Sunday, 5 April 2020

कुछ बॉलीवुड की ५ अप्रैल २०२०


टीवी चैनलों पर है महेश बाबू की डब फिल्मों की मांग
तेलुगु सुपरस्टार महेश बाबू ने अभी तक कोई भी हिंदी फिल्म साइन नहीं की है। न ही वह किसी हिंदी फिल्म में काम करने के इच्छुक हैं। हालाँकि, उनकी पत्नी बॉलीवुड फिल्म अभिनेत्री और पूर्व मिस इंडिया १९८३ नम्रता शिरोढ़कर हैं। वैसे आपको बताते चलें कि महेश बाबू की कई हिट तेलुगु फिल्मों को रीमेक किया जा चुका है। टीवी चैनलों पर महेश बाबू की तेलुगु फिल्मों के डब संस्करण खूब देखे जाते हैं। यही कारण है कि जब देश के लोग २१ दिनों के लॉक डाउन पर घरों के अन्दर हैं, महेश बाबू की फ़िल्में उनके मनोरंजन का बढ़िया जरिया बन गई है। उनकी तमाम तेलुगु फिल्मों के डब हिंदी संस्करणों में महेश बाबू की अदाकारी और उनके धुंआधार एक्शन दर्शकों का जम कर मनोरंजन कर रहे हैं। इसीलिए तमाम हिंदी/तेलुगु चैनल महेश बाबू की फिल्मों को अपनी टीआरपी बढाने के लिए उपयोग कर रहे हैं। उनकी जिन फिल्मों की ज़बरदस्त मांग है, इनमे, महेश बाबू की ११ जनवरी २०२० को रिलीज़ तेलुगु एक्शन कॉमेडी फिल्म सरिलेरू नीकेव्वारू की सबसे ज्यादा मांग है। इस फिल्म में महेश बाबू ने सेना के मेजर की भूमिका की है। यह महेश बाबू की लगातार तीसरी ऐसी फिल्म है, जिसने बॉक्स ऑफिस पर १०० करोड़ का आंकड़ा पार किया।


अब जैक्वेलिन फर्नांडेज़ बनी गेंदा फूल
होली में, दर्शकों को रंगों के साथ साथ मस्ती में डुबोने के लिए जैक्वेलिन फर्नांडेज़ म्यूजिक विडियो मेरे अंगने में लेकर आई थी । इस विडियो में वह रंग बिरंगी पोशाकों में अबीर गुलाल से सजी और रंगों में भीगी मस्ती बिखेर रही थी । रंगों की इस मस्ती में जैक्वेलिन फर्नांडेज़ का साथ असीम रियाज़ दे रहे थे । अब जैक्वेलिन फर्नांडेज़ एक बार फिर दर्शकों को गेंदे की खुशबू में डुबोने आ गई है । गेंदा फूल जैक्वेलिन फर्नांडेज़ का यह रूप, रैपर बादशाह के म्यूजिक एल्बम गेंदा फूल में देखने को मिलेगा । इस एल्बम में जैक्वेलिन फर्नांडेज़ का साथ बादशाह दे रहे हैं । २९ मार्च को रिलीज़ इस एकल म्यूजिक विडियो में बादशाह के साथ जैक्वेलिन फर्नांडेज़ लाल पाड़ वाली बंगाली साडी पहने थिरक रही हैं । इस गीत के बोलों में बांगला शब्दों का भी इस्तेमाल हुआ है । इस विडियो में जैक्वेलिन फर्नांडेज़ भारतीय परिधान में बेहद खूबसूरत लग रही हैं । बंगाली लोक संगीत पर आधारित बादशाह द्वारा संगीतबद्ध और पायल देव के साथ गाये इस गीत को बादशाह ने ही लिखा है । बादशाह की, बतौर अभिनेता पिछली फिल्म खानदानी शफाखाना असफल हुई थी । इसी प्रकार से, जैक्वेलिन फर्नांडेज़ की सलमान खान के साथ पिछली रिलीज़ फिल्म रेस ३ को भी बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास सफलता नहीं मिली थी । रेस ३ के बाद, जैक्वेलिन फर्नांडेज़ को प्रभाष की फिल्म साहों के एक आइटम में देखा गया। उनकी सुशांत सिंह राजपूत के साथ फिल्म ड्राइव सिनेमाघरों में रिलीज़ ही नहीं हो सकी थी । जैक्वेलिन फर्नांडेज़ की आगामी फिल्म जॉन अब्राहम के साथ अटैक है । उनकी एक अन्य फिल्म मिसेज सीरियल किलर में भी काम कर रही हैं ।


बेटा और पिता के साथ फिल्म करने वाली दिशा  
दिशा पाटनी, ऐसी कुछ अभिनेत्रियों में शामिल हो चुकी है, जो पिता और बेटा दोनों के साथ फ़िल्में कर चुकी हैं । खासियत यह है कि वह ऎसी अभिनेत्री हैं, जिसने बेटा और पिता के साथ दो दो फ़िल्में भी की हैं । दिशा पाटनी ने, २०१८ में रिलीज़ टाइगर श्रॉफ की एक्शन फिल्म बागी २ में टाइगर की नायिका की भूमिका की थी । अगले ही साल, वह फिल्म भारत में सलमान खान का रोमांस बन कर आई । इस फिल्म में, टाइगर श्रॉफ के पिता जैकी श्रॉफ, सलमान खान के पिता की भूमिका में थे । दिशा पाटनी, टाइगर श्रॉफ की फिल्म बागी ३ में नायिका तो नहीं कैमिया में एक आइटम सांग कर रही थी । यह, दिशा पाटनी की दूसरी फिल्म थी, जिसमे टाइगर श्रॉफ नायक थे । मगर, बागी ३ की नायिका श्रद्धा कपूर थी, जो टाइगर की फिल्म बागी की नायिका थी । अब दिशा पाटनी, जैकी श्रॉफ की एक अन्य फिल्म राधे योर मोस्ट वांटेड भाई में भी नज़र आयेंगी । इस फिल्म में वह दूसरी बार, सलमान खान की नायिका बन कर आ रही है । इस फिल्म में दिशा को जैकी श्रॉफ के साथ स्क्रीन शेयर करने का मौक़ा मिला है । ज़ाहिर है कि दिशा को बाप और बेटा के साथ फ़िल्में करने का मौका मिला है तो उनके कुछ अनुभव भी हुए होंगे । पूछे जाने पर दिशा पाटनी ने बताया कि दोनों में बहुत फर्क है । एज का बड़ा फर्क तो है ही । वह मेरे पिता की उम्र के हैं । वह बहुत शांत है । हर चीज को आसानी से लेने की कोशिश करते हैं । उनका मुकाबला कोई नहीं कर सकता । क्या समझे ! टाइगर श्रॉफ तक नहीं ।


राष्ट्र की चिंता में बॉलीवुड से आगे दक्षिण के सितारे
कोरोना वायरस से लड़ रहे राष्ट्र की चिंता में, दक्षिण की हस्तियाँ बॉलीवुड की हस्तियों से कहीं बहुत आगे लीड लेती नज़र आ रही हैं । इन हस्तियों ने प्रधान मंत्री के केयर कोष में दिल खोल कर दान दिया है। तमिल और तेलुगु सितारों ने न केवल अपने प्रशंसकों से इस संकट की घडी में सरकारों की मदद करने की अपील की है, बल्कि खुद भी दान देने में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया है । दक्षिण के एक्टरों में सबसे आगे खड़े नज़र आते हैं बाहुबली एक्टर प्रभास । उन्होंने आंध्र प्रदेश और तेलंगाना की सरकारों को ५० -५० लाख का दान करते हुए, प्रधान मंत्री कोविद कोष में ३ करोड़ रुपये का दान किया है । एक्टर से राजनेता बने पवन कल्याण ने प्रधान मंत्री राहत कोष में १ करोड़ देने के अलावा राज्य सरकारों को भी ५०-५० लाख का दान क्या है । एक्टर रामचरण ने ७० लाख का डोनेशन दिया है । उनके पिता चिरंजीवी ने १ करोड़ रुपये की राशि फिल्म इंडस्ट्री और बाहर के अभावग्रस्त लोगों के लिए सुरक्षित की है । तमिल सुपरस्टार रजनीकांत ने भी इसी हेतु ५० लाख का दान दिया है । महेश बाबु ने दोनों सरकारों को १ करोड़ रुपये का दान किया है । एक्टर अल्लू अर्जुन ने १.२५ करोड़ रुपये केरल, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना की सरकारों को दिया है । रजनीकांत ने भी ५० लाख की डोनेशन दी है । इस लिहाज़ से बॉलीवुड के एक्टर काफी पीछे नज़र आते है । हालाँकि, अक्षय कुमार ने प्रधान मंत्री के केयर में २५ करोड़ का कीर्तिमान स्थापित करने वाला दान दिया है । उनके पीछे, टी-सीरीज और भूषण कुमार खड़े नज़र आते हैं । भूषण कुमार ने, अपने और अपनी कंपनी की तरफ से प्रधान मंत्री केयर्स कोष में ११ करोड़ और महाराष्ट्र चीफ मिनिस्टर फण्ड में १ करोड़ का दान दिया है ।   रणदीप हूडा ने भी १ करोड़ के दान का ऐलान किया है । वरुण धवन ने पीएम के फण्ड में ३० करोड़ और सीएम के फण्ड में २५ करोड़ का दान किया है । कपिल शर्मा ने ५० लाख, मनीष पॉल ने २० लाख, हृथिक रोशन ने ५० लाख का फण्ड बनाया है । बाकी का बॉलीवुड गाल बजाने का काम कर रहा है।


सोनी पिक्चरस और उमेश शुक्ल की आँख मिचोली

सोनी पिक्चरस और उमेश शुक्ल का पहला सहकार फिल्म १०२ नॉट आउट के रूप में सामने आया था। अमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर की जोड़ी वाली यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल साबित हुई थी। इस फिल्म की सफलता के बाद, यह सहकार आगे बढ़ता नज़र आ रहा है। फिल्म आँख मिचोली इस सहकार का अगला कदम होगी। उमेश शुक्ल की आम फिल्मों की तरह आँख मिचोली भी मनोरंजक पारिवारिक ड्रामा फिल्म है। यह फिल्म एक बेमेल परिवार के सदस्यों के बीच की  हास्यास्पद घटनाओं की कहानी है। अक्षय कुमार, परेश रावल, अमिताभ बच्चन, ऋषि कपूर, आदि नामचीन सितारों के साथ फ़िल्में बनाने वाले उमेश शुक्ल की इस पारिवारिक ड्रामा फिल्म आँख मिचोली में रिश्तों की आँख मिचोली अभिमन्यु, मृणाल ठाकुर, शर्मन जोशी, दिव्या दत्ता, अभिषेक बनर्जी, दर्शन जरीवाला, ग्रुशा कपूर और विजय राज़ के अलावा उनके पसंदीदा एक्टर परेश रावल भी  खेल रहे होंगे। यह तमाम एक्टर अभिनय के मामले में होड़ करने वाले हैं। उमेश शुक्ल को अपने एक्टर अपनी फिल्म की कहानी के चरित्रों पर फिट बैठने वाले, लेने की आदत है। इस स्टार कास्ट को देख कर फिल्म में मनोरंजन की मात्र का अंदाजा आसानी से लग जाता है। उमेश शुक्ल का इरादा फिल्म को दिवाली के मौके पर रिलीज़ करने का है। लेकिन, कोरोना वायरस की वजह से फिल्मों की रिलीज़ में जैसा हेरफेर किया जा रहा है, उसे देखते हुए फिल्म की रिलीज़ की निश्चित तारीख़ का इंतज़ार करना उपयुक्त होगा।

मराठी मुलगी फातिमा सना शेख
आमिर खान के साथ बड़ी हिट फिल्म दंगल से हिंदी फिल्म डेब्यू करने वाली अभिनेत्री फातिमा सना शेख को अपनी दूसरी ही फिल्म से, आमिर खान और अमिताभ बच्चन के बावजूद, बड़ा झटका लगा था। फिल्म थी ठग्स ऑफ़ हिंदुस्तान। यह फिल्म दिवाली पर रिलीज़ होने के बावजूद अपनी बड़ी लागत को निकाल पाने में असफल रही थी। महत्वपूर्ण बात यह थी कि दंगल में गीता फोगाट की भूमिका से प्रभावित करने वाली फातिमा ने ठग्स ऑफ़ हिंदुस्तान की ज़ाफिरा बेग की भूमिका में निराश किया था। ठग्स ऑफ़ हिंदुस्तान की महा असफलता के बाद, आमिर खान किसी दूसरी फिल्म में अब तक नज़र नहीं आये। उनकी अगली फिल्म लाल सिंह चड्डा २५ दिसम्बर २०२० को प्रदर्शित होने जा रही है। लेकिन, इससे पहले फातिमा सना शेख की दो फ़िल्में लूडो और सूरज पे मंगल भारी रिलीज़ हो जायेंगी। अनुराग बासु की फिल्म लूडो तीन अलग अलग जोड़ों की कहानी है। फातिमा की जोड़ी राजकुमार राव के साथ बनी हैं। इस फिल्म को २४ अप्रैल को रिलीज़ होना था। फातिमा की दूसरी फिल्म सूरज पे मंगल भारी एक पारिवारिक हास्य फिल्म है। इस फिल्म में फातिमा ने एक मराठी लड़की की भूमिका की है। फिल्म में उनकी केमिस्ट्री दिलजीत दोसांझ और मनोज बाजपेयी  के साथ बनी है। इस फिल्म की रिलीज़ की नई तारीख़ अभी तय नहीं हुई है। फातिमा सना शेख की एक अन्य फिल्म भूत पुलिस एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है. जो अगले साल रिलीज़ होगी। 


स्टीवन स्पीलबर्ग की इंडिआना जोंस ५ में हैरिसन फोर्ड

किंगडम ऑफ़ क्रिस्टल स्कल के १२ साल बाद, इंडिआना जोंस को परदे पर पांचवी बार लाने की कोशिश शुरू हो चुकी है। लुकासफिल्म की अध्यक्ष कथेलीन कैनेडी ने इस बात की पुष्टि की है कि अभी पांचवी इंडिआना जोंस फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम हो रहा है। यह फिल्म रिबूट नहीं, मौलिक होगी। इसकी शुरुआत वहीँ से होगी, जहाँ पर किंगडम ऑफ़ क्रिस्टल स्कल ख़त्म हुई थी। फिल्म में अभिनेता हैरिसन फोर्ड भी होंगे। वह पांचवी बार इंडिआना जोंस की भूमिका करते नज़र आयेंगे। हैरिसन फोर्ड इस समय ७७ साल के है। उन्होंने जब पहली इंडिआना जोंस फिल्म रेडर्स ऑफ़ द लास्ट आर्क (१९८१) की थी, उस समय वह ३९ साल के थे। इस फिल्म के बाद, टेम्पल ऑफ़ डूम (१९८४), इंडिआना जोंस एंड द लास्ट क्रूसेड (१९८९) और किंगडम ऑफ़ क्रिस्टल स्कल (२००८) में भी डॉक्टर हनेरी वाल्टन इंडिआनाजोंस जूनियर का चरित्र नज़र आता रहा। हर फिल्म में इंडिआना जोंस की भूमिका हैरिसन फोर्ड ही करते रहे। इंडिआना जोंस सीरीज की फिल्म को भारत में लोकप्रियता टेम्पल ऑफ़ डूम से मिली। इस फिल्म में बॉलीवुड अभिनेता अमरीश ने सांप चबाने वाले गंजे अघोरी साधू की भूमिका की थी। इंडिआना जोंस सीरीज की पहली चार फिल्मों का निर्देशन स्टीवन स्पीलबर्ग ने किया था। लेकिन, इस पांचवी फिल्म का निर्देशन जेम्स मैनगोल्ड करेंगे। इंडिआना जोंस ५ को २०२१ में प्रदर्शित करने की योजना है।

जब लाइव चैट शो में अमृता राव ने किया नामकरण
दर्शकों को अमृता राव की याद है न ! जी हाँ, आर्य बब्बर के साथ अब के बरस फिल्म से २००२ में डेब्यू करने वाली अमृता राव ने इश्क विश्क, मैं हूँ न, मस्ती, दीवार, प्यारे मोहन, विवाह और वेलकम टु सज्जनपुर जैसी हिट फ़िल्में दी हैं। इसके बावजूद उनका करियर परवान नहीं चढ़ सका।  २०१६ में उन्होंने रेडियो जॉकी अनमोल से विवाह कर लिया। इस जोड़े ने कोरोना जैसी संक्रामक बीमारी के कारण २१ दिनों के लिए लॉकडाउन के दौरान अमृता राव और आरजे अनमोल ने पहली बार एक साथ लाइव चैट शो किया । इस दौरान, इन दोनों ने पुरानी फिल्मों के गीत गाए और अपने श्रोताओं को चुटकुले सूना कर, उनका मनोरंजन किया । इस लाइव वीडियो चैट में, एक फैन ने उन्हें अपने घर में नन्ही ख़ुशी आने की खबर साझा की। जयपुर के टाइगर बारोट नामक  प्रशंसक के परिवार में तालाबंदी के दौरान लड़की के जन्म हुआ। चूंकि परिवार में से किसी को भी नामकरण समारोह में आमंत्रित नहीं किया जा सकता, इसलिए टाइगर ने अमृता को '' अक्षर से अपनी नवजात बेटी का नाम देने का अनुरोध किया। अमृता और अनमोल इस घटना से अभिभूत थे. उन्होंने अपने प्रशंसक के प्यार और स्नेह को सम्मान देते हुए नवजात बेटी का नाम 'देविका' सुझाया। इस दौरान अमृता ने बताया, "यह उनका पसंदीदा नाम है।“  

बॉलीवुड हस्तियों के लिए लॉक डाउन के २१ दिन !


लॉक डाउन की आधी अवधि बीतने को है। पूरे देश की जनता, छुटपुट लोगों को छोड़ कर सेल्फ क्वॉरन्टीन के लिए घरों के अन्दर बंद है। इनमे बॉलीवुड की हस्तियाँ भी हैं। इन हस्तियों ने अपने घर में बिताये जा रहे अपने समय को चित्रों के माध्यम से व्यक्त किया है । मगर, दिलचस्प हैं फैशनेबुल चित्रों के साथ इनके कमेंट्स। कैटरीना कैफ ने झाड़ू मारते हुए अपनी तस्वीरों के साथ गिटार सीखने का मन भी बनाया है। वही हृथिक रोशन फिटनेस क्लास ले रहे हैं। दीपिका पादुकोण ने क्वारंटाइन पीरियड बिताने के लिए यात्रा करने का सुझाव दिया है। लॉक डाउन के दौर में उनकी यह यात्रा के अपार्टमेंट एक कमरे से दूसरे कमरे में आने जाने की है। घर पर काम करते हुए वीडियो या चित्र पोस्ट करते हुए यह सेलिब्रिटी भिड़ भी जाते हैं। जब कैटरीना कैफ ने प्लेट साफ़ करते हुए अपना वीडियो और चित्र अपलोड किया तो दीपिका पादुकोण ने उन पर नक़ल करने का आरोप लगा दिया । इस पर कैटरीना ने जवाब दिया, "हा हा हा, मैंने यह अपने घर में काम करने वाली रुपाली से सीखा है।" 

चित्रों के ज़रिये कैसा सन्देश !
स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर २ में टाइगर श्रॉफ की नायिका अनन्या पाण्डेय एक चित्र में अपनी छोटी काली पोशाक में काफी खुश नज़र आ रही है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर इसे पोस्ट करते हुए लिखा, “मैं तैयार हो कर अपने कमरे में क्वॉरन्टीन मूड में सेल्फ आइसोलेशन में हूँ।टाइगर श्रॉफ से रील और रियल लाइफ में रोमांस करने वाली अभिनेत्री दिशा पाटनी ने, टाइगर की बहन कृष्णा के साथ नृत्य करते हुए विडियो डाल कर लिखा, “हम इस प्रकार से क्वॉरन्टीन लाइफ जी रहे हैं।करीना कपूर खान इस दौर को बड़े दिलचस्प तरीके से व्यतीत करती हुई प्रतीत होती है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट में खुद का और अपने नज़दीकी दोस्तों का एक कोलाज फ्रेंड्स देट नैप टुगेदर, स्टे फॉरएवर' थीम के साथ पोस्ट किया। इस कोलाज में करीना कपूर और उनके दोस्तों के सोते और झपकी लेते हुए चित्र हैं। मौनी रॉय तो इस समय खाने पीने में मशगूल नज़र आती हैं। किसी चित्र में वह खाना बना रही हैं तो कहीं अपने बगीचे से टमाटर तोड़ती नज़र आ रही हैं। मौनी रॉय की तरह दीपिका पादुकोण का ध्यान भी खाने पर है।  लेकिन, वह एक्सरसाइज करती भी नज़र आ रही हैं। कार्तिक आर्यन सोशल मीडिया काफी सक्रिय है। वह अपने चित्रों से वर्क फ्रॉम होम का सन्देश देते हैं। वह एक चित्र बाथ टब पर बैठे भी नज़र आ जाते हैं। अमिताभ बच्चन स्वस्थ रहने का सन्देश देते हैं। वह जीम में अपनी सेल्फी पोस्ट करते हुए सन्देश देते हैं, "जीम जाते रहो। प्रतिरोधक क्षमता बनाओ। फाइट फाइट फाइट।" टीवी एक्टर करणवीर बोहरा तो घर का काम करते हुए और जुड़वाँ बच्चो को नहलाते और कपडे बदलाते क्वारंटाइन पीरियड बिता रहे हैं। वही फरहान अख्तर अपने कुत्ते के साथ समय बिताते नज़र आये। शिल्पा शेट्टी ने पति राज कुंद्रा के साथ रस्सी कूदने के चित्र पोस्ट किये हैं।

चेहरे का मेकअप करते सितारे
कोरोना वायरस से डरे हुए आम लोगों को जहाँ फेस मास्क लगाए देखा जा सकता है। वही बॉलीवुड के सितारे फेस मसाज में मशगूल नज़र आते हैं। इन बॉलीवुड हस्तियों ने अपने चेहरे की मसाज या सफाई करते चित्र पोस्ट किये हैं। दीपिका पादुकोण के ज़्यादा चित्र खुद की देखभाल करने को लेकर है। एक चित्र में वह अपने बाथरूम में फेस मसाजर से अपने चेहरे की मसाज करती नज़र आती है। अर्जुन कपूर ने एक वीडियो के ज़रिये अपने फेस मास्क वाले चेहरे के भिन्न कोण से चित्र पोस्ट किये हैं। करीना कपूर ने फैशनेबुल सितारों वाला फेस मास्क चेहरे पर चढ़ा रखा है। यामी गौतम, चित्रों में घर में बनाये स्क्रब का उपयोग कर रही हैं। बाहुबली फिल्म की अवंतिका तमन्ना भाटिया भी घर के बनाये स्क्रब का इस्तेमाल कर रही हैं। 

नाराज़ हैं फराह खान !
वही फराह खान, बॉलीवुड की हस्तियों के इन वीडियोज और तस्वीरों से खासी नाराज़ हैं। वह कहती है कि बॉलीवुड के पास कोई काम, कोई चिंता नहीं होगी। सिवाय अपनी फिगर मेन्टेन करने के। लेकिन, बाहर लोगों को कई दूसरी चिंताए हैं। इसलिए सेलिब्रिटी को इस प्रकार के चित्र पोस्ट नहीं करने चाहिए। वह धमकी देती हैं, "इसलिए कृपया हम पर दया कीजिये। वर्कआउट के वीडियो अपलोड करना बंद कीजिये। अगर आप  बंद नहीं करते तो बुरा न मानियेगा, अगर मैं आपको अनफॉलो कर दूँ।"

फिटनेस का सन्देश
बॉलीवुड के सितारे, लॉक डाउन के समय को खुद की फिटनेस में तो बिता ही रहे हैं, अपने प्रशंसकों और फॉलोवर को भी प्रेरित कर रहे हैं। अर्जुन कपूर ने पानीपत के लिए खुद के शरीर में काफी बदलाव किये थे। उनमे आज भी यह बदलाव कायम है। वह अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में अपना फिटनेस विडियो पोस्ट करते हुए, अपने प्रशंसकों को २१ दिनों तक बाहर न निकालने की सलाह देते हुए, फिट रहने के लिए गहन वर्कआउट्स के ज़रिये गंभीर फिटस्पोभी देते है। वही वरुण धवन रात को वर्कआउट करते हुए किसी भी समय फिट रखने का सन्देश देते हैं। शिल्पा शेट्टी ने, लॉक आउट के समय इंडोर वर्कआउट के लिए सीढियों पर वर्क आउट के कुछ आसान टिप्स दिए हैं। वह कहती हैं, इससे कैलोरी जलाना आसान हो जाता है। अपने एक विडियो में सारा अली खान एक कठिन तबाता वर्कआउट कराती नज़र आती है। जैक्वेलिन फेर्नान्देज़ अपने प्रशंसकों को योग के द्वारा फिट रहने का सन्देश देती है। वह वीडियो में सूर्य नमस्कार और स्ट्रेच करती दिखाई देती है। वह अपनी चमकदार त्वचा का श्रेय योग को देती है। कैटरीना कैफ अपनी ट्रेनर के साथ इंडोर वर्कआउट करती नज़र आती है। विक्की कौशल वेट लिफिंग के ज़रिये फिट रखने की ज़रुरत बताते हैं। रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण घर मे ही जिम में ट्रेड मिल पर वर्कआउट करते नज़र आते हैं।

लॉक डाउन तोड़ने वालों के समर्थन में बॉलीवुड !
प्रधान मंत्री ने, भारत में २१ दिनों के लॉक डाउन का ऐलान करते हुए, सभी लोगों से अपनी जगह पर रुके रहने की प्रार्थना की थी तथा यह भी आश्वासन दिया था कि सभी को उनके रुकने के स्थान पर मदद पहुंचाई जायेगी। इसके बावजूद कुछ लोग लॉक डाउन पीरियड में घर से बाहर निकले।  दिल्ली और मुंबई से हजारों की संख्या में लोग, यह सोचे समझे बिना कि उनके निकलने से देश में महामारी का विस्तार होगा, घरों को निकल पड़े। फलस्वरूप देश के कई हिस्सों में लॉक डाउन में बाहर निकालने वालों की पिटाई और अपने शहरों को वापस जाते मज़दूरों की भीड़ की तस्वीरें देखने को मिली। बॉलीवुड में एक ऎसी लॉबी सक्रिय है, जो वर्तमान सरकार की धुर विरोधी है और आम आदमी पार्टी या दूसरे राजनीतिक दलों की समर्थक है। इन्होने इन चित्रों को अपने सोशल मीडिया अकाउंट में पोस्ट करते हुए अपने आक्रामक विरोधी विचार रखे। हालाँकि, कुछ लोगों के विचार काफी संतुलित और उपयुक्त भी थे। अनुराग कश्यप अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर प्रधान मंत्री और गृह मंत्री पर भद्दी भाषा का इस्तेमाल करते रहे हैं। उन्होंने पुलिस की पिटाई की एक तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, “यह भयानक है।फिल्म निर्देशक संजय गुप्ता ने लिखा, “लाठी चार्ज रोको।निर्देशक अनुराग कश्यप ने एक मोटर साइकिल वाले की पिटाई का विडियो पोस्ट करते हुए लिखा, “क्या इस तरह से पिटाई करना कानूनी है?” हिन्दुओ और हिंदुस्तान की सरकार की सांप्रदायिक लहजे में आलोचना करने वाले अली फज़ल से शादी करने जा रही एक्ट्रेस ऋचा चड्डा ने लिखा,”कोरोना वायरस से बचाने के लिए इस प्रकार से किसी को पीट पीट कर मार डालने का क्या तर्क है ?” इस लिहाज़ से शेखर कपूर ने निराशा प्रकट करते हुए लिखा कि अपने घरों को वापस लौट रहे कामगारों का वापस लौटना निराशाजनक है। उन्होंने वर्ग संघर्ष की आशंका भी व्यक्त की। अलबत्ता, अभिनेता सोनू सूद ने दिल्ली के चीफ मिनिस्टर अरविन्द केजरीवाल को टैग करते हुए भाग रहे मज़दूरों को रोकने और उनकी मदद करने की गुज़ारिश की।



राष्ट्रीय सहारा ०५ अप्रैल २०२०



Friday, 3 April 2020

लॉक डाउन में Shahrukh Khan की फिल्म !

जीरो की असफलता के बाद, शाहरुख़ खान की अगली फिल्म के ऐलान के रास्ते कोई न कोई रुकावट आती चली जा रही है। पिछले दिनों, यह लगभग तय माना जा रहा था कि  यशराज फिल्म्स, अपनी स्थापना की पचासवी वर्षगाँठ के मौके पर, अपनी पचासवे प्रोडक्शन का ऐलान शाहरुख़ खान की फिल्म के तौर पर करेगा। लेकिन, अब यह ऐलान भी टल गया है।

उत्सव नहीं तो ऐलान नहीं
शाहरुख़ खान और यशराज फिल्म्स के सहकार वाली फिल्म का ऐलान एकाधिक कारणों से टला है। इस फिल्म के साथ यशराज फिल्म्स कुछ दूसरी फिल्मों का ऐलान भी करना चाहता था। जैसी कि यशराज फिल्म्स की परंपरा है, यह ऐलान यशराज फिल्म्स की स्वर्ण जयंती के उत्सव के साथ ही किया जाना था। लेकिन, कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण उत्सव होने का तो सवाल ही नहीं है।  इसलिए फिलहाल के लिए उत्सव और फिल्म का ऐलान टाल दिया गया है।

यशराज फिल्म्स में आलिया भट्ट
यशराज फिल्म्स की जिस फिल्म में शाहरुख़ खान, जीरो के बाद वापसी करेंगे, वह एक एक्शन फिल्म होगी। इस फिल्म का निर्देशन वॉर के निर्देशक सिद्धार्थ आनंद करेंगे। फिल्म में शाहरुख़ खान की भूमिका की जानकारी अभी नहीं दी गई है, लेकिन इस फिल्म में शाहरुख़ खान की नायिका की भूमिका में अलिया भट्ट को लिया जाना तय माना जा रहा है। यह अलिया भट्ट का यशराज फिल्म्स के कैंप में प्रवेश भी है।

कागज़ तक सीमित
सिद्धार्थ आनंद की एक्शन फिल्म का काम फिलहाल विडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के ज़रिये किया जा रहा है। सूत्र बताते हैं कि सिद्धार्थ और शाहरुख़ इसके ज़रिये स्क्रिप्ट और भूमिका पर बातचीत करते रहते हैं। इस फिल्म को दुनिया की भिन्न खूबसूरत लोकेशनो पर फिल्माया जाना है। फिल्म को जिन लोकेशन पर फिल्माने के बारे में सिद्धार्थ सोच रहे है, वह लॉक डाउन के कारण बंद है। इसलिए स्वभाविक रूप से फिल्म को अभी कागज़ तक सीमित ही कहा जा सकता है।

शाहरुख़ को नहीं फबता एक्शन
शाहरुख़ खान की पिछली एक्शन कॉमेडी फिल्म दिलवाले थी, जो फ्लॉप हुई थी। आम तौर पर, शाहरुख़ खान पर खालिस एक्शन फ़िल्में फबती नहीं है। इसके बावजूद, सिद्धार्थ आनंद की फिल्म खालिस एक्शन फिल्म होगी। यह शाहरुख़ खान और अलिया भट्ट की दूसरी फिल्म होगी। इन दोनों ने डिअर ज़िन्दगी में पहली बार स्क्रीन शेयर की थी।


मार्वेल के चौथे अध्याय के The Eternals


मार्वल सिनेमेटिक यूनिवर्स की अगली फिल्म द एटरनल्स ६ नवम्बर २०२० को प्रदर्शित हो रही 
है । इस फिल्म के साथ ही मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स के एक नए चरण यानि चौथे अध्याय की शुरूआत हो जायेगी । यह फिल्म मार्वल स्टूडियो की अब तक की सबसे महत्वाकांक्षी फिल्म मानी जा रही है।

खगोलीय प्रजाति के द एटरनल्स 
द एटरनल्स, मार्वल यूनिवर्स की खगोलीय प्रजाति के चरित्र है, जिनसे मार्वल कॉमिक्स के प्रशंसक बहुत ज्यादा परिचित नहीं है । इस प्रकार की अनजानी दुनिया में मार्वल की फिल्मों का प्रवेश तमाम तरह की अटकलों को जन्म दे रही है कि क्या यह फिल्म मार्वल की अतीत की दुनिया में डुबकी लगाएगी या भविष्य के किसी सिनेमाई ब्रह्माण्ड को जन्म देगी ?

एन्डगेम के बाद
द एटरनल्स की कहानी एवेंजरस एन्डगेम के बाद की घटनाओं का चित्रण करेगी । एक दर्दनाक घटना के बाद, पृथ्वी में पिछले ७ हजार सालों से रह रही, सेलेस्टियल प्रजाति द्वारा एटरनल्स को जन्म दिया जाता है । इन पर दुष्ट डेवियंट्स के खतरे से मानवता को बचाने का जिम्मा है । इस कहानी में दर्शकों को इकारिस, सेरसी, किंगो, मक्करी, फैस्टोस, आदि जैसे चमत्कारी चरित्र देखने को मिलेंगे।

डूब जाएगा अटलांटिस
द इटरनलस में अटलांटिस को डूबता हुआ दिखाया जाएगा । इस फिल्म से एक पनडुब्बी चालक मैनर की भूमिका बेहद ख़ास होगी. पहले इस चरित्र के २०२२ में रिलीज़ होने जा रही फिल्म ब्लैक पैंथर सीक्वल से प्रवेश करने की उम्मीद की जा रही थी । क्योंकि, एन्डगेम में ब्लैक विडो से ओकोये बताता है कि महासागर में कंपन अनुभव किया जा रहा है ।

अन्गेलिना जोली और सलमा हायेक
मार्वल सिनेमेटिक यूनिवर्स की फिल्म द इटरनलस में एंजेलिना जोली की थेना और सलमा हायेक की अजाक की भूमिका के अलावा रिचर्ड मैडेन (इकारिस), जेम्मा चान (सेरसी), कुमैल नांजिआनी (किन्गो), लॉरेन रिडलॉफ (मक्करी) और ब्रायन टैरी हेनरी (फैस्टोस) की भूमिका में नज़र आएंगे। फिल्म का निर्देशन चीनी निर्देशक क्लोए झाओ कर रही हैं।

Neena Gupta की डिजिटल पंचायत


अमेज़न प्राइम विडियो पर, आज से पंचायत लगने जा रही है। यह पंचायत, रघुवीर यादव के साथ बधाई हो ! में अधेड़ उम्र की गर्भवती महिला की भूमिका से लोकप्रिय फिल्म और टीवी अभिनेत्री नीना गुप्ता लगा रही हैं। इस पंचायत में, उनके साथ जितेंदर कुमार और बिस्वपति सरकार भी होंगे।

ग्रामीण पृष्ठभूमि पर पंचायत 
वेब सीरीज पंचायत ग्रामीण पृष्ठभूमि पर है। इस कॉमेडी ड्रामा सीरीज की पृष्ठभूमि उत्तर प्रदेश के एक दूरस्थ गाँव की है। एक पढ़ा लिखा नौजवान जीतू, इंजीनियर होने के बावजूद अच्छी नौकरी नहीं पा सका है। इसलिए वह एक गाँव की पंचायत के सेक्रेटरी की नौकरी को भी स्वीकार कर लेता है। उसे यहाँ कैसे अनुभव होते हैं, उसकी हास्यपूर्ण दास्तान है पंचायत।

शुभ मंगल ज़्यादा सावधान के बाद !
पंचायत के दो मुख्य चरित्र जीतू और मंजू देवी की भूमिका जितेंदर कुमार और नीना गुप्ता कर रहे हैं। यह दोनों कलाकार, इसके पहले फिल्म शुभ मंगल ज्यादा सावधान में भी स्क्रीन शेयर कर चुके हैं। चूंकि, वेब सीरीज में पंचायत की सरपंच की भूमिका नीना गुप्ता तथा सेक्रेटरी जितेंदर कुमार बने है, इसलिए इन दोनों के बीच काफी रोचक दृश्य देखने को मिलेंगे।

'८३ में कपिल देव की माँ

फिल्मों और टीवी की लोकप्रिय अभिनेत्री नीना गुप्ता की यह पहली वेब सीरीज होगी। इस सीरीज में उनकी भूमिका काफी दिलचस्प है। बधाई हो के बाद, शुभ मंगल ज्यादा सावधान और पंगा में नज़र आ चुकी नीना गुप्ता को कपिल देव पर बायोपिक फिल्म ८३ में कपिल देव की माँ की भूमिका में देखा जा सकेगा। वह फिल्म ग्वालियर के अलावा काशिव नायर की अनाम फिल्म भी कर रही है। 

टेलीविज़न चैनलों पर डिजिटल प्रोग्राम


कोरोना वायरस ने टेलीविज़न की दुनिया में भी हलचल मचा दी है। टीवी शोज की शूटिंग बंद है। नए एपिसोड शूट नहीं हो पा रहे हैं। पुराने एपिसोड और पुराने शो का रिपीट शुरू हो गया है। ऐसे में स्टार प्लस ने खुद को छः दिनों के फॉर्मेट के बजाय फिर से ५ दिनों के फॉर्मेट में बदल लिया है। सोनी पल, स्टार उत्सव, जी अनमोल और कलर्स रिश्ते जैसे चैनल अब फ्री कर दिए गये हैं। इरोस नाउ ने अपने स्टे सेफ कैंपेन के तहत दर्शकों को दो महीने के लिए फ्री कर दिया है। दूरदर्शन पर रामायण, महाभारत, चाणक्य और शक्तिमान जैसे पुराने लोकप्रिय शो दिखाए जा रहे हैं। यह सब किया जा रहा है, घर में बंद अपने दर्शकों का ज्यादा से ज्यादा मनोरंजन करने के ख्याल से। 
ज़ी टीवी पर ज़ी५ के शो
चूंकिनए एपिसोड शूट नहीं हो पा रहे है, इसलिए चैनल तरह तरह की जुगत भिड़ा रहे हैं।  पुराने कार्यक्रमों और लोक प्रिय टीवी शो का पुनः प्रसारण हो रहा है।  ज़ी टीवी ने अपने डिजिटल प्लेटफार्म ज़ी५ के लोकप्रिय शो प्रसारित करना शुरू कर दिया है।  इसके तहत करले प्यार कर ले (राम कपूर, साक्षी तंवर), बारिश (शरमन जोशी, आशा नेगी) और कहने को हमसफ़र हैं (रोनित रॉय, गुरदीप कोहली, मोना सिंह)  का प्रसारण शुरू हो चुका है।  यह सभी सीरीज दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय हुई थी।

स्टार प्लस पर महाभारत
स्टार प्लस ने भी, अपने लोकप्रिय कार्यक्रमों की शूटिंग न हो पाने के कारण पुराने सीरियलों का सहारा लिया है । यहाँ ख़ास बात यह है कि स्टार के शो में धार्मिक पौराणिक शो को प्राथमिकता दी जा रही है । स्टार प्लस से २०१३ में प्रसारित पौराणिक शो महाभारत का प्रसारण शुरू हो चुका है । सिया के राम भी फिर शुरू हो गया है । राधाकृष्ण की प्रेम कथा एक बार फिर दर्शकों को मोह रही है । यह शो स्टार प्लस के बाद स्टार भारत में भी दिखाए जा रहे हैं ।

शोज के समय में फेर बदल
स्टार प्लस ने अपनी हॉट स्टार से स्ट्रीम डिजिटल सीरीज होस्टेजेस का प्रसारण शुरू कर दिया है।  स्टार प्लस ने अपने नए शो महाराज की जय हो के प्रसारण के समय में कोई बदलाव नहीं किया है । लेकिन, यह है चाहतें, कसौटी ज़िन्दगी की, यह रिश्ता क्या कहलाता है और यह रिश्ते हैं प्यार के बदले समय में प्रसारित होंगे । अलबता, नज़र का पुनर्प्रसारण अपने निर्धारित समय पर ही होगा । 

नवोदय टाइम्स ०३ अप्रैल २०२०





Thursday, 2 April 2020

कोरोना से लड़ने के लिये Shahrukh Khan की मदद




Varun Badola goes back to his first love - writing



Senior actor Varun Badola who is winning the audiences' hearts with his character Amber Sharma on Sony Entertainment Television’s show, Mere Dad Ki Dulhan, is quite multi-faceted. Be it direction, acting, cooking or singing, Varun has always proved his mettle in each one of them.

While a lot of them are making the most of this time by spending time with family, some actors are also honing their skills or indulging in their interests and hobbies. Varun Badola is giving more time in penning down stories and shayari’s. The actor is going all out in exploring his writer side and apparently he is also thinking about writing a book.

Talking about his love for writing, Varun said, "Actors who are always out and about are now confined to their homes, but are making the most of their time. So, I am spending my time in doing what I love the most, which is writing. It's something I thoroughly enjoy and it's also very therapeutic for me. Other than writing for commercial purpose, I simply enjoy the art of writing and I am therefore utilising this time to the fullest. There is also less distraction when you are not working, so I am immersing myself in writing."
  
The recent video of Varun on his Instagram profile is yet another proof of his brilliant singing skills. The fans and followers of Varun on Instagram were awestruck by his soothing voice and showered him with beautiful comments. Well, this shows Varun is truly a multi-talented actor.

Wednesday, 1 April 2020

Fox ने पलटा Karan Johar का तख़्त !


कोरोना वायरस के प्रकोप से कांपते बॉलीवुड को एक जोर का झटका लगा है। तख़्त पलटने की खबर है।फॉक्स स्टार इंडिया ने, निर्माता करण जौहर से अपना १० साल पुराना साथ छोड़ने का ऐलान किया है।  इस कंपनी ने करण जौहर की फिल्म तख़्त के निर्माण से अपना हाथ खींच लिया है। यानि करण जौहर की औरंगज़ेब कथा का तख्ता पलट ! हालाँकि, धर्मा प्रोडक्शंस ने इस कथित सहकार से ही इंकार किया है।

आखिरी फिल्म होगी ब्रह्मास्त्र !
फॉक्स स्टार इंडिया ने करण जौहर की फिल्म माय नेम इज खान (२०१०) का भारत में वितरण अधिकार लेकर जो शुरुआत की थी, वह पांच साल पहले करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस के साथ ५०० करोड़ में ९ फिल्मों के निर्माण में बदल गई। इसके अंतर्गत ब्रदर्स, शानदार, कपूर एंड संस, ऐ दिल है मुश्किल, आदि फिल्मों के निर्माण हुए। इस सहकार की शायद आखिरी फिल्म ब्रह्मास्त्र इस साल रिलीज़ हो सकती है।

फॉक्स को छपाक और पंगा से झटका  
धर्मा प्रोडक्शंस के साथ फॉक्स स्टार इंडिया के संबंधों को जोर का झटका पिछले साल लगा फिल्म कलंक की असफलता के बाद। यह एक सितारा बहुल  महँगी फिल्म थी तथा बॉक्स ऑफिस पर पानी तक नहीं मांग सकी थी। इस साल फॉक्स स्टार इंडिया की चूलें हिला दी मेघना गुलजार की फिल्म छपाक और अश्विनी अय्यर तिवारी की फिल्म पन्गा ने।  दीपिका पादुकोण और कंगना रनौत अभिनीत यह दोनों फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर ध्वस्त हो गई।

तख़्त पर सितारे
तख़्त, करण जौहर की महत्वकांक्षी योजना है। मुग़ल शासक औरंगज़ेब और उसके भाई दारा शिकोह के बीच टकराव के कथानक वाली इस फिल्म में रणवीर सिंह और विक्की कौशल क्रमशः दारा शिकोह और  औरंगज़ेब की भूमिका कर रहे हैं। आलिया भट्ट, औरंग़ज़ेब की पहली पत्नी दिलरस बानू तथा करीना कपूर ने औरंगज़ेब की बहन जहाँ आरा की भूमिका में है। अन्य भूमिकाओं में जाह्नवी कपूर और भूमि पेडनेकर भी हैं। 


वेब सीरीज आर्या से Sushmita Sen की वापसी


भारत के लिए पहला मिस यूनिवर्स का खिताब जीतने वाली सुष्मिता सेन, २० साल बाद, दर्शकों की अदालत में मौजूद हैं। लेकिन, उनकी यह वापसी किसी फिल्म के ज़रिये नहीं होने जा रही। बल्कि सुष्मिता सेन को डिजिटल माध्यम में देखा जा सकेगा।

राम माधवानी की आर्या सुष्मिता सेन
२९ मार्च से डिज्नी हॉट स्टार नेटवर्क पर एक वेब सीरीज आर्या स्ट्रीम हो रही है। राजस्थान की पृष्ठभूमि पर इस सीरीज में सुष्मिता सेन की मुख्य भूमिका है। इस सीरीज का निर्देशन राम माधवानी कर रहे हैं।राम  माधवानी ने सोनम कपूर की फिल्म नीरजा का निर्देशन किया था।  इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की थी तथा दो राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार भी जीते थे।

२०१० में रिलीज़ नो प्रॉब्लम
१९९४ की मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन को फिल्मों में अपेक्षित सफलता नहीं मिल सकी। हालाँकि, उन्होंने अपने १४ साल लम्बे फिल्म करियर में सिर्फ तुम, बीवी नंबर १, आँखें, वास्तु शास्त्र, मैं हूँ न और बेवफा जैसी हिट फ़िल्में दी। उनकी पिछली रिलीज़ फिल्म सितारों से भरी नो प्रॉब्लम थी, जो २०१० में प्रदर्शित हुई थी।

हैप्पी एनिवर्सरी भी
पिछले दस सालों से सुष्मिता सेन को निजी कारणों और सोशल मीडिया के कारण जाना गया। उनकी पिछले कुछ समय से वापसी की सुगबुगाहट थी। खबर है कि वह प्रह्लाद कक्कड़ की फिल्म हैप्पी एनिवर्सरी में भी अभिनय कर रही है।


Salman Khan की राधे के तीन खलनायक


जब बॉलीवुड की तमाम फिल्मों और सीरियलों की शूटिंग रोक दी गई थी, उस समय भी, सलमान खान अपनी ईद वीकेंड पर रिलीज़ होने  वाली फिल्म राधे की शूटिंग में व्यस्त थे।  उनकी फिल्म के कुछ दृश्य अज़रबैजान में फिल्माए जाने थे। लेकिन, कोरोना  वायरस के कारण लम्बी यात्रा संभव न होने के काऱण बाकू में फिल्म की शूटिंग का इरादा छोड़ दिया गया। इस शिड्यूल को कही दूसरी जगह या मुंबई में सेट लगा कर करने का निर्णय लिया गया।  आजकल सलमान खान सेल्फ आइसोलेशन पर हैं। इस फिल्म को लेकर सभी गतिविधियां १४ अप्रैल तक के लिए रोक दी गई हैं।

सलमान-प्रभुदेवा की तीसरी फिल्म
सलमान खान की फिल्म राधे में, उनकी नायिका की भूमिका दिशा पाटनी कर रही हैं।  सलमान खान के साथ दिशा पाटनी की यह दूसरी फिल्म है। इससे पहले उन्होंने भारत में सलमान खान की सर्कस की ट्रॅपेज पार्टनर की भूमिका की थी।  राधे, निर्देशक प्रभुदेवा के साथ सलमान खान की तीसरी फिल्म है। इससे पहले इन दोनों ने वांटेड और दबंग ३ में काम किया था। खबर है कि सलमान खान की  टाइगर फ्रैंचाइज़ी की तीसरी फिल्म का निर्देशन भी प्रभुदेवा कर सकते हैं।

तीन खलनायक
राधे में सलमान खान पुलिस अधिकारी की भूमिका है। वह समाज और देश से अपराध और अपराधी मिटा देने के लिए समर्पित है।  राधे में सलमान खान के पुलिस अधिकारी का काम ज़्यादा कठिन है। इस फिल्म में उन्हें तीन खलनायकों का सामना करना है। परदे पर यह भूमिका रणदीप हूडा, बिग बॉस के गौतम गुलाटी और एक सिक्किमी एक्टर हैंग सेइ कर रहे हैं।  फिल्म के तमाम एक्शन कोरियाई फिल्म के स्टंट स्टंट डायरेक्टर संयोजित कर रहे हैं।

कोरियाई फिल्म की रीमेक

२०१७ में रिलीज़ कोरियाई फिल्म द ऑउटलॉज एक डिटेक्टिव के स्थानीय माफियाओ के खिलाफ मुहीम की कहानी थी। सलमान खान की फिल्म राधे भी इसी कोरियाई फिल्म की रीमेक है। हालाँकि, सलमान खान प्रोडक्शन इसे नकारता है। लेकिन दोनों फिल्मों की कहानियों में समानता, इसकी चुगली करती है। द ऑउटलॉज २ घंटा १ मिनट लम्बी फिल्म थी।  बताते हैं कि सलमान खान भी अपनी फिल्म की लम्बाई २ घंटा १० मिनट तक सीमित कर देना चाहते हैं।  इस फिल्म में एक प्रमोशनल गीत के अलावा सिर्फ तीन गीत ही होंगे।  

नवोदय टाइम्स ०१ अप्रैल २०२०





चीनी दर्शकों को खींच लायेंगे हॉलीवुड के Avengers ?


कोरोना वायरस से उबर चुका चीन अब सामजिक तौर पर सक्रिय होने की कोशिश कर रहा है। नागरिकों की आवाजाही शुरू हो गई है। विदेशी पर्यटकों के लिए टूरिस्ट स्पॉट खोल दिए गए हैं। चीन का सिनेमा उद्योग भी उबरने की कोशिश में है।

लेकिन डरे हुए हैं दर्शक
शुरुआत सिनेमाघरों को खोलने से हुई है। फिलहाल लगभग ६००-७०० सिनेमाघर खोले गए हैं। यह सिनेमाघर स्थानीय हैं। फिलहाल कोई भी बड़ी सिनेमा चेन अपने सिनेमाघरों को खोलने नहीं जा रही। दरअसल, जो सिनेमाघर खुले भी है, उनमें दर्शकों की बड़ी संख्या नज़र नहीं आ रही। दर्शकों में झिझक है कि क्या अभी फ़िल्में देखने जाना सुरक्षित होगा? ऐसे सवालों के जवाब की तलाश में चीन का प्रदर्शन उद्योग !

हिट चीनी फिल्मों का प्रदर्शन
इसके लिए चीन को हिट फिल्मों की दरकार है। यह फ़िल्में देशी और विदेशी निर्माताओं, दोनों की हो सकती है। इस के तहत, पहले इन सिनेमाघरों में चीन में बनी फिल्मों का प्रदर्शन शुरू हुआ है। इनमे पुरानी सुपरहिट फ़िल्में वुल्फ वारियर २, द वांडरिंग अर्थ और वुल्फ टोटेम के नाम शामिल हैं। चीनी निर्माताओं ने अपनी इन फिल्मों को सिनेमाघरों को टिकट बिक्री की शतप्रतिशत धनराशी रखने की अनुमति के साथ दिया हैं। कुछ फिल्म निर्माता टिकट बिक्री का ४३ प्रतिशत देने को तैयार हैं।

हॉलीवुड के अवेंजर्स दिखाएँगे शक्तियां
चीनी प्रदर्शकों को लगता हैं कि स्थानीय फिल्मों के अलावा हॉलीवुड की हिट फ़िल्में भी इसमे उनकी मदद कर सकती है। चीन हॉलीवुड के एवेंजरस की तरफ आशा भरी निगाहों से देख रहा है। उन्हें उम्मीद है कि मार्वेल के एवेंजरस उनका उद्धार कर सकेंगे। मार्वेल की चारों एवेंजरस फ़िल्में, आने वाले दिनों या हफ़्तों में चीन के सिनेमाघरों में अपनी मानवेतर शक्तियां का प्रदर्शन करती दिखाई देंगी।

और अवतार, इन्सेप्शन, इंटरस्टेलर

चीन के दर्शकों को हॉलीवुड की पुरानी ब्लॉकबस्टर फिल्मों पर भी भरोसा है। वह इन फिल्मों को अपने सिनेमाघरों के लिए पाने की कोशिश में है। हो सकता है कि आगामी कुछ हफ़्तों में जेम्स कैमरून की फिल्म अवतार का संसार एक बार फिर परदे पर उतर आये। वार्नर ब्रदर्स की क्रिस्टोफर नोलन निर्देशित दो फिल्मों की भी मांग है। यह फ़िल्में लिओनार्डो डीकेप्रिओ की फिल्म इन्सेप्शन और मैथ्यू मैककाने की इंटरस्टेलर हैं। 

Monday, 30 March 2020

Coronavirus Outbreak: Filmmaker Vivek Agnihotri to conduct online master classes


Filmmaker Vivek Agnihotri is connecting with the audience through online masterclasses. Especially for those working from home after the lockdown due to the Covid-19 pandemic.

According to sources, "it is all for the digital route amid ‘social distancing’. Any short film can be made without stepping out of the house. If there is any incident that takes place around you or any story that is on your mind you can tell it without any hassle." Director Vivek Agnihotri is taking online masterclasses for movie making and also telling people to utilize this time to hone their skills.

Filmmaker Vivek Agnihotri says, "I have decided to conduct these free masterclasses every alternate day till the time we are quarantined. My idea is to help people learn new skills and also to use their time creatively. Else the entire society will get into depression. Everyone has stories but they don't know how to tell these stories. My goal is to ensure that by April 15 at least a couple of housewives and 5-6 young people end up making short films sitting in their homes without spending a penny,"

Earlier, the filmmaker had declared that intention to sell paintings to raise money for daily wage workers. "There are a lot of people in the industry whose livelihood has been affected. I will sell these paintings for them," he had said.