Sunday, 19 April 2020

कुछ बॉलीवुड की १९ अप्रैल २०२०


अब साइन लैंग्वेज में भी मुस्कुराएगा इंडिया
कोरोना वायरस के प्रकोप से जूझ रहे देश को उत्साहित करता अक्षय कुमार और जैकी भगनानी की संयुक्त पहल मुस्कुराएगा इंडिया की पहल की प्रधान मंत्री ने भी  सराहना की । इसे समाज के सभी वर्गों ने भी बहुत सराहा। देश की एकता की भावना और आशा का संचार करने वाले इस गीत को इंडियन सिंगिंग हैंड्स नामक एक समूह ने वधिर लोगों तक पहुंचाने के लिए इस गीत को सांकेतिक भाषा में दोबारा तैयार किया है । अक्षय कुमार और उनके साथ जैकी भगनानी का इस प्रेरणादायक गीत को बनाने के पीछे भयंकर महामारी की आशंका से जूझ रहे लोगों में आशा का संचार करना तो था ही यह विचार भी था कि इससे होने वाली पूरी आय, पीएम-केयर्स और महाराष्ट्र सीएम रिलीफ फंड को दान दी  जायेगी । इस गानें में अक्षय कुमार, जैकी भगनानी, टाइगर श्रॉफ, कृति सेनन, आयुष्मान खुराना, कार्तिक आर्यन, भूमि पेडनेकर, विक्की कौशल, राजकुमार राव, सिद्धार्थ मल्होत्रा, कियारा आडवाणी, अनन्या पांडे, तापसी पन्नू, शिखर धवन, और रकुल प्रीत नज़र आते हैं । इस गानें को विशाल मिश्रा ने संगीत देने के साथ साथ अपनी आवाज़ भी दी है। इस गीत को कौशल किशोर ने लिखा है ।

सोनू सूद ने दिया अपना ऑफिस और खिला रहे हैं खाना
बॉलीवुड फिल्म अभिनेता सोनू सूद ने घातक कोरोनावायरस से लड़ रहे डॉक्टरों, नर्सों और पैरा मेडिकल स्टाफ सहित स्वास्थ्य कर्मियों के ठहरने के लिए मुंबई के अपने जुहू होटल में की है। सोनू सूद के लिए देश भर में चिकित्सा कर्मचारियों के साथ दृढ़ता से खड़ा होना महत्वपूर्ण है क्योंकि यह लोग सबसे आगे खड़े हो कर कोरोनोवायरस से युद्ध लड़ रहे हैं और देश को बचाने के लिए अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं। इसके अलावा सोनू सूद ने अब जरूरतमंदों की मदद के लिए एक विशेष भोजन और राशन अभियान भी शुरू कर दिया है। उन्होंने अपने दिवंगत पिता, शक्ति सागर सूद के नाम पर यह पहल की है, जिसका उद्देश्य मुंबई में दैनिक आधार पर पैतालीस हजार से अधिक लोगों को भोजन कराना है।  भोजन और राशन ड्राइव को शक्ति अन्नदानम कहा जा रहा है । यह उनके दिल के बहुत करीब है । यह पहली बार नहीं है जब सूद ने अपने पिता के नाम पर जनता की मदद की है।  इससे पहले भी उन्होंने अलग-अलग गुरुद्वारों में लोगों को भोजन कराया है।

कोरोना से बचाने की गुहार है 'नइया पार करोना'
कोरोना वायरस जैसी वैश्विक महामारी से जूझ रहे भारत के लोगों के साथ अपनी भावनाएं व्यक्त करने के लिए सब लोग अपनी अपनी प्रकार से कुछ न कुछ कर रहे हैं । इसी कड़ी में   अभिनेता परितोष त्रिपाठी भी एक हैं । उन्होंने एक गीत लिखा जो कि सिर्फ गीत ही नहीं है एक प्रकार की प्रार्थना है । यह ईश्वर से प्रार्थना है कि इस मुसीबत को संसार से दूर कीजिये । इस गीत के म्यूजिक वीडियो का शीर्षक है नइया पार करोना । इसके गायक और संगीतकार बृजेश शांडिल्य है और म्यूजिक वीडियो का कांसेप्ट और निर्देशन कुणाल ह्रदय ने किया है । इस विडियो के गीत को परितोष त्रिपाठी ने लॉक डाउन के दौरान लिखा है ।  कोरोना वायरस की वजह से सब कुछ बंद हो गया लोग अपने घरो में कैद गए है सभी की हालत बहुत ख़राब हो रही होगी।  इसी बात को सोचते हुई परितोष ने इस प्रार्थना गीत को लिखा है ।  इसे लिखने के बाद परितोष ने इस गीत के बोल गायक बृजेश शांडिल्य को फ़ोन करके सुनाये । ब्रिजेश को यह बोल अच्छे लगे और तय पाया गया कि इस गीत को प्रार्थना के रूप में बनाया जाएगा । इस प्रार्थना गीत के म्यूजिक वीडियो का कांसेप्ट और निर्देशन कुणाल ह्रदय ने किया । ख़ास बात यह है कि इस गीत को पूरी सावधानी और सोशल डिस्टन्सिंग ध्यान रखते हुए पूरा किया है । म्यूजिक वीडियो नइया पार करोना  डिजिटल मीडियम पर रिलीज हो गया है ।

उर्वशी शर्मा को हस्तकला का सहारा 
अक्षय खन्ना और बॉबी देओल के साथ निर्देशक जोड़ी अब्बास-मुस्तान की फिल्म नकाब से फिल्म डेब्यू करने वाली मॉडल अभिनेत्री उर्वशी शर्मा को हिंदी फिल्मों में अपेक्षित सफलता नहीं मिली. २०१२ में, उर्वशी ने एक उद्योगपति के बेटे और अभिनेता सचिन जोशी से विवाह कर लिया. विवाह के बाद, उर्वशी ने अभिनय को तो छोड़ दिया. लेकिन हस्तकला के क्षेत्र में रूचि लेनी शुरू कर दी । उर्वशी शर्मा ने मोमबत्ती बनाने और कढ़ाई करने का नया शौक अपनाया। वह इस समय मोमबत्ती और फूल बनाने, कढ़ाई, बुनाई और मोती पिरोने का काम कर रही हैं। उर्वशी शर्मा ने अपने पति सचिन जोशी के साथ, २०१२ में बिग ब्रदर फाउंडेशन को एक गैर-लाभकारी पहल के रूप में स्थापित किया था। इस संस्था द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में बच्चों और महिलाओं के सशक्तिकरण के खास कार्य किये जाते हैं। हाल ही में, इस संगठन ने कोरोना वायरस की महामारी के कठिन समय में देश भर में खाद्यपदार्थ  वितरण कर जरूरतमंदों की मदद कर रही है। उर्वशी का इरादा अपने द्वारा बनाई गई कलाकृतियों को बेच कर ज़रुरतमंदों के लिए धनराशी जुटाने का है ।

पर्यावरणविद प्रज्ञा कपूर को मिला शाहरुख़ खान का साथ
लॉकडाउन के इस कठिन समय में बहुत से लोग बुनियादी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए  परेशानियों का सामना कर रहे हैं। इस मुश्किल के दौर में पर्यावरणविद प्रज्ञा कपूर जरूरतमंदों की मदद के लिए सामने आई हैं। उनका 'एक साथ फाउंडेशन' ज़रूरतमंदो को खाना उपलब्ध करवा रहा है । उनकी इस पहल को मीर फाउंडेशन के माध्यम से बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान से समर्थन मिला है। प्रज्ञा कपूर के फाउंडेशन एक साथ और शाहरुख़ खान के  मीर फाउंडेशन ने मिलकर मुंबई में कम से कम एक महीने के लिए साढ़े पांच हजार से अधिक परिवारों के दैनिक भोजन की आवश्यकता को करने का फैसला किया है । इतना ही नहीं वे घर और अस्पतालों की मदद के लिए हर दिन दो हजार लोगों के लिए ताजा पकाया भोजन भेजने के लिए एक रसोईघर भी स्थापित करेंगी। इसके अलावा  एक साथ, शाहरुख़ खान की रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट, कोलकाता नाइट राइडर्स और मीर फाउंडेशन के सहयोग से कई लोगो की अन्य जरूरतों को भी पूरा करेंगी।

कोरोना योद्धाओं से कार्तिक आर्यन का कोकी पूछेगा
बॉलीवुड के युवा अभिनेता कार्तिक आर्यन से हमेशा ही किसी अप्रत्याशित की उम्मीद की जाती है । पिछले दिनों, उन्होंने कोरोना वायरस के खिलाफ युद्ध में देश के प्रधान मंत्री की मदद के लिए पीएम केयर्स में १ करोड़ की धनराशी देने का ऐलान क्या था । कार्तिक आर्यन अभिनीत फिल्मों में उनके मोनोलोग काफी चर्चित रहे हैं । कार्तिक आर्यन ने अपनी इसी विशेषता का उपयोग सामजिक सन्देश देने में भी किया है । उन्होंने, कोरोना वायरस से लड़ने के लिए सामजिक दूरी यानि सोशल डिस्टेंसिंग का महत्व बताने के लिए २ मिनट और २४ सेकंड लम्बे मोनोलोग #कोरोनास्टॉपकरोन जारी किया । सोशल मीडिया पर कार्तिक का यह सन्देश देखते ही देखते वायरल हो गया । यहां तक कि प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्विटर पर इस सन्देश के बारे में बात की। आज अभिनेता ने जनता के लिए एक और बड़ा कदम उठाया। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया है जो हमें उनके यूट्यूब चैनल पर उनकी नई श्रृंखला की झलक देता है। कोविद १९ के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए, कार्तिक आर्यन अपने आधिकारिक यू ट्यूब चैनल कार्तिक आर्यन- बेबी स्टेप्सपर एक नया शो लेकर आ रहे है। श्रृंखला को कोकी पूछेगा नाम दिया गया है । यह कार्तिक का उपनाम है, जो उनके प्रशंसकों ने सोशल मीडिया पर उन्हें दिया है । इस में आर्यन वास्तविक जीवन के कोरोना योद्धा नायकों, डॉक्टरों, पुलिसकर्मियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और घातक वायरस से लड़ने और जीवित रहने वाले लोगों का साक्षात्कार लेंगे।

लॉकडाउन के बीच पंकज त्रिपाठी का प्रशंसकों से संवाद
बॉलीवुड की तमाम हस्तियाँ अपनी अपनी तरह से वर्तमान लॉकडाउन के भावनात्मक प्रभावों से निपटने और अपने प्रशंसकों का मार्गदर्शन करने की कोशिश कर रही है। जहां कुछ हस्तियां अपने फिटनेस शेड्यूल के बारे में बताते हैं, वहीं अन्य अपने प्रशंसकों से उनकी रचनात्मक सलाह के बारे में बात कर रहे हैं। पंकज त्रिपाठी ने अपने प्रशंसकों के साथ जुड़ने का सबसे अनूठा तरीका अपनाया है। पंकज त्रिपाठी ने अपने फेसबुक पेज पर एक श्रंखला शुरू की है, जिसमे वह अपने स्वयं के अनुभवों से जुडी ऎसी कहानियों को सुनाते है, जिन्होंने उनके जीवन के दृष्टिकोण को बदल दिया। वह अपनी बचपन की यादों को साझा करते हैं । यह ऎसी कहानियाँ है, जिन्होंने उनके दिमाग पर एक अमिट छाप छोड़ी है। ऐसी कहानियों में से एक में, पंकज बताते हैं कि कैसे ट्रेन और उसकी आवाज़ उनके बचपन के दिनों की यादों को ताजा करती है। उस दौरान, ट्रेन की आवाज़ उनके लिए घड़ी का काम करती थी । इस श्रंखला में वह अपने से जुडी हर चीज की याद करते हैं, जिससे वह अपने लक्ष्यों के प्रति और अधिक मेहनत करने के लिए प्रेरित हुए। लॉकडाउन के समय, अपने माता-पिता से मीलों दूर, अपनी पत्नी और बेटी के साथ घर में रह रहे पंकज स्वीकार करते है कि अब माता- पिता के साथ का पहले से कहीं अधिक महत्व समझने लगे है।

वीडियो कॉल पर एक विलेन के सीक्वल की तैयारी
फिल्म मलंग की हालिया सफलता के बाद इस फिल्म के निर्माता और अभिनेता मोहित सूरी और आदित्य रॉय कपूर ने २०१४ की ब्लॉकबस्टर फिल्म, 'एक विलेन' के सीक्वल के लिए हाथ मिलाया है । फिल्म में अपने किरदार की तैयारी के लिए, आदित्य कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। वह अपने डायरेक्टर मोहित सूरी की मदद से फिल्म के सीक्वल के लिए तैयारियां शुरू कर चुकें हैं । उम्मीद की जा रही है कि फिल्म की शूटिंग २०२० की दूसरी छमाही में शुरू होगी । कोरोनो वायरस महामारी के भारत में आने से कुछ हफ्ते पहले आदित्य, मोहित के साथ अपने फार्महाउस पर थे । उन्होंने यहाँ सीक्वल की स्क्रिप्ट और अपने किरदार के बारे में भी चर्चा की । लॉकडाउन के बाद, मोहित और आदित्य अपने-अपने घरों से अलग-अलग काम कर रहे हैं । दोनों एक दूसरे को रोज़ वीडियो कॉल करते हैं और फिल्म के किरदार और प्लॉट की बारीकियों पर चर्चा करते हैं । 'एक विलेन' के सीक्वल में जॉन अब्राहम, आदित्य रॉय कपूर, दिशा पाटनी और तारा सुतारिया प्रमुख भूमिका में हैं।

एक साहिर लुधियानवी, इतनी गुस्ताखियां !


फिलहाल, निर्माता-निर्देशक संजय लीला भंसाली ने, फिल्म गीतकार और शायर साहिर लुधियानवी पर फिल्म बनाने का इरादा छोड़ दिया है। वह एक अन्य महिला चरित्र गंगूबाई पर फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी बनाने में मशगूल है। बताते हैं कि संजय लीला भंसाली, पिछले पांच सालों से इस शायर पर फिल्म बनाने की कोशिश कर रहे थे। इस प्रोजेक्ट को, भंसाली के दिल के काफी करीब भी बताया जा रहा था। बावजूद इसके कि कथित साहिर लुधियानवी बायोपिक के एक्टरों के बारे में अफवाह उड़ती रही, इस प्रोजेक्ट को फिल्म के लेखक और निर्देशक के पंख नहीं लग सके। कुछ ऐसा ही साहिर बायोपिक वाले दूसरे प्रोजेक्ट के साथ भी हुआ। 

प्रोजेक्ट की मनहूसियत
यह प्रोजेक्ट हमेशा से मनहूसियत से घिरा रहा है। शुरू में साहिर लुधियानवी पर फिल्म का निर्माण अर्शी दुआ करने वाली थी। शाहिद कपूर या इरफ़ान खान से साहिर की भूमिका के लिए संपर्क किया गया था। प्रियंका चोपड़ा को अमृता प्रीतम की भूमिका में फाइनल बताया गया था। लेकिन, बाद में प्रियंका ने फिल्म छोड़ दी। साहिर लुधियानवी का परिवार भी इस प्रोजेक्ट के खिलाफ था। फिल्म के एक निर्माता विक्रम मल्होत्रा को यह प्रोजेक्ट फायदेमंद नहीं लगा। बताते हैं कि उस समय निर्माता फिल्म में साहिर और अमृता की भूमिका के लिए फवाद खान और सोनाक्षी सिन्हा को लेना चाहते थे। कहने का मतलब यह कि एक साहिर, गुस्ताखियां कई।

जसमीत रीन की पहली फिल्म
इसे गुस्ताखियां नहीं तो और क्या कहा जाए कि २०१३ में यह ऐलानिया बता  दिया गया कि साहिर पर फिल्म में पंजाबी कवयित्री अमृता प्रीतम की भूमिका करीना कपूर करेंगी।  अलबत्ता, करीना कपूर के साहिर के तौर कोई शाहिद कपूर या इरफ़ान खान नहीं, बल्कि फरहान अख्तर का नाम आया था।इसके बावजूद,  इस प्रोजेक्ट पर आगे काम नहीं शुरू हो सका।  अलबत्ता, इस फिल्म के निर्माता के तौर पर अशी दुआ और निर्देशक के रूप में जसमीत रीन का नाम आया।  यह जसमीत रीन की, बतौर निर्देशक पहली फिल्म होती।

विवाद साथ साथ
जिस समय अशी दुआ, इरफ़ान खान के साहिर के साथ प्रोजेक्ट पर आगे बढ़ रही थी, उन्हें  अमृता प्रीतम के परिवार वालों की तरफ से कानूनी नोटिस  मिला।  क्योंकि, अमृता प्रीतम के परिवार के लोग चाहते थे कि  अमृता प्रीतम को उनकी कविताओं से जाना जाए, न कि उनकी निजी ज़िन्दगी से।  परन्तु फिल्म के निर्माता इस फिल्म को बनाने के लिए आमादा थे।  उन्होंने इरफ़ान खान के साथ प्रोजेक्ट को आगे बढ़ाया।  फिल्म में उनकी अमृता प्रीतम प्रियंका चोपड़ा को बनाया गया।  इससे अमृता प्रीतम के परिवार को खासी निराशा हुई।  अब यह बात दीगर है कि पहले प्रोजेक्ट से प्रियंका चोपड़ा बाहर हुई।  बाद में इरफ़ान खान भी फिल्म से दूर हो गए।

शाहरुख़ बाहर, अभिषेक अंदर
जब साहिर लुधियानवी बायोपिक संजय लीला भंसाली के  पास गई, तब लगा कि अब बात बड़ी तेज़ी से आगे बढ़ेगी। लेकिन, उनके प्रोडक्शन में तो साहिर एक्टर  बदलने का सिलसिला बन गया।  शुरू में ऐसा लगा था कि बायोपिक फिल्म में साहिर की भूमिका इरफ़ान खान या पाकिस्तान के एक्टर फवाद खान करेंगे।  फिर एक दिन यकायक, संजय लीला भंसाली ने अपने प्रिय देवदास एक्टर शाहरुख़ खान को साहिर बनाने का ऐलान कर दिया।  यह वह समय था, जब शाहरुख़ खान जब हैरी मेट सेजल और जीरो में काम कर रहे थे।  उस समय यह भी खबर थी कि शाहरुख़ खान के साहिर की अमृता प्रीतम प्रियंका चोपड़ा होंगी।  हालाँकि, डॉन २ के बाद, शाहरुख़ खान और प्रियंका  चोपड़ा के बीच जो दूरिया बनी थी, उसे देखते हुए ऐसा मुमकिन नहीं लग रहा था।  ऐसा हुआ भी।  जब संजय लीला भंसाली ने साहिर लुधियानवी बायोपिक का टाइटल गुस्ताखियां का ऐलान कर दिया था, उसके बाद ही  शाहरुख़ खान फिल्म से निकल गए।  उनकी जगह अभिषेक बच्चन ने ले ली थी।  हालाँकि, इस खबर की भी पुष्टि नहीं हुई थी।  वैसे अगर यह फिल्म बनती तो अभिषेक बच्चन और प्रियंका चोपड़ा ब्लफमास्टर, दोस्ताना और द्रोण के बाद चौथी बार जोड़ी बनाते।

क्यों छोड़ी प्रियंका ने संजय की गुस्ताखियां ?
प्रियंका चोपड़ा ने संजय  लीला  भंसाली की फिल्म गुस्ताखियां छोडने की गुस्ताखी क्यों की ? इसे लेकर दो कहानियां हैं।  पहली तो यह कि प्रियंका चोपड़ा इस फिल्म को लेकर काफी उत्तेजित थी।  वह फिल्म की अमृता प्रीतम बनना चाहती थी। लेकिन, इसके साथ ही वह फिल्म की निर्माता के तौर पर भी शामिल होना चाहती थी। उन्होंने अपनी यह इच्छा संजय लीला भंसाली को बताई भी थी।  लेकिन, संजय नहीं चाहते थे कि प्रियंका उनके प्रोडक्शन से जुड़े। अपने प्रस्ताव पर संजय का ठंडा रुख देख कर, प्रियंका चोपड़ा की फिल्म के प्रति रूचि ख़त्म हो गई। उन्होंने संजय लीला भंसाली से बता दिया कि वह किसी ऎसी फिल्म में काम करना नहीं चाहेंगी, जिसमे वह लीड नहीं होंगी। दूसरी कहानी यह है कि हालाँकि, प्रियंका चोपड़ा की हिंदी फिल्म जय गंगाजल असफल हो गई थी। लेकिन, अमेरिकी सीरीज क़्वान्टिको ने उन्हें दुनिया भर में मशहूर कर दिया था।  उन्हें हॉलीवुड की कुछ फ़िल्में भी ऑफर हो रही थी। इस समय तक, वह हॉलीवुड की दो फ़िल्में पूरी भी कर चुकी थी। इसलिए उन्हें अब  बॉलीवुड में कोई  दिलचस्पी नहीं रह गई  थी।  वह बॉलीवुड को समय नहीं दे सकती थी।

दीपिका पादुकोण की गुस्ताखी
यह वह समय था, जब भंसाली के कैंप से एक के बाद एक, अफवाहें फ़ैल रही थी।  प्रियंका के फिल्म से निकल जाने के बाद, गुस्ताखियां की अमृता प्रीतम संजय लीला भंसाली फिल्मों की लीला, मस्तानी और पद्मावती दीपिका पादुकोण के बनने की खबर आई।  जिस प्रकार से, संजय लीला भंसाली और दीपिका पादुकोण के बीच केमिस्ट्री बन गई थी, उससे ऐसा लगता था कि दीपिका पादुकोण संजय लीला भंसाली की लगातार चौथी फिल्म गुस्ताखियां में दूसरी बार अभिषेक बच्चन के साथ जोड़ी बनाएगी।  इन दोनों की पहली एक साथ फिल्म,   आशुतोष गोवारिकर निर्देशित खेले हम जी जान से थी।  पद्मावत २०१८ में रिलीज़ हुई और   भंसाली के साथ दीपिका की लगातार तीसरी हिट फिल्म साबित हुई।  इसके बावजूद गुस्ताखियां के ऐलान के बजाय दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की शादी का ऐलान हुआ।

अभिषेक बच्चन का साहिर
संजय लीला भंसाली के प्रोडक्शन में, अभिषेक बच्चन के साहिर बनने का एपिसोड लम्बे समय तक चला।  खबर थी कि अभिषेक बच्चन ने  गुस्ताखियाँ का साहिर बनने के लिए तैयारियां तेज़ कर दी थी। इसके लिए वह अपने पिता अभिनीत और साहिर के लिखे गीतों वाली फिल्मों के गीतों को खूब सुन रहे थे। कभी कभी और त्रिशूल ऎसी ही फ़िल्में थी।  संजय लीला भंसाली के प्रोडक्शन में ख़ास बात यह थी कि इस फिल्म के निर्देशक के तौर पर जसमीत रीन अंतिम थी।  अलबत्ता,  अभिषेक की नायिकाएं बदल रही थी।  एक वक़्त तो दीपिका के बाद ऐश्वर्या राय बच्चन के अमृता प्रीतम बनने की अफवाह भी उड़ने लगी थी।  परन्तु गुलाब जामुन की तरह फिल्म गुस्ताखियां में भी यह जोड़ी बन नहीं सकी। इसके बाद, भंसाली के कैंप में तापसी पन्नू की एंट्री की खबर भी उड़ी।  तापसी पन्नू ने अभिषेक बच्चन के साथ फिल्म मनमर्ज़ियाँ की थी।  परन्तु, यह खबर तापसी के पीआर की कारस्तानी साबित हुई।

विराम से पहले 
गुस्ताखियां पर विराम लगाने से पहले की खबर यह थी कि संजय लीला भंसाली को अपनी गंगूबाई आलिया  भट्ट में अमृता प्रीतम भी दिखती है।  उन्हें लगता था कि आलिया भट्ट अब काफी  परिपक्व हो चुकी है।  संजय ने आलिया भट्ट के साथ गंगूबाई पर काम करने के दौरान उनमे ग्रोथ होते देखी थी। उन्हें ऐसा लगता था कि आलिया भट्ट  में अब किरदार समझने की इतनी  अच्छी समझ विक्सित हो चुकी है कि वह साहिर की अमृता को परदे पर पूरी संजीदगी से उतार सकती है।  सूत्रों का कहना था कि खुद आलिया भट्ट भी साहिर बायोपिक को करना चाहती हैं।  

तीन अभिनेत्रियों ने ठुकराई बायोपिक
संजय लीला भंसाली की गुस्ताखियां बनेगी ? क्या आलिया भट्ट ही फिल्म की अमृता प्रीतम होंगी ?यहाँ यह ध्यान रखना होगा कि आलिया भट्ट संजय लीला भंसाली की पहली पसंद नहीं थीं। संजय  इस भूमिका के लिए प्रियंका चोपड़ा, परिणीति चोपड़ा और दीपिका पादुकोण को अप्रोच कर चुके थे । परिणीति चोपड़ा ने तो प्रियंका के इंकार को देखते हुए फिल्म से किनारा कर लिया था। तीनों ही एक्ट्रेसेज ने यह कह कर ऑफर ठुकरा दिया कि यह रोल दमदार नहीं है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि जब गुस्ताखियां बनेगी, तब क्या भंसाली की गंगूबाई काठियावाड़ी आलिया को इस फिल्म में अपनी भूमिका दमदार नज़र आएगी !

साहिर पर सीरीज !
अगले साल, ८ मार्च २०२१ को साहिर लुधियानवी  की जन्मशती है। इस मौके को मनाने के लिए रैनबॉक्स स्टूडियोज का इरादा साहिर लुधियानवी  पर एक वेब सीरीज बनाने का है। इसके उन्होंने किताब साहिर लुधियानवी द पीपलस पोएट के पटकथा रूपांतरण के अधिकार लेखक अक्षय मनवानी से खरीद लिए है।  अब  देखने वाली बात होगी कि साहिर की जन्मशती पर कोई फिल्म रिलीज़ हो या न हो, रैनबॉक्स की यह सीरीज प्रसारित होगी या नहीं !

Friday, 17 April 2020

Disney India premiering three Cosmos-Maya shows this summer



In a move that will put a smile on the faces of millions of young viewers staying home, Disney India is premiering on TV Guddu, Bapu and Gadget Guru Ganesha, three new shows produced by Cosmos-Maya. With the addition of these IP’s, the Singapore and India based leading Asian animation studio Cosmos-Maya will now have 20 of its own produced series IP’s airing worldwide now. The three shows are also launching digitally on a leading OTT platform, the details of which will be out shortly.

The news comes soon after 2 other Cosmos-Maya IPs, Titoo and Lambuji Tinguji were greenlit by Turner India for their channels Cartoon Network and Pogo. 


Anish Mehta, CEO Cosmos-Maya said, “We are very happy with this development and our heartfelt thank you goes out to Disney India. Both parties have tasted great success with the very popular show Selfie With Bajrangi, and just like Bajrangi, these three shows are also in line with Cosmos-Maya’s USP of ‘Novelty with Relatability’. Our concerted efforts to bring joy and cheer to our young viewers have neared fruition and we are excited. For a studio the size of Cosmos-Maya, it was no small task to keep operations running, but crisis or no crisis, the show must go on. We have kept production operations running remotely from home to ensure that children are kept engaged and entertained at home.”

Guddu chronicles the exploits of the anthropomorphic circus lion Guddu, a spin-off character from the very popular Motu Patlu franchise. The show pushes the envelope of 3D animation quality with never seen before visuals.


Bapu, the first of its kind IP inspired by the teachings of Mahatma Gandhi, tells the story of a wise elder of a contemporary neighborhood in the modern world. Bapu and his three monkeys always endeavor to help kids face their problems, right wrongs and add a positive spin to adversity.

Both Guddu and Bapu have been directed by Suhas Kadav, who is also the Director of the Motu Patlu franchise.

Gadget Guru Ganesha is a slice of life buddy comedy set on a quintessential Indian family and beautifully encapsulates the nuances of Indian culture in an entertaining format. Gadget Guru Ganesha is directed by Dheeraj Berry, also the Director of another highly popular Cosmos-Maya show Selfie With Bajrangi.

Kartik Aaryan Does An Adorable Tik-Tok On Hrithik Roshan’s Iconic Scene



We all are pretty much bored with our mobile games and running out of favourite passtimes in this lockdown period. But looks like, if there’s one knight to rescue us from boredom and keep us entertained with his crazy antics is none other than our hunk, Kartik Aaryan.

The heartthrob of the nation has several ways to keep us smiling all day long across every social media platform. Now recently the Bhool Bhulaiyaa 2 actor has taken to Tik Tok and shared an adorable video. In the video released by the actor, Aaryan is seen in a tiny tot avatar using a filter, and mouthing Hrithik Roshan’s dialogue from Koi Mil Gaya. The actor is holding an extension board and using it as a prop to make the iconic ‘Om Om Om’ sounds to call upon the spaceship and the aliens. His sister makes an appearance in the video, where she mouths the evergreen Rekha’s dialogue and Kartik in an adorable HR’s impersonation leaves us in splits. Now we wonder, if the actor is calling the extraterrestrials for a little help on Earth in these difficult times. We must say that we love Kartik Aaryan’s sense of humour and how he always manages to make us laugh across all platforms. The young actor is truly an entertainer and the best we have in showbiz.

Kartik Aaryan was one of the first celebrities to join the app and his first video had crossed millions of views within 24 hours and driven the app users crazy. While with his funny tik-tok videos and his hot selfies, he keeps us occupied (and our hearts skip a beat), with his new hit series Koki Poochega, the actor enlightens us in the wake of the pandemic. Kartik Aaryan’s new show which has taken the social media by storm has him playing the virtual host and interview the Corona warriors and the brave survivors of the fatal disease. His unique initiative is being loved by all and has become the talk of the town. Moreover Aaryan pledging Rs 1 crore to the PM CARES Relief Funds is one act that has surely made him the true hero in everyone’s eyes, as he goes out of his way for his nation to fight the disease. A heartthrob with surely makes our hearts melt all the time.

तय तारीख़ पर ही आयेगी Suicide Squad 2


कोरोना वायरस की वजह से, हॉलीवुड की तमाम फिल्मों की शूटिंग रुकी हुई हैं। सिनेमाघरों के भी बंद हो जाने से, फिल्मो की रिलीज़ की तारीखों में अफरा तफरी का माहौल है। हॉलीवुड की फिल्मों की रिलीज़ अगले साल तक के लिए टाली जा रही हैं। ऐसे समय में, सुपर हीरो फ़िल्में देखने के शौक़ीन दर्शकों के लिए खुशखबरी है। निर्देशक जेम्स गन की दो फ़िल्में अपनी निर्धारित तारीखों में ही प्रदर्शित होंगी।

डीसी कॉमिक्स की द सुसाइड स्क्वाड
जेम्स गन की इस समय दो फिल्मों पर काम कर रहे है। उनकी डीसी कॉमिक्स पर आधारित सुपर हीरो फिल्म द सुसाइड स्क्वाड ६ अगस्त २०२१ को प्रदर्शित होनी है। जेम्स गन कोरोना वायरस के कहर से पहले ही इस फिल्म की शूटिंग कर रहे थे। हालाँकि, अब इस फिल्म की शूटिंग रुक गई है। लेकिन, २०१६ में रिलीज़ डेविड अयेर की फिल्म सुसाइड स्क्वाड की रिबूट फिल्म का काम निर्धारित शिड्यूल से काफी आगे चल रहा है। इसलिए द सुसाइड स्क्वाड की रिलीज़ की तारीख़ में कोई बदलाव नहीं होगा।



गैलेक्सी सीरीज की तीसरी फिल्म
जेम्स गन, जिस दूसरी फिल्म पर काम कर रहे हैं, वह गार्डियनस ऑफ़ द गैलेक्सी ३ है। जेम्स गन, गार्डियनस ऑफ़ द गैलेक्सी २ की २०१७ में रिलीज़ के बाद से ही तीसरी गैलेक्सी फिल्म पर काम कर रहे थे। लेकिन, उनके द्वारा २०१४ में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के खिलाफ टिपण्णी के सतह पर आ जाने के बाद, डिज्नी स्टूडियो ने जुलाई २०१८ में उन्हें गार्डियनस ऑफ़ द गैलेक्सी ३ से बर्खास्त कर दिया। मार्च २०१९ में, जेम्स गन की प्रोजेक्ट में वापसी हुई। इस फिल्म की शूटिंग जुलाई २०२० में शुरू होगी। अभी इस फिल्म की रिलीज़ की तारीख़ तय नहीं है। लेकिन, फिल्म अपने निर्धारित शिड्यूल में ही पूरी हो जायेगी।

मार्गोट रॉबी और वाइला डेविस
द सुसाइड स्क्वाड को सुसाइड स्क्वाड २ भी कहा जा रहा है। क्योंकि, यह फिल्म २०१६ में प्रदर्शित सुसाइड स्क्वाड की अगली कड़ी भी है। यह फिल्म डीसी एक्सटेंडेड यूनिवर्स की ११वी फिल्म है। इस फिल्म के दो मुख्य महिला चरित्र हर्ले क्विन और अमांडा वेलर की भूमिका मार्गोट रोबी और वाइला डेविस कर रही है।

दे दे प्यार दे के सीक्वल में Rakul Preet Singh


अजय देवगन की पिछले साल की पहली १०० करोडिया फिल्म दे दे प्यार दे का सीक्वल बनाया जाएगा। दरअसल, अजय देवगन के साथ राकुल प्रीत सिंह और तब्बू की मुख्य भूमिका वाली बड़ी उम्र के आदमी के छोटी उम्र की लड़की से रोमांस वाली इस फिल्म का अंत काफी खुला रखा गया था। ताकि फिल्म का सीक्वल बनाए जाने की गुंजाईश हो सके।

सिद्धार्थ के साथ रकुल की तीन फ़िल्में
फिलहाल, अभी इस फिल्म के सीक्वल की कोई खबर नहीं है। परन्तु, राकुल प्रीत के, अजय देवगन के साथ एक फिल्म करने की खबर ज़रूर है। यह फिल्म भी कॉमेडी जॉनर की होगी। इस फिल्म में अजय देवगन और राकुल प्रीत सिंह के साथ सिद्धार्थ मल्होत्रा भी होंगे। अजय देवगन के साथ दूसरी फिल्म करने वाली राकुल प्रीत सिंह की सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ यह तीसरी फिल्म है  इससे पहले, यह दोनों नीरज पाण्डेय की फिल्म ऐयारी और पिछले साल की हिट फिल्म मिलाप झवेरी निर्देशित मरजावां कर चुके हैं।



करण देओल के बजाय सिद्धार्थ
थैंक गॉड के निर्देशक इंद्रकुमार हैं। इंद्रकुमार की पिछली फिल्म अजय देवगन के साथ टोटल धमाल (२०१९) थी। पिछले साल, जब इंद्रकुमार ने फिल्म थैंक गॉड का ऐलान किया था, तब इस फिल्म में सनी देओल के बेटे करण देओल को लिए जाने की खबर थी। लेकिन, पल पल दिल के पास की असफलता के बाद, इंद्रकुमार ने हिट मरजावां के सिद्धार्थ मल्होत्रा को लेना उपयुक्त समझा।

इस साल की फ़िल्में
अजय देवगन, इस साल एक सुपरहिट फिल्म तानाजी द अनसंग वारियर दे चुके है। उनकी दो फ़िल्में भुज : द प्राइड ऑफ़ इंडिया और मैदान इस साल रिलीज़ होनी है। सिद्धार्थ मल्होत्रा की एक फिल्म शेरशाह इस साल रिलीज़ होगी। उनके पास दो अनाम फ़िल्में भी है। राकुल की आगामी रिलीज़ फिल्मों में जॉन अब्राहम के साथ अटैक, निर्देशक काशिव नायर की अनाम फिल्म तथा कमल हासन की इंडियन २ के नाम उल्लेखनीय हैं।

Extraction के माफिया Priyanshu Painyuli


आजकल, निर्देशक सैम हैग्राव और निर्माता रूसो ब्रदर्स की फिल्म एक्सट्रैक्शन में हॉलीवुड अभिनेता क्रिस हेम्सवर्थ से ज़्यादा बॉलीवुड फिल्मों के एक्टर प्रियांशु पैन्यूली की चर्चा है । यह हथियार के सौदागरों औऱ तस्कर अंडरवर्ल्ड की पृष्ठभूमि पर फिरौती ड्रामा फिल्म है।

फ्लॉप हिंदी फिल्मों के प्रियांशु
हॉलीवुड की फिल्म में, क्रिस हेम्सवर्थ से ज़्यादा चर्चा पाने वाले  प्रियांशु को हिंदी फिल्मों से कोई पहचान नहीं मिली। लव एट फर्स्ट साइट से डेब्यू करने वाले प्रियांशु के खाते में रॉक ऑन २, भावेश जोशी सुपरहीरो और हाई जैक के नाम दर्ज है। लेकिन, इन फिल्मों को लेकर अख़बारों में प्रियांशु का कभी जिक्र नहीं हुआ।

बंगाली गैंगस्टर
एक्सट्रैक्शन में प्रियांशु पैन्यूली को चर्चा में लाता है, फिल्म में उनका फर्स्ट लुक। एक्सट्रैक्शन को पहले ढाका टाइटल के साथ बनाया जा रहा था। इस फिल्म की तमाम शूटिंग ढाका बांगलादेश और भारत में अहमदाबाद में हुई है। प्रियांशु इस फिल्म में ढाका के एक गैंगस्टर की भूमिका कर रहे हैं। यानि फिल्म में उनका चरित्र बंगाली रहन सहन वाला है। फिल्म के फर्स्ट लुक में इसकी झलक मिलती है।फर्स्ट लुक में वह बंगाली आदमी की तरह सोने के भारी आभूषण पहने नज़र आते है। उनके शरीर पर सोने के हार, बाजूबंद और कंगन दिखाई दे रहे हैं। वह बंगाली शैली वाले कुर्ते और सिल्क शर्ट पहने हुए है।

२४ अप्रैल से नेटफ्लिक्स पर
सैम हैग्राव निर्देशित ढाका में कई भारतीय कलाकार रणदीप हूडा, पंकज त्रिपाठी, शौमिक, नेहा महाजन और रुद्राक्ष जैसवाल भी हैं। इन सशक्त और स्थापित अभिनेताओं के बीच भी प्रियांशु खुद की पहचान बना पाने में सफल होते हैं तो यह उनकी अभिनय प्रतिभा का ही प्रतीक है। एक्सट्रैक्शन सिनेमाघरों में तो नहीं रिलीज़ हो रही। लेकिन, २४ अप्रैल से नेटफ्लिक्स से ज़रूर स्ट्रीम हो रही है। 

Zoya Akhtar के साथ तीसरी बार Ranveer Singh


ज़ोया अख्तर और रणवीर सिंह तीसरी बार फिर साथ काम करने जा रहे हैं। लेखक-निर्देशक ज़ोया अख्तर की स्क्रिप्ट के नायक के तौर पर रणवीर सिंह फिट बैठते हैं। सूत्रों का कहना है कि ज़ोया अख्तर जानती हैं कि रणवीर सिंह, आज के ऐसे अभिनेताओं में हैं, जो किसी भी प्रकार की भूमिका को  आसानी से कर सकते हैं।  खुद रणवीर सिंह को भी मालूम है कि ज़ोया उनके एक्टर से मनचाहा निकाल कर स्क्रीन पर ला सकती है।

जोया अख्तर के साथ दो फ़िल्में
रणवीर सिंह और ज़ोया अख्तर का साथ पांच साल पुराना है। इन दोनों ने पहली बार, फिल्म दिल धड़कन दो में पहली बार साथ काम किया था।  इस फिल्म में अनिल कपूरप्रियंका चोपड़ा, अनुष्का शर्मा, फरहान अख्तर और शेफाली शाह जैसे कई एक्टरों की भीड़ थी। इसके बावजूद, रणवीर सिंह उभर कर आये थे।  दिल धड़कने दो के चार साल बाद, ज़ोया अख्तर ने जो स्क्रिप्ट लिखी, उसमे एक बार फिर रणवीर सिंह फिट बैठते थे। फिल्म का नाम था गली बॉय। यह फिल्म १०० करोड़ क्लब में शामिल हो पाने में कामयाब हुई। इसके बाद से, रणवीर सिंह और ज़ोया अख्तर एक दूसरे के मुरीद बन गए।

निर्देशकों के एक्टर रणवीर सिंह
रणवीर सिंह के करियर में, निर्देशकों का बड़ा सहयोग रहा है।  उनके करियर की पहली दो फ़िल्में बैंड बाजा बारात और लेडीज वर्सेज रिकी बहल के निर्देशक मनीष शर्मा थे।  यह दोनों फ़िल्में हिट साबित हुई थी। फिर रणवीर सिंह के करियर में संजय लीला भंसाली आये। संजय लीला भंसाली ने, पांच सालों के अंदर, दीपिका पादुकोण के साथ तीन फिल्मों के ज़रिये रणवीर सिंह को टॉप पर पहुंचा दिया।  गोलियों की रास लीला राम-लीला (२०१३), बाजीराव मस्तानी (२०१५) और पद्मावत (२०१८) को बड़ी सफलता मिली थी।

२ निर्देशक ५ फ़िल्में
साफ तौर पर, रणवीर सिंह के करियर में दो निर्देशकों ज़ोया अख्तर और संजय लीला भंसाली की फिल्मों का बड़ा महत्व है।  छह सालों के अंतराल मेंरिलीज़ इन दो निर्देशकों की पांच फिल्मों ने रणवीर सिंह को सुपरस्टार का दर्जा दे दिया है।  यही कारण है कि वह कबीर खान और रोहित शेट्टी की फिल्मों में भी शामिल किये जा रहे हैं।

पहली कॉमेडी फिल्म

इसके बावजूद, रणवीर सिंह को नवोदित निर्देशकों के साथ फिल्म करने से कोई परहेज नहीं।  वह दिव्यांग ठक्कर की पहली हिंदी फिल्म जयेशभाई ज़ोरदार में केंद्रीय भूमिका कर रहे हैं। यह फिल्म रणवीर सिंह के करियर के लिहाज़ से इसलिए ख़ास है कि फिल्म में उनकी भूमिका खालिस हास्य अभिनेता की है।  जयेशभाई ज़ोरदार से  पहले उनकी कोई भी फिल्म हास्य शैली में नहीं थी।  

भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया में जासूस Nora Fatehi


नोरा फतेही को, फ्लॉप एक्टर कमल सदाना की फिल्म रोर: टाइगर्स ऑफ़ द सुंदरबनस की सीजे की भूमिका से, जो शोहरत मिलनी चाहिए थी, वह फिल्म फ्लॉप हो जाने के कारण नहीं मिल सकी। लेकिन, दिलबर, कमरिया, साकी साकी और एक तो कम जिंदगानी जैसे आइटम गीतों के कारण, उन्हें इससे कहीं ज्यादा प्रतिष्ठा और सम्मान मिल गया। इसी का नतीज़ा था कि उन्हें भारत में सलमान खान के साथ सूसन और बाटला हाउस में जॉन अब्राहम के साथ हुमा की भूमिकाये मिल गई। इन भूमिकाओं में, नोरा फतेही ने, अपने अभिनय से दर्शकों और समीक्षकों को प्रभावित किया।


स्ट्रीट डांसर की मिया
अपनी नृत्य और अभिनय प्रतिभा के कारण निर्माताओं की नज़रों में आ चुकी, नोरा फतेही के लिए इस साल की शुरुआत बहुत अच्छी रही। वह रेमो डिसूज़ा निर्देशित डांस फिल्म स्ट्रीट डांसर ३डी पाने में कामयाब हो गई। इस फिल्म में, नोरा फतेही की मिया की भूमिका काफी ख़ास थी। वह फिल्म में वरुण धवन की प्रेमिका के अलावा, हिन्दुस्तानी ग्रुप की प्रमुख डांसर थी। इस रोल में उन्हें अभिनय के अलावा बेहतरीन डांस मूव दिखाने का मौका मिला था। उन पर फिल्माया गया गर्मी गीत तो बेहद गर्म साबित हुआ था। स्ट्रीट डांसर में छा गई मिया !



भुज में भारत की जासूस !
अब, इस साल वह दूसरी बार अपनी अभिनय प्रतिभा का प्रदर्शन करती नज़र आयेगी। नोरा फतेही, फिल्म  भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया में पाकिस्तान में भारत की जासूस के किरदार में नजर आएँगी।फिल्म की कहानी १९७१ के भारत-पाक युद्ध के दौर की है। फिल्म के लिए नोरा ने एक्शन सीन्स के लिए मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स की ट्रेनिंग भी ली है। इस भूमिका के लिए पहले परिणीती चोपड़ा को लिया गया था। इस भूमिका में, नोरा फतेही के लिए काफी मौके हैं।



पेरिस ओलम्पिया में
पिछले महीने, नोरा ने पेरिस के ओलंपिया में, पिंक फ़्लॉइड, द बीटल्स, जेनेट जैक्सन, मैडोना और टेलर स्विफ्ट के कॉन्सर्ट में परफॉर्म किया था। यह नोरा का पहला म्यूजिक कॉन्सर्ट था। इस कॉन्सर्ट में उन्होंने दिलबर, साकी साकी, कमरिया और एक तो कम ज़िंदगानी जैसे गीतों पर अपनी डांस प्रतिभा का प्रदर्शन किया था । बताते हैं कि यह एक हॉउसफुल शो था, जिसमें भारत, मध्य पूर्व और मोरक्को के दर्शक आये हुए थे। नोरा ने अपने अल्बम  अंग्रेजी गीत पेपेटा और दिलबर का अरबी संस्करण भी गाया।

Thursday, 16 April 2020

FITTERNITY LAUNCHES NEW PRODUCTS AMID LOCKDOWN TO MEET EVOLVING CONSUMER NEEDS

Fitternity, India’s leading online fitness and wellness destination has announced the launch of ‘Fitternity Live’ following consumers adopting newer ways of keeping fit amidst the nationwide lockdown.

Keeping in mind the dynamic nature of consumer needs, Fitternity has constantly evolved its operations and services to fit these demands with innovative offerings. Having addressed the previously prevailing concerns in the fitness industry,  Fitternity now stands at a robust user network of 11.3 Million+ Unique Users and has witnessed 1 Million+ bookings to this day. Today, since the consumers have no access to physical fitness centres, Fitternity has built new offerings which are virtually operative granting users newer ways of accessing fitness solutions. These offerings include ‘Fitternity Live’, ‘Personal Coach’ along with their initiative of helping the industry by providing aid to the suppliers and small businesses. 

Fitternity Live: The product will provide users the flexibility, variety and ease of access to fitness and also nutrition services, without a need to step out of their homes. As work from home becomes the new normal, various companies are looking for an optimum fitness fix for their teams. Fitternity has also stepped up in providing a complimentary access to all corporate companies to avail the Fitternity Live offering during the lockdown.

A) Live Streaming of Online Classes: A unique marketplace for live streaming of workout classes wherein a user can pre-pay, book and attend live classes from their favourite gyms, fitness centres or trainers. Users can browse through classes curated by 1000+ fitness centers and trainers across India and select which class works best for them. This offering allows users to engage with the trainers by asking questions and learning effectively, all at the comfort of their homes.

B) Video On Demand- VOD: An independent high quality virtual fitness video viewing platform. A curation of a series of workout videos from top celebrity trainers and fitness coaches in the country will soon be accessible to consumers from home. This feature offers users the option to start - pause - restart - repeat as per their convenience and have seamless access to all kinds of workouts like Functional Training, Pilates, Calisthenics, Yoga and more. This service will soon be extended to inculcate informative videos on nutrition as well as overall wellness.

Personal Coach - One To One Consultations: This is another new addition to Fitternity’s varied offerings wherein the user will be able to consult with highly experienced coaches to gain guidance on all things fitness, nutrition and mental well-being as per their individual preferences. These trainers will have access to the users profile and fitness goals and will help set varied improvement regimes. They will also help track the progress and enable the user to stay on schedule with regular follow up and insightful tips. The platform has already partnered with 2000+ trainers and is working towards getting the best experts on board to guide consumers and help them keep their journey to fitness uninterrupted.

Supplier Aid-: In unprecedented times like these, the gyms and fitness studios that previously used to tirelessly serve customers in their fitness journey have incurred a major strain on their revenue and cash flow. Fitternity with an intent to bring the fitness community together and help these small businesses, has recently launched Gift Vouchers for each center individually that customers can purchase and avail as credit for future purchases on Fitternity. The entire amount collected will be passed on to the respective gyms & studios without any deductions.

Speaking on these new offerings, Neha Motwani, Co-Founder & CEO, Fitternity says, “ Our research and insight on the consumer behaviour towards fitness has helped us innovate offerings that contribute to our user’s health and fitness journeys. While we are aware of the impact that the pandemic has had on the fitness industry, we have taken steps to bring the fitness industry together and extend our support to the supplier network including smaller gyms & fitness centres. Additionally, we have also adapted our business models keeping in mind the dynamic user requirements and developed special offerings. The aim is to continue providing users flexibility and avenues to carry out their fitness journey and reduce obstacles. We have also taken steps to engage the corporate workforce and help the organizations find and access fitness classes from their homes”

Adding further to this, Jayam Vora, Co-Founder & COO, Fitternity says, “We are aware of the impact that the Coronavirus pandemic has brought. It has not only led various industries to a stand-still, but has also impacted the fitness segment massively. In order to stand tall and strong with our strong supplier/vendor network, we have devised an offering- Fitternity Gift Cards & Vouchers, that will help them get aid for the losses that they are currently facing. We are also observing a significant impact on the consumer’s approach towards fitness. While the pandemic is a global crisis, it has also made the consumers understand the importance of having a healthy lifestyle and hence a good immunity. Owing to this insight, we have curated new offerings that not only make it convenient for the users to avail fitness at home but also do this with the correct guidance by experts. It’s our prerogative to encourage India to #FightToBeFit! All in the safety of their homes.”
  
Fitternity Live -Live Streaming of Online Classes is currently available on the website/App, VOD will be launched in this week. Personal Coach will be available on soon

Wednesday, 15 April 2020

Shemaroo Entertainment’s music catalogue, now on Spotify


Shemaroo Entertainment, India’s leading content powerhouse, today announced its association with Spotify, world’s most popular audio streaming platform, under which Shemaroo will provide access to its vast music content library to Spotify users.

With over 25,000 collection of songs, the  company has a strong foothold in the Indian music industry with content ranging across different genres and eras, including some of the most popular foot-tapping songs under its banner that have proved their fan following in the past. The association will be a treat for all Spotify users, giving them access to a wide range of Indian music categories across languages from the house of Shemaroo.

Spotify, which has been in the Indian market for a year now, is committed to working with local partners in the country’s audio industry, to make more content accessible to its users.

Commenting on the association, Mr. Hiren Gada, CEO Shemaroo Entertainment said, “We are elated to partner with the leading global music streaming service, Spotify and present our vast music library to the music lovers in India. Shemaroo has always believed in innovating and refurbishing its content to fit in our audience's tastes and preferences and our association with Spotify is a testimony to the grandeur and high-quality content we have in our library. We will be associating with many more international partners in the future to ensure our content reaches music lovers worldwide.”

Shemaroo Entertainment’s FilmiGaane channel on YouTube recently crossed 30 Mn subscriber mark. It is currently ranked at #4 in India and has an extensive Bollywood music library. The company also initiates various activities on their social media platforms for all the music lovers sitting across the globe.

सीजनस ग्रीटिंग्स से Celina Jaitly की वापसी


माँ-बेटी के नाज़ुक रिश्तों की पड़ताल करती निर्माता आरती दास की फिल्म सीजनस ग्रीटिंग्स की स्ट्रीमिंग जी ५ पर १५ अप्रैल से होने लगेगी। यह फिल्म, निर्देशक राम कमल मुख़र्जी की रितुपर्णों घोष की सीजनस ग्रीटिंग्स को श्रद्धांजलि है। इस फिल्म में माँ और बेटी की भूमिका में लिलेट दुबे और सेलिना जेटली हाग हैं।

पत्रकार से निर्देशक
सीजनस ग्रीटिंग्स, पत्रकार से फिल्मकार बने राम कमल मुख़र्जी की पहली निर्देशित फिल्म है। इस फिल्म से कभी की बॉलीवुड की सेक्स बम अभिनेत्री सेलिना जेटली की वापसी हो रही है। सेलिना जेटली की पिछली रिलीज़ हिंदी फिल्म विल यू मैरी मी थी। उन्होंने २०११ में एक विदेशी पीटर हाग से शादी के बाद ऑस्ट्रिया में अपना डेरा जमा लिया था। लेकिन वह सोशल मीडिया पर हमेशा सक्रिय रही हैं। सीजनस ग्रीटिंग्स में सेलिना जेटली ने लिलेट दुबे की बेटी की भूमिका की है।

पाओली डैम की जगह सेलिना
पहले, इस फिल्म में बेटी की भूमिका के लिए पाओली डैम को लिया गया था. लेकिन, बाद में उनकी जगह सेलिना जेटली को ले लिया गया। इस फिल्म में अज़हर खान ने सेलिना जेटली के पुरुष मित्र तथा एक किन्नर श्री घटक ने घर की कामवाली चपला की भूमिका की है। इस फिल्म की तमाम शूटिंग कलकत्ता में हुई है। इस फिल्म को देश और विदेश के फिल्म मेलों में दिखाया जा चुका है। जहाँ इस फिल्म की काफी सराहना हुई है।

कोरोना के कारण ज़ी५ पर

रामकमल मुख़र्जी का इरादा इस फिल्म को कलकत्ता और मुंबई में जश्न के साथ रिलीज़ करने का था। लेकिन, कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण सारे शहर और सिनेमाघर बंद किये जा चुके हैं। ऐसे में, ओटीटी जी५ आगे आया। इस प्लेटफार्म ने फिल्म सीज़न्स ग्रीटिंग्स को अपने प्लेटफार्म पर स्ट्रीम करने का फैसला किया। यह फिल्म जी५ के शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल के तहत दिखाई जायेगी।