Showing posts with label Dev Patel. Show all posts
Showing posts with label Dev Patel. Show all posts

Sunday 3 November 2019

Hotel Mumbai है २६/११ के आतंकी हमलों के जांबाजों को श्रद्धांजलि


विभिन्न अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोहों में पूरी दुनिया के दर्शकों को प्रभावित करने के बाद, देव पटेल, अनुपम खेर, आर्मी हैमर, नाजनीन बोनादी की मुख्य भूमिकाओं से सजी फिल्म होटल मुंबई २९ नवंबर को भारत के सिनेमाघरों पर तहलका मचाने आ रही है। एंथोनी मारस द्वारा निर्देशित, फिल्म होटल मुंबई, वर्ष २००८ में मुंबई के ताज महल पैलेस होटल में २६/११ के आतंकवादी हमलों के दौरान होटल के कर्मचारियों और दूसरे लोगों द्वारा दिखाई गई अदम्य साहस और बलिदान की सच्ची कहानी है। जॉन कली और अन्थोनी मारस ने होटल मुंबई की कहानी अर्जुन, डेविड, जाहरा, नैनी सल्ली, हेमंत ओबेरॉय, वसीली, ब्रीऔर वाम के चरित्रों के इर्दगिर्द बुनी है। इस कहानी का रोमांच, पिछले दिनों जारी हुए फिल्म के ट्रेलर से महसूस किया जा सकता है, जो आपके शरीर में सिहरन पैदा कर देगा। निश्चय ही इस फिल्म को देखते समय दर्शक, उस रात हुई घटना को अपनी आंखों के सामने घटित होते देख रहे होंगे । मानवता की जीत को चित्रित करने वाली यह फिल्म दिखाएगी  कि कैसे ३४ बहादुर लोगों ने डर के उस माहौल में होटल में मौजूद मेहमानों की रक्षा की तथा दूसरे हजारों लोगों की जान बचाई। फिल्म में अर्जुन की भूमिका करने वाले भारतीय मूल के हॉलीवुड फिल्म एक्टर देव पटेल ने कहा कि "मेरे लिए यह फिल्म इस होटल के अविश्वसनीय योद्धाओं के बारे में है। इस कहानी की खूबी यह है कि इसके जरिए होटल के उन कर्मचारियों की मानवता को सामने लाते हैं, जिन्हें शायद आप दुबारा न देखें। वास्तव में ये वह लोग थे, जिन्होंने अपने मेहमानों को बचाने के लिए अपनी जान की बाजी लगा दी, क्योंकि यह होटल ही उनके लिए उनका घर था, यह उनके लिए पवित्र था ।

Saturday 17 December 2016

हिंदुस्तानी सितारों वाला 'लायन' ऑस्कर के द्वार


निर्देशक गार्थ डेविस के लिए यह बड़ी बात है कि उनकी पहली फिल्म लायन ऑस्कर के द्वार पर खडी है।  टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल २०१६ में  पहली बार दिखाया गया।  सभी ने इसकी  सराहना की।  फिल्म फेस्टिवल के पीपल्स चॉइस अवार्ड में फर्स्ट रनर अप भी रही।  ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका और ब्रिटश सहयोग से बनी यह फिल्म ऑस्कर की कई श्रेणियों में दावेदारी कर सकने वाली फिल्म बताई जा रही है।  सारू ब्रियरली के सच्ची घटना पर उपन्यास अ लॉन्ग वे होम पर आधारित इस फिल्म में हॉलीवुड से देव पटेल, निकोल किडमैन, सनी पवार और रूनी मारा हैं तो हिंदुस्तानी कलाकारों में प्रियंका बोस, नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी, तनिष्ठा चटर्जी और दीप्ति नवल ख़ास भूमिकाओं में हैं।  यह फिल्म ५ साल के लडके की ज़िन्दगी पर वास्तविक कहानी है।  एक दुर्घटना में वह लड़का कलकत्ता की गलियों में अपने घर का रास्ता भूल जाता है।  उसे अपनाता है एक ऑस्ट्रेलियाई जोड़ा।  अब वह कलकत्ता से दूर ऑस्ट्रेलिया में तस्मानिया में हैं।  लेकिन, सारू अपनी भूमि कलकत्ता को भूल नहीं सका है।  वह गूगल अर्थ के सहारे अपना घर ढूंढता है।  इस फिल्म का एक गीत नेवर गिव अप सिया ने गाया है।  अमेरिका में लिमिटेड थिएटर में रिलीज़ हो चुकी लायन हिंदुस्तान में पिक्चर वर्ल्ड द्वारा २४ फरवरी को रिलीज़ की जाएगी।