Friday, 8 August 2025

#Jatadhara की धनपिशाचिनी #SonakshiSinha



बाहुबली और सालार अभिनेता प्रभास ने, आज रहस्य रोमांच से भरपूर फिल्म जटाधरा की झलकियां अनावृत की ।





यह झलकियां हिंदी फिल्म दर्शकों के लिए चौंकाने वाली है।  क्योंकि, फिल्म जटाधरा में मस्त मस्त नैनों वाली फिल्म अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा दुष्टावतार में है। वह बुराई से उपजी एक राक्षसी जैसी भूमिका कर रही है। 





फिल्म में तेलुगु फिल्म अभिनेता सुधीर बाबू जटाधारी की शीर्षक भूमिका कर रहे है।  दुष्टों का नाश करने वाले महादेव से प्रेरित जटाधरा चरित्र सोनाक्षी सिन्हा की दुष्ट धनपिशाचिनी की चालों का विनाश करता है। यह सोनाक्षी की पहली तेलुगु फिल्म है। 





वैसे यह फिल्म कोई विशिष्ट पौराणिक महाकाव्य नहीं है। वेंकट कल्याण की लिखी यह महागाथा आंध्र पदेश के अनंत पद्मनाथ स्वामी मंदिर के साथ जुड़ी अलौकिक शक्तियों से जुड़ी कल्पकथाओं और सिद्धांतों की पड़ताल करती है।  इस दृष्टि से फिल्म में जितने अलौकिक प्रसंग है, उनका आधार क्या है, इसका पता फिल्म देख कर चल सकता है।





फिल्म जटाधरा का निर्देशन लेखक वेंकट कल्याण ने अभिषेक जैसवाल के साथ किया है। इस फिल्म में शुभलेखा सुधाकर, राजशेखर अनिन्गी, दिव्या विज और शिल्पा शिरोड़कर की भी महत्वपूर्ण भूमिकाएं है।





अभी इस फिल्म के प्रदर्शन की तिथि निश्चित नहीं है। किन्तु, इस फिल्म को तेलुगु और हिंदी में प्रदर्शित क्या जायेगा, यह निश्चित है। 

Thursday, 7 August 2025

#Rajinikanth की फिल्म #Coolie में क्या है ख़ास ?



रजनीकांत की फिल्म कुली की शूटिंग विगत दो सालों तक चली थी।  इस फिल्म को निर्देशक लोकेश कनगराज ने १४० दिनों तक शूट किया था। 





अब जबकि फिल्म कुली १४ अगस्त को पूरी दुनिया में प्रदर्शित होने जा रही है, दर्शको प्रशंसकों का उत्साह देखते ही बनता है। इस फिल्म के ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में कल तक १५ हजार टिकट बिक चुके थे। 




यह फिल्म ऑस्ट्रेलिया और न्यू ज़ीलैण्ड के अतिरिक्त फिजी और पापुआ न्यू गिनी में बड़ी संख्या में स्क्रीन पर प्रदर्शित की जा रही है।




\तमिल की कीर्तिमान व्यवसाय करने वाली फिल्मों में २.० ने ६९० करोड़ से अधिक का ग्रॉस किया। इसमें से हिंदी पेटी में २७५ करोड़ का ग्रॉस सम्मिलित था। दलपति विजय की फिल्म लियो ने ६०६ करोड़ और रजनीकांत की ही फिल्म जेलर ने ६०४.५ करोड़ का ग्रॉस किया था। प्रश्न पूछा जा रहा है कि क्या सुपरस्टार रजनीकांत फिल्म कुली से अपनी ही फिल्म २.० का कीर्तिमान भंग कर सबसे अधिक ग्रॉस करने वाली तमिल फिल्म देने वाले अभिनेता बन पाएंगे ?





यहाँ स्पष्ट करते चले कि रजनीकांत की फिल्म कुली ने अमेरिकी बॉक्स ऑफिस पर  मात्रा प्रीमियर शो के १.३ मिलियन अमेरिकी डॉलर के पचास हजार से अधिक टिकट बेच लिए है। प्रीमियर के लिए सबसे अधिक एडवांस वाली फिल्म   रजनीकांत की ही कबाली थी। जिसके प्रीमियर के १.९ अमेरिकी डॉलर के टिकट बेचे गए थे। यह आंकड़े अधिक आकर्षक होते यदि वॉर २ न प्रदर्शित हो रही होती। 




फिल्म के निर्देशक लोकेश कनगराज दावा करते हैं कि उन्होने फिल्म का मध्यांतर काफी विशेष बनाया है। इसे दर्शक बार बार देखना चाहेंगे।




कुली के हिंदी संस्करण कोई पेन मरुधर द्वारा रिलीज़ किया जा रहा है। आज फिल्म की टीम प्री रिलीज़ के लिए मुंबई आ रही है। 


MukeshKhanna की स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धाजलि है पहेली गीत 2



 

टेलीविजन के सबसे लोकप्रिय चरित्र और देश के पहले सुपर हीरो शक्तिमान मुकेश खन्ना ने महान भारतीय स्वतंत्रता सेनानियों को ट्रिब्यूट पेश करने के लिए अपने एल्बम क्रांतिकारी पहेली के दूसरे गीत "पहेली गीत 2" को मुंबई के स्टार हाउस में लॉन्च किया. मुकेश खन्ना ने इस गीत के माध्यम से स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि अर्पित की है.  एक महत्वपूर्ण मैसेज के साथ वह यह गीत लेकर आए हैं.

 





इस वीडियो के द्वारा वह बच्चों और युवाओं को कुछ सिखाने के उद्देश्य के साथ हाजिर हुए हैं. इस गीत मे पहेली के रूप में स्वतंत्रता सेनानियों के जीवन और उनके ऐतिहासिक कार्यो की बातेँ हैं। मुम्बई में खुद मुकेश खन्ना ने इस वीडियो सॉन्ग को लांच किया। इस अवसर पर उनके साथ गीतकार पंकज त्रिपाठी, संगीतकार सूर्या राजकमल और कोरियोग्राफर पप्पू खन्ना सहित गाने से जुड़ी टीम भी उपस्थित रही। यह देशभक्ति गीत भीष्म इंटरनेशनल के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज कर दिया गया है जिसे दर्शकों की काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है।

 





भीष्म इंटरनेशनल प्रस्तुत इस गीत को बहुत ही खूबसूरती से फिल्माया गया है, जिसमें बच्चों से मुकेश खन्ना पहेलियां बुझाते हैं, स्वतंत्रता सेनानियों के कारनामों के बारे में गीत के माध्यम से वह पूछते हैं कि क्रांतिकारी का नाम बताओ? फिर बच्चे उन्हें स्वतंत्रता सेनानी का नाम बताते हैं। इस गीत में चंद्रशेखर आजाद, वीर सावरकर, मंगल पांडे, अशफ़ाक उल्लाह खान के बारे में बताया गया है जबकि इस गाने के पहले भाग में झांसी की रानी, शहीद राजगुरु, सुखदेव, भगत सिंह, सुभाष चंद्र बोस, तुर्रम खान जैसे क्रांतिकारियों के बारे में जानकारी बताई गई है।




 

गाने के अंत में मुकेश खन्ना ने सभी से आव्हान किया है कि सभी बच्चे, युवा देश के क्रांतिकारियों का नाम याद रखें. 7 हजार से ज्यादा क्रांतिकारी थे जिन्हें शहीद का दर्जा मिलना चाहिए.

 




मुकेश खन्ना ने बताया कि जय हिंद अभियान के द्वारा देश के स्वतंत्रता सेनानियों को हम शहीदों का दर्जा दिलाने के लिए सरकार से लगातार सालों से मांग कर रहे हैं। इस गीत के माध्यम से श्रोता और दर्शक हमारे स्वतंत्रता सेनानियों के बारे में जानेंगे, हमारे इतिहास के बारे में जानेंगे, जिन वीरों ने कम उम्र मे जान कुर्बान कर दी, लोग उनके बारे में जानेंगे. ऐसे गीत जरूरी हैं। इसके बाद इसकी अगली कड़ी भी आएगी. हम इस गीत की श्रृंखला के माध्यम से उन सभी क्रांतिकारियों को याद करेंगे और बच्चों व युवाओं के दिल दिमाग में उनके नाम और काम को स्थापित करेंगे।

 



मुकेश खन्ना का एक और देशभक्ति गीत 'सारे जहाँ से अच्छा हिंदुस्तान हमारा' भी 12 अगस्त को रिलीज होने जा रहा है.

जब @PrimeVideo पर #Andhera घिरेगा !



सुपरनैचरल अर्थात अलौकिक घटनाओं वाली भयावनी फिल्मे हिंदी दर्शकों को  सदैव से आकर्षित करती है। चाहे निर्माता दीपक भाकरी हो या रामसे बंधू हवेली, डरावना माहौल, भूतिया घटनाये और भयानक आवाजे दर्शकों को  चौंकाने और अपनी कुर्सियों से चिपक जाने के लिए विवश कर देती थी। 





टिप्स की बिपाशा बासु की फिल्म  राज़ से हॉरर शैली बड़े निर्माताओं की दृष्टि में चढ़ गयी।  इसके बाद भट्ट कैंप से बहुत सी हॉरर और सुपरनैचरल फिल्में पर्दे पर आई और अधिकतर  सफल भी हुई। कदाचित इसी लिए  एक्सेल एंटरटेनमेंट भी हॉरर शैली की और आकर्षित हुआ है। 





प्राइम वीडियो पर १४ अगस्त २०२५ से स्ट्रीम होने वाली सीरीज अँधेरा अपने शीर्षक के अनुरूप दर्शकों को उन्ही के घरों में घुस कर डराने का प्रयास है। भयावनी श्रृंखला की पृष्ठभूमि क्या है ? कथनाक क्या है ? इसकी जानकारी नहीं दी गई है। किन्तु,यह बताने का प्रयास अवश्य किया गया है कि कथानक केवल भयभीत ही न करे, बल्कि दर्शकों के साथ रहे, उन्हें शांत भी करे और स्थाई रूप से बेचैन भी कर दे। क्योंकि, फिल्म मानव की मानसिकता, भय और शक्ति का कथासार है।





इस कथानक को, छोटे परदे पर जीवंत बनाने का दायित्व सुरवीन चावला, प्राजक्ता कोली, प्रिय बापट, करणवीर मल्होत्रा, प्रणय पचौरी, वत्सल सेठ और प्रवीण डबास के अनुभवी अभिनय पर टिका हुआ है।  इस सीरीज को रघुवर दार ने लिखा और गौरव देसाई ने निर्देशित किया है। 





एक्सेल एंटरटेनमेंट की फरहान अख्तर, रितेश सिधवानी और कासिम जगमगिया की आठ कड़ियों वाली यह सीरीज १४ अगस्त २०२५ से दर्शकों को डराने के लिए आ रही है।

Wednesday, 6 August 2025

#HrithikRoshan और #NTRJr की #JanaabeAali #War2


 वॉर २ के अखिल भारतीय प्रदर्शन से एक सप्ताह पहले फिल्म का एक डांस गीत जारी किया जायेगा।  किन्तु, यह गीत की सिर्फ एक झलक होगी।  पूरा गीत देखने के लिए दर्शकों को पूरी फिल्म छविगृहों में देखनी होगी।





यह गीत हिंदी में जनाबे आली मुखड़े के साथहै।  इस गीत को प्रीतम ने संगीतबद्ध किया है। गीत  के बोल अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखे है।  यह गीत हृथिक रोशन और जूनियर एनटीआर के बीच डांस फ्लोर पर फिल्माया गया है।





यह गीत भी, वॉर के जय जय शिवशंकर की तरह  प्रतीत होता है।  वॉर के गीत में डांस फ्लोर पर हृथिक रोशन के साथ टाइगर श्रॉफ थे। यह दोनों ही अभिनेता बढ़िया डांसर है। इसलिए मुकाबला फिल्म की जान बन गया। 





ऐसा प्रतीत होता है कि वॉर की सफलता में जय जय शिवशंकर के योगदान को देखते हुए ही निर्माताओं ने वॉर २ में हृथिक रोशन के विरुद्ध जूनियर एनटीआर को खड़ा कर जनाबे आली गीत रच दिया है।  इसमें कोई संदेह नहीं कि जूनियर एनटीआर जबरदस्त नर्तक है।  फिल्म आर आर आरा के रामचरण के साथ गीत नातू नातू में यह स्थापित हो चुका है।  इस गीत के फिल्मांकन के समय जूनियर की नृत्य प्रतिभा को हृथिक रोशन में सराहते है।





इस गीत की एक झलक कल ७ अगस्त को देखने को मिलेगी। किन्तु, फिल्म का क्रेज बढ़ाने  ही काफी होगी।  यह गीत तमिल में कलाबा और तेलुगु में सलाम अनली मुखड़े के साथ होगा। 

@PrimeVideo की सीरीज #Lukkha के नायक संगीतकार #King



अमेज़न प्राइम वीडियो ने आधिकारिक तौर पर घोषणा की है कि रैपर और संगीतकार किंग उनकी आगामी ओरिजिनल सीरीज़, "लुक्खा" से अभिनय की दुनिया में कदम रखेंगे। प्राइम वीडियो इंडिया के निर्देशक और ओरिजिनल्स प्रमुख निखिल मधोक ने यह खबर साझा की, जिससे किंग की रचनात्मक यात्रा में एक रोमांचक नया अध्याय जुड़ गया है।





अपने विशिष्ट संगीत और विशाल प्रशंसक आधार के लिए जाने जाने वाले किंग अब अपनी विशिष्ट ऊर्जा को लुक्खा के साथ स्क्रीन पर लेकर आ रहे हैं - जो संगीत और एक्शन से भरपूर एक युवा पीढ़ी की श्रृंखला है।






मधोक ने बताया, "यह एक बेहद रोमांचक शो है। इसमें रैपर किंग भी हैं, जो अपने अभिनय करियर की शुरुआत कर रहे हैं।" उन्होंने आगे कहा, "यह शो दो नए लेखकों द्वारा हमारे सामने लाया गया है। वे न केवल निर्माता हैं, बल्कि लेखक भी हैं।"





युवा, नए कलाकारों और बहु-शैली प्रारूप के साथ, लुक्खा अनगढ़ कहानी को ऊर्जावान दृश्यों और ध्वनि के साथ मिश्रित करता है। चाहे आप किंग के प्रशंसक हों या सिर्फ़ बोल्ड, नई कहानी कहने में रुचि रखते हों - यह देखने लायक है।

#Coolie क्यों है साल की सबसे बड़ी फिल्म ?


 

क्या आप तैयार है, साल की सबसे बड़ी और जॉनर-डिफाइनिंग एक्शन स्पेक्टेकल फिल्म 'कूली' के लिए, जो 14 अगस्त, 2025 को रिलीज हो रही है । लोकेश कनगराज के निर्देशन और सुपरस्टार रजनीकांत के पावर पैक्ड पर्फोर्मंस से सजी इस फिल्म के ट्रेलर ने सोशल मीडिया पर आते ही दर्शकों और प्रंशसकों में जबरदस्त उत्सुकता जगा दी है। ऐसे में 'कूली' को आप सिर्फ़ एक फ़िल्म नहीं, बल्कि सिनेमा, विरासत, एक्शन और स्टार पावर को समर्पित एक गूँजता हुआ जश्न मान सकते हैं। आइए जानते हैं वे आठ दमदार वजहें, जो कुली को बड़े परदे की धमाकेदार पेशकश बनाती हैं




रजनीकांतसिनेमाजगत में सितारे कई हैं, और दिग्गज सितारे भी, लेकिन सुपरस्टार रजनीकांत सिर्फ एक हैं और भारतीय सिनेमा में अपने सुनहरे 50 साल पूरे होने का जश्न मनाते हुए वे आ रहे हैं 'कूली' के अवतार में। यकीन मानिए 14 अगस्त, 2025 सिर्फ़ एक तारीख़ नहीं, बल्कि आधी सदी की स्टाइल, स्वैग, स्टारडम और सब्सटेंस का जश्न है, क्योंकि इस फिल्म के साथ रजनीकांत एक बार फिर लौट रहे हैं एक ग्रिट्टी, रौद्र और मास-हैवी अवतार में।

 




आमिर खान - फिल्म 'कूली' के साथ तमिल सिनेमा में एंट्री ले रहे से आमिर खान, इस फिल्म में एक धमाकेदार अंदाज़ में नजर आनेवाले हैं। रेज़र-शार्प, हाई-ऑक्टेन और स्टाइलिश लुक में आमिर एक ऐसे रोल में दिखाई देंगे, जिसे आपने पहले कभी नहीं देखा होगा। गौरतलब है कि रजनीकांत के साथ 30 साल बाद उनकी यह दूसरी फिल्म है, पिछली बार ये दोनों फिल्म 'आतंक ही आतंक' में नजर आए थे।

 





नागार्जुन - अपने चार्म और करिश्मैटिक अंदाज से पूरे भारत के दर्शकों का दिल जीत चुके नागार्जुन अपने 40 साल के लंबे करियर में पहली बार इस फिल्म के जरिए विलेन की भूमिका में नजर आनेवाले हैं। यह बोल्ड कास्टिंग उनकी इमेज को एक नया मोड़ देती है। हालांकि शुरुआती चर्चाएँ बता रही हैं कि उनका किरदार हाल के भारतीय सिनेमा के सबसे ख़तरनाक और लेयर्ड खलनायकों में से एक है।

 




उपेंद्र - कन्नड़ सिनेमा के विज़नरी अभिनेता-निर्देशक उपेंद्र इस पॉवरहाउस एंसेंबल में एक अहम किरदार निभा रहे हैं। अपनी अनोखी पसंद और इंटेंस स्क्रीन प्रेज़ेंस के लिए मशहूर उपेंद्र की मौजूदगी फिल्म में गहराई, जबरदस्त मोड़ और पैन-इंडियन फ्लेवर जोड़ती है।

 







सौबिन शाहिर - अपनी गहन और भावनात्मक परफ़ॉर्मेंस के लिए पहचाने जानेवाले मलयालम सिनेमा के बहुमुखी अभिनेता सौबिन शाहिर भी 'कूली' में एक अहम परत जोड़ रहे हैं। फिलहाल उनके मज़ेदार डांस अवतार ने ‘मोनिका’ गाने के जरिए पहले ही दर्शकों का दिल जीत लिया है और कहा जा रहा है कि फ़िल्म में उनका रोल एक सरप्राइज़ पैकेज है।

 





सत्यराज - कोई भी पैन-इंडियन स्पेक्टेकल तब तक अधूरा है जब तक उसमें महानायक सत्यराज न हों। स्पेशली 'कूली' की बात करें तो इस फिल्म में वे अपने सबसे दमदार अंदाज़ में दिखाई देंगे। चाहे इंटेलिजेंस हो, ड्रामा हो या पावर हो, सत्यराज अपनी टॉवरिंग प्रेज़ेंस से सब कुछ ख़ास बना देते हैं। दिलचस्प बात यह है कि रजनीकांत के साथ उनकी जोड़ी 35 साल बाद स्क्रीन पर नजर आनेवाली है।

 






लोकेश कनगराज - फिल्म 'कूली' की सातवीं दमदार वजहों में शामिल है, कैथी, मास्टर, विक्रम और लियो जैसी फ़िल्में देने वाले विज़नरी डायरेक्टर लोकेश कनगराज, जो पहली बार रजनीकांत के साथ जुड़े हैं। अपनी ग्रिट्टी, ग्राउंडेड और हाई-स्टेक्स एक्शन थ्रिलर्स के लिए मशहूर लोकेश इस फिल्म में भी अपनी सिग्नेचर क्राफ्ट को साथ लेकर आए हैं। ऐसे में इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स, फैन्स और ऑडियंस का मानना है कि कूली तमिल सिनेमा की पहली 1000 करोड़ कमाने वाली फ़िल्म बन सकती है।

 




श्रुति हासन - इसके बाद फिल्म की आठवीं और सबसे आख़िरी दमदार वजहों में शामिल हैं श्रुति हासन, जो रजनीकांत के साथ पहली बार स्क्रीन शेयर कर रही हैं। फिल्म की कहानी में उनका किरदार बेहद अहम है। वे फिल्म में एलीगेंस के साथ इमोशनल गहराई को जोड़ती हैं। ऐसे में यह कहा जाए तो गलत नहीं होगा कि उनके और रजनीकांत के सीन्स फिल्म की हाइलाइट होंगे।


Tuesday, 5 August 2025

#War2 में #HrithikRoshan के खिलाफ #JuniorNT धुआँधार







बॉलीवुड फिल्म अभिनेता हृथिक रोशन की, २०१८ की सुपरहिट स्पाई थ्रिलर फिल्म वॉर की सीक्वल फिल्म वॉर २ स्वतंत्रता दिवस सप्ताहांत में प्रदर्शित किया जाना है।  यह फिल्म सोशल मीडिया पर निटिज़ेन द्वारा बहुत तलाशी जा रही है।  किन्तु, इसका कारण फिल्म के निर्माता या अभिनेता  हृथिक रोशन ही नहीं है।






२०१८ में, जब सिद्धार्थ आनंद की स्पाई थ्रिलर फिल्म वॉर प्रदर्शित हुई थी, तब इस फिल्म में उनके जोड़ीदार टाइगर श्रॉफ थे।  टाइगर श्रॉफ एक्शन दृश्य कर पाने में पटु है। उनमे  स्वभाविक नृत्य प्रतिभा है।  इसके बाद भी, वॉर को हृथिक रोशन की फिल्म के रूप में चर्चित किया गया था।  उनके एजेंट कबीर धालीवाल की ही चर्चा थी।  यद्यपि फिल्म वॉर की सफलता में टाइगर श्रॉफ का चरित्र जनमानस को छूने वाला था।






किन्तु, वॉर २ के  साथ ऐसा नहीं है। वॉर २ को केवल हृथिक रोशन की फिल्म के रूप में प्रचारित नहीं किया जा रहा है।  क्योंकि, वॉर में, टाइगर श्रॉफ का दोहरा चरित्र मृत दिखा दिया गया था।  इसलिए फिल्म में टाइगर श्रॉफ के चरित्र या स्वयं टाइगर श्रॉफ के  होने की संभावना ही नहीं थी।






 टाइगर के चरित्र के मृत घोषित हो जाने के बाद भी, वॉर २ भी वॉर की तरह एकल नायक की नहीं, बल्कि दो नायकों की कथा है।  फिल्म को दो नायक की कथा बनाते हुए दृष्टि दक्षिण के दर्शको पर है।  इसलिए फिल्म हृथिक रोशन की फिल्म के बाद भी केवल उनके नाम से प्रचारित नहीं की जा रही है।





वॉर २ के लिए कबीर धालीवाल से अधिक विक्रम की चर्चा है। क्योंकि, फिल्म  में इस सहरित्र को तेलुगु  फिल्मों के सुपरस्टार जूनियर एनटीआर कर रहे है। यों तो जूनियर के विक्रम की चर्चा तेलुगु और तमिल पेटी में है। किन्तु, हिंदी पेटी में इसकी कम चर्चा नहीं।  यह कहा जाये कि  कबीर से अधिक विक्रम की चर्चा है तो अतिशयोक्ति न होगी। इसके कारण भी है।





२०२२ में, पीरियड ड्रामा एक्शन फिल्म आरआरआर प्रदर्शित हुई थी।  यह फिल्म प्रदर्शन से पूर्व फिल्म के निर्देशक एस एस राजामौली की फिल्म के रूप में चर्चित हुई थी।  बाहुबली श्रंखला की दो फिल्मों के बाद राजामौली हिंदी दर्शकों के सबसे लोकप्रिय निर्देशक बन चुके थे।  इसलिए, उनके नाम से आर आर आर की चर्चा होना स्वभाविक था। 





किन्तु, आर आर आर के, २५ मार्च २०२५ को प्रदर्शित होने के बाद दृश्य काफी कुछ बदल चुका था।  राजामौली की फिल्म अब फिल्म के दो नायक रामचरण और जूनियर एनटीआर की फिल्म के रूप में भी  चर्चित हो रही थी। विशेष रूप से इन दो नायकों की नृत्य प्रतिभा ने दर्शको को मुग्ध कर दिया था।  यह दोनों  अभिनय के मामले में भी सुपर साबित हो रहे थे।





आर आर आर के बाद, जूनियर एनटीआर की हिंदी दर्शकों के बीच पहचाना जाने लगा। यही कारन था कि २७ सितम्बर २०२४ को प्रदर्शित उनकी तेलुगु एक्शन ड्रामा फिल्म देवरा पार्ट १ के हिंदी संस्करण को  दर्शकों का प्यार मिला।  फिल्म ने ७५ करोड़ से अधिक का विशुद्ध व्यवसाय हिंदी पेटी में किया।  अब  हिंदी  दर्शकों को जूनियर की देवरा के दूसरे भाग की प्रतीक्षा है। 





यही कारण है कि वॉर २ में जूनियर एनटीआर के होने के कारण फिल्म को भारत के दो प्रमुख बाजारों तेलुगु पेटी और हिंदी पेटी में अच्छा व्यवसाय हो सकेगा, जो वॉर से अधिक ही होगा। देवरा पार्ट १ के मूल तेलुगु संस्करण ने बॉक्स ऑफिस पर २२१ करोड़ ९५ लाख का व्यवसाय किया था। अर्थात, जूनियर एनटीआर की फिल्म के हिंदी और तेलुगु संस्करण ने ही  लगभग तीन सौ करोड़ का व्यवसाय किया था। यही, वॉर २ की तेलुगु, तमिल और हिंदी पेटी में सुनिश्चित सफलता है।





स्पष्ट रूप से, जूनियर एनटीआर, जितने तेलुगु दर्शकों के बीच लोकप्रिय है, उतने ही हिंदी दर्शकों  है।  हिंदी दर्शकों के बीच जूनियर की यही लोकप्रियता उन्हें हृथिक रोशन से अधिक चर्चा दिला रही है। जबकि, हृथिक रोशन तेलुगु दर्शकों के बीच लोकप्रिय और बिकाऊ नहीं है। इसीलिए, जूनियर एनटीआर की हृथिक रोशन से अधिक चर्चा है। 

Sunday, 3 August 2025

राष्ट्रीय सहारा 03 अगस्त 2025


 

#MahavatarNarsimha का हिंदी में ५० करोडिया महावतार



केजीएफ सीरीज की दो फिल्मों, कांतारा और सालार के बाद,  होम्बले फिल्म्स सफलता की नई पंक्तियाँ लिख रहा है।  विगत २५ जुलाई को प्रदर्शित फिल्म महावतार नरसिंह सजीव फिल्म न होते हुए भी, सफलता के झंडे गाड़ती जा रही है।  आशा यह की जा रही है कि महावतार नरसिंह भारतीय बॉक्स ऑफिस पर १०० करोड़ क्लब में शामिल होने वाली पहली एनीमेशन फिल्म बनने जा रही है। 





भारतीय बॉक्स ऑफिस के पंडितों अनुसार, पहले दिन १.४६ करोड़ से प्रारम्भ करने वाले महावतार नरसिंह ने पहले दिन ही दर्शकों को आकर्षित करना शुरू कर दिया। यद्यपि इस फिल्म के समक्ष रोमांटिक सैयारा की सफलता और अजय देवगन की फिल्म सन ऑफ़  सरदार २ और सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी की रोमांस फिल्म धड़क २ की चुनौती मुंह उठाये खडी थी।





किन्तु, पूरे भारत के फिल्म दर्शकों में भगवन विष्णु के नरसिंह अवतार का चुम्बकीय प्रभाव पड़ा।  फिल्म ने हर दिन दर्शकों को आकर्षित करना प्रारम्भ कर दिया।  विशेष रूप से हिंदी पति के दर्शक आदिपुरुष के दुःस्वप्न से उबरते हुए महावतार नरसिंह के छविगृहों के बाहर पंक्तिबद्ध हो गये। 






फिल्म ने दूसरे सप्ताह के दूसरे शुक्रवार में रूपया ५.३० करोड़ का कारोबार किया था।  तो शुक्रवार को ११२ प्रतिशत की छलांग मारते हुए ११.२५ करोड़ का विशुद्ध व्यवसाय कर लिया।  इस छलांग को दैवीय छलांग ही कहा जा सकता है।  प्रह्लाद की आज की पीढ़ी द्वारा कम सुनी गई भक्ति ने प्रत्येक श्रेणी के दर्शको को आकर्षित किया। 





महावतार नरसिंह ने, पहले सप्ताह में ३२,८२ करोड़ का विशुद्ध व्यवसाय किया था।  इस प्रकार से दूसरे शुक्रवार और शनिवार के व्यवसाय को सम्मिलित करते हुए, फिल्म ने ४९.३७ करोड़ का विशुद्ध व्यवसाय कर लिया है। इस दृष्टि से, जैसे ही महावतार नरसिंह के बॉक्स ऑफिस पर ६३ लाख की बुकिंग होगी, फिल्म ५० करोड़ क्लब में सम्मिलित हो जाएगी।






यहाँ बताते चलें कि शुक्रवार और शनिवार को धड़क २ ने 3.२५ करोड़ और ३.७५ करोड़ का नेट किया। अजय देवगन की सन ऑफ़ सरदार २ ने ७.२५ और ८.२५ करोड़ का विशुद्ध किया। वही पहले दो हफ़्तों में २५० करोड़ से अधिक का व्यवसाय करने वाली सैयारा ने इन दो दिनों में, ४.५ करोड़ और ६.७५ करोड़ का व्यवसाय किया।  





फिल्म महावतार नरसिंह के बॉक्स ऑफिस  के यह आँकङे केवल हिंदी संस्करण के है। यद्यपि हिंदी दर्शकों ने फिल्म को विशेष प्रेम दिया है। किन्तु, तेलुगु संस्करण भी अच्छा व्यवसाय कर रहे है। तेलुगु संस्करण ने अब तक कुल १५,८७ करोड़ का व्यवसाय कर लिया है। होम्बले फिल्म्स की प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार महावतार नरसिंह ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर ७९ करोड़ का कुल कारोबार कर लिया है।

#TheConjuring द लास्ट राइट्स ५ सितम्बर से



हॉलीवुड की अलौकिक भयावनी फिल्म द कन्जूरिंग लास्ट राइट्स, अमेरिका के साथ साथ भारत में भी ५ सितम्बर २०२५ को प्रदर्शित होगी।  वार्नर ब्रदर्स इंडिया द्वारा रिलीज़ की जा  रही फिल्म लास्ट राइट्स को अंग्रेजी के अतिरिक्त हिंदी, तमिल और तेलुगु में भी प्रदर्शित किया जाएगा।






यह फिल्म २०२१ में प्रदर्शित फिल्म द कंजूरिंग द डेविल मेड मी डू इट की सीक्वल फिल्म है। यह न्यू लाइन सिनेमा, द सफ्रान कंपनी और एवरग्रीन मीडिया ग्रुप द्वारा शुरू किये गए द कंजूरिंग यूनिवर्सल की नौंवी फिल्म है।







अलौकिक घटनाओ  की सूक्ष्म जांच करने वाले वारेन परिवार के साथ घटी घटनाओं की अंतिम कड़ी में भी एड और लॉरेन वारेन रहस्यमय प्राणियों के एक मामले की जाँच करते हुए भयावने और अलौकिक घटनाओं का सामना करते हुए, वास्तविकता का रहस्योद्घाटन करते है। 






फिल्म में वारेन दम्पति की भूमिका पैट्रिक विल्सन और वेरा फर्मिन्गा ने की है। इन दोनों की बेटी जुडी वारेन के रूप में मिया टॉमलिंसन और उनके प्रेमी टोनी सपेरा की भूमिका बेन हार्डी कर रहे है।  फादर गॉर्डन अभिनेता स्टीव कल्टर कर रहे है। 





 
फिल्म के निर्देशक माइकल चावेस ने इस सीरीज की विगत प्रदर्शित दो फिल्मों द कंजूरिंग द डेविल मेड मी टू डू इट और द नन का निर्देशन किया था। 







भारत के सन्दर्भ में इस फिल्म का महत्त्व है।  द कंजूरिंग श्रंखला की  फिल्मों को भारतीय दर्शकों द्वारा विशेष रूप से पसंद किया गया है। इसीलिए वार्नर ब्रदर्स द्वारा इस फिल्म के अंग्रेजी के अतिरिक्त हिंदी, तमिल और  तेलुगु भाषाओँ में पोस्ट जारी किये है।  सोशल मीडिया पर इनकी प्रेस रिलीज़ भी इन्ही भाषाओँ में है।   

सुपरस्टार #Rajinikanth की फिल्म #Coolie - द पावरहाउस' का धमाकेदार ट्रेलर


 

सन पिक्चर्स ने 'कुली - द पावरहाउस' का आधिकारिक ट्रेलर रिलीज करते हुए सिनेमाई धमाका कर दिया है। गौरतलब है कि ₹400 करोड़ की लागत से बनी यह एक भव्य फिल्म है जो बड़े पैमाने पर धमाल और मनोरंजन का वादा करती है। कमर्शियल सिनेमा को एक नए सिरे से परिभाषित करते इस फिल्म का निर्देशन किया है लोकेश कनगराज, जिन्हें मास सिनेमा का बादशाह भी कहा जाता है।

 

 

 

 

 

रजनीकांत के अभिनय से सजी इस फिल्म के ट्रेलर में न सिर्फ ज़बरदस्त ड्रामा और स्टाइलिश हंगामा है, बल्कि सीटियाँ बजाने लायक डायलॉग्स के साथ रजनीकांत का स्वैग और नागार्जुन और आमिर खान का रोंगटे खड़ा कर देने वाला खलनायकी अंदाज़ है, जो अनिरुद्ध रविचंदर के ज़बरदस्त संगीत के साथ मिलकर इसे और खतरनाक बना देता है।

 

 

 

 

 

दिलचस्प बात यह है कि कनगराज के सधे हुए लेंस के साथ शुरुआती शॉट से ही जहां रजनीकांत अपने अनोखे अंदाज़ और स्वैग के साथ पर्दे पर छा जाते हैं, वहीं नागार्जुन और आमिर खान, अपने गंभीर ख़तरनाक अंदाज़ के साथ, एक ऐसी ताक़त के रूप में नज़र आते हैं, जिसका सामना करना आपके लिए काफी खतरनाक साबित हो सकता है।

 

 

 

 

 

हालांकि जैसे-जैसे ट्रेलर धमाकेदार एक्शन दृश्यों, विस्फोटक टकरावों, सीटी बजाने लायक मोनोलॉग और धमाकेदार दृश्यों के बवंडर से गुज़रता है, यह स्पष्ट हो जाता है कि कुली सिर्फ़ एक फ़िल्म नहीं है, बल्कि बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के लिए बनाई गई एक ज़बरदस्त सिनेमाई शक्ति है।

 

 

 

 

 

 

 

इसी के साथ सत्यराज, उपेंद्र, सौबिन शाहिर और श्रुति हासन जैसे कलाकारों की टोली इस फ़िल्म को पूरे भारतीय दर्शकों के साथ जोड़ने का माद्दा रखती है, जिससे दर्शक न चाहते हुए भी जुड़ जाएंगे।

 

 

 

 

 

 

गौरतलब है कि 14 अगस्त, 2025 को पूरे भारत में सिनेमाघरों में रिलीज़ होने जा रही, लोकेश कनगराज निर्देशित और भारतीय सिनेमा के दिग्गजों से सजी यह फिल्म भारतीय सिनेमा की सबसे महत्वाकांक्षी क्रॉसओवर फ़िल्म है।

 

 

 

 

 

वैसे बहुप्रतीक्षित फिल्म जेलर 2 और AA 22 X A6 के बाद सन पिक्चर्स के बैनर तले बन रही और उनके ब्लॉकबस्टर विज़न को दर्शाती 'कुली - द पावरहाउस' को  भारतीय एक्शन का एक नया महाकाव्य कहें तो गलत नहीं होगा।

Friday, 1 August 2025

#AnuragKashyap के #Nishaanchi ठाकरे परिवार के #AaishvaryThackeray



अनुराग कश्यप निर्देशित फिल्म निशानची का फर्स्ट लुक पोस्ट सोशल मीडिया के माध्यम से दर्शकों के समक्ष है। निर्माता अजय राय और रंजन सिंह के बैनर जार पिक्चर्स के अंतर्गत बनाई गई यह फिल्म १९ सितम्बर २०२५ को प्रदर्शित होगी।




 
निशानची कोई अंग्रेजी में शूटर या स्नाइपर कहा जा सकता है। फिल्म के पोस्ट में पकड़ी गई बंदूकें इसे प्रमाणित करती है कि यह फिल्म एक निशानेबाज पर केंद्रित है।  कौन है यह निशानेबाज ! यह फिल्म में क्या करता है? क्या भाड़े का हत्यारा है या कोई एजेंट? सवाल कई है।  किन्तु, इनका उत्तर तो १९ सितम्बर को फिल्म की रिलीज़ के बाद ही मिल सकेगा। 





फिलहाल तो यह जाना जा सकता है कि कौन है शूटर और कौन है उसके संगी साथी?






फिल्म के नायक ऐश्वर्य ठाकरे है।  आपने ठीक अनुमान लगाया। ऐश्वर्य का सम्बन्ध मुंबई के प्रसिद्द ठाकरे परिवार से है। वह बाला साहब ठाकरे के पोते है।  उनके पिता फिल्म निर्माता जयदेव ठाकरे थे।  उनकी माता स्मिता ठाकरे समाज सेविका और फिल्म निर्माता है।





ऐश्वर्य ने कैमरा का सामना करने से पूर्व कैमरा के पीछे काम किया है। वह संजय लीला भंसाली की फिल्म बाजीराव मस्तानी में सह निर्देशक हुआ करते थे। फिल्म निशानची में उनकी दोहरी भूमिका है।  इसमें से एक में वह निशानची बने है। 





निशानची में, ऐश्वर्य की नायिका मोनिका पंवर और वेदिका पिंटू है।  मोनिका १० फिल्मे, टीवी सीरीज और लघु फिल्म कर चुकी है।  उनकी आगामी फिल्मों में सेलिंग थ्रू लाइफ और गुलाबी है। वह उत्तराखंड में टेहरी गढ़वाल की रहने वाली है।  वेदिका की दो फ़िल्में गुमराह और ऑपरेशन रोमियो रिलीज़ हो चुकी है। 






फिल्म की अन्य सह भूमिकाओं में मोहम्मद ज़ीशान अयूब, कुमुद मिश्रा,  विनीत कुमार सिंह, आदि के नाम उल्लेखनीय है। निशानची को अनुराग कश्यप के साथ प्रसून मिश्रा और रंजन चंदेल ने लिखा है।





निशानची की कहानी हमशक्ल भाइयों की है।  इनमे से एक भाई बुरे रास्ते पर चल पड़ता है।  इस रास्ते पर चलते हुए भी दोनों भाइयों के बीच पारस्परिक प्यार, बंधन बना रहता है।





ऐश्वर्य ठाकरे को डांस का शौक है।  वह अपने डांस के वीडियो सोशल मीडिया पर डालते रहते है। इससे निश्चित है कि फिल्म में ऐश्वर्य की नृत्य प्रतिभा का भी प्रदर्शन होगा।