Thursday 3 October 2019

मुंबई फिल्म फेस्टिवल (MAMI) में राम प्रसाद की तेरहवीं



एंटरटेनमेंट के एक नए ब्रांड का नेतृत्व करते हुए और सिनेमा के लिए प्यार की वजह से शुरू हुए जियो स्टूडियो और दृश्यम फिल्म्स ने भारतीय स्वाद से भरपूर कंटेंट ड्रिवेन फिल्मों के लिए एक मंच बनाने का लक्ष्य रखा है। दृश्यम फिल्म्स ने इंडस्ट्री में कुछ दमदार विषयों पर बनी फिल्में दी हैं तो वहीँ जियो स्टूडियो हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में सबसे तेजी से आगे बढ़ रहा है|

इस साल, जियो स्टूडियोज़ और दृश्यम फिल्म्स अब अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म, 'राम प्रसाद की तेरहवीं' लेकर आ रहा है जो 17 से 24 अक्टूबर, 2019 तक , 21 वें जियो MAMI  मुंबई फिल्म फेस्टिवल में प्रदर्शित की जायेगी|

जियो स्टूडियोज़ और दृश्यम फिल्म्स का एक महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट , 'राम प्रसाद की तेरहवीं' का MAMI में स्पॉटलाइट सेक्शन में वर्ल्ड प्रीमियर होगा, जिसमें कलाकारों और क्रू मेंबर्स द्वारा भाग लिया जाएगा। इस खबर को सेलिब्रेट करने के लिए मेकर्स ने फिल्म का फर्स्ट लुक भी जारी कर दिया है।

 इस फिल्म में  नसीरुद्दीन शाह, सुप्रिया पाठक, कोंकणा सेन शर्मा, परमब्रता चट्टरजी, विनय पाठक, विक्रांत मैसी और मनोज पाहवा जैसे दमदार कलाकार नज़र आने वाले हैं| घर के मुखिया बाबूजी की मौत होने के बाद घरवाले 13 दिन के लिए इकठ्ठा होते हैं, ये फिल्म इसी के आसपास घूमती है|

हिंदी टीवी और फिल्म इंडस्ट्री की एक अनुभवी अभिनेत्री, सीमा पाहवा ने हाल ही में 'शुभ मंगल सावधान' और 'बरेली की बर्फी' जैसी हिट फिल्मों में अपने अवार्ड विनिंग प्रदर्शनों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया है। वहीँ अब वो 'राम प्रसाद की तेरहवीं को डायरेक्ट करती हुई नज़र आएँगी| अभिनय के बाद निर्देशन में हाथ आज़मानें पर उनका कहना था, "मैं भारतीय सिनेमा की कई बड़ी फिल्मों के बीच, प्रतिष्ठित मुंबई अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में अपनी फिल्म को दिखाने का मौका मिलने पर सम्मानित महसूस कर रही हूँ|  अभिनय से लेकर लेखन और निर्देशन तक, यह एक लंबी यात्रा रही है और मैं, अपनी कहानी में विश्वास रखने के लिए अपने प्रोड्यूसर्स, दृश्यम फिल्म्स और जियो स्टूडियो की आभारी हूँ|  मैं प्यार से बने इस फिल्म को MAMI के दर्शकों को दिखाने के लिए बहुत ही उत्साहित हूँ|

दृश्यम फिल्म्स के संस्थापक मनीष मुंद्रा जोकि ';राम प्रसाद की तेरहवीं' और 'आधार' के  प्रोड्यूसर हैं, उनका कहना है , "यह कहने वाली बात नहीं है कि MAMI से बढ़कर भारतीय फिल्मों के लिए कोई बेहतर मंच नहीं है। राम प्रसाद की तेरहवीं एक परिवार के बारे में एक खास फिल्म है जो अंतिम संस्कार के लिए एक साथ आती है लेकिन एक-दूसरे के साथ रह जाते हैं| हम अपनी फिल्मों को दर्शकों के लिए, और जल्द ही देश भर के सिनेमाघरों में लाने के लिए उत्साहित हैं।

दृश्यम फिल्म्स और जियो स्टूडियोज ने दो हिंदी फिल्मों के लिए साझेदारी की है, 'राम प्रसाद की तेहरवी' 22 नवंबर 2019 को रिलीज़ हो रही है, जिसका निर्देशन सीमा पाहवा ने किया है| दूसरी फिल्म है 'आधार' जो 6 दिसंबर 2019 को रिलीज़ होने वाली है| इस फिल्म में, विनीत कुमार, पृथ्वी, संजय मिश्रा, सौरभ शुक्ला और इश्तेयाक खान जैसे कलाकार नज़र आएंगे| ये फिल्म का जल्द ही बुसान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2019 में वर्ल्ड प्रीमियर होगा| तीसरी 'गाँठ' नाम की मराठी फिल्म है| जोकि छत्रपाल निनवे द्वारा निर्देशित की गई है और इस फिल्म में जितेंद्र जोशी मुख्य भूमिका में हैं|

No comments:

Post a Comment