Tuesday 5 March 2019

रजनीकांत का दो सुंदरियों संग रोमांस


खबर पक्की है कि ६८ साल के सुपरस्टार रजनीकांत, ए आर मुरुगादॉस की अगली अनाम फिल्म में, दो युवा अभिनेत्रियों नयनतारा और कीर्ति सुरेश के साथ रोमांस करेंगे। नयनतारा उनसे उम्र में आधी यानि ३४ साल की है, तो कीर्ति सुरेश तो अभी सिर्फ २६ साल की है। इस फिल्म में रजनीकांत की दोहरी भूमिका बताई जा रही है। 



दो अभिनेत्रियों के रजनी
पिछली कुछ फिल्मों से रजनीकांत को दो दो अभिनेत्रियों का इकलौता हीरो बनाया जा रहा है। जनवरी २०१९ में रिलीज़, कार्तिक सुब्बाराव की एक्शन फिल्म पेट्टा में तृषा कृष्णा ने उनकी पत्नी और सिमरन ने उनकी प्रेमिका की भूमिका की थी।  इसी प्रकार से, २०१८ में रिलीज़ फिल्म काला में रजनीकांत की भूमिका तो एक ही थी. लेकिन, उनकी पत्नी की भूमिका ईश्वरी सेल्वी और प्रेमिका हुमा कुरैशी बनी थी।



रोबोट की रोबोट रोमांस
शंकर की विज्ञान फंतासी २.० में, रजनीकांत की पत्नी के तौर पर, फिल्म की प्रेकुएल रोबोट की ऐश्वर्या राय की आवाज़ का इस्तेमाल किया गया था। इस फिल्म में, रजनीकांत ने एक रोबोट चिट्टी की भूमिका भी की थी। फिल्म में एक फीमेल रोबो की भूमिका में एमी जैक्सन थी। यह रोबो किरदार रजनीकांत के चिट्टी से प्रेम करता था। 



पुराना है कम उम्र की अभिनेत्रियों से रोमांस
रजनीकांत, फिल्म कबाली में ३० साल की राधिका आप्टे से, लिंगा में २६ साल की सोनाक्षी सिन्हा से, कोचादईयान में २८ साल की दीपिका पादुकोण से और रोबोट में २८ साल की ऐश्वर्या राय बच्चन से रोमांस कर रहे थे। 


अक्षय कुमार की फिल्म सूर्यवंशी के दो पोस्टर- क्लिक करें 

अक्षय कुमार की फिल्म सूर्यवंशी के दो पोस्टर

रणबीर कपूर, अलिया भट्ट और अयान मुख़र्जी ने प्रयागराज में पूजा के बाद ब्रह्मास्त्र लोगो जारी किया

ब्रह्मास्त्र के शिवा और इशा Alia Bhatt और Ranbir Kapoor

Monday 4 March 2019

सुपर हीरो फिल्म शज़म का ट्रेलर

सैफ की हॉरर कॉमेडी में फातिमा सना शैख़


ज़ोंबी कॉमेडी फिल्म गो गोवा गॉन (२०१३) के बाद, सैफ अली खान एक हॉरर कॉमेडी फिल्म भूत पुलिस करने जा रहे हैं।  इस कॉमेडी फिल्म के तमाम भूत ३डी में होंगे। इस फिल्म में, सैफ अली खान का किरदार भूत का होगा या पुलिस का, अभी साफ नहीं है।


जयंत कृपलानी निर्देशित फिल्म भूत पुलिस का निर्माण फॉक्स स्टार स्टूडियोज द्वारा किया जा रहा है। पहले, इस फिल्म को तांत्रिक टाइटल के साथ बनाया जा रहा था। उस समय, अभिषेक बच्चन से बातचीत की जा रही थी। अब टाइटल बदलने के साथ ही, अभिषेक बच्चन भी बदल दिए गए हैं। 


फिल्म भूत पुलिस में सैफ अली खान के साथ फातिमा सना शैख़ फीमेल लीड हैं।  फातिमा सना शैख़ को, आमिर खान के साथ हिट फिल्म दंगल के बजाय, आमिर खान और अमिताभ बच्चन की सुपरफ्लॉप फिल्म ठग्स ऑफ़ हिंदुस्तान की अभिनेत्री की जाता है।


बेशक ठग्स ऑफ़ हिंदुस्तान सना से ज़्यादा आमिर और अमिताभ की असफलता है। लेकिन, ठग्स ऑफ़ हिंदुस्तान की असफलता के बाद फातिमा सना  शैख़ की प्रतिष्ठा में कमी आई है। यही कारण है कि वह आमिर खान से सैफ अली खान पर आ गई हैं, जो लम्बे समय से असफलता से जूझ रहे हैं।


फिल्म भूत पुलिस की शूटिंग अगस्त से शुरू होगी। सैफ अली खान की ज़ोंबी हॉरर कॉमेडी फिल्म गो गोवा गॉन हिट हुई थी।  क्या दूसरी हॉरर फिल्म भूत पुलिस भी सफल होगी।  अगर ऐसा होगा तो इससे फातिमा सना शैख़ को भी ख़ुशी होगी। 

२० सितम्बर २०१९ को रिलीज़ होगी कमांडो ३ - क्लिक करें 

२० सितम्बर २०१९ को रिलीज़ होगी कमांडो ३

फिल्म जंगली के ट्रेलर रिलीज़ से पहल सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचे विद्युत् जामवाल

ऐलान की जा रही हैं पुलवामा, बालकोट और अभिनन्दन टाइटल वाली फ़िल्में


बॉलीवुड के कौवे, पुलवामा अटैक और अभिनन्दन की वापसी के ब्रह्मभोज को खाने आ गए हैं।  पुलवामा, बालकोट और अभिनंदन शीर्षक वाली फिल्मों के टाइटल पंजीकृत कराये जा रहे हैं। खबर है कि इन प्रोजेक्ट में बॉलीवुड के ए लिस्टर भी रूचि दिखा रहे हैं।


बॉलीवुड के ऐसे ही कौवो में शामिल है टी-सीरीज के मालिक और फिल्म निर्माता भूषण कुमार।  यह वही भूषण कुमार है, जो अपनी म्यूजिक कंपनी के ज़रिये पाकिस्तानी गायकों को खूब कमाई करवाते हैं।  पुलवामा अटैक के बाद भी उन्होंने अपना पाकिस्तानी प्रेम तब तक जारी रखा, जब तक महाराष्ट्र नव निर्माण सेना से धमकी नहीं मिल गई।


ऐसे बॉलीवुड के भूषण ने, बालकोट पर हमले पर एक फिल्म बनाने का ऐलान किया है।  इस फिल्म के निर्माण में इतिहास को तोड़ने मरोड़ने में माहिर संजय लीला भंसाली, मुसलमानों से हिन्दू लड़कों की शादी दिखाने की आदत वाले अभिषेक कपूर और महावीर जैन सहयोग कर रहे हैं।


जारी सूचनाओं से पता चलता है कि इस फिल्म की कहानी भारतीय वायु सेना के विंग कमांडर अभिनन्दन वर्धमान की वीरता को केंद्र में लिए होगी। कहा यह जा रहा है कि अभिनन्दन बालकोट पर हमले का साधक था।  जबकि, वास्तविकता यह है कि अभिनन्दन बालकोट हमले के बाद, पाकिस्तान के जहाजों के भारत की सेना के आधार कैंप पर हमले की कोशिश को विफल करने मे अग्रणी था।  यह तो है बॉलीवुड के लोगों को हाल।  एक प्रेस विज्ञप्ति भी ठीक से नहीं लिख सकते।


हालाँकि, उरी द सर्जिकल स्ट्राइक की तर्ज पर बनाई जा रही इस फिल्म के अभिनन्दन के नाम का ऐलान नहीं किया गया है, लेकिन, निर्माताओं का कहना है कि इस फिल्म के लिए बड़े एक्टर को लेने की कोशिश की जायेगी । सूत्र बताते हैं कि अक्षय कुमार या अजय देवगन जैसे एक्टर इस फिल्म का हिस्सा बन सकते हैं।


निर्माताओं की संस्था के रजिस्टर में बालकोट, पुलवामा: द डेडली अटैक, सर्जिकल स्ट्राइक २.०, हाउ इज द जोश जैसे टाइटल्स ने हमला कर दिया है।  देखने वाली बात होगी कि इन टाइटलो की साथ कितनी फ़िल्में बनाई जाती हैं। कारगिल युद्ध इसका प्रमाण है।   

माउंट एवरेस्ट पर चढ़ेगी अलिया भट्ट ! - क्लिक करें 

माउंट एवेरेस्ट पर चढ़ेगी अलिया भट्ट !



आलिया भट्ट माउंट एवरेस्ट पर चढ़ेंगी। लेकिन, इसके लिए आलिया भट्ट को काफी तैयारी करनी पड़ेगी। क्योंकि, वह आम पर्वतारोही नहीं होंगी।

आलिया भट्ट, निर्माता करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस की अरुणिमा सिन्हा के जीवन पर अनाम फिल्म में केंद्रीय भूमिका करने जा रही हैं।


अरुणिमा सिन्हा के एक हादसे के बाद पैर काट दिए गए थे। अपंगता के बावजूद, अरुणिमा ने हिम्मत नहीं हारी।  उन्होंने अपनी कमियों के बावजूद दुनिया की सबसे बड़ी चोटियों में गिनी जाने वाली माउंट एवरेस्ट की चोटी को फतह करने का फैसला किया।

निर्माताओं को लगता है कि अरुणिमा सिन्हा का जीवन लाखों करोड़ों भारतीयों के लिए प्रेरणा बन सकता है।  आलिया भट्ट आज की युवा पीढ़ी की सबसे पसंदीदा अभिनेत्री हैं। इसलिए, उनके द्वारा अरुणिमा का किरदार करना, युवा दर्शकों के आकर्षण का केंद्र बन सकता है।


आलिया भट्ट ने कहानी सुनने के बाद फिल्म को तत्काल हाँ कर दी थी। लेकिन, इस फिल्म के लिए उन्हें काफी तैयारी करनी होगी। उन्हें, न केवल खुद को बिना टांगो के सहारे चलते हुए, खुद को स्वाभाविक बनाना होगा, बल्कि एवरेस्ट फतह करने के लिए भी काफी स्वभाविक लगना होगा। 

इसलिए, फिलहाल तो आलिया को अपनी कलंक और ब्रह्मास्त्र जैसी फिल्मों के पूरी होने के बाद, बायोपिक फिल्म के लिए काफी समय निकालना होगा, ताकि फिल्म के लिए पर्याप्त तैयारी कर सके।


अरुणिमा सिन्हा की बायोपिक फिल्म बनाने का सिलसिला २०१७ में ही शुरू हो गया था। उस समय फरहान अख्तर इस बायोपिक फिल्म को बनाना चाहते थे। लेकिन, अरुणिमा सिन्हा ने अपनी बायोपिक बनाने पर सहमति देने की एवज में मोटी रकम मांग ली थी। इस पर, फरहान ने फिल्म बनाने का ख्याल छोड़ दिया। अगर वह फिल्म बनती तो कंगना रनौत इस किरदार को कर रही होती।





मिलन टॉकीज का होली गीत - क्लिक करें 

मिलन टॉकीज का होली गीत

जॉन अब्राहम की फिल्म रोमियो अकबर वाल्टर का ट्रेलर

अभिमन्यु के मर्द को क्यों नहीं दर्द होता ?


मर्द को दर्द नहीं होता के पोस्टर दिलचस्पी पैदा करने वाले हैं। इस फिल्म के अब तक रिलीज़ पोस्टरों में फिल्म के नायक अभिमन्यु दासानी के भिन्न पोज नज़र आते हैं।

इन पोस्टरों से ऐसा आभास होता है कि अभिमन्यु का किरदार सूर्य एक ऐसा युवक है, जिसे कितनी भी बड़ी चोट लग जाए, उसे दर्द नहीं होता।


अब इस फिल्म का राधिका मदान वाला पोस्टर जारी हुआ है। इस फिल्म में वह किक मारती नज़र आ रही हैं। पोस्टर में उनके किरदार के परिचय में लिखा गया है- सुप्री एज निंजा वारियर ब्लैक बेल्ट।

इन पोस्टरों से दर्शकों में फिल्म के प्रति उत्सुकता पैदा होती है। यहाँ बताते चलें कि फिल्म के नायक अभिमन्यु दासानी, सलमान खान के साथ सुपरहिट फिल्म मैंने प्यार किया से हिंदी फिल्म डेब्यू करने वाली अभिनेत्री भाग्यश्री के बेटे हैं।


फिल्म में उनकी नायिका राधिका मदान हैं। राधिका टीवी एक्ट्रेस हैं। उनका टीवी करियर एकता कपूर के शो मेरी आशिकी तुम्ही से से हुई थी। उनका फिल्म डेब्यू पिछले साल रिलीज़ विशाल भरद्वाज की दो बहनों की कहानी पटाखा से हुआ था। फिल्म फ्लॉप हुई थी।

इसलिए, मर्द को दर्द नहीं होता की सफलता की ज़रुरत अभिमन्यु दासानी और राधिका मदान दोनों को ही है।

मर्द को दर्द नहीं होता के लेखक निर्देशक वासन बाला हैं। फिल्म का निर्माण रॉनी स्क्रूवाला के बैनर आरवीएसपी द्वारा किया जा रहा है।


फिल्म में दूसरी भूमिकाओं में गुलशन देवइया, महेश मांजरेकर और जिमित त्रिवेदी है। 

क्या २१ मार्च को रिलीज़ हो रही फिल्म मर्द को दर्द नहीं होता सफल होगी ? अगर नहीं हुई तो सच मानिये मर्द को ही नहीं, औरत को भी दर्द होगा !  


कौन है मोहित सूरी की मलंग तिकड़ी ?- क्लिक करें 

कौन है मोहित सूरी की मलंग तिकड़ी ?

मोहित सूरी की, २०२० में रिलीज़ होने जा रही फिल्म का टाइटल मलंग रखा गया है। इस फिल्म का निर्माण टी-सीरीज के भूषण कुमार के साथ, कृष्ण कुमार, लव रंजन की लव लिम्स, अंकुर गर्ग और जय सेवकरमानी की नॉर्दर्न लाइट एंटरटेनमेंट करेंगे।

इस फिल्म में अनिल कपूर, आदित्य रॉय कपूर, दिशा पाटनी और कुणाल खेमू मलंग भूमिकाओं में नज़र आयेंगे।


मोहित सूरी ने ज़हर, आवारापन, मर्डर २, आशिकी २, एक विलेन और हाफ गर्लफ्रेंड जैसी फिल्मों का निर्देशन किया है।

निर्देशक मोहित सूरी पहली बार अनिल कपूर और दिशा पाटनी को किसी फिल्म में निर्देशित करेंगे। 
वह कुणाल खेमू के साथ कलयुग और आदित्य रॉय कपूर के साथ एक विलेन का निर्देशन कर चुके हैं।


मोहित सूरी, आदित्य रॉय कपूर और भूषण कपूर की तिकड़ी ने २०१३ में रिलीज़ फिल्म आशिकी २ में अपना कमाल दिखाया था। उम्मीद की जा सकती है कि भूषण कुमार की फिल्म मलंग का संगीत भी मधुर और हिट होगा।

मलंग, जैसा की टाइटल से साफ़ है, एक कॉमेडी फिल्म है। इस फिल्म में मोहित सूरी के ब्रांड वाली उत्सुकता, उत्तेजना और दीवानगी देखने को मिलेगी। मोहित सूरी कहते हैं, “मैंने अब तक जितनी थ्रिलर फ़िल्में बनाई है, मलंग उनसे कही ज्यादा थ्रिलिंग और उत्तेजनापूर्ण फिल्म होगी।”

मलंग की शूटिंग इसी महीने से, मॉरिशस, गोवा और मुंबई की लोकेशन पर शुरू हो जायेगी। फिल्म की रिलीज़ की तारीख़ २०१० का वैलेंटाइन्स डे वीकेंड रखी गई है।   


बॉलीवुड में एक और चोपड़ा ! - क्लिक करें 

बॉलीवुड में एक और चोपड़ा !


हिंदी फिल्मों प्रियंका, परिणीती और मीरा के बाद चौथी चोपड़ा का आगमन होने जा रहा है। यह तीसरी चोपड़ा, बॉलीवुड की किसी सेलब्रिटी की बेटी-भतीजी नहीं है।  उनका बॉलीवुड से दूर दूर का नाता नहीं है। वह हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में पढ़ी हैं और इंग्लिश में स्नातक है। वह मशहूर मॉडल है। 



प्रभाष की साहो में पुलिस
बाहुबली के बाद, काफी चर्चित हो रही, प्रभाष की कई भाषाओँ में बनाई जा रही फिल्म साहो में, दामिनी चोपड़ा पुलिस किरदार में हैं। फिल्म में उनकी भूमिका काफी स्टाइलिश बताई जा रही है। यानि वर्दी से ज़्यादा वह उत्तेजक पोशाकों में होंगी।  इस फिल्म में दामिनी को साहो के अलावा, नील नितिन मुकेश, जैकी श्रॉफ और श्रद्धा कपूर के साथ अभिनय करने का मौक़ा मिल रहा है। 



हार्वर्ड में पढ़ी
दामिनी चोपड़ा हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में पढ़ी हैं। उन्हें पहली बार कैमरा फेस करने का मौक़ा स्कूल के दिनों में मिला। यह उनके स्कूल का प्रोडक्शन था। उस समय वह छठी कक्षा में पढ़ रही थी। इसके बाद ही उन्हें थिएटर का चस्का लग गया। वह क्लासिकल डांसर भी हैं। 



शाहरुख़ खान की प्रशंसक
शाहरुख़ खान की प्रशंसक दामिनी चोपड़ा को, साहो के सेट्स पर पहले ही दिन प्रभाष ने मुग्ध कर दिया था। वह श्रद्धा कपूर की अभिनय प्रतिभा की भी कायल है। लेकिन, सोशल मीडिया पर वह ग्लैमरस अंदाज़ में ही नज़र आती हैं। उनके टू-पीस बिकिनी में चित्र काफी उत्तेजक लगते हैं। वह अपने प्रशंसकों को अपने भीगे भीगे चित्रों से कभी निराश नहीं करती है। दामिनी को उम्मीद है कि साहो के बाद कुछ दूसरी बॉलीवुड फ़िल्में मिलेंगी। 


शराबी बनने के लिए भिड़ रहे शाहिद और अर्जुन !- क्लिक करें 

शराबी बनने के लिए भिड़ रहे शाहिद और अर्जुन !



पिछले दिनोंफिल्म निर्देशक अभिषेक 'गट्टू' कपूर ने फिल्म शराबी का ऐलान किया था।  उस समय, इस भूमिका के लिए शाहिद कपूर का नाम सामने आया था।

शाहिद कपूरनिर्देशक संदीप वंगा की फिल्म कबीर सिंह में भी एक शराबी की भूमिका कर रहे हैं।  इस फिल्म में शाहिद कपूर एक सर्जन की भूमिका कर रहे हैं, जो अपनी प्रेमिका की दग़ाबाज़ी के कारण खुद को नशे में डुबो लेता है।  इस लिहाज़ से, शाहिद कपूर लगातार दो फिल्मों में शराबी की भूमिका में नज़र आने जा रहे थे।


लेकिन, अब लगता है कि इसमें अभी पेंच है।  खबर है कि अभिषेक कपूर ने फिल्म शराबी की स्क्रिप्ट अर्जुन कपूर को भी दे रखी है। अभिषेक का इरादा है कि यह दोनों अभिनेता फिल्म की स्क्रिप्ट को ठीक से पढ़ और समझ लें।  उसके बाद, अभिषेक कपूर इन दोनों अभिनेताओं से अलग अलग बात करेंगे।  इसके बाद ही कोई निर्णय लिया जायेगा कि अभिषेक कपूर की फिल्म का शराबी वास्तव में कौन होगा ?  




आज रिलीज़ हो रहा है रोमियो अकबर वाल्टर का ट्रेलर - क्लिक करें 

आज रिलीज़ हो रहा है रोमियो अकबर वाल्टर का ट्रेलर

Sunday 3 March 2019

श्रद्धा कपूर के हैप्पी बर्थडे पर साहो


आज (३ मार्च), बॉलीवुड  फिल्म अभिनेत्री श्रद्धा कपूर का जन्मदिन हैं। वह आज ३२ साल की हो गई।  उनके जन्मदिन के मौके पर, फिल्म निर्माताओं वामसी, प्रमोद और विक्रम के यूटीवी क्रिएशन्स तथा गुलशन कुमार और भूषण  के टी-सीरीज ने, फिल्म साहो का शेड्स ऑफ़ साहो चैप्टर २ लांच किया।

इस चैप्टर में, फिल्म के अबू धाबी शिड्यूल के दौरान फिल्म की मेकिंग को प्रस्तुत किया गया है।  इस चैप्टर में एक्शन कोरियोग्राफर केंनी बेट्स और श्रद्धा कपूर ख़ास तौर पर नज़र आ रहे हैं।  इस चैप्टर से, फिल्म में श्रद्धा कपूर की भूमिका किसी अंडरकवर एजेंट या आईबी/रॉ एजेंट की लगती है।  एक झलक प्रभाष की भी मिलती है।


दक्षिण और बॉलीवुड के सितारों से सजी इस फिल्म में तेलुगु सुपरस्टार और बाहुबली अभिनेता प्रभाष के साथ बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर नायिका की भूमिका  में हैं।  फिल्म की दूसरी भूमिकाओं में, जैकी श्रॉफ, नील नितिन मुकेश, वेंनेला किशोर, मुरली शर्मा, अरुण विजय, प्रकाश बेलावड़ी, एवलीन शर्मा, सुप्रीत लाल, चंकी पांडेय, मंदिर बेदी, महेश मांजरेकर, टीनू आनंद, आदि के नाम उल्लेखनीय हैं।

साहो का निर्माण चार भाषाओ तेलुगु, हिंदी, तमिल और मलयालम में किया जा रहा है। फिल्म के १५ अगस्त २०१९ को रिलीज़ होने की खबर है।. 

साहो के अलावा, इस साल रिलीज़ होने वाली श्रद्धा कपूर की दूसरी फिल्मों में छिछोरे, स्ट्रीट डांसर ३ और साइना हैं।  हैप्पी बर्थडे श्रद्धा !

राष्ट्रीय सहारा ०३ मार्च २०१९ - क्लिक करें 

राष्ट्रीय सहारा ०३ मार्च २०१९