Wednesday, 23 July 2025

#SJSuryah की निर्देशक के रूप में #Killer वापसी !




तमिल और तेलुगु फिल्मों स्पाईडर, मेर्सल, वरिसु, इंडियन २, रायण, वीरा धीरा सूरन में अपनी खल भूमिकाओं के लिए प्रशंसित तमिल फिल्म अभिनेता एसजे सूर्या की नई फिल्म किलर काफी चर्चा में है।  इस फिल्म की इतनी चर्चा क्यों है ?





इसके कई कारण है। पहला कारण यह कि  इस फिल्म से सूर्या दस साल बाद निर्देशन के क्षेत्र में उतर रहे है। उन्होंने अब तक ९ फिल्मों का निर्देशन किया है। उनके द्वारा निर्देशित पिछली फिल्म २०१२ में प्रदर्शित इसाई म्यूजिकल रोमांस थ्रिलर  फिल्म थी। इस फिल्म में सूर्या ने नायक के रूप में दोहरी भूमिका की थी। 





दूसरा कारण यह है कि यह फिल्म उनकी पहली फिल्म होगी, जो अखिल भारतीय स्तर पर तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी में प्रदर्शित की जाएगी।  इस फिल्म की कथा, पटकथा और संवाद सूर्या ने ही लिखे है।




फिल्म किलर के जारी पोस्टरों में सूर्या एक किलर तो लगते ही हैं, कंधे में नायिका को उठाये हुए रोमांटिक भी लग रहे है।  इस फिल्म के प्रदर्शन की तिथि अभी निर्धारित नहीं है।




सूर्या की दो अन्य फिल्मे इंडियन २ और सरदार १ की शूटिंग पूरी हो चुकी है। इन फिल्मों के नायक क्रमशः कमल हासन और कार्ति है। 

No comments: