Monday, 1 January 2018

आज १ जनवरी को जन्मे थे नाना पाटेकर, असरानी, विद्या, शकीला, सोनाली

आज १ सितम्बर को, अलग अलग सालों में हिंदी फिल्मों के ग्लैमर से भरपूर और सशक्त  अभिनय के लिए अपनी पहचान बनाने वाले एक्टर जन्मे थे, जिन्होंने बॉलीवुड को अपनी मौजूदगी से गुलजार किया। आग, नाराज़, गद्दार, टक्कर, सपूत, भाई, तराजू, कहर, डुप्लीकेट, हमसे बढ़ कर कौन, मेजर साब, हम साथ साथ, दाहक, आदि फिल्मों की नायिका सोनाली बेंद्रे आज ही के दिन मुंबई में १९७५ में जन्मी थी। वह एक ऐसी अभिनेत्री थी, जिन्होंने शाहरुख़ खान, आमिर खान, सलमान खान, सैफ अली खान, अक्षय कुमार, आदि की नायिका बनी। सोनाली बेंद्रे ने कुछ तमिल, तेलुगु, मराठी और कन्नड़ फ़िल्में भी की हैं। वह फिल्म निर्माता गोल्डी बहल से विवाहित हैं। पालघाट केरल में १९७९ में जन्मी विद्या बालन को परिणिता की लोलिता के रोल से ख्याति मिली।  वह लगे रहो मुन्नाभाई, पा, द डर्टी पिक्चर, इश्किया, तुम्हारी सुलु, कहानी, भूल भुलैया, आदि फिल्मों को अपने दम पर चलाने वाली अभिनेत्री थी ।  वह फिल्म निर्माता सिद्धार्थ रॉय कपूर से विवाहित हैं। नाना पाटेकर अभिनय का पर्याय हैं। महाराष्ट्र के मुरुड जंजीर में १९५१ को जन्मे नाना पाटेकर ने परिंदा, प्रहार, अग्निसाक्षी, अंकुश, प्रतिघात, तिरंगा, क्रांतिवीर, अंगार, भालू, सिंहासन, माफीचा साक्षीदार, आदि फिल्मों में सशक्त भूमिकाये की। उन्होंने फिल्म प्रहार का निर्देशन भी किया है। मेरे अपने, चला मुरारी हीरो बनने, शोले, कोशिश, अभिमान, चुपके चुपके, गुड्डी, मिली, बावर्ची, अनामिका, आपकी कसम, परिचय, अजनबी, हिम्मतवाला जैसी फिल्मों के अभिनेता तथा शोले के अंग्रेजों के जमाने के जेलर असरानी का जन्म राजस्थान के सिन्धी परिवार में हुआ था। पुणे फिल्म संस्थान की अपनी सहपाठिन से शादी करने वाले असरानी का पूरा नाम गोवर्धन असरानी था। उन्होंने चला मुरारी हीरो बनाने, सलाम मेमसाहब, हम नहीं सुधरेंगे, दिल ही तो है और उड़ान जैसी फिल्मों का निर्देशन भी किया था। १९३५ में जन्मी शकीला को गुरुदत्त की आर पार और सीआईडी फिल्मों की नायिका के तौर पर पहचाना जाता है। आरपार का बाबूजी धीरे चलना गीत उनका सदाबहार गीत है। उन्होंने आरपार और  सीआइडी के अलावा टावर हाऊसगेस्ट हाऊसपोस्ट बॉक्स नं. ९९९चाइना टाऊनकाली टोपी लाल रुमाल, आदि कोई ६९ फिल्मों में अभिनय किया। वह पिछले साल २० सितम्बर को ८२ साल की उम्र में स्वर्ग सिधार गई।

No comments: