दुनियाभर
के फैशन स्टेज पर अपनी शानदार एंट्री के एक हफ्ते बाद भी कियारा आडवाणी सुर्खियों
में बनी हुई हैं—न सिर्फ अपनी स्टाइल के लिए, बल्कि उस अपार प्यार के लिए
भी जो उन्हें मिला। कियारा ने मेट गाला 2025 के लिए Lefty की "टॉप की
वॉयसेज़" लिस्ट में पहला स्थान हासिल किया। उन्होंने सबसे ज़्यादा मीडिया
इम्पैक्ट और सोशल मीडिया एंगेजमेंट पाया, जिससे उनका Earned Media Value (EMV)
$15.3
मिलियन तक पहुंच गया—जो कि काइली जेनर, रिहाना और शाहरुख़ ख़ान जैसे सितारों से भी
अधिक था।
इतिहास
रचते हुए,
कियारा
मेट गाला के रेड कार्पेट पर बेबी बंप के साथ चलने वाली पहली भारतीय अभिनेत्री भी
बन गईं।
कियारा
ने सोशल मीडिया पर एक खूबसूरत वीडियो साझा किया और एक दिल से लिखा मैसेज पोस्ट
किया,
जिसमें
उन्होंने इस खास पल को और उस प्यार को साझा किया जो उन्हें मिला। दुनिया की सबसे
बड़ी फैशन नाइट पर, रिहाना, कार्ली क्लॉस और कई ग्लोबल आइकॉन्स के साथ अपना पहला
कदम रखते हुए,
कियारा
ने इस पल को ‘सपने जैसा’ बताया और सभी के प्रति गहरा आभार व्यक्त किया।
उन्होंने लिखा: “अब भी सब कुछ महसूस कर रही हूं… आपके प्यार, अपनापन और जश्न के लिए दिल से आभार 💛 मेरी मेट गाला की पहली झलक को इतना खास बनाने के लिए धन्यवाद। आपके मैसेजेस, चीयर और प्यार मेरे लिए सब कुछ हैं 💛🥹🫶”

No comments:
Post a Comment