Tuesday, 23 April 2019

बीजेपी के साथ, सनी देओल (Sunny Deol) का ढाई किलों का हाथ !


भारत की प्रतिरक्षा मंत्री (Defence Minister) निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) की मौजूदगी में, बॉलीवुड फिल्म अभिनेता सनी देओल (Sunny Deol) ने, आज भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली। दिलचस्प बात यह है कि उन्हें तुरंत ही गुरदासपुर (Gurdaspur) से पार्टी का उम्मीदवार भी घोषित कर दिया गया। इसके साथ ही पूरा देओल परिवार (Deol Familiy) बीजेपी का सदस्य बन गया है।

जैसा कि बॉलीवुड (Bollywood) फिल्म प्रेमी जानते हैं कि सनी देओल (Sunny Deol) के पिता धर्मेन्द्र (Dharmendra) और सौतेली माँ हेमा मालिनी (Hema Malini) पहले से ही बीजेपी में हैं। धर्मेन्द्र पूर्व सांसद हैं। वह बीकानेर (Bikaner) राजस्थान से सांसद थे। उन्होंने पिछला लोकसभा चुनाव नहीं लड़ा था। उनकी पत्नी हेमा मालिनी मथुरा (Mathura) से बीजेपी की सांसद हैं और इस बार भी चुनाव लड़ रही हैं।

अब सनी देओल (Sunny Deol) भी चुनाव के मैदान में आ कूदे हैं। सनी देओल का बॉलीवुड में पहले वाला समय नहीं रहा। उनकी ज़्यादातर रिलीज़ फ़िल्में फ्लॉप हो रही हैं। उनकी एक एक्शन थ्रिलर फिल्म ब्लेंक (Blank) ३ मई २०१९ को रिलीज़ हो रही है।


सनी देओल (Sunny Deol), जिस गुरदासपुर सीट से चुनाव लड़ रहे हैं, उस सीट से बॉलीवुड एक्टर विनोद खन्ना (Vinod Khanna) चार बार से सांसद थे। अपनी मृत्यु के समय भी वह इस क्षेत्र से सांसद थे। विनोद खन्ना की मृत्यु के बाद हुए उपचुनाव में बीजेपी यह सीट हार गई थी। 

इस लिहाज़ से, सनी देओल (Sunny Deol) के लिए गुरदासपुर की सीट जीतना प्रतिष्ठा की जीत होगी। अकाली दल से गठबंधन के कारण, पंजाब में बीजेपी की स्थिति कमज़ोर हुई है। अगर देओल जूनियर चुनाव जीतते हैं तो यह बीजेपी (BJP) में उनकी प्रतिष्ठा में वृद्धि करेगी। 


सनी देओल (Sunny Deol) पंजाबी जाट हैं। पंजाब क्या पूरे देश में सनी देओल (Sunny Deol) और उनके पिता धर्मेन्द्र (Dharmendra) मर्दाना सौन्दर्य के प्रतीक हैं. क्या गुरदासपुर (Gurdaspur) की जनता में, एक एक्टर विनोद खन्ना (Vinod Khanna) के बाद, दूसरे एक्टर सनी देओल (Sunny Deol) को अपनी राजनीतिक कमान सौंपने का जज्बा है ? 



१६ साल बाद बनेगा तेरे नाम (Tere Naam) का सीक्वल- क्लिक करें 

१६ साल बाद बनेगा तेरे नाम (Tere Naam) का सीक्वल


सतीश कौशिक (Satish Kaushik) ने, १६ साल बाद, फिर अंगडाई ली है  वह, १५ अगस्त २००३ को रिलीज़, खुद द्वारा निर्देशित सलमान खान (Salman Khan) और भूमिका चावला (Bhumika Chawla) अभिनीत फिल्म तेरे नाम (Tere Naam) की सीक्वल फिल्म बनाने जा रहे हैं । तेरे नाम की सीक्वल फिल्म की कहानी सतीश कौशिक ने लिख ली है ।

राधे का हेयरस्टाइल 
मूल फिल्म से सलमान खान (Salman Khan) के साथ भूमिका चावला (Bhoomika Chawla) का हिंदी फिल्म डेब्यू हुआ था । सलमान खान की यह पहली फिल्म थी, जिसे बड़ी ओपनिंग मिली थी । इस फिल्म के तमाम गीत तो हिट हुए ही थे, सलमान खान के चरित्र राधे के बाल भी, उस समय के युवाओं के बीच क्रेज बन गए थे । क्या सीक्वल फिल्म में भी सलमान खान का वही हेयर स्टाइल रंग जमा पायेगा?


नहीं होंगे सलमान खान !
इस सवाल का जवाब इस बात पर निर्भर करता है कि तेरे नाम २ (Tere Naam २) में सलमान खान होंगे या नहीं । क्योंकि, सतीश कौशिक (Satish Kaushik) ने तेरे नाम २ की कहानी बिलकुल भिन्न लिखी है । मूल फिल्म में, सलमान खान पागलखाने में भर्ती करवा दिए जाते हैं । फिल्म उनकी पागलखाने में तन्हाई के साथ ख़त्म होती थी । इस लिहाज़ से, तेरे नाम २ में सलमान खान के राधे का होने का कोई सवाल नहीं उठता है ।

सलमान खान का कैमिया 
सूत्र बताते हैं कि तेरे नाम २ (Tere Naam 2) में मुख्य चरित्र राधे का ही होगा । लेकिन, फिल्म में सलमान खान (Salman Khan) नहीं होंगे । फिल्म को बिलकुल नई स्टारकास्ट के साथ बनाया जाएगा । यह एक प्रेम कहानी ही होगी । यह प्रेम कहानी उत्तर भारत के किसी शहर के एक माफिया के रोमांस पर केन्द्रित होगी । फिल्म में नए चेहरे तो होंगे, सलमान खान का कैमिया भी हो सकता है । 


एमसी शेर (MC Sher) सिद्धांत के लिए स्पिन ऑफ- क्लिक करें 

एमसी शेर (MC Sher) सिद्धांत के लिए स्पिन ऑफ



इस साल की हिट फिल्म गली बॉय (Gully Boy) मेंरणवीर सिंह (Ranveer Singh) और अलिया भट्ट (Alia Bhatt) की सशक्त मौजूदगी में भी अपने चरित्र रैपर एमसी शेर (Rapper MC Sher) को उभार लाने वाले अभिनेता सिद्धांत चतुर्वेदी (Siddhant Chaturvedi) की तारीफें हो रही है। वह रणवीर सिंह के व्यक्तित्व के बीच भी उभर कर आये थे। इसका फल उन्हें मिलने लगा है। 

सोलो फिल्म के काबिल सिद्धांत !
निर्माताओं को लगने लगा है कि सिद्धांत चतुर्वेदी किसी फिल्म को अपने कन्धों पर सम्हाल कर बॉक्स ऑफिस की नैया पार करा सकते हैं। इसीलिए उनको सोलो लेकर फ़िल्में बनाई जाने की शुरुआत हो गई है।


गली बॉय का स्पिन- ऑफ 
गली बॉय (Gully Boy) के निर्माताओं कासिद्धांत की प्रतिभा पर भरोसा डिजिटल सीरीज इनसाइड एज (Inside Edge) के दिनों से ही है। इनसाइड एज में उनको देखने के बाद ही जोया अख्तर नेसिद्धांत को गली बॉय का एमसी शेर बनाया था। अब वह गली बॉय का स्पिन ऑफ करने जा रहे हैं। अभी फिल्म की कहानी और सिद्धांत की भूमिका के बारे में जानकारी नहीं दी गई है।

MC Sher की ज़िन्दगी पर 
लेकिनगली बॉय (Gully Boy) की spin off रैपर की ज़िन्दगी पर तो होगी ही। जानकारी मिली है कि स्पिन ऑफ की कहानी एमसी शेर (MC Sher) की ज़िन्दगी पर होगी।


आड़े आएगा वायआरऍफ़ (YRF) !
लेकिनयहाँ एक पेंच है। खबर है कि कुछ दिनों पहले ही सिद्धांत चतुर्वेदी (Siddhant Chaturvedi) ने यशराज फिल्म्स (Yashraj Films) के साथ अनुबंध किया है। हालाँकिकुछ लोगों का कहना है कि यशराज फिल्म्स का पीआर अब सिद्धांत की पीआरशिप भी करेगा। लेकिनअगर सिद्धांत का इस बैनर के साथ फिल्मों का अनुबंध है तो वह यशराज फिल्म्स की तीन फ़िल्में पूरी होने से पहले कोई भी फिल्म नहीं कर सकेंगे। क्योंकियशराज फिल्म्स अपने एक्टरों को तीन फिल्मो के लिए अनुबंधित करता है।

अब यह वक़्त बतायेगा कि गली बॉय (Gully Boy) का एमसी शेर (MC Sher) किसी फिल्म में सोलो चमकेगा या यशराज फिल्म्स (Yashraj Films) की फिल्मों में ! 

महिलाओं के लिए 'पराशक्ति-रिडिफाइनिंग स्पेस'- क्लिक करें

फिल्म और टीवी इंडस्ट्री की महिलाओं के लिए 'पराशक्ति-रिडिफाइनिंग स्पेस'


पराशक्ति, प्रमुख सामाजिक कार्यकर्ता श्रीमती रेशमा एच सिंह द्वारा ,माननीय इंद्रेश कुमार जी के मार्गदर्शन मे शुरू की गई एक पहल है । इसका उद्देश्य सभी महिलाओं के जीवन में बदलाव लाना है, खासकर फिल्म और टीवी उद्योग के असुरक्षित सेगमेंट में।

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि, नेशनलिस्ट लीडर इंद्रेश कुमार जी, ने कहा - ड्रग्स शरीर को तोड़ते हैं लेकिन हमें महिलाओं के साथ भेदभाव करने और उनका वस्तुकरण करने के ड्रग्स पर भी चर्चा करने की ज़रूरत है जो मन को नशे की ओर ले जाते हैं।"

अपने प्रेरणादायक भाषण में, उन्होंने न केवल महिलाओं, बल्कि सभी पुरुषों को एक साथ आने और औरतों के साथ अन्याय और शोषण के विरुद्ध लड़ने का आग्रह किया।


इस कार्यक्रम में बोलते हुए श्रीमती रेशमा एच सिंह ने कहा, "यदि आप कोई दर्द झेल रही एक महिला हैं, अगर आप पीड़ित हैं, यदि आप कमजोर और भेदभाव महसूस करती हैं, तो पराशक्ति वह मंच  है जहां आपकी आवाज सुनी जाएगी, आपके साथ न्याय होगा।"

महिलाओं को एक मजबूत स्टैंड लेने के लिए प्रोत्साहित करते हुए उन्होंने कहा, “सभी प्रकार के अन्याय का सामना आपको सबसे पहले खुद करना होगा - क्योंकि आपके अंदर वह शक्ति है, चाहे आप इसे जानती हों या नहीं। एक स्त्री के माध्यम से सभी प्रकार की जीवन ऊर्जा और सृष्टि का प्रवाह होता है। आप इस ब्रह्मांड को भरने वाले शक्ति हैं।"



इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण मिशन शक्ति की प्रस्तुति थी, जो भारत का ए-सैट कार्यक्रम है, जिसके प्रोजेक्ट डायरेक्टर और डीआरडीओ के प्रतिष्ठित वैज्ञानिक डॉ वाई श्रीनिवास राव हैं। उन्होंने सीमाओं और अंतरिक्ष की रक्षा करने और दुनिया के लिए हमारी क्षमताओं का प्रदर्शन करने की तात्कालिकता पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि हम हमेशा से एक वैज्ञानिक सभ्यता रहे हैं और आज हम फिर से दुनिया में उस परम स्थान को हासिल करने की राह पर हैं। मिशन शक्ति केवल शुरुआत है। यह भारत की जागृत महिला भावना की तरह है।



Kamsutra 3D एक्ट्रेस सायरा खान (Saira Khan) का निधन !- क्लिक करें 

Monday, 22 April 2019

Kamsutra 3D एक्ट्रेस सायरा खान (Saira Khan) का निधन !


रुपेश पॉल (Rupesh Paul) की इरोटिक फिल्म कामसूत्र ३डी (Kamsutra 3D) की अभिनेत्री सायरा खान (Saira Khan) काज़बरदस्त दिल का दौरा पड़ने के बाद, शुक्रवार को निधन हो गया।

सायरा खान (Saira Khan), पहली बार उस समय सुर्ख़ियों में आईं जब उन्होंने रुपेश पॉल (Rupesh Paul) की फिल्म कामसूत्र ३डी (Kamsutra 3Dमें एक्ट्रेस शेर्लिन चोपड़ा (Sherlyn Chopra) की जगह लिया गया।

सायरा का इस फिल्म में बोल्ड दृश्य करने के लिए राज़ी  होना, इस लिहाज़ से भी हिम्मत वाला था कि वह एक रूढ़िवादी मुस्लिम परिवार से थी, जहाँ हिजाब के बिना घर से बाहर निकलना तक मना था। रुपेश पॉल (Rupesh Paul) की फिल्म में तो वह नग्न और अर्ध नग्न मुद्राओं में नज़र आई थी।  हालाँकि, कामसूत्र ३डी (Kamsutra 3Dहिंदुस्तान में रिलीज़ नहीं हो सकी।



सायरा खान (Saira Khan) को रुपेश पॉल (Rupesh Paul) की लिखी एक फिल्म में एक किरदार काफी पसंद आया था।  वह इस रोल को करना चाहती थी।  लेकिन, फिल्म शुरू करने के लिए रुपेश को कोई फिनांसर नहीं मिल पा रहा था।  इसलिए खुद सायरा फिल्म के लिए फिनांसर ढूंढ रही थी।  उनका एक दोस्त फिल्म को फाइनेंस करने को तैयार भी हो गया था। आखिरी समय में, सायरा ने इसी बारे में बात करने के लिए रुपेश को मैसेज भी भेजा था।  लेकिन, मुलाक़ात से पहले ही, सायरा की मृत्यु हो गई। उन्हें श्रद्धांजलि। 


Adah Sharma की एक अदा यह भी- क्लिक करें 

Adah Sharma की एक अदा यह भी


आजकल, रोमांचित अदा शर्मा को देखना दिलचस्प होता है । अबीर सेनगुप्ता निर्देशित फिल्म मैन टू मैन की कहानी बड़ी अनोखी और दिलचस्प है। इस फिल्म की कहानी दो चरित्रों के इर्दगिर्द घूमती है।

सेक्स चेंज कराने वाली मर्द
फिल्म की कहानी एक ऐसे व्यक्ति की है, वह एक औरत से प्यार करने के बाद, जब शादी करता है तब  उसे पता चलता है कि वह औरत वास्तव में एक आदमी है, जिसने ऑपरेशन के द्वारा अपना सेक्स बदला लिया है। इस भूमिका को अदा शर्मा कर रही हैं।


भयावनी फिल्मों से शुरुआत
१९२० में एक लड़की और उसकी जुड़वा बहन की आत्मा की दोहरी भूमिका से अपने फिल्म करियर की शुरुआत करने वाली अदा शर्मा को बॉलीवुड की फिल्मों के नाम पर, दस सालों में सिर्फ तीन फ़िल्में फिर, हंसी तो फंसी और कमांडो २ ही मिली। उनकी पिछली फिल्म कमांडो २, २०१७ में रिलीज़ हुई थी।

पुलिस अधिकारी से ट्रांसजेंडर
इस समय वह कमांडो ३ में एक महिला पुलिस अधिकारी की भूमिका कर रही हैं। थ्रिलर फिल्म बाईपास में वह एक फैशन के क्षेत्र में काम कर रही उद्यमी बनी हैं। लेकिन, उनसे जब भी बात हो तो वह फिल्म मैन टू मैन में अपनी ट्रांसजेंडर भूमिका का ही ज़िक्र करती है।


पहली फिल्म में चेहरे पर घाव
एक खूसूरत और सेक्स अपील रखने वाली एक्ट्रेस का ट्रांसजेंडर किरदार करना सचमुच हिम्मत का काम है। लेकिन, अदा तो ऎसी अदाए दिखाती ही रहती हैं। वह, बॉलीवुड की पहली ऎसी अभिनेत्री होंगी, जिसने एक आत्मा की भूमिका के लिए अपने चेहरे पर गहरे घाव लगवाए थे। बाद में ऐसी भूमिका फिल्म परी में अनुष्का शर्मा ने की थी।

कमांडो ३ और बाईपास
मैन टू मैन के अलावा, अदा शर्मा कमांडो सीरीज की तीसरी फिल्म कमांडो ३ और नील नितिन नितिन मुकेश के भाई नमन की बतौर निर्देशक पहली थ्रिलर ड्रामा फिल्म बाईपास भी कर रही हैं। ज़ी ५ की डिजिटल सीरीज मोह में अदा शर्मा के अवसाद ग्रस्त लड़की की भूमिका में प्रभावित कर रही हैं।

एक भ्रम सर्वगुण संपन्न की भव्य लौन्चिंग - क्लिक करें 

एक भ्रम सर्वगुण संपन्न की भव्य लौन्चिंग

हाउसफुल ख़त्म होगा एवेंजरस का एन्डगेम


जैसी कि उम्मीद की जा रही है, मार्वल सिनेमेटिक यूनिवर्स (Marvel Cinematic Universe- MCU) के एवेंजरस एन्डगेम (Avengers Endgame) के साथ ही भारत के बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच देंगे। वह बॉक्स ऑफिस पर ऐसा इतिहास बना देंगे, जो किसी भारतीय या हॉलीवुड फिल्म के द्वारा फिर से लिखना आसान नहीं होगा।

२६ अप्रैल को बनेगा इतिहास !
यह इतिहास २६ अप्रैल को दर्ज भी हो जाएगा। एवेंजरस सीरीज की इस आखिरी फिल्म ने पूरी दुनिया के साथ, भारतीय दर्शकों में भी हलचल मचा रखी है।

कलंक का होगा एन्डगेम
जैसे ही फिल्म एवेंजरस एन्डगेम (Avengers Endgame) की रिलीज़ की तारीख़ २६ अप्रैल तय की गई, निर्माता करण जौहर (Karan Johar) ने अपनी फिल्म कलंक (Kalank) का बॉक्स ऑफिस की बहती गंगा में हाथ धुलवाने के लिए शुक्रवार के बजाय दो दिन पहले बुद्धवार को रिलीज़ करना तय कर दिया। अब यह बात दीगर है कि कलंक इसके बावजूद बॉक्स ऑफिस पर करण जौहर के प्रोडक्शन हाउस के लिए कलंक साबित हो रही है। अब जबकि इस शुक्रवार एवेंजरस एन्डगेम रिलीज़ हो रही है कलंक का एन्डगेम तो तय हो गया समझिये।


बाहुबली २ का रिकॉर्ड ?
तय मानिये कि एन्डगेम, हिन्दुस्तानी बॉक्स ऑफिस पर सबसे अच्छी ओपनिंग लेने जा रही है। इससे पहले बाहुबली २ द कांक्लुजन (Bahubali 2 : The Conclusion) ने पहले दिन १२१ करोड़ का कारोबार किया था। बाहुबली २ के हिंदी संस्करण ने ४१ करोड़ और तमिल और तेलुगु संस्करणों ने ८० करोड़ का कारोबार किया था।

पचास करोड़ का पहला दिन !
एवेंजरस एन्डगेम (Avengers Endgame) के द्वारा इसे ध्वस्त कर देने का अनुमान लगाया जा रहा है। भिन्न सिनेमाघरों, सिनेमा चेनों और दूसरे मल्टीप्लेक्स में एवेंजरस एन्डगेम की अब तक हुई बुकिंग की जो सूचना प्राप्त हो रही है, उससे ऐसा प्रतीत होता है कि एवेंजरस का हिंदी संस्करण ४१ करोड़ का कारोबार तो आसानी से कर ले जाएगा। संभव है कि यह आंकड़ा ५० करोड़ को छू जाए।

१४ घंटे, २० करोड़ की बिक्री
खबर है कि एक सिनेमाचेन ने बुकिंग के पहले १४ घंटों में ६ करोड़ के टिकट बेच लिए थे। पहले दिन के ज़्यादातर शो हाउसफुल शुरू होंगे। ट्रेड पंडितों का अनुमान है कि एवेंजरस एन्डगेम २०१८ और २०१९ में अब तक रिलीज़ हुई तमाम हिंदी फिल्मों के कारोबार से काफी ज्यादा कारोबार करेगी।

खुश है बॉक्स ऑफिस
बॉक्स ऑफिस तो एवेंजरस एन्डगेम (Avengers Endgame) के भीषण हमले का इंतज़ार बाहें खोल कर कर रहा है। भारत में, अवेंजर्स एन्डगेम के टिकटों की बिक्री इतवार से मुंबई, दिल्ली, एनसीआर, बेंगलुरु, हैदराबाद, चंडीगढ़, पुणे, कोलकत्ता, कोच्ची, सूरत, जयपुर, लखनऊ, नागपुर, इंदौर, भोपाल, विज़ाग, वड़ोदरा और उदयपुर में शुरू हो गई थी। इस फिल्म के वीकेंड के ज़्यादातर शो फुल हो चुके हैं। इसके बावजूद दर्शक सिनेमाघरों में फिल्म के टिकट पाने के लिए पहुँच रहे हैं।


एवेंजरस का आखिरी सफ़र
दुनिया के दुश्मन थानोस (Thanos) ने आधी से ज़्यादा दुनिया को ख़त्म कर दिया है। उसने अवेंजर्स को भी भारी नुकसान पहुंचाया है। ऐसे में अवेंजर्स को अंतिम निर्णय लेना है। उन्हें थनोस के खिलाफ आखिरी युद्ध लड़ना है।  यहाँ बताते चलें कि २२ फिल्मों तक चली अवेंजर्स की दुनिया का एन्डगेम इसी फिल्म से हो जाएगा।

एवेंजरस के आखिरी सफ़र में सितारे !
रूसों भाइयों अन्थोनी और जोसफ रूसो द्वारा निर्देशित फिल्म अवेंजर्स एन्डगेम में रॉबर्ट डाउनी जूनियर (Robert Downey Jr.), क्रिस इवांस (Chris Evans), मार्क रूफलों (Mark Ruffaloe), क्रिस हैम्सवर्थ (Chris Hamsworth), स्कारलेट जोहांसन (Scarlette Johanssson), जेरेमी रेनर (Jeremy Renner), डॉन चीड़ल (Don Cheadle), पॉल रड (Paul Rudd), ब्री लार्सन (Brie Larson), करेन गिलन (Karen Gillan), डनाई गुरिरा (Danai Gurira), ब्रैडले कूपर (Bradley Cooper) और जॉश ब्रोलिन (Josh Brolin) अपने अपने सुपरहीरो किरदारों को अंजाम देंगे।  


क्या १०० करोड़ तक पहुंचेगी कलंक (KALANK) ?- क्लिक करें 

क्या १०० करोड़ तक पहुंचेगी कलंक (KALANK) ?


करण जौहर (Karan Johar) के प्रोडक्शन हाउस धर्मा प्रोडक्शंस (Dharma Productions) का कलंकफॉक्स स्टार स्टूडियोज को भारी पड़ गया है। करण जौहर ने अपने फिल्म करियर की सबसे महंगी और सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्म कलंक का ठीकरा फॉक्स स्टार स्टूडियोज (Fox Star Studios) के सर पर फोड़ दिया है।

संजय दत्त (Sanjay Dutt)माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit)वरुण धवन (Varun Dhawan)आलिया भट्ट (Alia Bhatt)आदित्य रॉय कपूर (Aditya Roy Kapoor) और सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) की फिल्म कलंक (Kalank) का बजट १५० करोड़ का था। फिल्म के २०० करोड़ आराम से कमा लेने की उम्मीद की जा रही थी। लेकिनअब इस फिल्म के बारे में यह अनुमान लगाया जा रहा है कि क्या कलंक १०० करोड़ क्लब में भी पहुँच पाएगी?

हालाँकिकलंक का पहले दिन का कलेक्शन इस साल का सबसे बड़ा २१.६० करोड़ का था।  लेकिनसमीक्षकों द्वारा इसे  सिरे से खारिज करना और पहला शो देख कर निकलते दर्शकों की क्रोध से भरी प्रतिक्रिया ने कलंक की बॉक्स ऑफिस पर वाट लगा दी।


इस फिल्म ने पांच दिन के एक्सटेनडेड वीकेंड में २१.६० करोड११.४५ करोड़११.६० करोड़९. ७५ करोड़ और ११.६३ करोड़ का कारोबार कर ६६.०३ करोड़ का वीकेंड प्राप्त किया। जबकि इस फिल्म के पहले तीन दिनों में ही १०० करोड़ क्लब में शामिल हो जाने की उम्मीद लगाई जा रही थी।

दरअसलकलंक (Kalank) को करण जौहर (Karan Johar) का अति आत्मविश्वास ले डूबा। उन्हेंबाहुबली  सीरीज की सफलता के बाद ऐसा लगने लगा था कि वह बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों की नब्ज़ भांप ले जाते हैं। वह सितारे जमा करसंगीत और आलिया भट्ट और वरुण धवन की हिट जोड़ी ले करकरें करण हिट फिल्म के लिए आश्वस्त थे।

लेकिनकरण ने इस फिल्म के कॉस्ट्यूम और सेट्स पर जितना पैसा खर्च किया थाउसकी तुलना में कहानी और पटकथा पर थोडा दिमाग खर्च कर लिया होता तो करण का ड्रामा इतना बड़ा फ्लॉप नहीं होता। फिल्म साफ़ तौर पर संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) की फिल्मों की मुर्दा नक़ल साबित हो रही थी। इस फिल्म ने वरुण धवन (Varun Dhawan) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के टॉप पर पहुँचने की कोशिशों को बड़ा झटका दिया है।

बेशककलंक (Kalank) के बड़ी फ्लॉप होने का खामियाज़ा करण जौहर (Karan Johar) के प्रोडक्शन हाउस को नहीं झेलना पड़ा है। बेशक यह नुकसान फॉक्स स्टार (Fox Star Studios) का है। लेकिनकरण जौहर की इज़्ज़त की तो वाट लग ही गई है।


कलंक की असफलता से सलमान खान (Salman Khan) को और उनकी फिल्म भारत (Bharat) के खरीदारों को सावधान रहने की ज़रुरत है।  कलंकपीरियड फिल्म हैभारत के विभाजन के दौर की। इस फिल्म में मुसलमान लडके का हिन्दू लड़की से प्यार भी है।

सलमान खान की फिल्म भारत भी पीरियड फिल्म है१९४७ में भारत विभाजन के दौर की। यह पूरी फिल्म सलमान खान जैसे नॉन एक्टर के इर्दगिर्द घूमती है।

कोरियाई फिल्म ओड टू माय फादर (Ode To My Father) इमोशन से भरपूर ड्रामा फिल्म थी। एक्टर ह्वांग जुंग-मिन (Hwang Jung-min) के संवेदनशील अभिनय ने फिल्म को दर्शकों के दलों में उतार दिया था।

पर सलमान खान तो कई बार यह साबित कर चुके हैं कि उन्हें अभिनय से को सरोकार नहीं है। ऐसे में सवाल यही है कि क्या अली अब्बास ज़फर ने फिल्म को इमोशन की भरपाई करने वाला ट्विस्ट दिया होगा ! अन्यथाभारत (Bharat) भी इस साल की दूसरी कलंक (Kalank) साबित होने जा रही है। 

भारत (Bharat) का ट्रेलर - क्लिक करें 

कैसे कहें कि मज़ा आ गया भारत (Bharat) तेरे ट्रेलर में !