Friday, 7 February 2020

मलंग की जेस्सी Elli Avrram


मोहित सूरी की, आज प्रदर्शित हो रही फिल्म मलंग में, अनिल कपूर पुलिस इंस्पेक्टर की भूमिका में हैं। कुणाल केमू उनके साथी है। आदित्य रॉय कपूर और दिशा पाटनी की रोमांटिक जोड़ी है। लेकिन, फिल्म की कहानी इन दोनों की ज़िन्दगी में पैदा हुई उथल पुथल के साथ नत्थी है। दर्शक लम्बे समय बाद, अनिल कपूर को निगेटिव शेड लिए भूमिका में देखेंगे।

एली की मलंग जेसी
लेकिन, मलंग के दर्शक चौकेंगे जेसी को देख कर। यह नशीले पदार्थ के नशे में डूबा किरदार है।  विचित्र वेशभूषा में नज़र आएगी जैसी। हमेशा कम और काली पोशाक में। काला रिस्ट-बैंड। काला बाजूबंद। जटा-जूट बाल। गर्दन और दाहिनी बांह पर बड़ा सा टैटू। डांस फ्लोर पर मस्त नाचती जेसी। यह है अभिनेत्री एली एवराम का मलंग अवतार जेसी ।



मिकी वायरस से डेब्यू
मनीष पॉल के साथ फिल्म मिकी वायरस से हिंदी फिल्म डेब्यू करने वाली एली एवरम और मनीष पॉल को सफलता नहीं मिली । स्टैंडअप कॉमेडियन कपिल शर्मा की फिल्म किस किस को प्यार करू में गर्लफ्रेंड दीपिका की भूमिका करने के बाद, एली एवरम को सिर्फ आइटम गीतों में कैमियो करने का मौक़ा ही मिला। पिछले साल रिलीज़ फिल्म ज़बरिया जोड़ी के जिल्ला हिलेला गीत के बाद ही, एली को मलंग फिल्म मिली ।

खुद किया विग और टैटू का चुनाव
मलंग में अपने जेसी की भूमिका के लिए एली ने काफी मेहनत की है। उनका एली का चरित्र काफी जंगली किस्म का है । इसलिए उन्होंने खुद को इस भूमिका में ढालने के लिए बालों की जटादार विग भी पहनी है, बाहों और शरीर की दूसरी जगहों पर टैटू का चुनाव भी खुद ही किया है। कई लुक आजमाने के बाद ही यह लुक फाइनल हुआ है ।

क्या भारी पड़ेगी जेसी ?
एली एवरम की जेसी का फिल्म के दूसरे किरदारों से क्या सम्बन्ध है, इसकी जानकारी तो फिल्म देखने पर ही मिलेगी. लेकिन, इतना तय है कि एली एवरम अपने इस लुक से अनिल कपूर के हमेशा गोली दागने वाले पुलिस अधिकारी और दिशा पतनी  की सेक्सी सारा की मौजूदगी में भी खतरनाक और सेक्सी लगेगी।  

नवोदय टाइम्स ०७ फरवरी २०२०





Thursday, 6 February 2020

Bhoot: The Haunted Ship का ट्रेलर


१३ मार्च को छलांग


Nusrat Bharucha की स्लिट ड्रेस- कट और टैटू का अंदाज़






Ajay Devgan की फिल्म Maidaan का ट्रेलर



ऑपरेशन परिंदे' के ट्रेलर से प्रभावित करते हैं Amit Sadh



२०२० में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कई नए और रोमांचक कंटेंट वाले शो देखने को मिलेंगे, डिजिटल प्लेटफॉर्म ने न सिर्फ इंडिया बल्कि पूरी दुनियाभर का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित किया हुआ है। ओटीटी प्लेटफॉर्म के एक पॉवरपैक परफॉर्मर्स में से एक हैं अमित साध, जो जल्द ही ZEE5 पर ऑपरेशन परिंदे ओरिजनल फिल्म में मुख्य भूमिका में दिखेंगे।

उनकी आगामी फिल्म का ट्रेलर हाल ही रिलीज़ हुआ हैं। यह कहना बिलकुल उचित होगा कि ब्रीथ 2 अभिनेता डिजिटल प्लेटफॉर्म पर अपनी दमदार परफॉरमेंस से न सिर्फ दर्शकों का दिल जीत रहे हैं बल्कि वह डिजिटल प्लेटफॉर्म पर शासन भी कर रहे हैं।  संजय गढ़वी द्वारा निर्देशित, अमित की अगली फिल्म भारत के सबसे विवादास्पद जेलब्रेक में से एक पर आधारित है।

अमित साध को  बारोट हाउस और ब्रीथ 2 में उनकी प्रभावशाली परफॉर्मेंस के लिए दर्शकों ने काफी सराहा और अब डिजिटल दर्शकों को उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट 'ऑपरेशन परिंदे' से काफी उम्मीदें हैं।  ट्रेलर देखने के बाद यह बिलकुल स्पष्ट हैं कि अमित साध फिल्म में एसपी अभिनव माथुर के किरदार में एक बहुत ही अहम् भूमिका में दिखाई देंगे, वह एक मिशन पर स्पेशल टास्क फोर्स का हिस्सा हैं जोकि कैदियों को पकड़ते हुए नज़र आएंगे। 

ऑपरेशन परिंदे के साथ यह बहु-प्रतिभावान अभिनेता एक नए रोल और ऐसी नई शैली में एक्सपेरिमेंट करते हुए नज़र आएंगे, जो उन्होंने इससे पहले कभी नहीं किया।  ट्रेलर को मिल रही ज़बरदस्त प्रतिक्रिया से खुश इस अभिनेता ने कहा , "जब आप कुछ नया करो और उसके लिए आपको सरहाना मिले तो यह बहुत ही अच्छा लगता है।  निर्देशक संजय गढ़वी के निर्देशन की वजह से मेरे किरदार को निभाना  मेरे किए आसान हो गया था। हमारी साथ में काम करने की जो केमिस्ट्री है वह बहुत ही अद्भुत है, जिसका मैंने सहयोग किया।  मुझे इस चीज़ पर बहुत गर्व है। 

फैंस के साथ-साथ अमित साध को भी 28 फरवरी का बेसब्री से इंतज़ार हैं।  संजय गढ़वी के निर्देशन में बनी इस फिल्म के अलावा अमित साध विद्या बालन और सान्या मल्होत्रा के साथ अनु मेनन निर्देशित शकुंतला देवी में दिखाई देंगे।

Tiger Shroff की फिल्म Baaghi3 का ट्रेलर


Wednesday, 5 February 2020

Black Widow : चार करैक्टर पोस्टर


नताशा रोमानॉफ़ को बचपन से ही केजीबी द्वारा प्रशिक्षित किया गया था। अब वह शील्ड के लिए काम कर रही है। केजीबी, ब्लैक विडो की सुरक्षा के लिए कितनी चिंतित है, इसका अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि दो अन्य लड़कियों को भी ब्लैक विडो के रूप में प्रशिक्षित किया जा चुका है।


मूल ब्लैक विडो यानि नताशा रोमानोफ़ को केजीबी ने प्रशिक्षित किया है। वह खुद के अस्तित्व की तलाश में हैं। इस भूमिका को स्कारलेट जोहांसन ने किया है।


मेलीना वोस्तोकोफ़, अनुभवी जासूस है। जिसे सोवियत रूस की जासूसी संस्था ने ब्रेनवाश कर ब्लैक विडो के तौर पर प्रशिक्षित किया है। इस भूमिका को रेचेल वैस ने किया है। 


येलेना बेलोवा तीसरी ब्लैक विडो है। इसे भी केजीबी ने प्रशिक्षित किया है. इस भूमिका को फ्लोरेंस पुह ने किया है।


अलेक्सेई शास्ताकोव केजीबी में, कैप्टेन अमेरिका के समकक्ष है। वह रोमानॉफ़ को बचपन से जानता है।वह रोमानॉफ़ का पिता समान है। उसे रेड गार्डियन के तौर पर भी जाना जाता है। इस भूमिका को डेविड हारबर कर रहे हैं। 





वेब सीरीज में Sonakshi Sinha


दबंग एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा का भी डिजिटल डेब्यू होने जा रहा है। एक ओटीटी प्लेटफार्म से उनकी बात फाइनल स्टेज पर है। इस प्रमुख प्लेटफार्म ने उन्हें दो वेब सीरीज के प्रस्ताव दिए थे। सोनाक्षी को इनमे से एक काफी पसंद आया। यह एक डार्क थ्रिलर सीरीज है। इसमें सोनाक्षी सिन्हा की मुख्य भूमिका होगी।  इस वेब सीरीज का नाम फालेन रखा गया है। इस सीरीज को, अमेरिकन क्राइम ड्रामा टेलीविज़न सीरीज की तर्ज पर बनाया जा रहा है।  डेक्सटर की कहानी एक फॉरेंसिक तकनीशियन की है, जो विजिलान्ते भी है। वह कानून के चंगुल से छूट गए अपराधियों की ह्त्या करता चलता है।

२०१८ में डिजिटल डेब्यू की खबर !
२०१८ में खबर थी कि सोनाक्षी सिन्हा, नेटफ्लिक्स के लिए एक सीरीज से डिजिटल डेब्यू करेंगी।  उस समय, सैफ अली खान, सेक्रेड गेम्स से डिजिटल दुनिया में धूम मचाये हुए थे।  लेकिन, यह सीरीज उस समय परवान नहीं चढ़ सकी। खुद सोनाक्षी का चुनाव भी सलमान खान की फिल्म दबंग ३ में हो गया।  हालाँकि, दबंग ३ को बॉक्स ऑफिस पर साधारण सफलता ही मिली। लेकिन, इस दौरान सोनाक्षी सिन्हा ने कुछ फ़िल्में साइन कर ली।

आकर्षक डिजिटल प्लेटफार्म
कभी ओटीटी प्लेटफार्म पर राधिका आप्टे और नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी का ही बोलबाला था।  लेकिन, डिजिटल प्लेटफार्म से सैफ अली खान के जुड़ने के बाद, स्थितियां  बड़ी तेज़ी से बदली हैं।  बड़े फिल्म निर्माता और निर्देशक डिजिटल सीरीज के निर्माण में कूद पड़े हैं।  ऐसे में सोनाक्षी सिन्हा का डिजिटल सीरीज के लिए बेताब होना स्वाभाविक भी है।

अमेज़न की सीरीज
सोनाक्षी सिन्हा की वेब सीरीज, अमेज़न प्राइम की पिछले दिनों ऐलान की गई १४ सीरीज में से एक है।  इस सीरीज का निर्देशन, अक्षय कुमार की फिल्म गोल्ड का निर्देशन कर चुकी रीमा कागटी करेंगी।  इस सीरीज में सोनाक्षी सिन्हा के साथ गली बॉय के विजय वर्मा और जॉन अब्राहम की फिल्म कमांडो ३ के विलेन गुलशन देवइया भी ख़ास भूमिका कर रहे हैं।

रीमा कागटी होंगी लेखक-निर्देशक
वेब सीरीज फालेन की शूटिंग फरवरी के मध्य में शुरू हो जायेगी। यह एक मिनी सीरीज होगी। इसका मतलब यह कि यह सीरीज ८ एपिसोड्स में ख़त्म हो जायेगी। इस वेब सीरीज को, निर्देशक रीमा कागटी ने ही काफी रिसर्च के बाद लिखा है। इसे रियल घटना पर भी बताया जा रहा है।  सोनाक्षी सिन्हा की अजय देवगन के साथ एक सितारा बहुल युद्ध की पृष्ठभूमि पर फिल्म भुज : द प्राइड ऑफ़ इंडिया १४ अगस्त २०२० को रिलीज़ होगी ।


Shikara कश्मीरी पंडितों की व्यथा !


निर्देशक विधु विनोद चोपड़ा की फिल्म शिकारा, कश्मीरी पंडित दम्पति के ज़रिये आतंकवादियों द्वारा कश्मीर से विस्थापित किये गए कश्मीरी पंडितों की दशा बयान करती है। विधु खुद भी कश्मीर के  विस्थापित हैं।  इसलिए इसमें कोई शक नहीं कि उन्होंने कश्मीरी पंडितों का सत्य बयान किया होगा।  इस फिल्म को ऐतिहासिक ड्रामा रोमांटिक फिल्म बताया जा गया है।  ख़ास बात यह है कि कश्मीर और कश्मीर की पृष्ठभूमि पर फ़िल्में कभी  रोमांस,कभी ड्रामा, कभी एक्शन और कभी मसूमियत का चित्रण करती रही है।

बिखरती थी रोमांस की हवा
घाटी में आतंकवाद भड़कने से पहले, कश्मीर की फिजाओं में रोमांस के रंग बिखरे रहते थे।  हिंदी की जायदातर रोमांस फ़िल्में कश्मीर में शूट हुआ करती थी। फिल्मों में रंग आने के बाद, कश्मीर बड़े परदे पर और खिला।  बॉलीवुड की सायरा बानो और शर्मीला टैगोर जैसी अभिनेत्रियों ने फिल्म जंगली और कश्मीर की कली जैसी कश्मीर में शूट फिल्मों से अपने करियर की शुरुआत की।  साधना और आशा पारेख की  बेहतरीन हिट फिल्मों की शूटिंग कश्मीर में ही हुई थी।  कश्मीर में, १९८९ से आतंकवाद के उफान के साथ ही बॉलीवुड विदेशी लोकेशनों की ओर पलायन कर गया।

आतंकवाद से प्रभावित फ़िल्में
अब कश्मीर पर फ़िल्में आतंकवाद प्रभावित एक्शन दिखा रही थी।  रोमांस कहीं पृष्ठभूमि मे चला गया था।  निर्देशक मणिरत्नम ने एक प्रेम कहानी के सहारे फिल्म रोजा से कश्मीर के आतंकवाद का चित्रण बखूबी किया। उनकी अगली फिल्म दिल से में भी आतंकवाद था। कुणाल कोहली की फिल्म फना में एक आतंकवादी और कश्मीर की अंधी लड़की के बीच रोमांस का चित्रण हुआ था।   ख़ास बात यह थी कि बॉलीवुड के निर्माताओं ने कश्मीर के आतंकवाद को अपनी अपनी विचारधारा के चश्मे से दिखाया।  विशाल भरद्वाज की फिल्म हैदर कश्मीर के पत्थरबाजों को मासूम और फ़ौज के अत्याचार का शिकार बताते थे। आज जो विधु विनोद चोपड़ा  शिकार लेकर आये है, उन्होंने १९ साल पहले मिशन कश्मीर में आतंकवाद को सेना के अत्याचार से जोड़ कर दिखाया था।

भावुकता रोमांस और मासूमियत
इस लिहाज़ से, शूजित सरकार की पहली निर्देशित फिल्म यहाँ में कश्मीर की खूबसूरती और रोमांस का भावुकतापूर्ण चित्रण हुआ था।  निर्देशक पियूष झा की फिल्म सिकंदर में आतंकवाद और फुटबॉल के बीच सम्बन्ध का खूबसूरत चित्रण करती थी। फिल्म तहान में आतंकवाद में जलते कश्मीर में एक बच्चे की मासूमियत का चित्रण हुआ था।  लक्ष्य और एलओसी कारगिल कश्मीर में भारत-पाकिस्तान युद्ध का चित्रण हुआ था।

अनुच्छेद ३७० हटने के बाद
अनुच्छेद ३७० संशोधित करने के बाद, कश्मीर में शूट हुई पहली फिल्म कश्मीर द फाइनल रेज़लुशन, अनुच्छेद ३७० हटने के बाद कश्मीर में शांति की आशा करती फिल्म है। इस फिल्म के लेखक-निर्देशक और एक्टर युवराज कुमार को उम्मीद है कि उनकी इस फिल्म को घाटी के लोग भी देखेंगे और पसंद करेंगे। क्या सचमुच! पहला जवाब शिकारा दे देगी ।

नवोदय टाइम्स ०५ फरवरी २०२०





The Intern के रीमेक में Deepika Padukone और Rishi Kapoor


वार्नर ब्रदर्स ने खुद के द्वारा वितरित हॉलीवुड फिल्म द इंटर्न के हिंदी रीमेक को अजुरे एंटरटेनमेंट के साथ रीमेक करने का फैसला लिया है। इस फिल्म के हिंदी रीमेक के लिए ऋषि कपूर और दीपिका पादुकोण को साइन कर लिया गया है। यह दोनों हिंदी संस्करण में द इंटर्न के रॉबर्ट डीनीरो और ऐनी हैथवे वाली भूमिकाये करेंगे।

वर्कप्लेस रोमांस फिल्म द इंटर्न
नैंसी मेयर्स निर्देशित और रॉबर्ट डिनीरो और ऐनी हैथवे अभिनीत कॉमेडी फिल्म द इंटर्न (२०१५) की कहानी एक इंटर्न बेन व्हिटकर और उसकी साथी जूल्स ऑस्टिन की है। बेन सीनियर सिटीजन है और बोरियत मिटाने के लिए फैशन वेबसाइट चलने वाली कंपनी में इंटर्नशिप करता है। वहीँ जुल्स भी काम करती हैं। दोनों साथ काम करते हुए एक दूसरे से प्रभावित होते हैं। इस फिल्म में ७२ साल के रॉबर्ट डिनीरो ने ७० साल के बेन व्हिटकर की भूमिका की थी तथा उस समय ३३ साल की ऐनी हैथवे ने उनकी उम्र से आधी साथी जूल्स की भूमिका की थी।

उम्र का वही फासला  
हिंदी रीमेक में इन भूमिकाओं को करने वाले एक्टर ऋषि कपूर और दीपिका पादुकोण की उम्र भी इतना ही फासला है। ऋषि कपूर ६७ साल के है और दीपिका पादुकोण ३४ साल की । ऋषि कपूर के बेटे रणबीर कपूर, दीपिका पादुकोण के हमउम्र है । दीपिका पादुकोण ने रणबीर कपूर के साथ तीन फ़िल्में बचना ऐ हसीनो, ये जवानी है दीवानी और तमाशा की थी । यह हिट रोमांटिक जोड़ियों में शुमार हैं।

बेटे और बाप के साथ
इस लिहाज़ से, दीपिका पादुकोण ऎसी अभिनेत्रियों में शामिल हो जाती हैं, जिन्होंने बेटा और बाप दोनों के साथ फ़िल्में की हैं । यह रीमेक फिल्म दीपिका पादुकोण और ऋषि कपूर की पहली फिल्म नहीं । इससे पहले यह दोनों इम्तियाज़ अली की फिल्म लव आजकल कर चुके हैं। परन्तु इस रीमेक फिल्म में पहली बार दीपिका पादुकोण और ऋषि कपूर वर्कप्लेस पर रोमांस करते नज़र आयेंगे । 

Robert Pattinson ने शुरू की द बैटमैन की शूटिंग


डिटेक्टिव कॉमिक्स की सुपरहीरो फिल्म द बैटमैन की शूटिंग, २७ जनवरी को १७वे सीन के शूट के साथ शुरू हो गई। इस फिल्म को मैट रीव्स निर्देशित कर रहे हैं। फिल्म में ब्रूस वेन या बैटमैन बेन एफ्लेक नहीं, बल्कि रॉबर्ट पैटिंसन होंगे। रॉबर्ट पैटिंसन, अपनी ट्वाईलाईट सीरीज की फिल्मों के नायक एडवर्ड कलेन की भूमिका से पूरी दुनिया में लोकप्रिय है ।

बदली हुई द बैटमैन
माइकल कीटन, वाल किल्मर, जॉर्ज क्लूनी, क्रिस्चियन बेल और बेन एफ्लेक के बाद रॉबर्ट पैटिंसन  बैटमैन की भूमिका कर रहे हैं । फिल्म द बैटमैन, नए ब्रूस वेन के लिहाज़ से ही बदली हुई नहीं है । बल्कि, इसके निर्देशक भी पिछली तीन बैटमैन फिल्मों के क्रिस्टोफर नोलान के बजाय मैट रीव्स हैं । फिल्म की दूसरी भूमिकाओं में भी चेहरे बदले हुए हैं ।

अब डिटेक्टिव ब्रूस वेन
कहानी के लिहाज़ से भी बैटमैन में काफी नयापन नज़र आएगा । क्योंकि, द बैटमैन का बेन एफ्लेक और क्रिस्चियन बेल की बैटमैन फिल्मों से कोई सरोकार नहीं है । हालाँकि, फिल्म का सोलो हीरो बैटमैन होगा, परन्तु इस करैक्टर का डीसी फिल्म यूनिवर्स से पारम्परिक सम्बन्ध नहीं होगा । ऐसा नहीं कहा जा सकता है कि यह कोई मौलिक फिल्म होगी । क्योंकि, इस फिल्म में बैटमैन की मानवेत्तर शक्तियों के बजाय उसकी डिटेक्टिव समझ का ज़्यादा इस्तेमाल किया जाएगा । कहानी का यही नयापन होगा ।

कास्ट में  भी बदलाव
इसे देखते हुए ही फिल्म की कास्ट मे बड़ा बदलाव किया गया है । केप क्रूसेडर बैटमैन की भूमिका में रॉबर्ट पैटिंसन के अलावा जोए क्रावित्ज़ (कैटवुमन), पॉल डानो (रिडलर), एंडी सर्किस (अल्फ्रेड पैनीवर्थ), कॉलिन फरेल (पेंगुइन) और जेफरी राइट (जिम गॉर्डन) प्रमुख भूमिकाओं में होंगे। इस फिल्म को मैट रीव्स के साथ मैसों टॉमलिन लिख रहे हैं।

असफलता के बाद
रॉबर्ट पैटिंसन से पहले, बेन एफ्लेक ने बैटमैन की भूमिका बैटमैन वर्सेज सुपरमैन, सुसाइड स्क्वाड और जस्टिस लीग में की थी। जस्टिस लीग एक काफी महँगी फिल्म थी। इस फिल्म की बुरी असफलता के बाद, बेन एफ्लेक के लिए बैटमैन के रास्ते बंद हो गए। दुनिया के दर्शक रॉबर्ट पैटिंसन को बैटमैन की भूमिका में पहली बार २५ जून २०२१ को देख सकेंगे।  

Tuesday, 4 February 2020

हैक्ड की Hina Khan डर की जूही चावला और अंजाम की माधुरी दीक्षित !


फिल्म डर में  शाहरुख खान ने जूही चावला के एक जिद्दी प्रेमी की भूमिका निभाई थी, जिसने अपने व्यवहार से उन्हें काफी भयभीत कर दिया था और अब उसके दो दशक बाद हिना खान ने उस फिल्म को विक्रम भट्ट द्वारा निर्देशित अपनी पहली फिल्म हैक्ड की शुरुआती बिंदु के रूप में इस्तेमाल किया है। डर एक ऐसी फिल्म है, जो अपने समय से आगे बढ़कर अंत में काव्यात्मक न्याय प्रदान करता है, जो उसे एक कल्ट स्टेटस प्रदान करता है। ऐसे में हिना ने खान के जुनूनी प्रेम को झेल रही, जूही चावला की मानसिक स्थिति को समझने के लिए दुबारा फिल्म देखी। उसी मूल भावना का उपयोग करते हुए, उन्होंने इसे समकालीन समय में सेट की गई कहानी के अनुकूल बनाया, जहां आभासी दुनिया वास्तविकता पर हावी है। विक्रम ने स्क्रिप्ट को बड़ी सटीकता के साथ लिखा है और कुछ दृश्यों ने हिना को डर में जूही के अभिनय की याद दिला दी। इतना ही नहीं, बल्कि हिना ने डर के साए में रहने वाले लोग कैसा महसूस कर सकते हैं, यह जानने के लिए माधुरी दीक्षित की अंजाम भी देखी। इन फिल्मों की लीड एक्ट्रेस ने अज्ञात दुश्मन को बिना देखे ही पूरी तरह से डर को महसूस कराया। यद्यपि हिना फिल्म में उनके अभियन औऱ सीन को नहीं बल्कि हमेशा डर में रहने वाले उनके किरदार के सार को हासिल करना चाहतीं थीं। अभिनेत्री ने कहा, “जाहिर तौर पर मैंने पहले ही उन्हें देखा है, लेकिन मैं दुबारा फिल्मों की तलाश कर रही थी। इससे मुझे पता चला कि, अगर कोई किसी को डराता है तो वह किसी तरह की मनोवैज्ञानिक और भावनात्मक दौर से गुजरता है। जूही के किरदार से, मैं उस माहौल औऱ वस्तुस्थिति को समझ पाई कि कैसे एक निडर महिला भयभीत हो जाती है। मुझे उसी तरह की एक स्थिति पैदा करने की जरूरत थी और इन फिल्मों ने मेरी भावनाओं को हिला कर रख दिया। मुझे यह एक संदर्भ औऱ संकेत बिंदु के रूप में मिला, जिससे मुझे खुशी है। जूही चावला और माधुरी दीक्षित के बेहतरीन परफॉर्मेंस ने मुझे अपने परफॉर्मेंस को सुधारने में मेरी मदद की। उन फिल्मों और हमारे बीच कोई प्रत्यक्ष समानता नहीं हैकेवल उनके परफॉर्मेंस ने मुझे आकर्षित किया।”   

ZEE5 ओरीनल फिल्म Shukranu का ट्रेलर

फिल्मफेयर अवार्ड्स की तैयारी में Rakul Preet Singh






Monday, 3 February 2020

Haunted Hills का ट्रेलर



Details of film “Haunted Hills”

Cast & Crew:
Banner: RSBS Films
Release Date / Month: 14th February
Genre: horror/romantic
Duration: 102 minutes
Censor Rating: A
Produced by: Ravi Kant Dixit, Shashi Kant Dixit, Shailendra dixit, Banwari lal dixit
Director: Sanjeev Kumar Rajput
Written By: Sanjeev Kumar Rajput
Music By: Gaurav, Sandeep, Asif Chandwani
Lyrics By: Sandeep Jaiswal, Vipin sharma, rahul Meher,
Shooting Scheduled: completed
Executive Producer – Mateen Merchant
Cinematography - Santosh pal
Editor – Azeem pasha
Action : Shahbuddin Shaikh
Choreographer: Raju ray
Background Score – Asif Chandwani,
Costume: Sapna Mangwani
Shooting Locations: cloud end ( Massrri ), Nainital
Media Relation: Ashwani Shukla, Altair Media

Artist Summery
Krishna Chaturvedi as Rahul
Diana Khan as Siya
Zuber k Khan as Rohit
Surendra Pal Singh as Baba Bhism Dev
Gavie chahal as forest officer Rahane
Manshi Gupta as Simran
Sunny Thakur as bhaiya ji
Monica as Divya

Synopsis/ Plot :- The film 'Haunted Hills' revolves around a honeymoon couple.The wife dies accidentally, and her soul remains in a painting that she leaves
incomplete.

रोमांटिक हॉरर फ़िल्म 'हॉन्टेड हिल्स' का ट्रेलर लॉन्च



आरएसबीएस  फ़िल्म्स के बैनर तले बनी रोमांटिक हॉरर फ़िल्म 'हॉन्टेड हॉरर' का ट्रेलर लॉन्च मुम्बई के सहारा स्टार होटल में बड़े ही भव्य व शानदार अंदाज़ में किया गया. इस मौके पर फ़िल्म की कास्ट में से ज़ुबेर के. ख़ान, मानसी गुप्ता, मोनिका और इनके अलावा निर्माता नितिन दीक्षित, निर्देशक संजीव कुमार राजपूत, निर्देशक संजीव कुमार राजपूत आदि भी मौजूद थे.

ट्रेलर लॉन्च के इस ख़ास मौके पर कृष्णा चतुर्वेदी, डायना ख़ान, ज़ुबेर के. ख़ान, सुरेंद्र पाल सिंह, गावी चहल, मनीष गुप्ता, सनी ठाकुर और मोनिका ने पुरज़ोर अंदाज़ में अपनी उपस्थित दर्ज़ कराई.

इस फ़िल्म का निर्माण रविकांत दीक्षित, शशिकांत दीक्षित और भंवरीलाल दीक्षित ने साझा तौर पर किया है जबकि इस फ़िल्म के लेखन और निर्देशन की कमान संजीव कुमार राजपूत ने संभाली है. इस फ़िल्म में मुख्य भूमिकाओं में कृष्णा चतुर्वेदी, डायना ख़ान, सुरेंद्र पाल सिंह, गावी चहल, मानसी गुप्ता, सनी ठाकुर और मोनिका नज़र आएंगे.

फ़िल्म 'हॉन्टेड हिल्स' की कहानी एक हनीमून कपल के इर्द-गिर्द घूमती है. गौरतलब है कि एक हादसे में पत्नी की मौत हो जाती है और उसकी आत्मा उसी पेंटिंग में जा बसती है, जिसे अधूरा छोड़कर वह चल बसी थी. इस फ़िल्म का सुरीला संगीत गौरव, संदीप और आसिफ़ चांदवानी ने दिया है, तो वहीं इसके गीत संदीप जायसवाल, विपिन शर्मा व राहुल मेहर ने लिखे हैं, जबकि इसका पार्श्व संगीत आसिफ़ चांदवानी ने दिया है. इस फ़िल्म के कार्यकारी निर्माता हैं मतीन मर्चेंट और इस फ़िल्म का ख़ूबसूरत छायांकन संतोष पाल ने किया है, इस फ़िल्म का संपादन अज़ीम पाशा ने किया है, राजू रे इस फ़िल्म के कोरियोग्राफर हैं, तो वहीं इस फ़िल्म के एक्शन मास्टर हैं शहाबुद्दीन शेख.

इस फ़िल्म की अधिकांश शूटिंग बादलों के करीब होने का आभास देनेवाली जगह मसूरी, नैनीताल में की गई है।
  

अदा की Adah Sharma