Sunday 15 December 2019

वीर से Salman Khan की फ्लॉप शुरुआत



आज बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रहे सलमान खान की इस दशक की शुरुआत फ्लॉप फिल्म से हुई थी। सलमान खान के दशक की शुरुआत २०१० में रिलीज़ फिल्म वीर हुई थी। इस फिल्म का निर्देशन, ग़दर एक प्रेम कथा के निर्देशक अनिल शर्मा ने किया था। सलमान खान को इस फिल्म से काफी उम्मीदें थी। वीर से ज़रीन खान के हिंदी फिल्म करियर की भी शुरुआत हो रही थी। लेकिन, फिल्म वीर बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से असफल हुई थी। हालाँकि,  दबंग की सफलता के बाद, सलमान खान का सिक्का चल निकला। लेकिन, ज़रीन खान के करियर की यह हालत हो गई कि उन्हें हेट स्टोरी ३ जैसी इरोटिक थ्रिलर फिल्म में कामुकता का प्रदर्शन करना पडा । वीर की बड़ी असफलता के बाद सलमान खान ने रेडी, बॉडीगार्ड, एक था टाइगर, दबंग २, जय हो, किक, बजरंगी भाईजान, प्रेम रतन धन पायो, सुल्तान, ट्यूबलाइट, टाइगर ज़िंदा है, रेस ३ और भारत जैसी १०० करोड़ क्लब में जगह बनाने वाली फ़िल्में की। सलमान खान की ३०० करोड़ क्लब में शामिल फ़िल्में टाइगर ज़िंदा है, बजरंगी भाईजान और सुल्तान हैं। उनकी दो फ़िल्में प्रेम रतन धन पायो और भारत २०० करोड़ क्लब में शामिल हैं। इसके बाद, वह बॉलीवुड के सबसे विश्वसनीय अभिनेता मान लिए गए । उन्हें लेकर महँगी फिल्मों का ऐलान होने लगा । कभी, ७० करोड़ का पारिश्रमिक लेने वाले सलमान खान, आज अपनी फिल्मों के फायदे में हिस्सा माँगने लगे हैं । यह उनके विश्वास का नतीजा है । इससे, सलमान खान की फिल्मों के लागत कम होगी । फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर फायदा कमाने में आसानी होगी । इस स्थिति में सलमान खान फायदे मे १०० करोड़ भी पा सकते हैं और १५० करोड़ भी । इससे कम से कम, उन्हें अपने वितरकों को हुए नुकसान की भरपाई की जिल्लत नहीं झेलनी होगी !

No comments:

Post a Comment