Friday, 14 December 2018

हॉट एन सेक्सी एशा गुप्ता

लहंगा है महंगा मेरा - जैक्विलिन फर्नांडेज


श्रीलंकाई सुंदरी और बॉलीवुड एक्ट्रेस जैक्विलिन फर्नांडेज का ड्रेस बहुत बढ़िया है। उनका व्यक्तित्व ऐसा है कि उनके शरीर पर हर प्रकार की पोशाकें फबती हैं। वह, आधुनिक पोशाकों में ग्लैमरस लगती ही हैं, पारम्परिक पोशाके भी उन्हें सजती है। ईशा अम्बानी की विवाह पूर्व के  उत्सव में, उन्होंने इसे पेश भी किया । 


ईशा अम्बानी के विवाह पूर्व उत्सव में, जैक्विलिन फर्नांडेज ने लहंगा पहना था । पहले वह, हाथी दांत के रंग वाले लहंगे में नज़र आई । इस लहंगा, फूलों के डिजाईन में सज़ा हुआ था । यह लहंगा मनीष मल्होत्रा के द्वारा तैयार किया गया था । उन्होंने, लहंगे से मैच करती स्टाइलिस्ट चंडी वाभी की एक्सेसरीज पहनी हुई थी और ब्रेसलेट पहना हुआ था । माथे पर मांग टीका सज़ा हुआ था । उनके बाल बेहद करीने से सेट किये गए थे । उनके होठों पर गहरे रंग की लिपस्टिक लगी हुई थी । वह दुल्हन को मात देती लग रही थी । 


इस उत्सव में, उहोने जो दूसरा लहंगा बदला, वह ज्यामितिक धारियों वाला, रंगबिरंगा था । इस लहंगे को अबू जानी और संदीप खोसला ने तैयार किया था । लहंगे का बॉर्डर काफी बड़ा और लाल-पीली पट्टियों से सज़ा हुआ था । उन्होंने लहंगे के पैटर्न वाला झीना दुपट्टा पहन रखा था । उन्होंने बड़े झुमके पहने हुए थे । बाल कमोबेश खुले छोड़े गए थे । हर निगाह जैक्विलिन फर्नांडेज पर टिकी हुई थी । उनकी, मौके के अनुसार पोशाकों के चयन की सभी प्रशंसा कर रहे थे ।

तू ज़रुरत है के म्यूजिक वीडियो में गहना वशिष्ठ -  देखने के लिए क्लिक करें 

तू ज़रुरत है के म्यूजिक वीडियो में गहना वशिष्ठ




नवोदय टाइम्स १४ दिसंबर २०१८ - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

नवोदय टाइम्स १४ दिसंबर २०१८








गॉड्जिला मूवी के तीन टाइटन पोस्टर - देखने के लिए क्लिक करें 

गॉड्जिला मूवी के तीन टाइटन पोस्टर

Thursday, 13 December 2018

आयुष शर्मा मराठी फिल्म मुलशी पैटर्न के रीमेक फिल्म में


सलमान खान, अपने बहनोई आयुष शर्मा को फिल्म लवयात्री से रोमांटिक हीरो नहीं बना सके तो अब उन्हें एक्शन हीरो बनाने के लिए कमर कस रहे हैं।

आयुष शर्मा को एक्शन हीरो बनाने के लिए बनाई जा रही यह फिल्म एक मराठी फिल्म मुलशी पैटर्न का हिंदी रीमेक होगी। यह फिल्म इसी साल नवंबर में रिलीज़ हुई थी। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कारोबार भी किया था। सलमान खान ने इस फिल्म के हिदी रीमेक के अधिकार खरीद लिए हैं।

मुलशी पैटर्न गाँव और किसानों पर फिल्म है। मुलशी पैटर्न रियल घटना पर फिल्म है। यह घटना पुणे के निकट मुलशी तालुका में हुई थी। लेकिन, यह किसानों की क़र्ज़ मुक्ति या दूसरी परेशानियों की सतही पड़ताल नहीं है। मुलशी पैटर्न व्यवस्था के अंतर्गत  भारी कमियों की पड़ताल करती है, जिनके कारण किसान अपराधी बन जाता है और समाज से निर्वासित कर दिया जाता है।

निर्देशक प्रवीण विट्ठल तारदे की इस फिल्म में ओम भूतकर की भूमिका अहम् थी। आयुष शर्मा शायद ओम भूतकर वाली भूमिका करें।

इस समय सलमान खान को फिल्म के निर्देशक और आयुष शर्मा की नायिका की तलाश है।  तब तक, आयुष शर्मा स्टंट की ट्रेनिंग लेंगे। क्या यह रीमेक फिल्म आयुष शर्मा को बॉलीवुड का एक्शन हीरो बना पाएगी 

फिल्म बॉमबैरिया का बैरिया गीत -  क्लिक करें 

फिल्म बॉमबैरिया का बैरिया गीत

फिल्म साल्ट ब्रिज का ट्रेलर





सेंसर बोर्ड का गड़बड़ झाला ! - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

सेंसर बोर्ड का गड़बड़ झाला !


प्रसून जोशी के, सेंसर बोर्ड का चीफ बनने के बाद से सब कुछ प्रसून प्रसून चल रहा है।  बड़ी फिल्मों, बड़े बैनर की फिल्मों और बड़े सितारों की फिल्मों की चांदी है।  फिल्म भेज दीजिये, तीन दिन में पास। बाकी के लिए कैलेंडर हैं न !

इधर एक और गड़बड़झाला चल रहा है।  हॉलीवुड की फिल्म एक्वामैन को, भारतीय सेंसर बोर्ड ने यूए प्रमाण पत्र दे दिया। यानि इस फिल्म को बच्चे भी अपने बड़ों के साथ देख सकते हैं। जबकि इस फिल्म में हिंसा और खराब शब्दों की भरमार थी। सेंसर ने केवल बास्टर्ड्स यानि हरामी शब्द ही म्यूट करवाए।


जबकि इस फिल्म को ब्रितानी सेंसर बोर्ड ने १२ए सर्टिफिकेट दिया है।  यानि यह फिल्म १२ साल से कम के बच्चे नहीं देख सकते। हालाँकि, पहले ब्रितानी सेंसर बोर्ड ने फिल्म के लिए कड़ी १५ रेटिंग वाला प्रमाण पत्र तजवीज किया था। इस पर फिल्म के निर्माताओं को हिंसक दृश्यों और गालियों को कम करना पड़ा, ताकि दर्शकों की संख्या बढ़ सके। मगर भारतीय सेंसर बोर्ड ने इसे उदारता दिखाते हुए, दर्शक दे दिए। ऐसा कैसे संभव हुआ ?

जवाब है मद्रास का सेंसर बोर्ड।  मद्रास का सेंसर बोर्ड उदार माना जाता है। दक्षिण की कामुक दृश्यों वाली और हिंसा से भरपूर फ़िल्में बिना किसी ज़्यादा न नुकुर के पारित हो जाती हैं। एक्वामैन के निर्माता फिल्म को मुंबई ऑफिस के बजाय सेंसर के मद्रास ऑफिस में अपनी फिल्म ले गए और अखिल भारतीय रिलीज़ के लिए यूए प्रमाणपत्र पा लिया।  वहीँ मुंबई के सेंसर बोर्ड ने, पहलाज निहलानी की गोविंदा अभिनीत फिल्म रंगीला राजा पर २० कट मारने का आदेश दे दिया था।


आम तौर पर, बॉलीवुड की फ़िल्में और हॉलीवुड की सभी फ़िल्में मुंबई स्थित सेंसर बोर्ड के ऑफिस से प्रमाणित कराई जाती हैं।  लेकिन, अब हो यह रहा है कि हॉलीवुड के फिल्म निर्माता अपनी फिल्मे मद्रास या दिल्ली के सेंसर बोर्ड ऑफिस लिए चले जाते हैं। फिल्म आसान पास भी हो जाती है। पहलाज निहलानी की माने तो ऐसा प्रसून जोशी की अध्यक्षता में मुंबई का सेंसर बोर्ड फिल्म को सेंसर करने में देर करता है।

यहाँ बताते चलें कि इंग्लिश एक्वामैन को चेन्नई सेंसर बोर्ड ने पारित किया। जबकि, शंकर की तमिल में बनी फिल्म २.० को सेंसर के लिए मुंबई लाया गया था।

सुनने में आया है कि प्रसून जोशी, सेंसर चीफ के काम के बजाय साहित्य सेवा के लिए देश विदेश की यात्रा पर रहना ज़्यादा पसंद करते हैं।  अगर कोई उन्हें कुछ लिखता है, तो उसका जवाब तक नहीं देते।  मुंबई के बड़े फिल्म पत्रकारों को भी मिलने में कठिनाई होती है। इसी का नतीजा है कि शुक्रवार १४ दिसंबर से बच्चे अपने बड़ो के हिंसक दृश्य देखेंगे और गलियों का मज़ा लूटेंगे।  


झलकारी बाई की भूमिका में अंकिता लोखंडे - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

झलकारी बाई की भूमिका में अंकिता लोखंडे


पवित्र रिश्ता की शूटिंग के दौरान, सुशांत सिंह राजपूत और अंकिता लोखंडे के बीच शुरू हुआ रोमांस, सुशांत के फिल्मों में सफल होते ही, ख़त्म हो गया।

सुशांत की घरवाली बनने के लिए, टीवी सीरियल तक छोड़ बैठी अंकिता लोखंडे सदमे में थी।  पवित्र रिश्ता की अर्चना से मिला ग्लैमर और शोहरत सूख चुकी थी।

ऐसे समय में, अंकिता को अपना करियर बनाने का एक मौका मिला, निर्देशक कृष की फिल्म मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ़ झाँसी से। भारत के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम पर इस फिल्म में, अंकिता लोखंडे को रानी लक्ष्मी बाई (कंगना रनौत) की सहेली, सेनापति और योद्धा झलकारी बाई की भूमिका मिली थी।

अंकिता लोखंडे ने इस भूमिका को जीवंत करने के लिए अपना सब कुछ झोंक दिया। नतीज़ा सामने हैं। अंकिता लोखंडे साक्षात् झलकारी बाई नज़र आती हैं। उन्होंने इस भूमिका के लिए घुड़सवारी सीखी।  उन्होंने, ३०-३५ दिनों तक तलवार चलाने की ट्रेनिंग ली।  इसमें उनकी मदद हॉलीवुड के एक्शन डायरेक्टर निक पॉवेल ने की।

जब हिंदी फिल्म दर्शक, २५ जनवरी को, बड़े परदे पर रानी लक्ष्मी बाई की शौर्य गाथा मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ़ झाँसी देखने जाएंगे तो यह पाएंगे कि मणिकर्णिका की दाहिना हाथ झलकारी बाई बनी अंकिता लोखंडे उनके साथ खडी है।

ज़ी स्टूडियोज और कमल जैन की फिल्म मणिकर्णिका में कंगना रनौत और अंकिता लोखंडे के अलावा जोशुआ सेनगुप्ता, अतुल कुलकर्णी, सुरेश ओबेरॉय, डैनी डेंजोग्पा, मोहम्मद ज़ीशान अयूब हैं।  यह फिल्म, बड़े पैमाने पर हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज़ की जाएगी।

कैटरीना कैफ का हुस्न परचम, बौने शाहरुख़ खान ?-  पढ़ने के लिए क्लिक करें 

कैटरीना कैफ का हुस्न परचम, बौने शाहरुख़ खान ?


बॉलीवुड के खान अभिनेता, ग्लैमरस अभिनेत्रियों के आइटम के सहारे लग गए लगते हैं।

सलमान खान के साथ शाहरुख़ खान की इश्कबाज़ी
शाहरुख़ खान की, आगामी २१ दिसंबर को  रिलीज़ होने जा रही फिल्म जीरो में, कटरीना काफी का आइटम गीत हुस्न परचम अपना परचम फहरा रहा है।  इस फिल्म के दो गीत मेरा नाम तू  और इश्कबाज़ी रिलीज़ हो चुके हैं। मेरा नाम तू शाहरुख़ खान और अनुष्का शर्मा पर फिल्माया गया था।  इश्कबाज़ी में शाहरुख़ खान के डांस को देख रहे सलमान खान नज़र आ रहे थे ।


कैटरीना कैफ के आइटम का परचम
इसके बावजूद जीरो को  अपेक्षाकृत गरमी नहीं मिली।  इसलिए अब इस तीसरे गीत को रिलीज़ किया गया है।  अजय-अतुल की धुन पर तैयार इस आइटम में कैटरीना कैफ का डांस को धमाकेदार है।  क्या कैटरीना कैफ के गीत के बाद जीरो को धमाकेदार ओपनिंग लेने में मदद मिलेगी२१ दिसंबर को इसका पता लग जाएगा।


कैटरीना से पहले रईस में सनी लियॉन
मगर, क्या इससे साबित नहीं होता कि शाहरुख़ खान अपनी फिल्मों में किसी आइटम के मोहताज हो रहे हैं।  दिलवाले और फैन की असफलता के बाद, शाहरुख़ खान की फिल्म रईस रिलीज़ हुई थी।  इस फिल्म में, १९८० में रिलीज़ फिल्म क़ुरबानी के लैला मैं लैला  का रीमिक्स कर, सनी लियॉन और शाहरुख़ खान पर फिल्माया गया था।  जब हैरी मेट सेजल मे कोई  आइटम नहीं था।  मगर फिल्म फ्लॉप थी।


रेस ३ में जैक्विलिन का आइटम 
ऐसा लगता है कि खान अभिनेताओं को भी अपनी फिल्मों के लिए आइटम सांग की ज़रुरत महसूस होने लगी है।  सलमान खान की फिल्म टाइगर ज़िंदा है में स्वाग से स्वागत गीत का अरैबिक वर्शन लिया गया था।  रेस सीरीज की फिल्मों के गीत हमेशा ही आइटमनुमा रहे हैं।  इस सीरीज तीसरी फिल्म रेस ३ भी अपवाद नहीं है। इस फिल्म के हीरिये गीत में जैक्विलिन फर्नॅंडेज़ पोल डांसिंग कर रही थी।


मंज़ूरे खुदा और सुरैया
आमिर खान की फिल्म ठग्स ऑफ़ हिंदुस्तान अंग्रेज़ों के जमाने के डाकुओं पर फिल्म थी।  इस फिल्म ने दर्शकों को कैटरीना कैफ के सहारे ठगा था।  फिल्म के प्रचार में कैटरीना कैफ को शामिल किया गया था।  जबकि वह फिल्म में सिर्फ दो आइटम सांग मंज़ूरे खुदा और सुरैया कर रही थी।  कहते  हैं कि  कैटरीना कैफ को सिर्फ आइटम सांग के लिए  गया था।


भारत में नोरा फतेही का आइटम !
यह सिलसिला रुकने वाला नहीं।  सलमान  खान की आगामी फिल्म भारत में कैटरीना कैफ के अलावा दिशा पाटनी और नोरा फतेही को भी लिया  गया है।  यह तीनों अभिनेत्रियां नृत्य प्रतिभा रखने वाली अभिनेत्रियां हैं। कैटरीना कैफ ने तो कई फिल्मों में आइटम सांग किये हैं।  नोरा फतेही की पहचान ही, उनके आइटम सांग्स के कारण बनी है। इस साल उनके  फिल्म स्त्री और सत्यमेव जयते के आइटम सांग काफी पॉपुलर हुए थे। कोई संदेह नहीं अगर भारत में भी कैटरीना कैफ या नोरा फतेही आइटम करती नज़र आ जाएँ।

एक उद्योगपति की बेटी की शादी में बॉलीवुड सितारे -क्लिक करें 

Wednesday, 12 December 2018

एक उद्योगपति की बेटी की शादी में बॉलीवुड सितारे

रजनीकांत की फिल्म पेट्टा का टीज़र उनके जन्मदिन पर जारी

१८ दिसंबर को लांच होगा मणिकर्णिका का ट्रेलर


ज़ी स्टूडियोज और कमल जैन की महानतम शौर्य गाथा फिल्म मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ़ झांसी का बहु प्रतीक्षित ट्रेलर १८ दिसंबर को लॉन्च किया जायेगा । इस मौके पर फिल्म की पूरी टीम के साथ कंगना राणावत भी उपस्थित रहेंगी ।

बड़े बजट से बनी और शानदार पैमाने पर चित्रित की गई फिल्म मणिकर्णिका, झाँसी की रानी की अंग्रेज़ों के खिलाफ आज़ादी की पहली जंग लड़ने की असाधारण गाथा है। पूरे देश के बॉक्स ऑफिस पर पकड़ बनाने के लिहाज़ से ज़ी स्टूडियोज का इरादा फिल्म को तमिल और तेलुगू में भी रिलीज करने का है ।

फिल्म के ट्रेलर की रिलीज़ से उत्साहित कंगाना राणावत ने बताया, "हमारी टीम ट्रेलर रिलीज़ की एक ऎसी रोमांचक योजना बना रही है, जो पहले कभी नहीं देखी या सुनी गई !"


फिल्म की रिलीज को लेकर टिप्पणी करते हुए, ज़ी स्टूडियोज के सीईओ शारिक पटेल कहते हैं, "ज़ी स्टूडियो, झाँसी की रानी की महान युद्ध कथा मणिकर्णिका को बड़े परदे पर लाने को लेकर गौरव महसूस कर रहा है। हमारा इरादा फिल्म को बड़े पैमाने पर रिलीज़ करने का है, जैसे इस जॉनर की दूसरी फ़िल्में रिलीज़ होती रही हैं। हम, इस फिल्म को २५ जनवरी को दुनिया भर में पचास से अधिक देशों में रिलीज करेंगे।"


रजनीकांत हुए ६८ के, श्रेष्ठ १० फ़िल्में - क्लिक करें 

रजनीकांत हुए ६८ के, श्रेष्ठ १० फ़िल्में (चित्रों में)

1- Moondru Mudichu

2- 16 Vayathinili

3- Bairavi

4 -Mullum Malarum

5- Ninaithale Inikkum

6- Thillu Mullu

7- Sri Raghavendrar

8- Thalapathi

9-  Muthu

10- Baashha



Mallika Dua tells Kareena Kapoor Khan on how she handles trolls - क्लिक करें 

Mallika Dua tells Kareena Kapoor Khan on how she handles trolls


The hot and sizzling Kareena Kapoor Khan is receiving rave reviews for her debut radio show ‘What Women Want’ on ISHQ 104.8FM. Known for her strong personality, the first episode of the show revolves around breaking stereotypes, and taking the same into consideration there would be no better guest than the comedy queen Mallika Dua on the show.

The talented Mallika has left no stone unturned to entertain the audience with her skills. In a candid conversation Kareena Kapoor Khan asked Dua on how she reacts to the trolls on social media. Known for her witty humor, the comedian spilled some beans, “At the start, I used to reply to all the trolls, but with time I realized that I can’t be so much into this. Once Ekta Kapoor told me that if you are assertive and successful, people will talk about you. As long as you are niche, everyone will love you.”

“I did take that pretty seriously and I started ignoring the trolls. Sometimes I block them too” concluded Mallika.


Well, that’s the way you deal with the trolls. To watch this beguiling episode, tune into What Women Want with Kareena Kapoor Khan from Monday to Friday, 8pm to 10pm, only on ISHQ 104.8 FM.


फिल्म लाइन्स में हिना 'कोमोलिका' खान की सादगी - क्लिक करें 

फिल्म लाइन्स में हिना 'कोमोलिका' खान की सादगी

इतनी जल्दी मैं माँ का किरदार निभाऊंगी, सोचा न था - तन्वी डोगरा


तन्वी डोगरा के, टेलीविज़न करियर की शुरुआत मेरी सासु माँ से हुई थी। यह शो, तन्वी की भूमिका पर केंद्रित नहीं था।  फिर आया स्टार भारत पर शो जीजी माँ। यह सीरियल पूरी तरह से तन्वी की भूमिका पर केंद्रित है। इस सीरियल से, तन्वी डोगरा काफी लंबा सफर तय कर चुकी हैं। यह शो उन्हें एक कलाकार के तौर पर बेहतर एक्टर साबित कर रहा हैं।

दर्शकों को जल्द ही शो में एक दिलचस्प मोड़ देखने को मिलने वाला है। बहन, पत्नी और बेटी के बाद अब तन्वी शो में माँ की भूमिका में दिखेंगी।


जीजी माँ में यह युवा और प्रतिभाशाली अभिनेत्री कई लुक में दिख चुकी है और अब वे बेबी बंप के साथ दिखेंगी। बहुत कम उम्र में ही अपनी माँ को खो देने वाली तन्वी डोगरा माँ के किरदार में घुसने को एक चुनौती मानती हैं।

तन्वी के लिए माँ की भूमिका भावनात्मक रूप से चुनौतीपूर्ण है। इस अभूतपूर्व अनुभव के बारे में तन्वी डोगरा कहती हैं, "मैंने कभी नहीं सोचा था कि मुझे टेलीविजन पर इतनी जल्दी माँ का किरदार निभाना पड़ेगा।

यह एक ऐसी भूमिका है जिसके लिए जिम्मेदारी की भावना की आवश्यकता होती है। माँ का किरदार निभाने के लिए बहुत परिपक्वता की जरूरत होती है। मेरे लिए माँ का किरदार निभाना और भी मुश्किल था ।"


मल्लिका सिंह चाहे राधाकृष्ण जैसी प्रेम कहानी !- पढ़ने के लिए क्लिक करें 

मल्लिका सिंह चाहे राधाकृष्ण जैसी प्रेम कहानी !


हम आपने जीवन को टेलीविजन की कहानियों से प्रभावित होते हुए तो बहुत सुना है लेकिन अपने खुद के शो से किसी कलाकार को प्रभावित होने की कहानी कम ही सुनी हैं।

शो राधाकृष्ण में राधा की भूमिका निभा रही मल्लिका सिंह को उनकी ऑन स्क्रीन प्रेम कहानी ने इतनी गहराई से छुआ है कि वे ऑफ स्क्रीन भी ऐसी ही प्रेम कहानी चाहती हैं।

मल्लिका  का मानना है कि राधाकृष्ण की प्रेम कहानी सही मायनों में शाश्वत है और केवल सौभाग्यशाली लोगों को इस तरह की प्रेम कहानी का अनुभव होता है।


हालिया एपिसोड के लिए शूटिंग के दौरान, जहाँ कृष्ण राधा को बताते हैं कि प्रेम भय और आकर्षण से परे है, मल्लिका अभिभूत हैं। मल्लिका ने यह भी कहा कि असल जिंदगी में भी वे राधा और कृष्ण जैसी प्रेम कहानी चाहेंगी।

मल्लिका सिंह कहती हैं, "राधाकृष्ण की प्रेम कहानी ने मेरे सहित हर किसी के दिल को छुआ है। राधा की भूमिका ने मुझे कई मायनों में बदल दिया है और मुझे प्रेम को गहरे स्तर तक समझने में मदद मिली है। मुझे वैसी प्रेम कहानी चाहिए जैसी राधा- कृष्ण की है।“


शाहरुख़ खान की फिल्म जीरो में कैटरीना कैफ का हुस्न परचम !- क्लिक करें