भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Saturday, 14 September 2019
Vishal.और Tammannah की हैरतअंगेज़ एक्शन वाली फिल्म ACTION
Labels:
Tamanna Bhatia,
Vishal,
टीज़र,
साउथ सिनेमा
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Friday, 13 September 2019
नवोदय टाइम्स १३ सितम्बर २०१९
Labels:
नवोदय टाइम्स
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subhash Ghai की फिल्म में Anil Kapoor और Jackie Shroff फिर साथ !
फिल्म निर्माता और
निर्देशक सुभाष घई, काँची :
द अनब्रेकेबल (२०१४) के बाद टांग दी गई अपनी निर्देशक की हैट, २४ अक्टूबर को मुक्ता आर्ट्स की स्थापना के दिन, वापस
पहनने जा रहे हैं। इस दिन, जब वह अपनी वापसी फिल्म का शॉट ले
रहे होंगे, उस समय कैमरे के सामने अनिल कपूर और जैकी श्रॉफ
होंगे। यह, अनिल कपूर, जैकी श्रॉफ और सुभाष
घई की तिकड़ी का दस साल बाद पुनर्मिलन होगा।
सुभाष घई के साथ राम लखन
अनिल कपूर और जैकी श्रॉफ
ने, सुभाष घई के निर्देशन में आखिरी
बार कैमरा फिल्म राम-लखन के लिए फेस किया था। राम-लखन में, अनिल
कपूर और जैकी श्रॉफ, छोटे और बड़े भाई बने थे। अनिल कपूर
बिगड़ैल और आवारा किस्म के लखन और जैकी श्रॉफ एक पुलिस अधिकारी बने थे। माधुरी
दीक्षित और डिम्पल कापड़िया इनके नायिकाएं थे। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बड़ी हिट
साबित हुई थी।
सुभाष घई के रामचंद- किशनचंद
इस तिकड़ी की, ३० साल बाद वापसी फिल्म काफी हद
तक राम-लखन की सीक्वल फिल्म होगी। इस
फिल्म का टाइटल रामचंद -किशनचंद होगा। यह क्राइम कॉमेडी जॉनर की फिल्म होगी। इस
फिल्म में, अनिल कपूर और जैकी श्रॉफ की फिफ्टी प्लस के पुलिस
अधिकारियों की भूमिका में नज़र आएंगे । परन्तु, इन दोनों की
भूमिकाओं में तड़का राम-लखन वाला ही होगा। फिल्म में नायिकाएं होंगी या नहीं,
अभी तय नहीं हुआ है।
क्या आएगा मोड़ ?
अनिल कपूर और जैकी श्रॉफ
के करियर को परवान चढाने में सुभाष घई निर्देशित फ़िल्में महत्वपूर्ण हैं। जैकी
श्रॉफ को हिंदी फिल्मों का नायक सुभाष घई की फिल्म हीरो ने ही बनाया था। अनिल कपूर
को झकास एक्टर बनाने वाली फ़िल्में सुभाष घई की ही थी। सुभाष घई की ताल के बाद
निर्देशित फिल्म यादें, किसना :
द वारियर पोएट, ब्लैक एंड वाइट, युवराज
और काँची : द अनब्रेकेबल फ्लॉप हुई थी। अब पांच साल बाद, अपनी
निर्देशित फिल्म रामचंद- किशनचंद में अपने राम-लखन के करियर को क्या मोड़ देते
हैं।
Labels:
Anil Kapoor,
Jackie Shroff,
Subhash Ghai,
खबर है,
गर्मागर्म
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
तीसरी बार टकराएंगे John Abraham और Akshay Kumar !
एक अंग्रेजी अख़बार की खबर के मुताबिक, जॉन अब्राहम और अक्षय कुमार अपनी फिल्मों के
ज़रिये तीसरी बार बॉक्स ऑफिस पर टकराने जा रहे हैं। सलमान खान और संजय लीला भंसाली की फिल्म इंशाअल्लाह के, शुरू होने से पहले ही बंद हो जाने के कारण, फिल्म की ईद
२०१० में १९ जून २०२० की तारीख़ बिलकुल खाली हो गई थी। इसका सबसे पहले फायदा उठाया अक्षय कुमार ने और
अपने हॉरर कॉमेडी फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब की को १९ जून २०२० को रिलीज़ करने का ऐलान कर
दिया। इस प्रकार से, अक्षय कुमार
ने सूर्यवंशी की रिलीज़ की मूल तारीख़ पर एक बार फिर कब्ज़ा कर लिया।
गैंगस्टर सागा में संजय गुप्ता
अब, जॉन अब्राहम
की गैंगस्टर फिल्म मुंबई सागा के भी १९ जून २०२० को रिलीज़ किये जाने की खबरें
हैं। मुंबई सागा, निर्देशक
संजय गुप्ता की गैंगस्टर सागा में वापसी कराने वाली फिल्म है। संजय गुप्ता की पिछली गैंगस्टर फिल्म शूटआउट एट
वडाला २०१३ में प्रदर्शित हुई थी तथा इस फिल्म में जॉन अब्राहम मुख्य भूमिका में
थे। इस प्रकार से, संजय गुप्ता
दूसरी बार जॉन अब्राहम तथा अपने पुराने साथियों जैकी श्रॉफ, सुनील शेट्टी, गुलशन ग्रोवर और रोहित रॉय के साथ गैंगस्टर
फिल्म बनाने जा रहे हैं। इस फिल्म को ऐलान
के साथ ही, ज़बरदस्त
चर्चा मिली थी। इसलिए यह स्वाभाविक था कि
मुंबई सागा को उपजाऊ तारीख़ में रिलीज़ किया जाता। और फिर टकराव भी तो अच्छे होते
हैं।
टकराव अच्छे होते हैं !
अक्षय कुमार और जॉन अब्राहम, पिछले दो बार से लगातार स्वतंत्रता दिवस
वीकेंड पर टकराते आ रहे हैं। २०१८ में, अक्षय कुमार
की गोल्ड और जॉन अब्राहम की फिल्म सत्यमेव जयते बॉक्स ऑफिस पर टकराई थी। इसके बाद, इसी साल १५ अगस्त को अक्षय कुमार की फिल्म
मिशन मंगल और जॉन अब्राहम की फिल्म बाटला हाउस का टकराव हुआ था। दोनों ही मुक़ाबलों में किसी भी फिल्म को नुकसान
नहीं उठाना पड़ा था।
कहीं त्रिकोणीय संघर्ष हुआ तो !
लेकिन,
नुकसान उठाना पड़ सकता है या किसी एक फिल्म को अपनी राह बदलनी पड़ सकती है, अगर ईद वीकेंड पर १९ जून २०२० को सलमान खान
की फिल्म दबंग ३ रिलीज़ की जाए। सलमान खान
ने, इंशाअल्लाह
को ईद पर न रिलीज़ किये जाने का ऐलान करते समय यह साफ़ किया था कि वह ईद २०२० को
अपने प्रशंसक दर्शकों से ईदी ज़रूर लेंगे। लेकिन, किस फिल्म के माध्यम से, यह साफ़ नहीं
किया था। इसीलिए किक २,
टाइगर ३,
वांटेड २ तथा नो एंट्री २ तक के नाम उछाले गए, बावजूद इसके
कि इनमे से किसी भी फिल्म की स्क्रिप्ट तैयार ही नहीं थी।
दो दो सलमान खान ?
पिछले दिनों यह अफवाह थी कि ईद २०२० में दर्शकों को दो-दो सलमान खान देखने
को मिलेंगे। इसका अर्थ सलमान खान की दो
फ़िल्में या सलमान खान की दोहरी भूमिका से लगाया जा रहा था। लेकिन, अब ऐसा लग
रहा है कि अक्षय कुमार से खुंदक खाये सलमान खान, दबंग ३ को
ईद २०२० के लिए पोस्टपोन कर देंगे। दबंग ३, चुलबुल
पांडेय के रॉबिनहुड पांडेय बनाने की दास्ताँ हैं।
यानि एक सलमान खान जवान और दूसरा आज की उम्र का।
हुए न सलमान खान के डबल रोल !
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Prabhas की Saaho से सबक लिया Chiranjeevi ने !
बाहुबली अभिनेता प्रभास की पहली हिंदी फिल्म साहो की शुरुआत ज़बरदस्त रही
थी। इस फिल्म ने २४.४० करोड़ की ओपनिंग ली
थी। फिल्म का वीकेंड कलेक्शन ७९.०८ करोड़ था तथा यह फिल्म पहले हफ्ते में ११६.०३
करोड़ का कारोबार कर चुकी थी। लेकिन, वीकेंड के
बाद, साहो के कारोबार में ज़बरदस्त गिरावट हुई।
प्रभास की हिंदी बेल्ट में प्रशंसकों की बड़ी संख्या के बावजूद,
साहो के हिंदी संस्करण में यह क्रैश किस कारण से हुआ ? जानकारों ने,
इस फिल्म की तीन घंटे के आसपास की लम्बाई, साधारण से
संगीत और खराब समीक्षा और दर्शकों की प्रतिक्रिया को इसके लिए दोषी माना।
चिरंजीवी के सबक
साहो के बॉक्स ऑफिस पर खराब प्रदर्शन से प्रभास ने पता
नहीं क्या सबक लिया ! लेकिन, तेलुगु
स्टार चिरंजीवी ने इस सबक को समझते हुए तुरंत कार्यवाही भी शुरू कर दी है । चिरंजीवी
की एक पीरियड फिल्म सयेरा नरसिम्हा रेड्डी गाँधी जयंती पर,
२ अक्टूबर को रिलीज़ हो रही है। इसी दिन, हृथिक रोशन
और टाइगर श्रॉफ की फिल्म वॉर भी रिलीज़ हो रही है। अपनी फिल्म को वॉर के मुक़ाबले
में बनाये रखने के लिए चिरंजीवी ने फिल्म की लम्बाई काफी कम रखने के लिए कहा है
ताकि दर्शकों को अखरे नहीं ।
सख्त एडिटिंग
साहो की आलोचना इसके अनावश्यक एक्शन दृश्यों के लिए की गई थी। इसे देखते
हुए सयेरा नरसिम्हा रेड्डी की एडिटिंग को सख्त करने के लिए कहा गया है ताकि गैर
ज़रूरी और फिल्म को बोझिल करने वाले दृश्य निकले जा सकें। सूत्र बताते हैं कि इसके
लिए चिरंजीवी, एडिटिंग टेबल पर एडिटर ए श्रीकर प्रसाद के
साथ खुद बैठ रहे हैं। चिरंजीवी ने प्रतिबन्ध, आज का
गुंडाराज, द जेंटलमैन, आदि हिंदी
फ़िल्में की हैं। वह इन फिल्मों की खूबियों को याद कर रहे हैं।
बॉलीवुड के चेहरों को प्राथमिकता !
सयेरा नरसिम्हा रेड्डी, मूल रूप से
तेलुगु फिल्म है। इस फिल्म को हिंदी, तमिल,
मलायलम और कन्नड़ में डब कर रिलीज़ किया जा रहा है। फिल्म में अमिताभ बच्चन
के अलावा बॉलीवुड की जानी पहचानी एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया भी खास भूमिकाओं में हैं।
यह फैसला किया गया है कि सयेरा नरसिम्हा रेड्डी के हिंदी संस्करण में अमिताभ बच्चन
के गुरु गोसाई वेंकन्ना और तमन्ना की लक्ष्मी को बाकी से ज़्यादा प्राथमिकता दी
जाए।
फरहान अख्तर की कंपनी करेगी रिलीज़
प्रभास की तरह, चिरंजीवी की अखिल भारतीय पहचान नहीं है।
इसलिए, सयेरा नरसिम्हा रेड्डी के नायक का आवश्यक
सावधानी बरतना स्वभाविक है। तभी तो फिल्म के तमिल दर्शकों को आकर्षित करने के लिए
नयनतारा और विजय सेतुपति तथा कन्नड़ दर्शकों के लिए सुदीप को लिया गया है। फिल्म के
गीत बॉलीवुड फिल्मों के संगीतकार अमित त्रिवेदी ने संगीबद्ध किये हैं। इस फिल्म को
हिंदी बेल्ट में फरहान अख्तर की कंपनी एक्सेल एंटरटेनमेंट रिलीज़ कर रही है। एक्सेल
ने पिछले साल कन्नड़ फिल्म केजीएफ चैप्टर २ को भी रिलीज़ किया था।
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
हिट होना चाहें तीन फिल्मों की चार नायिकाएं
आज
प्रदर्शित हो रही तीन फिल्मों में, एक फिल्म पहलवान मूल रूप में कन्नड़ फिल्म है, जो
हिंदी में डब कर रिलीज़ की जा रही है। इस
फिल्म में बॉलीवुड अभिनेता सुनील शेट्टी और कन्नड़ सुपरस्टार किच्चा सुदीप के साथ
दक्षिण की नायिका आकांक्षा सिंह है।
सेक्शन ३७५, बलात्कार के आरोप को सिद्ध करने और आरोपी को
बचाने के लिए आजमाए गए दाँवपेंचो पर, कोर्ट रूम ड्रामा फिल्म है। इस फिल्म में अक्षय
खन्ना और ऋचा चड्डा बचाव पक्ष और आरोप पक्ष के वकील हैं। ड्रीम गर्ल,
स्थापित करने की कोशिश है कि किसी की
कोई ड्रीम गर्ल हो सकती है, जिसे वह
लुभाने की कोशिश कर सकता है। फिल्म
में आयुष्मान खुराना और नुसरत भरुचा केंद्रीय भूमिका में है। इन तीन फिल्मों का इनकी चार नायिकाओं के करियर
में बड़ा महत्व है।
सुदीप का रोमांस
आकांक्षा सिंह
निर्देशक एस कृष्णा की स्पोर्ट्स
ड्रामा एक्शन फिल्म पहलवान में सुदीप का रोमांस आकांक्षा सिंह बनी हैं।आकांक्षा
सिंह के अभिनय जीवन की शुरुआत टीवी सीरियल न
बोले तुम न हमने कुछ कहा की मेघा व्यास की
भूमिका से। वह बद्रीनाथ की
दुल्हनिया में छोटी भूमिका करने के अलावा ,
वह दो तेलुगु फ़िल्में कर चुकी
हैं। पहलवान उनकी पहली कन्नड़ फिल्म है, जो
हिंदी में डब हो कर रिलीज़ हो रही है।
हिंदी पहलवान हिट हो गई तो आकांक्षा की हिंदी फिल्मों की नायिका बनने की
आकांक्षा पूरी हो सकती है।
वकील भूमिका से
उम्मीद की ऋचा
सेक्शन ३७५ के कोर्ट रूम ड्रामा में
रोमांस की गुंजाईश नहीं हो सकती। ऋचा
फिल्म में पब्लिक प्रासीक्यूटर की भूमिका में है, जो बलात्कारी को सज़ा दिलाना चाहती है।
उन्हें इस फिल्म से उम्मीदें हैं। वैसे ऋचा चड्डा
को याद भी नहीं होगा कि उनकी पिछली फिल्म कब हिट हुई थी और उसका नाम क्या
था। उनकी ज़्यादातर फ़िल्में शकीला, घूमकेतु,
अभी तो पार्टी शुरू हुई है, और
भोली पंजाबन निर्माणाधीन ही नज़र आती है।
अगर पंगा कंगना रनौत की लीड फिल्म नहीं होती तो शायद यह फिल्म भी पूरी नहीं
हो पाती।
अब आयुष्मान
खुराना की ड्रीम गर्ल
नुसरत भरुचा रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा
फिल्म ड्रीम गर्ल में आयुष्मान खुराना के ड्रामा में रोमांस का एंगल पैदा करती
हैं। राजकुमार राव के साथ पहली हिट फिल्म लव सेक्स और धोखा के बाद नुसरत भरुचा की
जोड़ी हिट हुई कार्तिक आर्यन के साथ फिल्म प्यार का पंचनामा और प्यार का पंचनामा २, आकाश-वाणी, सोनू
के टीटू की स्वीटी में। हालाँकि, उन्होंने इस बीच जिमी शेरगिल के साथ डर एट द
मॉल और जयदीप अहलावत और आकाश दहिया के साथ मेरठिया गैंगस्टर फ़िल्में की। अब वह
आयुष्मान खुराना के साथ ड्रीम गर्ल हिट बना कर खुद को हिंदी दर्शकों की सही मायने
में ड्रीम गर्ल साबित कर सकती है।
तीन फिल्मों की
चौथी नायिका
पहलवान की रुक्मिणी (आकांक्षा सिंह), सेक्शन
३७५ की पब्लिक प्रासीक्यूटर हिरल मेहता (ऋचा चड्डा) और ड्रीम गर्ल की डॉली शिंदे
(नुसरत भरुचा) जैसी नायिकाओं के साथ चौथी नायिका पूजा है।यह भूमिका खुद आयुष्मान खुराना कर रहे
हैं। वह नाटकों में लड़की बनते है और रियल
में पूजा बन कर आदमियों को बेवक़ूफ़ बनाते हैं।
अगर दर्शकों में पूजा हिट गई तो
आयुष्मान खुराना को फायदा होगा, लेकिन नुसरत भरुचा की जान सांसत में होगी।
Labels:
कुछ चटपटी
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Thursday, 12 September 2019
Anushka Shetty की फिल्म Nishabdam के पांच भाषाओं में पोस्टर
Labels:
Poster
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Wednesday, 11 September 2019
Rajanikanth की १० जनवरी २०२० को रिलीज़ हो रही फिल्म DARBAR के पोस्टर
Labels:
Poster,
Rajanikanth
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
तेरी मेरी कहानी- फिल्म Happy Hardy And Heer
Labels:
Music Video,
गीत संगीत
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
गीत Dil Bevda फिल्म Prassthanam
Labels:
Music Video,
Zee Music Company,
गीत संगीत
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
मिलो ना तुम यक़ीनन चार्टबस्टर हैं – Govinda
पुरे नए
म्यूजिक रीमेक दृश्य के साथ निर्माता हितेंद्र कपोपारा का नया म्यूजिक वीडियो 'मिलो न तुम' को गाया और संगीतबद्ध किया हैं गजेंद्र वर्मा ने | अभिनेत्री टीना आहूजा एक मनमोहक अंदाज मैं
गजेंद्र वर्मा के साथ इस म्यूजिक वीडियो में दिखेंगी | टीना के पिता सुपरस्टार गोविंदा ने इस
प्रोजेक्ट के दौरान अपनी उपस्थिति देकर अपना समर्थन दिया |
गोविंदा ने
कहा, " टीना के अलावा मैं गायक-संगीतकार गजेंद्र वर्मा, दिग्दर्शक अमन प्रजापत और निर्माता
हितेंद्र कपोपारा को पहले से ही जानता हूँ | मुझे पता था यह प्रोजेक्ट अच्छा बनेगा,पर मैं यह स्वीकारता हूं, कि जब मैंने यह वीडियो देखा तब मैं
इस पर फ़िदा हो गया था. 'मिलो न तुम'
यह एक अलग
म्यूजिक वीडियो है,
हा बाकी सारे
म्यूजिक अल्बम जो आप टीवी पर देखते हो ज्यातर वो अल्बम एक ही जैसे लगते है जैसे की
वो सब एक ही परिवार के हो |
मिलो ना तुम
यह यह एक सदाबहार क्लासिक और अविस्मर्णीय शब्दों के साथ और एक अनिश्चित चार्टबस्टर
गीत हैं | यह वीडियो अंतर्राष्ट्रीय दर्जे का है और
परफॉरमेंस तो काबिले तारीफ़ हैं | इसकी धुन आपको थिरकने पर मजबूर कर देगी | हितेंद्र कपोपारा ने बजट में कोई कमी नहीं
रखी। उन्होंने परियोजना को बहुत अच्छी तरह से स्टाइल किया, और स्टाइल सहजता से उभर कर आ रही है।टीना
बेहद खूबसूरत लग रही हैं और उसने उन्होंने परफॉमेन्स भी अच्छा किया हैं| मैं यह पिता के नाते नहीं कह रहा |"
यह कोई
अज्ञात तथ्य नहीं है कि गोविंदा तीन दशक से अधिक समय तक फिल्म जगत का हिस्सा रहे
हैं। उन्होंने इस फिल्मी जगत में बड़े दिग्गज फिल्ममेकर्स, निर्माता के साथ काम किया है। इन सभी
अनुभवों ने उन्हें अपने करियर में मदद की है। मैं केवल गुणवत्ता प्रोजेक्ट में खुद
को शामिल करता हूं,
सुपरस्टार का
कहना है कि वह उत्सुकता से 'मिलो ना तुम'
की सफलता के
लिए उत्सुक है।
Labels:
Music Video
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
IMDB पर सबसे प्रतीक्षित भारतीय फिल्म लाल कप्तान
यह कोई संयोग से नहीं है कि इरोज़ इंटरनेशनल और आनंद एल राय की आने वाली
फिल्म, 'लाल कप्तान' ने IMDB
पर सबसे अधिक प्रत्याशित भारतीय फिल्मों और शो की लिस्ट में नंबर 1 पर
अपनी जगह बनाई है| भारत में ग्लोबल मूवीज और टीवी ट्रेंडिंग के
कैटेगरी में, सैफ अली खान की इस फिल्म को दुनिया भर में
तीसरे स्थान पर रखा गया है। फिल्म 'लाल कप्तान' अपने फर्स्ट लुक के रिलीज़ होने के बाद से ही
सुर्खियों में बना हुआ है | हाल में ही इस फिल्म का टीज़र रिलीज़ किया गया|
इसके कुछ मिनटों के भीतर ही ये इंटरनेट पर ट्रेंड करने लगा और दुनिया भर
में इसकी चर्चा हुई|
सैफ अली खान इस फिल्म में एक नागा साधु का किरदार निभा रहे हैं और उनके इस
अवतार को देखकर दर्शक दंग रह गए हैं। लगभग एक मिनट के टीज़र में सैफ 'हर राम का
अपना रावण, हर राम का अपना दशहरा।'
जैसा दमदार डायलॉग बोलते हुए नज़र आये जिसने दर्शकों के बीच इस फिल्म को
लेकर जिज्ञासा और भी बढ़ा दी|
फिल्म के टीज़र को मिले शानदार रिस्पॉन्स को देखते हुए,
यह कोई आश्चर्य की बात नहीं है कि इसे IMDB पर नंबर 1
प्रत्याशित भारतीय फिल्म और वैश्विक स्तर पर तीसरा स्थान मिला है|
ऐसी उम्मीद की जा रही है कि सैफ अली खान स्टारर 'लाल कप्तान'
दशहरा पर रिलीज़ होगी|
इंडियन फिल्म इंडस्ट्री के सबसे बड़े बैनर्स,
इरोज़ इंटरनेशनल और कलर येलो प्रोडक्शंस ने 'एनएच 10'
फेम नवदीप सिंह द्वारा निर्देशित ये एपिक एक्शन-ड्रामा एक साथ लाया है|
फिल्म का मुख्य विषय प्रतिशोध और छल के इर्द-गिर्द घूमता है।
Labels:
Saif Ali Khan,
कुछ चटपटी
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
डिजीटल जगत के पसंदीदा सैक्रेड गैम्स के कलाकार
सेक्रेड गेम्स का दूसरा सीजन काफी लोकप्रिय रहा। इस वेबसीरिज के किरदारों को और उनके डायलॉग को भी लोगों ने काफी पसंद किया। कई डायलॉग तो दर्शकों के जुबांन पर चढ गयें। सरताज सिंह और गणेश गायतोंडे, यह दो किरदार तो सैक्रेड गेम्स के पहले सीजन से ही काफी लोकप्रिय रहें हैं। इस सीजन में इन दो किरदारों के अलावा बाकी किरदारों को भी काफी पसंद किया गया। नतीजन, यह किरदार निभानेवाले एक्टर्स की लोकप्रियता बढी।
अमरिका स्थित मीडिया टेक स्कोर ट्रेंड्स इंडिया ने सैक्रेड गेम्स के अभिनेताओं का एक विशेष सांख्यिकी वेब चार्ट जारी किया है। इन आंकड़ों के अनुसार, सरताज का किरदार निभानेवाले सैफ अली खान की लोकप्रियता सैक्रेड गेम्स सीजन 2 रिलीज होने के बाद एक सप्ताह (15 अगस्त से 22 अगस्त) के भीतर 78 अंक से 100 अंक तक बढी हैं। और सैफ लोकप्रियता में शीर्ष स्थान पर पहूँचे हैं। वहीं, गणेश गायतोंडे बने नवाजुद्दीन सिद्दीकी की लोकप्रियता भी 55 अंकों से 59 अंकों तक बढीं। और वह लोकप्रियता में दूसरे स्थान पर हैँ।
बात्या एबेलमैन बनी कल्कि कोचलिन लोकप्रियता में तिसरे स्थान पर हैं। उनके किरदार को दर्शकों द्वारा सराहा गया। शुरुआत में 39 अंक पर रहीं कल्कि की लोकप्रियता 47 अंक तक बढ़ी। दिलचस्प बात यह है कि रणवीर शौरी के परिपक्व, मजाकिया पूर्व आईएसआई प्रमुख शाहिद खान के खतरनाक किरदार को बहुत प्रशंसा मिली। जिसकी वजह से अभिनेता रणवीर शौरी लोकप्रियता में चौथे स्थान पर हैं।
सीज़न २ के सबसे लोकप्रिय कैरेक्टर गुरुजी याने की प्रतिभाशाली अभिनेता पंकज त्रिपाठी पांचवें स्थान पर हैं। सकते थे। तो, सीजन १ में नजर आयी राधिका आपटे छठे स्थान पर रही हैं। दर्शक को राधिका सीजन २ में भी दिखने की उम्मीद थी।. और इसिलिए सीजन २ के रिलीज के दौरान राधिका की लोकप्रियता में बढोतरी आयी हैं।
सुरवीन चावला उर्फ जोजो, केडी यादव मैडम के रूप में दिखी अमृता सुभाष, जोया मिर्ज़ा के रूप में नजर आयी, एलनाज़ नौरोज़ी और मलकोम का किरदार निभानेवाले ल्यूक केनी की मौखिक प्रचार से लोकप्रियता काफी बढी हैं।
स्कोर ट्रेंड्स के सह-संस्थापक अश्वनी कौल खुलासा करते हैं, “शीर्ष स्थान पर पहूँचे सभी छह अभिनेताओं की सैक्रेड गेम्स की वजह से काफी लोकप्रियता बढी दिखायी दे रहीं हैं। सैक्रेड गेम्स के पहले सीजन के बाद दर्शकों को काफी अरसे से दूसरे सीजन का इंतजार था। और अगस्त के पूरे महिने में हर हफ्ते इन सितारों के लोकप्रियता बढती दिखायी दी। सोशल, वायरल न्यूज़ डिजिटल न्यूज़ और न्यूज़पेपर्स में इनकी बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग हमने पाई है।”
Labels:
डिजिटल डिजिटल
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Nikka Zaildar 3 गायक एमी विर्क
Labels:
गीत संगीत
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
आइफा रॉक्स में Jassi Gill
'हैप्पी फिर
भाग जायेगी' के साथ
बॉलीवुड में अपना डेब्यू करने वाले जस्सी गिल ने सिंगिंग के बाद अपनी एक्टिंग से
लोगों को प्रभावित किया है|
अब जल्द ही पंजाबी अभिनेता-गायक बी प्राक के साथ प्रतिष्ठित आईफा रॉक्स
में परफॉर्म करते नज़र आएंगे| आईफा रॉक्स का 20 वां एडिशन म्यूज़िकल होने वाला है, जिसमें
बॉलीवुड इंडस्ट्री के कई प्रसिद्ध हस्तियों द्वारा प्रस्तुति दी जायेगी|
जस्सी गिल के परफॉर्मेंस की बात करें तो वो अपने गानों में पंजाब की देसी
सुगंध और फ्यूजन लाएंगे। एक तरफ जहाँ बॉलीवुड में बड़े पैमाने पर पंजाबी गाने शामिल
हो चुके हैं तो ऐसे में पंजाबी सिंगर्स की लिस्ट में जस्सी गिल ने अपनी खास पहचान
बनाई है| मल्टी
टैलेंटेड एंटरटेनर ने निकले करंट और सुरमा काला जैसे गानों के साथ रिकॉर्ड तोड़ने
वाले गाने दिए हैं|
इन गानों ने यूट्यूब पर लाखों व्यूज बटोरे। खैर, दर्शक उनके
परफॉर्मेंस को लेकर खासा उत्साहित हैं| हालाँकि अभी तक इस बात का पता नहीं चल पाया
है कि वो किन गानों पर परफॉर्म करेंगे|
इसके बारे में बात करते हुए जस्सी गिल ने कहा, "मैं आइफा
रॉक्स में परफॉर्म करने के लिए बहुत ही एक्साइटेड हूँ| मैं श्रोताओ
की तरफ से रिक्वेस्ट किये गए कुछ गानों को छांट चूका हूँ| इतने
टैलेंटेड सिंगर्स के साथ गाना बहुत ही मज़ेदार होने वाला है| मुझे इसका
बेसब्री से इंतज़ार है|
अपने चार्टबस्टर गानों के सफलता के बाद जस्सी गिल जल्द ही पंगा नाम की
फिल्म में नज़र आने वाले हैं जिसे अश्विनी अय्यर तिवारी निर्देशित करेंगी|
Labels:
Jassi Gill,
खबर है
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Ishaan-Ananya starrer Khaali Peeli gets its villain
Since
its announcement, Khaali Peeli has raised a storm! Social media has been
buzzing with anticipation to see the fresh, new pairing of Ishaan and Ananya
Panday on the big screen. Now adding to the excitement, the makers have
announced that Jaideep Ahlawat (of Raazi fame) now joins the cast of this
masala entertainer as the traditional, quintessential Indian villain.
The
FTII graduate, Jaideep Ahlawat is known for his strong performances in films
including Raazi, Gangs of Wasseypur, Raaes among others, making a distinct mark
for himself.
Actor
Jaideep Ahlawat shared, “It’s always challenging to play a typical Hindi film
villain- something different from what I have been doing, I hope I do justice
to the written part and I am looking forward to work with this young
talent"
When
asked how this choice was made, co-producer Ali Abbas Zafar shared, "It's
a performance-driven film and we decided to handpick Jaideep because he is an
incredible actor. He perfectly fits the strong negative character in the film
who is a typical Indian traditional villain. He plays an important and
significant part of the film, we look forward to working with him!"
Produced
by Zee Studios, Ali Abbas Zafar & Himanshu Kishan Mehra, the film boasts of
an ensemble star-cast of strong, credible actors. More announcements coming
soon!
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
नवोदय टाइम्स ११ सितम्बर २०१९
Labels:
नवोदय टाइम्स
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
'दरबार' के बाद Rajinikanth सजायेंगे दरबार
तमिल फिल्मों के सुपरस्टार रजनीकांत, आजकल मुंबई में अपनी नई फिल्म दरबार की शूटिंग कर रहे हैं। उनकी इस फिल्म के चित्र लीक हो रहे हैं और सोशल मीडिया पर चर्चित हो रहे हैं। ए आर मुरुगदॉस निर्देशित इस फिल्म में रजनीकांत दोहरी भूमिका में हैं। इस फिल्म में, बॉलीवुड के कई एक्टर सुनील शेट्टी, प्रतीक बब्बर, नवाब शाह, दलीप ताहिल, आदि ख़ास भूमिका कर रहे हैं। यानि रजनीकांत का इरादा बॉलीवुड एक्टरों के सहारे एक बार फिर हिंदी दर्शकों के दिलोदिमाग पर छा जाने का है।
दरबार के बाद शिवा की फिल्म !
रजनीकांत की फिल्म दरबार की शूटिंग ज़ल्द पूरी हो जायेगी। इसकी शूटिंग ख़त्म होने के बाद, रजनीकांत निर्देशक शिवा की फिल्म की शूटिंग शुरू कर सकते हैं। दरअसल, रजनीकांत की कार्तिक सुब्बराज निर्देशित फिल्म पेट्टा पोंगल में रिलीज़ हुई थी। उसी तारीख़ को एक दूसरे तमिल फिल्म सुपरस्टार अजित कुमार की फिल्म विश्वासम भी रिलीज़ हुई थी। बॉक्स ऑफिस पर रजनीकांत की फिल्म पर अजित कुमार की फिल्म भारी पड़ी थी। इस फिल्म के निर्देशक शिवा ही थे। रजनीकांत को शिवा के फिल्म बनाने की शैली बढ़िया लगी। उन्होंने शिवा से बात की और उनकी अगली फिल्म में काम करने की मंजूरी दे दी।
कलईग्नानं को घर के लिए १ करोड़
रजनीकांत को जमीन से जुड़ा, सितारों वाले नखरों से दूर एक्टर कहा जाता है। वह एहसान न भूलने वाले व्यक्ति हैं। रजनीकांत के करियर की पहली सोलो फिल्म बैरावी (१९७८) का निर्माण निर्माता- लेखक कलईग्नानं ने किया था। रजनीकांत कलईग्नानं के इस एहसान को कभी नहीं भूले। पिछली १४ अगस्त को, तमिल फिल्मों के इस वरिष्ठ फिल्म निर्माता के सम्मान में एक समारोह हुआ था। इस समारोह में किसी ने बताया कि कलईग्नानं अभी भी किराए के घर में रह रहे हैं। यह सुन कर रजनीकांत ने मच से ऐलान किया कि वह दस दिनों मे कलईग्नानं को घर खरीदने के लिए एक करोड़ रुपये देंगे।
राजनीति के दरबार की तैयारी
ताज़ा खबर यह है कि रजनीकांत ने तमिलनाडु की राजनीति में उतरने की पूरी तैयारी कर ली है। इसकी शुरुआत पोंगल पर दरबार की रिलीज़ के बाद हो जायेगी। दरबार के १५ जनवरी को रिलीज़ होने के बाद रजनीकांत, जनवरी में ही अपने नए दल का ऐलान कर देंगे। तमिलनाडु विधान सभा चुनाव २०२१ में होने है। रजनीकांत की निगाहें इन्ही चुनावों पर लगी हुई है। इसलिए 'दरबार' के बाद 'दरबार' की तैयारी लाजिमी है।
Labels:
Rajanikanth,
खबर है,
गर्मागर्म
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
साइंस फिक्शन सीरिज में Satyajeet Dubey का प्रस्थानम !
संजय दत्त के
साथ फिल्म प्रस्थानम से, हिंदी फिल्मों में वापसी का प्रयास करने वाले अभिनेता
सत्यजित दुबे, अब साइंस फिक्शन का शिकार हो गए हैं । वह प्रस्थानम के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की
परवाह किये बिना टेलीविज़न की दुनिया में चमत्कार दिखाने जा रहे हैं। सत्यजीत दुबे, स्टार टीवी की एक साइंस फिक्शन
सीरीज में अभिनय करने जा रहे हैं। इस फिनाइट श्रृंखला में साइंस फिक्शन और पौराणिक
कथाओं के साथ हास्य का मिश्रण किया गया है । इस शो में टाइम ट्रैवेल के जरिए सत्यजीत
महाभारत काल में भी नज़र आ सकते है।
प्रस्थानम में जैकी श्रॉफ के बेटे
स्टार टीवी की विज्ञान फंतासी श्रृंखला शायद ज़ल्द शुरू हो । लेकिन, इससे
पहले ही सत्यजीत, पहली बार कोई हिंदी फिल्म निर्देशित कर रहे देव कट्टा की फिल्म
प्रस्थानम में संजय दत्त के बेटे की भूमिका में नज़र आयेंगे । २०१० में प्रदर्शित
तेलुगु फिल्म प्रस्थानम की इस रीमेक फिल्म में मनीषा कोइराला ने संजय दत्त की
पत्नी, अली फज़ल ने सौतेले बेटे और जैकी श्रॉफ ने संजय दत्त के स्वामिभक्त अंगरक्षक
की भूमिका की है । सत्यजीत दुबे की भूमिका काफी जटिल है. क्योंकि, यह किरदार अपने
पिता की राजनीतिक विरासत सम्हालना चाहता है, जबकि पिता उसके सौतेले भाई को योग्य
मानते हैं । सत्यजीत दुबे का किरदार महत्वाकांक्षा, निराशा, क्रोध और बदले की
भावना से जलता किरदार है, जिसे अपनी गलती का एहसास होता है ।
आठ साल पहले ऑलवेज कभी कभी
सत्यजीत दुबे का हिंदी फिल्म करियर आठ साल पहले निर्माता शाहरुख़ खान की
रोशन अब्बास निर्देशित कॉलेज ड्रामा फिल्म ऑलवेज कभी कभी से हुआ था । इसके बाद,
सत्यजीत की लक लक की बात, बांके की क्रेजी बरात और कैर्री ऑन कुत्तों रिलीज़ हुई थी
। यह सभी फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी । इस लिहाज़ से प्रस्थानम को उनकी
सही मायनों में वापसी करने वाली फिल्म कहा जा सकता है ।
महाराज की जय हो !
दस एपिसोड में प्रसारित होने वाली स्टार प्लस की विज्ञान फंतासी श्रंखला के
निर्देशक और लेखक डेविड पॉलीकार्प हैं । निर्माता फज़ी डक की इस १० एपिसोड वाली
सीरीज का टाइटल महाराज की जय हो रखा गया है । इस शो में सत्यजीत के साथ नितेश पांडे, अश्विन
मुशरान और आकाश दाभाडे जैसे कलाकार भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे होंगे ।
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Karan Deol की दूसरी फिल्म Indra Kumar की कॉमेडी !
सनी देओल के बेटे करण देओल की पहली फिल्म पल पल दिल के पास अभी प्रदर्शित
होनी है। लेकिन,
करण को दूसरी फिल्म फिल्म गई है। वह इंद्रकुमार की अनाम फिल्म के लिए चुन
लिए गए हैं। इस प्रकार से,
स्टार सन करण देओल अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किये बिना ही दूसरी फिल्म के
हीरो बन गए हैं।
यानि बेताब २ !
करण देओल की पहली फिल्म पल पल दिल के पास २० सितम्बर को प्रदर्शित होनी
है. यह एक रोमांस फिल्म है। कहानी घिसी-पिटी, सनी देओल की डेब्यू फिल्म बेताब की याद
दिलाने वाली है। शायद फिल्म की लेखक जोडी जसविंदर सिंह बाथ और रवि शंकरण ने इस
प्रकार की कहानी फिल्म के निर्देशक सनी देओल के निर्देशन में लिखी होगी। सनी देओल
अपने बेटे को भी अपनी तरह से रोमांटिक एक्शन स्टार बनाना चाहते हैं। तभी तो
उन्होंने फिल्म का निर्देशन खुद करने का फैसला लिया। इस फिल्म से सहर बाम्बा का
डेब्यू हो रहा है। यानि बिलकुल बेताब २ जैसा माहौल !
रोमांस के बाद कॉमेडी !
लेकिन,
करण देओल को अपनी दूसरी फिल्म में बिलकुल अलग विधा से दो चार होना पड़ेगा।
इंद्रकुमार की फिल्म की शैली कॉमेडी है। इंद्रकुमार की पिछली कॉमेडी फिल्म टोटल
धमाल ने बड़ी सफलता हासिल की थी। करण देओल के साथ इंद्रकुमार की फिल्म तो बड़े
पैमाने पर, बड़े बैनर
द्वारा बनाई जा रही है। करण के साथ इंद्रकुमार की फिल्म भी सितारा-बहुल होनी
चाहिए। क्योंकि,
इंद्रकुमार की कोई भी कॉमेडी फिल्म सोलो हीरो नहीं बनी है । वैसे भी एक नए
चहरे के साथ हिट कॉमेडी फिल्म बनाने की कोशिश करना, खतरा उठाने जैसा होगा। इस फिल्म की शूटिंग
इस साल के आखिर तक शुरू भी हो जायेगी।
करण का कॉन्फिडेंस !
इंद्रकुमार ने अपनी कॉमेडी फिल्म में करण का चुनाव उनके कॉन्फिडेंस को
देखा कर किया है। इंद्रकुमार की फिल्म में करण का कॉन्फिडेंस कितना नज़र आएगा, यह तो वक़्त की
बात है। लेकिन,
हिंदी फिल्म दर्शक अपने सनी पाजी के बेटे के कॉन्फिडेंस को २० सितम्बर को
पल पल दिल के पास में देख लेंगे। अगर, करण ने अपने कॉन्फिडेंस से दर्शकों को
प्रभावित कर लिए तो समझिये कि वह अपने पिता की राह पर चल निकले।
Labels:
Indra Kumar,
Karan Deol,
खबर है,
नई फिल्म,
नए चेहरे
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Posts (Atom)