Showing posts with label Avatar sequels. Show all posts
Showing posts with label Avatar sequels. Show all posts

Thursday 7 February 2019

अवतार के सीक्वल में एडी फ़ालको



नौ साल बाद ही सही, अवतार की दुनिया में हलचल शुरू हो गई है।

निर्देशक जेम्स कैमरून की एपिक साइंस फिक्शन फिल्म अवतार, १८ दिसंबर २००९ को पूरी दुनिया में रिलीज़ हुई थी। इस फिल्म ने, हॉलीवुड फिल्मों और तकनीक की दुनिया में हलचल मचा दी थी।

पैंडोरा की अनोखी दुनिया को दर्शाने वाली फिल्म अवतार, हॉलीवुड की ऎसी पहली फिल्म बन गई, जिसने बॉक्स ऑफिस पर २ बिलियन डॉलर का कारोबार किया। फिल्म के सीक्वल बनाये जाने का अनुमान तो उसी सफलता के दौर से ही लगाया जा रहा था।  लेकिन, इसको शुरू होने में ही ९ साल का समय गुजर गया।

लेकिन, अब अवतार सीरीज में एक नहीं चार सीक्वल फ़िल्में बनाई जाएंगी। यह चारों फ़िल्में क्रमशः १८ दिसंबर २०२०, १७ दिसंबर २०१२१, २० दिसंबर २०२४ और १९ दिसंबर २०२५ को रिलीज़ होंगी।

इस सीरीज की पहली सीक्वल फिल्म की शूटिंग की पूरी तैयारियां हो चुकी है।  खबर है कि फिल्म मे, जनरल आर्डमोर की भूमिका के लिए अभिनेत्री एडी फ़ालको को चुना गया है। जनरल आर्डमोर, आरडीए यानि रिसोर्स डेवलपमेंट एडमिनिस्ट्रेशन की मुखिया है। यह संस्था आँतरिक्ष में मानव संचालित गैर सरकारी संस्था है।  ह संस्था पैंडोरा के प्राकृतिक स्त्रोतों का दोहन कर, लाभ कामना चाहती है।  इस लिहाज़ से एडी का करैक्टर नकारात्मक  किरदार है।

अमेरिकी एक्ट्रेस एडी फ़ालको को दर्शक अगली दो अवतार फिल्मों में जनरल आर्डमोर की भूमिका में देख सकेंगे।  

म्यूजिक वीडियो कॉफ़ी - अवि बाजवा - क्लिक करें 

Wednesday 27 September 2017

अवतार के सीक्वल की शूटिंग शुरू

सोमवार (२५ सितम्बर) से डायरेक्टर जेम्स कैमरून ने अवतार की चारों सीक्वल फिल्मों की शूटिंग मेनहट्टन बीच पर एक साथ शुरू कर दी है ।  यह सीक्वल १८ दिसम्बर २००९ को रिलीज़ फिल्म अवतार के हैं।  इन चारों सीक्वल के निर्माण के लिए फिलहाल एक बिलियन डॉलर का बजट रखा गया है।  अवतार (२००९) का निर्माण २३७ मिलियन डॉलर के भारी बजट से किया गया था।  इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर २.७८ बिलियन डॉलर का ग्रॉस किया है।  यह फिल्म दुनिया के विभिन्न देशों में ३४ हफ्ते में २३८ दिनों तक चलती रही थी।  फिल्म ३४६१ थिएटरों में रिलीज़ हुई थी।  अवतार सीक्वलों के बारे में खबर है कि इन फिल्मों के विज़ुअल इफेक्ट्स पर वेटा डिजिटल ने काफी पहले से काम करना शुरू कर दिया है।  अवतार के विज़ुअल इफेक्ट्स भी वेटा ने ही तैयार किये थे।  जिन दर्शकों ने वतार देखी है, उनके लिए उत्साहजनक उत्सुकता पैदा करने वाली खबर यह है कि सीक्वल फिल्मों के विज़ुअल इफेक्ट्स कहीं बहुत ज़्यादा एडवांस और प्रभावशाली होंगे।  जेम्स कैमरून कहते हैं, "मैंने दुनिया के श्रेष्ठ कलाकारों और तकनीशियनों को डिज़ाइन करने के लिए टीम में शामिल किया है।  इसलिए, फिल्म में बिम्ब सृजन की ऎसी प्रचुरता होगी, जिनकी कल्पना आज लोग नहीं कर सकते।  लेकिन, मैं तभी सच साबित होऊंगा, जब दर्शक इस फिल्म को देखेंगे।" अवतार की पहली सीक्वल यानि अवतार २ तीन साल बाद यानि १८ दिसंबर २०२० को रिलीज़ होगी । 

Wednesday 11 May 2016

जेम्स कैमरून के चार अवतार सीक्वल

दुनिया के दर्शकों को जेम्स कैमरून की साइंस फैंटसी फिल्म अवतार के सीक्वल का बेसब्री से इंतज़ार है।   जेम्स कैमरून की फिल्म अवतार १८ दिसंबर २००९ को पूरी दुनिया में रिलीज़ हुई थी।  यह फिल्म वर्ल्डवाइड अब तक २.७८  बिलियन डॉलर का बिज़नेस कर चुकी है।  इतने बड़े बिज़नेस को देखते हुए ही स्टूडियो ट्वेंटिएथ सेंचुरी फॉक्स इस फिल्म का सीक्वल बनवाना चाहता था। लेकिन कैमरून ने ख़ामोशी ओढ़ ली थी।  बहरहाल, स्टूडियो का सब्र काम आया।  एक वेब मैगज़ीन से बातचीत में जेम्स कैमरून ने अवतार का सीक्वल बनाये जाने की बात मंज़ूर की।  लेकिन, उन्होंने बम फोड़ा कि वह अवतार के एक दो नहीं चार सीक्वल बनाएंगे।  इन सीक्वेलस के लिए दुनिया के चार श्रेष्ठ स्क्रीन राइटरों (शायद रिक जफा, अमांडा सिल्वर, जॉश फ्रीडमैन और शेन सलेर्नो ) और डिज़ाइनरों से बातचीत की जा रही है।  यह स्क्रिप्ट राइटर और डिज़ाइनर अवतार की दुनिया तैयार करेंगे।  सीक्वल अवतारों का नया माहौल होगा और नई संस्कृति होगी।  कैमरून ने कहा था, "मैं जो कल्पना कर रहा हूँ, वह पहली अवतार से बिलकुल अलग है।  मैं शब्दों में बयान नहीं कर सकता।"  इस प्रकार से अब अवतार के पांच अवतार होंगे।  अवतार २ क्रिसमस २०१८ में, अवतार ३ क्रिसमस २०२० में, अवतार ४ क्रिसमस २०२२ में और अवतार ५ क्रिसमस २०२३ में रिलीज़ होगी।  तो दुनिया के दर्शक तैयार रहे जेम्स कैमरून की अनोखी दुनिया के पांच अवतारों को देखने के लिए।