Wednesday 3 October 2018

निर्माता- अभिनेता सैफ अली खान की फिल्म है जवानी जानेमन


नेटफ्लिक्स ओरिजिनल की वेब सीरीज सेक्रेड गेम्स की सफलता ने सैफ के करियर को नया मोड़ देने में मदद की है। यही कारण है कि सैफ अली खान भी अब फिल्म निर्माता बनने जा रहे हैं।

४८ साल के इस एक्टर की बतौर प्रोडूसर फिल्म का टाइटल जवानी जानेमन रखा गया है।

इस फिल्म का निर्माण, सैफ अली खान के बैनर ब्लैक नाइट फिल्म्स के अंतर्गत किया जाएगा।  सैफ इस फिल्म का निर्माण जय सेवकरमानी की नॉर्थेर्न लाइट्स फिल्म्स के साथ करेंगे।

इस फिल्म के डायरेक्टर नितिन कक्कड़ हैं।  नितिन कक्कड़ ने फिल्म फिल्मिस्तान और हालिया रिलीज़ फिल्म मित्रों का निर्देशन किया है। उन्होंने फिल्म फिल्मिस्तान की कहानी भी लिखी थी।

अभी फिल्म जवानी जानेमन की कहानी, फिल्म के दूसरे कलाकारों, आदि के बारे में आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है। लेकिन, अफवाह है कि जवानी जानेमन अपने टाइटल के विपरीत एक पिता और उसकी बेटी के संबंधों पर केंद्रित फिल्म होगी।

अफवाह है भी है कि सैफ के पिता किरदार के साथ बेटी की भूमिका, सैफ की रियल लाइफ बेटी सारा अली खान कर सकती हैं।

जहाँ तक सैफ अली खान के फिल्म करियर का सवाल है, उनकी फिल्म बाजार २६ अक्टूबर को  रिलीज़ होने जा रही है।

यह फिल्म शेयर मार्किट के स्टॉक ब्रोकर्स के दांवपेंच पर है।  सैफ ने एक गुजराती शेयर ब्रोकर शकुन कोठरी की भूमिका की है।

इस फिल्म का ट्रेलर पिछले दिनों रिलीज़ हुआ था।  इसे काफी पसंद किया जा रहा है।  

Surprise galore for Hina Khan makes her emotional- पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Surprise galore for Hina Khan makes her emotional

Television actress & Diva Hina Khan celebrates her birthday today & this time around is at home spending time with her close set of friends & family.

Usually away from home on her birthdays, Hina Khan is in town for her professional commitments this year & woke up to a special surprise put together by her fans.

After the existence of social media, the gap between the actors & their fans have been bridged & actors often engage in a candid conversations with their followers & give them a sneek peak into their lives.

Boasting of a massive fan following on social media, usually a private person, Hina Khan took to Instagram to share an exclusive photo of her living room walking them through the decor & thanking the fans for the gifts and beautiful decoration.

With over a hundred bouquets, Hina received a customized cake that had mention of her shows on television & her favorite brands with a miniature wearing a Style Queen sashe.


Hina was emotional as she thanked her fans!



शक्ति कपूर ने खुद लांच किया अपनी फिल्म का ट्रेलर और म्यूजिक - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

शक्ति कपूर ने खुद लांच किया अपनी फिल्म का ट्रेलर और म्यूजिक

सूर्या एंटरटेन्टमेंट के जगबीर दाहिया द्वारा निर्मित और निर्देशित फिल्म 'द जर्नी ऑफ कर्मा' में दर्शकों को शक्ति कपूर का अलग अंदाज देखने को मिलने वाला है।
कर्मा की टैगलाइन है कि कोई समयसीमा नहीं है।

द जर्नी ऑफ कर्मा एक ऐसी लड़की (पूनम पांडे) की कहानी हैजो बहुत गरीब है और अपनी मां (श्रावणी गोस्वामी) के साथ रहती है। उसके कुछ सपने है, जिन्हे वह पूरा करना चाहती है। वह विदेश में पढ़ना चाहती है लेकिन उसकी वित्तीय स्थितियों के कारण उसे कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है।

फिर एक आदमी (शक्ति कपूर) उसके जीवन में आता हैजो उसे प्यार करता है। लेकिन दोनों की उम्र में काफी अंतर होने के कारण वह अपनी भावनाओं को व्यक्त करने में सक्षम नहीं है।

फिल्म के इस किरदार में शक्ति कपूर एक बेहद अलग अवतार में है।

यह पता चला है कि अनुभवी अभिनेता ने खुद को इस किरदार के अनुरूप ढालने के लिए तीन महीने तक अपने बालों को रंग नहीं दिया था। अपनी दाढ़ी को ट्रिम नहीं किया था।

राकेश सभरवाल फिल्म के लाइन निर्माता हैं। 

पिछले दिनों, इस फिल्म का संगीत और ट्रेलर लांच हुआ।  इसे खुद शक्ति कपूर ने लांच किया।  

इस मौके पर म्यूजिक डायरेक्टर ओमकर मिनहास और डेनिश अल्फाज के साथ गायक लाइला शर्मा व अमृता, फिल्म में पूनम पांडे की मां भूमिका निभाने वाली अभिनेत्री श्रावनी गोस्वामी और ब्राइट आऊटडोर के योगेश लखानी भी अंधेरी स्थित द व्यू में उपस्थित थे।

शिवेंदर दाहिया प्रमोशनल गीत परिंदा में नजर आएंगे, जो सुखविंदर सिंह ने गाया है। फिल्म में  जगबीर दाहिया का संगीत लेबल सूर्या एंटरटेन्मेंट ने लॉन्च किया है ।


यह फिल्म 26 अक्टूबर को रिलीज होगी।


कवर पर बॉलीवुड बेब्स - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Tuesday 2 October 2018

कवर पर बॉलीवुड बेब्स









Statement from Sony Pictures Networks India - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Statement from Sony Pictures Networks India


Sony Pictures Networks India (SPN) and Tata Sky have over the years developed an excellent working relationship. It is therefore unfortunate that Tata Sky has unilaterally chosen to drop 22 SPN channels from its subscription, even though SPN has not increased the rate of its channels. 

SPN channels are leaders in their genres and the network one of the most popular in the country. By unilaterally dropping the channels, Tata Sky is depriving its viewers of the opportunity to watch world class entertainment and live sporting action. Further, by compelling existing subscribers to give separate “missed” calls even to continue watching the SPN channels they have already paid for, Tata Sky is not acting in consumer interest. 


We would like to reassure Tata Sky subscribers that the SPN channels are available under the TRAI mandated Reference Interconnect Offer (RIO). All they have to do is call Tata Sky and demand that the channels be provided to them


शाहिद कपूर की 'उर्वशी' किअरा अडवाणी का सेक्सी विडियो - क्लिक करें 

शाहिद कपूर की 'उर्वशी' किअरा अडवाणी का सेक्सी विडियो

क्या शाहरुख़ खान करेंगे रानी मुख़र्जी को ‘सेल्यूट’ ?

हीरो-हीरोइन के बदलते-निकलते बॉलीवुड के एस्ट्रोनॉट राकेश शर्मा अब उड़ने के लिए तैयार हैं ।

बात, भारतीय अंतरिक्ष यात्री राकेश शर्मा पर बायोपिक फिल्म सेल्यूट की हो रही है। इस फिल्म का निर्माण सिद्धार्थ रॉय कपूर के बैनर रॉय कपूर फिल्म्स के साथ शाहरुख़ खान की कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट कर रही है ।

सिद्धार्थ रॉय कपूर ने सबसे पहले इस फिल्म में राकेश शर्मा की भूमिका के लिए आमिर खान को लिया था।  फिल्म में राकेश शर्मा की पत्नी की भूमिका में प्रियंका चोपड़ा को लिया गया था ।

अब हुआ यह कि आमिर खान किन्ही कारणों से बाहर हो गये । उन्होंने सिद्धार्थ को शाहरुख़ खान का नाम सुझाया। उनकी जगह शाहरुख़ खान आ गए ।

शाहरुख़ खान और प्रियंका चोपड़ा के बीच की अदावत के कारण प्रियंका को सेल्यूट से बाहर होना ही था ।

प्रियंका चोपड़ा की जगह कौन अभिनेत्री लेगी ? इस पर काफी मंथन चला ।

अब खबर है कि शाहरुख़ खान, अपनी कुछ कुछ होता है, चलते चलते, कभी अलविदा न कहना, वीर जारा, आदि फिल्मों की नायिका रानी मुख़र्जी को सेल्यूट देंगे ।

यानि महेश मथाई के निर्देशन में बनाई जा रही सेल्यूट की नायिका रानी मुख़र्जी होंगी ।

रानी मुख़र्जी को इसी साल हिचकी फिल्म में देखा गया था । वह शाहरुख़ खान की फिल्म जीरो स्पेशल अपीयरेंस में होंगी ।

अगर, सेल्यूट में शाहरुख़ खान और रानी मुख़र्जी की जोडी बनती हैं तो यह कभी अलविदा न कहना के १२ साल बाद इस जोड़ी का मिलन जैसा होगा । 


सूरज की सॅटॅलाइट शंकर, दक्षिण की मेघा आकाश - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

सूरज की सॅटॅलाइट शंकर, दक्षिण की मेघा आकाश

पहली फिल्म हीरो में गैंगस्टर और दूसरी फिल्म टाइम टू डांस (निर्माणाधीन) में एक डांसर की भूमिका करने वाले सूरज पंचोली अब एक सैनिक की भूमिका करने जा रहे हैं।

उनकी सैनिक भूमिका वाली फिल्म का नाम सॅटॅलाइट शंकर हैं।

सूरज पंचोली की पहली फिल्म हीरो से, सुनील शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी का फिल्म डेब्यू हुआ था।  सूरज की दूसरी फिल्म टाइम टू डांस से, अभिनेत्री कैटरीना कैफ की बहन  इसाबेले कैफ का डेब्यू हो रहा है।

अब उनकी इस तीसरी फिल्म सॅटॅलाइट शंकर से भी एक अभिनेत्री का फिल्म डेब्यू होने जा रहा है।  यह अभिनेत्री हैं तमिल और तेलुगु फिल्म की मेघा शंकर।

मेघा शंकर अभी सिर्फ २२ साल की हैं। वह एक एक तमिल और तेलुगु फिल्म कर चुकी हैं। उनकी तमिल सुपरस्टार धनुष के साथ गौतम मेनन के निर्देशन में एक तमिल फिल्म दिवाली वीकंड पर रिलीज़ हो रही है।

चार तमिल फ़िल्में अगले साल रिलीज़ होंगी।  वह रजनीकांत की फिल्म पेट्टा में अहम् भूमिका कर रही हैं।

अब तक रोमांटिक फ़िल्में कर चुकी मेघा को सॅटॅलाइट शंकर में अपनी भूमिका भावनाओं से भरपूर फिल्म लगी।

सॅटॅलाइट शंकर के निर्देशक इरफ़ान कमल हैं।  वह फिल्म में मेघा के चयन को लेकर कहते हैं, "मेघा बिलकुल वैसी ही जैसी हम किरदार के लिए चाहते थे। हमने जैसे ही पहली बार मेघा को देखा, हमें जान गए कि हम ऎसी ही अभिनेत्री चाहते हैं।"

फिर हॉरर कॉमेडी की ओर अक्षय कुमार ? - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

फिर हॉरर कॉमेडी की ओर अक्षय कुमार ?

क्या एक्शन अभिनेता अक्षय कुमार हॉरर कॉमेडी में वापसी करने जा रहे हैं ?

खबर है कि अक्षय कुमार, तमिल हॉरर कॉमेडी फिल्म कंचना : मुनि २ के हिंदी रीमेक में अभिनय करेंगे। लेखक निर्देशक राघव लॉरेंस ने, २००७ में मुनि फ्रैंचाइज़ी फिल्म की शुरुआत की थी।

मुनि (२००७) की सफलता के बाद कंचना: मुनि २ (२०११) का निर्माण किया गया।  इस फिल्म को कंचना टाइटल से भी जाना जाता है। २०१५ में इस फ्रैंचाइज़ी की तीसरी फिल्म मुनि २ : कंचना २: गंगा रिलीज़ हुई।

अक्षय कुमार, २०११ की फिल्म कंचना के रीमेक में काम करने जा रहे हैं।

कंचना : मुनि २, एक बेकार युवा राघव की कहानी है, जो दिन भर अपने दोस्तों के साथ क्रिकेट खेलता है। लेकिन शाम होते ही उसे भूत का डर घेरने लगता है।  वह रात में भी अपनी माँ के पास ही सोता है और बिना उसके साथ के बाथरूम तक नहीं जाता। एक दिन वह अपने दोस्तों के साथ एक ऐसे वीरान मैदान में क्रिकेट खेलना जाता है, जो भुतहा है।

बड़ी दिलचस्प कहानी है कंचना की। मगर, दर्शकों की दिलचस्पी इस बात में होगी कि अक्षय कुमार राघव की भूमिका करेंगे या भूत कंचना की।

यहाँ बताते चलें कि हॉरर कॉमेडी फिल्मों से हिंदी दर्शकों की पहली मुलाक़ात अक्षय कुमार की फिल्म भूल भुलैया से ही हुई थी। प्रियदर्शन निर्देशित फिल्म भूल भुलैया  मोहनलाल और शोभना एक मलयालम फिल्म की रीमेक फिल्म थी।

पिछले साल, रोहित शेट्टी निर्देशित हॉरर कॉमेडी गोलमाल अगेन को बड़ी सफलता मिली थी।  इस साल भी हॉरर कॉमेडी फिल्म स्त्री ने सफलता हासिल की है।

अक्षय कुमार ने एक्शन कॉमेडी फिल्मों से अच्छी सफलता प्राप्त की है। इसलिए, एक आजमाई हुई फिल्म विधा में फिल्म करना, सफलता का निश्चित फार्मूला बन सकता है।

लेकिन, इस फिल्म के लिए अक्षय कुमार को अपनी वर्तमान फिल्मों के साथ समय को निकालना  होगा।

क्या अक्षय कुमार कंचना का रीमेक कर पाएंगे ?

सुनील शेट्टी के बेटे अहान का रीमेक फिल्म से डेब्यू - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

सुनील शेट्टी के बेटे अहान का रीमेक फिल्म से डेब्यू


नब्बे के दशक की, अक्षय कुमार की एक्शन फिल्मों के एक्शन जोड़ीदार सुनील शेट्टी का बेटा अहान शेट्टी भी फिल्मों में प्रवेश करने वाला है।

अहान को लेकर फिल्म का निर्माण साजिद नाडियाडवाला करेंगे।  साजिद नाडियाडवाला ने ही, जैकी श्रॉफ के बेटे टाइगर को पहला मौक़ा दिया था।

अहान की फिल्म एक रीमेक फिल्म होगी।  यह रीमेक तेलुगु ड्रामा फिल्म आरएक्स १०० का होगी।

आरएक्स १०० के कम बजट की फिल्म थी, जिसने सिर्फ डेढ़ करोड़ के बजट के एवज में बॉक्स ऑफिस पर ३१ करोड़ का बड़ा कारोबार किया था। इस फिल्म का लेखन और निर्देशन अजय भूपति ने ही किया था।

साजिद नाडियाडवाला इसी फिल्म के रीमेक से अहान को लांच करना चाहते हैं तो इसलिए कि आजकल का युवा ड्रामा फिल्म से खुद को कनेक्ट कर पाता है।

फिल्म आरएक्स १०० की कहानी कार्तिकेय की है, जो अपनी प्रेमिका इंदु के साथ अपने प्रेम संबंधों को परिवार के लोगों को बताने के साथ ही मुसीबत में फंस जाता है।

यहाँ याद दिला दें कि साजिद नाडियाडवाला के बैनर नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट की दूसरी फिल्म वक़्त हमारा है के हीरो अहान के पिता सुनील शेट्टी ही थे।

इस फिल्म को लेकर खबर है कि मिलन लुथरिया को फिल्म की कमान सौंपी जा सकती है।



हॉलीवुड थ्रिलर फिल्म की नायिका जैक्विलिन फर्नॅंडेज़ ?

सलमान खान के साथ फिल्म रेस ३ की बड़ी  असफलता के बाद, निर्देशक साजिद खान ने उन्हें अपनी फिल्म हाउसफुल ४ के लिए साइन नहीं किया था।

अलबत्ता वह जैकी से एक आइटम डांस ज़रूर कराना चाहते थे, जिसके लिए जैक्विलिन ने साफ़ इंकार कर दिया।

उनकी, रेमो डिसूज़ा निर्देशित डांस फिल्म डांसिंग डैड और तमिल फिल्म मिसमैच इंडिया का ऐलान ज़रूर हुआ है।  मगर, किसी बड़ी बॉलीवुड फिल्म का कोई अता पता नहीं है।

आजकल वह, मुंबई में भी नहीं है। उनका डेरा लॉस एंजेल्स में जमा हुआ है।

खबरी बताते हैं कि वह हॉलीवुड प्रोजेक्ट पर बातचीत करने के लिए वहा जमी हुई हैं। यह एक थ्रिलर फिल्म है। पर जैकी फीमेल लीड में हैं। उनका ऑडिशन हो चुका है।  शिड्यूल के अनुसार, किसी भी समय उनके हॉलीवुड प्रोजेक्ट का बाकायदा ऐलान हो जाएगा।

जहाँ तक बॉलीवुड फिल्मों का सवाल है, जैक्विलिन के पास कुछ स्क्रिप्ट हैं।  लेकिन, वह पहले इस अंतर्राष्ट्रीय प्रोजेक्ट को देखना चाहती हैं। तभी वह किसी दूसरी हिंदी फिल्म को साइन करेंगी।

वैसे उनकी एक हिंदी फिल्म, कन्नड़ ड्रामा फिल्म किरिक पार्टी की हिंदी रीमेक की शूटिंग शुरू ही होने वाली है।

यहाँ बताते चलें कि जैक्विलिन  फर्नॅंडेज़ की एक हॉलीवुड फिल्म डेफनीशन ऑफ़ फियर (२०१६) रिलीज़ हो चुकी है।  यह जेम्स सिम्पसन निर्देशित एक हॉरर फिल्म थी। लेकिन, यह फिल्म भारत में रिलीज़ नहीं हो सकी है।


Digangana Suryavanshi's Beach Clean Up Drive - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Digangana Suryavanshi's Beach Clean Up Drive


Diganagana Suryavanshi may have been give then title of a  "Princess" by her fans but the actress doesn't shy away from digging into dirt when needed at all.  Digangana who has a double debut coming up with Fryday and Jalebi was seen In Dadar today for a clean up initiative at the beach. 

Diganana shares, "This isn’t the first time I’ve been driven towards the clean india campaign, I have been involved as a kid also!  I think if people genuinely start considering cleanliness as personal hygiene and stop littering around, we would t need these volunteers! The volunteers though are doing a great job and they are all so young and to take up a projected like this with so much responsibility is indeed inspiring.  We’ve enough polluted the world, and I would like to request people from my generation especially that this is our turn now to save and not lead towards much destruction! This caused death to aqua life, let’s please not be criminals."


The actress inspires many as the young age of 20 she has set many records - an author at the age of 14, the youngest contestant to enter the Bigg Boss house, two films releasing on the same day and with all this she manages to do her bit for the environment with an initiative like this one.  What's commendable is that in the sweltering heat Digangnana spent hours with the volunteer team working on cleaning up the beach.  Now this is really inspiring! 


Singer Karencitta’s Musical Ode To Mahatma Gandhi - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Singer Karencitta’s Musical Ode To Mahatma Gandhi


Sarod Masters Amaan Ali Bangash and Ayaan Ali Bangash, sons of Padma Vibhushan Ustad Amjad Ali Khan, have teamed up with international vocal sensation Karencitta for their latest collaboration, ‘1Love’, to be released on October 2, i.e. on the occasion of Gandhi Jayanti. 

 “The one man, who we owe a lot to unquestionably, is Mahatma Gandhi. A man far ahead of his time, a man with a vision, and a man spiritually uplifted. From the Satyagraha Movement to the Non-Violence Movement, we discovered who we are from his voice and vision. Whenever I am asked, within India or abroad, what Gandhi means to me, I am filled with joy and pride,’’ expresses Amaan Ali Bangash.

“Gandhi's enlightened patriotism and nationalism are what India and the world greatly need today. To recall and wholeheartedly adopt, they are to rid themselves of the evils of communal massacres and terrorism of various brands which plague them in various parts at present. We all need to make our respective contributions in this as Gandhi had insisted each of us must be the change we wish to see in this world”, imparts Ayaan Ali Bangash, “therefore, let us all work together to recreate, and be soulfully motivated by his enthralling symphony of truth, love, non-violence and peace.”


“World peace has always been my main advocacy. Hence this collaboration.” adds Karencitta.

Amaan and Ayaan represent the seventh generation of the Senia Bangash School. Their father, Sarod Maestro Ustad Amjad Ali Khan shoulders the sixth generation of inheritance in this legendary lineage. Karencitta first rose to popularity with her hit song ‘Cebuana’ which reached over one million views in twenty four hours and became the number one most viral music on Spotify. Based in Los Angeles, Karencitta first joined a talent search when she was only four years old. She stayed in the entertainment business since then. A collaboration of the two, therefore, is something to really look forward to. Touché!


‘1Love’ releases on October 2 across the globe on digital platforms including YouTube.


जारी हुआ मणिकर्णिका का टीज़र - देखने के लिए क्लिक करें 

जारी हुआ मणिकर्णिका का टीज़र

Monday 1 October 2018

२००८ में किस प्रकार से तनुश्री दत्ता की कार पर हमला किया गया था ?

मेरी माँ ने हमेशा बहुत उम्दा परवरिश दी है - काजोल

काजोल, लगभग तीन साल बाद, सिनेमा के परदे पर नज़र आएंगी।  वह प्रदीप सरकार की फिल्म हेलीकाप्टर ईला में टाइटल रोल कर रही हैं। इस फिल्म के बारे में उनसे बात हुई तो दूर तक चली गई।  पेश हैं कुछ अंश -

हेलीकाप्टर ईला नाम कैसे पड़ा ?
(मज़ाकिया लहजे में) अरे भाई, यह अजय देवगन के प्रोडक्शन में बनी फिल्म है। खुद मोटर साइकिल लेकर आये थे, फिर घोड़ों पर आये, तो उसी हिसाब से अब हेलीकाप्टर ईला आ रही है। वैसे जो भागती दौड़ती माँ होती है, उन्हें हेलीकाप्टर मॉम कह्ते हैं। वहीँ से ये बात आयी है। वैसे भी ये ईला पूरे टाइम बच्चे के ऊपर ध्यान देती रहती है।

क्या आपकी मम्मी भी ईला की तरह थी ?
मम्मी ईला की तरह तो नहीं थी। मेरी माँ ने हमेशा बहुत उम्दा परवरिश दी है। मैं कोशिश करती हूँ कि मेरे बच्चों की परवरिश भी कुछ वैसी हो। मेरी मम्मी ने हमेशा मुझे हर तरह से सपोर्ट किया है।

बच्चों को डिजिटल माहौल में कैसे समझाते हैं ?
हमने कोशिश की है कि बच्चे हर तरह की बातों को समझ सकें। माता पिता को ये बात बच्चों तक सही तरीके से भेजनी चाहिए। मेरा बेटा भी अक्सर इनकम टैक्स, या जीएसटी  जैसी बातें पूछता रहता है। उन्हें जो भी बातें सुनने को मिलती हैं, वो उसका सवाल जरूर पूछते हैं।

रिद्धि सेन के बारे में कुछ बताएं ?
रिद्धि के बारे में मुझे ज्यादा नहीं पता था। लेकिन जैसे जैसे शूट करते गए, उसकी प्रतिभा के बारे में पता चलता चला गया। अच्छा अभनेता है। उसे कहानी की समझ है।

फिल्म में आप क्लासरूम में गयीं हैं।  कैसा लगा ?
क्लासरूम में जाना अलग ही अनुभव था। सब लोग शूट में व्यस्त  थे। वैसे तो ये शूटिंग थी लेकिन क्लासरूम की पूरी फीलिंग थी।

हेलीकाप्टर ईला कब शुरू हुयी ?
स्क्रिप्ट सुनते ही मैंने कह दिया था कि मैं ये फिल्म कर रही हूँ। इसकी लिखावट (स्क्रिप्टिंग) कमाल की थी। मुझे इसकी कहानी से लेकर शूटिंग तक सब कुछ पसंद आयी। ये ऐसा किरदार है जिससे सब कोई रिलेट कर सकता है।

कौन सा गाना आपका पसंदीदा है ?
मुझे सब गाने अच्छे लगे। मुझे इसका यादों की आलमारी' गाना बेहद पसंद है।

स्कूल में आपकी टिफिन आती थी ?
मेरा ज्यादातर डब्बा नहीं आता था। अक्सर मैं डब्बा भूल जाया करती थी। डब्बे की यादें बहुत है।

अमिताभ बच्चन के साथ शॉट है ?
मैं तो नहीं हूँ उस सीन में। लेकिन अमित जी ने स्पेशल अपीयरेंस दिया है। अमित जी की मौजूदगी ने इसको और भी खिला दिया है।

बच्चों को ट्रेलर कैसा लगा ?
बच्चों को ट्रेलर बहुत बढ़िया लगा। लेकिन जहां मेरी आँखों से आंसू आने लगता है तो वो गुस्सा भी हो जाते हैं कि वो कौन लड़का है जिसने मेरी मम्मी को रुलाया।

आगामी फिल्म ?
अभी तक ऐसा कुछ भी नहीं है। बस हेलीकाप्टर ईला के प्रोमोशन चल रहे हैं। कुछेक से बातचीत चल रही है, लेकिन अभी तक कुछ भी निर्धारित नहीं हुआ है। आजकल कहानियां किरदार के हिसाब से लिखी जा रही हैं। अलग अलग विधाएँ भी आ गयी हैं। 

परमिंदर गुरी का माये नी माये गीत का वीडियो - देखने के लिए क्लिक करें  

परमिंदर गुरी का माये नी माये गीत का वीडियो

भैयाजी सनी देओल का प्रीटी ज़िंटा के दो नैना के साथ सुपरहिट रोमांटिक अंदाज़



राधा कृष्ण के सूत्रधार सौरभ ! - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

राधा कृष्ण के सूत्रधार सौरभ !


पौराणिक-धार्मिक टीवी श्रृंखलाओं से प्रसिद्ध सिद्धार्थ कुमार तिवारी का नया धार्मिक शो राधा कृष्ण आज से शुरू हो रहा है। यह शो, राधा और कृष्ण के संबंधों को दर्शाने वाला है।

इस शो में कृष्ण की भूमिका सुमेध मुदगलकर और राधा की भूमिका मल्लिका सिंह कर रही हैं। 

सुमेध, मराठी फिल्म एक्टर हैं। वह चक्रवर्तिन सम्राट अशोक में सुशीम की भूमिका कर चुके हैं। राधा कृष्णा कलर्स के लिए उनका दूसरा सीरियल है।

राधा की भूमिका करने वाली मल्लिका दरअसल मदिराक्षी मुन्दले हैं। वह सिया के राम में सीता और जाट की जुगनी में मुन्नी की भूमिका कर चुकी हैं।

इस शो की आज रात ९.०० से स्टार भारत पर शुरुआत हो रही है। राधा कृष्ण की शुरूआती कड़ियों में सूत्रधार की भूमिका अहम् होगी। क्योंकि वह राधा कृष्ण के प्रेम और उसके रहस्य का खुलासा करने वाला है।

इसलिए, सूत्रधार की इस भूमिका को सिद्धार्थ कुमार तिवारी के तमाम शो का अहम् हिस्सा रहे सौरभ राज जैन करेंगे। सौरंभ राज को दर्शकों ने अभी सिद्धार्थ के धार्मिक शो महाकाली अंत ही आरम्भ है में शिव की भूमिका में देखा था। अब वह कृष्णावतार को अपनी आवाज़ देते सुनाई देंगे।

सौरभ को राधा कृष्ण का सूत्रधार बनाने के लेकर सिद्धार्थ कहते हैं, “सौरभ शानदार एक्टर है। मैं हमेशा उसके साथ काम करना चाहता हूँ। वह हमारा लकी चार्म भी है।”

सौरभ, दूसरी बार सिद्धार्थ के शो के सूत्रधार का काम कर रहे हैं। इससे पहले वह शनि में भी सूत्रधार की भूमिका में सुनाई दिए थे।

इस सम्बन्ध में सौरभ कहते हैं, “मैं सिद्धार्थ सर के शो से किसी न किसी भूमिका में जुड़ कर सम्मानित महसूस करता हूँ। सिद्धार्थ अपने पीछे एक लिगेसी छोड़ रहे हैं। मैं भाग्यशाली हूँ कि मैं इसमे हिस्सेदार हूँ।” 



गाँधी जयंती पर रिलीज़ हो रहा है मणिकर्णिका का ट्रेलर - क्लिक करें 

गाँधी जयंती पर रिलीज़ हो रहा है मणिकर्णिका का ट्रेलर