Showing posts with label जन्मदिन मुबारक. Show all posts
Showing posts with label जन्मदिन मुबारक. Show all posts

Wednesday 28 November 2018

Bappi Da turns 65, turns Director


It was double celebration for producer Manju Bharti and legendary singer-composer-performer Bappi Lahiri as the veteran completed 50 years in films as well as celebrated his 65th birthday by turning Director with Manju Bharti and Mukesh J Bharti's EK ADHURA SANGEET under the banner of Viivek Films Production House.


Besides family - wife Chitrani, daughter Rema, son-in-law Govind Bansal and grandson Sawastik Bansal, joining his dual celebrations at JW Marriott were Jeetendra, Govinda, Shatrughan Sinha, Sonu Nigam, Sarbani Mukherjee, Lalit Pandit, Joy Mukherjee, Pahlaj Nihalani, Dr.Aneel Kashi Murarka, Vastu and Numerologist Basannt R Rasiwasia, Komal Nahta, Yogesh Lakhani, Ila Arun among many others.


Said Bappi Da, "I love working. Whether it be singing, writing lyrics, composing, performing or direction, art excites me. I am very elated I am directing a feature film now along with celebrating my birthday."


Titled Ek Adhura Sangeet, the film is a beautiful love story. "My fans keep me alive and ticking. Ek Adhura Sangeet will see yet another facet of mine," smiled the singer turned director.


"We were very elated when Bappi Da consented to direct and compose for our film. He has been our guiding light and we are very excited," expressed producer Manju Bharti . Actor Mukesh Bharti is excited to essay the lead under the baton of Director Bappi Lahiri. The film will be under the banner of Viivek Films Production House.


काजल अग्रवाल की ७ दिसंबर को कवचम - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

३० साल की यामी गौतम, ५ मजेदार तथ्य


यामी गौतम, २८ नवंबर को ३० साल की हो जाएंगी।  टेलेविज़न सीरियलों में पहचान बनाने वाली यामी गौतम की पहली हिंदी फिल्म, आयुष्मान खुराना के साथ, २०१२ में रिलीज़ फिल्म विक्की डोनर थी।  तब से अब तक वह एक्शन जैक्सन, टोटल सियापा, बदलापुर, सनम रे, काबिल और सरकार ३ जैसी फ़िल्में कर चुकी हैं।  जानिये उनके सम्बन्ध में कुछ दिलचस्प तथ्य।

लॉफुल एक्टर 
अपने होमटाउन चंडीगढ़ में यामी गौतम लॉ की छात्रा थीं। पर भाग्य ने उनके लिए कुछ और ही निश्चित किया हुआ था और जीवन ने उन्हें अभिनय का अवसर दे दिया। इसके बाद यामी को एक्टिंग जारी रखने के लिए कानून को बीच में छोडना पड़ा।



ग्रीन इज द वे! 
यामी गौतम दिल के स्वास्थ्य से जुड़ी हर बात के लिए काफी सजग रहती हैं। वे हमेशा अपनी जड़ों से जुड़ी रहना चाहती हैं और प्रकृति प्रति कृतज्ञ रहती हैं। कुछ महीने पहले उन्होंने हिमाचल के अपने घर में खुद का ग्रीनहाउस और ऑर्गेनिक गार्डन स्थापित किया था। इसके अलावा वे पर्यावरण और जानवरों के हित से जुड़े किसी भी अभियान में हमेशा आगे रहती हैं।

नॉट जस्ट अ जिम रॅट!
यामी को सिर्फ जिम की दीवारों के बीच ही बंद रहना पसंद नहीं। वे खुले स्थान में वर्कआउट करना ज्यादा पसंद करती हैं। और इसके लिए थोड़ा क्रेडिट उनके प्रशिक्षक को भी दिया जाना चाहिए कि उन्होंने फिटनेस लवर यामी के लिए ऐसे वर्कआउट्स क्यूरेट किए हैं। वे खुले ग्राउण्ड में व्यापक फंक्शनल और ''बैटल रोप'' वर्कआउट करती हैं।


पोलिंग अराउंड! 
यामी गौतम एक प्रशिक्षित पोल डांसर हैं। नृत्य और फिटनेस के अपने जुनून को और आगे ले जाते हुए यामी ने नामी कलाकार आरेफा से ट्रेनिंग ली है।

चाय के बिना कुछ नहीं!

जब भी यामी विदेश यात्रा करती है, तो एक किट हमेशा उनके साथ जाती है। भारत की चाय की दीवानी यामी इसके बिना नहीं रह सकतीं और इसी वजह से वे जहां जाती हैं, चाय की किट हमेशा उनके साथ रहती है।   

नोरा फतेही का गाया अरैबिक दिलबर ३० नवंबर को - क्लिक करें 

Friday 2 November 2018

Sumedh Mudgalkar and Shahrukh Khan shares a Special connection


Sumedh Mudgalkar who is currently playing Krishna in Siddharth Kumar Tewary’s RadhaKrishn is gaining much popularity for his role. Apparently, the actor shares a special connection with the King of Romance, Shahrukh Khan. Both the actors share the same birth date. 

Sumedh turns 22 today (2nd November). Both the actors are now know to be the king of love stories. While SRK had made his presence through romantic movies, Sumedh is winning people’s heart as Krishna in his current show RadhaKrishn. 

Commenting on his birthday, Krishna said, “Yes I always felt special that I share my birthday with King Khan. But this year it is special. I have received so much love from my fans that it is overwhelming. Thank you for all your love and blessing.” 


Sumedh we hear is on cloud nine as RadhaKrishn is doing very well on the TRP charts!  The actor celebrated his birthday on sets and here’s a special video showing the celebrations:


Ultra Toys and Gifts Pvt Ltd launches new toys & gift products - क्लिक करें 

शाहरुख़ खान ने मनाया बर्थडे, रिलीज़ होगा जीरो ट्रेलर


आज बॉलीवुड के किंग खान कहे जाने वाले अभिनेता शाहरुख़ खान का जन्म दिन है।  वह आज ५३ साल के हो गए। खान ने अपने जन्मदिन का जश्न रात से ही मानना शुरू कर दिया था।

उन्होंने, अपनी २७ साल से बीवी गौरी खान को केक खिलाया और खाया।  मन्नत के बाहर खड़े अपने प्रशंसकों का अभिवादन किया।  उनका हाथ हिला कर शुक्रिया जताया।  इसके बाद वह अपने तीन बच्चों के साथ मोनो डील  खेलने में व्यस्त हो गए। 



आज उनकी २१ दिसंबर को प्रदर्शित होने जा रही फिल्म जीरो का ट्रेलर रिलीज़ होने वाला है।  यह ट्रेलर उनके जन्मदिन के जश्न के साथ रिलीज़ किया जायेगा।  यह जश्न शुरू हो चुका है।  लेकिन, ट्रेलर रिलीज़ होने में थोड़ी देर है।

इस लिए शाह रुख खान ने अपनी फिल्म जीरो का एक पोस्टर पोस्ट कर आभार जताया है। इस पोस्टर में शाह रुख खान नोटों की माला पहने सन्नाटी सड़क के बीचोबीच खड़े हुए हैं।  उन्होंने पटरेदार जांघिया पहन रखी है और पैरों में हवाई चप्पल है। 



उत्तराखंड में शुरू हुई सड़क २ की शूटिंग - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Thursday 1 November 2018

आज ४५ साल की हो गई ऐश्वर्या राय बच्चन







फैशन इन्फर्नो का फैशन बाजार  - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

५३ साल के शाहरुख़ खान का जीरो बर्थडे !



आज शाहरुख़ खान ५३ साल के हो जाएंगे।

उनके ५४वे जन्मदिन को मनाने के लिए ख़ास प्रबंध किये जा रहे हैं।

यह साल, शाहरुख़ खान के करियर के लिहाज़ से भी ख़ास है। उनकी फिल्म जीरो २१ दिसंबर को रिलीज़ हो रही है।

शाहरुख़ खान के प्रशंसक उनके जन्मदिन और फिल्म जीरो की रिलीज़ का जश्न साथ मानना चाहते हैं।

इसके लिए ख़ास प्रबंध किये गये हैं। उनके प्रशंसकों द्वारा २ नवंबर को एक बड़ी पार्टी का इंतज़ाम किया गया है। यह पार्टी एसआरके यूनिवर्स कर रहा है।

इस इंतज़ाम के अनुसार, सुबह १० बजे, दुनिया के ३२ देशों से, शाहरुख़ खान के प्रशंसक मुंबई में फ्लिप यूनिवर्स में इकठ्ठा हो जाएंगे।

इस पार्टी के सभी प्रबंध जीरो स्टाइल में होंगे।

ड्रेस कोड शाहरुख़ खान की फिल्म कॉस्टयूम रखा गया है ।

इस मेगा इवेंट में जितने प्रशंसक इकट्ठे होंगे उन्हें एसआरके टी-शर्ट पहनाई जाएगी। वह एसआरके रिस्टबैंड भी पहनेंगे।

इस वेन्यू की जगह को जीरो की थीम पर तैयार किया गया है।

उम्मीद की जा रही है कि यह मेगा इवेंट शाहरुख़ खान की उम्र के ५३ वर्ष में कई जीरो का इज़ाफ़ा कर देगा।   


किताब के 50 प्रमुख सिखों में वेव के राजू चड्डा - देखने के लिए क्लिक करें 

Thursday 18 October 2018

उम्र को मात देती हैं ७० की हेमा और ६४ की रेखा !


इस चित्र में, बॉलीवुड की दो महान अदाकारा हेमा मालिनी और रेखा एक साथ नज़र आ रही हैं।  

यह चित्र हेमा मालिनी के जन्मदिन के मौके पर लिया गया है।

हेमा मालिनी, १६ अक्टूबर को ७० साल की हो गई। उन्हें बधाई देने पहुंची थी अभिनेत्री रेखा।

इससे पहले १० अक्टूबर को भानुरेखा गणेशन उर्फ़ रेखा ६४ साल की हो गई थी।

लेकिन, हेमा मालिनी को, उनके जन्मदिन की बधाइयाँ देने पहुंची रेखा इस चित्र में हेमा मालिनी के साथ कहीं भी इतनी उम्रदराज़ नहीं लगती। 

रेखा को तो सदाबहार युवा अभिनेत्री माना जाता है।

हेमा मालिनी अपने रूप-सौंदर्य से आज भी युवा दिलों पर राज करने वाली ड्रीम गर्ल लगती है।

हेमा मालिनी ने, १९६८ में, राजकपूर के साथ फिल्म सपनों का सौदागर से हिंदी फिल्म डेब्यू किया था।

रेखा का हिंदी फिल्म डेब्यू, १९७० में नवीन निश्चल के साथ फिल्म सावन भादो से किया था।

इन दोनों अभिनेत्रियों ने एक साथ गोरा और काला, धर्मात्मा, अपने अपने, जान हथेली पे, सेंसर और सदियाँ फिल्मों में काम किया था।

हेमा मालिनी, इस समय मथुरा से भारतीय जनता पार्टी की सांसद हैं।

जबकि, रेखा २६ अप्रैल २०१८ तक राज्य सभा सांसद थी।

रेखा को फिल्म उमराव जान (१९८१) के लिए श्रेष्ठ अभिनेत्री का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिला था। 

हेमा मालिनी को कोई राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार नहीं मिला।

हेमा मालिनी को २००० में पद्मश्री से नवाज़ा गया।  रेखा को पद्मश्री २०१० में मिली।

अक्टूबर के महीने जन्मी इन दोनों अभिनेत्रियों के दीर्घ जीवन की कामना है।


EPIC CHANNEL TO CELEBRATE DUSSEHRA - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Thursday 11 October 2018

बिग बी के जन्मदिन पर साई रा नरसिम्हा रेड्डी की बधाई


आज, अमिताभ बचन का जन्मदिन है। आज वह, ७६ साल के हो गए।

अमिताभ बच्चन, इस उम्र में भी काफी सक्रिय हैं।  वह फ़िल्में कर ही रहे हैं, टीवी सीरियल और टीवी स्पॉट्स भी कर रहे हैं।

उनकी अभिनीत हिंदी फिल्म ठग्स ऑफ़ हिन्दोस्तान ८ नवंबर को रिलीज़ हो रही है।

आजकल, वह सुजॉय घोष की फिल्म बदला की शूटिगं कर रहे हैं। अमिताभ बच्चन, अयान मुख़र्जी के निर्देशन में फ़न्तासी फिल्म ब्रह्मास्त्र में अपने हिस्से की शूटिंग पूरी कर चुके हैं।

वह पहली बार एक तेलुगु फिल्म में भी नज़र आने वाले हैं। साई रा नरसिम्हा रेड्डी टाइटल वाली इस फिल्म की कहानी ब्रितानी फौज के खिलाफ दक्षिण में हुए पहले विद्रोह की कहानी है। इस विद्रोह को नरसिम्हा रेड्डी के नेतृत्व में अंजाम दिया गया था।

फिल्म में, स्वतंत्रता सेनानी सई रा नरसिम्हा रेड्डी की भूमिका चिरंजीवी कर रहे हैं।  दूसरी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में सुदीप, नयनतारा, जगपति बाबू, विजय सेतुपति, तमन्ना और ब्रह्माजी हैं।

इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, गोसाई वेंकन्ना की भूमिका के लिए कैमिया कर रहे हैं। अमिताभ बच्चन और चिरंजीवी की यह पहली फिल्म है। इस फिल्म का निर्देशन सुरेंदर रेड्डी कर रहे हैं।

फिल्म का निर्माण, चिरंजीवी के बेटे रामचरन कर रहे हैं।

आज फिल्म के निर्माता रामचरन ने, अमिताभ बच्चन के ७७वे  जन्मदिन पर, फिल्म साई रा नरसिम्हा रेड्डी में उनके गुसाई वेंकन्ना लुक का मोशन पोस्टर, उन्हें जन्मदिन की बधाई देते हुए जारी किया है।

बिग बी को बड़ी से बधाई !   

माइनस ३ टेम्पेरेचर वरुण धवन की नंगी छाती और कलंक ! - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Tuesday 11 September 2018

अक्षय कुमार को मिला जन्मदिन का तोहफा : बने अव्वल सुपरस्टार

बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार ने ९ सितम्बर को अपना ५२वा जन्मदिन मनाया।

जन्म-दिन पर अपने परिजनों और प्रशंसकों से मिलें तोहफों के बाद अक्षय कुमार को अब और एक तोहफा मिल गया हैं।

स्कोर ट्रेंड्स इंडिया के चार्ट के अनुसार, खिलाडी कुमार न्यूज़प्रिंट में सबसे ज्यादा चर्चा में रहें और लोकप्रिय सेलिब्रिटी बन गयें हैं।

अपनी फिल्म गोल्ड के रिलीज होने के बाद अक्षय कुमार १४ भाषाओं के प्रमुख १२५ समाचार पत्रों में चर्चाओं में रहें। यह आंकडे अमरिका की मीडिया टेक कंपनी स्कोर टेंड्स इंडिया व्दारा प्रमाणित तौर पर दिए गये हैं।

आंकड़ों के मुताबिक, अक्षय ८७ अंक के साथ न्यूज प्रिंट श्रेणी के पहले स्थान पर हैं। इसके बाद ८२  अंक के साथ अमिताभ बच्चन दूसरे, ७१ अंक के साथ सलमान खान तीसरे स्थान पर हैं।

अभिनेता ऋषि कपूर चौथे स्थान पर हैं।  उन्हें अक्षय से भी आधे ४२ अंक मिले ।

युवा दिलों की धड़कन वरुण धवन पांचवे स्थान पर हैं।

स्कोर ट्रेंड्स के सह-संस्थापक अश्वनी कौल बताते हैं, “अक्षय की फिल्म गोल्ड की रिलीज के दौरान उनके बारे में काफी लिखा गया। अक्षय अपनी फिल्मों के अलावा सामाजिक क्षेत्र में भी काफी व्यस्त रहतें हैं। अखबारों में इसे लेकर भी काफी खबरें छायी रहीं।


अश्वनी कौल बताते हैं, "हमने यह डेटा १४ भारतीय भाषाओं में उपलब्ध ६०० न्यूज स्त्रोतों से इक्ठ्ठा किया हैं। पूरे एक हफ्ते में मीडिया में उपलब्ध डेटा के अनुसार यह आंकडे सामने आते है।"

कंगना रानौत से क्यों प्रभावित हुई एकता कपूर - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Monday 21 May 2018

१९९४ में, मिस यूनिवर्स बनी सुष्मिता सेन के साथ ४ फिलीपीनी लड़कियों का नामकरण भी हुआ था

सुष्मिता सेन ने, २४ साल पहले,  २१ मई १९९४ को भारत के लिए पहला मिस यूनिवर्स टाइटल जुटाया था।  उस समय वह मात्र १८ साल की थी। इस पहले टाइटल के साथ ऐश्वर्या राय ने विश्व सुंदरी का खिताब भी जीता था।  इसके बाद से लारा दत्ता और प्रियंका चोपड़ा भी क्रमशः मिस यूनिवर्स और मिस वर्ल्ड के खिताब जीत चुकी है।  लेकिन, वह उत्तेजना  दूसरे मिस यूनिवर्स के लिए नहीं थी,  जितनी २४ साल पहले के मिस यूनिवर्स को लेकर थी।  आज सुष्मिता सेन ४२  साल की है। लेकिन, वह कहती हैं, "आई एम् फोर्टी टू, स्टिल अ 'मिस' विथ अ 'यूनिवर्स' इनसाइड ऑफ़ मी!!!!"
बकौल सुष्मिता सेन कुछ भी नहीं बदला है सिर्फ साल के। सचमुच कुछ भी नहीं बदला है।  सुष्मिता सेन जैसी २४ साल पहले १८ बरस में थी, बिलकुल वैसी ही २४ साल बाद आज है ४२ साल की उम्र में।  वैसी ही तरोताज़ा फिट और दूसरों के चेहरों पर खुशियां बिखेरने वाली। 
सुष्मिता सेन को बधाइयां का सिलसिला रात से चल रहा है।  बधाई कार्ड मिल रहे हैं और मिलते जा रहे हैं।  गिफ्ट भेजे जा रहे हैं।  वह इनके लिए धन्यवाद देते हुए कहती है, "धन्यवाद...ज़्यादा यूनिवर्स याद करने के लिए  जो प्यारी प्रचुर है। जितना हम देते हैं, उससे ज़्यादा वापस पाते हैं।
सुष्मिता सेन ने मिस यूनिवर्स का खिताब फिलीपींस में जीता था।  वह इसे अपना दूसरा घर मानती है।  इसिलए, इस मौके पर, भारत के साथ फिलीपींस को याद करना नहीं भूलीं। 
बताते हैं कि जब सुष्मिता सेन ने मिस यूनिवर्स का खिताब जीता , उस साल जन्मी चार फिलीपीनी लड़कियों का नाम सुष्मिता रखा गया।  पिछले साल, सुष्मिता सेन इन चार फिलीपीनी सुषमिताओं से मिल भी चुकी थी।
सुष्मिता सेन को उनके सिर्फ फोर्टी प्लस की होने के लिए बधाई। 


दो हिस्सों में बनेगी  राकेश रोशन की विज्ञान फंतासी कृष - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Thursday 15 March 2018

जटिल भूमिका की २५ साल की अलिया

आज, महेश भट्ट की छोटी बेटी अलिया भट्ट का २५वा जन्मदिन है। अलिया भट्ट ने उम्र के १९ साल में हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा। अपनी पहली फिल्म स्टूडेंट ऑफ़ द इयर में ख़राब एक्टिंग के लिए भरपूर आलोचना बटोरी। उन दिनों, आलिया भट्ट के खराब आईक्यू के कारण उनका मज़ाक बना करता था। लेकिन, अगली ही फिल्म हाईवे से आलिया भट्ट ने अपने आलोचकों को कडा जवाब दिया। अब आलिया भट्ट, अभिनय के लिहाज़ से अपनी हर फिल्म के साथ प्रशंसा और प्रतिष्ठा बटोरती चली गई।  इस समय उनके खाते में, हाईवे, २ स्टेट्स, दुल्हनिया सीरीज की दो फिल्मों के अलावा शाहरुख़ खान के साथ डिअर ज़िन्दगी और शाहिद कपूर के साथ उडता पंजाब जैसी प्रशंसनीय अभिनय वाली फ़िल्में दर्ज़ हैं। प्रशंसनीय यह है कि अलिया भट्ट की हर आगामी फिल्म की उनके ग्लैमर या सेक्स अपील के बजाय उनकी भूमिका के कारण ज़िक्र होता है। मेघना गुलजार की फिल्म राज़ी एक ऎसी ही फिल्म है। इस फिल्म में वह कश्मीर कि एक औरत सहमत की भूमिका कर रही हैं, जिसकी शादी पाकिस्तानी सेना के एक अधिकारी से हो जाती है, जो वास्तव में पाकिस्तान का  जासूस है। आजकल, इस फिल्म को तेज़ी से पूरा किया जा रहा है। अलिया ने आज अपने २५ वे जन्मदिन पर फिल्म से सम्बंधित अपनी दो फोटो इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट की। ख़ास बात यह है कि यह चित्र फिल्म की शूटिंग के २५ वे दिन के हैं। एक चित्र में बुरका ओढ़े हैं, दूसरे में वह किसी गंभीर बातचीत में व्यस्त नज़र आ रही हैं।  राज़ी में अलिया भट्ट के अलावा विक्की कौशल ने आर्मी ऑफिसर की भूमिका की है। ११ मई को रिलीज़ होने जा रही इस फिल्म का ट्रेलर आज से २५वे दिन यानि ९ अप्रैल को रिलीज़ किया जाएगा। तब तक इंतज़ार कीजिये। 


केकवाक की शेफ एशा देओल  - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Saturday 10 March 2018

जब रॉबर्ट डी नीरो ने दिया अनुपम खेर को सरप्राइज

अभिनेता अनुपम खेर भारत में ही नहीं, बल्कि विश्व में प्रसिद्ध अभिनेता है। आजकल, वह एक  अमेरिकन सीरीज की तैयारी में व्यस्त हैं । इसी तैयारी के दौरान अनुपम खेर का जन्मदिन भी पड़ा था। यह जन्मदिन,  अनुपम खेर के लिए और खास बनाया रॉबर्ट डि नीरो (हॉलीवुड सुपरस्टार) और ​​डेविड ओ रसेल (अमेरिकन फिल्म निर्देशक, पटकथा लेखक, और निर्माता) ​ने। जब इन दोनों को पता चला की अनुपम इन दिनों अपने काम से न्यूयॉर्क में है, तो दोनों ने मिलकर अनुपम खेर के लिए जन्मदिन सप्राइज़ दिया। दोनों ने अनुपम खेर को रिचर्ड बेरेनहोल्ट की न्यू न्यूयॉर्क, ओबामा: अन इंटिमेट पोर्ट्रेट और ऑल्टमन नामक किताबे गिफ्ट की। इतना ही नहीं डेविड ओ रसेल और रॉबर्ट डि नीरो और उनकी पत्नी ग्रेस ने अनुपम खेर को  न्यूयॉर्क के शानदार होटल ग्रीनविच में इनवाइट कर स्पेशल केक कट कर उनका जन्मदिन बहुत ही गर्मजोशी से मनाया । अनुपम को इस बात का जरा भी अंदाजा नहीं था कि सुदूर न्यू यॉर्क में उनका जन्मदिन इस प्रकार से मनाया जायेगा। यह जन्मदिन सही मायनो में अनुपम के लिए यादगार रहा।  अनुपम खेर ने  ​२०१२ में ​हॉलीवुड सुपरस्टार​ रॉबर्ट डि नीरो​ और ​निर्देशक ​डेविड ओ रसेल​​ के साथ हॉलीवुड फिल्म सिल्वर लाइनिंग्स में काम किया था। तब से उनका जो बॉन्ड बना है वह अब तक है।


आइनॉक्स में अजय देवगन और इलियाना डिक्रूज की रेड - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Thursday 8 March 2018

उत्कर्ष का परिचय करवा कर अनिल शर्मा ने मनाया अपना जन्मदिन

ग़दर शर्मा के नाम से मशहूर फिल्म निर्माता - निर्देशक अनिल शर्मा ने ७ मार्च को अपना जन्मदिन मनाया।  आज वह ६३ साल  हो गए।  इस मौके को ज़्यादा बढ़िया सेलिब्रेट करने के लिए अनिल  शर्मा ने आज ही के दिन अपने बेटे उत्कर्ष शर्मा का परिचय मौजूद मीडिया से करवाया।  उत्कर्ष शर्मा, अपने पिता अनिल शर्मा निर्देशित फिल्म जीनियस से फिल्म डेब्यू कर रहे हैं।  इस मौके पर फिल्म की नायिका इशिता चौहान भी मौजूद थी।  अनिल शर्मा को ६६वे जन्मदिन की बधाई देने के लिए ६१ साल के सनी देओल अपने छोटे भाई बॉबी देओल के साथ पहुंचे थे।  उत्कर्ष ने, आगे बढ़ कर सनी देओल के पैर छुए।  सनी देओल ने  अनिल शर्मा को मिठाई खिला कर जन्मदिन की बधाई दी।  यहाँ याद दिला दें कि उत्कर्ष ने, १५ जून २००१ को एक्शन फिल्म ग़दर एक प्रेम कथा में सनी देओल और अमीषा पटेल के बेटे की भूमिका से अपने फिल्म करियर की शुरुआत की थी।  जीनियस उनकी बतौर नायक डेब्यू फिल्म है।  अनिल शर्मा और सनी देओल का बड़ा हिट साथ रहा है।  इस जोड़ी ने, पांच फ़िल्में ग़दर एक प्रेम कथा, द हीरो : लव स्टोरी ऑफ़ अ स्पाई, अपने और सिंह साहब द ग्रेट जैसी हिट फ़िल्में की हैं।  इससे पहले, अनिल शर्मा ने पापा धर्मेंद्र के साथ हुकूमत, एलान ए जंग, फ़रिश्ते, तहलका, पुलिस वाला गुंडा, आदि फ़िल्में बनाई हैं।  देओलों के साथ बनाई गई अनिल शर्मा की  तमाम फ़िल्में सुपरहिट रही हैं।  
दर्शकों की धड़कन बढ़ा देगा प्रभुदेवा का मरक्यूरी ट्रेलर - क्लिक करें 

Wednesday 31 January 2018

एमी जैक्सन ने कुछ ऐसे मनाया अपना हैप्पी बर्थडे


एमी जैक्सन अनाथ बच्चों के साथ 
ब्रितानी मूल की, बॉलीवुड फिल्म अभिनेत्री एमी जैक्सन आज २५ साल की हो गई। अपने बर्थडे पर उन्होंने अपने कुछ ख़ास दोस्तों का फोटो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपलोड किया। उन्होंने लिखा, “मैं और मेरी दोस्त कैरोलिन पिछले १२ महीनों से, द स्नेह सागर अनाथालय के लिए काम कर रही हैं। इन बच्चों के ज़्यादातर मामलों में, इनके माँ बाप या तो बहुत कमज़ोर हैं या बहुत गरीब कि इनकी देखभाल नहीं कर सकते। इन्हें सिस्टर रेचल के दरवाज़े पर छोड़ दिया गया है। सिस्टर अपनी टीम के साथ इन बच्चों को भोजन और रहने के अलावा आगे की ज़िन्दगी के बसर के लिए काम कर रही है। जीवन की तमाम कठिनाइयों के बावजूद वे प्यार पा कर खुश हैं। इस साल, मैंने निर्णय लिया कि मैं अपने जन्मदिन की परंपरागत पार्टी नहीं करूंगी और एक पूरी रात इन बच्चों के साथ बिताऊंगी। कोई भी सेलिब्रेशन डांस, पार्टी ड्रेस, बढ़िया भोजन और कपकेक्स के बिना नहीं हो सकता था।  और ऐसा ही हुआ भी। मैं ज़ल्द ही आपसे दूसरे डिटेल शेयर करूंगी आप कैसे इन फरिश्तों की मदद कर सकते हैं। 

Saturday 13 January 2018

फ्लॉप फिल्मों के अध्ययन और अश्मित पटेल

आज के दिन (१३ जनवरी को), बॉलीवुड के दो फ्लॉप एक्टरों का जन्म हुआ था।  इन दोनों एक्टरों के जन्म के बीच दस सालों का  फासला है, लेकिन अभिनय और करियर के लिहाज़ से यह दोनों जीरो के बिलकुल करीब हैं।  अश्मित पटेल १९७८ को जन्मे थे।  उनके कसीदे काढ़ने हो तो वह बहुत बड़े परिवार से हैं।  उनके दादा जी रजनी पटेल बैरिस्टर और कांग्रेस से जुड़े राजनेता थे।  उनकी बहन अमीषा पटेल ने कहो न प्यार है,  ग़दर एक प्रेम कथा, हमराज, आदि सुपर हिट फ़िल्में दी हैं।  लेकिन, बहन  के कारण विक्रम भट्ट की फिल्म इंतहा से डेब्यू करने के बावजूद अश्मित जीरो हीरो  साबित हुए।  कोई ९ फिल्म करने के बावजूद अश्मित से फ्लॉप का टैग हट नहीं  सका है।  उनकी एक फिल्म निर्दोष १९ जनवरी को रिलीज़ होने वाली है।  दूसरे, दस साल छोटे एक्टर हैं अध्ययन सुमन।  उनके पिता शेखर सुमन अपने बड़बोलेपन और स्टैंडप कॉमेडी  के लिए मशहूर हैं।  शेखर में आम बिहारी की तरह सेंस ऑफ़ ह्यूमर खूब है।  लेकिन, उनके १९८८ में जन्मे बेटे अध्ययन में न एक्टिंग सेंस है, न ह्यूमर है।  अजय देवगन निर्देशित फिल्म हाल ए दिल से फिल्म डेब्यू किया।  फिल्म फ्लॉप हुई।  कंगना  रनौत के साथ फिल्म राज़ : द मिस्ट्री कन्टीन्यूज जैसी हिट फिल्म मिली।  पर यह दिमाग में चढ़ गई।  खुद को बड़ा एक्टर समझ कर कंगना से लस गए।  प्रोफेशनल कंगना ने झटक दिया।  अब लगे रोने धोने।   फिलहाल, आधा दर्जन फ्लॉप फिल्म देने के बाद २०१५ से चुप बैठे हैं। दिलचस्प तथ्य यह है कि समान जन्मदिन वाले इन एक्टरों ने एक एक हिट फिल्म में ज़रूर अभिनय किया है।  दोनों फ्लॉप  एक्टरों को जन्मदिन पर बधाइयां। 

Wednesday 3 January 2018

आज ही जन्म हुआ था टेलीविज़न के टीपू सुल्तान का !

अभिनेता फ़िरोज़ खान के छोटे भाई अब्बास खान उर्फ़ संजय खान का जन्म, १९४१ में बेंगलोर कर्णाटक में हुआ था। उनका फिल्म डेब्यू चेतन आनंद की वॉर फिल्म हकीकत से हुआ। उन्होंने दस लाख, एक फूल दो माली और इंतकाम जैसी फ़िल्में भी की। फ़िरोज़ खान और संजय खान की जोड़ी की तीन फ़िल्में उपासना, मेला और नागिन हिट साबित हुई। उन्होंने काला धंधा गोरे लोग, अब्दुल्ला और चांदी सोना का निर्देशन किया। भारत के पहले ऐतिहासिक मेगा टीवी सीरियल द सोर्ड को टीपू सुल्तान के निर्माता, निर्देशक और एक्टर संजय खान ही थे। वह अभिनेता हृथिक रोशन के ससुर हैं।गुल पनाग का जन्म चंडीगढ़ में १९७७ में हुआ था। वह मॉडल हैं और मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में हिस्सा ले चुकी हैं। उनका फिल्म डेब्यू अश्विनी चौधरी की फिल्म धूप (२००३) से हुआ था। उनकी उल्लेखनीय फिल्मों में डोर, मनोरमा सिक्स फीट अंडर, हेलो, स्ट्रैट, आदि के नाम शामिल हैं। उनकी पिछली फिल्म अम्बरसरिया २०१५ में रिलीज़ हुई थी। पंजाबी मूल की, मुंबई महाराष्ट्र में ३ जनवरी १९८६ को जन्मी नवनीत कौर मुख्य रूप से तेलुगु फिल्म अभिनेत्री हैं।  हालाँकि, उन्होंने हिंदी की एक फिल्म चेतना : द एक्ससिटेमेंट के अलावा तमिल, कन्नड़  और मलयालम फिल्मों में भी अभिनय किया है।  नवनीत कौर ने२०११ में एक पॉलिटिशियन रवि राणा  से ३६१३ जोड़ों के  साथ सामूहिक विवाह किया था।  इसके लिए उनका नाम गिनेस बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज हुआ।  

Monday 1 January 2018

आज १ जनवरी को जन्मे थे नाना पाटेकर, असरानी, विद्या, शकीला, सोनाली

आज १ सितम्बर को, अलग अलग सालों में हिंदी फिल्मों के ग्लैमर से भरपूर और सशक्त  अभिनय के लिए अपनी पहचान बनाने वाले एक्टर जन्मे थे, जिन्होंने बॉलीवुड को अपनी मौजूदगी से गुलजार किया। आग, नाराज़, गद्दार, टक्कर, सपूत, भाई, तराजू, कहर, डुप्लीकेट, हमसे बढ़ कर कौन, मेजर साब, हम साथ साथ, दाहक, आदि फिल्मों की नायिका सोनाली बेंद्रे आज ही के दिन मुंबई में १९७५ में जन्मी थी। वह एक ऐसी अभिनेत्री थी, जिन्होंने शाहरुख़ खान, आमिर खान, सलमान खान, सैफ अली खान, अक्षय कुमार, आदि की नायिका बनी। सोनाली बेंद्रे ने कुछ तमिल, तेलुगु, मराठी और कन्नड़ फ़िल्में भी की हैं। वह फिल्म निर्माता गोल्डी बहल से विवाहित हैं। पालघाट केरल में १९७९ में जन्मी विद्या बालन को परिणिता की लोलिता के रोल से ख्याति मिली।  वह लगे रहो मुन्नाभाई, पा, द डर्टी पिक्चर, इश्किया, तुम्हारी सुलु, कहानी, भूल भुलैया, आदि फिल्मों को अपने दम पर चलाने वाली अभिनेत्री थी ।  वह फिल्म निर्माता सिद्धार्थ रॉय कपूर से विवाहित हैं। नाना पाटेकर अभिनय का पर्याय हैं। महाराष्ट्र के मुरुड जंजीर में १९५१ को जन्मे नाना पाटेकर ने परिंदा, प्रहार, अग्निसाक्षी, अंकुश, प्रतिघात, तिरंगा, क्रांतिवीर, अंगार, भालू, सिंहासन, माफीचा साक्षीदार, आदि फिल्मों में सशक्त भूमिकाये की। उन्होंने फिल्म प्रहार का निर्देशन भी किया है। मेरे अपने, चला मुरारी हीरो बनने, शोले, कोशिश, अभिमान, चुपके चुपके, गुड्डी, मिली, बावर्ची, अनामिका, आपकी कसम, परिचय, अजनबी, हिम्मतवाला जैसी फिल्मों के अभिनेता तथा शोले के अंग्रेजों के जमाने के जेलर असरानी का जन्म राजस्थान के सिन्धी परिवार में हुआ था। पुणे फिल्म संस्थान की अपनी सहपाठिन से शादी करने वाले असरानी का पूरा नाम गोवर्धन असरानी था। उन्होंने चला मुरारी हीरो बनाने, सलाम मेमसाहब, हम नहीं सुधरेंगे, दिल ही तो है और उड़ान जैसी फिल्मों का निर्देशन भी किया था। १९३५ में जन्मी शकीला को गुरुदत्त की आर पार और सीआईडी फिल्मों की नायिका के तौर पर पहचाना जाता है। आरपार का बाबूजी धीरे चलना गीत उनका सदाबहार गीत है। उन्होंने आरपार और  सीआइडी के अलावा टावर हाऊसगेस्ट हाऊसपोस्ट बॉक्स नं. ९९९चाइना टाऊनकाली टोपी लाल रुमाल, आदि कोई ६९ फिल्मों में अभिनय किया। वह पिछले साल २० सितम्बर को ८२ साल की उम्र में स्वर्ग सिधार गई।

वज़न के साथ वजनी अभिनय करने वाली विद्या बालन

विद्या बालन, आज ३८ साल की हो गई। हिंदी फिल्मों में उनकी गिनती किसी कैटरीना कैफ या करीना कपूर, या फिर श्रद्धा कपूर और अलिया भट्ट के साथ नहीं की जा सकती। इसलिए नहीं कि वह कभी खान अभिनेताओं की फिल्मों की नायिका नहीं बन सकी। बल्कि, उन्हें कभी किसी खान की ज़रुरत ही नहीं महसूस हुई । निखिल अडवाणी की फिल्म में, सलमान खान भी थे, लेकिन, विद्या बालन जॉन अब्राहम के अपोजिट थी। उन्होंने अक्षय कुमार के साथ फ़िल्में खूब की। लेकिन, शाहरुख़ खान की फिल्म ओम शांति ओम में वह खुद के तौर पर कैमिया कर रही थी। वह ऐसी अभिनेत्री है, जिन्होंने कभी साइज़ जीरो करने या जिम में जा कर पसीना बहाने की ज़रुरत नहीं समझी। उन्होंने जो साइज़ अपनाया, वही ट्रेंड बन गया। फिल्म द डर्टी पिक्चर को ही लीजिये। इस फिल्म में सिल्क स्मिता के किरदार के लिए विद्या बालन ने वजन काफी बढ़ाया। बढे वजन की तरह द डर्टी पिक्चर उन्हें वजनदार अभिनेत्री साबित कर गई। उन्हें बेस्ट एक्ट्रेस का नेशनल फिल्म अवार्ड मिला। इससे पहले, विद्या बालन ने इश्किया की थी।  यह लम्पट किरदार था। एक माफिया औरत कृष्णा अपने पति का खून करवाने के लिए मामू-भांजे का अपने शरीर से शिकार बनाती है। वह बेधड़क गालियाँ बकती है। ऐसा बेखटक अभिनय किसी कटरीना, करिश्मा या श्रद्धा के हिम्मत की बात नहीं। इसके बावजूद विद्या बालन ने इश्किया की कृष्णा के लिए प्रशंसा और पुरस्कार बटोरे। फिल्म कहानी का विद्या बागची का किरदार इतनी आसानी से विद्या बालन ही कर सकती हैं। लगभग आधा दर्जन फिल्मों की असफलता के बाद ऐसा लगता था कि विद्या बालन का करियर ख़त्म हो गया। हालाँकि, इन सभी फिल्मो में विद्या बालन ने अपने किरदार को स्वभाविक बनाने के लिए हर प्रकार से मेहनत की थी। वजन बढ़ाया, प्रोस्थेटिक मेकअप चढ़ाया और चरित्रों के अनुकूल अपने शब्द उच्चारण पर ख़ास मेहनत की। इसके बावजूद खुद के साथ किये गए विद्या के प्रयोगों को दर्शकों ने नकार दिया तो इसमे विद्या बालन नाम की अभिनेत्री का क्या कसूर ! इसी का नतीजा मिला उन्हें तुम्हारी सुलू में गृहणी सुलोचना और शरारती रेडियो जोकि सुलू के किरदार की सफलता से। इस फिल्म ने धीमी ही रफ़्तार से सही, विद्या के करियर को रफ़्तार दे दी है। आज विद्या बालन, जब अपना जन्मदिन अपने पति सिद्धार्थ रॉय कपूर के साथ मनाने के बाद अपने माँ-पिता के साथ खाना खा रही होंगी तो ज़रूर सोच रही होंगी कि अब आगे क्या ? निश्चित रूप से विद्या बालन के प्रशंसक दर्शक भी उन्हें उनके ३९वे जन्मदिन की बधाईयाँ देने के बाद पूछना चाहेंगे कि अब वह अपने दर्शकों को क्या देने जा रही हैं ? इंतज़ार रहेगा विद्या बालन की फिल्मों का।  

Monday 25 December 2017

' टाइगर' सलमान खान की ट्यूबलाइट फ्यूज हो जाती है

सलमान खान, २७ दिसम्बर को ५२  साल के हो जायेंगे ।  जन्मदिन से पांच दिन पहले रिलीज़ उनकी एक्शन फ़िल्म टाइगर जिंदा है, तीसरे दिन ही १०० करोड़ का आंकड़ा पर कर चुकी है ।  सलमान खान, इस समय के, बॉक्स ऑफिस के सबसे सफल अभिनेता हैं ।  अब तक उनकी कोई १२ फ़िल्में १०० करोड़ या इससे ज़्यादा का कारोबार कर चुकी हैं ।  उनकी, पिछले सात सालों में रिलीज़ ११ ने १०० करोड़ से अधिक का कारोबार कर लिया है ।  टाइगर जिंदा है १२वी १०० करोडिया फिल्म बन चुकी है ।  यह सिलसिला २०१० में फिल्म दबंग से शुरू हुआ था ।  उनकी १०० करोड़ की फिल्मों में दबंग के अलावा रेडी, बॉडीगार्ड, दबंग २, एक था टाइगर, जय हो, किक, बजरंगी भाईजान, प्रेम रतन धन पायो और सुल्तान है । वह स्टार रैंकिंग में पहले नंबर पर बने हुए हैं ।  आमिर खान और शाहरुख़ खान उनसे पीछे हैं ।  लेकिन, बतौर अभिनेता, वह कमज़ोर अभिनेता हैं ।  जहाँ आमिर खान, शाहरुख़ खान, अजय देवगन, आदि का अभिनय का किला भी काफी मज़बूत है, सलमान खान इस मामले में बुरी तरह से मात खाते हैं । उनकी अभिनय की ट्यूबलाइट फ्यूज है। अपने भाई की खोज में चीन जाने वाले मंदबुद्धि लक्ष्मण की भूमिका में सलमान खान मात खा रहे थे ।  हालाँकि, शुरूआती हाइप में ट्यूबलाइट ने १०० करोड़ क्लब में घुस पाने में कामयाबी हासिल कर ली ।  लेकिंन, दर्शकों ने सलमान खान के इस रूप को पसंद नहीं किया ।  फिल्म आगे टेम्पो नहीं बनाए रख सकी ।  यही कारण था कि १०० करोड़ क्लब में शामिल होने वाली सलमान खान की यह ११वी फिल्म बड़े बजट के कारण फ्लॉप साबित हुई ।  सलमान खान अपनी इमेज के शिकार हैं ।  वह किसी भी फिल्म को अपने अभिनय के बूते पर ढो कर सफल नहीं बना पाते ।  उच्च कोटि का एक्शन,  खूबसूरत रोमांटिक जोड़ीदार और पटकथा की मज़बूती ही, उन्हें सफल बना पाती है ।  यह एक्टर सलमान खान के लिए अच्छा नहीं ।  तीस साल पहले बीवी हो तो ऎसी (१९८८) से शुरू हुए अपने ३० साल लम्बे फिल्म करियर में सलमान खान तीन फ़िल्में नहीं गिना सकते, जो उन्हें अभिनेता के रूप में सम्मान दिला सके ।  हालाँकि, वह एक मेहनती और समर्पित अभिनेता है ।  उनकी नई फिल्म रेस ३ का छः दिन का शूटिंग शिड्यूल २४ दिसम्बर से फिल्मसिटी मुंबई में शुरू हुआ है ।  इसमे उनके खतरनाक और साहसी एक्शन फिल्माए जा रहे हैं ।  सलमान खान अपना ५३वा जन्मदिन रेस ३ के सेट पर ही मनाएंगे ।  रेस ३ को ईद वीकेंड पर रिलीज़ होना है ।  सलमान खान को घडी की तरह काम करना है ।  इसलिए उनका जन्मदिन वर्किंग बर्थडे सेलिब्रेशन होगा ।  यह प्रशंसनीय है ।  काश! सलमान खान अभिनय के मामले में कमज़ोर न होते ! हैप्पी बर्थडे सलमान खान !!