Monday, 15 October 2018

इस हफ्ते रिलीज़ होने वाली भारतीय फ़िल्में


इस हफ्ते विजयादशमी का त्यौहार मनाया जाने वाला है। इस धूमधाम वाले मौके पर हिंदुस्तान की फिल्म इंडस्ट्री भी बाग़ बाग़ है। इस हफ्ते (गुरुवार और शुक्रवार) कई फ़िल्में रिलीज़ होनी हैं। इन फिल्मों का विवरण निम्नलिखित है - 

नमस्ते इंग्लैंड (हिंदी)

विपुल अमृतलाल शाह निर्देशित यह फिल्म १८ अक्टूबर को रिलीज़ हो रही है। सुरेश नायर और रितेश शाह की लिखी यह फिल्म पति के पत्नी से असीम प्रेम की कहानी है, जो देशों की सीमाएं तोड़ते हुए लंदन पहुँच जाता है।  इस फिल्म में अर्जुन कपूर ने परम और परिणीति चोपड़ा ने जसमीत की भूमिका की है। 

बधाई हो (हिंदी)

आज रिलीज़ हो रही अमित रविंद्रनाथ शर्मा की बतौर निर्देशक डेब्यू फिल्म बधाई हो एक कॉमेडी फिल्म है। इस फिल्म की कहानी एक ऐसे परिवार की है, जिसमे युवा बेटे की माँ गर्भवती हो जाती है।  इस फिल्म को शांतनु श्रीवास्तव, अक्षत घिल्डियाल और ज्योति कपूर ने लिखा है।  फिल्म में आयुष्मान खुराना, सान्या मल्होत्रा, नीना गुप्ता और गजराज राव की केंद्रीय भूमिका है।  अभिनेत्री सुरेख सीकरी दादी की भूमिका से फिल्मों में वापसी कर रही हैं।    

मी शिवजी पार्क (मराठी) 


मी शिवजी पार्क की कहानी पांच  दोस्तों की है, जो फ़्लैश बैक में चलती है।  इस मराठी फिल्म में विक्रम  गोखले, सतीश आलेकर और अशोक सराफ की मुख्य भूमिका है।  सह भूमिकाओं में शिवजी सातम दिलीप प्रभावलकर, शरद पोंकशे और उदय टिकेकर हैं।  इस ड्रामा फिल्म का निर्देशन महेश मांजरेकर कर रहे हैं। 

शर्तो लागु (गुजराती)

गुजराती फिल्म शर्तो लागू की कहानी सत्य और सावी की है। दोनों भविष्य में होने वाली शादी के लिए मिलते हैं। दोनों मिजाज़ में दो ध्रुव है। पहले मिलन के बाद उनकी पागलपन से भरी प्रेम कहानी क्या रंग लाती है, यह देखना दिलचस्प होगा। इस फिल्म में मल्हार ठाकर ने सत्य और दीक्षा जोशी ने सावी की भूमिका की है। सह भूमिकाओं में प्रशांत बारोट, हेमंत झा, छाया वोरा और अल्पना बच हैं। फिल्म के निर्देशक नीरज जोशी हैं। यह फिल्म १९ अक्टूबर को रिलीज़ होगी। 

फॅमिली सर्कस (गुजराती) 

दो घनिष्ठ मित्र रोनक और जेजे माध्यम वर्गीय रहन सहन वाले हैं, जिनका सपना अमीर बनने का है। उन दोनों की ज़िन्दगी में उस समय उलटपुलट हो जाती है, जब वह एक लड़की रिया और अपनी अमीरी के लिए एक अंडरवर्ल्ड डॉन अल्ताफ अन्ना से मिलते हैं। इस फिल्म में मोनाल गज्जर ने रिया, रौनक कामदार ने रोनक, मित्र गढ़वी ने जेजे, स्मित पंड्या ने अल्ताफ अन्ना की भूमिका की है। फिल्म के निर्देशक विरल राव हैं। यह म्यूजिकल कॉमेडी ड्रामा फिल्म १९ अक्टूबर को रिलीज़ होगी।  

हेलो गुरु प्रेमा कोसमें (तेलुगु)


यह एक तेलुगु कॉमेडी रोमांस फिल्म है।  तृणधा राव नक्किना निर्देशित इस फिल्म में राम पोथेनेनी, अनुपमा परमेश्वरन, प्रनिथा और प्रकाश राज की मुख्य भूमिका है।  यह फिल्म १८ अक्टूबर को रिलीज़ हो रही है।
पांडेम कोड़ी २ (तेलुगु और तमिल) 


पांडेम कोडी २ में अभिनेता विशाल पिता और बेटे की दोहरी भूमिका में हैं। इस फिल्म का निर्देशन एन लिंगुस्वामी ने किया है। यह फिल्म पांडेम कोडी (२००५) की सीक्वल फिल्म है। इस फिल्म में कीर्ति सुरेश, राजकिरण, वरलक्ष्मी सरथ कुमार और सूरी की है। 

अधुगो (तेलुगु)

रवि बाबू की लिखी और निर्देशित फिल्म अधुगो में रवि बाबू और नभ नटेश के साथ एक सूअर के बच्चे की भूमिका ख़ास है। यह फिल्म १९ अक्टूबर को रिलीज़ हो रही है। 

वाडा चेन्नई (तमिल)


उत्तरी मद्रास में रहने वाले अंबु की ज़िन्दगी स्थानीय गैंगस्टरों गुना और राजन के साथ मिलने के बाद पूरी तरह से बदल जाती है।  निर्देशक वेत्रीरामन की इस फिल्म में धनुष ने अंबु, ऐश्वर्या राजेश ने पद्मा, एंड्रिया जेरेमिआ ने चंद्रा, अमीर सुल्तान ने राजन और समुथिरकनी ने गुना की भूमिका की है।  

एज़ुमिन (तमिल)

यह फिल्म दक्षिण भारत की पहली मार्शल आर्ट्स फिल्म है। यह फिल्म मार्शल आर्ट्स के स्वयं की रक्षा में महत्त्व को बताती है। इस फिल्म को वीपी विजी ने लिखा और निर्देशित किया है। १८ अक्टूबर को रिलीज़ हो रही एज़ुमिन को तेलुगु और मलयालम में साथ साथ रिलीज़ करने की योजना है। फिल्म में विवेक और देवयानी की मुख्य भूमिका है। धनुष, अनिरुद्ध रविचंदर और योगी बी की ख़ास भूमिका है।  

आटे दी चिड़ी (पंजाब)

पंजाबी भाषा की फिल्म आटे दी चिड़ी एक मॉडर्न लड़की की कहानी है, जो अपने परिवार और काम के बीच  संतुलन बना कर काम करती  है।  इस फिल्म में नीरू बाजवा के साथ अमृत मान, सरदार सोही और अनमोल वर्मा मुख्य भूमिका में हैं।  फिल्म के निर्देशक हैरी  भट्टी हैं।  यह फिल्म १९ अक्टूबर को रिलीज़ होगी।
  
द विलेन (कन्नड़)


निर्देशक प्रेम की फिल्म द विलेन में शिवा राजकुमार, सुदीप, एमी जैक्सन, मिथुन चक्रवर्ती, मुकुल देव और शेखर मुख्य भूमिका में हैं। बजट के लिहाज़ से काफी बड़ी यानि ६० करोड़ की इस फिल्म को १८ अक्टूबर को रिलीज़ किया जाएगा।  

कवच (कन्नड़)

एक अंधा आदमी एक लड़की को सीरियल किलर से बचाने के लिए कुछ भी करने को तैयार है। इस फिल्म में शिव राजकुमार, ईशा कोपिकर, बेबी मीनाक्षी और वसिष्ट एन सिंह की मुख्य भूमिका है।इस फिल्म का निर्देशन जीवीआर वाशु ने किया है। 

डाकिनी (मलयालम)


राहुल रिजील द्वारा लिखी और निर्देशित फिल्म डाकिनी एक कॉमेडी फिल्म है।  इस फिल्म सूरज वेंजरामूदु, चेम्बन विनोद जोस, अलेंसिएर ले लोपेज़ हैं।  


चूमना है आसमान - श्रद्धा दास - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

चूमना है आसमान - श्रद्धा दास



एलनाज़ नौरोजी का नेवल शो  - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

एलनाज़ नौरोजी का नेवल शो



Ayushmann Khurrana wore special lens for blind look in AndhaDhun - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Ayushmann Khurrana wore special lens for blind look in AndhaDhun



After a hattrick this year with Padmaavat, 102 Not Out and Mulk, National Award-winning makeup and prosthetic designer Preetisheel Singh is once again on a high with the success of AndhaDhun. Here's an interesting tête-à-tête with the lady.

What was so special about AndhaDhun compared to the other films you have handled makeup and prosthetics for?

This movie did not require heavy prosthetics like many of the other movies that I have done, but giving Ayushmann (Khurrana) a blind look required a special kind of lens. The lenses were custom-made for the character to make it seem realistic. These are not the ordinary lenses that you get in the market, these are 'Scleral lenses' that cover the entire visible part of your eyes. The only downside to these are that they blur your vision, but Ayushmann was really co-operative and did an amazing job considering he actually couldn’t see much. 

Is it easier or more difficult to design characters where the character does not have a prototype; like caste, creed or historical relevance? 
I wouldn't say difficult, but it is more time consuming, as they don't have pre-set look-traits that I can use to build up a character. It’s the little background details like where they grew up, what is their religious background, what are their habits, what do they like or dislike -- small things like this help maneuver and create a character design. 

Did the fact that you have worked with Ayushmann Khurrana earlier make your job easier? 
Ayushmann is a fantastic actor to work with. The fact that I’ve worked with him in the past has helped build a rapport with him that makes the environment more comfortable to work in, for both him and me. He is a very positive and fun person to work with. There were a lot of constraints on him due to the lenses, but he still worked brilliantly with them and made it all seem so easy. 

Sriram Raghavan is considered to be quite a meticulous director. Was he very demanding with the looks? 
Working with Sriram Sir was like a dream come true, because I grew up watching his movies like Ek Hasina Thi and Johnny Gaddar. And working on a thriller was on my check list which is finally ticked off. He had a very clear vision in his head as to what he wanted and when I presented him with the designs, we both were on the same page. So that made both the discussion and the execution very smooth. 

How was it working on the other characters in the movie? 
It was really interesting creating the different characters because every character has a significance in the movie. Going through the script, I could slowly visualize what the characters would look like based on the role they had. And there was a lovely lineup of actors cast for the movie that fit the characters perfectly making my job a lot easier, as it’s easy to conceptualize something when you have a face in mind. And having worked with many of them on previous projects, it was a smooth sailing in terms of execution. 


Were you expecting such rave reviews for a movie with such an unusual storyline?

Guess the tradition created with Sriram Sir’s movies lives on. He always comes up with brilliant stuff and it shows on screen.

Runaway successes put more pressure on everyone. How do you deal with that? 
The pressure sometimes becomes very overwhelming when the expectation levels continue to shoot up. The best thing to do is keep creating with a steady and calm mind with regular de-stressing breaks.

Which was the most difficult character to work on for AndhaDhun? 
Ayushmann’s character was a little tricky, especially working with the lenses. I wanted to design something that would justify the character and give it a very realistic look, so that took a little time. And every character was important in their own aspect so due diligence was given to each character. 

How are you going to celebrate the success of AndhaDhun? Do you take breaks after each success? 
I would love to take a break, but sadly my work is not permitting of that. I am currently working on a couple of other projects and they're keeping me busy. Maybe a nice little dinner with my team to celebrate the success of AndhaDhun is something that I see happening soon.


आकांक्षा पुरी ने की 'विघ्नहर्ता गणेश' की ४८ घंटे तक शूटिंग - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

आकांक्षा पुरी ने की 'विघ्नहर्ता गणेश' की ४८ घंटे तक शूटिंग

              

हमने स्क्रीन पर अपना सर्वश्रेष्ठ परफॉर्मेंस देने के लिए खुद को अपनी सीमा के पार ले जाने की कई कहानियां सुनी हैं। समय आने पर, वे समय की परवाह किए बिना कई घंटों तक शूटिंग किया करते हैं। हाल ही में, विघ्नहर्ता गणेश में पार्वती की भूमिका निभाने वाली आकांक्षा पुरी नवदुर्गा ट्रैक के प्रोमो की शूटिंग के दौरान लगातार 48 घंटे की शूटिंग करती रहीं।

देवी के रूप में पार्वती के कई अवतार हैं। आने वाली कहानी में आकांक्षा नव दुर्गा के 9 भिन्न रूपों को निभाएंगी। हालिया प्रोमो शूट के लिए सभी अवतारों की शूटिंग की जानी थी और निर्माताओं को काफी कम समय में इसे पूरा करना था। 8-10 मेकअप आर्टिस्ट्स और तकनीशियनों की पूरी टीम इस चुनौती के लिए तैयार हो गई थी! जैसे ही शूटिंग शुरू हुई, तो पूरी काम में लग गई और यह सुनिश्चित किया कि आकांक्षा कुछ ही मिनटों में तैयार हो जाया करे!

संपर्क किए जाने पर, आकांक्षा पुरी ने पुष्टि करते हुए कहा, "यह लाजवाब अनुभव रहा। यह देखना अद्भुत था कि ऊर्जावान क्रू कैसे लगातार काम कर रहा है। हमने ४८ घंटे में ९ भिन्न रूपों को पूरा किया। यह नवदुर्गा की आने वाली कहानी के साथ संयोजित होना था। मैं वाकई खुश हूं कि मुझे पार्वती की भूमिका निभाने के लिए चुना गया।

कौन सा दूसरा शो एक एक्ट्रेस को ऐसा बेहतरीन मौका देगा! हमारे शो विघ्नहर्ता गणेश की शूटिंग को हाल ही में एक साल पूरे हो गए और मुझे उम्मीद है कि इस शो को लगातार सभी का प्यार और अनुराग मिलता रहेगा।

विघ्नहर्ता गणेश, सोमवार से शुक्रवार, रात 7.30 बजे, केवल सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर देखा जा सकता है।  

जी म्यूजिक का कश मार - मेलो डी और अवनी मेहरा - देखने के लिए क्लिक करें 

जी म्यूजिक का कश मार - मेलो डी और अवनी मेहरा



कायरा आडवाणी ने नहीं कराई है सर्जरी ! - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

कायरा आडवाणी ने नहीं कराई है सर्जरी !


शोहरत के साथ आलोचनाओं का परछाईं की तरह साथ आना, मानो फ़िल्म जगत की रीत हो। इसी रीत ने फ़िल्म जगत के अन्य चेहरों की तरह ही इस बार अभिनेत्री कायरा आडवाणी को ख़बरों का विषय बना दिया है।

फ़िलहाल इन चर्चाओं का कारण हाल ही मे इंस्टाग्राम पर वायरल हुई उनकी तस्वीर है जिसने दर्शकों का ध्यान, उनकी पिछली तस्वीरों से अलग उनके ज़्यादा फूले हुए गालों की ओर खींचा और देखते-देखते उन्हें आलोचनाओं का शिकार बना दिया।

कुछ समय में ही इंस्टाग्राम पर सर्जरी गोन रोंगऔर चीक जोन नोट ओन पोईंटजैसी प्रतिक्रियाओं की बाढ़ सी आ गयी।

हालाँकि इन आलोचनाओं  का जवाब देते हुए अभिनेत्री कायरा आडवाणी ने कहा कि उनके चेहरे के इस बदलाव की वजह कोई प्लास्टिक सर्जरी नही बल्कि बीती रात उनके द्वारा किया गया डिनर है, परंतु आलोचक इसपर भी शांत नही हुए।

ख़बरों का विषय बनी इस तस्वीर और इसे लेकर बनती कहानियों की गंभीरता को समझते हुए, कॉस्मेटोलॉजिस्ट मोनिका ने दर्शकों को समझाया  की अगर आप किसी के चेहरे में कोई बदलाव देखते है तो यह आवश्यक नही है की उसने कोई प्लास्टिक सर्जरी या ट्रीटमेंट ही लिया हो।

आलोचकों से प्रार्थना करते हुए उन्होंने कहा, "पहली बात की कायरा आडवाणी को देखकर ऐसा बिलकुल भी नही लगता है की उन्हें किसी प्रकार की सर्जरी या ट्रीटमेंट की ज़रूरत है। निसंदेह वे बेहद ख़ूबसूरत है। हो सकता है की कायरा आडवाणी ने अपने गालों की सुंदरता को निखारने के लिए ड्रमल फ़िल्लिंगया ड्रमल लिफ़्टकराया हो, जो निश्चित तौर से किसी प्रकार की आलोचना का कारण नही बन सकता।


इसी के साथ अपने कार्य में अच्छी पकड़ और शानदार अनुभव रखने वाली मोनिका इन मुद्दों को ध्यान में रखते हुए सभी अभिनेताओ को, क़ुदरती ख़ूबसूरती को सराहते हुए किसी भी तरह की प्लास्टिक सर्जरी या ट्रीटमेंट से बचने की सलाह देती है बशर्ते वह आपके किसी उपचार में बेहद आवश्यक न हो।

मोनिका कहती है, "ऐसे किसी भी ट्रीटमेंट की ओर क़दम बढ़ाने से पहले भली-भाँति सोच समझ लेना चाहिए।"


मीटू के बाद चर्चा में आ गई संध्या मृदुल की फिल्म ! - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

मीटू के बाद चर्चा में आ गई संध्या मृदुल की फिल्म !



फिल्म वाले किस तरह से मीटू की धज्जियाँ उड़ा रहे हैं, इसका उदाहरण एक्ट्रेस संध्या मृदुल हैं।

वह एक फिल्म निर्वाण इन में काम कर रही हैं। यह फिल्म उन्हें, कोई पांच साल बाद मिली है। इस फिल्म में आदिल हुसैन की मुख्य भूमिका है।

आदिल हुसैन, इस फिल्म में एक बोट वाले की भूमिका में हैं, जो अपनी बोट को बीच नदी में उलट देता है। नतीजे के तौर पर नाव में बैठे सारे यात्री मारे जाते हैं। लेकिन, वह बच जाता है।  बाद में उसे इसका पश्चाताप होता है। वह भाग कर हिमालय क्षेत्र में आ जाता है।  यहाँ वह एक होटल निर्वाण इन का केयरटेकर बन जाता है। एक दिन वह देखता है कि जो यात्री उसकी बोट से डूब कर मर गए थे, वह एक एक कर उसके होटल आते जा रहे हैं।

इस फिल्म का निर्देशन विजय जयपाल कर रहे हैं।

फिल्म का ऐलान हुए काफी दिन हो चुके हैं। लेकिन, सोशल मीडिया पर इस फिल्म को कोई तवज्जो नहीं दी गई। ऐसे में आगे आई संध्या मृदुल। वह इस फिल्म में एक ख़ास भूमिका कर रही हैं।  अपनी फिल्म निर्वाण इन को सुर्खियां दिलाने की कोशिश में, फ्लॉप एक्ट्रेस का तमगा पहने संध्या मृदुल ने कोशिश शुरू कर दी।

वह, तनुश्री दत्ता के ऐलान के बाद सक्रिय हो गई।  जैसे ही लेखिका विनीता नंदा ने आलोकनाथ का नाम लिया, संध्या मृदुल ने खुद की कहानी आगे कर दी कि आलोकनाथ ने उनके साथ बदतमीज़ी करने की कोशिश की थी।

संध्या मृदुल को कभी भी हिंदी फिल्मों में अपेक्षित सफलता नहीं मिली। रागिनी एमएमएस २ के बाद वह हिंदी फिल्मों में नज़र नहीं आई। दो साल पहले, उन्हें पीओडब्ल्यू बंदी युद्ध के में देखा गया। 

आलोकनाथ पर आरोप लगाते ही संध्या मृदुल लाइमलाइट में आ गई।

शायद संध्या मृदुल यही चाहती थी। क्योंकि, आज उनके द्वारा सोशल मीडिया पर अपनी फिल्म निर्वाण इन की शूटिंग पर जाने की फोटो लगाते ही, इसकी चर्चा होने लगी।


श्रीदेवी के स्क्रीन अवतार में राकुल प्रीत सिंह - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Sunday, 14 October 2018

श्रीदेवी के स्क्रीन अवतार में राकुल प्रीत सिंह


एनटीआर बायोपिक का पहला हिस्सा एनटीआर कथानायकूड़ु ९ जनवरी २०१९ को रिलीज़ हो रही है। 

अब इस फिल्म के तमाम किरदारों का परिचय कराया जाना शुरू हो चुका है।

यह तो सभी जानते हैं कि एनटीआर के पुत्र नन्दीमुरि बालकृष्ण अपने पिता यानि एनटीआर की भूमिका कर रहे हैं।  बॉलीवुड फिल्म अभिनेत्री विद्या बालन ने एनटीआर की पहली पत्नी बसवतारकम की भूमिका की हैं। आमणि, उनकी दूसरी पत्नी लक्ष्मी पारवती की भूमिका कर रही हैं। 

हरिकृष्ण के बेटे नन्दीमुरि कल्याणराम अपने रियल लाइफ पिता यानि हरिकृष्ण की भूमिका कर रहे हैं। एनटीआर जूनियर अपने चाचा बालकृष्ण की भूमिका कर रहे हैं।

बाहुबली एक्टर राणा डग्गुबाती ने वर्तमान मुख्य मंत्री और एनटीआर के दामाद चंद्रबाबू नायडू की भूमिका की है।

इसी फिल्म में अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह ने श्रीदेवी की भूमिका की है। तेलुगु फिल्मों के जानकार अच्छी तरह से जानते हैं कि श्रीदेवी ने एनटीआर के साथ कई फिल्मों में अभिनय किया था। बॉलीवुड फिल्म एक्ट्रेस श्रीदेवी ने रामाराव के साथ कोई १४ फ़िल्में साथ की थी।

ऐसा प्रतीत होता है कि बायोपिक के पहले हिस्से में एनटीआर के फ़िल्मी जीवन का चित्रण हुआ है। 

रकुल प्रीत सिंह ने दो हिंदी फिल्मों, दिव्या खोसला कुमार की बतौर डायरेक्टर पहली फिल्म यारियां और नीरज पांडेय की स्पाई फिल्म ऐयारी में नायिका की भूमिका की है।

उनकी हिंदी फिल्म दे दे प्यार दे अगले साल रिलीज़ होगी।   

Anupam Kher’s New Amsterdam comes to India - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Anupam Kher’s New Amsterdam comes to India


Anupam Kher’s NBC series New Amsterdam that premiered on 25th September and recorded a 1.8 + Live first day rating based on 8.4 million viewership is set for its India launch this month.

The versatile actor who has been hugely appreciated for his role of a Neurologist Dr Vijay Kapoor is excited about the show having its India launch on 13th October on Colors Infinity at 10 pm.

After the overwhelming response to the show in the USA, the global actor is glad about his show making it to the small screens in India.

Interestingly, the highly-anticipated show has been picked up for the full season. Instead of getting picked up for 13 episodes, the makers of the show are going ahead with 22 episodes which rarely happens with shows within three weeks of its airing.


Anupam Kher informs, “I’m really happy that New Amsterdam will now be telecast in India so that my countrymen will get the chance to watch the show. I’m humbled and deeply honoured with the great response the show has been receiving in the USA. Also, it's great that the show has been picked up for 22 episodes.”

Such has been the popularity of the show that it has generated fourth biggest total viewership on NBC. Interestingly, the second episode which was aired on Tuesday (2nd October) trended in the USA!


The popular series showed strong vitals with its Tuesday premiere, and is considered NBC’s best demo number within that particular time slot in two years but is also fourth biggest total viewer-lift on record for a series premiere in ‘live plus one day’ Nielsens.


पानीपत: द ग्रेट बिट्रेयल से पद्मिनी कोल्हापुरे की वापसी -  पढ़ने के लिए क्लिक करें 

पानीपत: द ग्रेट बिट्रेयल से पद्मिनी कोल्हापुरे की वापसी



पद्मिनी कोल्हापुरे की वापसी होने जा रही है।

राजकपूर की फिल्म सत्यम शिवम् सुंदरम में, ज़ीनत अमान की रूपा की बचपन की भूमिका से चर्चित पद्मिनी कोल्हापुरे, करियर की शुरू में ही, अपनी दो फिल्मों गहराई और इन्साफ का तराज़ू से विवाद में फंस गई।

हॉरर फिल्म गहराई में उनके नग्न चित्र पत्रिकाओं के चिकने पृष्ठों की शोभा बने।  बीआर चोपड़ा की फिल्म इन्साफ का तराज़ू में, फिल्म के विलेन बब्बर द्वारा उनके किरदार पर किया गया चटखारेदार बलात्कार फिल्म को हिट बना गया।

राजकपूर की ही फिल्म प्रेम रोग की मनोरमा के किरदार ने उन्हें अमर कर दिया।

पद्मिनी कोल्हापुरे को, पिछली बार शाहिद कपूर की फिल्म फटा पोस्टर निकला हीरो में शाहिद कपूर की माँ की भूमिका में देखा गया था। यह फिल्म २०१३ में रिलीज़ हुई थी। इस फिल्म के बाद, पद्मिनी कोल्हापुरे की कोई कमर्शियल फिल्म रिलीज़ नहीं हुई। 

इस बीच, पद्मिनी कोल्हापुरे की भतीजी श्रद्धा कपूर, फिल्म आशिकी २ से हिट हो गई। कोल्हापुरे-कपूर (शक्ति) परिवार की दूसरी पीढ़ी के फिल्मों में आ जाने के बावजूद फिल्म उद्योग पद्मिनी कोल्हापुरे की अदाकारी को भूला नहीं है।

इसी का नतीजा है कि वह आशुतोष गोवारीकर की ऐतिहासिक फिल्म पानीपत में महत्वपूर्ण भूमिका में ली गई है।

पानीपत, १४ जनवरी १७६१ को, पानीपत के मैदान में, मराठा सेना और मुग़ल सेना के बीच हुए युद्ध पर केंद्रित है।

इस फिल्म में अहमदशाह अब्दाली की भूमिका संजय दत्त कर रहे हैं।  अर्जुन कपूर ने सदाशिव राव भाउ की भूमिका की है। इस फिल्म में, पद्मिनी कोल्हापुरे गोपिका बाई की भूमिका कर रही हैं। यह एक महत्वपूर्ण भूमिका है।

पानीपत अगले साल ६ दिसंबर को रिलीज़ होगी।  

किसकी नायिका है दीपानिता शर्मा : हृथिक या टाइगर


इस साल जुलाई में, यशराज फिल्म्स द्वारा हृथिक रोशन और टाइगर श्रॉफ अभिनीत फिल्म सिद्धार्थ आनंद निर्देशित अनाम फिल्म का ऐलान किया गया था। यह फिल्म खालिस एक्शन फिल्म थी। 

सिद्धार्थ आनंद, हृथिक रोशन के साथ बैंग बैंग जैसी एक्शन फिल्म का निर्माण किया था। जबकि, टाइगर श्रॉफ के साथ सिद्धार्थ आनंद और हृथिक रोशन की यह पहली फिल्म है ।

इस फिल्म को स्टाइलिश एक्शन फिल्म बताया जा रहा है, जिसमे खरतनाक और हैरतअंगेज़ एक्शन फिल्माए जायेंगे ।

इसके बाद, फिल्म की एक नायिका के नाम का ऐलान किया गया। यह अभिनेत्री थी बेफिक्रे रणवीर सिंह की वाणी कपूर।

अब यह बात दीगर है कि सिद्धार्थ फिल्म में दो नायक हैं ।  वाणी कपूर किसकी नायिका थी - हृथिक रोशन की या टाइगर श्रॉफ की ? इसलिए, इंतज़ार दूसरी नायिका का था।

अब फिल्म की दूसरी नायिका के नाम का भी ऐलान कर दिया गया है। यह नाम है दीपानिता शर्मा का। दीपानिता शर्मा, यशराज फिल्मस की फिल्म लेडीज वर्सेज रिकी बहल में अभिनय कर चुकी है। 

अब यहाँ वही पेंच बरकरार है कि यशराज फिल्मस ने, अभी भी यह नहीं बताया है कि दीपानिता शर्मा किस एक्टर की नायिका होंगी !

पूछे जाने के बावजूद दीपानिता शर्मा फिल्म में अपनी भूमिका को लेकर की खुलासा नहीं करती। 

अलबत्ता, दीपानिता शर्मा कहती हैं, "मेरी भूमिका महत्वपूर्ण है।  मुझे ख़ुशी है कि हृथिक और टाइगर जैसे एक्शन हीरो फिल्म में हैं।"

दीपानिता शर्मा, शीघ्र ही फिल्म की शूटिंग में जुट जाएंगी।  


क्या बनेगी रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण की फिल्म ?


क्या रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण की जोड़ी वाली चौथी फिल्म बनेगी ? यह सवाल अब पूछा जाने लगा है।

कुछ समय पहले, जब निर्माता- निर्देशक लव रंजन ने, रणबीर कपूर के साथ दीपिका पादुकोण को लेकर फिल्म बनाने का ऐलान किया था, तब काफी उत्साह का माहौल था। क्योंकि, रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण ने एक साथ तीन फ़िल्में की हैं।  इनमे से, बचना ऐ हसीनों और ये जवानी है दीवानी सुपर  हिट हुई थी। इसीलिए, तमाशा के फ्लॉप होने के बावजूद इस जोड़ी की सफलता पर किसी को संदेह नहीं था ।

स्वाभाविक है कि लव रंजन  के ऐलान के बाद फिल्म में दर्शकों की दिलचस्पी देखने को मिलती। 

हालाँकि, इस अनाम फिल्म के लिए, सबसे पहले रणबीर कपूर और अजय देवगन की जोड़ी का ही ऐलान किया गया था। बाद में फिल्म में तब्बू भी शामिल हुई।

अब ऐसा लगता है कि रणबीर कपूर और अजय देवगन के साथ दीपिका पादुकोण और तब्बू को लिए जाने के बावजूद फिल्म बन नहीं सकेगी।

ऐसा सोचने का कारण भी है। इस समय बॉलीवुड में चालू मीटू माहौल का शिकार लव रंजन भी हो गए हैं।

उन पर एक अभिनेत्री बनने की इच्छुक लड़की ने आरोप लगाया है कि लव रंजन ने मुझसे हस्त मैथुन कर सकने पर सवाल किये थे और दबोचने की कोशिश  की थी।

हालाँकि, लव रंजन ने उस लड़की के आरोपों का खंडन कर दिया है।

लेकिन, जिस प्रकार से, मीटू की आंच ने नाना पाटेकर और साजिद खान को झुलसाया है, उससे लगता नहीं कि दीपिका पादुकोण और रणबीर कपूर जल्द ही किसी फिल्मे में जोड़ीदार बने  नज़र आएंगे।  

अक्षय कुमार के साथ करण जौहर की तीसरी फिल्म


शाहरुख़ खान के बाद, अब लगता है अक्षय कुमार, करण जौहर के प्रिय एक्टर बन गये हैं।

जिन दिनों, अक्षय कुमार और मौनी रॉय की फिल्म गोल्ड की रिलीज़ की तैयारी चल रही थी, उन्ही दिनों यह  ऐलान किया गया था कि अक्षय कुमार और करीना कपूर खान, निर्माता करण जौहर की फिल्म गुड न्यूज़ में पति-पत्नी की भूमिका करेंगे। यह फिल्म, करण जौहर के साथ अक्षय कुमार की लगातार दूसरी फिल्म थी। करण जौहर, अक्षय कुमार के साथ केसरी के निर्माता भी हैं।

अब इस जोड़ी की तीसरी फिल्म का ऐलान हो गया है। इस तीसरी फिल्म की खासियत यह होगी कि इस अनाम फिल्म से अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना भी निर्माता बन जाएंगी।

आम तौर परअक्षय कुमार अब उसी फिल्म में काम करते हैं, जिनमे वह निर्माता भी होते हैं। इस वजह से फिल्म के बजट पर, एक्टर अक्षय कुमार के पारिश्रमिक का भार नहीं पड़ता।  कम कीमत में बनी फिल्म होने के कारण ही अक्षय कुमार की ज़्यादतार फ़िल्में हिट साबित होती हैं।  वह एक सुरक्षित एक्टर साबित होते हैं।

इससे लाजिमी है कि अक्षय कुमार अपनी पत्नी के साथ करण जौहर की तीसरी फिल्म के निर्माता भी हों।

अभी ट्विंकल खन्ना की बतौर निर्माता डेब्यू फिल्म का टाइटल नहीं रखा गया है।

बताते चलें कि पिछले दिनों मीटू मूवमेंट के चलते, अक्षय कुमार ने फिल्म हाउसफुल ४ के निर्माताओं से फिल्म की शूटिंग रोक देने के लिए कहा था।

अब चूंकि, फिल्म से नाना पाटेकर और निर्देशक साजिद खान बाहर हो गए हैं, उम्मीद की जाती हैं कि अक्षय कुमार की फिल्म हाउसफुल ४ की शूटिंग जल्द शुरू हो सकेगी।    

बॉलीवुड न्यूज़ १४ अक्टूबर - पढ़ने के लिए क्लिक करें