Monday, 1 January 2018

वरुण धवन की पहली फिल्म अक्टूबर

वरुण धवन ने २०१७ में बद्री की दुल्हनिया और जुड़वाँ २ जैसी कॉमेडी और हल्केफुल्के हास्य वाली हिट फ़िल्में दी थी। अब इन फिल्मों को देखने वाले हिंदी फिल्म दर्शकों, ख़ास तौर पर युवा दर्शकों को वरुण धवन की फिल्म का इंतज़ार रहता है। वरुण धवन का खिलंदड़ा अंदाज़ युवा दर्शकों को भाता है। लेकिन, युवा दर्शकों को, इस साल रिलीज़ हो रही वरुण धवन की पहली दो फिल्मों से निराशा हो सकती है। २०१७ में हंसा हंसा कर लोटपोट कर देने वाले वरुण धवन अब सीरियस होने जा रहे हैं। वह शूजित सरकार की फिल्म अक्टूबर और शरत कटारिया और मनीष शर्मा की फिल्म सुई धागा कर रहे हैं। सुई धागा की टैग लाइन मेड इन इंडिया है। फिल्म में वरुण धवन एक दरजी का किरदार कर रहे हैं। निर्माताओं की माने तो यह फिल्म आत्मनिर्भरता और स्वदेशी पर है। खबर है कि फिल्म का बैनर यशराज फिल्म्स सुई धागा: मेड इन इंडिया को गाँधी जयंती वीकेंड पर रिलीज़ करना चाहता है। दूसरी फिल्म अक्टूबर का कथानक दिलचस्प है। सुगबुगाहट है कि यह फिल्म हॉलीवुड  की रोमांस, ड्रामा साइंस फैन्टसी फिल्म हर पर आधारित है। इस फिल्म का निर्देशन स्पाइक जोंज़े ने किया था। फिल्म में अभिनेता जोएक्विन फ़ीनिक्स ने थिओडोर का किरदार किया था, जो एक ऑपरेटिंग सिस्टम की महिला आवाज़ के साथ रोमांस करने लगता है। वह उस आवाज़ के शरीर के साथ घूमता-फिरता, खाता-पीता और सोता है। यह फिल्म वर्चुअल वर्ल्ड में खोये आज के युवाओं के लिए एक सन्देश है। इन दोनों ही फिल्मों, सुई धागा और अक्टूबर में वरुण धवन की नायिका बद्रीनाथ की दुल्हनिया की जोड़ीदार अलिया भट्ट नहीं है। सुई धागा की नायिका अनुष्का शर्मा हैं। फिलहाल, अनुष्का शर्मा दक्षिण अफ्रीका में अपना हनीमून मना रही हैं। वहां से लौट कर वह सुई धागा की शूटिंग शुरू कर देंगी। अक्टूबर की नायिका नवोदित मॉडल बनिता संधू है। वरुण धवन की पहली रिलीज़ होने वाली फिल्म अक्टूबर होगी, जो ६ अप्रैल को रिलीज़ होगी। जबकि दूसरी फिल्म सुई धागा अक्टूबर में गाँधी जयंती वीकेंड पर रिलीज़ होगी।  

No comments: