को लेना बंद नहीं किया।  लेकिन, रनौत को अपने एक शो में बुला कर संधि पताका फहरा ही दी।

२०१९ में कंगना की दो फ़िल्में 
अब कंगना ने फिर मोर्चा खोल दिया है। इस बार उनका यह मोर्चा दो एक्टर्स के खिलाफ, उनकी फिल्मों के खिलाफ अपनी फिल्मों की रिलीज़ के ज़रिये हैं।  कंगना रनौत की दो फ़िल्में रिलीज़ के लिए तैयार हैं।  यह फ़िल्में इस साल तो नहीं, अगले साल के शुरूआती दो महीनों में रिलीज़ हो सकती हैं। ख़ास बात यह है कि कंगना की इन दोनों फिल्मों के डायरेक्टर दक्षिण की फिल्मों के नामचीन हैं।  यह दोनों निर्देशक राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में श्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार पाने वाली फिल्मों का निर्माण कर चुके हैं।  कंगना की फिल्म से एक डायरेक्टर हिंदी फिल्म डेब्यू भी हो रहा है।

कॉमेडी और ड्रामा फ़िल्में 
दक्षिण के निर्देशक कृष की ऐतिहासिक फिल्म मणिकर्णिका : द क्वीन ऑफ़ झाँसी में कंगना रनौत, अंग्रेज़ों के खिलाफ भारत के पहले स्वतंत्रता संग्राम की नायिका झाँसी की रानी लक्ष्मीबाई की भूमिका कर रही हैं।  बताते चलें कि लक्ष्मीबाई का बचपन का नाम मणिकर्णिका था।  हालाँकि, फिल्म में दूसरे ऐतिहासिक चरित्र भी हैं।  इनमे झलकारी बाई, तात्या टोपे, पेशवा बाजीराव, गंगाधर राव, आदि भी हैं।  लेकिन, यह सभी किरदार रानी लक्ष्मीबाई के इर्दगिर्द घूमते हैं।  खबर है कि मणिकर्णिका के निर्देशक कृष के बायोपिक फिल्म एनटीआर में व्यस्त हैं।  इसलिए वह मणिकर्णिका को उतना समय नहीं दे पा रहे हैं।  इसलिए कि फिल्म समय पर रिलीज़ हो, कंगना रनौत ने फिल्म के बाकी काम खुद पूरे करवाने का फैसला ले लिया है।  वह फिल्म के पैच वर्क आदि खुद सम्हालेंगी और पूरे करवाएंगी।  कृष ने, अक्षय कुमार की फिल्म बेबी से  हिंदी फिल्म डेब्यू किया था।

वॉयसओवर आर्टिस्ट कंगना रानौत ! 
उनकी दूसरी फिल्म एक डेब्यू निर्देशक प्रकाश कोवेलामुदी द्वारा निर्देशित है। कॉमेडी फिल्म मेन्टल है क्या में कंगना रनौत एक वॉयसओवर आर्टिस्ट की भूमिका कर रही हैं।  इस फिल्म में उनके साथ राजकुमार राव भी है। राजकुमार राव ने कंगना रनोट को राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार दिलाने वाली फिल्म क्वीन में नायक की भूमिका की थी।  इस फिल्म की तमाम शूटिंग लंदन में हुई है।  कंगना रनौत अपनी  फिल्मों में अपने संवाद खुद बोलती हैं। इसलिए, इस फिल्म की वॉयसओवर आर्टिस्ट की भूमिका के लिए वह इस फील्ड के प्रोफेशनलों की मदद ले रही हैं।

दो महीनों में दो फ़िल्में 
इस समय जो स्थिति है, उसके अनुसार पहले कंगना रनौत की फिल्म मणिकर्णिका रिलीज़ होगी।  मणिकर्णिका के बाद मेन्टल है क्या को रिलीज़  होना है।  मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ़ झाँसी, भारत के गणतंत्र दिवस २६ जनवरी के वीकेंड का फायदा उठाने के लिए २५  जनवरी को रिलीज़ की जा रही है।  २५ जनवरी २०१९ को रिलीज़ हो रही है।  मणिकर्णिका की रिलीज़ के बाद, महीने से भी कम समय में, कंगना की दूसरी फिल्म मेन्टल है क्या २२ फरवरी को रिलीज़ हो रही है।  इन तारीखों में कंगना की फिल्म रिलीज़ होने की वजह से दिलचस्प मुक़ाबला पैदा हो गया है।

हृथिक रोशन विरुद्ध  कंगना रनौत          
मणिकर्णिका : द क्वीन ऑफ़ झाँसी के सामने २५ जनवरी को हृथिक रोशन की फिल्म सुपर ३० रिलीज़ हो रही है।  हालाँकि, २५ जनवरी को मणिकर्णिका की रिलीज़ की तारीख़ काफी पहले तय कर दी गई थी। लेकिन हृथिक रोशन के लिए लकी गणतंत्र दिवस वीकेंड पर हृथिक रोशन अभिनीत फिल्म सुपर ३० के रिलीज़ होने से, पुरानी यादें ताज़ा हो जाती हैं।  कंगना रनौत ने, हृथिक रोशन के साथ दो फिल्मों काइट्स और कृष ३ की थी।  ख़ास बात यह थी कि इन दोनों ही फिल्मों की नायिका कंगना रनौत नहीं थी।  काइट्स की नायिका बारबरा मोरी थी, जबकि कृष ३ की नायिका प्रियंका चोपड़ा थी।  लेकिन, परदे से बाहर, हृथिक रोशन के रोमांस के किस्से कंगना रनौत के साथ ही उड़े।  कहा जाता है कि हृथिक रोशन को लेकर कंगना रनौत कुछ ज़्यादा गंभीर हो गई थी।  जबकि , हृथिक रोशन उनसे मात्र फ़्लर्ट कर रहे थे। कृष ३ के बाद दोनों के संबंधों में खटास आ गई और आरोप प्रत्यारोपों के यह जोड़ी अलग हो गई।  इस विवाद की परिणीति पुलिस-थाना और अदालत तक भी पहुंचा।

अजय देवगन विरुद्ध कंगना रानौत 
कहा जा सकता है कि कंगना रनौत दूसरी बार हृथिक रोशन को लेकर गंभीर हो गई थी।  वह पहली बार गंभीर हुई थी, अजय देवगन को लेकर।  कंगना रनौत और अजय देवगन ने तीन फिल्मों वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई, तेज़ और रास्कल्स में अभिनय किया था।  अजय देवगन की आदत अपनी फिल्म की अभिनेत्रियों से फ़्लर्ट करने की है।  वह कंगना रनौत से कुछ ज़्यादा घुलमिल रहे थे।  कंगना ने इसे अजय देवगन का प्यार समझ लिया।  वह उनसे शादी करने की सोचने लगी।  एक दिन, वह रास्कल्स की शूटिंग के दौरान बुरी तरह से शराब के नशे में धुत हो कर, अजय देवगन के होटल के कमरे का दरवाज़ा खटखटाने लगी।  वह रात भर अजय देवगन के कमरे के बाहर ही जमी रही।  बड़ी मुश्किल से उन्हें समझा कर होटल के कमरे में भेजा गया।  इसके बाद से, अजय देवगन पूरी शूटिंग में कंगना रनौत से दूरियां बनाये रहे।  इस फिल्म की शूटिंग ख़त्म होते होते अजय देवगन-कंगना रनौत रोमांस ख़त्म हो गया।  इन्ही अजय देवगन की फिल्म दे दे प्यार दे २२ फरवरी को रिलीज़ हो रही है।  इसी दिन, कंगना रनौत की फिल्म मेन्टल है क्या की रिलीज़ भी तय है।

कामयाब होगी कंगना रानौत !  
इससे साफ़ है कि कंगना रनौत, बॉलीवुड के दो बड़े अभिनेताओं से पंगा ले चुकी है।  वह इन अभिनेताओं की फिल्मों से टकराने को भी तैयार है।  मणिकर्णिका एक ऐतिहासिक ड्रामा फिल्म है।  २५ जनवरी को रिलीज़ होने जा रही मणिकर्णिका को दर्शकों की देश भक्ति की सोच का फायदा होगा।  ऐसा ही फायदा, इस साल १५ अगस्त को रिलीज़ अक्षय कुमार की फिल्म गोल्ड और जॉन अब्राहम की फिल्म सत्यमेव जयते को मिला था।  मणिकर्णिका के बाद, कंगना रनौत मेन्टल है  क्या को लेकर उत्साहित होंगी।  यह फिल्म एकता कपूर की फिल्म है।  इस फिल्म के पोस्टर दर्शकों को आकर्षित कर चुके हैं।  वह देखना चाहेंगे कि कंगना रनौत ने  इस विचित्र कॉमेडी फिल्म में अपनी भूमिका किस ईमानदारी से निभाई है।  मेन्टल है क्या के वॉयसओवर आर्टिस्ट में डूब  जाना, उनकी इस फिल्म को, अजय देवगन की फिल्म के सामने भी कामयाब करा सकता है।  यही कारण है कि अपनी अपनी फिल्मों के सामने कंगना रनौत की फ़िल्में देख कर, इन दोनों अभिनेताओं की पेशानी पर बल पड़ चुके हैं। 


अर्जुन कपूर और परिणीति चोपड़ा की शादी !- पढ़ने के लिए क्लिक करें 

अर्जुन कपूर और परिणीति चोपड़ा की शादी !

यह ऑनस्क्रीन शादी है, जो अर्जुन कपूर और परिणीति चोपड़ा कर रहे हैं।

यह शादी, इन दोनों की फिल्म नमस्ते इंग्लैंड के सेट्स पर हुई है।

नमस्ते इंग्लैंड की कहानी परम (अर्जुन कपूर) और जसमीत (परिणीति चोपड़ा) की है।  दोनों पंजाब से हैं। जसमीत अपना करियर बनाने की चाह रखने वाली महत्वाकांक्षी लड़की है। दोनों में प्रेम होता है।  दोनों शादी कर लेते हैं।

लेकिन, जसमीत का अपना करियर बनाने का सपना शादी के सात फेरे लेने के लिए जलाई गई अग्नि के साथ जल नहीं जाता। इसके फलस्वरूप दोनों के बीच तनाव पैदा होने लगता है। एक दिन, जसमीत परम को छोड़ कर अपनी नौकरी करने इंग्लैंड चली जाती है।

इसके बाद परम को एहसास होता है, जसमीत के प्रेम का। वह किसी भी प्रकार इंग्लैंड पहुँचना चाहता है, चाहे वैध तरीके से या अवैध तरीके से।

उसकी यह यात्रा कई देशों के शहरों से गुजरने के कारण दिलचस्प भी बन जाती है और रोड मूवी भी।

इस कहानी को पढ़ते समय, पाठकों को बद्रीनाथ की दुल्हनिया के बद्री और उसकी दुल्हनिया की याद आ जाए तो कोई कुछ  नहीं कर सकता।
फिल्म नमस्ते इंग्लैंड का निर्देशन विपुल अमृतलाल शाह कर रहे हैं।

यह फिल्म, विपुल अमृतलाल शाह निर्देशित और अक्षय कुमार, कैटरिना कैफ और ऋषि कपूर अभिनीत फिल्म नमस्ते लंदन (२००७) की सीक्वल फिल्म है।

नमस्ते इंग्लैंड  १९ अक्टूबर को रिलीज़ हो रही है। ऎसी दशा में, नमस्ते  इंग्लैंड और सनी देओल, प्रीटी ज़िंटा और अमीषा पटेल की एक्शन कॉमेडी फिल्म भैयाजी सुपरहिट से होगा। 

जेपी दत्ता बनायेंगे दो बायोपिक फ़िल्में- पढ़ने के लिए क्लिक करें 

जेपी दत्ता बनायेंगे दो बायोपिक फ़िल्में

इसी शुक्रवार (७ सितम्बर को) रिलीज़, अपनी वॉर फिल्म पल्टन की बड़ी असफलता के बावजूद जेपी दत्ता निराश नहीं है।

पल्टन को रिलीज़ हुए दो दिन भी नहीं बीते थे कि दत्ता ने दो फिल्मों के निर्माण का ऐलान कर दिया।

यह दोनों ही बायोपिक फ़िल्में होंगी।

पहली  बायोपिक फिल्म शेरे पंजाब महाराजा रंजीत सिंह पर होगी। १९वी शताब्दी के पूर्वार्द्ध में महाराजा रंजीत सिंह का सिख साम्राज्य, भारतीय उपमहाद्वीप के उत्तर पश्चिम क्षेत्र में फैला हुआ था।

दूसरी बायोपिक राजस्थान की पृष्ठभूमि वाली है। अभी यह साफ नहीं है कि यह बायोपिक किसकी होगी। लेकिन, इसे राजस्थान के किसी शक्तिशाली हस्ती पर बनाया जाएगा।

जेपी दत्ता के प्रोडक्शन हाउस में सुगबुगाहट है कि जेपी दत्ता के साथ तीन फिल्मों के अनुबंध से बंधे एक्टर राजवर्द्धन राणे इस राजस्थानी हस्ती को परदे पर कर सकते हैं।

खास बात यह है कि जेपी दत्ता दोनों ही फिल्मों को निर्देशित करेंगे। यह दोनों फ़िल्में बिना किसी अंतराल के, एक के बाद बनाई जाएंगी।

जेपी दत्ता की बेटी निधि दत्ता की माने तो राजस्थान पर फिल्म को देखते समय हथियार, बटवारा, गुलामी और क्षत्रिय की याद आ जाएगी। इस फिल्म को, जेपी बिलकुल पश्चिमी शैली में बनाएंगे।  यानि खूब मारधाड़-खूनखराबा होगा इस फिल्म में। पहले इस फिल्म की शूटिंग शुरू होगी।  शायद नवंबर से।

इसके बाद, महाराजा रंजीत  सिंह पर फिल्म की शूटिंग शुरू होगी। महाराजा रंजीत सिंह पर फिल्म अगले साल फरवरी से होगी।  इन दोनों फिल्मों के बाद जेपी दत्ता कोई वॉर फिल्म बना सकते हैं।

करण जौहर पर सिम्बा टीम का मनमर्ज़ियाँ शैली में चुम्बन अटैक - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

करण जौहर पर सिम्बा टीम का मनमर्ज़ियाँ शैली में चुम्बन अटैक

करण जौहर का घपाघप किस 
कल, फिल्म निर्माता, निर्देशक और प्रेज़ेंटर करण जौहर, अपने बैनर तले बनाई जा रही फिल्म सिम्बा के सेट्स पर पहुँच गए।

काफी खुश नज़र आ रहे थे करण जौहर। क्योंकि, सुप्रीमकोर्ट ने, अंग्रेज़ों ने गे सेक्स को अवैध ठहराने वाली धारा ३७७ को अवैध घोषित कर दिया था। अब सहमति के आधार पर समलैंगिक सम्बन्ध बनाये जा सकेंगे। इनके कारण किसी को अपराधी नहीं घोषित किया जा सकेगा।

स्वभाविक था करण जौहर का खुश नज़र आना।

करण जौहर सिम्बा के निर्माता हैं।  फिल्म के लिए पैसा वही देते हैं।  फिल्म के निर्देशक रोहित शेट्टी भी अपनी फीस करण जौहर के चेक देने पर ही निकाल पाते हैं।  फिल्म के नायक रणवीर सिंह और उनकी नवोदित नायिका सारा अली खान का दाना पानी भी करण जौहर से चलता है।

इसलिए, करण जौहर को देख कर, तीनों का ही बेहद खुश होना लाजिमी था।

इसलिए तीनों जुट पड़े करण जौहर पर और दे घपाघप मनमर्ज़ियाँ की तापसी पन्नू की  तरह उनकी चुम्मिया ले डाली।

ऐसे ही एक दृश्य की झलक।  


सात साल बाद जॉनी इंग्लिश स्ट्राइक्स अगेन - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Saturday, 8 September 2018

सात साल बाद जॉनी इंग्लिश स्ट्राइक्स अगेन

जेम्स बांड की पैरोडी कॉमेडी फिल्म जॉनी इंग्लिश २००३ में रिलीज़ हुई थी।

इस फिल्म का दूसरा हिस्सा जॉनी इंग्लिश रिबॉर्न आठ साल बाद, २०११ में रिलीज़ हुआ था । इन दोनों फिल्मों का निर्देशन पीटर होवीट ने किया था।

अब दूसरी कड़ी की रिलीज के सात साल बाद यूनिवर्सल पिक्चर्स इंटरनेशनल इंडिया ने कॉमेडी के सरताज रोवन एटकिंसन की पसंदीदा एक्सीडेंटल स्पाई फिल्म जॉनी इंग्लिश की तीसरी कड़ी जॉनी इंग्लिश स्ट्राइक्स अगेनकी रिलीज की तारीख़ का एलान किया है।

डेविड केर के निर्देशन में बनी जॉनी इंग्लिश स्ट्राइक्स अगेनमें रोवन एटकिंसन, एम्मा थॉम्पसन और ओल्गा क्यूरिलेंको मुख्य भूमिकाओं में दिखेंगे।

फिल्म में जॉनी इंग्लिश के सहायक बॉ के रूप में बेन मिलर की भी वापसी हो रही है।

इस नए एडवेंचर की शुरुआत एक साइबर हमले से होती है, जिसमें ब्रिटेन के सभी जासूसों की पहचान सामने आ जाती है।

इसके बाद खुफिया एजेंसियों की आखिरी उम्मीद जॉनी इंग्लिश ही बचता है।

अपने रिटायरमेंट को खत्म करते हुए जॉनी इंग्लिश इस मिशन में कूदता है और मास्टरमाइंड हैकर को खोजने में लग जाता है। थोड़ी सी सीमित जानकारी के दम पर ही जॉनी इंग्लिश मॉडर्न टेक्नोलॉजी की चुनौतियों से पार पाते हुए मिशन को सफल बनाता है।

फिल्म के बारे में बताते हुए एटकिंसन कहते हैं, “अगर आप सोचते हैं कि कुछ होना चाहिए, तो आपके मन में खुद यह सवाल आ जाता है कि कुछ नया है क्यों नहीं? यह तब तक चलता रहेगा, जब तक आप शारीरिक और मानसिक रूप से काम करने में सक्षम हैं।

एटकिंसन ने अपने सहयोगी बॉ की वापसी पर भी उत्साह जताया। यह भूमिका बेन मिलर निभा रहे हैं।

एटकिंसन ने कहा, “थोड़े ही लोग हैं जिनके साथ कॉमेडी में साझेदार के तौर पर मैं सहज महसूस करता हूं। निश्चित रूप से ब्लैकेडर में बाल्ड्रिक की भूमिका निभाने वाले टोनी रॉबिन्सन उनमें से एक हैं। हम एक-दूसरे से जुड़े हुए हैं और ऐसा ही जुड़ाव मुझे बेन के साथ महसूस होता है। मुझे लगता है कि हम एक-दूसरे के साथ बेहद अच्छी तरह से काम कर पाते हैं।

जॉनी इंग्लिश स्ट्राइक्स अगेनके लेखक विलियम डेविस और निर्माता टिम बेवन, एरिक फेलनर और क्रिस क्लार्क हैं। भारत के सभी शहरों में फिल्म 28 सितंबर को रिलीज होगी।


ऊपर देखें फिल्म का ट्रेलर।  


अब सलमान खान पर लवरात्रि का मुकदमा - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

अब सलमान खान पर लवरात्रि का मुकदमा

लवरात्रि का एक दृश्य 
सलमान खान और विवाद का चोली दामन का साथ है।

एक विवाद ख़त्म होता नहीं कि दूसरा शुरू हो जाता है।

भारत से प्रियंका चोपड़ा के निकल जाने के बाद कैटरीना कैफ के फिल्म में आने पर भारत की शूटिंग शुरू हो सकी थी।

इधर उन्हें जोधपुर कोर्ट से भी राहत मिल गई थी।

लेकिनकोर्ट की शनि दृष्टि उनकी लवरात्रि पर पड़ गई।

लवरात्रि के निर्माता सलमान खान हैं।

सलमान खान फिल्म अपने बहनोई आयुष शर्मा को हीरो बनाने के लिए बना रहे हैं।

यह फिल्म समाप्ति की ओर है। क्योंकि, आयुष शर्मा और वारिना हुसैन की इस फिल्म को ५ अक्टूबर को रिलीज़ होना है।

परन्तु, अचानक यह खबर आई कि लवरात्रि पर भावनाओं को चोट पहुंचाने का आरोपों लगाते हुए, बिहार की एक अदालत में मुकदमा कर दिया गया है।

आरोप है कि फिल्म में देवी दुर्गा को भद्दी तरह से दिखाया और अपमानित किया गया है। ऐसा यूट्यूब और टीवी चैनलों पर फिल्म के प्रोमोज के आधार कहा गया है। इस मुकदमे पर १२ सितम्बर को सुनवाई होगी।

तब तक के लिए लवरात्रि के निर्माता सलमान खान की नींद तो हराम हो गई न !


अर्जुन रेड्डी के रीमेक से बाहर तारा सुतारिया !

तेलुगु फिल्म अर्जुन रेड्डी के हिंदी रीमेक में पहले, बॉलीवुड के डॉक्टर देवदास का बदलने का सिलसिला शुरू हुआ।

संदीप वंगा अपने देवदास के लिए वरुण धवन के पास गए थे।  वरुण धवन ने, उन्हें अर्जुन कपूर का नाम सुझा दिया। अर्जुन कपूर ,ने शुरू में फिल्म के लिए हामी भारी। लेकिन, बाद में उन्हें लगा कि उनके पास पहले से ही बहुत सी फ़िल्में हैं।

वह परिणीति चोपड़ा के साथ, संदीप और पिंकी फरार के अलावा नमस्ते इंग्लैंड कर रहे हैं। 

ऐतिहासिक युद्ध फिल्म पानीपत के लिए भी उन्हें तैयारी करनी थी। इंडियाज मोस्ट वांटेड में वह रॉ एजेंट का किरदार करने जा रहे थे।  उन्होंने, गुड्डी और गुड्डू और गुड्डा के अलावा कैनेडा भी साइन कर रखी थी।

ऐसे में उनके लिए अर्जुन रेड्डी रीमेक के लिए समय देना संभव नहीं था। इसके अलावा उन्हें अर्जुन रेड्डी के लिए अपना वजन भी काफी कम करना पड़ता, जो दूसरी फिल्मों की निरंतरता में रुकावट पैदा करता।

अर्जुन कपूर के इंकार के बाद, अर्जुन रेड्डी शाहिद कपूर के पास चली गई।

हालाँकि, उस समय शाहिद कपूर फिल्म बत्ती गुल मीटर चालू की शूटिंग कर रहे थे। लेकिन, इस फिल्म की शूटिंग पूरी होने के बाद, वह अर्जुन रेड्डी का रीमेक कर सकते थे।

शाहिद कपूर की नायिका के तौर पर तारा सुतरिया को फाइनल कर लिया गया था। इस फिल्म की शूटिंग भी अगले महीने से शुरू होने जा रही थी।

लेकिन, यकायक तारा सुतरिया फिल्म से निकल गई।

दरअसल, तारा सुतरिया की डेब्यू फिल्म स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर २ को, २९ नवंबर को रिलीज़ होना था।  लेकिन, २९ नवंबर को, रजनीकांत और अक्षय कुमार की शंकर निर्देशित विज्ञान फंतासी फिल्म २.० को रिलीज़ किये जाने का ऐलान कर दिया गया।

इस फिल्म के प्रेज़ेंटर करण जौहर ही थे।  इसलिए, स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर २ की रिलीज़ की तारिख अगले साल तक के लिए बढ़ा दी गई।

ऐसे में, तारा को अपनी पहली फिल्म को प्राथमिकता देनी थी।

अब फिल्म के डायरेक्टर संदीप वंगा को शाहिद कपूर की नायिका का नाम फाइनल करना है। तभी फिल्म की शूटिगं शुरू हो पाएगी। 

नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी की हॉलीवुड फिल्म को न - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी की हॉलीवुड फिल्म को न

सेक्रेड गेम्स में नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी 
 
खबर है कि अनुराग कश्यप के गैंगस्टर नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी ने हॉलीवुड की एक फिल्म को न बोल दी है।

आज जबकि, बॉलीवुड के बड़े बड़े सितारे हॉलीवुड की किसी फिल्म में छोटी सी भूमिका के लिए रात दिन एक किये हुए हैं, नवाज़ का हॉलीवुड फिल्म छोड़ना बड़ी बात है। वह भी तब, जब यह फिल्म, हॉलीवुड की सुपरहीरो फिल्मों के थॉर क्रिस हेम्सवर्थ की फिल्म ढाका थी।

इस फिल्म की शूटिंग हिंदुस्तान के कई शहरों में होनी थी।

इस फिल्म के लिए, नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी से नेटफिल्क्स ने संपर्क किया था।

नेटफ्लिक्स की फिल्म सेक्रेड गेम्स से नवाज़ुद्दीन को भारी प्रशंसा मिली थी।

लेकिन, नेटफ्लिक्स के अनुरोध के बावजूद, नवाज़ुद्दीन द्वारा क्रिस हेम्सवर्थ की फिल्म छोड़ने के जायज़ कारण थे।

बॉलीवुड के तीनों खानों के साथ स्क्रीन शेयर कर चुके नवाज़ुद्दीन ने हाल ही में, रजनीकांत की नई फिल्म पेटा साइन की है। फिल्म में उनकी खल भूमिका बताई जा रही है।

दरअसल, नवाज़ुद्दीन ने फिल्म इस लिए छोड़ी कि उनकी प्लेट पूरी तरह से भरी हुई है।

वह आजकल एक तमिल फिल्म की शूटिंग भी कर रहे हैं। बाल ठाकरे पर फिल्म ठाकरे की टाइटल भूमिका का काम अभी काफी बाकी है। इस फिल्म को अगले साल गणतंत्र दिवस पर रिलीज़ होना है।

उन्होंने, द माया टेप, फोटोग्राफ, घूमकेतु, आदि फ़िल्में पहले से ही साइन कर रखी हैं।

वह, हृथिक रोशन की फिल्म कृष ४ के विलेन बनाये गए हैं।

ऐसे में उनके सामने क्रिस हेम्सवर्थ की फिल्म ढाका को इंकार करने के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं था।  


करण जौहर बने २.० के प्रेज़ेंटर - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

करण जौहर बने २.० के प्रेज़ेंटर

निर्माता- निर्देशक करण जौहर को अब प्रेजेंटर बनने का चस्का भी लग गया है !

बाहुबली की सफलता के बाद, बाहुबली २ की भव्य प्रस्तुति करने वाले करण जौहर ने अब फैसला किया है कि वह रजनीकांत और अक्षय कुमार की साइंस फिक्शन फिल्म २.० को भी प्रेजेंट करेंगे।

हालाँकि, शंकर निर्देशित २.० को पूरी होने में दो साल से भी अधिक का समय लग गया है। इतने लम्बे समय तक किसी फिल्म के प्रति दर्शकों में उत्सुकता बनाए रखना खासा कठिन काम होता है।  लेकिन, २.० किसी प्रकार से दर्शकों की नज़रों में बनी हुई है।

अब यह फिल्म अंतिम रूप से २९ नवंबर को रिलीज़ होने को तैयार है।

इससे पहले, १३ सितम्बर को, २.० का पहला टीज़र रिलीज़ किया जाएगा।

इस टीज़र की रिलीज़ का ऐलान करने वाले पोस्टरों में, करण जौहर को फिल्म का प्रेजेंटर बताया गया है।

रजनीकांत की, २०१० में रिलीज़ फिल्म रोबोट की इस सीक्वल फिल्म में, अक्षय कुमार नकारात्मक भूमिका में हैं। फिल्म की नायिका एमी जैक्सन हैं।

एमी जैक्सन प्रभु देवा निर्देशित फिल्म सिंह इज ब्लिंग में अक्षय कुमार की नायिका थी।

इस फिल्म के निर्माण में अब तक ४०० करोड़ का खर्च हो चुका है।

क्या करण जौहर के प्रेजेंटर बन जाने के बाद, २.० के कारोबार में इतनी बढ़ोतरी होगी कि यह इसके निर्माताओं को डूबने से बचा ले। 


दुग्ध क्रांति लाने वाले कुरियन पर फिल्म - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

दुग्ध क्रांति लाने वाले कुरियन पर फिल्म

पहले टॉयलेट की समस्या, फिर बिजली गुल होने की समस्या पर फिल्म टॉयलेट एक प्रेम कथा और बत्ती गुल मीटर चालू बनाने वाले डायरेक्टर श्रीनाथ सिह इस बार समस्या नहीं उठा रहे।

बल्कि देश में सफ़ेद क्रांति या दुग्ध क्रांति लाने वाले वर्गीस कुरियन पर फिल्म का निर्माण करने जा रहे हैं।

कुरियन को देश के सबसे विश्वसनीय ब्रांड अमूल की स्थापना करने वाला माना जाता है। श्रीनारायण इन्ही कुरियन पर फिल्म का निर्माण करने जा रहा है।

इस समय फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम चल रहा है। इस फिल्म को लिखने में काफी समय लग रहा है, क्योंकि यह एक पीरियड फिल्म बन जाती है।

फिल्म की शुरुआत १९४७ से हो सकती है, जब वर्गस कुरियन  अमेरिका में मेटलर्जी की पढ़ाई कर रहे थे । फिल्म की स्क्रिप्ट, कुरियन की पुस्तक आई टू हैड अ ड्रीम को आधार भी बनाएगी।

खबर यह भी है कि  श्रीनारायण सिंह ने फिल्म में कुरियन की भूमिका के लिए अक्षय कुमार से संपर्क किया है।

सन्देश देने वाली फिल्मों के हीरो के लिहाज़ से अक्षय कुमार आजकल भारत कुमार बन चुके हैं।  इस प्रकार की फिल्मे अक्षय कुमार की मौजूदगी में घाटे का सौदा नहीं रह जाती । स्वतंत्रता दिवस वीकेंड पर रिलीज़ अक्षय कुमार की फिल्म गोल्ड की सफलता भी इसका प्रमाण है।

लेकिन, वर्गीस पर फिल्म को अभी अक्षय कुमार की मंज़ूरी नहीं मिली है। तो इंतज़ार कीजिये बॉलीवुड के रील लाइफ वर्गीस कुरियन का।

लैला मजनू की अकाल मौत : एकता कपूर ने किया केआरके को ब्लॉक - क्लिक करें 

लैला मजनू की अकाल मौत : एकता कपूर ने किया केआरके को ब्लॉक

लैला मजनू की अकाल मौत हो गई।  इस फिल्म को दर्शक ही नहीं मिले। नतीजे के तौर पर, ट्रेड की खबरों पर भरोसा करें तो तमाम सिनेमाघरों में  फिल्म की ज़्यादातर शो दर्शकों के अभाव में अकाल मौत मर गए।  फिल्म इन थिएटरों से उतार दी गई।
  
एकता कपूर और इम्तियाज़ अली के बैनर के अंतर्गत निर्मित रोमांस फिल्म लैला मजनू को, एकता कपूर और इम्तियाज़ अली के दबाव या कहिये इनकी दोस्ती के मद्देनज़र हिंदी फिल्मों के तमाम फिल्म समीक्षकों ने, जिनमे टाइम्स ऑफ़ इंडिया, टाइम्स नाउ, हिंदुस्तान टाइम्स, फिल्मफेयर, कोईमोई, ग्लैमशैम, लोकमत, दैनिक भास्कर, आदि के समीक्षक भी शामिल हैं, इस फिल्म के लिए अपनी अपनी कलम तोड़ दी।

इतनी बढ़िया समीक्षा लिखी, इतनी प्रशंसा की, ज़्यादातर समीक्षकों ने फिल्म को तीन से चार स्टार भी दिए। इन समीक्षकों की समीक्षा पढ़ कर, दर्शकों का काफी बड़ा वर्ग फिल्म देखने जाता है।

लेकिन, हिंदी फिल्म दर्शक आँख से भी कुछ देखता आया है। वह किसी भी फिल्म के ट्रेलर को ध्यान से देखता है और इससे ही काफी कुछ भांप लेता है। वह इन समीक्षकों के सो-कॉल्ड फ्रेंडली रिव्यु के झांसे में नहीं आया।

इस फिल्म के सिनेमाघरों में मक्खियों तक ने घुसने से इंकार कर दिया।

अपनी लैला मजनू की इस दुर्दशा से, वीरे दी वेडिंग जैसी अश्लील फिल्म से भरपूर चांदी  बटोर चुकी, एकता कपूर का झल्लाना स्वभाविक था।

एकता की झल्लाहट निकली कमाल आर खान पर।

कमाल रशीद खान एक फिल्म देशद्रोही (२००८) से बने फिल्मकार हैं। तमाम विवादों का फायदा देशद्रोही को नहीं मिला था। इस पर फ्लॉप फिल्म के रशीद खान फिल्म समीक्षक बन गए।

अपनी इकलौती फिल्म हिट न बना पाने वाले कमाल का खुद फिल्म समीक्षक बन जाना दिलचस्प था।

केआरके ने बतौर फिल्म समीक्षक ऎसी ऎसी आक्रामक समीक्षाएं की कि फिल्मकार और एक्टर तिलमिलाने लगे।

सारे समीक्षकों द्वारा सराही गई फिल्म लैला मजनू की बुरी समीक्षा करने वाले कमाल रशीद खान भी थे।  इस पर एकता कपूर का तिलमिलाना स्वाभाविक था। कोढ़ पर खाज का काम किया, फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन ने।

ज़्यादातर मल्टीप्लेक्स थिएटरों में इस फिल्म को इक्का दुक्का स्क्रीन मिले थे । जिन थिएटरों में स्क्रीन मिले थे, वहां स्क्रीन को दर्शक नहीं मिले।

इसके बाद, बताते हैं कि लैला मजनू के ९० प्रतिशत शो कैंसिल कर देने की खबरे आनी शुरू हो गई। 

गुस्से से पगला गई एकता कपूर ने कमाल रशीद खान को ब्लॉक कर दिया। उनके समर्थन में गे फिल्म अलीगढ बनाने वाले हंसल मेहता थे।  

पाकिस्तानी एक्टर ने क्यों कहा शाहरुख़ खान को बूढा ?- पढ़ने के लिए क्लिक करें 

पाकिस्तानी एक्टर ने क्यों कहा शाहरुख़ खान को बूढा ?

जवानी फिर नहीं आनी २ में हुमायूँ सईद 
पाकिस्तानी एक्टर हुमायूँ सईद की, २०१५ की हिट कॉमेडी फिल्म जवानी फिर नही आनी की सीक्वल फिल्म जवानी फिर नहीं आनी २, बकरीद पर रिलीज़ हुई है।

इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर अच्छी सफलता मिली है।

फिल्म में, उनके द्वारा लडके जैसे रोमांस वाली भूमिका किये जाने पर उनकी आलोचना भी हो रही है।

इस सम्बन्ध में जब एक पाकिस्तानी अख़बार ने सईद से पूछा कि क्या उन्हें मालूम है कि उनके द्वारा फिल्म में युवा रोमांटिक हीरो वाली भूमिका करने के लिए निंदा हो रही है।

इस पर हुमायूँ ने खुद को बच्चा बताते हुए कहा कि मेरे अंदर का लड़का मरा नहीं है।  जब तक वह ज़िंदा है, आप मुझे ऐसी ही भूमिकाओं में देखोगे और लोग पसंद करेंगे। मैं जानता हूँ कि कुछ मुझे पसंद नहीं करते।  लेकिन, मुझे परवाह नहीं।

इतना कहने के बावजूद हुमायूँ सईद रुके नहीं। उन्होंने कहा, "पूरी दुनिया में साठ के अभिनेता फिल्मों में लीड कर रहे हैं। मैं उनके सामने बच्चा हूँ। शाहरुख़ खान, आदि तो दस साल बड़े हैं मुझसे।"

हुमायूँ सईद खुद को लड़का दिखाने के चक्कर में कुछ ज़्यादा बोल गए।

वह भूल गए कि शाहरुख़ खान अभी ५२ साल के हैं, जबकि खुद हुमायूँ सईद ४७ साल के हैं।

इसके अलावा, अब शाहरुख़ खान 'लड़का रोमांस' वाली फ़िल्में करने के बजाय परिपक्व भूमिका करने लगे हैं।  

इंडियन २ में कमल हासन के साथ अजय देवगन ?- पढ़ने के लिए क्लिक करें 

इंडियन २ में कमल हासन के साथ अजय देवगन ?

दक्षिण से खबर है कि बॉलीवुड फिल्म अभिनेता अजय देवगन को कमल हासन की विजिलान्ते फिल्म इंडियन २ के लिए साइन कर लिया गया है। इंडियन २, शंकर द्वारा निर्देशित १९९६ में रिलीज़ कमल हासन, उर्मिला मातोंडकर और मनीषा कोइराला अभिनीत फिल्म इंडियन की सीक्वल फिल्म है।

फिल्म इंडियन २ के बारे में पिछले दिनों यह खबर दी गई थी कि फिल्म में दक्षिण की क्वीन नयनतारा  को ले लिया गया है।

अब यह खबर है कि इंडियन २  में एक मलयालम एक्टर नेदुमुदि वेणु और बॉलीवुड के सुपरस्टार अजय देवगन को भी शामिल किया गया है।

अजय देवगन को लेकर, इस साल फरवरी में ही बातचीत की सुगबुगाहट थी। लेकिन, शंकर के, रजनीकांत की विज्ञान फ़न्तासी फिल्म २.० में व्यस्त होने के कारण बात परवान नहीं चढ़ी।

अब ऐसा लगता है कि सब कुछ फाइनल हो गया है।

इंडियन २ को तमिल के अलावा तेलुगु और हिंदी में भी बनाया जायेगा।

कमल हासन की १० अगस्त  को रिलीज़ स्पाई थ्रिलर एक्शन फिल्म के हिंदी संस्करण को ख़ास सफलता नहीं मिली थी।

दक्षिण के निर्माताओं को लगता है कि उन्हें  अगर उन्हें अपनी फिल्मों की अखिल भारतीय अपील बनानी है तो दूसरी भाषाओँ की फिल्मों के एक्टर्स को भी शामिल करना ज़रूरी है।

यही कारण है कि बाहुबली अभिनेता प्रभाष की तेलुगु फिल्म साहो को हिंदी में भी बनाया जा रहा है तथा इसमें प्रभाष  की  नायिका श्रद्धा कपूर हैं। फिल्म में खल किरदार नील नितिन मुकेश कर रहे हैं।

इसी प्रकार से, शंकर निर्देशित २.० के खलनायक बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार हैं।

शायद इसी सोच के मद्देनज़र फिल्म इंडियन २ में कमल हासन के साथ अजय देवगन को ले लिया गया है। अजय देवगन के आने से इंडियन २ की अखिल भारतीय अपील हो जाएगी, जो कि विश्वरूप २ की नहीं थी।  


प्रोसेनजीत चटर्जी से अभिषेक बच्चन का रिश्ता !-  पढ़ने के लिए क्लिक करें