Showing posts with label Secret Superstar. Show all posts
Showing posts with label Secret Superstar. Show all posts

Thursday 19 October 2017

'गोलमाल' की आंधी में उड़ने जा रहा है आमिर का 'सुपरस्टार' 'अगेन' !

आमिर खान की एक्सटेंडेड कैमिया वाली फिल्म सीक्रेट सुपरस्टार आज रिलीज़ हो गई।  दीवाली के दिन फिल्म को रिलीज़ करने का आमिर खान का फैसला शायद इस कारण से रहा होगा कि वह अजय देवगन की फिल्म से एक दिन पहले अपनी फिल्म रिलीज़ कर, अकेले ही दर्शक लूट लेंगे और माउथ पब्लिसिटी के ज़रिये बॉक्स ऑफिस की जंग भी जीत लेंगे।  इसी सोच के तहत आज ज़ायरा वसीम की टाइटल किरदार वाली फिल्म सीक्रेट सुपरस्टार रिलीज़ हो गई।  फर्स्ट हाफ तक काफी टाइट और इमोशनल चलने वाली फिल्म हाफ टाइम के बाद बिखर सी जाती है।  या यों कहिये कि कथानक को अनुकूल मोड़ देने के लिए तोड़ मरोड़ दी जाती है।  इस फिल्म को देखने के बाद किसी भी छोटे बड़े शहर के गायक-गायिका को लगेगा कि वह आसानी से बॉलीवुड में चांस पा सकता/सकती है।  वड़ोदरा की इन्सिया मलिक (ज़ायरा वसीम) संगीत के प्रति रुझान रखती।  फिल्म देखते समय ऐसा लगता है कि वह सिंगर, म्यूजिक कंपोजर और गीतकार तीनों ही है।  जबकि, वास्तव में वह गायिका दिखाई गई है।  उसका पिता फ़ारूक़ मलिक (राज अर्जुन) उसके संगीत के खिलाफ है।  इसलिए वह अपनी माँ नजमा (मेहर विज) के सुझाव पर बुर्का पहन कर अपना विडियो तैयार करती है और यूट्यूब पर अपलोड कर देती है।  इस विडियो को लोग पसंद करते हैं।  उसे करोड़ों हिट मिल जाते हैं।  इनमे से एक मुंबई के चुके हुए बददिमाग संगीतकार शक्ति कुमार का भी है।  ज़ायरा का दोस्त चिंतन (तीर्थ शर्मा) उसे शक्ति कुमार से संपर्क करने का सुझाव देता है। यह सब इंटरवल तक चलता है। नए निर्देशक अद्वैत चिंतन की पकड़ साफ़ नज़र आती है।  लेकिन, इंटरवल के बाद अद्वैत कथानक और निर्देशन में बिखर जाते हैं।  सब कुछ जाना पहचाना होता है।  यानि इन्सिया को मुंबई का सेलेब्रिटी सिंगर बनना ही है।   अद्वैत उसे बना भी देते हैं।  कोई संघर्ष नहीं।  गायन की कोई गंभीरता और गहराई नहीं। अलबत्ता, सीक्रेट सुपरस्टार को अभिनय के लिहाज़ से देखा जा सकता है।  ज़ायरा वासिम अपने इन्सिया के किरदार को सजीव कर देती हैं।  उनमे अभिनय प्रतिभा है। वह सुंदर भी हैं। पर उनका वजन काफी लगता है।  अगर वजन कम करेंगी तो शायद अपनी युवा दंगल गर्ल फातिमा सना शैख़ की तरह मेनस्ट्रीम सिनेमा में जगह बना सकती हैं।  इन्सिया की माँ नजमा के किरदार में मेहर विज भी प्रभावित करती हैं।  इन्सिया के पिता फ़ारूक़ की भूमिका में राज अर्जुन का अभिनय भी बढ़िया है।  इन तीन मुख्य किरदारों के बीच चमकता है गुजराती चिंतन का किरदार।  चिंतन को तीर्थ शर्मा सहज ढंग से करते हैं।  आमिर खान बेहद अच्छे अभिनेता हैं।  उनका शक्ति कुमार की भूमिका करना, शायद अपनी फिल्म और अपने मुलाजिम अद्वैत को सफल बनाने की मज़बूरी थी। वह कपिल शर्मा की तरह दर्शकों को हंसा भी ले जाते हैं।
ऐसे में, जबकि कल गोलमाल अगेन रिलीज़ होने जा रही है, अजय देवगन का एक्शन अपनी कॉमेडियन मंडली के साथ सीक्रेट सुपरस्टार को बॉक्स ऑफिस पर उड़ा सकता है ।  इस फिल्म का भविष्य माउथ पब्लिसिटी और समीक्षकों की  राय पर ही निर्भर है।