Thursday, 22 May 2025

#Prabhas की #Spirit से #DeepikaPaukon बाहर!



दीपिका पादुकोण, अब प्रभास की बहुचर्चित फिल्म स्पिरिट में नहीं है . उनके स्पिरिट से बाहर होने पर दो बातें उठ रही है . पहली यह कि दीपिका पादुकोण के फिल्म के निर्देशक संदीप रेड्डी वंगा से क्रिएटिव डिफरेंस होने के कारण दीपिका ने फिल्म छोड़ दी . दूसरी बात यह हो रही है कि दीपिका पादुकोण के नखरों ने उन्हें फिल्म से बाहर का रास्ता दिखा दिया है.




क्रिएटिव डिफरेंस एक ऎसी दलील है, जिसे किसी फिल्म से किसी एक्टर या निर्देशक के निकल जाने पर प्रयोग किया जाता है . अर्थात कि फलां कलाकार निर्देशक के कांसेप्ट से सहमत नहीं था या निर्देशक को अपने निर्माता से मतभेद इतने बढ़ गए थे कि उन्होंने फिल्म छोड़ना ही उचित समझा. किन्तु, इन सब दलीलों के पीछे भी कोई दूसरी कहने होती है .




दीपिका पादुकोण के सन्दर्भ में दूसरी कहानी यह है कि दीपिका के नखरे बहुत थे . वह चाहती थी कि स्पिरिट की शूटिंग उनकी इच्छा के अनुसार कुल आठ घंटे की हो . अर्थात वास्तव मे शूटिंग केवल छः घंटे ही हो. दक्षिण की फिल्मों का जैसा ढांचा होता है, उसमे एक अभिनेत्री के लिए इतनी गुंजाईश नहीं छोडी जा सकती. प्रभास के व्यस्त अभिनेता है. वह अपनी बड़े बजट की तमाम फिल्मों को लम्बे शूटिंग शिड्यूल में पूरा करते है. दीपिका के कारण यह संभव नहीं होता.




दूसरी कहानी यह है कि दीपिका पादुकोण अपने पारिश्रमिक के रूप में २० करोड़ और बॉक्स ऑफिस पर फायदे में हिस्सा मांग रही थी. जिन लोगों ने दक्षिण के एक्शन थ्रिलर फ़िल्में देखी हैं, वह जानते हैं कि इन फिल्मों में नायिका के करने के लिए कुछ विशेष नहीं होता. विस्तृत मेहमान भूमिका में होती है. ऐसे में उनकी बीस करोड़ मांगना समझ से बाहर है.




दीपिका पादुकोण बेशक बॉलीवुड की कई हिट फ़िल्में दे चुकी है. किन्तु, वह अपने बूते पर छपाक, गहराई, ८३ और फाइटर को हिट नहीं करा पाई. उनके कल्कि २८९८ एडी की सफलता में योगदान को आसानी से समझा जा सकता है. ऐसे में उन्हें पूरे देश के बॉक्स ऑफिस पर लाभ का बंटवारा करने में कैसे शामिल किया जा सकता है.




तीसरी कहानी यह है कि शाहरुख़ के लिए फिल्म पठान में कामुक अंग संचालन करने वाली  दीपिका पादुकोण स्पिरिट में प्रभास को चुम्बन तक नहीं देना चाहती थी. वह कई भाषाओँ में बन रही फिल्म स्पिरिट के तेलुगु संवाद भी नहीं बोलना चाहती थी. जबकि. स्पिरिट को हिंदी और तेलुगु के अतिरिक्त दूसरी अन्य भाषाओँ में भी प्रदर्शित किया जाना है.




क्या दीपिका पादुकोण को स्पिरिट से बाहर हो जाने का नुकसान होगा ? इसमें कोई संदेह नहीं कि स्पिरिट के काफी बड़ी फिल्म थी. उसका हाथ से निकल जाना उन्हें अनप्रोफेशनल साबित करने वाला है. उनके शाहरुख़ खान के साथ किंग करने का समाचार है. उनके संजय लीला भंसाली के साथ फिल्म लव एंड वॉर करने का समाचार भी है. किन्तु, बड़ा झटका यह है कि उनकी अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म द इंटर्न लम्बे समय से प्रदर्शन की बाट जोह रही है.

No comments: