फिल्म निर्माण कंपनी @UnformulaFilms ने आज अपनी फिल्म मायसा की पूजा महूरत के चित्र सोशल मीडिया पर जारी किये। इस प्रकार से, अभिनेत्री रश्मिका मंदना की पीरियड एक्शन ड्रामा फिल्म मायसा का पूजा महूरत आज संपन्न हुआ। इस पूजा के साथ ही फिल्म की शूटिंग प्रारम्भ होने की आधारशिला पड़ गई।
इस महूरत शॉट का क्लैप निर्माता डी सुरेश बाबू ने दिया। जो रश्मिका मंदना पर लिया गया।
महूरत शॉट का कैमरा स्विच कहानीकार रविकिरण कोला ने ऑन किया। महूरत शॉट के लिए स्क्रिप्ट लेखन और निर्देशन हनु राघवपुडी ने किया।
इसके साथ ही एक दिल को छू लेने वाली योद्धा माँ की कथा यात्रा आज से शुरू हो गई।




No comments:
Post a Comment