Friday, 19 April 2019

द कपिल शर्मा शो में किशोर कुमार परिवार

अंग्रेज़ी मीडियम के सेट पर Irrfan

क्यों दोहरी खुशियां मना रही है YAMI GAUTAM !

 

यामी गौतम (Yami Gautam) के लिए २०१९ की शुरुआत हाई जोश के साथ हुई है। आदित्य धर (Aditya Dhar) की फ़िल्म उरी - द सर्जिकल स्ट्राइक (Uri The Surgical Strike) में इस अदाकारा के अपनी छवि के उलट और बिल्कुल नए अवतार में उन्हें दर्शकों का ढेर सारा प्यार और तारीफ़ें मिली हैं। यह फ़िल्म बॉक्स ऑफिस पर ज़बरदस्त हिट फिल्म साबित हुई है । इस फ़िल्म ने आज के ज़माने में सिनेमाघरों में दर्शकों का मनोरंजन करते हुए १०० दिन पूरा करने की दुर्लभ उपलब्धि हासिल की है। यह फिल्म अभी भी भारत के कुछ शहरों में चल रही  हैं। उरी को यह उपलब्धि २२ अप्रैल को हासिल हो जाएगी। 

जब यामी सफ़लता की ऊँचाईयाँ छू रही हैं, उनके पास आज जश्न मनाने की एक और भी वजह है।उन्होंने शूजीत सरकार (Shoojit Sircar) की फ़िल्म विक्की डोनर (Vicky Donor) में अपने फ़िल्मी करिअर की शुरुआत की थी। यह फिल्म ७ साल पहले रिलीज़ हुई थी । इतने बड़े पैमाने पर क़ामयाबी हासिल करने वाली अहम अवधारणा से प्रेरित पहली फिल्मों में से एक, विक्की डोनर २० अप्रैल २०१२ को दुनिया भर में रिलीज़ हुई थी ।

२२ अप्रैल को उरी के १०० दिन और २० अप्रैल को विक्की डोनर के सात साल। यह दोनों यामी गौतम के दोहरी खुशियां मनाने के कारण बन रहे हैं। 

अपनी खुशी का इज़हार करते हुए, यामी गौतम (Yami Gautam) कहती हैं, “अब तक यह साल शानदार रहा है। सात साल पहले, आज ही के दिन, विक्की डोनर (Vicky Donor) रिलीज़ हुई थी।कितना ख़ूबसूरत इत्तेफाक़ है कि आज ही सिनेमाघरों में उरी का १००वां दिन भी है। इन दोनों फिल्मों का मेरे करियर में बहुत ही ख़ास मुक़ाम है। इन दो ज़बरदस्त क़ामयाबियों का जश्न मनाने के लिए मैं इस दिन को इससे ज़्यादा खुश नहीं हो सकती। मैं शूजीत दा की शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने मुझे मेरी पहली फिल्म और एक शानदार शुरुआत दी और अब आदित्य धर ने मुझे एक ऐसा क़िरदार दिया, जिसमें लोगों ने मुझे पहले कभी नहीं देखा था।  यह दोनों फ़िल्में इतने ज़बरदस्त तरीके से क़ामयाब रही हैं कि मुझे जश्न मनाने के दो बहाने मिल गए हैं।"


Jatin Pandit’s son Raahul Jatin's first single-  क्लिक करें 

Jatin Pandit’s son Raahul Jatin's first single


Veteran Music composer, Jatin Pandit’s (Jatin- Latin) son Raahul Jatin marks his debut in the music industry with a groovy yet melodious single ‘Aankhon Ke Ishaare’ which released today on Zee Music Company's youtube channel. Composed and sung by Raahu lJatin, Aankhon ke Ishaare gets you to tap your feet instantaneously while the sublime melody of Raahul’s voice rings in your ears even when the song is over.

The freshly brewed number is padded up with a refreshing video featuring Raahul and Simone in an intimate dance choreographed by Shazia and Piyush. The vivacious energy and grace which the young performers bring on screen are a visual treat. The song is beautifully penned by Kumaar, mixed & mastered by Eric Pillai and the groovy music composed and sung by Raahul will make you hit the replay button. 

Raahul has been training in classical music under his father’s (Jatin Pandit) strict tutelage from a tender age of 5 and credits his sound foundation to him. Apart from training in music he has taken up formal training in Bollywood freestyle dance from Shiamak Davar and acting from Lee Strasberg Theatre and Film Institute in Los Angeles.

Talking about his debut Raahul Jatin said, “The melody took about 4 days to compose and after that I roped in few of my American friends who are music producers and we punched in the groove. The video was a true learning experience, we shot it whole in one day. Tiring but genuinely exciting. I have done back flips, and cart wheel in the song. Digital music is just not listening to a song- its seeing as well. You have to be more than just a singer for the audience to connect with you. The song is also very different from the trending ones”.


Talking about his son’s debut veteran Music Composer, Jatin Pandit stated, “Raahul has been a very dedicated pupil from childhood. We never pushed him to take up music. It came to him as a calling. Once he decided, we ensured he observed discipline to cultivate a good voice quality. In this generation, music is served with a lot of frills but if a singer’s voice quality is compromised then the very foundation becomes weak. I was careful that Raahul should not get swayed by the distraction of glamour. The rest is totally his doing. There is a lot of competition out there and it is a tough profession that he has chosen. His talent and dedication will determine his future from here on”.



Bosco Martis to make India's first dance-horror film- क्लिक करें 

Bosco Martis to make India's first dance-horror film


Ace choreographer Bosco Leslie Martis recently announced his directorial debut, a Zee Studios in-house production.

"As a choreographer, I wanted explore my skills in the dancing world by without trying to attempt a film on the lines of Step Up. So I came up with the concept of a dance-based horror-comedy. It sets the platform to create something magical," said Bosco who is working on the screenplay with a team of writers. He goes on to add that not many people globally are aware about the genre. “The only thing anybody can recollect is Michael Jackson’s music video, Thriller. We are still working on the film and will have something interesting to offer as the attempt is to create a unique experience for the audience,” he informed.

India's first dance-horror with dollops of comedy, the film is going to be mounted on a big scale, as confirmed by the studio. Confirming the news, Shariq Patel, CEO, Zee Studios said, "We are super excited to make the film with this unique, never-done-before genre in India. It's a delight to partner with Bosco, not only to direct the film, but also as a judge on our iconic show Dance India Dance".

Bosco will also be making the dreams of a few participants, chosen from thousands across the country, come true by giving a once-in-a-lifetime opportunity to feature in his upcoming film.


Film is currently being developed, and will begin casting soon but Bosco promises that there will be an A-lister. He added that the film will go on floors in the second half of the year.



फिल्म Dark Phoenix का फाइनल ट्रेलर - क्लिक करें 

फिल्म Dark Phoenix का फाइनल ट्रेलर

म्यूजिक विडियो राँझना - रविंदर मल्लाह

म्यूजिक विडियो चेकमेट - अमित टंडन

स्टूडेंट ऑफ़ द इयर २ का गीत ये जवानी

म्यूजिक विडियो स्लोली स्लोली - गुरु रंधावा और पिटबुल

नवोदय टाइम्स १९ अप्रैल २०१९

Thursday, 18 April 2019

बड़ी उम्र का रोमांस है INSHAALLAH


निर्माता-निर्देशक संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) नेजब सलमान खान (Salman Khan) के साथ फिल्म इंशाल्लाह (Inshaallah) मेंसलमान खान की जोड़ीदार अलिया भट्ट (Alia Bhatt) को बनाया थातभी यह लगने लगा था कि यह बड़ी उम्र के आदमी के अपने से कहीं काफी कम उम्र की लड़की से रोमांस की कहानी होगी। अब इसकी पुष्टि भी हो गई है।

सलमान खान (Salman Khan) इस फिल्म में अपनी उम्र के यानि फोर्टी प्लस के एक व्यवसायी  की भूमिका करेंगे। अलिया भट्ट (Alia Bhatt) भी अपनी उम्र वाली भूमिका मे होंगी।

बताते हैं कि फिल्म की कहानी सलमान खान (Salman Khan) की ही फिल्म जब प्यार किसी से होता (१९९७) से प्रेरित है ।


अब चूंकिफिल्म संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) की हैइसलिए फिल्म कुछ अलग तो होगी ही ।

खबरों के अनुसारइंशाल्लाह (Inshaallah) की शुरूआती शूटिंग वाराणसी में होगी । इसके बाद आधी से ज्यादा फिल्म की शूटिंग अमेरिका में होगी । फिल्म को हरिद्वार और ऋषिकेश में भी शूट करने की योजना है । लेकिनअभी सब कुछ शुरूआती पड़ाव में ही है ।


क्योंकिइशाल्लाह के हीरो सलमान खान (Salman Khan) अभी अपनी ईद वीकेंड में रिलीज़ होने जा रही फिल्म भारत (Bharat) की रिलीज़ की तैयारियों में व्यस्त हैं । फिर वह फिल्म दबंग ३ (Dabangg 3)की शूटिंग पूरी करेंगे । 
उधर आलिया (Alia Bhatt) भट्ट को भी ब्रह्मास्त्र (Brahmastra) के अलावा एस एस राजामौली की फिल्म आरआरआर (RRR) और अपने पिता महेश भट्ट निर्देशित फिल्म सड़क २ (Sadak 2) की शूटिंग करनी है । इसके बाद हीयह दोनों कलाकार इंशाल्लाह (Inshaallah की शूटिंग शुरू करेंगे । 


शाहिद कपूर कबीर सिंह, कंगना रानौत मेंटल है क्या !-   क्लिक करें 

शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) कबीर सिंह, कंगना रानौत (Kangana Ranaut) मेंटल है क्या !



फिल्म निर्माता एकता कपूर (Ekta Kapoor) ने ट्वीट कर फिल्म मेन्टल है क्या (Mental Hai Kya!) की रिलीज़ की तारिख का ऐलान किया। उन्होंने लिखा, "मेन्टल होने का समय आ गया ! मेन्टल है क्या थिएटरों में २१ जून से।"


इसके साथ ही एक अनोखे टकराव की शुरुआत हो गई। २१ जून को दो फ़िल्में पहले से तय हैं।  ऑस्कर पुरस्कार विजेता भारतीय संगीतकार ए आर रहमान (A R Rahaman) की बतौर निर्माता और लेखक फिल्म ९९ सांग्स (99 Songs) और शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) की फिल्म कबीर सिंह (Kabir Singh) की रिलीज़ पहले से तय थी।

९९ सांग्स में नए चेहरे  हैं। यह एक म्यूजिकल रोमांस फिल्म है। कबीर सिंह का कथानक काफी भिन्न है।  यह रोमांस फिल्म है, लेकिन आधुनिक देवदास वाली ।  फिल्म का नायक बढ़िया सर्जन है। लेकिन, बददिमाग और गुस्सैल तथा शराबी।  इस किरदार को, परदे पर शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) कर रहे हैं।

साफ़ है कि मेन्टल है क्या (Mental Hai Kya!) का ९९ सांग्स (99 Songs) से नहीं, बल्कि कबीर सिंह (Kabir Singh) से टकराव है। यह टकराव रंगून (Rangoon) एक्टर्स का टकराव है।


विशाल भरद्वाज (Vishal Bhardwaj) की २०१७ में रिलीज़ फिल्म रंगून में, शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) और कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने साथ काम किया था। सैफ अली खान (Saif Ali Khan) की भूमिका के साथ यह फिल्म द्वितीय विश्व युद्ध की पृष्ठभूमि पर रोमांस फिल्म थी।हालाँकि, फिल्म बुरी तरह से असफल हुई।  लेकिन, एक समय फिल्म की स्टार कास्ट के कारण ही दर्शकों में फिल्म के प्रति उत्सुकता थी।

इस लिहाज़ से२१ जून को  बॉक्स ऑफिस पर दो क्या तीन सशक्त कलाकारों के अभिनय का टकराव होगा।  शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) जिस किरदार में होते हैं, डूब जाते हैं। कबीर सिंह की भूमिका के लिए  भी उन्होंने काफी मेहनत की है।

वही मेन्टल है (Mental Hai Kya) क्या में कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के सह अभिनेता राजकुमार राव (Rajkumar Rao) भी बिलकुल अलग एक्टर माने जाते हैं। जो स्टीरियोटाइप भूमिकाओं से परहेज करते हैं। कंगना रनौत की अभिनय प्रतिभा के गवाह तो तीन राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार हैं।

इसलिए दिचस्प होगा आधुनिक देवदास फिल्म कबीर सिंह का साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म मेन्टल है क्या से टकराव !



म्यूजिक विडियो वांट टू से- सनी कल्याण -  क्लिक करें 

म्यूजिक विडियो वांट टू से- सनी कल्याण

म्यूजिक विडियो एक दो तीन- Nikita Gandhi

Wednesday, 17 April 2019

डार्क फ़ीनिक्स का ट्रेलर

क्या आरआरआर (RRR) में श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor भी ?



पिछले दिनों खबर दी गई थी कि ब्रिटिश एक्ट्रेस डेज़ी एडगर जोंस ( Daisy Edger Jones), पारिवारिक कारणों से एसएस राजामौली (SS Rajamouli) की पीरियड ड्रामा फिल्म ट्रिपल आर यानि आरआरआर (RRR) से निकल गई है।  उस समय यह खबर भी थी कि अब राजामौली किसी दूसरी विदेशी एक्ट्रेस की तलाश में हैं।

लेकिन, अब खबर है कि इस भूमिका के लिए किसी बॉलीवुड अभिनेत्री (Bollywood Actress) को लिया जाएगा। हालाँकि, इन तमाम खबरों की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

लेकिन, बॉलीवुड से दो अभिनेत्रियों के नाम डेज़ी के किरदार को भरने के  रेस में हैं। पहले खबर थी कि डेज़ी की भूमिका के लिए परिणीती चोपड़ा (Parineeti Chopra) के नाम पर विचार किया जा रहा है । २०१७ में, ए आर मुरुगादॉस (A R Murugadoss) द्वारा, परिणीती चोपड़ा को महेश बाबु (Mahesh Babu) की तेलुगु फिल्म स्पाईडर (Spyder) के लिए संपर्क किया गया था । कहा जाता है कि उस समय तारीखों की समस्या के कारण परिणीती चोपड़ा ने इस फिल्म को इनकार कर दिया था ।


आरआरआर के लिए दूसरी बॉलीवुड एक्टर में श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) का नाम सामने आया है । श्रद्धा कपूर इस समय बाहुबली एक्टर प्रभाष (Prabhash) की फिल्म साहों (Saaho) में नायिका है । श्रद्धा ने इस फिल्म के लिए तेलुगु सीखी है । उनकी प्रभाष के साथ जोड़ी काफी पसंद भी की जा रही है।

इस प्रकार से, श्रद्धा कपूर राजामौली की फिल्म के लिए बिलकुल तैयार एक्ट्रेस लगती है । उनके साथ राजामौली को भाषा की समस्या का भी सामना करना नहीं पड़ेगा ।

हालाँकि, अभी यह बिलकुल नहीं कहा जा सकता कि ट्रिपल आर में, जूनियर एनटीआर (Junior NTR) की नायिका कोई बॉलीवुड अभिनेत्री होगी या कोई विदेशी ?

लेकिन, इतना तय है कि परिणीती चोपड़ा (Parineeti Chopra) से मुकाबला होने की दशा में श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) का पलड़ा ही भारी रहेगा ।

अगर ऐसा होता है तो यह पहला मौका होगा, जब बॉलीवुड की दो व्यस्त अभिनेत्रियाँ किसी तेलुगु फिल्म में अपने एक्टरों के साथ रोमांस करती नज़र आएँगी । 



नो लैंडस मैन के रूपांतरण में Nawazuddin Siddiqui -  क्लिक करें  

नो लैंडस मैन के रूपांतरण में Nawazuddin Siddiqui


बॉलीवुड अभिनेता नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी (Nawazuddin Siddiqui), बंगलादेश के फिल्मकार मुस्तफा सरवर फ़ारूक़ी (Mostofa Sarwar Farooki) के साथ एक फिल्म का निर्माण करने जा रहे हैं। यह फिल्म लोकप्रिय पुस्तक नो लैंड्स मैन की रूपांतरण फिल्म है। अमेरिका में रह रहे दक्षिण एशिया के एक व्यक्ति की ज़िन्दगी उस समय बिलकुल बदल जाती है, जब वह एक ऑस्ट्रेलियाई लड़की के संपर्क में आता है। 

नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) अपने असाधारण प्रदर्शन से हमेशा शोहरत की ऊंचाइयों पर रहे है। नेटफ्लिक्स (Netflix) की मूल श्रृंखला Sacred Games (2018) में गायतोंडे की अपनी भूमिका को नवाज़ ने जिस खूबी से किया, उससे यह किरदार प्रतिष्ठित तो हुआ ही, दुनिया भर में प्रशंसकों ने इसे सराहा भी । मुस्तफा की फिल्म उनकी शोहरत को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने वाली फिल्म साबित हो सकती है।


बताते हैं कि नेटफ्लिक्स पर सेक्रेड गेम्स के दूसरे सीज़न की शूटिंग पूरी करने के बाद, नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddi Siddiqui) बांग्लादेशी फिल्म निर्माता, मुस्तफा सरवर फारूकी के साथ उपरोक्त फिल्म के सह-निर्माता के तौर पर काम शुरू कर देंगे ।

नवाज़ ने फिल्म में खुद के शामिल होने और बांग्लादेशी फिल्म निर्माता के साथ सहकार करने के बार में बातचीत करते हुए, नवाज़ फिल्म के बारे में कहते हैं, “फिल्म मजबूत हास्य, व्यंग्य और संवेगों की मदद से आज की अजीबोगरीब दुनिया की पड़ताल करती है। फिल्म  की स्क्रिप्ट से मैं इतना प्रभावित था कि मुझे लगा कि मुझे अभिनेता के अलावा निर्माता के तौर पर भी इस परियोजना से जुड़ना चाहिए। मुझे लगता है कि ऎसी फ़िल्में बनाने की जरूरत है।   

तमिल कॉफ़ी में राहुल देव और मुग्धा गोड्से - क्लिक करें 

तमिल कॉफ़ी में राहुल देव (Rahul Dev) और मुग्धा गोड्से (Mugdha Godse)


रियल लाइफ जोड़ी, रील में भी की अगली कड़ी राहुल देव (Rahul Dev) और मुग्धा गोडसे (Mugdha Godse) हैं।  २०१४ से रिलेशन में यह जोड़ा अब एक तमिल फिल्म में जोड़ी जमा रहा है।

ख़ास बात यह है कि राहुल देव और मुग्धा गोडसे दोनों ही मॉडल रहे हैं। राहुल देव की बतौर एक्टर पहली फिल्म मुकुल आनंद (Mukul Anand) की फिल्म दस (Dus) थी, जिसमे राहुल एक आतंकवादी मस्त गुल की भूमिका कर रहे थे। लेकिन, फिल्म पूरी नहीं हो सकी। फिर, तीन साल बाद, चैंपियन (Champion) फिल्म से राहुल देव (Rahul Dev) ने डेब्यू किया।

वही, मुग्धा गोडसे (Mugdha Godse) की पहली हिंदी फिल्म फैशन (Fashion) थी, जिसमे वह अपनी रियल लाइफ को कर रही थी। फिल्म हिट हुई। पर, मुग्धा गोडसे इस सफलता को बरकरार नहीं रख सकी।

उधर राहुल देव भी, हीरो के बजाय विलेन के रूप में जमे। लेकिन, उनके विलेन को दक्षिण की फिल्मों ने ज़्यादा स्वीकार किया। राहुल देव (Rahul Dev) आज दक्षिण के स्थापित विलेन हैं। जबकि मुग्धा ने सिर्फ एक तमिल फिल्म में ही अभिनय किया है।


राहुल देव की पत्नी की २००९ में मृत्यु के बाद, मुग्धा गोडसे (Mugdha Godse) और राहुल देव (Rahul Dev) २०१४ में निकट आये।  तबसे यह दोनों डेटिंग कर रहे हैं। अब पांच साल बाद, यह रियल लाइफ जोड़ा, तमिल फिल्म कॉफ़ी (Coffee) में नज़र आएगा।

इस तमिल थ्रिलर फिल्म का निर्देशन साई कृष्णा (Sai Krishna) कर रहे हैं। यह फिल्म अभिनेत्री इनिया (Iniya) के चरित्र के चारों ओर घूमती है। इनिया की भूमिका एक सख्त जान पुलिस अधिकारी की है। राहुल और मुग्धा के किरदार इसके सपोर्टिंग हैं। यह दोनों ही ग्रे शेड किरदार हैं। 

राहुल देव (Rahul Dev) और मुग्धा गोडसे (Mugdha Godse) की जोड़ी की पहली तमिल फिल्म कॉफ़ी (Coffee) स्टाकिंग के विषय पर फिल्म है। निर्माताओं को लगता है कि समाज में स्टाकिंग एक बड़ा खतरा बन गया है। इसलिए समाज को जागरूक और सतर्क करने के लिए ऎसी फ़िल्में बहुत ज़रूरी है।

फिल्म के दूसरे कलाकारों में तमिल फिल्मों के रामचंद्रन दुरैराज Ramchandran Durairaja), सौंदरराजन (Soundarrajan) और धरणी वासुदेवन (Dharani Vasudevan) के नाम उल्लेखनीय हैं।   


ALTBalaji's Baarish brings back the old school love- क्लिक करें 

ALTBalaji's Baarish brings back the old school love


There's no better season to fall in love in Mumbai than the monsoons. Bringing back the monsoon romance in summers, ALTBalaji is all set to keep the romance and spark alive with their latest show, Baarish- When you are in mood for romance! With the trailer that is released today, experience the awesome-mausam of the rains playing a vital role in this love story! The viewers are sure to soak in all the love and warmth of this heart felt tale after watching the show's trailer.

Debuting in the digital world, the veteran actor Sharman Joshi and the beautiful Asha Negi will be seen essaying the lead roles of Anuj and Gauravi in the series, which shows that its easier said than done when it comes to maintaining relationships. With a far from perfect love story shared between a Marathi Mulgi and a Gujarati businessman, the upcoming series is a journey of two strangers who have always prioritized family over their lives. It will also emphasize how they develop love & respect for each other on their challenging journey. 

Commenting on his digital debut, Sharman Joshi shared, “I am super excited to be making my digital debut and entering a new world of reaching out to my fans. My character Anuj, in the series, is very different from the earlier characters and is really close to my heart. I hope that the audience will also feel the same amount of love we felt while making it.” 

Asha Negi shared, “After a very long time, I heard a script that touched my heart and instantly made me say yes for it. A story as simple and relatable as Baarish will surely strike the right chords with its viewers. This being my digital debut, I was extremely thrilled to shoot it and had a blast working with the entire team.” 


While family being of utmost priority to both, fans will be surprised to see Sharman Joshi and Asha Negi in an absolutely new avatar. The series is slated to air on ALTBalaji from 25th April onwards.



Salman Khan के भारत पोस्टर में Katrina Kaif- क्लिक करें